Tuesday, May 31, 2011

प्रादेशिक समाचार-31.05.2011

मुख्य समाचार:-
* केंद्र सरकार ने देश के समस्त परमाणु संयंत्रों, तेल शोधक कारखानों और सैन्य
अड्डो सहित अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा समीक्षा करने को कहा है।
* नवजात बच्चों व माताओं की देखरेख के लिए तीन जिलो में यशोदा स्वास्थ्य
महिला स्वयं सेवकों की भर्ती की जायेगी।
* हरियाणा में सौर उर्जा संयंत्र लगाने पर 30 प्रतिशत अनुदान राशि मिलेगी।
* भिवानी जिले में भिवानी लोहारू सड़क पर दुर्घटना में 6 की मृत्यु और 8 अन्य
घायल ।
केंद्र सरकार ने देशभर में प्रमाणु संयंत्रों, तेल शोधक कारखानों और सैन्य अड्डो समेत
सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा समीक्षा करने को कहा है। पाकिस्तान में बीते सप्ताह
एक नौ सैनिक अड्डे पर हमले के दृष्टिगत केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उच्च स्तरीय बैठक के
बाद ये अदेश जारी किया है।
गुप्त चर ब्यूरों और स्थानीय सुरक्षा प्रमुखों का संयुक्त दल सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की
सुरक्षा के स्तर का संर्वक्षण और आकलन करेगा। इस दौरान सभी परमाणु संयंत्रों दूसरों
प्रतिषठानों , तेल शोधक कारखानों और हवाई अड्डों की सुरक्षा की समीक्षा होगी। एक
अधिकारी ने बताया कि सभी राज्यों और सुरक्षा बलों को महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और सैन्य
शिविरों के आस पास सर्तकता बढ़ाने तथा शान्ति भंग करने की आतंकवादियों की किसी
भी कोशिश को नाकाम करने को कहा गया है किसी भी विधवंसकारी कोशिश को विफल
करने के लिए सार्वजनिक और धार्मिक स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए
जाएंगे।

हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव स्वास्थ्य मंत्री श्री किशन फौजी ने कहा है कि नवजात
बच्चों व माताओं की देखरेख के लिए प्रदेश के तीन जिलों में यशोधा स्वास्थ्य महिला
स्वयं सेवकों की भर्ती की जाएगी। यह योजना तजुर्बे के तौर पर अंबाला , पंचकूला तथा
फरीदाबाद में शुरू की जा रही है।
उन्होंने कहा कि ऐसे तीन अस्पताल चुने गए है जिनमें वार्षिक प्रसव संख्या तीन हजार
या अधिक है। अंबाला में 3200, पंचकूला में 5542, फरीदाबाद में प्रसव संख्या 4200 है।
सरकार ने सभी के लिए 12 लाख 80 हजार रूपए जारी किए है और जल्द की स्वयं
सेवक कार्य करने लगेंगे। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रत्ेयक जिले में 8 स्वयं सेवक
तैनात होगी जो आठ घंटे की शिफट में काम करेगी। उन्हें प्रत्येक प्रसव पर 100 रूपए
मिलेंगे। किसी सेवा निवृत नर्स का सुपरवाईजर लगाया जाएगा। उसे साढ़े सात हजार
रूपए मासिक मिलेगे और उन्हें राज्य स्तर की टेªनिग दी जाएंगी।

राष्ट्रीय सलाहकार परिषद तथा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्षता श्रीमती सोनिया
गांधी कल मेवात में मांडी खेड़ा के अस्पताल से राष्ट्रीय जननी शिक्षा सुरक्षा कार्यक्रम का
ष्शुभारभ करेगी। गर्भवती महिलाओं तथा नवजात शिशुओं के कल्याण का यह नया
कार्यक्रम राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चलाया जाएगा।
हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार नया जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम राज्य में
पहले से ही चलाई जा रही , गर्भवती महिला स्वास्थ्य देखभाल की पद्वति पर ही चलाया
जाएगा।
श्रीमतह सोनिया गांधी मेवात जिले में 68 करोड़ रूपए से मुकम्मल राजीव गांधी आपूर्ति
वृद्धि पहरयोजना का पहला भाग, राज्य वासियों को समर्पित करेंगी। इससे मेवात क्षेत्र के
503 गांवों में पेयजल आपूर्ति में सुधार होगा। पूरी परियोजना पर लगभग 2 अरब 6
करोड़ रूपए के खर्च का अनुमान है।
हमारे संवाददाता अश्विनी कुमार शर्मा की रिर्पोटः-
कल मेवात ही नहीं हरियाणा के लिए भी एक ऐतिहासिक दिन होगा जब यू पी ए अध्यक्षा
श्रीमती सोनिया गांधी महिला एंव बाल स्वास्थ्य से जुड़े एक राष्ट्रीय कार्यक्रम का आगाज
मेवात से करंेगी। काबिलेगौर है कि केंद्र सरकार का यह जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम
हरियाणा के जननी सुरक्षा कार्यक्रम पर आधारित है। यही नही पानी की कमी से जुझ रहे
मेवात को कल एक और बड़ी राहत मिलेगी जब श्रीमती गांधी राजीव गांधी स्वच्छ जल
आपूर्ति परियोजना के प्रथम चरण को लोगो को समर्पित करेगी।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता वेद प्रकाश विद्रोही ने खालिस्तान लिबरेशन फोर्स के
आतंकवादी दविदर पाल सिंह भुल्लर की दया याचिका राष्ट्रपति द्वारा खारिज किए जाने
के बाद भी पंजाब के नेताओं व तथा कथित मानवधिकार कार्यकर्ताओं द्वारा भुल्लर को
माफी देने की मांग की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा है इस बार विवाद पैदा
करके राजनीति रोटिया सेकना, महामहिम राष्ट्रपति तथा देश के संविधान का अपमान है।
श्री विद्रोही ने कहा है कि शिरोमणी अकाली दल तथा शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी
, आगामी विधान सभा चुनावों के कारण सिक्ख समुदाय की सहानुभूति बटोरने में लगी
है।

केंद्रीय अक्षय उर्जा मंत्रालय, सौर उर्जा चलित बिजली संयंत्र लगाने के लिए चालू वित्त
वर्ष के दौरान जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय सौर उर्जा मिशन के तहत, बैटरी संयंत्र पर
81 रूपए प्रति वाट तथा बैटरी संयंत्र पर 57 रूपए प्रति वाट अथवा कुल परियोजना
लागत का तीस प्रतिशत अनुदान देगा। इसमें से जो भी कम होगा वही नियम लागू
होगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में बताया है कि इस अनुदान का लाभ सामूहिक
औद्योगिक परियोजना संस्थाओं प्राथमिक एवं केंद्रीय स्वास्थ्य केंद्रो थानों व्यावसायिक
भवनों, रिहायशी भवनों तथा अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण में लगे स्वयं सेवर
संगठनों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि शेष खर्च संबोधित संस्था द्वारा या विभाग द्वारा
वहन किया जाएगा। इस संबंधी प्रस्ताव पहले आओ पहले पाओं आधार पर स्वीकृति किए
जाएंगे।

हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा है कि सरकार ने परिवहन
विभाग के संचालन तथा कार्यशाला कर्मियों के लिए देय धुलाई भत्ते में चार गुणा वृद्धि
करते हुए इसे 50 रूपए से बढ़ाकर 200 रूपए मासिक करने का निर्णय लिया हैं कैप्टन
यादव ने आज चंडीगढ़ में बताया कि इससे पहले भी दो वर्ष पूर्व सरकार ने यह राशि
10 रूपए से बढ़ाकर 50 रूपए की गई थी। उन्होंने कहा कि यह भत्ता पहले से प्राप्त
कर रहे कर्मचारियों को भी देय होगा। इसमें विभाग के चालक, परिचालक तथा
कार्यशाला के अन्य कर्मी शामिल होंगे। इस से सरकार के खजाने पर ढाई करोड़ रूपए
वार्षिक का अतिरिक्त भार पड़ेगा।

भिवानी जिले में भिवानी लोहारू सड़क पर एक सड़क दुर्घटना में आज 6 व्यक्तियों की
मृत्यु हो गई है तथा आठ अन्य घायल हुए है। गम्भीर रूप से घायल चार व्यक्तियों को
पी जी आई रोहतक भेजा गया है तथा शेष घायलों को सथानीय सिविल अस्पताल में
भर्ती करवाया जा रहा है। दुर्घटना उस समय हुई जब लोहारू से भिवनी आ रही एक
बोलेरो गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह एक पेड़ से जा टकराई।

आज करनाल जिले में बस ट्रक भिडंत में 15 पर्यटक घायल हो गए। इनमें अधिकतर
विदेशी पर्यटक है। बस धर्मशाला से दिल्ली लौट रही थी कि राष्ट्रीय राज मार्ग नम्बर
एक पर दुर्घटना हो गई। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार घायलों का प्राथमिक उपचार करने
के बाद उन्हें बस से दिल्ली भेज दिया गया।

रविवार रात रोहतक सड़क पर झज्जर के बाहर एक पैट्रोल पम्प पर कुछ सशस्त्र युवकों
ने सेल्समैन को गोली मार कर उसकी जान ले ली और पैट्रोल भरवाने के बाद नकदी
भरा थैला ले कर फरार हो गए। सेल्जमैन को तीन गोलियां लगी । पुलिस ने अपराधियों
को ढूढंने के लिए दो टीमों बनाई है लेकिन अभी तक अपराधियों का कुछ पता नही चल
पाया ।

No comments:

Post a Comment