वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे लाभपात्रों की पुन: जांच का कार्य 6 जनवरी से 9 फरवरी 2012 तक किया जाएगा
सिरसा, 4 जनवरी। जिला में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे लाभपात्रों की पुन: जांच का कार्य 6 जनवरी से 9 फरवरी 2012 तक किया जाएगा। इस कार्य के लिए 13 पेंशन जांच समितियां ग्रामीण क्षेत्रों के लिए गठित की गई है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव हरियाणा सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हरियाणा चंडीगढ़ के पत्र क्रमांक एफसीजेएसई/2011/1732/59 दिनांक 21/12/2011 व महानिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हरियाणा चंडीगढ़ के पत्र क्रमांक 26000-26020/पी.3/ओएपी/एसजेई/2011 दिनांक 23/12/2011 के द्वारा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे लाभपात्रों की पुन: जांच का कार्य तुरंत प्रभाव से किया जाना है जिसके लिए 13 पेंशन जांच समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्य 6 जनवरी से 9 फरवरी 2012 तक 13 पेंशन जांच समितियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में गांव स्तर पर किया जाना है। उन्होंने बताया कि पेंशन जांच समिति का कार्य सुबह 10 से 5 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था भत्ता योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे व्यक्ति की आयु 60 वर्ष से कम न हो। लाभपात्र को अपना राशन कार्ड, वोटर पहचान पत्र कार्ड साथ लाएं।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जांच समिति के सदस्य तहसीलदार, नायब तहसीलदार सिरसा, डबवाली, ऐलनाबाद, रानियां, कालांवाली, नाथूसरी चौपटा होंगे। इसके साथ-साथ सभी खंडों के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी व एसईपीओ होंगे। उन्होंने बताया कि स्थानीय सामान्य अस्पताल से डा. आरके शर्मा, अजय गुप्ता पीएचसी माधोसिंघाना से , राहुल गर्ग सामान्य अस्पताल चौटाला से, गुरजीत सिंह पीएचसी गोरीवाला से, सुरेश गोदारा सीएचसी ऐलनाबाद से, इंद्रजीत सिंह पीएचसी जगमेलरा से, संदीप सिंह पीएचसी खारियां से, गौरव बंसल पीएचसी केहरवाला से, योगेश पीएचसी पन्नीवाला मोटा से, अश्विनी कुमार सीएचसी बड़ागुढ़ा से, जसप्रीत सिंह सीएचसी ओढां से, मानव सेठी पीएचसी डिंग से, बसविंदर पीएचसी चौपटा से पेंशन जांच समिति के सदस्य होंगे।
उपायुक्त ने बताया कि ब्लॉक सिरसा में 6 जनवरी को अलीपुर टीटूखेड़ा, अहमदपुर, 7 जनवरी को बनसुधार, अलानूर, 9 जनवरी को भरोखां, भम्बूर, 10 जनवरी को बरूवाली, भावदीन, ढाणी रामपुरा, 11 जनवरी को चतरगढ़ पट्टी, बाजेकां, 12 जनवरी को फरवाई कलां, चामल, ढाणी ख्योवाली आदि में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के अंतर्गत लाभ पात्र कर रहे लाभपात्रों की पुन:जांच का कार्य स्थानीय पंचायतघर में होगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ब्लॉक डबवाली के अंतर्गत आने वाले गांव आसाखेड़ा, अहमदपुर, दारेवाला, चक फरीदपुर में 6 जनवरी को, 7 जनवरी को जंडवाला बिश्रोईयां, अबूबशहर, 9 जनवरी को भारूखेड़ा, बनवाला, 10 जनवरी को बिज्जुवाली, चकजालू, 11 जनवरी को दीवानखेड़ा, चौटाला, 12 जनवरी को देसूजोधा तथा डबवाली गांव के पंचायतघर में पुन: पेंशन जांच का कार्य होगा। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद ब्लॉक में 6 जनवरी को अमृतकलां व खुर्द, भूर्टवाला, 7 जनवरी को बुढ़ीमेड़ी, बेहरवाला, 9 जनवरी को चिलकनी ढाब, किशनपुरा, 10 जनवरी को ढाणी काहनसिंह, ढाणी शेरां, 11 जनवरी को दमदमा, धर्मपुरा संतोखपुरा, 12 जनवरी को ढाणी बच्चन व लखजी तथा धौलपालिया के पंचायत घर में पुन: बुढापा पेंशन जांच का कार्य होगा।
उन्होंने बताया कि रानियां ब्लॉक में 6 जनवरी को अभोली, गोबिंदपुरा, घोड़ावाली, 7 जनवरी को अबूतगढ़, गिदड़ावाली, 9 जनवरी को बालासर, बचेर, 10 जनवरी को बाहिया, हरिपुरा, 11 जनवरी को जोधपुरिया, भूना, 12 जनवरी को भड़ौलावाली तथा कोठासैनपाल में बुढ़ापा पेंशन संबंधी कार्य पंचायतघर में होगा। इसी प्रकार ब्लॉक ओढां में 6 जनवरी को आनंदगढ़, 7 जनवरी को असीर, 9 को चट्ठा, 10 जनवरी को चोरमार, 11 जनवरी को देसुमलकाना तथा 12 जनवरी को घुक्कांवाली के पंचायतघर में पुन: बुढ़ापा पेंशन जांच का कार्य होगा। उन्होंने बताया कि ब्लॉक बड़ागुढ़ा में 6 जनवरी को अलीकां, भीवां, 7 जनवरी को भादड़ा, बुर्जभग्गू, 9 जनवरी को बुढ़ाभाणा, देसूखुर्द, 10 जनवरी को झोरडऱोही, भंगू, 11 जनवरी को बुर्जकर्मगढ़, कुरंगावाली, 12 जनवरी को कमाल तथा बड़ागुढ़ा के पंचायतघर में पुन: बुढ़ापा पेंशन जांच का कार्य होगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ब्लॉक नाथूसरी चौपटा में 6 जनवरी को चाहरवाला, कैरावाली, 7 जनवरी को रामपुरा ढिल्लो, हजीरा, 9 जनवरी को जोगीवाला, रंधावा , 10 जनवरी को साहुवाला, कुम्हारिया, 11 जनवरी को कुतियाना, अलीमोहम्मद, 12 जनवरी को अरनियांवाली तथा लुदेसर आदि के स्थानीय पंचायतघरों में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के अंतर्गत लाभ पात्र कर रहे लाभपात्रों की पुन:जांच का कार्य किया जाएगा।
पिछड़ी जाति से संबंधित बेरोजगार युवक-युवतियों को कंप्यूटर (लेखा टैली) संबंधित एक माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा
सिरसा, 4 जनवरी। हरियाणा पिछड़े वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम सिरसा के जिला प्रबंधक श्री राजकुमार ने बताया कि हिमाचल सलाहकार संगठन लिमिटेड शिमला के सौंजन्य से पिछड़ी जाति से संबंधित बेरोजगार युवक-युवतियों को कंप्यूटर (लेखा टैली) संबंधित एक माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। रजिस्टे्रशन करवाने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2012 निर्धारित की है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध करवाना है।
जिला प्रबंधक ने बताया कि आवेदनकर्ता पिछड़ी जाति से संबंधित होना चाहिए, उसकी आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए तथा 10+2 पास अनिवार्य है। इसके साथ-साथ आवेदनकर्ता सिरसा जिला का निवासी होना चाहिए। इस योजना का लाभ उठाने वाले इच्छुक प्रार्थी अपना रजिस्ट्रेशन कार्यालय जिला प्रबंधक, पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, भादरा बाजार गली मोचियांवाली सिरसा में करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र भी दिए जाएंगे।
किसान 8 फरवरी 2012 तक कृषि यंत्रों के लिए आवेदन सहायक कृषि अभियंता सिरसा के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं
सिरसा, 4 जनवरी। वर्ष 2011-12 के दौरान विभिन्न स्कीमों में कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए जिला कृषि विभाग द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे जिनकी अंतिम तिथि बढ़ा दी है अब किसान 8 फरवरी 2012 तक कृषि यंत्रों के लिए आवेदन सहायक कृषि अभियंता सिरसा के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियंता श्री रघुबीर सिंह ने बताया कि जिला में कॉटन सीड ड्रील का 92, पैडी ट्रांसप्लांटर का 4, लेजर लैंड लेवलर का 17, स्ट्रा बेलर का 1, मलचर का 2, सब सायलर का 10, कल्टीवेटर का 14, टै्रक्टर माउंटेड स्प्रे पम्प का 14, पावर टिलर व विडर का 2, रीपर बाइंडर का 1 तथा जीरो सीड ड्रिल 45 का लक्ष्य अभी लंबित है। इन यंत्रों पर अनुदान लेने के लिए किसान अपने आवेदन पत्र ट्रैक्टर की आरसी, राशन कार्ड की फोटो प्रति तथा निर्धारित राशि के डिमांड ड्राफ्ट सहित अंतिम तारीख तक सहायक कृषि अभियंता सिरसा के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इन कृषि यंत्रों का ड्रा अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में 15 फरवरी 2012 को निकाला जाएगा। उपरोक्त कृषि यंत्रों में 33 फीसदी कोटा महिला, अनुसूचित जाति, लघु एवं मध्यम दर्जे के किसानों के लिए आरक्षित होगा।
आमजन को नि:शुल्क एवं सस्ती विधिक सेवाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से स्थानीय जिला न्यायालय परिसर में विधिक फ्रंट ऑफिस स्थापित किया जा चुका है
सिरसा, 4 जनवरी। जिला में आमजन को नि:शुल्क एवं सस्ती विधिक सेवाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से स्थानीय जिला न्यायालय परिसर में विधिक फ्रंट ऑफिस स्थापित किया जा चुका है, जो गत दिनों से सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुभाष गोयल ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नि:शुल्क सक्षम विधिक सेवाएं) विनियम 2010, विनियम 8 के तहत 10 वकीलों का पैनल तैयार किया है। इन अनुबंध किए गए तीन-तीन वकीलों की प्रतिदिन जिला फ्रंट ऑफिस में ड्यूटी लगाई गई है जो कार्यालय में बैठकर आमजन को मुफ्त कानूनी सेवाओं और अन्य आमजन से संबंधित विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं। विधिक फ्रंट ऑफिस में महिलाओं, गरीब व्यक्तियों व अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को कानूनी साक्षरता के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ लोक अदालत के महत्व के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस विधिक फ्रंट कार्यालय में अनुबंध किए गए वकीलों में श्रीमती बलवीर कौर गांधी, मोनिका शर्मा, शिंगारा सिंह, गौरव शर्मा, संदीप कम्बोज, नीरज कुमार नरूला, योगेश मोदी, पवन कुमार बेरवाल, अमित गोयल, हनुमान सिंह की जिम्मेवारी सुनिश्चित की गई है। आज फ्रंट कार्यालय में पवन कुमार, अमित गोयल और योगेश कुमार ड्यूटी पर थे। विधिक फ्रंट कार्यालय में प्रतिदिन दो दर्जन से भी अधिक लोग नि:शुल्क कानूनी सहायता व अन्य सेवाओं का लाभ ले रहे हैं।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गोयल ने विधिक फ्रंट कार्यालय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस कार्यालय के स्थापित होने से आमजन व गरीब व्यक्तियों को लोक अदालत, कानूनी साक्षरता के प्रति और अधिक ज्यादा जानकारी हुई है जिनकी वजह से नि:शुल्क सहायता पाने वाले लोगों की संख्या में और अधिक बढ़ौतरी हुई है। जिला में अभी तक 1740 व्यक्तियों को कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जा चुकी है जिनमें 1415 पुरूष व 325 महिलाएं हैं। इसके साथ विधिक फ्रंट कार्यालय में सेवाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ कानूनी साक्षरता शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है अभी तक इस प्रकार 563 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित की जा रही सेवाओं का भी लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं। जिला में अभी तक 369 लोक अदालतों का आयोजन किया जा चुका है जिनमें 46964 मामलों का निपटारा किया जा चुका है जिनमें 1570 मोटर वाहन दुर्घटना एक्ट से संबंधित मामले हैं इन मामलों में लोक अदालत के माध्यम से अभी तक 13 करोड़ 46 लाख 3500 रुपए की राशि सहित व्यक्ति व उनके निकट संबंधियों को मुआवजे के रूप में दिलवाई जा चुकी है। इसके साथ-साथ स्थानीय कचहरी परिसर में समझौता सदन भी स्थापित किया गया है जिसमें 16 हजार से भी अधिक मामलों की सुनवाई की गई है, जिनमें से 8618 मामलों का निपटारा किया गया है। समझौता सदन के तहत मोटर वाहन एक्ट से संबंधित 224 मामलों का निपटाना करवाया गया जिनमें से पीडि़त व्यक्तियों को 2 करोड़ 22 लाख 54 हजार 100 रुपए का मुआवजा दिलवाया जा चुका है। इस प्रकार से जिला के आमजन को जहां सरल, सुगम, सस्ता व त्वरित न्याय दिलवाने में लोक अदालत, समझौता सदन कारगर सिद्ध हो रहे हैं वहीं विधिक सेवाओं की जानकारी व जागरूकता पैदा करने में विधिक फ्रंट कार्यालय मील का पत्थर साबित हो रहा है।
डा.के.वी.सिंह 6 जनवरी को डबवाली आयेगें
मण्डी डबवाली 4 जनवरी -मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेश कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह 6 जनवरी को डबवाली आयेगें। यह जानकारी देते हुऐ उनके निजी सचिव बजरंग थालोड़ ने बताया कि डा.सिंह शुक्रवार को प्रात: 10 बजें से सांय 4 बजें तक सिरसा रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में लोगो की जनससमयाऐं सुनेगे व उनका मौके पर ही समाधन का प्रयास करेगें
बाबा प्रीतम सिंह एक महान संत थे
सिरसा। परम संत, ब्रह्मज्ञानी श्री गुरूद्वारा चिल्ला साहिब तथा आसपास के गुरूधामों के मुख्य कार सेवक बाबा प्रीतम सिंह एक महान संत थे। उनके जैसी शक्सीयत मानवता की भलाई के लिए सदियों में पैदा होती है। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने बाबा प्रीतम सिंह के निधन पर आज अपने कार्यालय पर हुई शोक सभा में कही। उनके देहांत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्री शर्मा व कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा। बाबा जी का श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपना जीवन गुरूद्वारे व साध संगत की सेवा में लगा दी। उनके निधन से सिख समाज को एक अभूतपूर्व क्षति हुई है। उन्होंने शोक सतंप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सहानुभूति अर्पित की। इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, पार्षद कृष्ण सिंगला, हरीश सोनी, भोला जैन, पूर्ण चंद गिरधर, पूर्व पार्षद कीकर सिंह, राजेंद्र सिंह बिट्टा, सुरजीत सिंह गोगी, विक्की अटवाल, हरदर्शन सिंह, भाल चंद भाटीवाल, सुभाष चौधरी, बृजदान चारन, इकबाल सिंह, रिछपाल सोढी, युसूफ खान, जाफर शरीफ, निज्जामुद्दिन, राम कुमार सैनी, वैद सैनी, श्याम लाल वर्मा, संत लाल गुंबर, रविंद्र मलिक, प्रवीण मिढ़ा, विजय जूलहा, डॉ. सिद्धू, संजय चावरिया, राकेश प्रधान, सोमनाथ वाल्मिकी, संजू बाला एडवोकेट, राजरानी जिंदल, रानी रंधावा, रोशनी देवी, नीलम शेखावत सहित अनेेक लोगों ने भी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
मैन हॉल में से निकाली गई गदंगी को नगर परिषद ने एसपी देवेंद्र यादव के हस्तक्षेप करने के बाद उठा लिया
सिरसा। भादरा बाजार में गली मनीराम हलवाई वाली के किनारे पब्लिक हैल्थ विभाग द्वारा सफाई के दौरान मैन हॉल में से निकाली गई गदंगी को नगर परिषद ने एसपी देवेंद्र यादव के हस्तक्षेप करने के बाद उठा लिया व मामला शांत हुआ। हरियाणा प्रदेया व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पब्लिक हैल्थ विभाग ने गत दिवस मैल होल की सफाई के दौरान उसमें से निकली गंदगी को सड़क पर ही डाल दिया था। इसके रोष स्वरूप भादरा बाजार के दुकानदारों ने गत दिवस रोष प्रदर्शन किया था। वहीं आज भी गंदगी होने की वजह से दर्जनों महिलाएं व स्कूली बच्चे उसमें गिरे जिसके कारण कईयों को चोटें आईं। जब एक्सईएन व एसडीओ पब्लिक हैल्थ से गंदगी को उठाए जाने के बारे में बात की गई तो उन्होंने कोरा जवाब देते हुए कहा कि हमारा काम गंदगी निकालना है न की उठाना। इससे गुस्साए व्यापारियों ने जब मुझे मौके पर बुलाया तो गंदगी का आलम इतना था कि आस-पास की दुकानें भी नहीं खुली। जब पब्लिक हैल्थ वालों ने हमारी नहीं सुनी तो एसपी देवेंद्र यादव को इस बारे में बताया गया। एसपी देवेंद्र यादव ने कहा कि यह मेरा काम नहीं है बल्कि पब्लिक हैल्थ व जिला प्रशासन का है लेकिन फिर भी मैं जनता की भलाई के लिए इस समस्या को हल कराऊंगा। एसपी द्वारा तुरंत प्रभाव से एक्शन लेने के बाद नगर परिषद हरकत में आया और भादरा बाजार जाकर गंदगी उठाई। इसके बाद आम व्यापारियों ने राहत की सांस ली और पुलिस अधीक्षक की भूरि-भूरि प्रशंसा की और पब्लिक हैल्थ को नकारा बताते हुए नगर परिषद के कर्मचारियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर गुड़ खांड सारी के प्रधान सुभाष शेरपुरा, प्रवीण आर्य, ओम प्रकाश, स. सुरेंद्र पाल सिंह, स. राजा टक्कर, नंद किशोर हिसारिया, संदीप झुंथरा, राजकुमार कपीश, मोहनलाल शर्मा, अजय कसेरा सहित भारी संख्या में भादरा बाजार के व्यापारी मौजूद थे।
नववर्ष के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ व पौधारोपण का आयोजन किया गया
सिरसा। सर्कल आफिस वाटर वक्र्स अधीक्षण अभियंता कार्यालय के प्रांगण में डिवीजन न. 1 के कार्यकारी अभियंता आर के शर्मा की अध्यक्षता में नववर्ष के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ व पौधारोपण का आयोजन किया गया। अधीक्षण अभियंता एके गुप्ता ने इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसके साथ डिवीजन न. 2 के कार्यकारी अभियंता प्रकाशवीर ने विशेषतौर पर शिरकत की। इस बारे में जानकारी देते हुए कनिष्ठट अभियंता विनोद मेहता ने बताया कि हवन यज्ञ के माध्यम से जनस्वास्थ्य परिवार के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी व पौधारोपण के माध्यम से यह शपथ ली कि परिवार के सभी सदस्य नववर्ष में जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे व जनस्वास्थ्य विभाग की नीतियों का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने का काम करेंगे। कार्यक्रम के अंत में अधीक्षण अभियंता एके गुप्ता ने इस भव्य हवन व पौधारोपण कार्यक्रम के लिए कार्यकारी अभियंता आरके शर्मा व कनिष्ठ अभियंता विनोद मेहता को बधाई दी तथा जनस्वास्थ्य परिवार के सभी सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना की। पंडित भंवर लाल जोशी ने मंत्रोच्चारण कर हवन यज्ञ करवाया तथा कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यातिथि ने त्रिवेणी लगाकर पौधारोपन अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने प्रसाद रूपी लंगर ग्रहण किया। इस अवसर पर उपमंडल अभियंता आरके चराया, विनय चौहान, कनिष्ट अभियंता जयकिशन, आंचल जैन, केके सुथार, गुरराज सिंह, गुरतेज सिंह, अशोक वर्मा, राय सिंह सिद्धू, वीके ग्रोवर, सुरेंद्र सरदाना, करतार सिंह, समीर, संजय शर्मा, दलेर सिंह मोर, कर्मचारी नेता धर्मवीर सैनी, राजवीर, साहिल, भीम सिंह सहित परिवार के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
भाजपा बसपा हुई बेनकाब: उपाध्याय
सिरसा। हरियाणा युवा किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय प्रवक्ता एवं जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य विनोद उपाध्याय ने कहा कि उत्तरप्रदेश में चल रही राजनैतिक हलचल से बसपा तथा भाजपा बेनकाब हुई है। स्वयं को लोकपाल की समर्थक और भ्रष्टाचार की विरोधी बतलाने वाली पार्टियों के चेहरे जनता के सामने आ गए है। श्री उपाध्याय ने कहा कि पिछले 5 सालों से भ्रष्टाचार में डूबे मंत्रियों को ऐन चुनाब के वक्त निकालकर जहां बसपा पार्टी ने अपनी छवि सुधारने की चाल चली है वहीं उन्ही दागी नेताओं को अपनी पार्टी में न केवल स्थान देकर बल्कि विधानसभा चुनाव में टिकटे थमाकर भाजपा ने साबित कर दिया है कि वे भ्रष्टाचार की विरोधी नही बल्कि समर्थक है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश की राजनैतिक उथल पुथल से साबित हो गया है कि ये इन राजनैतिक दलों की कथनी और करनी में कितना अंतर है। श्री उपाध्याय ने कहा कि जनता ऐसे दलों के मंसूबे कभी कामयाब नही होने देंगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के विरोध में तथा सशक्त लोकपाल लागू किए जाने के समर्थन में समाजसेवी अन्ना हजारे द्वारा चलाया गया आंदोलन काबिले तारीफ है। अन्ना हजारे टीम द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत ऐसी राजनैतिक पार्टियों के खिलाफ भी मुहिम चलाई जानी चाहिए, जो जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। श्री उपाध्याय ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है। कांग्रेस सरकार ने ही देशवासियों को सूचना का अधिकार, भोजन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, लोकपाल को संवैधानिक दर्जा देने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लेकर आमजन का भला किया है। कांग्र्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, राष्ट्रीय महासचिव राहूल गांधी व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी देश के विभिन्न प्रदेशों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराएगी।
तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया
सिरसा। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से स्थानीय अग्रसेन कॉलोनी हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया इस मौके पर हनुमान चैरीटेबल ट्रस्ट के सदस्य ओम प्रकाश अरोड़ा, मंदिर पुजारी पं. मदन लाल, अजय डिंगवाला, शकुंतला देवी, ललिता देवी ने हनुमान जी की आरती करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री राजदीपा भारती ने विचार देते हुए कहा कि हम अपने जीवन संग्राम की प्रत्येक विपरित परिस्थिति के विरोध में तब ही गांडीव उठा सकते हैं जब तक हमारे भीतर मोह वृतियों का नाश न हो जाए और इसके लिए तत्ववेता श्री कृष्ण जैसे सतगुरू का होना अनिवार्य है। दलदल में फंसे व्यक्ति को वही बाहर निकाल सकता है जो स्वयं उस दलदल के बाहर हो और पीडि़त व्यक्ति को खींच निकालने का जिसमें सामर्थय हो। संसार की माया भी एक दलदल ही तो है और श्री कृष्ण मायापति होने के कारण माया से निरलिप्त हैं। यही कारण था कि वे ब्रह्मज्ञान द्वारा अर्जुन को मोह व अज्ञान रूपी दलदल से बाहर निकाल लाए। दूसरी ओर कृपाचार्य, द्रोणाचार्य आदि पांरगत गुरूओं व सेनानायकों का साथ पाकर भी दुर्याेधन पतन की दलदल में धंसता ही चला गया। कारण बाहरी शास्त्र व शस्त्र विद्या से निपुण ये शिक्षक दुर्योधन को बाहरी लक्ष्य तो भेदना सिखा पाए परंतु आत्म ज्ञान रूपी तीर द्वारा उस परम लक्ष्य परमब्रह्म को भेदना नहीं। महादानी करण, ब्रह्मशस्त्रज्ञाता अश्वथामा, प्रतिज्ञाधारी भीष्म भी मिलकर दुर्योधन की रक्षा नहीं कर पाए। जबकि एक ब्रह्मवेता श्री कृष्ण के नि:शस्त्र होने पर भी अर्जुन उनके सान्धिय में विजयी हुआ। इन सभी तथ्यों से संसार की किसी भी विद्या के मुकाबले ब्रह्म विद्या की श्रेष्ठता उजागर होती है। यदि हमें अपने परम लक्ष्य परमात्मा को प्राप्त करना है तो बाहरी साधनों जैसे तपदान, हठयोग, शास्त्रों का पाठ पठन की अपेक्षा आंतरिक ज्ञान को पाना होगा। इसके लिए तो एक ब्रह्मवेता गुरू की आवश्यकता है जो घट के भीतर ही ईश्वर का साक्षात्कार करा दे। मोक्ष की प्राप्ति के लिए कोई अन्य साधन नहीं है।
तीन वाहन चालकों को गिरफ्तार किया
सिरसा, 4 जनवरी। जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना कर वाहनों को लापरवाही व तेज गति से चलाने तथा ओवरलोडिंग करने के मामले में तीन वाहन चालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त तीनों वाहनों को कब्जा में ले लिया है और वाहन चालकों के विरुद्ध भादसं की धारा 279, 336 व 3(2) ई पीडी पी पी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
थाना ऐलनाबाद के प्रभारी निरीक्षक विक्रम नेहरा ने बताया है कि गश्त व चैकिंग के दौरान वाहन को ओवर लोड करने व लापरवाही व तेज गति से चलाने के आरोप में ममेरा रोड ऐलनाबाद क्षेत्र से कैंटर चालक उधम सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी खुईयां नेपालपुर (सिरसा) को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दूसरी घटना में ट्रक चालक बूटा सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी रगिया जिला संगरूर को ओवरलोडिड व वाहन को लापरवाही व तेज गति से चलाने के आरोप से नोहर रोड रेलवे फाटक ऐलनाबाद क्षेत्र से जबकि ट्रक चालक हरभजन सिंह पुत्र पूर्ण सिंह निवासी रगिया जिला संगरूर पंजाब को भी वाहन को ओवरलोडिंग करने व लापरवाही से चलाने के आरोप में हनुमानगढ़ रोड रेलवे फाटक ऐलनाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उन्होने बताया कि सभी वाहनों में ओवरलोडिड तूड़ी भरी हुई थी और वाहन चालक अपने वाहनों को लापरवाही व तेज गति से चला रहे थे।
एक व्यक्ति को चार किलोग्राम चूरापोस्त के साथ क्षेत्र के गांव रोहिड़ांवाली से काबू किया
सिरसा। जिला की ओढां थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को चार किलोग्राम चूरापोस्त के साथ क्षेत्र के गांव रोहिड़ांवाली से काबू किया है। आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना ओढां में मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कर्ण सिंह पुत्र भागा राम निवासी रोहिड़ांवाली के रूप में हुई है।
जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी श्रवण कुमार पुत्र रतीराम निवासी पन्नीवाला मोटा, सिरसा के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध 3 सितम्बर 2008 को थाना शहर सिरसा में भादसं की धारा 323, 452, 506 के तहत अभियोग दर्ज हुआ था और उसे इस मामले में सिरसा अदालत द्वारा 15 सितम्बर 2009 को उद्घोषित अपराधी करार दिया गया था। सीआईए सिरसा के प्रभारी निरीक्षक किशोरी लाल ने बताया कि पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है और उसे आगामी कार्रवाई के लिए थाना शहर सिरसा पुलिस को सौंपा गया है।
गऊशाला में पानी की टंकी का उद्घाटन किया
ओढ़ां-पन्नीवाला मोटा निवासी मुख्य शिक्षक स्व. भूप सिंह लूणा की याद में उनके पुत्रों विनोद लूणा व संदीप लूणा नेे श्रीकृष्ण गऊशाला पन्नीवाला मोटा में पानी की टंकी के निर्माण में 51 हजार रुपए दान स्वरूप दिए। इस अवसर पर पूर्व सरपंच दाताराम, श्रवण डुडी, गऊशाला प्रधान आदराम सहारण, भजन लाल नेहरा, बलबीर बीरड़ा, जगदीश लूणा, पूर्णराम नंबरदार, राजेंद्र नंबरदार, देवीलाल गोदारा, बलबीर लूणा, केसरा राम लूणा और भगीरथ कारगवाल सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
चुरापोस्त का आरोपी
ओढ़ां-4 किलोग्राम चुरापोस्त के आरोपी करण सिंह उर्फ करणी को बुधवार को डबवाली स्थित उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी पायल बांसल की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह जानकारी देते हुए एएसआई जगत सिंह ने बताया कि करण सिंह को मंगलवार को गश्त के दौरान गांव रोहिडांवाली के निकट चार किलोग्राम चुरापोस्त के साथ गिरफ्तार किया था।
सिरसा, 4 जनवरी। जिला में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे लाभपात्रों की पुन: जांच का कार्य 6 जनवरी से 9 फरवरी 2012 तक किया जाएगा। इस कार्य के लिए 13 पेंशन जांच समितियां ग्रामीण क्षेत्रों के लिए गठित की गई है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव हरियाणा सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हरियाणा चंडीगढ़ के पत्र क्रमांक एफसीजेएसई/2011/1732/59 दिनांक 21/12/2011 व महानिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हरियाणा चंडीगढ़ के पत्र क्रमांक 26000-26020/पी.3/ओएपी/एसजेई/2011 दिनांक 23/12/2011 के द्वारा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे लाभपात्रों की पुन: जांच का कार्य तुरंत प्रभाव से किया जाना है जिसके लिए 13 पेंशन जांच समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि यह कार्य 6 जनवरी से 9 फरवरी 2012 तक 13 पेंशन जांच समितियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में गांव स्तर पर किया जाना है। उन्होंने बताया कि पेंशन जांच समिति का कार्य सुबह 10 से 5 बजे तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वृद्धावस्था भत्ता योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त कर रहे व्यक्ति की आयु 60 वर्ष से कम न हो। लाभपात्र को अपना राशन कार्ड, वोटर पहचान पत्र कार्ड साथ लाएं।
उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जांच समिति के सदस्य तहसीलदार, नायब तहसीलदार सिरसा, डबवाली, ऐलनाबाद, रानियां, कालांवाली, नाथूसरी चौपटा होंगे। इसके साथ-साथ सभी खंडों के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी व एसईपीओ होंगे। उन्होंने बताया कि स्थानीय सामान्य अस्पताल से डा. आरके शर्मा, अजय गुप्ता पीएचसी माधोसिंघाना से , राहुल गर्ग सामान्य अस्पताल चौटाला से, गुरजीत सिंह पीएचसी गोरीवाला से, सुरेश गोदारा सीएचसी ऐलनाबाद से, इंद्रजीत सिंह पीएचसी जगमेलरा से, संदीप सिंह पीएचसी खारियां से, गौरव बंसल पीएचसी केहरवाला से, योगेश पीएचसी पन्नीवाला मोटा से, अश्विनी कुमार सीएचसी बड़ागुढ़ा से, जसप्रीत सिंह सीएचसी ओढां से, मानव सेठी पीएचसी डिंग से, बसविंदर पीएचसी चौपटा से पेंशन जांच समिति के सदस्य होंगे।
उपायुक्त ने बताया कि ब्लॉक सिरसा में 6 जनवरी को अलीपुर टीटूखेड़ा, अहमदपुर, 7 जनवरी को बनसुधार, अलानूर, 9 जनवरी को भरोखां, भम्बूर, 10 जनवरी को बरूवाली, भावदीन, ढाणी रामपुरा, 11 जनवरी को चतरगढ़ पट्टी, बाजेकां, 12 जनवरी को फरवाई कलां, चामल, ढाणी ख्योवाली आदि में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के अंतर्गत लाभ पात्र कर रहे लाभपात्रों की पुन:जांच का कार्य स्थानीय पंचायतघर में होगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ब्लॉक डबवाली के अंतर्गत आने वाले गांव आसाखेड़ा, अहमदपुर, दारेवाला, चक फरीदपुर में 6 जनवरी को, 7 जनवरी को जंडवाला बिश्रोईयां, अबूबशहर, 9 जनवरी को भारूखेड़ा, बनवाला, 10 जनवरी को बिज्जुवाली, चकजालू, 11 जनवरी को दीवानखेड़ा, चौटाला, 12 जनवरी को देसूजोधा तथा डबवाली गांव के पंचायतघर में पुन: पेंशन जांच का कार्य होगा। उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद ब्लॉक में 6 जनवरी को अमृतकलां व खुर्द, भूर्टवाला, 7 जनवरी को बुढ़ीमेड़ी, बेहरवाला, 9 जनवरी को चिलकनी ढाब, किशनपुरा, 10 जनवरी को ढाणी काहनसिंह, ढाणी शेरां, 11 जनवरी को दमदमा, धर्मपुरा संतोखपुरा, 12 जनवरी को ढाणी बच्चन व लखजी तथा धौलपालिया के पंचायत घर में पुन: बुढापा पेंशन जांच का कार्य होगा।
उन्होंने बताया कि रानियां ब्लॉक में 6 जनवरी को अभोली, गोबिंदपुरा, घोड़ावाली, 7 जनवरी को अबूतगढ़, गिदड़ावाली, 9 जनवरी को बालासर, बचेर, 10 जनवरी को बाहिया, हरिपुरा, 11 जनवरी को जोधपुरिया, भूना, 12 जनवरी को भड़ौलावाली तथा कोठासैनपाल में बुढ़ापा पेंशन संबंधी कार्य पंचायतघर में होगा। इसी प्रकार ब्लॉक ओढां में 6 जनवरी को आनंदगढ़, 7 जनवरी को असीर, 9 को चट्ठा, 10 जनवरी को चोरमार, 11 जनवरी को देसुमलकाना तथा 12 जनवरी को घुक्कांवाली के पंचायतघर में पुन: बुढ़ापा पेंशन जांच का कार्य होगा। उन्होंने बताया कि ब्लॉक बड़ागुढ़ा में 6 जनवरी को अलीकां, भीवां, 7 जनवरी को भादड़ा, बुर्जभग्गू, 9 जनवरी को बुढ़ाभाणा, देसूखुर्द, 10 जनवरी को झोरडऱोही, भंगू, 11 जनवरी को बुर्जकर्मगढ़, कुरंगावाली, 12 जनवरी को कमाल तथा बड़ागुढ़ा के पंचायतघर में पुन: बुढ़ापा पेंशन जांच का कार्य होगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार ब्लॉक नाथूसरी चौपटा में 6 जनवरी को चाहरवाला, कैरावाली, 7 जनवरी को रामपुरा ढिल्लो, हजीरा, 9 जनवरी को जोगीवाला, रंधावा , 10 जनवरी को साहुवाला, कुम्हारिया, 11 जनवरी को कुतियाना, अलीमोहम्मद, 12 जनवरी को अरनियांवाली तथा लुदेसर आदि के स्थानीय पंचायतघरों में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना के अंतर्गत लाभ पात्र कर रहे लाभपात्रों की पुन:जांच का कार्य किया जाएगा।
पिछड़ी जाति से संबंधित बेरोजगार युवक-युवतियों को कंप्यूटर (लेखा टैली) संबंधित एक माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा
सिरसा, 4 जनवरी। हरियाणा पिछड़े वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम सिरसा के जिला प्रबंधक श्री राजकुमार ने बताया कि हिमाचल सलाहकार संगठन लिमिटेड शिमला के सौंजन्य से पिछड़ी जाति से संबंधित बेरोजगार युवक-युवतियों को कंप्यूटर (लेखा टैली) संबंधित एक माह का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। रजिस्टे्रशन करवाने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2012 निर्धारित की है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार उपलब्ध करवाना है।
जिला प्रबंधक ने बताया कि आवेदनकर्ता पिछड़ी जाति से संबंधित होना चाहिए, उसकी आयु 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए तथा 10+2 पास अनिवार्य है। इसके साथ-साथ आवेदनकर्ता सिरसा जिला का निवासी होना चाहिए। इस योजना का लाभ उठाने वाले इच्छुक प्रार्थी अपना रजिस्ट्रेशन कार्यालय जिला प्रबंधक, पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग कल्याण निगम, भादरा बाजार गली मोचियांवाली सिरसा में करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र भी दिए जाएंगे।
किसान 8 फरवरी 2012 तक कृषि यंत्रों के लिए आवेदन सहायक कृषि अभियंता सिरसा के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं
सिरसा, 4 जनवरी। वर्ष 2011-12 के दौरान विभिन्न स्कीमों में कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए जिला कृषि विभाग द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए थे जिनकी अंतिम तिथि बढ़ा दी है अब किसान 8 फरवरी 2012 तक कृषि यंत्रों के लिए आवेदन सहायक कृषि अभियंता सिरसा के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
यह जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियंता श्री रघुबीर सिंह ने बताया कि जिला में कॉटन सीड ड्रील का 92, पैडी ट्रांसप्लांटर का 4, लेजर लैंड लेवलर का 17, स्ट्रा बेलर का 1, मलचर का 2, सब सायलर का 10, कल्टीवेटर का 14, टै्रक्टर माउंटेड स्प्रे पम्प का 14, पावर टिलर व विडर का 2, रीपर बाइंडर का 1 तथा जीरो सीड ड्रिल 45 का लक्ष्य अभी लंबित है। इन यंत्रों पर अनुदान लेने के लिए किसान अपने आवेदन पत्र ट्रैक्टर की आरसी, राशन कार्ड की फोटो प्रति तथा निर्धारित राशि के डिमांड ड्राफ्ट सहित अंतिम तारीख तक सहायक कृषि अभियंता सिरसा के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इन कृषि यंत्रों का ड्रा अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में 15 फरवरी 2012 को निकाला जाएगा। उपरोक्त कृषि यंत्रों में 33 फीसदी कोटा महिला, अनुसूचित जाति, लघु एवं मध्यम दर्जे के किसानों के लिए आरक्षित होगा।
आमजन को नि:शुल्क एवं सस्ती विधिक सेवाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से स्थानीय जिला न्यायालय परिसर में विधिक फ्रंट ऑफिस स्थापित किया जा चुका है
सिरसा, 4 जनवरी। जिला में आमजन को नि:शुल्क एवं सस्ती विधिक सेवाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से स्थानीय जिला न्यायालय परिसर में विधिक फ्रंट ऑफिस स्थापित किया जा चुका है, जो गत दिनों से सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुभाष गोयल ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नि:शुल्क सक्षम विधिक सेवाएं) विनियम 2010, विनियम 8 के तहत 10 वकीलों का पैनल तैयार किया है। इन अनुबंध किए गए तीन-तीन वकीलों की प्रतिदिन जिला फ्रंट ऑफिस में ड्यूटी लगाई गई है जो कार्यालय में बैठकर आमजन को मुफ्त कानूनी सेवाओं और अन्य आमजन से संबंधित विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी दे रहे हैं। विधिक फ्रंट ऑफिस में महिलाओं, गरीब व्यक्तियों व अन्य जरूरतमंद व्यक्तियों को कानूनी साक्षरता के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ लोक अदालत के महत्व के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस विधिक फ्रंट कार्यालय में अनुबंध किए गए वकीलों में श्रीमती बलवीर कौर गांधी, मोनिका शर्मा, शिंगारा सिंह, गौरव शर्मा, संदीप कम्बोज, नीरज कुमार नरूला, योगेश मोदी, पवन कुमार बेरवाल, अमित गोयल, हनुमान सिंह की जिम्मेवारी सुनिश्चित की गई है। आज फ्रंट कार्यालय में पवन कुमार, अमित गोयल और योगेश कुमार ड्यूटी पर थे। विधिक फ्रंट कार्यालय में प्रतिदिन दो दर्जन से भी अधिक लोग नि:शुल्क कानूनी सहायता व अन्य सेवाओं का लाभ ले रहे हैं।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गोयल ने विधिक फ्रंट कार्यालय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस कार्यालय के स्थापित होने से आमजन व गरीब व्यक्तियों को लोक अदालत, कानूनी साक्षरता के प्रति और अधिक ज्यादा जानकारी हुई है जिनकी वजह से नि:शुल्क सहायता पाने वाले लोगों की संख्या में और अधिक बढ़ौतरी हुई है। जिला में अभी तक 1740 व्यक्तियों को कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जा चुकी है जिनमें 1415 पुरूष व 325 महिलाएं हैं। इसके साथ विधिक फ्रंट कार्यालय में सेवाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ कानूनी साक्षरता शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है अभी तक इस प्रकार 563 शिविरों का आयोजन किया जा चुका है।
उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित की जा रही सेवाओं का भी लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं। जिला में अभी तक 369 लोक अदालतों का आयोजन किया जा चुका है जिनमें 46964 मामलों का निपटारा किया जा चुका है जिनमें 1570 मोटर वाहन दुर्घटना एक्ट से संबंधित मामले हैं इन मामलों में लोक अदालत के माध्यम से अभी तक 13 करोड़ 46 लाख 3500 रुपए की राशि सहित व्यक्ति व उनके निकट संबंधियों को मुआवजे के रूप में दिलवाई जा चुकी है। इसके साथ-साथ स्थानीय कचहरी परिसर में समझौता सदन भी स्थापित किया गया है जिसमें 16 हजार से भी अधिक मामलों की सुनवाई की गई है, जिनमें से 8618 मामलों का निपटारा किया गया है। समझौता सदन के तहत मोटर वाहन एक्ट से संबंधित 224 मामलों का निपटाना करवाया गया जिनमें से पीडि़त व्यक्तियों को 2 करोड़ 22 लाख 54 हजार 100 रुपए का मुआवजा दिलवाया जा चुका है। इस प्रकार से जिला के आमजन को जहां सरल, सुगम, सस्ता व त्वरित न्याय दिलवाने में लोक अदालत, समझौता सदन कारगर सिद्ध हो रहे हैं वहीं विधिक सेवाओं की जानकारी व जागरूकता पैदा करने में विधिक फ्रंट कार्यालय मील का पत्थर साबित हो रहा है।
डा.के.वी.सिंह 6 जनवरी को डबवाली आयेगें
मण्डी डबवाली 4 जनवरी -मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेश कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह 6 जनवरी को डबवाली आयेगें। यह जानकारी देते हुऐ उनके निजी सचिव बजरंग थालोड़ ने बताया कि डा.सिंह शुक्रवार को प्रात: 10 बजें से सांय 4 बजें तक सिरसा रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में लोगो की जनससमयाऐं सुनेगे व उनका मौके पर ही समाधन का प्रयास करेगें
बाबा प्रीतम सिंह एक महान संत थे
सिरसा। परम संत, ब्रह्मज्ञानी श्री गुरूद्वारा चिल्ला साहिब तथा आसपास के गुरूधामों के मुख्य कार सेवक बाबा प्रीतम सिंह एक महान संत थे। उनके जैसी शक्सीयत मानवता की भलाई के लिए सदियों में पैदा होती है। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने बाबा प्रीतम सिंह के निधन पर आज अपने कार्यालय पर हुई शोक सभा में कही। उनके देहांत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्री शर्मा व कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा। बाबा जी का श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि उन्होंने अपना जीवन गुरूद्वारे व साध संगत की सेवा में लगा दी। उनके निधन से सिख समाज को एक अभूतपूर्व क्षति हुई है। उन्होंने शोक सतंप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सहानुभूति अर्पित की। इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, पार्षद कृष्ण सिंगला, हरीश सोनी, भोला जैन, पूर्ण चंद गिरधर, पूर्व पार्षद कीकर सिंह, राजेंद्र सिंह बिट्टा, सुरजीत सिंह गोगी, विक्की अटवाल, हरदर्शन सिंह, भाल चंद भाटीवाल, सुभाष चौधरी, बृजदान चारन, इकबाल सिंह, रिछपाल सोढी, युसूफ खान, जाफर शरीफ, निज्जामुद्दिन, राम कुमार सैनी, वैद सैनी, श्याम लाल वर्मा, संत लाल गुंबर, रविंद्र मलिक, प्रवीण मिढ़ा, विजय जूलहा, डॉ. सिद्धू, संजय चावरिया, राकेश प्रधान, सोमनाथ वाल्मिकी, संजू बाला एडवोकेट, राजरानी जिंदल, रानी रंधावा, रोशनी देवी, नीलम शेखावत सहित अनेेक लोगों ने भी श्रद्धाजंलि अर्पित की।
मैन हॉल में से निकाली गई गदंगी को नगर परिषद ने एसपी देवेंद्र यादव के हस्तक्षेप करने के बाद उठा लिया
सिरसा। भादरा बाजार में गली मनीराम हलवाई वाली के किनारे पब्लिक हैल्थ विभाग द्वारा सफाई के दौरान मैन हॉल में से निकाली गई गदंगी को नगर परिषद ने एसपी देवेंद्र यादव के हस्तक्षेप करने के बाद उठा लिया व मामला शांत हुआ। हरियाणा प्रदेया व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पब्लिक हैल्थ विभाग ने गत दिवस मैल होल की सफाई के दौरान उसमें से निकली गंदगी को सड़क पर ही डाल दिया था। इसके रोष स्वरूप भादरा बाजार के दुकानदारों ने गत दिवस रोष प्रदर्शन किया था। वहीं आज भी गंदगी होने की वजह से दर्जनों महिलाएं व स्कूली बच्चे उसमें गिरे जिसके कारण कईयों को चोटें आईं। जब एक्सईएन व एसडीओ पब्लिक हैल्थ से गंदगी को उठाए जाने के बारे में बात की गई तो उन्होंने कोरा जवाब देते हुए कहा कि हमारा काम गंदगी निकालना है न की उठाना। इससे गुस्साए व्यापारियों ने जब मुझे मौके पर बुलाया तो गंदगी का आलम इतना था कि आस-पास की दुकानें भी नहीं खुली। जब पब्लिक हैल्थ वालों ने हमारी नहीं सुनी तो एसपी देवेंद्र यादव को इस बारे में बताया गया। एसपी देवेंद्र यादव ने कहा कि यह मेरा काम नहीं है बल्कि पब्लिक हैल्थ व जिला प्रशासन का है लेकिन फिर भी मैं जनता की भलाई के लिए इस समस्या को हल कराऊंगा। एसपी द्वारा तुरंत प्रभाव से एक्शन लेने के बाद नगर परिषद हरकत में आया और भादरा बाजार जाकर गंदगी उठाई। इसके बाद आम व्यापारियों ने राहत की सांस ली और पुलिस अधीक्षक की भूरि-भूरि प्रशंसा की और पब्लिक हैल्थ को नकारा बताते हुए नगर परिषद के कर्मचारियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर गुड़ खांड सारी के प्रधान सुभाष शेरपुरा, प्रवीण आर्य, ओम प्रकाश, स. सुरेंद्र पाल सिंह, स. राजा टक्कर, नंद किशोर हिसारिया, संदीप झुंथरा, राजकुमार कपीश, मोहनलाल शर्मा, अजय कसेरा सहित भारी संख्या में भादरा बाजार के व्यापारी मौजूद थे।
नववर्ष के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ व पौधारोपण का आयोजन किया गया
सिरसा। सर्कल आफिस वाटर वक्र्स अधीक्षण अभियंता कार्यालय के प्रांगण में डिवीजन न. 1 के कार्यकारी अभियंता आर के शर्मा की अध्यक्षता में नववर्ष के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ व पौधारोपण का आयोजन किया गया। अधीक्षण अभियंता एके गुप्ता ने इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इसके साथ डिवीजन न. 2 के कार्यकारी अभियंता प्रकाशवीर ने विशेषतौर पर शिरकत की। इस बारे में जानकारी देते हुए कनिष्ठट अभियंता विनोद मेहता ने बताया कि हवन यज्ञ के माध्यम से जनस्वास्थ्य परिवार के सभी सदस्यों ने एक दूसरे को नववर्ष की बधाई दी व पौधारोपण के माध्यम से यह शपथ ली कि परिवार के सभी सदस्य नववर्ष में जनता की समस्याओं का समाधान करेंगे व जनस्वास्थ्य विभाग की नीतियों का लाभ आम आदमी तक पहुंचाने का काम करेंगे। कार्यक्रम के अंत में अधीक्षण अभियंता एके गुप्ता ने इस भव्य हवन व पौधारोपण कार्यक्रम के लिए कार्यकारी अभियंता आरके शर्मा व कनिष्ठ अभियंता विनोद मेहता को बधाई दी तथा जनस्वास्थ्य परिवार के सभी सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना की। पंडित भंवर लाल जोशी ने मंत्रोच्चारण कर हवन यज्ञ करवाया तथा कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यातिथि ने त्रिवेणी लगाकर पौधारोपन अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने प्रसाद रूपी लंगर ग्रहण किया। इस अवसर पर उपमंडल अभियंता आरके चराया, विनय चौहान, कनिष्ट अभियंता जयकिशन, आंचल जैन, केके सुथार, गुरराज सिंह, गुरतेज सिंह, अशोक वर्मा, राय सिंह सिद्धू, वीके ग्रोवर, सुरेंद्र सरदाना, करतार सिंह, समीर, संजय शर्मा, दलेर सिंह मोर, कर्मचारी नेता धर्मवीर सैनी, राजवीर, साहिल, भीम सिंह सहित परिवार के अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
भाजपा बसपा हुई बेनकाब: उपाध्याय
सिरसा। हरियाणा युवा किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय प्रवक्ता एवं जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य विनोद उपाध्याय ने कहा कि उत्तरप्रदेश में चल रही राजनैतिक हलचल से बसपा तथा भाजपा बेनकाब हुई है। स्वयं को लोकपाल की समर्थक और भ्रष्टाचार की विरोधी बतलाने वाली पार्टियों के चेहरे जनता के सामने आ गए है। श्री उपाध्याय ने कहा कि पिछले 5 सालों से भ्रष्टाचार में डूबे मंत्रियों को ऐन चुनाब के वक्त निकालकर जहां बसपा पार्टी ने अपनी छवि सुधारने की चाल चली है वहीं उन्ही दागी नेताओं को अपनी पार्टी में न केवल स्थान देकर बल्कि विधानसभा चुनाव में टिकटे थमाकर भाजपा ने साबित कर दिया है कि वे भ्रष्टाचार की विरोधी नही बल्कि समर्थक है। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश की राजनैतिक उथल पुथल से साबित हो गया है कि ये इन राजनैतिक दलों की कथनी और करनी में कितना अंतर है। श्री उपाध्याय ने कहा कि जनता ऐसे दलों के मंसूबे कभी कामयाब नही होने देंगी। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के विरोध में तथा सशक्त लोकपाल लागू किए जाने के समर्थन में समाजसेवी अन्ना हजारे द्वारा चलाया गया आंदोलन काबिले तारीफ है। अन्ना हजारे टीम द्वारा चलाए गए इस अभियान के तहत ऐसी राजनैतिक पार्टियों के खिलाफ भी मुहिम चलाई जानी चाहिए, जो जनता को भ्रमित करने का काम कर रही है। श्री उपाध्याय ने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है। कांग्रेस सरकार ने ही देशवासियों को सूचना का अधिकार, भोजन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, लोकपाल को संवैधानिक दर्जा देने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लेकर आमजन का भला किया है। कांग्र्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी, राष्ट्रीय महासचिव राहूल गांधी व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी देश के विभिन्न प्रदेशों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराएगी।
तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया
सिरसा। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की ओर से स्थानीय अग्रसेन कॉलोनी हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया इस मौके पर हनुमान चैरीटेबल ट्रस्ट के सदस्य ओम प्रकाश अरोड़ा, मंदिर पुजारी पं. मदन लाल, अजय डिंगवाला, शकुंतला देवी, ललिता देवी ने हनुमान जी की आरती करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्व श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री राजदीपा भारती ने विचार देते हुए कहा कि हम अपने जीवन संग्राम की प्रत्येक विपरित परिस्थिति के विरोध में तब ही गांडीव उठा सकते हैं जब तक हमारे भीतर मोह वृतियों का नाश न हो जाए और इसके लिए तत्ववेता श्री कृष्ण जैसे सतगुरू का होना अनिवार्य है। दलदल में फंसे व्यक्ति को वही बाहर निकाल सकता है जो स्वयं उस दलदल के बाहर हो और पीडि़त व्यक्ति को खींच निकालने का जिसमें सामर्थय हो। संसार की माया भी एक दलदल ही तो है और श्री कृष्ण मायापति होने के कारण माया से निरलिप्त हैं। यही कारण था कि वे ब्रह्मज्ञान द्वारा अर्जुन को मोह व अज्ञान रूपी दलदल से बाहर निकाल लाए। दूसरी ओर कृपाचार्य, द्रोणाचार्य आदि पांरगत गुरूओं व सेनानायकों का साथ पाकर भी दुर्याेधन पतन की दलदल में धंसता ही चला गया। कारण बाहरी शास्त्र व शस्त्र विद्या से निपुण ये शिक्षक दुर्योधन को बाहरी लक्ष्य तो भेदना सिखा पाए परंतु आत्म ज्ञान रूपी तीर द्वारा उस परम लक्ष्य परमब्रह्म को भेदना नहीं। महादानी करण, ब्रह्मशस्त्रज्ञाता अश्वथामा, प्रतिज्ञाधारी भीष्म भी मिलकर दुर्योधन की रक्षा नहीं कर पाए। जबकि एक ब्रह्मवेता श्री कृष्ण के नि:शस्त्र होने पर भी अर्जुन उनके सान्धिय में विजयी हुआ। इन सभी तथ्यों से संसार की किसी भी विद्या के मुकाबले ब्रह्म विद्या की श्रेष्ठता उजागर होती है। यदि हमें अपने परम लक्ष्य परमात्मा को प्राप्त करना है तो बाहरी साधनों जैसे तपदान, हठयोग, शास्त्रों का पाठ पठन की अपेक्षा आंतरिक ज्ञान को पाना होगा। इसके लिए तो एक ब्रह्मवेता गुरू की आवश्यकता है जो घट के भीतर ही ईश्वर का साक्षात्कार करा दे। मोक्ष की प्राप्ति के लिए कोई अन्य साधन नहीं है।
तीन वाहन चालकों को गिरफ्तार किया
सिरसा, 4 जनवरी। जिला की ऐलनाबाद थाना पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना कर वाहनों को लापरवाही व तेज गति से चलाने तथा ओवरलोडिंग करने के मामले में तीन वाहन चालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त तीनों वाहनों को कब्जा में ले लिया है और वाहन चालकों के विरुद्ध भादसं की धारा 279, 336 व 3(2) ई पीडी पी पी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
थाना ऐलनाबाद के प्रभारी निरीक्षक विक्रम नेहरा ने बताया है कि गश्त व चैकिंग के दौरान वाहन को ओवर लोड करने व लापरवाही व तेज गति से चलाने के आरोप में ममेरा रोड ऐलनाबाद क्षेत्र से कैंटर चालक उधम सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी खुईयां नेपालपुर (सिरसा) को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दूसरी घटना में ट्रक चालक बूटा सिंह पुत्र मदन सिंह निवासी रगिया जिला संगरूर को ओवरलोडिड व वाहन को लापरवाही व तेज गति से चलाने के आरोप से नोहर रोड रेलवे फाटक ऐलनाबाद क्षेत्र से जबकि ट्रक चालक हरभजन सिंह पुत्र पूर्ण सिंह निवासी रगिया जिला संगरूर पंजाब को भी वाहन को ओवरलोडिंग करने व लापरवाही से चलाने के आरोप में हनुमानगढ़ रोड रेलवे फाटक ऐलनाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। उन्होने बताया कि सभी वाहनों में ओवरलोडिड तूड़ी भरी हुई थी और वाहन चालक अपने वाहनों को लापरवाही व तेज गति से चला रहे थे।
एक व्यक्ति को चार किलोग्राम चूरापोस्त के साथ क्षेत्र के गांव रोहिड़ांवाली से काबू किया
सिरसा। जिला की ओढां थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को चार किलोग्राम चूरापोस्त के साथ क्षेत्र के गांव रोहिड़ांवाली से काबू किया है। आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना ओढां में मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कर्ण सिंह पुत्र भागा राम निवासी रोहिड़ांवाली के रूप में हुई है।
जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने एक उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी श्रवण कुमार पुत्र रतीराम निवासी पन्नीवाला मोटा, सिरसा के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध 3 सितम्बर 2008 को थाना शहर सिरसा में भादसं की धारा 323, 452, 506 के तहत अभियोग दर्ज हुआ था और उसे इस मामले में सिरसा अदालत द्वारा 15 सितम्बर 2009 को उद्घोषित अपराधी करार दिया गया था। सीआईए सिरसा के प्रभारी निरीक्षक किशोरी लाल ने बताया कि पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाकर उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया है और उसे आगामी कार्रवाई के लिए थाना शहर सिरसा पुलिस को सौंपा गया है।
गऊशाला में पानी की टंकी का उद्घाटन किया
ओढ़ां-पन्नीवाला मोटा निवासी मुख्य शिक्षक स्व. भूप सिंह लूणा की याद में उनके पुत्रों विनोद लूणा व संदीप लूणा नेे श्रीकृष्ण गऊशाला पन्नीवाला मोटा में पानी की टंकी के निर्माण में 51 हजार रुपए दान स्वरूप दिए। इस अवसर पर पूर्व सरपंच दाताराम, श्रवण डुडी, गऊशाला प्रधान आदराम सहारण, भजन लाल नेहरा, बलबीर बीरड़ा, जगदीश लूणा, पूर्णराम नंबरदार, राजेंद्र नंबरदार, देवीलाल गोदारा, बलबीर लूणा, केसरा राम लूणा और भगीरथ कारगवाल सहित गांव के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
चुरापोस्त का आरोपी
ओढ़ां-4 किलोग्राम चुरापोस्त के आरोपी करण सिंह उर्फ करणी को बुधवार को डबवाली स्थित उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी पायल बांसल की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह जानकारी देते हुए एएसआई जगत सिंह ने बताया कि करण सिंह को मंगलवार को गश्त के दौरान गांव रोहिडांवाली के निकट चार किलोग्राम चुरापोस्त के साथ गिरफ्तार किया था।
No comments:
Post a Comment