Friday, May 20, 2011

प्रादेशिक समाचारः-19.05.2011

मुख्य समाचार:-
ऽ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों और उनके बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिये प्रदेश में 85 कौशल विकास केंद्र
स्थापित किये जायेगे।
ऽ हरियाणा में बिजली की पर्याप्त सप्लाई के लिये सरकार ने समुचित व्यवस्था की।
ऽ महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत कुरूक्षेत्र में पात्र परिवारों को सौ सौ गज के प्लाट जल्द
मिलेगे।
ऽ शोधकर्ताओं का टमाटर सेवन से कॉलेस्ट्राल और बल्ड प्रेशर कम किये जाने का दावा।

प्रदेश सरकार असंगठित क्षेत्रों में कार्य कर रीे श्रमिकों तथा बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले बच्चों को प्रशिक्षण देने के
लिये राज्य भर में निजी भागीदारी के तहत 85 कौशल विकास केंद्र खोलेगी। औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री गीता
भुक्कल ने आज चंडीगढ़ में बताया कि ये केंद्र उन खंडों में खेले जायेगे जहां औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नहीं है
इसके अलावा मिशन के तहत 25 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी खोले जायेंगे। निजी भागीदारी के तहत 29
संस्थान खोलने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया था जिसमें से 25 की स्वीकृति मिली है। साथ ही सग्रह औद्योगिक
संस्थानों में अनुसूचित जाति व जनजाति विंग स्थापित करने की भी अनुमति मिल गई है। इससे इन विद्यार्थियों के
लिये दाखिला क्षमता बढ़कर 42 सौ 40 हो जायगी।

राज्य ने परसों 21 मई का दिन आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का निर्णय किया है। वर्ष 1991 में इसी
दिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी आतंकवाद का शिकार हुए थे। सभी मंडलायुक्तों उपायुक्तों और पुलिस
महानिदेशक को संबोधित एक पत्र में मुख्य सचिव श्रीमती उर्वशी गुलाटी ने उनसे सरकारी कार्यलयों में शपथ
ग्रहण समारोह आयोजित करने को कहा है जिससे सभी वर्गो के बीच शांति व सामाजिक सद्भाव पैदा हो।

हरियाणा के पोलीटैक्निकों में चल रही शिक्षकों एवं प्रशिक्षकों की हड़ताल को पोलीटैक्निकों छात्रों ने भी समर्थन
दे दिया है। आज अध्यापकों के साथ छात्रों ने भी कई जगह परीक्षाओं का बहिष्कार किया। गौरतलब है कि
अध्यापक आल इण्डिया कौसिंल आफ टैक्नीकल ऐजुकेशन की सिफारिशो अनुसार पे स्केल देने की मंाग को लेकर
चार दिनों से परीक्षाओं का बहिष्कार कर रहे है।

हरियाणा में गर्मियों के दौरान पर्याप्त बिजली की सप्लाई की जाएगी। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार बिजली
निगमों ने इसके लिए समुचित व्यवस्था की है और 15 जून से धान की होने वाली रोषाई के लिए भी रोजाना 8
घण्टे बिजली देने की व्यवस्था की गई है।
प्रवक्ता ने बतया कि शहरी , घरेलू उपभोक्ताओं को 20 घण्टे , उद्योगों को 16 घण्टे और ग्रामीण घरेलू
उपभोक्ताओं को 12 घण्टे बिजली आपूर्ति का कार्यक्रम तैयार किया गया है। इस बार राज्य में बिजली उत्पादन
में 1500 मैगावाट में अधिक की बढ़ौतरी संभव है और शेष बिजली का प्रबंध अन्श् राज्यों से बिजली खरीद कर
सर्दियों में दी बिजली वापिस लेकर और बैकिंग व्यवस्था से बिजली लेकर किया जाएगा।

हरियाणा संयुक्त जाट आरक्षण संघर्ष समिति के तत्वाधान में आरक्षण के दावे को मजबूती से पेश करने के लिए
हरियाणा की विभिन्न खाफों ने कमेटी का गठन किया हैं इसमें महम चौबीसी के प्रवक्ता हवा सिंह चहल, अखिल
भारतीय जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष ओ पी मान, धर्मपाल छौत, अमीर सिंह पूनिया, कटार सिंह सांगवान तथा रण
सिंह शौकीन को भी शामिल किया गया हैं इस सब कमेटी के सदस्य जाटों के आरक्षण के दावे को आयेग के
समक्ष मजबूती से रखने के लिए तथ्य जुटाने का काम करेंगे। जाट प्रतिनिधियों का कहा है कि इस सब कमेटी में
छूट गई खापों के प्रतिनिधियों को भी शामिय किया जाएगा।

संसद श्री नवीन जिंदल ने आज कहा है कि राज्य सरकार की महात्मा गांधी गांरटी मिशन योजना के तहत 31
जुलाई तक कुरूक्षेत्र जिले के सभी दो सौ 43 गांवों के पात्र परिवारों को 100-100 गज के प्लाट उपलब्ध करा
दिये जायेगंे। आज कुरूक्षेत्र में जिला विजीलैंस एवं मोनिटरिग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुये श्री जिंदल
ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में हर घर में शौचालय बनाने का लक्ष्य पूरा किया जाय। संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के
तहत अब तक 24 हजार 268 व्यक्तिगत शौचालय बनाये गये है। उन्होंने गांव अमीन में बनाये गये खेल स्टेडियम
के मैदान को 30 मई तक सममतल कर उपयोग के लायक बनाने और ढौल गांव के स्टेडियम का निर्माण तेजी से
पूरा करने के भी निर्देश दिये। हुड्डा के विभिन्न सैक्टरों में सड़कों की बुरी हालत पर चिंता व्यक्त करते हुये
उन्होंने संपदा अधिकारी को हालात सुधारने के लिये कहा। उन्होंने जन स्वास्थ्य अधिकारियों से पंयजल संवर्धन
योजना के तहत परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने और गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों कके अपात्र परिवारों के
नाम हटाने के लिये विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी दिये।

भिवानी जिले के गांव लोहानी में आज सिलेन्डर फटने से 10 लोग घायल हो गए जिनमें से 5 की हालत गम्भीर
है। हादसे के तुरन्त बाद सभी घायलों को भिवानी के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में गंभीर रूप
से घायल 5 व्यक्तियों को पी जी आई रोहतक रैफर कर दिया गया। सिलेन्डर फटने के कारणों की जांच की जा
रही है।

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी का महानिदेशक 27 मई को पंचकुला में होगा जिसमें पार्टी के सभी सांसद राज्य
सभा सांसद मंत्री , विद्यायक पूर्वसांसद , पूर्व मंत्री व विद्यायक प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी के अलावा जिला
व ब्लाक अध्यक्ष तथा सक्रिय कार्यकर्ता भाग लेंगे। कमेटी के संगठन सचिव सुनील वर्मा ने चंडीगढ़ में बताया है
कि अधिवेशन में हरियाणा मामलों के प्रभारी वी के हरिप्रसाद के अलावा सहतमाह तारा चंद तथा हनुमंतराव के
आने की भी उम्मीदहै। मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा सरकार का रिपोर्ट कार्ड पढ़ेगे और प्रदेशाध्यक्ष
श्री फूल चंद मुलाना संगठन में हुये विस्तार की चर्चा करेंगे।

एक अध्ययन से ज्ञात हआ है कि रोजाना टमाटर खाने से खून की चिकनाई और रक्त चाप में कमी आती है और
हद्रय रोगों से भी बचा जा सकता है। एक विदेशी पत्रकार की रिपोर्ट के अनुसार एडिलेड यूनिवर्सिटी की एक
अंतर्राष्ट्रीय टीम ने दावा किया है कि टमाटर में मौजुद लाल रंग का लैकोपीन नामक पदार्थ एंटी ओसीडेट के
गुणों से भरपूर है। अनुसंधान कर्ताओं का कहना है कि गत 55 वर्ष से किये गये 14 अध्ययनों से यह सिद्ध हो
गया है।

तीर अंदाजी प्रशिक्षण केंद्र नारनज्ञैल के अनिल मुकार को बग्लादेश में 25 मई से एक जून तक बंगलादेश में होने
वाली तृतीय ऐशियाई तीर अंदाजी प्रतियोगिता के लिए भररतीय टीम में शामिल किया गया है।

हरियाणा की 28 सदस्यीय टीम रॉची में 27 से 29 मई तक होने वाली आठवीं राष्ट्रीय यूथ अैथलैटिक्स
चैम्पियनशिप में भाग लेगी।
इस टीम का चुनाव 8 मई को हुए ट्रायलों के आधार पर किया गया है।

हरियाणा की मंडियों में अब तब 67 लाख 75 हजार टन गेहूॅ की आवक हुई है जिसमें से 67 लाख 70 हजार टन
की खरीद 6 सरकारी एजेंसियों ने तथा चार हजार 84 मीटिक टन खरीद व्यापारियों ने की है। खाद्या एवं आपूर्ति
विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार सिरसा जिला दस लाख चार हजार टन से अधिक आवक से प्रदेश में अग्रणी
है।

No comments:

Post a Comment