प्रसार भारती
आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* केंद्र सरकार ने काला धन जमा करने और अवैध तरीके से उसे विदेशों में भेजने
पर नियंत्रण पाने के लिए सम्बद्ध कानूनों को सुदृढ़ बनाने के लिए एक समिति का
गठन किया है।
* हरियाणा शिक्षा विभाग ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए एवं खेल केलैण्डर जारी
किए है।
* रज्य के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों से नरमा की बिजाई मौसम साफ होने पर
करने को कहा है।
* राज्य में आकस्मिक आपत प्रबंधन तंज को और मजबूत बनाया जाएगा।
सरकार ने एक समिति बनाई है जो देश में काला धन जमा करने और अवैध तरीके
से उसे विदेशों में भेजने पर नियंत्रण लाने के लिए संबंधित कानूनों को मजबूत करने
पर विचार करगी। नौ सदस्यों की इस समिति की अध्यक्षता केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड
के अध्यक्ष करेंगे। वित्त मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार यह समिति से निपटने के
मौजुदा कानूनी और प्रशासनिक ढांचे की जांच करेगी तथा अवधि तरीके से जमा की
गई संपति को राष्ट्रीय सम्पति घोषित करने इस तरह की सम्पति को कब्जे में लेने
के लिए मौजुदा कानूनों में संशोधन करने और काला धन जमा करने वालों को कड़ा
दड देने जैसे उपायों पर विचार करके 6 माह के भीतर अपनी रिपोर्ट दे देगी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग ने स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देने तथा युवा
प्रतिभाओं को खेल के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से खेल
गतिविधियों का एक कैलेडर जारी किया है। राज्य की शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता
भुक्कल ने आज चंडीगढ़ में बताया कि प्रदेश सरकार बच्चों में शिक्षा के साथ साथ
खेल भावना को प्रोत्साहित करने पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि खेल
प्रतिभाओं की खोज के लिए खेल विभाग के सहयोग से टेलैड हट नामक कार्यक्रम
ष्शुरू किया गया जिसके उत्साह वर्धक परिणाम आ रहे है। इसी उद्देश्य से शिक्षा
विभाग ने भी नियमित खेल गतिविधियों को सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय के
वार्षिक कैलेडर में खेल कैलेंडर को ष्शामिल किया है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सभी
कक्षओं के विद्यार्थियों को प्रतिदिन प्रात साढ़े सात बजे स्कूल ष्शुरू होने के बाद 25
मिनट सामूहिक पी टी या योग अभ्यान करवाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा
सभी विद्यार्थियों को कम से कम एक खेल में अवश्य भाग लेने तथा प्रत्येक स्कूल को
कम से कम दो खेल अपनाकर विद्यार्थियों की इनमें प्रतिभगिता सुनिश्चित करने के
निर्देश दिए गए है। श्रीमती भुक्कल ने बताया कि सांस्कृतिक औश्र खेल गतिविधियों
में भाग लेने वाले छात्रों को 16 अंक तक अतिरिक्त देने का प्रावधान किया गया है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर में 4 जून से सत्याग्रह छेड़ा जाएगा जिसमें देश के 624
जिलों के लाखों लोग हिस्सा लेंगे। यह जानकारी आज भिवानी में भारत स्वाभिमान
ट्रस्ट युववा विंग प्रभारी रवि कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया
कि तीन मांगों को लेकर छेड़े जाने वाले इस सत्याग्रह की अगुवाई दिल्ली के
रामलीला मैदान से स्वामी रामदेव द्वारा की जाएगी और हर जिला मुख्यालय पर लोग
आमरण अनशन पर बैठे । उन्होंने बताया कि विदेशों में जमा भारत के लगभग 400
लाख करोड़ रूपए के काले धन को वापिस लाने संबंधी कानून बनाने, भ्रष्टाचार के
खिलाफ कठोर जल लोकपाल बिल लाने व अग्रेजों द्वारा बनाए गए 34 हजार 735
कानूनों में संशोधन कर जनकल्याणकार बनाने के मुद्दे पर यह आमरण अनशन
होगा। इसके लिए अकेले हरियाणा से 60 हजार लोग हिस्सा लेंगे। श्री रवि कुमार पे
बताया कि देश भर में 10 करोड़ लोग सत्याग्रह अभियान से प्रत्याक्ष रूप से जुड़ेगे।
उत्तर हरियाणा बिजलर वितरध निगम ने बिजली के बकाया बिलों की राशि वयूलने
के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चालू वित्त वर्ष में15 मई तक बकायादरों से
13 करोड़ 8 लाख की रकम वसूल की। इस दौरान बिल का भुगतान न करने वाले
35 हजार 289 उपभोक्ताओं के कनैक्शन स्थायी व अस्थायी तौर पर काटे गए।
चंडीगढ़ में निगम के प्रवक्ता ने बताया कि निगम ने इन बकायादारों से बिलों के 17
करोड़ 82 लाख रूपए की राशि वसूलनी थी जिसमें से 73 प्रतिशत से अधिक 13
करोड़ 8 लाख रूपए वसूले जा चुके है। उन्होंने कहा कि स्थयी रूप से कनैक्शन
कटे परिसरों की जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है ताकि भूगतान
किए बर्गर वहां दोबारा बिजली का उपयोग न किया जा सके इसके लिए निगम ने
प्रत्येक परिचालन परिमंडल में अन्तर मंडल टीमों का गठन किया है।
हिसार कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने किसानों से नरमे की बिजाई मौसम साफ
होने पर करने को कहा है। विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डा आर पी नरवाल
ने कहा कि मौसम विभाग से प्राप्त आकड़ों के अनुसार आज के बाद मौसम साफ हो
जाने की सम्भावना है। उन्होंने कहा कि इस समय किसानों को गन्ने की फसल पर
भी ध्यान देने की आवश्यकता है। गन्ने की फसल में यदि अब तक मिट्टी नहीं चढ़ाई
गई है तो पौधो पर हल्की मिट्टी चढ़ाए और खरपतवारों की रोकथाम के लिए
नियमित तौर पर निराई गुड़ाई करे।
हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री सतपाल सांगान ने बताया है कि राज्य में
आकस्मिक आपदा प्रबंधन तंत्र को मजबूत किया जाएगा। फरीदाबाद में विमान हादसे
के बाद राहत कार्य में तमाम मुश्किलें आई भविष्य में इन चुनौतियों का मुकाबला
करने के लिए बेहतर प्रबंधन तंत्र तैयार किया जाएगा। हालांकि समय समय पर इसके
लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिलवाया जाता है। री
सांगवान ने माना कि सॅकरी गलियों में दमकल की गाड़ियों के न पहॅुचने से राहत
कार्य में थोड़ा खलल पड़ा। जिला प्रशासन से हादसे के बाद पेश आई चुनौतियों की
रिपोर्ट जी जाएगी जिससे कि कारगर योजना बनाई जा सके।
ए टी एम से गलत राशि डेबिट होने पर ग्राहको के खाते में एक हफते के अंदर
इसका पुनर्भुगतान कर दिया जाएगा। यही नही ग्राहकों के खाते में अगर समय पर
रकम नही लौटाई गई तो बैंकों को सौ रूपए प्रतिदिन के हिसाब से हर्जाने के तौर
पर अदा करने होंगे नई व्यवस्थ का लाभ इस वर्ष पहली जुलाई से मिलेगा। रिजर्व
बैंक ने एक अधिसूचना जारी कर सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि ए टी एम से
रकम निकालते समय होने वाली मशनी चूक का निपटारा वे सात दिन के भीतर करे।
गौरतलब है कि अभी तक इस तरह की चूक का निपटारा शिकायत दर्ज कराने के 12
दिनों के अंदर हुआ करता था।
आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* केंद्र सरकार ने काला धन जमा करने और अवैध तरीके से उसे विदेशों में भेजने
पर नियंत्रण पाने के लिए सम्बद्ध कानूनों को सुदृढ़ बनाने के लिए एक समिति का
गठन किया है।
* हरियाणा शिक्षा विभाग ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए एवं खेल केलैण्डर जारी
किए है।
* रज्य के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों से नरमा की बिजाई मौसम साफ होने पर
करने को कहा है।
* राज्य में आकस्मिक आपत प्रबंधन तंज को और मजबूत बनाया जाएगा।
सरकार ने एक समिति बनाई है जो देश में काला धन जमा करने और अवैध तरीके
से उसे विदेशों में भेजने पर नियंत्रण लाने के लिए संबंधित कानूनों को मजबूत करने
पर विचार करगी। नौ सदस्यों की इस समिति की अध्यक्षता केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड
के अध्यक्ष करेंगे। वित्त मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार यह समिति से निपटने के
मौजुदा कानूनी और प्रशासनिक ढांचे की जांच करेगी तथा अवधि तरीके से जमा की
गई संपति को राष्ट्रीय सम्पति घोषित करने इस तरह की सम्पति को कब्जे में लेने
के लिए मौजुदा कानूनों में संशोधन करने और काला धन जमा करने वालों को कड़ा
दड देने जैसे उपायों पर विचार करके 6 माह के भीतर अपनी रिपोर्ट दे देगी।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा विभाग ने स्कूलों में खेलों को बढ़ावा देने तथा युवा
प्रतिभाओं को खेल के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से खेल
गतिविधियों का एक कैलेडर जारी किया है। राज्य की शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता
भुक्कल ने आज चंडीगढ़ में बताया कि प्रदेश सरकार बच्चों में शिक्षा के साथ साथ
खेल भावना को प्रोत्साहित करने पर विशेष बल दे रही है। उन्होंने कहा कि खेल
प्रतिभाओं की खोज के लिए खेल विभाग के सहयोग से टेलैड हट नामक कार्यक्रम
ष्शुरू किया गया जिसके उत्साह वर्धक परिणाम आ रहे है। इसी उद्देश्य से शिक्षा
विभाग ने भी नियमित खेल गतिविधियों को सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय के
वार्षिक कैलेडर में खेल कैलेंडर को ष्शामिल किया है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि सभी
कक्षओं के विद्यार्थियों को प्रतिदिन प्रात साढ़े सात बजे स्कूल ष्शुरू होने के बाद 25
मिनट सामूहिक पी टी या योग अभ्यान करवाने के लिए कहा गया है। इसके अलावा
सभी विद्यार्थियों को कम से कम एक खेल में अवश्य भाग लेने तथा प्रत्येक स्कूल को
कम से कम दो खेल अपनाकर विद्यार्थियों की इनमें प्रतिभगिता सुनिश्चित करने के
निर्देश दिए गए है। श्रीमती भुक्कल ने बताया कि सांस्कृतिक औश्र खेल गतिविधियों
में भाग लेने वाले छात्रों को 16 अंक तक अतिरिक्त देने का प्रावधान किया गया है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ देशभर में 4 जून से सत्याग्रह छेड़ा जाएगा जिसमें देश के 624
जिलों के लाखों लोग हिस्सा लेंगे। यह जानकारी आज भिवानी में भारत स्वाभिमान
ट्रस्ट युववा विंग प्रभारी रवि कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया
कि तीन मांगों को लेकर छेड़े जाने वाले इस सत्याग्रह की अगुवाई दिल्ली के
रामलीला मैदान से स्वामी रामदेव द्वारा की जाएगी और हर जिला मुख्यालय पर लोग
आमरण अनशन पर बैठे । उन्होंने बताया कि विदेशों में जमा भारत के लगभग 400
लाख करोड़ रूपए के काले धन को वापिस लाने संबंधी कानून बनाने, भ्रष्टाचार के
खिलाफ कठोर जल लोकपाल बिल लाने व अग्रेजों द्वारा बनाए गए 34 हजार 735
कानूनों में संशोधन कर जनकल्याणकार बनाने के मुद्दे पर यह आमरण अनशन
होगा। इसके लिए अकेले हरियाणा से 60 हजार लोग हिस्सा लेंगे। श्री रवि कुमार पे
बताया कि देश भर में 10 करोड़ लोग सत्याग्रह अभियान से प्रत्याक्ष रूप से जुड़ेगे।
उत्तर हरियाणा बिजलर वितरध निगम ने बिजली के बकाया बिलों की राशि वयूलने
के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चालू वित्त वर्ष में15 मई तक बकायादरों से
13 करोड़ 8 लाख की रकम वसूल की। इस दौरान बिल का भुगतान न करने वाले
35 हजार 289 उपभोक्ताओं के कनैक्शन स्थायी व अस्थायी तौर पर काटे गए।
चंडीगढ़ में निगम के प्रवक्ता ने बताया कि निगम ने इन बकायादारों से बिलों के 17
करोड़ 82 लाख रूपए की राशि वसूलनी थी जिसमें से 73 प्रतिशत से अधिक 13
करोड़ 8 लाख रूपए वसूले जा चुके है। उन्होंने कहा कि स्थयी रूप से कनैक्शन
कटे परिसरों की जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है ताकि भूगतान
किए बर्गर वहां दोबारा बिजली का उपयोग न किया जा सके इसके लिए निगम ने
प्रत्येक परिचालन परिमंडल में अन्तर मंडल टीमों का गठन किया है।
हिसार कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने किसानों से नरमे की बिजाई मौसम साफ
होने पर करने को कहा है। विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डा आर पी नरवाल
ने कहा कि मौसम विभाग से प्राप्त आकड़ों के अनुसार आज के बाद मौसम साफ हो
जाने की सम्भावना है। उन्होंने कहा कि इस समय किसानों को गन्ने की फसल पर
भी ध्यान देने की आवश्यकता है। गन्ने की फसल में यदि अब तक मिट्टी नहीं चढ़ाई
गई है तो पौधो पर हल्की मिट्टी चढ़ाए और खरपतवारों की रोकथाम के लिए
नियमित तौर पर निराई गुड़ाई करे।
हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री सतपाल सांगान ने बताया है कि राज्य में
आकस्मिक आपदा प्रबंधन तंत्र को मजबूत किया जाएगा। फरीदाबाद में विमान हादसे
के बाद राहत कार्य में तमाम मुश्किलें आई भविष्य में इन चुनौतियों का मुकाबला
करने के लिए बेहतर प्रबंधन तंत्र तैयार किया जाएगा। हालांकि समय समय पर इसके
लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को विशेष प्रशिक्षण दिलवाया जाता है। री
सांगवान ने माना कि सॅकरी गलियों में दमकल की गाड़ियों के न पहॅुचने से राहत
कार्य में थोड़ा खलल पड़ा। जिला प्रशासन से हादसे के बाद पेश आई चुनौतियों की
रिपोर्ट जी जाएगी जिससे कि कारगर योजना बनाई जा सके।
ए टी एम से गलत राशि डेबिट होने पर ग्राहको के खाते में एक हफते के अंदर
इसका पुनर्भुगतान कर दिया जाएगा। यही नही ग्राहकों के खाते में अगर समय पर
रकम नही लौटाई गई तो बैंकों को सौ रूपए प्रतिदिन के हिसाब से हर्जाने के तौर
पर अदा करने होंगे नई व्यवस्थ का लाभ इस वर्ष पहली जुलाई से मिलेगा। रिजर्व
बैंक ने एक अधिसूचना जारी कर सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि ए टी एम से
रकम निकालते समय होने वाली मशनी चूक का निपटारा वे सात दिन के भीतर करे।
गौरतलब है कि अभी तक इस तरह की चूक का निपटारा शिकायत दर्ज कराने के 12
दिनों के अंदर हुआ करता था।
केंद्र सरकार की स्लम योजना के तहत टिवीन सीटी यमुनानगर में गरीबों के लिए
652 मकानों का निर्माण किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी के जिला
प्रधान एवं स्लम योजना समिति के अध्यक्ष श्री अनिल गोयल ने बताया कि इसके लिए
धनराशि केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने मंजूर की है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक
मकान के लिए 90 हजार रूपए की राशि दी जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए
आवेदक के पास 30 से 60 गज का अपना प्लांट होना चाहिए और वह उसी क्षेत्र का
वासी भी होना चाहिए।
652 मकानों का निर्माण किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस पार्टी के जिला
प्रधान एवं स्लम योजना समिति के अध्यक्ष श्री अनिल गोयल ने बताया कि इसके लिए
धनराशि केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा ने मंजूर की है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक
मकान के लिए 90 हजार रूपए की राशि दी जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए
आवेदक के पास 30 से 60 गज का अपना प्लांट होना चाहिए और वह उसी क्षेत्र का
वासी भी होना चाहिए।
No comments:
Post a Comment