पल पल सुनहरे फूल खिलें,
कभी ना हो कांटों से सामना,
जिंदगी खुशियों से भरी रहे,
नए दिन की है यही कामना।
मुस्कुराहट ही हंसी नहीं होती,
उम्र बिताना ही जिंदगी नहीं होती,
खुद से ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्त का,
क्योंकि दोस्त कहना ही दोस्ती नहीं होती।
मंगलसैन उर्फ राजेश, पन्नीवाला मोटा
जरुरी नहीं जीने का कोई सहारा हो,
जिसे हमने चाहा वो हमारा हो,
कुछ कश्तियां डूब जाया करती हैं समुंद्र में,
जरुरी नहीं हर कश्ती के नसीब में किनारा हो।
जग्गी सोनी, ओढ़ां
लम्हों का सुहाना साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
आपकी दोस्ती हमेशा इस दिल में रहेगी,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो।
गुरप्रीत, ओढ़ां
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं है,
फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते हैं,
अगर सच्चे दिल से हो रिश्ता तो,
सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।
सपना, पन्नीवाला मोटा
सूरज की किरण छुपाएं तो कैसे,
फूलों की महक छुपाएं तो कैसे,
आए ना अगर आपका मैसेज,
तो आप बताएं हम मुस्कुराएं कैसे।
98964-80020
कभी ना हो कांटों से सामना,
जिंदगी खुशियों से भरी रहे,
नए दिन की है यही कामना।
प्रदीप पिंडार, नुहियांवाली
ना जाने उन.पे इतना यकीन क्यूं है,
उनका ख्याल इतना हसीन क्यूं है,
सुना है प्यार का दर्द मीठा होता है,
तो आंख का ये आंसू नमकीन क्यूं है।
विक्रमजीत सहारण, नुहियांवालीउनका ख्याल इतना हसीन क्यूं है,
सुना है प्यार का दर्द मीठा होता है,
तो आंख का ये आंसू नमकीन क्यूं है।
खुशी सिर्फ उन्हें नहीं मिलती जो,
जिंदगी को अपनी शर्तो पे जीते हैं,
सच्ची खुशी उन्हें मिलती है जो,
दुसरों के लिए अपनी जिंदगी बदल देते हैं।
सुनील राजपूत, नुहियांवालीजिंदगी को अपनी शर्तो पे जीते हैं,
सच्ची खुशी उन्हें मिलती है जो,
दुसरों के लिए अपनी जिंदगी बदल देते हैं।
मुस्कुराहट ही हंसी नहीं होती,
उम्र बिताना ही जिंदगी नहीं होती,
खुद से ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है दोस्त का,
क्योंकि दोस्त कहना ही दोस्ती नहीं होती।
मंगलसैन उर्फ राजेश, पन्नीवाला मोटा
दुख कीहनू सुनावां दुनिया सारी बेगानी है,
जिहनू असीं चाहुंदे सी ओह गैरा दी दीवानी है,
साडे गुजरे होए कल दी एहो इक निशानी है,
कुज आप बर्बाद होए कुज सजनां दी मेहरबानी है।
भजन लाल कड़वासरा, रत्ताखेड़ा
जिहनू असीं चाहुंदे सी ओह गैरा दी दीवानी है,
साडे गुजरे होए कल दी एहो इक निशानी है,
कुज आप बर्बाद होए कुज सजनां दी मेहरबानी है।
भजन लाल कड़वासरा, रत्ताखेड़ा
आंसू आपके निकलें तो आंख हमारी हो,
दिल आपका धड़के तो धड़कन हमारी हो,
खुदा करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो कि,
सांस आपकी रुके और मौत हमारी हो।
प्रगट सिंह डिल्लों, घुकांवाली
दिल आपका धड़के तो धड़कन हमारी हो,
खुदा करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो कि,
सांस आपकी रुके और मौत हमारी हो।
प्रगट सिंह डिल्लों, घुकांवाली
जरुरी नहीं जीने का कोई सहारा हो,
जिसे हमने चाहा वो हमारा हो,
कुछ कश्तियां डूब जाया करती हैं समुंद्र में,
जरुरी नहीं हर कश्ती के नसीब में किनारा हो।
जग्गी सोनी, ओढ़ां
याद करते हैं दोस्तों को,
तो यादों से दिल भर आता है,
कभी साथ रहा करते थे सब,
आज देखने को दिल तरस जाता है।
पाल सिंह, ओढ़ां
तो यादों से दिल भर आता है,
कभी साथ रहा करते थे सब,
आज देखने को दिल तरस जाता है।
पाल सिंह, ओढ़ां
दिल धड़कन के बिना, जिस्म रुह के बिना,
इंसान मुहब्बत के बिना, हुस्न तारीफ के बिना,
फूल खुश्बू के बिना,और कोई आपके बिना,
.................................................... उदास है।
निशा रानी, ओढ़ां
इंसान मुहब्बत के बिना, हुस्न तारीफ के बिना,
फूल खुश्बू के बिना,और कोई आपके बिना,
.................................................... उदास है।
निशा रानी, ओढ़ां
लम्हों का सुहाना साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी बात हो ना हो,
आपकी दोस्ती हमेशा इस दिल में रहेगी,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो।
गुरप्रीत, ओढ़ां
वादा करते हैं कस्में खाते हैं,
फिर भी ना जाने क्यों,
लोग साथ छोड़ जाते हैं,
हमें तकलीफ होती है,
फूल तोडऩे में भी,
लेकिन ना जाने कैसे,
लोग दिल तोड़ जाते हैं।
गुरजीत, किंगरा
फिर भी ना जाने क्यों,
लोग साथ छोड़ जाते हैं,
हमें तकलीफ होती है,
फूल तोडऩे में भी,
लेकिन ना जाने कैसे,
लोग दिल तोड़ जाते हैं।
गुरजीत, किंगरा
इस दिल का इक अरमान है,
इक चांद में हमारी जान है,
उसे दूर से देखना तो मुमकिन है,
पर पाना नहीं आसान है,
क्योंकि हम हैं जमीं और वो आसमान है।
कुलवंत ओढ़ां
इक चांद में हमारी जान है,
उसे दूर से देखना तो मुमकिन है,
पर पाना नहीं आसान है,
क्योंकि हम हैं जमीं और वो आसमान है।
कुलवंत ओढ़ां
मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं है,
फिर भी लोग अपने इरादे तोड़ देते हैं,
अगर सच्चे दिल से हो रिश्ता तो,
सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।
सपना, पन्नीवाला मोटा
पलकों के इशारों से इजहार कर गया कोई,
हमसे मिला नहीं और दिल ले गया कोई,
तन्हाई में सांसें थम गई हमारी,
जब खामोश रहकर प्यार दे गया कोई।
94672-56540
हमसे मिला नहीं और दिल ले गया कोई,
तन्हाई में सांसें थम गई हमारी,
जब खामोश रहकर प्यार दे गया कोई।
94672-56540
इससे पहले कि मौत हमें रुसवा करदे,
तूं हमारे जिस्म हमारी रुह को नेक करदे,
ये जो हालात हैं हमारे हमने ही बनाए हैं,
जैसा तूं चाहता है अब वैसा करदे,
हमारे हर फैसले में तेरी रजा शामिल हो,
जो तेरा हुक्म हो वो हमारा इरादा करदे,
हम में जो बीमार हैं उनको तूं शफा दे,
जो ये दुआ भेजे उसकी तमन्ना पूरी करदे।
95417-98474
तूं हमारे जिस्म हमारी रुह को नेक करदे,
ये जो हालात हैं हमारे हमने ही बनाए हैं,
जैसा तूं चाहता है अब वैसा करदे,
हमारे हर फैसले में तेरी रजा शामिल हो,
जो तेरा हुक्म हो वो हमारा इरादा करदे,
हम में जो बीमार हैं उनको तूं शफा दे,
जो ये दुआ भेजे उसकी तमन्ना पूरी करदे।
95417-98474
सूरज की किरण छुपाएं तो कैसे,
फूलों की महक छुपाएं तो कैसे,
आए ना अगर आपका मैसेज,
तो आप बताएं हम मुस्कुराएं कैसे।
98964-80020
दो पल की जिंदगानी यहीं बीत जाएगी,
हर काली रात के बाद नई सुबह आएगी,
अगर खास लोगों की याद सताएगी तो,
कसम से आपकी याद सबसे पहले आएगी।
98120-65664
हर काली रात के बाद नई सुबह आएगी,
अगर खास लोगों की याद सताएगी तो,
कसम से आपकी याद सबसे पहले आएगी।
98120-65664
अपने एसएमएस 94160-95179 या 96716-63006 पर भेजें।
नोट—एसएमएस के साथ अपना पूरा नाम और गांव का नाम अवश्य
लिखें तथा एक सप्ताह में अपने एक या दो चुनींदा एसएमएस ही भेजें
अन्यथा आपके एसएमएस प्रकाशित नहीं हो पाएंगे। सतीश गर्ग
नोट—एसएमएस के साथ अपना पूरा नाम और गांव का नाम अवश्य
लिखें तथा एक सप्ताह में अपने एक या दो चुनींदा एसएमएस ही भेजें
अन्यथा आपके एसएमएस प्रकाशित नहीं हो पाएंगे। सतीश गर्ग
No comments:
Post a Comment