ओढ़ां
पुलिस अधीक्षक सिरसा सोमवार को देर शाम थाना ओढ़ां में आए और उन्होंने 33 किलो 200 ग्राम अफीम के आरोपी अमनदीप से पूछताछ की व जिस जीप में अफीम लाई गई थी उसका निरीक्षण किया, जो जीप पकड़ी गई है उसकी आरसी किसी अन्य के नाम पर है इसलिए अंदेशा है कि ये जीप चोरी की हो सकती है।
इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि अफीम तस्करों के गिरोह का शीघ्र ही पर्दाफाश कर दिया जाएगा। पुलिस ने अमनदीप को चार दिन के रिमांड पर लिया है इस दौरान उसे राजस्थान ले जाया जाएगा और जहां से माल लिया गया है तथा जहां माल पहुंचाना था उन असली आरोपियों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पकड़ा गया आदमी नया है लेकिन इसके पीछे जो लोग हैं उनकी पूरी जानकारी एकत्र करके इस तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। पिछले दिनों गांव टप्पी के निकट एक आर 20 कार को लूटे जाने के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि उस मामले में पुलिस सफलता के करीब पहुंच चुकी है और शीघ्र ही उसका खुलासा किया जाएगा। अपराधी लोगों की संपत्ति को कुर्क किए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस मामले में उचित कार्रवाई करके मामला दिल्ली भेजा गया है जिसमें कुछ अड़चने हैं जिनके दूर होने पर अपराधियों द्वारा अवैध रुप से बनाई गई संपत्ति को कुर्क किया जा सकेगा। इस मौके पर उनके साथ थाना प्रभारी हीरा सिंह व स्टाफ के अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment