Monday, November 22, 2010

मनरेगा के तहत जलघर की सफाई का कार्य शुरू

ख्योवाली, हमारी माटी
    गांव ख्योवाली में नई ग्राम पंचायत बनने के बाद मनरेगा के तहत कार्य का शुभारंभ गांव की सरपंच रीना बीरट ने किया। इसके तहत शनिवार को जलघर की सफाई और जल कुंडों से गाद निकालने का काम शुरू किया गया। वैसे तो ग्राम पंचायत ने गत कई माह से गांव में सफाई अभियान चला रखा है जिसके तहत अब तक स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, अस्पताल, पटवारखाना और पंचायत भवन आदि की सफाई करवाई गई। अब यह सफाई अभियान मनरेगा के तहत चलाया गया है। जलघर की सफाई के दौरान पब्लिक हैल्थ के फिल्टर दीवानचंद द्वारा जलघर की मोटर बदलवाई गई तथा पानी के फिल्टर होने से लेकर घरों तक सप्लाई का ज्ञान भी ग्राम पंचायत ने लिया ताकि कर्मचारी लापरवाही न बरतें। सरपंच रीना बीरट ने जलघर के कार्य में सहयोग देने पर एसडीओ हरीराम, जेई राजेंद्र ग्रोवर, मनरेगा अधिकारी सुनील कंबोज, बीडीपीओ ओढ़ां बलराज सिंह और आयुक्त पंकज चौधरी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया तथा मनरेगा के रिकार्ड की मांग की। इस अवसर पर पंच कुलबीर रोलण, रामसिंह, कृष्णलाल, सरस्वती देवी, असमानी देवी, कृष्णा देवी, रमेश कुमार, भानीराम, मनीराम भारी, भीमाराम और कुभाराम आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment