Friday, January 28, 2011

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदाताओं को दी जानकारी

ओढां, हमारी माटी
    माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां में मंगलवार को प्रथम मतदाता दिवस सोशल सांइस क्लब की ओर से मनाया गया। क्लब की अध्यक्षा सुषमा चौधरी ने मतदाता दिवस पर मतदाताओं को अनेक जानकारियां देते हुए कहा कि भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। सबसे ज्यादा मतदाता हमारे देश में हैं, इसलिए हमें मत का प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए। सही मत से ही हमारे देश की स्मृद्धि और विकास होता है। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने मत का दुरुपयोग करते हैं वे लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ी हानि हैं। जेबीटी की छात्रा नीतू ने अपने भाषण में कहा कि हमें योग्य व ईमानदार उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करना चाहिए। हमें जातीयता या क्षेत्रवाद के आधार पर मतदान नहीं करना चाहिए। रामकला व रजनी यादव ने भी उपस्थितजनों को अपने भाषण से प्रभावित किया। इस अवसर पर डॉ. सुभाषचंद्र, सुनीता स्याल, डॉ. बिमला साहू, राज परुथी, दीप्ति नैन, प्रीति, सुषमा चौधरी, सोनू गुप्ता, जगदीश कुमार, सुखजीत, रोहताश, गुरजीत व बीएड एवं जेबीटी की छात्राएं उपस्थित थी।

No comments:

Post a Comment