Sunday, May 1, 2011

मजदूर दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित

बिज्जुवाली 
    स्वामी विवेकानंद सीनियर सैकंडरी स्कूल गोरीवाला में मजदूर दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गांव के सरपंच धेलाराम सुथार की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में मुख्यातिथि के रूप में ऐलनाबाद के डॉ. विनोद गोदारा उपस्थित हुए। स्कूल के प्राचार्य बनवारी लाल सोडा ने मजदूर दिवस पर प्रकाश डाला और घोषणा की कि बीपीएल परिवारों के बच्चों को स्कूल द्वारा नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी। इस अवसर वर स्कूल के विद्यार्थियों कविता, सुमन, मोनिका, ममता और मनीषा द्वारा स्वागत गीत गाया गया और छठी कक्षा के विद्यार्थी सुनील कुमार द्वारा कन्या भ्रूणहत्या पर मोनो एक्टिंग को सबने सराहा। रक्तदान शिविर में शिव शक्ति ब्लाड बैंक सिरसा से डॉ. लक्ष्मी नारायण गुप्ता की टीम द्वारा 71 यूनिट रक्त लिया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्कूल के प्रबंधक सुल्तान सिंह ने कहा रक्तदान वो महान कार्य है जिसके द्वारा किसी का जीवन बचाया जा सकता है और 18 वर्ष से ज्यादा आयु का कोई भी व्यक्ति रक्त दे सकता है। रक्तदान से स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता। अंत में विद्यालय प्रबंधक कमेटी के सचिव मनोज सुथार ने सभी का धन्यवाद किया।

छायाचित्र:  रक्तदान करते रक्तदाता।

No comments:

Post a Comment