सी.एम.के. नेशनल गल्र्ज कॉलेज के सभागार में महिला दिवस का आयोजन किया गया
सिरसा, 24 नवंबर। जिला में कौमी एकता सप्ताह मनाए जाने की कड़ी में आज स्थानीय सी.एम.के. नेशनल गल्र्ज कॉलेज के सभागार में महिला दिवस का आयोजन किया गया जिसमें उपायुक्त की धर्मपत्नी श्रीमती नीलम सरो ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और महाविद्यालय की छात्राओं को सशक्तिकरण का संदेश दिया। इस मौके पर महाविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न विधाओं कविता पाठन, लघु नाटिका व भाषण संबोधन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का व्याख्यान किया।
मुख्यातिथि के रूप में श्रीमती सरो ने कार्यक्रम में छात्राओं का आह्वान किया कि वे अपनी शक्ति को पहचान कर जीवन में आगे बढऩे का संकल्प लें और दूसरों को भी आगे बढ़ाने के लिए सहायता करें, तभी वास्तविक रूप में देश व समाज में महिला सशक्तिकरण का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को चाहिए कि वे समाज में अपने अस्तित्व व पहचान के लिए महिलाओं का सम्मान करें और बेटियों को आगे बढऩे का अवसर प्रदान करें। बेटी को बचाने के लिए भी सभी महिलाओं को यह सोचना होगा कि वे स्वयं एक बेटी है। उन्होंने कहा कि छात्राओं को चाहिए कि वे समाज में किसी भी पुरूष व महिलाओं को प्रेरणास्रोत मानकर उनके गुणों को महसूस करें जिससे वे सामाजिक उद्देश्य के लिए मुतासिर होगी। उन्होंने महिला सशक्तिकरण में अपने संबोधन में अपने ही द्वारा रचित 'सांझे पलÓ नामक किताब से 'औरतÓ नामक कविता की पंक्तियां दोहराई। उनकी 'औरतÓ नामक कविता की पंक्तियां इस प्रकार है-
औरत तू सृजन है
नए जन्म का
नई दिशाएं दिखाने का
अपनों को अपनों से मिलाने का
प्यार का दस्तूर निभाने का
अंदर की ताकत को
बाहर सच कर दिखाने का
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण पर 'दिशागतÓ नामक लघुनाटिका का प्रस्तुतिकरण किया गया। इस लघु नाटिका में नारी ने बलिया नामक राज्य की रक्षा के लिए किस प्रकार से महिलाओं ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई थी का चित्रण कर ऐतिहासिक तथ्यों को प्रस्तुत किया और आधुनिक नारी को भी इस इतिहास से आगे बढऩे के लिए प्रेरणा दी। इस लघु नाटिका में जुगनी का रोल ज्योति नामक छात्रा ने, चमकी का रोल रेखा ने, छमिया का रोल अनिता ने, दुर्गा का रूप ललिता ने, भावी का रोल कविता ने, महारानी का रोल निशा ने और बरखा का रोल लक्ष्मी नामक छात्रा ने बखूबी निभाया। यह लघुनाटिकों दर्शकों के दिलो जहन में नारी सशक्तिकरण की अमिट छाप छोडऩे में कामयाब रही।
इसी प्रकार से महाविद्यालय की एक अन्य सोफिया नामक छात्रा ने कविता के माध्यम से संदेश दिया। कर्मजीत नामक छात्रा ने भी अपनी कविता पढ़कर नारी सशक्तिकरण को इंगित किया। इनकी कविता की लाइनें इस प्रकार थी-
एक दिन मन में ख्याल आया
भगवान ने हमें लड़की
और उन्हें लड़का क्यों बनाया
शादी के बाद हो जाती है पराई
फिर मन में ख्याल आया
यह सोचकर मैं मुस्कुराई
जो संकट के समय शत्रुओं पर छाई
वो और कोई नहीं थी लक्ष्मी बाई
इसी तरह से कुलविंद्र नामक छात्रा ने अपनी कविता के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को राष्ट्र के सशक्तिकरण से जोड़ा। सुनीता रानी ने भी अपनी कविता में औरत की व्यथा सुनाई। इसी कार्यक्रम में शिखा और लवली ने भी कविताओं और भाषणों के माध्यम से नारी सशक्तिकरण के अध्याय को आगे बढ़ाने की कोशिश की। समारोह में नगराधीश श्रीमती कमल प्रीत कौर ने छात्राओं का आह्वान किया कि वे जीवन में आगे बढऩे के लिए शिक्षा ग्रहण करें जिससे उन्हें स्वयं में शक्ति का अहसास होगा। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जब-जब भी औरत ने किसी कार्य को करने का प्रण किया है या निश्चय लिया है तो उन्होंने शत-प्रतिशत सफलता पाई है इसलिए सभी महिलाओं को चाहिए कि वे जीवन में सफलता का लक्ष्य स्थापित कर कार्य करें। इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती विजया तौमर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और महिला सशक्तिकरण के बारे में महाविद्यालय द्वारा की जा रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
सिरसा की विभिन्न मंडियों मेें अब तक 7 लाख 88 हजार क्विंटल कपास की आवक हो चुकी है
सिरसा, 24 नवंबर। सिरसा की विभिन्न मंडियों मेें अब तक 7 लाख 88 हजार क्विंटल कपास की आवक हो चुकी है जो हरियाणा में सबसे अधिक है। इस प्रकार से कपास फसल से अब तक जिला में कुल 9 करोड़ 96 लाख रुपए की एचआरडीएफ व मार्किट फीस के रूप में राजस्व की प्राप्ति हुई है। कपास की आवक के साथ-साथ मार्किट फीस अजित करने में सिरसा प्रदेश का पहला जिला है। गत वर्ष के दौरान इसी अवधि तक जिला की विभिन्न मंडियों में 6 लाख 16 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरौ ने बताया कि सिरसा जिला की पांच मंडियों में कपास की आवक हुई है जिनमें सर्वाधिक तीन लाख 90 हजार क्विंटल कपास की आवक स्थानीय मंडी में हुई है। इसी प्रकार सिरसा मंडी के बाद एक लाख 77 हजार क्विंटल कपास कालांवाली में, 86 हजार क्विंटल कपास की आवक डबवाली की मंडी में हुई है। उन्होंने बताया कि एक लाख 23 हजार क्विंटल कपास की आवक ऐलनाबाद में और 11 हजार क्विंटल कपास की आवक डिंग की मंडी हुई है।
उन्होंने बताया कि कपास की अच्छी पैदावार व अच्छे मूल्य को देखते हुए इस बार सिरसा जिला में दो लाख 10 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई थी। विभाग द्वारा रखे गए लक्ष्य से भी अधिक भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई। गत वर्ष जहां एक लाख 89 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई थी इस बार कपास के क्षेत्र में 21 हजार हैक्टेयर भूमि पर अधिक कपास की बिजाई की गई है। पूरे राज्य में पांच लाख 98 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई जबकि अकेले सिरसा जिला में 35 प्रतिशत से अधिक कपास बिजाई का क्षेत्र कवर किया गया है। कपास के बिजाई क्षेत्र को देखते हुए फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है विभाग द्वारा इस बार 24 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है जबकि गत वर्ष 19.5 क्विंटल प्रति हैक्टेयर का उत्पादन हुआ था।
उपायुक्त श्री समीर पाल सरौ के अनुसार इस बार जहां कपास के क्षेत्र में बढ़ौतरी हुई है वहीं ग्वार व अन्य फसलों का बिजाई क्षेत्र कम हुआ है। सिरसा जिला में गत वर्ष खरीफ फसलों में सबसे अधिक मार्केट फीस व एचआरडीएफ कपास फसल के अधिक उत्पादन व बिक्री से 32 करोड़ 10 लाख 17 हजार 696 रुपए की राशि राजस्व के रूप अर्जित की गई जो एक रिकॉर्ड है। यह राजस्व अर्जन कपास फसल में हरियाणा में सबसे अधिक है। जिला की विभिन्न मंडियों में 800 करोड़ से भी अधिक की कपास फसल की बिक्री हुई जिससे किसानों के चेहरों पर और रौनक तो आई ही है प्रदेश के राजस्व में बढ़ौतरी होने से राज्य के विकास को भी गति मिली है। कपास फसल के उत्पादन से जहां राज्य के राजस्व में रिकॉर्ड वृद्धि हुई वहीं जिला में विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार की संभावनाएं भी बढ़ी है।
उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में विभिन्न फसलों की बिक्री से अभी तक 55 करोड़ रुपए से भी अधिक की आय मार्किट फीस और एचआरडीएफ के तहत अर्जित की जा चुकी है जो प्रदेश में सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि सिरसा मार्किट कमेटी में 19 करोड़ 96 लाख रुपए, डबवाली में 12 करोड़ रुपए, कालांवाली में 10 करोड़ 87 लाख रुपए, ऐलनाबाद में 10 करोड़ 40 लाख रुपए, रानियां 9 करोड़ 92 लाख रुपए तथा डिंग में 2 करोड़ से भी अधिक की आय मार्किट फीस और एचआरडीएफ के रूप में अर्जित की गई है।
बुढ़ापा पेंशन, विधवा और विकलांग पेंशन सिरसा शहर में कल 25 नवंबर सेे 30 नवंबर तक विभिन्न निर्धारित स्थानों पर अक्तूबर माह की पेंशन वितरित की जाएगी
सिरसा, 24 नवंबर। उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि बुढ़ापा पेंशन, विधवा और विकलांग पेंशन सिरसा शहर में कल 25 नवंबर सेे 30 नवंबर तक विभिन्न निर्धारित स्थानों पर अक्तूबर माह की पेंशन वितरित की जाएगी। इस कार्य के लिए कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है और सचिव कार्यकारी अधिकारी नगरपरिषद सिरसा की देखरेख में पेंशन वितरण का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। ।
उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 1 व 2 में कल 25 नवंबर को प्रात: 12 से दोपहर 1 बजे तक सैनी धर्मशाला चतरगढ़ पट्टी में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार दोपहर 1 बजे से 2 बजे सैनी धर्मशाला में ही प्रेमनगर के पेंशनधारकों को पेंशन वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 3 व 4 में प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक खैरपुर में स्थित राजकीय स्कूल में तथा वार्ड नं. 5 व 6 एमसी ऑफिस में साढ़े 11 बजे से डेढ बजे तक व वार्ड नं. 7 के लिए एमसी कॉलोनी गुरूद्वारा में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा। उन्होंनेे बताया कि वार्ड नं. 9 के लिए सायं 3 बजे से पांच बजे तक हनुमान धर्मशाला कीर्तिनगर में तथा वार्ड नं. 10 के लिए सायं 3 बजे से पांच बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला कीर्तिनगर में और वार्ड नं. 11 के लिए साढ़े तीन बजे से पांच बजे तक पशु अस्पताल बेगू रोड में पेंशन बांटी जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि 28 नवंबर को वार्ड नं. 12 के लिए प्रात: साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक जीपीएस स्कूल मेलाग्राउंड में, वार्ड नं. 15 में प्रात: साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक सनातन धर्मशाला में, वार्ड नं.17 में प्रात: साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक मुल्तानी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में, वार्ड नं. 16 में प्रात: साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक पुराना एमसी ऑफिस में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड नं. 18 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक कबीर धर्मशाला में, वार्ड नं. 19 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक सेठी धर्मशाला में, वार्ड नं. 20 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक जैन स्कूल में पेंशन बांटी जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 21 में प्रात: साढ़े दस बजे से डेढ़ बजे तक चाचाण धर्मशाला में पेंशन वितरित की जाएगी जबकि वार्ड नं. 8 में सायं 3 बजे से पांच बजे तक खैरपुर के राजकीय स्कूल में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 29 नवंबर को वार्ड नं. 22 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक भगवान वाल्मीकि आश्रम में पेंशन बांटी जाएगी। वार्ड नं. 28 में प्रात: 11 बजे से डेढ़ बजे तक जीआरजी स्कूल में तथा वार्ड नं. 13 में प्रात: साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक सैनी सभा में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड नं. 14 में साढ़़े दस बजे से एक बजे तक अग्रसेन स्कूल में, वार्ड नं. 30 में प्रात: 11 बजे से डेढ़ बजे तक डबवाली रोड स्थित फायर बिग्रेड ऑफिस में तथा वार्ड नं. 26 में सायं 2 बजे से पांच बजे तक बाजीगर धर्मशाला में पेंशन वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 23 में प्रात: साढ़े दस बजे से डेढ़ बजे तक गांधी आश्रम में तथा वार्ड नं. 24 में सायं 2 बजे से पांच बजे तक महाबीर दल स्कूल में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा।
श्री सरो नेे बताया कि 30 नवंबर को वार्ड नं. 29 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक सीएमके कॉलेज में, वार्ड नं. वार्ड नं. 31 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक डबवाली रोड पर स्थित फायर ब्रिगेड ऑफिस में पेंशन वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 27 में प्रात: 11 बजे से डेढ़ बजे तक डबवाली रोड स्थित फायर ब्रिगेड ऑफिस में तथा वार्ड नं. 25 में सायं दो बजे से पांच बजे तक राजकीय माध्यमिक पाठशाला नं. 2 में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा। उपायुक्त ने सभी पेंशनधारकों से आग्रह किया कि वे निश्चित तिथि, समय व निर्धारित स्थान पर पहुंचकर अपनी पेंंशन प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि इन तिथियों को अनुपस्थिति पेंशन पात्रों को 1 दिसंबर को नगर परिषद कार्यालय में पेशन वितरित की जाएगी।
जिला में बेरोजगारी भत्ते से संबंधित फाइल व शपथ पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है
सिरसा, 24 नवंबर। जिला में बेरोजगारी भत्ते से संबंधित फाइल व शपथ पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए एक नवंबर 2011 तक या इससे पूर्व तीन वर्ष से रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज है वह योग्यता 12वीं तथा मैट्रिक की परीक्षा के पश्चात दो वर्षीय सर्टिफिकेट डिप्लोमा, स्नातक या इससे ऊपर भी डिग्रीधारी है अथवा 12वीं के बाद तीन वर्षीय सर्टिफिकेट डिप्लोमा तथा परिवार की वार्षिक आय सभी साधनों से पचास हजार रुपए से अधिक न हो। उन्होंने बताया कि आयु 21 वे 35 वर्ष के बीच हो तथा परिवार के पास भूमि 5 एकड़ से अधिक न हो व व्यवसायिक, रिहायशी चल अचल संपति की कीमत 10 लाख से अधिक न हो तो जिला रोजगार कार्यालय व नजदीकी रोजगार कार्यालय में रोजगार अधिकारी से संपर्क कर बेरोजगारी भत्ता संबंधित प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जो प्रार्थी पूर्व में भत्ता प्राप्त कर रहे हैं उन्हें मास नवंबर 2011 में एक पांच कॉलम में शपथ पत्र अवश्य रोजगार कार्यालय में देना होगा। यदि शपथ पत्र नवंबर 2011 में जमा नहीं करवाएंगे तो बेरोजगारी भत्ता बंद हो जाएगा इसलिए शपथ पत्र मास नवंबर में ही जमा अवश्य करवाएं। उपायुक्त ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता से संबंधित सभी जानकारी, फार्म रोजगार विभाग की वेबसाइट 222.द्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्डद्भशड्ढ.द्बठ्ठ पर भी उपलब्ध है व दूरभाष नं. 01666-247443 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी भत्ता से संबंधित फाइल व शपथ पत्र देने की अंतिम तिथि 30 नवंबर सायं 5 बजे तक है।
भक्त प्रह्लाद के संघर्षपूर्ण जीवन का बड़ा ही मार्मिकता से व्याख्यान किया
सिरसा। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री गिरीजा भारती जी ने स्थानीय बी-ब्लाक में भक्त प्रह्लाद के संघर्षपूर्ण जीवन का बड़ा ही मार्मिकता से व्याख्यान किया। प्रह्लाद के जीवन की घटनाएं बताती हैं कि भक्ति मार्ग पर कोई सूरमा ही चल सकता है। उन्हें पहाड़ की ऊंची चोटियों से गिराया गया, संमुद्र में फिकवाया गया, विष का प्याला दिया गया, काल कोठरी में बंद किया गया। यह संघर्ष भी उनको विचलित न कर पाया। उनकी इस दृढ़ता को देखकर भगवान को नरसिंह अवतार लेना पड़ा। प्रह्लाद इस संघर्ष में विजयी योद्धा बन पाए तो मात्र ब्रह्मज्ञान के सहारे। जब देव ऋषि नारद ने उनकी माता को ब्रह्मज्ञान दिया तो प्रह्लाद को माता के गर्भ में ही यह ज्ञान प्राप्त हुआ। कहते हैं कि स्त्री जब गर्भवती होती है तो माता के समस्त शारीरिक व मानसिक कर्म का उसके भु्रण पर प्रभाव पड़ता है। जैसे अभिमन्यु का चक्रव्यूह का भेदन करना माता के गर्भ से ही सीखा उसी प्रकार छत्रपति शिवाजी के जीवन के पुष्ठों का अवलोकन करें तो पाएंगे कि उनकी माता जीजा बाई समस्त गुरू रामदास जी से आध्यात्मि मार्गदर्शन पाकर ही शिवाजी को निडर व सशक्त राजा बना पाई। उन्होंने कहा कि यह विज्ञान समंत है। माता के विचार से ही शिशु का पोषण भी होता है। यदि आज की माता ध्रुव, प्रह्लाद जैसे भक्तों को जन्म देना चाहती है तो उसी भी पहले रानी मदालसा, जीजाबाई की भांति ईश्वर को जानना पड़ेगा। तभी बालकों का हर स्तर से विकास होगा। फिर यही बालक दिव्य भक्ति समाज की नौका की पतवार संभालने वाले कर्णधार बन सकते हैं। आज हमारे समाज को ईमानदार मानव की आवश्कता है और ऐसे मानव का गठन एक पूर्ण संत की कृपा हस्त तले ही हो सकता है।
मरणोपरांत किया शरीरदान
बेटियों ने दिया बाप की अर्थी को कांधा
सरसा। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए साध-संगत द्वारा बेटा-बेटी एक समान व रक्तदान, मरणोपरांत नेत्रदान व शरीरदान जैसी मुहीम को निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में गत दिवस डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु कान्हा राम इन्सां के निधन के उपरांत उनकी इच्छानुसार परिजनों ने उनका शरीर दान किया। वहीं उनकी बेटियों ने कान्हा राम की अर्थी को कांधा दिया।
जानकारी के मुताबिक शरीरदानी कान्हा राम इन्सां ने जीते जी शरीरदान का फार्म भरा हुआ था। गत दिवस उनका देहांत हो गया। इसके पश्चात उनके परिजनों ने उनकी इच्छानुसार उनका शरीर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रिसर्च कार्य हेतु दान कर दिया। परिजनों द्वारा उनके देहांत के पश्चात मेडिकल रिसर्च सेंटर से संपर्क साधा, जिस पर वहां से आई टीम को उनका शरीर सौंप दिया गया। सचखंडवासी कान्हा राम इन्सां की बेटियों ने उनकी अर्थी को कंधा दिया। इस मौके पर सचखंडवासी कान्हाराम इन्सां के पुत्र भंवर लाल, श्रवण कुमार, भीवां राम, रामसिंह, पौत्र रामनिवास, सुरेश, अजय, राकेश, मुकेश, नरेश, पड़पौत्र शुभम, कार्तिक के अलावा भंगीदास कस्तूर इन्सां, 15 मैम्बर अमरजीत इन्सां, मेडिकल समिति के जिम्मेवार मनोहर इन्सां, प्रेम गांधी, सतीश इन्सां, मदन लाल इन्सां, कृष्ण इन्सां, रिंकू इन्सां, कश्मीरी लाल इन्सां, गुलजारी लाल इन्सां आदि उपस्थित थे।
फोटो:- 24वाईएस11 व 12- कान्हा राम इन्सां की अर्थी को कांधा देती उनकी बेटियां व उनके शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए भेजते सेवादार व परिजन।
वरिष्ठ नागरिक श्री लालचंद गोदारा 27 नवंबर को होंगे सम्मानित
सिरसा, 24 नवंबर। उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने व राज्यस्तरीय मुकाबलों में दो रजत पदक प्राप्त कर जिला का नाम रोशन करने पर जिला वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन सिरसा श्री लालचंद गोदारा को 27 नवंबर को स्थानीय शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में सायं पांच बजे सम्मानित करेंगे।
इस संबंध में आज शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन सिरसा की एक बैठक का आयोजन महासचिव श्री सतीश जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें वरिष्ठ नागरिकों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्री लालचंद गोदारा को सम्मानित करने का फैसला लिया। श्री सतीश जोशी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री गोदारा ने जिला सिरसा का नाम रोशन किया है। जिलावासियों को गर्व है इसलिए श्री लालचंद गोदारा को हर्ष, उल्लास व गाजेबाजे के साथ सम्मानित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि श्री गोदारा ने हाल ही में पंचकुला में 21वीं हरियाणा मास्टर एथलेटिक चैम्पियनशिप में हैमर थ्रो व शॉट फुट में सिल्वर मैडल प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। 65वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 8.64मीटर गोला फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया तो इसी आयु वर्ग के हैमर थ्रो मुकाबले में 14.84 मीटर दूर फेंककर रजत पदक जीता। श्री जोशी ने कहा कि फरवरी माह में बैंगलोर में आयोजित हो रही राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए श्री गोदारा ने अभी से अभ्यास शुरू कर दिया है। आत्मबल व आत्मविश्वास के बलबूते पर वे निश्चित रूप से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिला तथा प्रदेश का नाम अवश्य रोशन करेंगे।
उन्होंने कहा कि 1962 व 1965 की लड़ाई में भारतीय सेना में रहते हुए जिस जज्बे के साथ उन्होंने लड़ाई लड़ी उसी जोश के साथ अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उन्होंने तैयारी शुरू की है। हमें विश्वास है कि वे प्रदेश के लिए एक नहीं बल्कि दो स्वर्ण पदक जीतकर लौटेंगे। उन्होंने कहा कि लालचंद गोदारा परिवहन विभाग में कार्यरत रहते हुए भी कर्मचारियों तथा आमजन के हितों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे हैं। सेवानिवृत्ति के बाद बुजुर्गों को एकत्रित करने के लिए वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन का गठन कर समाज की भलाई का कार्य कर रहे हैं वे गांव तथा शहर को स्वच्छ रखने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। युवा पीढ़ी को राष्ट्रहित के लिए मार्गदर्शन कर रहे हैं। समाज में फैल रही बुराइयां जैसे कन्या भू्रण हत्या, बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशाखोरी आदि को खत्म करने के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता समारोह में वरिष्ठ नागरिकों की टुकड़ी का नेतृत्व कर लालचंद गोदारा ने जिला सिरसा की अलग से पहचान कायम की। उन्होंने कहा कि श्री गोदारा हमेशा न केवल खुद में बल्कि औरों में कुछ कर गुजरने का जज्बा पैदा करते रहते हैं।
खेल के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं
सिरसा 22 नवम्बर। खेल के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। खिलाडिय़ों को सभी चीजें छोड़कर अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और इस लक्ष्य प्राप्ति के लिए जी तोड़ मेहनत करनी चाहिए।
यह जानकारी चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में चल रही अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता के समापन्न समाहरोह के अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में बोलते हुए अर्जुनअवार्डी गीतिका जाखड़ ने दी। उन्होंने महिला खिलाडिय़ों से आग्रह किया कि वे अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें। और निरन्तर आगे बढऩे के लिए दिन रात मेहनत करें। उन्होंने कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए हार जीत खेलों में ज्यादा मायने नहीं रखती। खेलों से सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है और नेत्रत्व आदि के गुण विकसित होते हैं। इस अवसर पर चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय की खेल परिषद् के अध्यक्ष प्रो0 शमशेर सिंह ने मुख्यअतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि कोमलवैल्थ खेलों की स्वर्ण पदक विजेता गीतिका जाखड़ जुनियर एशियन चैम्पियनशीप में दो बार रजत पदक हासिल किया। अर्जुनअवार्डी गीतिका जाखड़ ने 2003 से लेकर 2009 तक कुश्ती में अपना परचम लहराते हुए हिन्दकेशरी के खिताब पर निरन्तर छह: सालों तक कब्जा रखा। अर्जुनअवार्डी गीतिका जाखड़ फिलहाल खरखोदा सोनीपत में उपनिरीक्षक (हरियाणा पुलिस) के पद पर कार्यरत है। दोहा एशियन खेलों में गीतिका जाखड़ ने रजत पदक जीता था। अंतरविश्वविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में भी गीतिका जाखड़ ने पांच बार स्वर्ण पदक हॉसिल किये। इस अवसर पर महाविद्यालयों के अधिष्ठाता प्रो0 सुरेश गहलावत ने देश भर से आये हुए खिलाडिय़ों का व उनके प्रशिक्षकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर खेल परिषद् के सचिव डा0 रविन्दपाल्र अहलावत, डा0 ईश्वर मलिक, डा0 मोनिका वर्मा, डा0 अशोक मलिक, डा0 अशोक शर्मा, डा0 दिलबाग सिंह, अमित सांगवान, सतीश वीज संहित अनेक लोग उपस्थित थे।
चोरी हुए मोटरसाइकिल के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया
सिरसा। सीआईए सिरसा पुलिस ने बीती 6 नवंबर को बेगू रोड डेरा सच्चा सौदा के पास से चोरी हुए मोटरसाइकिल के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कुलदीप पुत्र सुंदर सिंह निवासी रामसरा जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने इस घटना के दो अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। सीआईए सिरसा पुलिस चोरीशुदा मोटरसाइकिल को पहले ही बरामद कर चुकी है। इस संबंध में मोटरसाइकिल मालिक बेगू रोड निवासी महेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
जिला की रानियां थाना पुलिस ने बीती 22 नंवबर की रात्रि को गांव भडोल्यावाली क्षेत्र से ट्यूबवेल की केवल तार चोरी करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अंग्रेज पुत्र जगरूप निवासी बाजीगर थेहड़ (रानियां) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा साठ फुट ट्यूबवेल की तार भी बरामद कर ली है। इस संबंध में खेत मालिक नछतर सिंह निवासी भडोल्यावाली की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
जिला की शहर सिरसा पुलिस ने बीती 20 नवंबर की रात्रि को श्मशाबादपट्टी क्षेत्र से टै्रक्टर की चोरीशुदा ट्राली पकड़े गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर ली है। शहर थाना पुलिस ने इस घटना के दोनों आरोपियों अमन पुत्र विजय कुमार निवासी पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व रमेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी वनसुधार को गिरफ्तार कर सिरसा अदालत से पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। दोनों आरोपियों को आज सिरसा अदालत में पुन: पेश किया जाएगा। इस संबंध में श्मशाबाद पट्टी निवासी जसवंत सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
एक अन्य घटना में शहर थाना पुलिस ने बीती 20 नवंबर को थेहड़ मोहल्ला क्षेत्र में स्थित एक मकान में घुसकर 6 हजार रुपये की चोरी करने के मामले में घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जीत सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी थेहड़ मोहल्ला सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दो हजार रुपये की चोरीशुदा राशि बरामद भी कर ली है। आरोपी को आज सिरसा अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि बाकी की राशि भी बरामद की जा सके। इस संबंध में मकान मालिक कृष्णा पत्नी सोहन लाल निवासी थेहड़ मोहल्ला की शिकायत की पर अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
जिला की ओढां थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 36 बोतल देसी शराब के साथ गांव ख्योंवाली क्षेत्र से काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रामप्रवेश पुत्र सुरेश निवासी रतनी हाल गांव ख्योंवाली के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध थाना ओढां में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
जिला की डिंग थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान दो लोगों को 8 किलो व 600 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान छिन्द्र कौर पत्नी नानक सिंह निवासी बंगावा पोलीगंज (उत्तरांचल) व गुरमीत सिंह पुत्र जंगीर सिंह निवासी टालीवाली ढाणी जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान चूरापोस्त सप्लायर का नाम-पते की पहचान कर तीनों लोगों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर चूरापोस्त सप्लायर की भी तलाश शुरू कर दी है।
रतिया और आदमपुर के मतदाता मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की जनकल्याणकारी नीतियों पर अपनी सहमति की मोहर लगाकर क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे
रतिया, 24 नवंबर। रतिया और आदमपुर के मतदाता मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की जनकल्याणकारी नीतियों पर अपनी सहमति की मोहर लगाकर क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने रतिया हलके के गांव खैरातीकलां और मन्नावाली में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कही। इस दौरान नारायण सिंह गुर्जर, कैप्टन उमेद सिंह, पूर्व सरपंच रामकुमार सहित अनेक नेताओं ने विपक्षी पार्टियों को छोड़ कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और श्री कांडा को विश्वास दिलाया कि वे जरनैल सिंह की जीत के लिए दिन-रात एक कर देंगे। जरनैल सिंह के समर्थन में चलाए अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कांडा ने करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा किया और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान कांडा ने कहा कि पिछले सात वर्षों में हरियाणा खेल, शिक्षा, विदेशी निवेश और प्रतिव्यक्ति आय के विषय में देश का नंबर-वन राज्य बनकर उभरा है। राज्य सरकार की किसान और व्यापारी हितैषी नीतियों का ही प्रमाण है कि राज्य सरकार ने कॉटन पर मार्केट फीस 4 प्रतिशत से घटाकर 1.6 प्रतिशत कर दी गई है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे जरनैल सिंह को विजयी बनाकर क्षेत्रवासियों के उज्ज्वल भविष्य और प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें। इस दौरान राजेन्द्र गुर्जर पार्षद, दलीप गुर्जर, कालू राम सूबेदार, अमर सिंह पूर्व सरपंच, रामस्वरूप, सूरजभान, हरदीप सिंह, सतपाल ठेकेदार, राजेन्द्र पप्पू, विजय शर्मा, भूपेश गोयल, बख्त लूथरा, ओम डावला, अमन सर्राफ, मोती सैनी ने भी कांडा के साथ जरनैल सिंह के पक्ष में चलाए जनसंपर्क अभियान में शिरकत की।
जनता पर कोई दबाव नहीं, जनता कांग्रेस के साथ है: भूपेश मेहता
सिरसा, 24 नवंबर। हरियाणा किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव व सिरसा कांग्रेस कमेटी के शहरी अध्यक्ष भूपेश मेहता ने गत दिवस वार्ड नंबर 7 का पुन: डोर-टू-डोर अभियान चलाकर दौरा किया। इस दौरान श्री मेहता ने घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह का समर्थन करके उन्हें भारी मतों के अंतर से विजयी बनाने की अपील की।
इस मौके पर वार्डवासियों को संबोधित करते हुए श्री मेहता ने कहा कि लोगों द्वारा कांग्रेस पार्टी के प्रति स्नेह देखकर लगता है कि रतिया की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है और वो रतिया के विकास में अहम योगदान देने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाएगी। श्री मेहता ने कहा कि जनता पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है और जनता कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह को विजयी बनाने का मन बना चुकी है। कांग्रेस पार्टी ने रतिया में विकास करवाए हैं और आगे भी विकास करवाती रहेगी। जनता विपक्षी दलों के झांसे में नहीं आएगी। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व सांसद अशोक तंवर के नेतृत्व में रतिया का विकास हुआ है और आगे होता रहेगा। श्री मेहता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी रतिया के विकास के वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता, नीयत और नीति अच्छी है, जिसे देखते हुए जनता कांग्रेस का हाथ थाम कर विकास की नींव रखेगी।
इस मौके पर उनके साथ नगर परिषद के चेयरमैन मदन वधवा, नगर पार्षद रिंका कक्कड़, ज्ञानचंद चौपड़ा, सर्वजीत सिंह, जरनैल सिंह, सुखविन्द्र सिंह, गगनदीप सिंह, अमनदीप, गोगी सैनी, फूला राम योगी, प्रेम सैनी, अशोक सहारण, मा. किशोर, पूर्ण राम सरपंच सहारणी, संदीप इंदौरा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
कांग्रेस एवं इनैलो दोनों किसान के दुश्मन नम्बर एक है और दोनों पार्टियों के राज में किसानों की दुर्गति हुई है
रतिया, (24 नवम्बर): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णपाल गुर्जर ने गठबंधन प्रत्याशी महावीर प्रसाद को वोट देने की अपील के साथ कई गांवों का दौरा करते हुए कहा कि कांग्रेस एवं इनैलो दोनों किसान के दुश्मन नम्बर एक है और दोनों पार्टियों के राज में किसानों की दुर्गति हुई है।
गांव दरियापुर में कांग्रेस के पूर्व सरपंच जरनैल सिंह को भाजपा में शामिल करवाने के बाद गांव खैराती खेड़ा, मानावाली, शहीदावाली, कुकड़ावाली में आयोजित ग्रामीण सभाओं में कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज किसान को कपास व धान की फसल के दाम पिछले साल के मुकाबले आधे से भी कम मिल रहे हैं। इसलिए किसान नारा लगा रहा है कि कांग्रेस के राज में, जीरी गई ब्याज में। उन्होंने कहा कि फसल के दाम इतने गिर चुके हैं कि किसान का खर्चा पूरा नहीं हो पा रहा है और खेती ने किसानों को बजाए कमाकर देने के कर्जवान बना दिया है।
भाजपाध्यक्ष ने कहा कि इनैलो के राज में भी किसानों को बिजली के बिल माफ करने के नाम पर बहकाया जाता था और जब किसान आंदोलन करता था तो उस पर गोलियां बरसाई जाती थी। उन्होंने कहा कि इनैलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला वोट तो किसान के नाम पर मांगते हैं और सत्ता में आने के बाद बड़े बड़े बिल्डरों आदि को संरक्षण देकर धन लूटते हैं। तभी तो आय से ज्यादा संपत्ति के केस इनैलो सुप्रीमो एवं उनके दोनों बेटों को भुगतने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि रतिया में महावीर प्रसाद की जीत से देश एवं प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनने का रास्ता साफ होगा और प्रदेश में अराजकता का वातावरण समाप्त हो जाएगा।
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि रतिया क्षेत्र की जनता दोनों दलों से बदला लेकर गठबंधन के उम्मीदवार को जिताने का मन बना चुकी है और इस चुनाव के परिणाम भी हिसार लोकसभा चुनाव की तरह बिल्कुल साफ हैं। उन्होंने कहा कि महावीर प्रसाद के पिता ने दो बार विधायक रहते इस क्षेत्र की भरपूर सेवा की थी। इसलिए मतदाताओं का फर्ज बनता है कि भाजपा प्रत्याशी के सिर पर आशीर्वाद का हाथ रखे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि गठबंधन की सरकार बनने के बाद रतिया का विकास के मामले में सबसे पहले बैकलाग पूरा किया जाएगा ताकि रतिया भी अन्य क्षेत्रों की बराबरी कर सके।
सभाओं को पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा, वीरकुमार यादव, संजय भाटिया, सुरेश गुर्जर, पूर्व विधायक जसबीर मल्लौर, तेजपाल तंवर, सुरेंद्र अहलावत, सतनारायण गुर्जर, मनीष ग्रोवर, ललित बतरा, दीपक मंगला, हजकां नेता मंगतराम लालवास, राजेंद्र चौधरी काका, बूटा ङ्क्षसह, जगदीश चोपड़ा, योगेंद्र मल्होत्रा, दीप सैनी, मामनराम सैनी, शामलाल बंसल, ज्ञानचंद गुप्ता, विशाल सिंह, नायब सैनी सहित अनेक अनेक नेताओं ने संबोधित किया।
पिछले 16 वर्ष से रतिया की उपेक्षा करने वाले दलों कांग्रेस एवं इनैलो को चुनाव में नकारना होगा तभी रतिया में विकास की गाड़ी चल सकती है
रतिया, (24 नवम्बर): भाजपा-हजकां गठबंधन प्रत्याशी महावीर प्रसाद ने वीरवार को क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों एवं गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि पिछले 16 वर्ष से रतिया की उपेक्षा करने वाले दलों कांग्रेस एवं इनैलो को चुनाव में नकारना होगा तभी रतिया में विकास की गाड़ी चल सकती है।
शहर की अरोड़ा कालोनी, शिव चौक, इम्पलाईज कालोनी, रामनगर में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में महावीर प्रसाद का गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा फूलमालाओं एवं नोटों की मालाओं से लाद दिया गया। महावीर प्रसाद ने कहा कि दोनों दल चुनाव के ऐन मौके पर क्षेत्र की भोली भाली जनता को सब्जबाग दिखाकर ठगने का काम करते हैं। परंतु स्वार्थ सिद्ध होने के बाद लोगों की जात तक भी नहीं पूछते। तभी तो आज रतिया की यह दुर्दशा है। उन्होंने कहा कि रतिया में अब तक हुए विकास की एक एक ईंट पर स्वर्गीय चौधरी भजनलाल एवं पीरचंद की जोड़ी का नाम खुदा हुआ है और भविष्य में यही काम मैं और कुलदीप बिश्नोई मिल कर करेंगे।
गठबंधन प्रत्याशी ने पूरे दल बल के साथ शहर के बुढलाडा रोड़, पालिका बाजार, टोहाना रोड़ पर एक एक दुकानदार से मिलकर वोट की अपील की। बाजारों में जगह जगह उनका स्वागत किया गया और साथ चल रहे सैंकड़ों कार्यकत्र्ता नारेबाजी करते चल रहे थे। महावीर प्रसाद ने वोट मांगते हुए कहा कि जिनको बार बार परखा है उनको अब परखने की आवश्यकता नहीं है, मुझे भी एक बार मौका देकर देखो अगर आपकी कसौटी पर खरा न उतरूं तो दो वर्ष बाद होने वाले आम चुनाव में मेरा भी साथ मत देना। अनाजमंडी में भी गठबंधन प्रत्याशी ने धान की बोरियां भरने वाले मजदूरों से भी वोट मांगे।
महावीर प्रसाद के साथ पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा, पूर्व सांसद किशनसिंह सांगवान, महामंत्री वीर कुमार यादव, सरदारी लाल, विजय चोपड़ा, सुभाष खिलेरी, धर्मपाल शर्मा, पूर्व मंत्री धर्मवीर यादव, तेजपाल गर्ग, रवि सैनी, महीपाल ढांडा, कुलदीप भांभू, विजयपाल एडवोकेट, मंडल प्रधान विनोद जग्गा, पूर्व प्रधान नरेंद्र वधवा, शिव सोनी, शम्मी धींगड़ा, पूर्व विधायक जसबीर मल्लोर, अशोक गोदारा, भूपेंद्र गोदारा, शाम ङ्क्षसह राजा, सतपाल जिंदल, सतपाल करंडी, धन्ना भगत जैन सहित अनेक कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित थे।
भाजपा-हजकां गठबंधन प्रत्याशी महावीर प्रसाद के समर्थन में आगामी 26 नवम्बर को अनाजमंडी में बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा
रतिया, (24 नवम्बर): भाजपा-हजकां गठबंधन प्रत्याशी महावीर प्रसाद के समर्थन में आगामी 26 नवम्बर को अनाजमंडी में बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली को मशहूर क्रिकेटर एवं भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू तथा हिसार से नवनिर्वाचित सांसद कुलदीप बिश्नोई संबोधित करेंगे।
चुनाव प्रभारी एवं पूर्व सांसद रतनलाल कटारिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रैली इतनी बड़ी होगी कि दोनों दलों का चुनाव अभियान इसी दिन ठप्प हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकत्र्ताओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि रैली में केवल रतिया क्षेत्र के मतदाता ही भाग लेंगे। रैली की तैयारी के लिए सभी चुनावी जोन प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अनिल विज ने रैली की तैयारी के लिए गांवों में अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोग रैली में पहुंचे इसका प्रबंध करना है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा रैली को दिल्ली के विधायक एवं प्रदेश प्रभारी डा. हर्षवर्धन, प्रदेशाध्यक्ष कृष्णपाल गुर्जर, राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिमन्यु, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश, पूर्व सांसद किशन सिंह सांगवान, सुधा यादव, रामचंद्र बैंदा, विधायक घनश्याम सर्राफ, कविता जैन, पूर्व मंत्री जयनारायण खुंडिया, पूर्व विधायक राकेश कम्बोज सहित अनेक नेतागण संबोधित करेंगे।
प्रत्याशी महावीर प्रसाद का धानक समाज की ओर से फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया
रतिया, (24 नवम्बर): स्थानीय अनाजमंडी में हजकां भाजपा के प्रत्याशी महावीर प्रसाद का धानक समाज की ओर से फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। महावीर प्रसाद ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चली है। उन्होंने कहा कि भाजपा 36 बिरादरी आम आदमी व गरीब की पाटी है। लोग कांग्रेस पार्टी की तानाशाही से तंग आ चुके हैं और सत्तापरिवर्तन होगा और प्रदेश में हजकां भाजपा गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ही आमजन का विकास कर सकती है। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री गणेशीलाल, पूर्व सांसद किशन सिंह सांगवान, प्रधान सुरजन राम सरोलिया, भोलाराम धानक, राजूराम सरोलिया, बूटा ङ्क्षसह, मघर ङ्क्षसह, रोहीराम, सतबीर, पृथ्वी, विक्रम, रमेश इटकान, मा. रामपाल रूखी, सुनील इंदोरा सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रतिया की अनाजमंडी में दौरा कर धानक समाज से वोटों की अपील की
रतिया, (24 नवम्बर): भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जयनारायण खुंडिया ने गठबंधन उम्मीदवार के लिए गांव भोडियाखेड़ा, मानावाली, अयालकी, दरियापुर, बादलगढ, बबनपुर ढाणी, बबनपुर, डिग्गी ढाणी, रतिया की अनाजमंडी में दौरा कर धानक समाज से वोटों की अपील की। उन्होंने नुक्कड़ बैठकों में कहा कि कांग्रेस आज हरिजन वर्ग की दुश्मन नंबर एक बन चुकी है और कांग्रेस के राज में हरिजनों पर अत्याचार बढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हराने से ही गरीबी को खत्म किया जा सकता है व गरीबों का उत्थान हो सकता है। कांग्रेस सरकार में महंगाई व भ्र्रष्टाचार का बोलबाला है जिसके कारण गरीब और गरीब होता जा रहा है। श्री खुंडिया ने कहा कि आज आपको अपने वोट के बल पर गरीबों की दुश्मन कांग्रेस सरकार को उखाड़ फैंकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय देश में भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश में भाजपा-हजकां गठबंधन का है, इसलिए सभी एकजुट होकर गठबंधन के उम्मीदवार को समर्थन दें। उन्होंने विश्वास दिलाया कि रतिया चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस सरकार जायेगी तथा गठबंधन सरकार आएगी। इस अवसर पर उनके साथ संत कबीर शिक्षा समिति के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह बोस, भाजपा के प्रदेश सचिव भारत भूषण खुंडिया, धानक समाज सभा के प्रदेशाध्यक्ष सुनील इंदौरा, खुशीराम नागर, सुरेश बोलान, रमेश इटकान, रोहीराम, जयप्रकाश, संताराम, हजारीराम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बीकानेर में हुई नई सवेर
* 3 लाख सेवादारों ने बदली बीकानेर की तस्वीर
* आमजन को सफाई के प्रति जागरूक करना ही लक्ष्य: संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां
बीकानेर, 23 नवम्बर। बुधवार का दिन बीकानेर में नई सवेर लेकर आया। एक साथ करीब तीन लाख सेवादार हाथों में झाडू व अन्य सफाई करने के साधन लिए हुए बीकानेर की गली गली कूचे कूचे की सफाई करते नजर आए। यह नजारा था मानवता की सेवा के समुंद्र तथा सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए महा अभियान - हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशाप -का। डेरा सच्चा सौदा के पूजनीय संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां तथा उनकी आदरणीय माता नसीब कौर जी इन्सां ने पीबीएम हस्पताल के सामने से इस सफाई महा अभियान का आगाज स्वयं अपने पावन कर कमलों से झाडू लगाकर किया। पूज्य गुरूजी ने सफाई महा अभियान से संबधित स्लोगन लिखे गुब्बारे आसमान में छोड़े तथा सेवा कार्यों में भाग लेने आए सेवादारों को अपना पावन आशीर्वाद दिया। पूज्य गुरूजी द्वारा हरी झंडी दिखलाने के बाद पूरे बीकानेर शहर में लाखों सेवादार सफाई अभियान में जुट गए। एक साथ लाखों लोगों को सेवा कार्य करते देखकर बीकानेरवासियों के मुुंह से बरबस ही बोल निकल रहे थे:-घणों ई चोखो काम करै से ये तो भाई, इस्यौ तो म्है कठै ही कोणी देखयो। सरसा हाला गुरूजी तो बीकानेर गो नक्सो ही बदल दीयो।
े राजे रजवाडों, वीरों की भूमि तथविश्व प्रसिद्ध पर्यटनस्थल बीकानेर में चलाए गए सफाई महा अभियान के उदघाटन अवसर पर पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने कहा कि आमजन को सफाई के प्रति जागरूक करना ही इस सफाई महा अभियान का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हमें अपने आस पास के वातावरण को तो स्वच्छ रखना ही चाहिए साथ ही ईश्वर, अल्लाह, राम की भक्ति, ईबादत करके अपने अंतकरण से ठगी, भ्रष्टाचार, बेईमानी, कन्याभू्रण हत्या, मांसाहार, नशे इत्यादि को त्यागकर अपने अंदर की भी सफाई रखनी चाहिए। अगर हमारे अंदर और बाहर दोनो जगहों पर सफाई होगी तो स्वच्छ समाज का निर्माण होगा। पूज्य गुरूजी ने आह्वान किया कि नगरवासी इस अभियान से प्रेरणा ले, कूडा खुले में न फैंके, पान खाने के बाद पिक को जगह जगह न थूके। पूज्य गुरूजी ने कहा कि जो सेवादार परहित परमार्थ के लिए यहां पहुंचे है, ईश्वर, अल्लाह, मालिक उनको दिन दोगुणी रात चौगुणी खुशियां दें। उन्होंने कहा कि धन्य है ऐसे माँ बाप परिवार जिनके बच्चे सेवा कार्यों में जुटे हुए है। उन्होंने बताया कि बीकानेर में शाह सतनाम जी कृपा सागर आश्रम बनाया जा रहा है, जहां खेतीबाड़ी के हाईटेक तरीकों के बारें में बतलाया जाएगा। पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि पूज्य गुरूजी ने कि अगर धर्म और राजनीति का मेल हो जाए तथा राजनीति धर्म के अनुसार चले तो रामराज्य स्थापित होते देर नही लगेगी। पूज्य गुरूजी ने प्लस्टिक को पर्यावरण के लिए अति घातक मानते हुए उसका उपयोग न करने की सलाह देते हुए कपड़े से बने थैले प्रयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर पूज्य गुरूजी की आदरणीय माता नसीब कौर इन्सां ने कहा कि उन्हें अपने पुत्र पर गर्व है जो पूरी दूनियां को सुधार रहे है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरूजी का स्वभाव बचपन से ही परहित व समाजसुधार का रहा है।
पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के द्वारा 70 से अधिक मानवता भलाई को समर्पित कार्य किए जा रहे है, जिनमें रक्तदान, पौधारोपण, मरणोंपरांत शरीरदान, नेत्रदान, जीते जी गुर्देदान, वेश्यावृृति उन्नमूलन, विधवा विवाह, जरूरतमंदों को मकान बनाकर देने, रिश्वत न लेने और न देने इत्यादि कार्य शामिल है। उन्होंने बताया कि मानवता भलाई के इन महा कार्यों में अब तक की करीब पांच लाख लोग लिखित में प्रण ले चुके है। पूज्य गुरूजी ने बतलाया कि मरणोंपरांत नेत्रदान करने का प्रण लेन वाले 98518,नियमित रक्तदान करने वाले 87868, मेडिकल शोध कार्यों हेतू मरणोंपरांत शरीरदान करने का लिखित में प्रण लेने वाले 58962, जीते जीते जी गुर्दादान करने का प्रण लेने वाले 51529, रिश्वत नही देने का प्रण लेने वाले 84163,रिश्वत न लेने का प्रण लेने वाले अधिकारी 711, दहेज न लेने का प्रण करने वाले 77760, बच्चे गोद देने का प्रण करने वाले 79,समलैंगिकता त्यागने का प्रण लेने वाले 156, भक्तयोद्धा बनकर वेश्यावृति त्यागकर समाज की मुख्यधाराओं में शामिल होने वाली युवतियों को अपना जीवन साथी के रूप में स्वीकारने का प्रण लेने वाले 1483 युवक है। पूज्य गुरूजी ने बताया कि यह सब उस ईश्वर, अल्लाह, राम का ही कमाल है जो मानवता की सेवा के लिए लाखों लोग आगे आ रहे है। उन्होंने कहा कि अब तक वेश्यावूति त्याग चुकी 11 युवतियों की शादियां करवाई जा चुकी है तथा उनके संताने भी हो गई है। पूज्य गुरूजी ने बताया कि उन युवतियों को उन्होंने अपनी बेटी का दर्जा देते हुए शुभदेवी की उपाधि दी है जबकि इन युवतियों को जीवनसाथी के रूप में स्वीकारने वालों को भक्तयोद्धा की संज्ञा दी है। उन्होंने वेश्यावृति की दलदल में फंसी युवतियों से आह्वान किया कि वे छोड दे इस बुराई को, एक उज्जवल जीवन उनकी राह देख रहा है।
सफाई महा अभियान के इस अवसर पर बीकानेर नगर निगम के मेयर भवानी शंकर शर्मा, उपमहापौर शकीला बानो, पीबीएम अस्पताल के अतिरिक्त प्रधानाचार्य डा. अमी लाल भट्ट, अस्पताल के सर्जरी हैड डा. एसपी चौहान, आयुक्त ओपी बुनकर, स्वास्थ्य विभाग चैयरमैन शिवरी चौधरी , डिप्टी एसपी अनुकृति उजेनिया सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व चिकित्सकों ने इस महा अभियान की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। ंं
इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता डा. पवन इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए गए सफाई महा अभियान की कड़ी में पूज्य गुरूजी के पावन दिशा निर्देश में 21 व 22 सितम्बर को देश की राजधानी दिल्ली से तथा राजस्थान की राजधानी जयपुर में 1 नवम्बर को महा सफाई अभियान चलाया गया था। उन्होंने बताया कि बीकानेर में चलाए गए सफाई महा अभियान को लेकर पूरे बीकानेर शहर को 9 जोनों में बांटा गया है तथा उन जोनों के आगे 60 वार्ड बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि 500 सुपरवाईजरों की डयूटियां लगाई गई है जो प्रत्येक जोन में 10 तथा वार्ड में 7 की संख्या में रहकर सफाई कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। श्री इन्सां ने बताया कि सफाई महा अभियान में बीकानेर प्रशासन व नगर निगम का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार शहर के विभिन्न इलाकों जस्सूसर गेट, सोनगिरी कुआं, दाऊजी रोड़, चूनगरान, पाबू बारी, डागा चौक, खडबावतो का मौहल्ला, जोशीवाडा, जेल रोड़, सिक्को का मोहल्ला, सोनारों की गुवाड, भूजिया बाजार, बागडिया मोहल्ला, दरगड अली, ढढो का चौक, गुजरान, कोचरान, बीदासर, बेगाणी चौक, डागा सेठिया मोहल्ला, रांगंडी रोड़, लुहारान, तेलीवाडा चौक,बिस्सो का चौक, किंकाणी व्यासों का चौक, लखोटिया चौक, मोहता चौक, हर्षाे का चौक, दम्माणी चौक, धान मंडी, बडाबाजार, लक्ष्मीनाथ मंदिर रोड़, हमालों की बारी, गुलजार बस्ती, डारों का मोहल्ला, लालगुफा, गोपेश्वर बस्ती, भदाणी मौहल्ला,गजनेर रोड़, चूंगी चौकी, मुरलीधर व्यास कालोनी, जवाहर नगर, भाटो का बास, नत्थूसर बास, करमीसर, उस्तों की बारी, नत्थूसर गेट, जस्सोलाई, बाहर गुवाड, शीतला माता मंदिर, दर्जियों का गुवाड, उस्ता मोहल्ला, आचार्यों का चौक, में सफाई शेखों का मोहल्ला, गैरसरियों का मोहल्ला, बडी जस्सोलाई, कमला कालोनी, विनोबा बस्ती, कसाईयान, खटीका, जस्सूसर गेट, सर्वोदय बस्ती, बंगला नगर, नायकों का मोहल्ला, चौखुंटी, हरिजन बस्ती, मुक्ताप्रसाद, प्रताप बस्ती, सट्टा बाजार, स्टेशन रोड़, धोबी तलाई, गोगागेट, बांदरों का बास, रानी बाजार, इंडस्ट्रियल एरिया, हास्पिटल रोड़, पवनपुरी, सार्दूल कालोनी, घडसीसर, चौधरी कालोनी, डयूप्लेक्स कालोनी, पटेलनगर, जेएनवी सैक्टर 1,2,3,4, रथखाना, गांधी कालोनी, कैलाशपुरी, आरसीपी कालोनी, बीछवाला औद्योगिक क्षेत्र, उरमूल डेयरी, भूटटो का बास, इंदिरा कालोनी, हनुमान हत्था, धोबी धोरा, जयपुर रोड, शिवबाडी, खतूरिया कालोनी, तिलकनगर , हल्दीराम प्याऊ, जेएनवी सैक्टर 5,6,7,8, लौहार कालोनी, चौधरी कालोनी, श्रीरामसर, सूजानदेसर, गोपेश्वर बस्ती, चोपडा बाडी, खेतेश्वर बस्ती, सारड़ा चौक, गंगाशहर, भीनासर, अमरसिंह पुरा, भूट्टो का बास, फतीपुरा, सुभाषपुरा, पंजाबगिरान, पुरानी गिनाणी, चौतीना कुंआ, अलखसागर, फडबाजार, केईएम चौक, रानीसरबास, पंवारसर कुआ, पुलिस लाईन रोड़, पुरानी रेलवे कालोनी, मुक्ताप्रसाद कालोनी, रामपुरा बस्ती, भीमनगर इत्यादि बाजारों में सफाई अभियान चलाया। सेवादारों ने कूडे कर्कट के ढेर को जगह जगह पर एकत्रित कर देंगे जहां से नगर निगम के कर्मचारी डंपरों के माध्यम से इस कूडे को उठाने का कार्रवाई की।
विशाल रूहानी सत्संग कल :-
बीकानेर। संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां कल 24 नवम्बर को नापासर रोड़ पर विशाल सत्संग फरमाएंगे तथा लोगों को गुरूमंत्र, नामदान की दीक्षा भी देंगे। यह जानकारी देते हुए डेरा के प्रवक्ता डा. पवन इन्सां ने बताया कि सत्संग के आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। करीब 22 बीघा में भव्य सत्संंग पंडाल बनाया गया है। सत्संग में आने वाले श्रद्धालुओं के रहने, ठहरने व उनके वाहनों की पार्किंग इत्यादि की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जारी कर्ता:-डा. पवन इन्सां, प्रवक्ता, डेरा सच्चा सौदा सिरसा, मो. 94162-53459
सैंकड़ो इनेलों व हजकां कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल।
जुड़ रहे है लोग, बन रहा है कारवां
सरकार में सीधी भागीदारी करे : तंवर
रतिया(फतेहाबाद),24 नवम्बर : कांग्रेस पार्टी ने सदा से ही कार्यकर्ताओं का पूरा मान-सम्मान किया है। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो लोगों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उत्तरी है। आज रतिया उपचुनाव में लोगों के पास सुनहरा अवसर है कि वे सरकार में सीधी भागीदारी करे और क्षेत्र का विकास करवाएं।
यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा.अशोक तंवर ने इनेलों, हजकां व भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। गांव बलियाला में स. मान सिंह, हीरा लाल बलाना, अमरीक सिंह, डा. धर्मपाल सिंह इनेलों छोड़कर व स. कुलदीप सिंह बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए, वही गांव रत्तनगढ़ में राजपूत बिरादरी से दर्शन राम ,पोहला राम, जग्गा राम, रामचन्द्र, गोरखराम, मक्खन राम, अंग्रेज राम, भाना राम, जयराम, बिशाखा राम, रमेश राम, भट्टू राम ने भी इनेलों को अलविदा कहकर कांग्रेस में आस्था जताई। इसी तरह गांव बुर्ज में महिन्द्र राम, पल्लू राम, लाल चन्द, बलवीर सिंह, प्रकाश चन्द, दर्शन राम, जटु राम, पहलवान सिंह, बलवीर सिंह, बसन्त राम, जीता राम, प्यारा सिंह, गोगू राम, महिन्द्र राम, दारा राम, करतारा राम ने इनेलों छोड़कर व हरी चन्द, लक्ष्मण दास, जानी राम, तरसेम चन्द, जसवीर, कर्म चन्द, बुटा राम, कुशाल चन्द, खजाना चन्द, सतनाम चन्द,पप्पु राम, सर्बण कुमार, अमरजीत सिंह, हरपाल सिंह हजकां छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। सांसद तंवर ने कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं को भरोसा दिलाया कि उन्हें कांग्रेस पार्टी में उचित मान-सम्मान दिया जाएगा।
सांसद तंवर ने कहा कि इलाके के लोग मानते हैं कि रतिया उप चुनाव प्रदेश सरकार में सीधी भागीदारी करने का एक अवसर है। उन्होंने कहा कि श्री हुड्ïडा ने पिछले सात वर्षों में प्रदेश में चहुँमुखी विकास कराया है और समाज के सभी वर्गों के हित में अनेक लाभकारी योजनाएं लागू करके गरीब तबके के लोगों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार किया है।
कांग्रेस में शामिल होने वाले इन नेताओं ने कहा कि रतिया की जनता ने कांग्रेस पार्टी को मौका देने का पूरा मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि इनेलो सरकार के दौरान रतिया में कोई विकास कार्य नहीं हुए, लेकिन चुनाव के समय में जनता को मूर्ख बनाने के लिये इलाकावाद और जातिवाद का जहर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग मानते हैं कि इनेलो या किसी भी विपक्षी दल को वोट देना अपना वोट खराब करने के समान है, क्योंकि विपक्षी विधायक कोई भी विकास कार्य करवाने में सक्षम नहीं होता। उन्होंने कहा कि वे पूरी निष्ठा से कांग्रेस पार्टी के लिये कार्य करेंगे और अपने-अपने इलाकों से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर भेजेंगे।
इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री रामस्वरूप रामा, कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह, रत्तनगढ़ के सरपंच राम लाल, पूर्व सरपंच सज्जन सिंह, गुरदीप चहल, जगजीत हुड्डा, कै.जगजीत सिंह, मिराना सरपंच माई राम व सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
* बीकानेरवासियों ने जाना सत्संग का महत्व
आओ सत्संग में खुद रो थ्हाने बैरो पड़सी रे...
बीकानेर, 24 नवम्बर। जयपुर बाईपास स्थित नापासर रोड़ पर स्थित शाह सतनाम जी कृपासर आश्रम में वीरवार को विशाल रूहानी सत्संग का आयोजन किया गया, जिसमें बीकानेर तथा आसपास के गांवों के अलावा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों व विदेशों से लाखों श्रद्धालुओं ने शिरकत की। संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने प्रभावशाली वाणी में सत्संग का महत्व बतलाया।
सत्संग के दौरान संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने कहा कि सत्संग का अर्थ है सच का संग । जहां सच का साथ मिले उसे सत्संग कहते है। सच वो है जो कभी झूठा नही हो सकता और सच है ईश्वर, अल्लाह,वाहेगुरू, खुदा, रब्ब का नाम।
सत्संग के दौरान पूज्य गुरूजी ने मधुर वाणी में ठेठ राजस्थानी भाषा में भजन:-
-आओ सत्संग में खुद रो थ्हाने बैरो पडसी रै, संत सत्संग मा साच रो खुलासो कर सी रै आओ सत्संग में-
गाया जिसपर उपस्थित श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर नाच उठे। भजन की व्याख्या करते हुए पूज्य गुरूजी ने कहा कि औम, हरी, अल्लाह, वाहेगुरू, राम सबका दाता है वो मंगता नही है। ईश्वर, अल्लाह,मालिक इंसान के बनाए रुपयों, पैसों का भूखा नही। भगवान वो नही जिसे इंसान ने बनाया है, भगवान तो वो है जिसने सारी सुष्टि का निर्माण किया है।
पूज्य गुरूजी ने कहा कि -लोगन राम खिलौना जाना-
उन्होंने कहा कि हमारे महापुरूषों, अवतारों, संतों, गुरूओं ने कर्मयोगी और ज्ञान योगी बनने का संदेश दिया है। मालिक किसी से कुछ लेता है तो वो है उसकी श्रद्धा, भावना। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बच्चे के रोने पर मां दौडी चली आती है, उसी प्रकार भगवान की याद में तडफने वाले की पुकार सुनकर वो ईश्वर, अल्लाह,राम भी दौड़ा चला आता है। पूज्य गुरूजी ने कहा कि ईश्वर की कण में व्याप्त है तथा जीव के अंदर है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई धर्माे में बतलाए नियमों का उल्लेख करते हुए संत जी ने कहा कि हम सब एक है तथा हमारा मालिक एक है।
पूज्य गुरूजी ने निंदा को बुरा करार देते हुए कहा कि धर्मों के मुताबिक निंदा करना महा पाप है, इससे बचो। उन्होंने कहा कि दूसरों की बुराइयां देखने से पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म में नही लिखा कि ठगी मारो, भ्रष्टाचार करों, कन्याभ्रूण हत्या करों,नशे करो, मांस खाओं। बल्कि यह लिखा है कि मेहनत हक हलाल की करके खाओं। ठगी, बेईमानी, पाप कर्मों से बचों और ईश्वर, अल्लाह, मालिक की भक्ति, इबादत करों। पूज्य गुरूजी ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा 70 से अधिक मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे है, जिनमें महा सफाई अभियान, पौधारोपण, रक्तदान, मरणोंपरांत शरीरदान, नेत्रदान, वेश्या उद्धार, नशामुक्ति, मांसाहार त्यागना इत्यादि शामिल है। पूज्य गुरूजी ने कहा कि उनके पास कोई जादू या जादू की छडी नही है बल्कि यह तो ईश्वर, अल्लाह, राम का जादू है जो लाखों सेवादार सेवा कार्यों के लिए आ जाते है। पूज्य गुरूजी ने बताया कि ईश्वर, अल्लाह, मालिक को पाने का तरीका है गुरूमंत्र, मेडिटेशन। सच्ची तडप से मालिक को पाने का गुरूमंत्र ले तथा सच्ची भावना से उसका सुमिरन करे तो मालिक की दया, मेहर, रहमत को पाया जा सकता है उसके दर्श दीदार के काबिल बना जा सकता है।
श्रद्धालुओं ने सुनाए भजन:-
सत्संग के दौरान श्रद्धालुओं ने मधुर वाणी में भजन सुनाए,जिनमें राम नाम रो धन साचो, आकर सत्संग में विचार कर ेंले, मानस जन्म का उद्धार कर ले , आ ओ सत्संग में खुद रो थ्हाने बैरो पडसी रै, नाम ध्यालो प्रभू मिलने की बारी है, सत्संग आओ भाग्य बनाओ, जन्म का लाभ उठाओ,
सेवा और सत्संग का अनुपम संगम:-
नापासर रोड़ पर स्थित शाह सतनाम जी कृपासर आश्रम में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में सेवा और सत्संग का अनुपम संगम देखने को मिला। जहां एक तरफ हजारों सेवादार आश्रम में चल रहे निर्माण कार्य में सेवा कार्यों में जुटे हुए थे वहीं दूसरी तरफ आयोजित रूहानी सत्संग में पहुंचे लाखों लोग पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सांं के वचनों को श्रवण करते नजर आए। हजारों महिलाएं व पुरूष आश्रम से बाहर रखी ईंटों को अंदर लेकर आ रहे थे तो सैंकड़ों मिस्त्री निर्माण कार्य में जुटे हुए थे। सेवा कार्यों का यह क्र्रम सुबह सवेरे ही शुरू हो गया तथा अनवरत जारी रहा।
हजारों लोगों ने लिया गुरूमंत्र:-
सत्संग के पश्चात पूज्य गुरूजी ने हजारों लोगों को गुरूमंत्र, नामदान की दीक्षा दी तथा उन्हें नशों, मांसाहार की बुराइयां त्यागने का संकल्प करवाया तथा मानवता की सेवा में बढ चढ कर भाग लेने का आह्वान किया। बीकानेर व आसपास के गांवों में रहने वाले हजारों लोग मानवता भलाई को समर्पित डेरा सच्चा सौदा के बारे में जानने को उत्सुक नजर आए। बीकानेर में चलाए गए सफाई महा अभियान से प्रभावित हजारों बीकानेरी महिलाएं व पुरूष सत्संग श्रवण करने के लिए आश्रम में पहुंंचे। पूज्य गुरूजी के वचनों को सुनकर पंडाल में उपस्थित जनसमूह रह रहकर तालियां बजाकर खुशी का इजहार करता नजर आया। सेवादार हाथ के पंखों से श्रद्धालुओं को हवा करते नजर आए इसके साथ ही । श्रद्धालुओं को लंगर प्रसाद भी वितरित किया गया। पूरा सत्संग पंडाल खचाखच भरा नजर आया।
प्रश्नों के जबाब देकर जिज्ञासाएं की शांत:-
पूज्य गुरूजी ने सत्संग के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लिखित में भेजे गए प्रश्नों के जबाव देकर उनकी जिज्ञासाएं शांत की। इस अवसर बीकानेर के अनेक गणमान्य लोगों, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।
हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि कमजोर वर्गों के उत्थान में कांग्रेस ने कभी कसर नहीं छोड़ी
रतिया(फतेहाबाद),24 नवंबर हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि कमजोर वर्गों के उत्थान में कांग्रेस ने कभी कसर नहीं छोड़ी। विपक्षी दलों को समाज के पिछड़े व कमजोर लोग सिर्फ चुनाव के दिनों में याद आते हैं। शिक्षा मंत्री ने यह बात गुरूवार को रतिया हलके के गांव भरपूर, रत्ताखेड़ा, फूलां, तामसपुरा, हडौली, बीराबदी में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा केे नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने समाज के सभी वर्गो के विकास के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई है। स्कूलों में अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग के बच्चों को पहली कक्षा से ही छात्रवृति कांग्रेस सरकार ने ही दी है। ताकि समाज के कमजोर वर्गों के बच्चे पढ़-लिख कर तरक्की करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार के जरिए हर बच्चे को पढऩे का हक देकर कांग्रेस ने शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर लगाया है। महिलाओं के विकास के लिए भी कांग्रेस ने कई कार्यक्रम शुरू किए है। हाल में यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने मेवात से जननी शिशु सुरक्षा योजना शुरू कर ग्रामीण अंचलों में रहने वाली बहनों का सम्मान बढ़ाया है। महिला आरक्षण विधेयक की पहल कर कांग्रेस ने अपनी सकारात्मक सोच का परिचय दिया है।
सभी गांवों में शिक्षा मंत्री का फूल मालाओं और ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया गया। शिक्षा मंत्री ने बुधवार की देर शाम रतिया शहर में भी कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस चुनाव में जरनैल सिंह जैसा सुशिक्षित एवं सूझवान प्रत्याशी देकर कांग्रेस ने अपनी विकासशील नजरिए की नजीर पेश की है। रतिया के विकास के लिए इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत बेहद जरुरी है और विकास के इस अवसर को हाथ से न चूकने दें। उन्होंने कहा कि 28 सालों से विपक्षी पार्टियों की कथनी और करनी आप देख चुके हैं। इस बार कांग्रेस को जिताकर आप विकास को गति दें। इस मौके पर मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह,डा वीरेन्द्र सिवाच, पूर्व चेयरमैन जगदीप जग्गी, गुरदीप चहल, शरणजीत कौर, सूरजभान जाखड, साहबदीन, स श्रवण सिंह, पूर्व सरपंच सुखचैन सिंह, भरपूर सरपंच दरिया सिंह, पंच दलीप सिंह, पंच शकरूदीन, पूर्व सरपंच जेठा राम,ठाकरदास नम्बरदार सहित अन्य गणमान्य कांग्रेसी नेता भी उपस्थित थे।
विपक्ष अपनी हार को देखकर बौखलाया- जरनैल
रतिया, 24 नवंबर- कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक जरनैल सिंह ने आज रतिया में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि विपक्षी नेता अपनी हार को देखकर बौखला गए हैं और इसीलिए कांग्रेस पर सरकारी मशीनरी के दुरू पयोग का आरोप लगा रहे हैं।
मिल रहे जनसमर्थन और लगातार इनेलो, भाजपा, हजकां और बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने दल छोडकर कांग्रेस में शामिल होने से उत्साहित श्री जरनैल सिंह ने कहा कि रतिया की जनता भली भांति जानती है कि कौन सी पार्टी और कौन सी सरकार सत्ता व सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करना जानती है। उन्होंने कहा कि हर रोज भारी संख्या में लोग इनेलो और भाजपा छोडकर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं क्योंकि लोग भली भांति समझ चुके हैं कि विपक्षी दल केवल वोट लेने के लिए जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं और इलाके का विकास व बच्चों का भविष्य कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित है।
जरनैल सिंह ने कहा कि सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करना कांग्रेस संस्कृति का हिस्सा नहीं हैं और यदि सत्ता का दुरूपयोग करके ही जीतना होता तो कांग्रेस हिसार का लोकसभा उपचुनाव भी जीत लेती। उन्होंने कहा कि इनेलो और भाजपा ने सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग व सरपंचों को डराने-धमकाने का झूठा आरोप लगाकर अपनी कमजोरी स्वीकार की है और अब यह साफ हो गया है कि विपक्ष चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुका है। इसके लिए उन्होंने रतिया की बहादुर व समझदार जनता का धन्यवाद भी किया।
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि इलाके के लोग समझ चुके हैं कि रतिया उप चुनाव प्रदेश सरकार में सीधी भागीदारी करने का एक अवसर है। उन्होंने कहा कि श्री हुड्ïडा ने पिछले सात वर्षों में प्रदेश में चहुँमुखी विकास कराया है और समाज के सभी वर्गों के हित में अनेक लाभकारी योजनाएं लागू करके गरीब तबके के लोगों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार किया है।
गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने आज रतिया विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह के लिए वोटों की अपील की
रतिया। गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने आज रतिया विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह के लिए वोटों की अपील की। इस दौरान कांडा ने टिब्बा कालोनी में आयोजित एक नुक्कड़सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अपने सात साल के कार्यकाल में सभी वर्गों और क्षेत्रों का समान विकास किया है। 36 बिरादरियों को एक साथ लेकर चल रहे चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो हरियाणा का समग्र विकास कर सकते हैं। कांडा ने कहा कि चौ. हुड्डा की जनहितैषी और विकास परक नीतियों के परिणाम स्वरूप हरियाणा ने प्रगति की एक नई इबारत लिखी है। इस दौरान भाजपा नेता सूरज भान बागला और आशु बागला ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ हुड्डा सरकार की नीतियों में विश्वास व्यक्त करते हुए गृहराज्यमंत्री के समक्ष कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। 30 वर्ष पुराने भाजपा नेताओं ने इस अवसर पर कहा कि कांडा बंधुओं के विचारों को सुनने के लिए जहां भारी जनसैलाब उमड़ रहा है और वहीं अनेक विपक्षी पार्टियों के नेता गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा व उनके अनुज गोबिंद कांडा के प्रयासों से मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की नीतियों में आस्था जता रहे हैं। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह पिछले 28 बरसों से चल रही परम्परा को तोड़कर एक नए रिकॉर्ड के साथ रतिया विधानसभा क्षेत्र से विजयी परचम लहराएंगे। इसके प्रश्चात गोपाल कांडा ने पुरानी गऊशाला के नजदीक व ढाणी जाखन दादी में नुक्कड़सभाओं को भी सम्बोधित किया। कांडा के इस तूफानी दौरे के दौरान रतिया नगर पालिका के उपाध्यक्ष जसपाल सिंह राली, मदन लाल तनेजा, प्रेम तनेजा, मनोहर चुघ, ओमप्रकाश, ऋषि अरोड़ा, मुकेश चुघ, करण चुघ, शंटी बजाज ने भी गृहराज्यमंत्री को आश्वस्त किया कि वे कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे। इसके पश्चात गोपाल कांडा नागपुर, प्रेम नगर, लाली, लालवास, खैरपुर, कलोठा, अलीकां सहित अनेक गांवों में प्रचार हेतु पहुंचे। इस मौके पर जग्गा बराड़, सूरत सैनी, गुरनाम सिंह पार्षद, अंग्रेज बठला पार्षद, प्रेम शर्मा, तरसेम गोयल, राजेन्द्र मकानी, महेन्द्र सेठी, भूपेश गोयल, हरजिन्द्र सिंह बब्बू सरपंच सहित अनेक लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान में भाग लिया।
हजकां-भाजपा गठबंधन को बड़ी कामयाबी, दरियापुर के पूर्व सरपंच साथियों सहित भाजपा में शामिल
फतेहाबाद: रतिया उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे हजकां-भाजपा गठबंधन को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब दरियापुर गांव के पूर्व सरपंच जरनैल सिंह अपने सैंकड़ों साथियों के साथ भाजपा में शामिल हो गए और गठबंधन प्रत्याशी महावीर प्रसाद की जीत के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाने का ऐलान किया। जरनैल सिंह कम्बोज बिरादरी के एक कद्दावर नेता हैं जिनका कम्बोज बिरादरी में अच्छा प्रभाव है और वे फतेहाबाद ब्लाक के सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पूर्व सरपंच जरनैल सिंह के हजकां-गठबंधन प्रत्याशी महावीर प्रसाद के समर्थन में खुल कर आने से महावीर प्रसाद की स्थिति और भी मजबूत हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णपाल गुर्जर ने इस मौके पर दरियापुर के पूर्व सरपंच जरनैल सिंह का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि जरनैल के आने से पार्टी को निश्चित रूप से फायदा होगा। उन्होने जरनैल को पार्टी में पूरा मान-सम्मान देने की भी बात कही। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री वीर कुमार यादव ने कहा कि हवा का रूख हजकां-भाजपा गठबंधन की ओर है और रतिया की जनता महावीर प्रसाद को चुनने का मन बना चुकी है। हजकां जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी काका ने जरनैल के समर्थन को जीत का इशारा बताते हुए महावीर प्रसाद की जीत का दावा किया। इस अवसर पर भापजा के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश चोपड़ा, इंद्री के पूर्व विधायक राकेश कंबोज, पाला राम, शम्मी ढींगड़ा, अशोक लांबा, प्रवीन जोड़ा, रामचंद्र रेल्हन, प्रदीप एवं भूषण रुखाया सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक ने 24 अंकों के साथ ओवर ऑल ट्राफी जीती
सिरसा नवम्बर 22। चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा में चल रही अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक ने 24 अंकों के साथ ओवर ऑल ट्राफी जीती। जबकि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ 19 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता 59 किलोग्राम भार वर्ग के अन्दर महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक की गीता व कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र की पूजा ढांडा के बीच कांटे की टक्कर में कोमनवैल्थ खेलों की स्वर्णपदक विजेता गीता ने बाजी मारी और पहला स्थान हासिल किया। पूजा ढांडा ने दूसरा और इंदौर विश्वविद्यालय की कमलेश व चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की गर्गी यादव को तीसरा स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा।
67 किलोग्राम भार वर्ग में भी महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक की निक्की पहले स्थान पर उतरांचल संस्कृत विश्वविद्यालय की किर्तिशना आर्य दूसरे स्थान पर कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र की किरण और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की मनु तौमर तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार 51 किलोग्राम भार वर्ग में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की अर्चना ने स्वर्ण पदक राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर की शीतल तौमर ने रजत पदक व बोम्बे विश्वविद्यालय की कौश्लया व कोटा विश्वविद्यालय की रेखा राठोड को कास्य पदक मिला।
खेल के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं
सिरसा 22 नवम्बर। खेल के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। खिलाडिय़ों को सभी चीजें छोड़कर अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और इस लक्ष्य प्राप्ति के लिए जी तोड़ मेहनत करनी चाहिए।
यह जानकारी चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में चल रही अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता के समापन्न समाहरोह के अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में बोलते हुए अर्जुनअवार्डी गीतिका जाखड़ ने दी। उन्होंने महिला खिलाडिय़ों से आग्रह किया कि वे अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें। और निरन्तर आगे बढऩे के लिए दिन रात मेहनत करें। उन्होंने कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए हार जीत खेलों में ज्यादा मायने नहीं रखती। खेलों से सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है और नेत्रत्व आदि के गुण विकसित होते हैं। इस अवसर पर चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय की खेल परिषद् के अध्यक्ष प्रो0 शमशेर सिंह ने मुख्यअतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि कोमलवैल्थ खेलों की स्वर्ण पदक विजेता गीतिका जाखड़ जुनियर एशियन चैम्पियनशीप में दो बार रजत पदक हासिल किया। अर्जुनअवार्डी गीतिका जाखड़ ने 2003 से लेकर 2009 तक कुश्ती में अपना परचम लहराते हुए हिन्दकेशरी के खिताब पर निरन्तर छह: सालों तक कब्जा रखा। अर्जुनअवार्डी गीतिका जाखड़ फिलहाल खरखोदा सोनीपत में उपनिरीक्षक (हरियाणा पुलिस) के पद पर कार्यरत है। दोहा एशियन खेलों में गीतिका जाखड़ ने रजत पदक जीता था। अंतरविश्वविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में भी गीतिका जाखड़ ने पांच बार स्वर्ण पदक हॉसिल किये। इस अवसर पर महाविद्यालयों के अधिष्ठाता प्रो0 सुरेश गहलावत ने देश भर से आये हुए खिलाडिय़ों का व उनके प्रशिक्षकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर खेल परिषद् के सचिव डा0 रविन्दपाल्र अहलावत, डा0 ईश्वर मलिक, डा0 मोनिका वर्मा, डा0 अशोक मलिक, डा0 अशोक शर्मा, डा0 दिलबाग सिंह, अमित सांगवान, सतीश वीज संहित अनेक लोग उपस्थित थे।
अभिभावक कार्यशाला का आयोजन किया
ओढ़ां-प्रत्येक बच्चे के जीवन का एक निश्चित उद्देश्य होता है जिसे अभिभावकों के सहयोग से पूर्ण किया जाता है अत: बच्चे के जीवन में अभिभावक अति महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। जिस प्रकार उचित वातावरण व देखभाल के अभाव में हर बीज पौधा नहीं बन पाता ठीक उसी प्रकार माता पिता के मार्गदर्शन के अभाव में बच्चा जीवन के उद्देश्य को प्राप्त नहीं कर पाता। अभिभावकों की बच्चे के विकास में भूमिका के बारे में बताते हुए यह बात बठिंडा के गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज मोहम्मद फैजल ने माता हरकी देवी सीनियर सैकंडरी स्कूल ओढ़ां में गुरुवार को आयोजित अभिभावक कार्यशाला के संचालन के दौरान अपने संबोधन में कही। अब तक वे 100 से ज्यादा स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों में कार्यशालाओं का संचालन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि मनुष्य दृश्यता, श्रवय व स्पर्श के माध्यम से सीखता है। उन्होंने प्रयोग करके दिखाया कि किस प्रकार अभिभावक आंखों की गतिशीलता से बच्चे के गुणों की पहचान कर सकते हैं कि बच्चा किस माध्यम से आसानी से सीख सकता है। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से बताया कि माता पिता किस प्रकार बच्चे में नेतृत्व का गुण विकसित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों में तुलना बच्चे के विकास में वाधक बन सकती है। बच्चे का शारीरिक व मानसिक विकास आवश्यक है लेकिन बच्चे में नकारात्मक विचार न पनपने दें और अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को समय दें। उन्होंने उदाहरणों द्वारा बताया कि वैदिक गणित की सहायता से बच्चों को किस प्रकार आसानी से सिखाया जा सकता है। इस कार्यक्रम में मोहम्मद फैजल ने अभिभावकों के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या मनीषा गोदारा, नीना, दीपिका, रोहताश, रामचंद्र वर्मा, तमन्ना, कमलेश, अभिभावक विनोद कुमार, प्रेम कुमार, हरपाल सिंह, संदीप कुमार, पवन कुमार और विजय कुमार सहित सभी शिक्षकगणों व काफी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया।
पशु चिकित्सा शिविर में 166 पशुओं का उपचार किया
ओढ़ां-पशु चिकित्सालय किंगरा के अंतर्गत आते गांव चोरमार के पशुधन केंद्र में पशु चिकित्सालय किंगरे के इंचार्ज डॉ. सुखविंद्र सिंह चौहान की देखरेख में पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस शिविर में कुल 166 पशुओं का उपचार करके उन्हें दवा दी गई। जिनमें से 102 भेड़ बकरियों व 6 भैंसों को कृमिनाशक दवा पिलाई गई तथा 10 पशुओं के बांझपन का उपचार किया गया। इसके अलावा 48 अन्य पशुओं को विभिन्न रोगों की दवा पिलाई गई। इस शिविर में किंगरे के डॉ. सुखविंद्र सिंह चौहान, वीएलडीए चोरमार दरिया सिंह, फतेह चंद वीएलडीए पिपली, बनवारी लाल वीएलडीए मिठडी आदि ने पशुओं का उपचार किया।
सिरसा, 24 नवंबर। जिला में कौमी एकता सप्ताह मनाए जाने की कड़ी में आज स्थानीय सी.एम.के. नेशनल गल्र्ज कॉलेज के सभागार में महिला दिवस का आयोजन किया गया जिसमें उपायुक्त की धर्मपत्नी श्रीमती नीलम सरो ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और महाविद्यालय की छात्राओं को सशक्तिकरण का संदेश दिया। इस मौके पर महाविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न विधाओं कविता पाठन, लघु नाटिका व भाषण संबोधन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का व्याख्यान किया।
मुख्यातिथि के रूप में श्रीमती सरो ने कार्यक्रम में छात्राओं का आह्वान किया कि वे अपनी शक्ति को पहचान कर जीवन में आगे बढऩे का संकल्प लें और दूसरों को भी आगे बढ़ाने के लिए सहायता करें, तभी वास्तविक रूप में देश व समाज में महिला सशक्तिकरण का सपना पूरा होगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को चाहिए कि वे समाज में अपने अस्तित्व व पहचान के लिए महिलाओं का सम्मान करें और बेटियों को आगे बढऩे का अवसर प्रदान करें। बेटी को बचाने के लिए भी सभी महिलाओं को यह सोचना होगा कि वे स्वयं एक बेटी है। उन्होंने कहा कि छात्राओं को चाहिए कि वे समाज में किसी भी पुरूष व महिलाओं को प्रेरणास्रोत मानकर उनके गुणों को महसूस करें जिससे वे सामाजिक उद्देश्य के लिए मुतासिर होगी। उन्होंने महिला सशक्तिकरण में अपने संबोधन में अपने ही द्वारा रचित 'सांझे पलÓ नामक किताब से 'औरतÓ नामक कविता की पंक्तियां दोहराई। उनकी 'औरतÓ नामक कविता की पंक्तियां इस प्रकार है-
औरत तू सृजन है
नए जन्म का
नई दिशाएं दिखाने का
अपनों को अपनों से मिलाने का
प्यार का दस्तूर निभाने का
अंदर की ताकत को
बाहर सच कर दिखाने का
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण पर 'दिशागतÓ नामक लघुनाटिका का प्रस्तुतिकरण किया गया। इस लघु नाटिका में नारी ने बलिया नामक राज्य की रक्षा के लिए किस प्रकार से महिलाओं ने अपनी महत्ती भूमिका निभाई थी का चित्रण कर ऐतिहासिक तथ्यों को प्रस्तुत किया और आधुनिक नारी को भी इस इतिहास से आगे बढऩे के लिए प्रेरणा दी। इस लघु नाटिका में जुगनी का रोल ज्योति नामक छात्रा ने, चमकी का रोल रेखा ने, छमिया का रोल अनिता ने, दुर्गा का रूप ललिता ने, भावी का रोल कविता ने, महारानी का रोल निशा ने और बरखा का रोल लक्ष्मी नामक छात्रा ने बखूबी निभाया। यह लघुनाटिकों दर्शकों के दिलो जहन में नारी सशक्तिकरण की अमिट छाप छोडऩे में कामयाब रही।
इसी प्रकार से महाविद्यालय की एक अन्य सोफिया नामक छात्रा ने कविता के माध्यम से संदेश दिया। कर्मजीत नामक छात्रा ने भी अपनी कविता पढ़कर नारी सशक्तिकरण को इंगित किया। इनकी कविता की लाइनें इस प्रकार थी-
एक दिन मन में ख्याल आया
भगवान ने हमें लड़की
और उन्हें लड़का क्यों बनाया
शादी के बाद हो जाती है पराई
फिर मन में ख्याल आया
यह सोचकर मैं मुस्कुराई
जो संकट के समय शत्रुओं पर छाई
वो और कोई नहीं थी लक्ष्मी बाई
इसी तरह से कुलविंद्र नामक छात्रा ने अपनी कविता के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को राष्ट्र के सशक्तिकरण से जोड़ा। सुनीता रानी ने भी अपनी कविता में औरत की व्यथा सुनाई। इसी कार्यक्रम में शिखा और लवली ने भी कविताओं और भाषणों के माध्यम से नारी सशक्तिकरण के अध्याय को आगे बढ़ाने की कोशिश की। समारोह में नगराधीश श्रीमती कमल प्रीत कौर ने छात्राओं का आह्वान किया कि वे जीवन में आगे बढऩे के लिए शिक्षा ग्रहण करें जिससे उन्हें स्वयं में शक्ति का अहसास होगा। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जब-जब भी औरत ने किसी कार्य को करने का प्रण किया है या निश्चय लिया है तो उन्होंने शत-प्रतिशत सफलता पाई है इसलिए सभी महिलाओं को चाहिए कि वे जीवन में सफलता का लक्ष्य स्थापित कर कार्य करें। इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्या श्रीमती विजया तौमर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और महिला सशक्तिकरण के बारे में महाविद्यालय द्वारा की जा रही गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
सिरसा की विभिन्न मंडियों मेें अब तक 7 लाख 88 हजार क्विंटल कपास की आवक हो चुकी है
सिरसा, 24 नवंबर। सिरसा की विभिन्न मंडियों मेें अब तक 7 लाख 88 हजार क्विंटल कपास की आवक हो चुकी है जो हरियाणा में सबसे अधिक है। इस प्रकार से कपास फसल से अब तक जिला में कुल 9 करोड़ 96 लाख रुपए की एचआरडीएफ व मार्किट फीस के रूप में राजस्व की प्राप्ति हुई है। कपास की आवक के साथ-साथ मार्किट फीस अजित करने में सिरसा प्रदेश का पहला जिला है। गत वर्ष के दौरान इसी अवधि तक जिला की विभिन्न मंडियों में 6 लाख 16 हजार क्विंटल कपास की आवक हुई।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरौ ने बताया कि सिरसा जिला की पांच मंडियों में कपास की आवक हुई है जिनमें सर्वाधिक तीन लाख 90 हजार क्विंटल कपास की आवक स्थानीय मंडी में हुई है। इसी प्रकार सिरसा मंडी के बाद एक लाख 77 हजार क्विंटल कपास कालांवाली में, 86 हजार क्विंटल कपास की आवक डबवाली की मंडी में हुई है। उन्होंने बताया कि एक लाख 23 हजार क्विंटल कपास की आवक ऐलनाबाद में और 11 हजार क्विंटल कपास की आवक डिंग की मंडी हुई है।
उन्होंने बताया कि कपास की अच्छी पैदावार व अच्छे मूल्य को देखते हुए इस बार सिरसा जिला में दो लाख 10 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई थी। विभाग द्वारा रखे गए लक्ष्य से भी अधिक भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई। गत वर्ष जहां एक लाख 89 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई थी इस बार कपास के क्षेत्र में 21 हजार हैक्टेयर भूमि पर अधिक कपास की बिजाई की गई है। पूरे राज्य में पांच लाख 98 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई जबकि अकेले सिरसा जिला में 35 प्रतिशत से अधिक कपास बिजाई का क्षेत्र कवर किया गया है। कपास के बिजाई क्षेत्र को देखते हुए फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है विभाग द्वारा इस बार 24 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है जबकि गत वर्ष 19.5 क्विंटल प्रति हैक्टेयर का उत्पादन हुआ था।
उपायुक्त श्री समीर पाल सरौ के अनुसार इस बार जहां कपास के क्षेत्र में बढ़ौतरी हुई है वहीं ग्वार व अन्य फसलों का बिजाई क्षेत्र कम हुआ है। सिरसा जिला में गत वर्ष खरीफ फसलों में सबसे अधिक मार्केट फीस व एचआरडीएफ कपास फसल के अधिक उत्पादन व बिक्री से 32 करोड़ 10 लाख 17 हजार 696 रुपए की राशि राजस्व के रूप अर्जित की गई जो एक रिकॉर्ड है। यह राजस्व अर्जन कपास फसल में हरियाणा में सबसे अधिक है। जिला की विभिन्न मंडियों में 800 करोड़ से भी अधिक की कपास फसल की बिक्री हुई जिससे किसानों के चेहरों पर और रौनक तो आई ही है प्रदेश के राजस्व में बढ़ौतरी होने से राज्य के विकास को भी गति मिली है। कपास फसल के उत्पादन से जहां राज्य के राजस्व में रिकॉर्ड वृद्धि हुई वहीं जिला में विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार की संभावनाएं भी बढ़ी है।
उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में विभिन्न फसलों की बिक्री से अभी तक 55 करोड़ रुपए से भी अधिक की आय मार्किट फीस और एचआरडीएफ के तहत अर्जित की जा चुकी है जो प्रदेश में सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि सिरसा मार्किट कमेटी में 19 करोड़ 96 लाख रुपए, डबवाली में 12 करोड़ रुपए, कालांवाली में 10 करोड़ 87 लाख रुपए, ऐलनाबाद में 10 करोड़ 40 लाख रुपए, रानियां 9 करोड़ 92 लाख रुपए तथा डिंग में 2 करोड़ से भी अधिक की आय मार्किट फीस और एचआरडीएफ के रूप में अर्जित की गई है।
बुढ़ापा पेंशन, विधवा और विकलांग पेंशन सिरसा शहर में कल 25 नवंबर सेे 30 नवंबर तक विभिन्न निर्धारित स्थानों पर अक्तूबर माह की पेंशन वितरित की जाएगी
सिरसा, 24 नवंबर। उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि बुढ़ापा पेंशन, विधवा और विकलांग पेंशन सिरसा शहर में कल 25 नवंबर सेे 30 नवंबर तक विभिन्न निर्धारित स्थानों पर अक्तूबर माह की पेंशन वितरित की जाएगी। इस कार्य के लिए कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है और सचिव कार्यकारी अधिकारी नगरपरिषद सिरसा की देखरेख में पेंशन वितरण का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। ।
उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 1 व 2 में कल 25 नवंबर को प्रात: 12 से दोपहर 1 बजे तक सैनी धर्मशाला चतरगढ़ पट्टी में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार दोपहर 1 बजे से 2 बजे सैनी धर्मशाला में ही प्रेमनगर के पेंशनधारकों को पेंशन वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 3 व 4 में प्रात: 11 बजे से सायं 4 बजे तक खैरपुर में स्थित राजकीय स्कूल में तथा वार्ड नं. 5 व 6 एमसी ऑफिस में साढ़े 11 बजे से डेढ बजे तक व वार्ड नं. 7 के लिए एमसी कॉलोनी गुरूद्वारा में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा। उन्होंनेे बताया कि वार्ड नं. 9 के लिए सायं 3 बजे से पांच बजे तक हनुमान धर्मशाला कीर्तिनगर में तथा वार्ड नं. 10 के लिए सायं 3 बजे से पांच बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला कीर्तिनगर में और वार्ड नं. 11 के लिए साढ़े तीन बजे से पांच बजे तक पशु अस्पताल बेगू रोड में पेंशन बांटी जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि 28 नवंबर को वार्ड नं. 12 के लिए प्रात: साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक जीपीएस स्कूल मेलाग्राउंड में, वार्ड नं. 15 में प्रात: साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक सनातन धर्मशाला में, वार्ड नं.17 में प्रात: साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक मुल्तानी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में, वार्ड नं. 16 में प्रात: साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक पुराना एमसी ऑफिस में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड नं. 18 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक कबीर धर्मशाला में, वार्ड नं. 19 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक सेठी धर्मशाला में, वार्ड नं. 20 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक जैन स्कूल में पेंशन बांटी जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 21 में प्रात: साढ़े दस बजे से डेढ़ बजे तक चाचाण धर्मशाला में पेंशन वितरित की जाएगी जबकि वार्ड नं. 8 में सायं 3 बजे से पांच बजे तक खैरपुर के राजकीय स्कूल में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 29 नवंबर को वार्ड नं. 22 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक भगवान वाल्मीकि आश्रम में पेंशन बांटी जाएगी। वार्ड नं. 28 में प्रात: 11 बजे से डेढ़ बजे तक जीआरजी स्कूल में तथा वार्ड नं. 13 में प्रात: साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक सैनी सभा में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड नं. 14 में साढ़़े दस बजे से एक बजे तक अग्रसेन स्कूल में, वार्ड नं. 30 में प्रात: 11 बजे से डेढ़ बजे तक डबवाली रोड स्थित फायर बिग्रेड ऑफिस में तथा वार्ड नं. 26 में सायं 2 बजे से पांच बजे तक बाजीगर धर्मशाला में पेंशन वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 23 में प्रात: साढ़े दस बजे से डेढ़ बजे तक गांधी आश्रम में तथा वार्ड नं. 24 में सायं 2 बजे से पांच बजे तक महाबीर दल स्कूल में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा।
श्री सरो नेे बताया कि 30 नवंबर को वार्ड नं. 29 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक सीएमके कॉलेज में, वार्ड नं. वार्ड नं. 31 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक डबवाली रोड पर स्थित फायर ब्रिगेड ऑफिस में पेंशन वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 27 में प्रात: 11 बजे से डेढ़ बजे तक डबवाली रोड स्थित फायर ब्रिगेड ऑफिस में तथा वार्ड नं. 25 में सायं दो बजे से पांच बजे तक राजकीय माध्यमिक पाठशाला नं. 2 में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा। उपायुक्त ने सभी पेंशनधारकों से आग्रह किया कि वे निश्चित तिथि, समय व निर्धारित स्थान पर पहुंचकर अपनी पेंंशन प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि इन तिथियों को अनुपस्थिति पेंशन पात्रों को 1 दिसंबर को नगर परिषद कार्यालय में पेशन वितरित की जाएगी।
जिला में बेरोजगारी भत्ते से संबंधित फाइल व शपथ पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है
सिरसा, 24 नवंबर। जिला में बेरोजगारी भत्ते से संबंधित फाइल व शपथ पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की गई है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए एक नवंबर 2011 तक या इससे पूर्व तीन वर्ष से रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज है वह योग्यता 12वीं तथा मैट्रिक की परीक्षा के पश्चात दो वर्षीय सर्टिफिकेट डिप्लोमा, स्नातक या इससे ऊपर भी डिग्रीधारी है अथवा 12वीं के बाद तीन वर्षीय सर्टिफिकेट डिप्लोमा तथा परिवार की वार्षिक आय सभी साधनों से पचास हजार रुपए से अधिक न हो। उन्होंने बताया कि आयु 21 वे 35 वर्ष के बीच हो तथा परिवार के पास भूमि 5 एकड़ से अधिक न हो व व्यवसायिक, रिहायशी चल अचल संपति की कीमत 10 लाख से अधिक न हो तो जिला रोजगार कार्यालय व नजदीकी रोजगार कार्यालय में रोजगार अधिकारी से संपर्क कर बेरोजगारी भत्ता संबंधित प्रपत्र प्राप्त कर सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि जो प्रार्थी पूर्व में भत्ता प्राप्त कर रहे हैं उन्हें मास नवंबर 2011 में एक पांच कॉलम में शपथ पत्र अवश्य रोजगार कार्यालय में देना होगा। यदि शपथ पत्र नवंबर 2011 में जमा नहीं करवाएंगे तो बेरोजगारी भत्ता बंद हो जाएगा इसलिए शपथ पत्र मास नवंबर में ही जमा अवश्य करवाएं। उपायुक्त ने बताया कि बेरोजगारी भत्ता से संबंधित सभी जानकारी, फार्म रोजगार विभाग की वेबसाइट 222.द्धड्डह्म्4ड्डठ्ठड्डद्भशड्ढ.द्बठ्ठ पर भी उपलब्ध है व दूरभाष नं. 01666-247443 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बेरोजगारी भत्ता से संबंधित फाइल व शपथ पत्र देने की अंतिम तिथि 30 नवंबर सायं 5 बजे तक है।
भक्त प्रह्लाद के संघर्षपूर्ण जीवन का बड़ा ही मार्मिकता से व्याख्यान किया
सिरसा। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री गिरीजा भारती जी ने स्थानीय बी-ब्लाक में भक्त प्रह्लाद के संघर्षपूर्ण जीवन का बड़ा ही मार्मिकता से व्याख्यान किया। प्रह्लाद के जीवन की घटनाएं बताती हैं कि भक्ति मार्ग पर कोई सूरमा ही चल सकता है। उन्हें पहाड़ की ऊंची चोटियों से गिराया गया, संमुद्र में फिकवाया गया, विष का प्याला दिया गया, काल कोठरी में बंद किया गया। यह संघर्ष भी उनको विचलित न कर पाया। उनकी इस दृढ़ता को देखकर भगवान को नरसिंह अवतार लेना पड़ा। प्रह्लाद इस संघर्ष में विजयी योद्धा बन पाए तो मात्र ब्रह्मज्ञान के सहारे। जब देव ऋषि नारद ने उनकी माता को ब्रह्मज्ञान दिया तो प्रह्लाद को माता के गर्भ में ही यह ज्ञान प्राप्त हुआ। कहते हैं कि स्त्री जब गर्भवती होती है तो माता के समस्त शारीरिक व मानसिक कर्म का उसके भु्रण पर प्रभाव पड़ता है। जैसे अभिमन्यु का चक्रव्यूह का भेदन करना माता के गर्भ से ही सीखा उसी प्रकार छत्रपति शिवाजी के जीवन के पुष्ठों का अवलोकन करें तो पाएंगे कि उनकी माता जीजा बाई समस्त गुरू रामदास जी से आध्यात्मि मार्गदर्शन पाकर ही शिवाजी को निडर व सशक्त राजा बना पाई। उन्होंने कहा कि यह विज्ञान समंत है। माता के विचार से ही शिशु का पोषण भी होता है। यदि आज की माता ध्रुव, प्रह्लाद जैसे भक्तों को जन्म देना चाहती है तो उसी भी पहले रानी मदालसा, जीजाबाई की भांति ईश्वर को जानना पड़ेगा। तभी बालकों का हर स्तर से विकास होगा। फिर यही बालक दिव्य भक्ति समाज की नौका की पतवार संभालने वाले कर्णधार बन सकते हैं। आज हमारे समाज को ईमानदार मानव की आवश्कता है और ऐसे मानव का गठन एक पूर्ण संत की कृपा हस्त तले ही हो सकता है।
मरणोपरांत किया शरीरदान
बेटियों ने दिया बाप की अर्थी को कांधा
सरसा। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए साध-संगत द्वारा बेटा-बेटी एक समान व रक्तदान, मरणोपरांत नेत्रदान व शरीरदान जैसी मुहीम को निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी कड़ी में गत दिवस डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु कान्हा राम इन्सां के निधन के उपरांत उनकी इच्छानुसार परिजनों ने उनका शरीर दान किया। वहीं उनकी बेटियों ने कान्हा राम की अर्थी को कांधा दिया।
जानकारी के मुताबिक शरीरदानी कान्हा राम इन्सां ने जीते जी शरीरदान का फार्म भरा हुआ था। गत दिवस उनका देहांत हो गया। इसके पश्चात उनके परिजनों ने उनकी इच्छानुसार उनका शरीर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में रिसर्च कार्य हेतु दान कर दिया। परिजनों द्वारा उनके देहांत के पश्चात मेडिकल रिसर्च सेंटर से संपर्क साधा, जिस पर वहां से आई टीम को उनका शरीर सौंप दिया गया। सचखंडवासी कान्हा राम इन्सां की बेटियों ने उनकी अर्थी को कंधा दिया। इस मौके पर सचखंडवासी कान्हाराम इन्सां के पुत्र भंवर लाल, श्रवण कुमार, भीवां राम, रामसिंह, पौत्र रामनिवास, सुरेश, अजय, राकेश, मुकेश, नरेश, पड़पौत्र शुभम, कार्तिक के अलावा भंगीदास कस्तूर इन्सां, 15 मैम्बर अमरजीत इन्सां, मेडिकल समिति के जिम्मेवार मनोहर इन्सां, प्रेम गांधी, सतीश इन्सां, मदन लाल इन्सां, कृष्ण इन्सां, रिंकू इन्सां, कश्मीरी लाल इन्सां, गुलजारी लाल इन्सां आदि उपस्थित थे।
फोटो:- 24वाईएस11 व 12- कान्हा राम इन्सां की अर्थी को कांधा देती उनकी बेटियां व उनके शरीर को मेडिकल रिसर्च के लिए भेजते सेवादार व परिजन।
वरिष्ठ नागरिक श्री लालचंद गोदारा 27 नवंबर को होंगे सम्मानित
सिरसा, 24 नवंबर। उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने व राज्यस्तरीय मुकाबलों में दो रजत पदक प्राप्त कर जिला का नाम रोशन करने पर जिला वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन सिरसा श्री लालचंद गोदारा को 27 नवंबर को स्थानीय शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में सायं पांच बजे सम्मानित करेंगे।
इस संबंध में आज शहीद भगत सिंह स्टेडियम में जिला वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन सिरसा की एक बैठक का आयोजन महासचिव श्री सतीश जोशी की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें वरिष्ठ नागरिकों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष श्री लालचंद गोदारा को सम्मानित करने का फैसला लिया। श्री सतीश जोशी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री गोदारा ने जिला सिरसा का नाम रोशन किया है। जिलावासियों को गर्व है इसलिए श्री लालचंद गोदारा को हर्ष, उल्लास व गाजेबाजे के साथ सम्मानित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि श्री गोदारा ने हाल ही में पंचकुला में 21वीं हरियाणा मास्टर एथलेटिक चैम्पियनशिप में हैमर थ्रो व शॉट फुट में सिल्वर मैडल प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। 65वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 8.64मीटर गोला फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया तो इसी आयु वर्ग के हैमर थ्रो मुकाबले में 14.84 मीटर दूर फेंककर रजत पदक जीता। श्री जोशी ने कहा कि फरवरी माह में बैंगलोर में आयोजित हो रही राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप के लिए श्री गोदारा ने अभी से अभ्यास शुरू कर दिया है। आत्मबल व आत्मविश्वास के बलबूते पर वे निश्चित रूप से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिला तथा प्रदेश का नाम अवश्य रोशन करेंगे।
उन्होंने कहा कि 1962 व 1965 की लड़ाई में भारतीय सेना में रहते हुए जिस जज्बे के साथ उन्होंने लड़ाई लड़ी उसी जोश के साथ अब राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए उन्होंने तैयारी शुरू की है। हमें विश्वास है कि वे प्रदेश के लिए एक नहीं बल्कि दो स्वर्ण पदक जीतकर लौटेंगे। उन्होंने कहा कि लालचंद गोदारा परिवहन विभाग में कार्यरत रहते हुए भी कर्मचारियों तथा आमजन के हितों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहे हैं। सेवानिवृत्ति के बाद बुजुर्गों को एकत्रित करने के लिए वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन का गठन कर समाज की भलाई का कार्य कर रहे हैं वे गांव तथा शहर को स्वच्छ रखने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। युवा पीढ़ी को राष्ट्रहित के लिए मार्गदर्शन कर रहे हैं। समाज में फैल रही बुराइयां जैसे कन्या भू्रण हत्या, बाल विवाह, दहेज प्रथा, नशाखोरी आदि को खत्म करने के लिए तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता समारोह में वरिष्ठ नागरिकों की टुकड़ी का नेतृत्व कर लालचंद गोदारा ने जिला सिरसा की अलग से पहचान कायम की। उन्होंने कहा कि श्री गोदारा हमेशा न केवल खुद में बल्कि औरों में कुछ कर गुजरने का जज्बा पैदा करते रहते हैं।
खेल के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं
सिरसा 22 नवम्बर। खेल के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। खिलाडिय़ों को सभी चीजें छोड़कर अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और इस लक्ष्य प्राप्ति के लिए जी तोड़ मेहनत करनी चाहिए।
यह जानकारी चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में चल रही अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता के समापन्न समाहरोह के अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में बोलते हुए अर्जुनअवार्डी गीतिका जाखड़ ने दी। उन्होंने महिला खिलाडिय़ों से आग्रह किया कि वे अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें। और निरन्तर आगे बढऩे के लिए दिन रात मेहनत करें। उन्होंने कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए हार जीत खेलों में ज्यादा मायने नहीं रखती। खेलों से सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है और नेत्रत्व आदि के गुण विकसित होते हैं। इस अवसर पर चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय की खेल परिषद् के अध्यक्ष प्रो0 शमशेर सिंह ने मुख्यअतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि कोमलवैल्थ खेलों की स्वर्ण पदक विजेता गीतिका जाखड़ जुनियर एशियन चैम्पियनशीप में दो बार रजत पदक हासिल किया। अर्जुनअवार्डी गीतिका जाखड़ ने 2003 से लेकर 2009 तक कुश्ती में अपना परचम लहराते हुए हिन्दकेशरी के खिताब पर निरन्तर छह: सालों तक कब्जा रखा। अर्जुनअवार्डी गीतिका जाखड़ फिलहाल खरखोदा सोनीपत में उपनिरीक्षक (हरियाणा पुलिस) के पद पर कार्यरत है। दोहा एशियन खेलों में गीतिका जाखड़ ने रजत पदक जीता था। अंतरविश्वविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में भी गीतिका जाखड़ ने पांच बार स्वर्ण पदक हॉसिल किये। इस अवसर पर महाविद्यालयों के अधिष्ठाता प्रो0 सुरेश गहलावत ने देश भर से आये हुए खिलाडिय़ों का व उनके प्रशिक्षकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर खेल परिषद् के सचिव डा0 रविन्दपाल्र अहलावत, डा0 ईश्वर मलिक, डा0 मोनिका वर्मा, डा0 अशोक मलिक, डा0 अशोक शर्मा, डा0 दिलबाग सिंह, अमित सांगवान, सतीश वीज संहित अनेक लोग उपस्थित थे।
चोरी हुए मोटरसाइकिल के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया
सिरसा। सीआईए सिरसा पुलिस ने बीती 6 नवंबर को बेगू रोड डेरा सच्चा सौदा के पास से चोरी हुए मोटरसाइकिल के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान कुलदीप पुत्र सुंदर सिंह निवासी रामसरा जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने इस घटना के दो अन्य आरोपियों की भी पहचान कर ली है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। सीआईए सिरसा पुलिस चोरीशुदा मोटरसाइकिल को पहले ही बरामद कर चुकी है। इस संबंध में मोटरसाइकिल मालिक बेगू रोड निवासी महेश कुमार की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
जिला की रानियां थाना पुलिस ने बीती 22 नंवबर की रात्रि को गांव भडोल्यावाली क्षेत्र से ट्यूबवेल की केवल तार चोरी करने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अंग्रेज पुत्र जगरूप निवासी बाजीगर थेहड़ (रानियां) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा साठ फुट ट्यूबवेल की तार भी बरामद कर ली है। इस संबंध में खेत मालिक नछतर सिंह निवासी भडोल्यावाली की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
जिला की शहर सिरसा पुलिस ने बीती 20 नवंबर की रात्रि को श्मशाबादपट्टी क्षेत्र से टै्रक्टर की चोरीशुदा ट्राली पकड़े गए दोनों आरोपियों की निशानदेही पर बरामद कर ली है। शहर थाना पुलिस ने इस घटना के दोनों आरोपियों अमन पुत्र विजय कुमार निवासी पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व रमेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी वनसुधार को गिरफ्तार कर सिरसा अदालत से पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। दोनों आरोपियों को आज सिरसा अदालत में पुन: पेश किया जाएगा। इस संबंध में श्मशाबाद पट्टी निवासी जसवंत सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
एक अन्य घटना में शहर थाना पुलिस ने बीती 20 नवंबर को थेहड़ मोहल्ला क्षेत्र में स्थित एक मकान में घुसकर 6 हजार रुपये की चोरी करने के मामले में घटना के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जीत सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह निवासी थेहड़ मोहल्ला सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दो हजार रुपये की चोरीशुदा राशि बरामद भी कर ली है। आरोपी को आज सिरसा अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि बाकी की राशि भी बरामद की जा सके। इस संबंध में मकान मालिक कृष्णा पत्नी सोहन लाल निवासी थेहड़ मोहल्ला की शिकायत की पर अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
जिला की ओढां थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 36 बोतल देसी शराब के साथ गांव ख्योंवाली क्षेत्र से काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान रामप्रवेश पुत्र सुरेश निवासी रतनी हाल गांव ख्योंवाली के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध थाना ओढां में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
जिला की डिंग थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान दो लोगों को 8 किलो व 600 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान छिन्द्र कौर पत्नी नानक सिंह निवासी बंगावा पोलीगंज (उत्तरांचल) व गुरमीत सिंह पुत्र जंगीर सिंह निवासी टालीवाली ढाणी जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के दौरान चूरापोस्त सप्लायर का नाम-पते की पहचान कर तीनों लोगों के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर चूरापोस्त सप्लायर की भी तलाश शुरू कर दी है।
रतिया और आदमपुर के मतदाता मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की जनकल्याणकारी नीतियों पर अपनी सहमति की मोहर लगाकर क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे
रतिया, 24 नवंबर। रतिया और आदमपुर के मतदाता मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की जनकल्याणकारी नीतियों पर अपनी सहमति की मोहर लगाकर क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करेंगे। यह बात हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने रतिया हलके के गांव खैरातीकलां और मन्नावाली में अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कही। इस दौरान नारायण सिंह गुर्जर, कैप्टन उमेद सिंह, पूर्व सरपंच रामकुमार सहित अनेक नेताओं ने विपक्षी पार्टियों को छोड़ कर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और श्री कांडा को विश्वास दिलाया कि वे जरनैल सिंह की जीत के लिए दिन-रात एक कर देंगे। जरनैल सिंह के समर्थन में चलाए अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कांडा ने करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा किया और नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान कांडा ने कहा कि पिछले सात वर्षों में हरियाणा खेल, शिक्षा, विदेशी निवेश और प्रतिव्यक्ति आय के विषय में देश का नंबर-वन राज्य बनकर उभरा है। राज्य सरकार की किसान और व्यापारी हितैषी नीतियों का ही प्रमाण है कि राज्य सरकार ने कॉटन पर मार्केट फीस 4 प्रतिशत से घटाकर 1.6 प्रतिशत कर दी गई है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे जरनैल सिंह को विजयी बनाकर क्षेत्रवासियों के उज्ज्वल भविष्य और प्रगति का मार्ग प्रशस्त करें। इस दौरान राजेन्द्र गुर्जर पार्षद, दलीप गुर्जर, कालू राम सूबेदार, अमर सिंह पूर्व सरपंच, रामस्वरूप, सूरजभान, हरदीप सिंह, सतपाल ठेकेदार, राजेन्द्र पप्पू, विजय शर्मा, भूपेश गोयल, बख्त लूथरा, ओम डावला, अमन सर्राफ, मोती सैनी ने भी कांडा के साथ जरनैल सिंह के पक्ष में चलाए जनसंपर्क अभियान में शिरकत की।
जनता पर कोई दबाव नहीं, जनता कांग्रेस के साथ है: भूपेश मेहता
सिरसा, 24 नवंबर। हरियाणा किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव व सिरसा कांग्रेस कमेटी के शहरी अध्यक्ष भूपेश मेहता ने गत दिवस वार्ड नंबर 7 का पुन: डोर-टू-डोर अभियान चलाकर दौरा किया। इस दौरान श्री मेहता ने घर-घर जाकर लोगों को कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह का समर्थन करके उन्हें भारी मतों के अंतर से विजयी बनाने की अपील की।
इस मौके पर वार्डवासियों को संबोधित करते हुए श्री मेहता ने कहा कि लोगों द्वारा कांग्रेस पार्टी के प्रति स्नेह देखकर लगता है कि रतिया की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है और वो रतिया के विकास में अहम योगदान देने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाएगी। श्री मेहता ने कहा कि जनता पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है और जनता कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह को विजयी बनाने का मन बना चुकी है। कांग्रेस पार्टी ने रतिया में विकास करवाए हैं और आगे भी विकास करवाती रहेगी। जनता विपक्षी दलों के झांसे में नहीं आएगी। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व सांसद अशोक तंवर के नेतृत्व में रतिया का विकास हुआ है और आगे होता रहेगा। श्री मेहता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी रतिया के विकास के वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता, नीयत और नीति अच्छी है, जिसे देखते हुए जनता कांग्रेस का हाथ थाम कर विकास की नींव रखेगी।
इस मौके पर उनके साथ नगर परिषद के चेयरमैन मदन वधवा, नगर पार्षद रिंका कक्कड़, ज्ञानचंद चौपड़ा, सर्वजीत सिंह, जरनैल सिंह, सुखविन्द्र सिंह, गगनदीप सिंह, अमनदीप, गोगी सैनी, फूला राम योगी, प्रेम सैनी, अशोक सहारण, मा. किशोर, पूर्ण राम सरपंच सहारणी, संदीप इंदौरा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
कांग्रेस एवं इनैलो दोनों किसान के दुश्मन नम्बर एक है और दोनों पार्टियों के राज में किसानों की दुर्गति हुई है
रतिया, (24 नवम्बर): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णपाल गुर्जर ने गठबंधन प्रत्याशी महावीर प्रसाद को वोट देने की अपील के साथ कई गांवों का दौरा करते हुए कहा कि कांग्रेस एवं इनैलो दोनों किसान के दुश्मन नम्बर एक है और दोनों पार्टियों के राज में किसानों की दुर्गति हुई है।
गांव दरियापुर में कांग्रेस के पूर्व सरपंच जरनैल सिंह को भाजपा में शामिल करवाने के बाद गांव खैराती खेड़ा, मानावाली, शहीदावाली, कुकड़ावाली में आयोजित ग्रामीण सभाओं में कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज किसान को कपास व धान की फसल के दाम पिछले साल के मुकाबले आधे से भी कम मिल रहे हैं। इसलिए किसान नारा लगा रहा है कि कांग्रेस के राज में, जीरी गई ब्याज में। उन्होंने कहा कि फसल के दाम इतने गिर चुके हैं कि किसान का खर्चा पूरा नहीं हो पा रहा है और खेती ने किसानों को बजाए कमाकर देने के कर्जवान बना दिया है।
भाजपाध्यक्ष ने कहा कि इनैलो के राज में भी किसानों को बिजली के बिल माफ करने के नाम पर बहकाया जाता था और जब किसान आंदोलन करता था तो उस पर गोलियां बरसाई जाती थी। उन्होंने कहा कि इनैलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला वोट तो किसान के नाम पर मांगते हैं और सत्ता में आने के बाद बड़े बड़े बिल्डरों आदि को संरक्षण देकर धन लूटते हैं। तभी तो आय से ज्यादा संपत्ति के केस इनैलो सुप्रीमो एवं उनके दोनों बेटों को भुगतने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि रतिया में महावीर प्रसाद की जीत से देश एवं प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनने का रास्ता साफ होगा और प्रदेश में अराजकता का वातावरण समाप्त हो जाएगा।
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि रतिया क्षेत्र की जनता दोनों दलों से बदला लेकर गठबंधन के उम्मीदवार को जिताने का मन बना चुकी है और इस चुनाव के परिणाम भी हिसार लोकसभा चुनाव की तरह बिल्कुल साफ हैं। उन्होंने कहा कि महावीर प्रसाद के पिता ने दो बार विधायक रहते इस क्षेत्र की भरपूर सेवा की थी। इसलिए मतदाताओं का फर्ज बनता है कि भाजपा प्रत्याशी के सिर पर आशीर्वाद का हाथ रखे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि गठबंधन की सरकार बनने के बाद रतिया का विकास के मामले में सबसे पहले बैकलाग पूरा किया जाएगा ताकि रतिया भी अन्य क्षेत्रों की बराबरी कर सके।
सभाओं को पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा, वीरकुमार यादव, संजय भाटिया, सुरेश गुर्जर, पूर्व विधायक जसबीर मल्लौर, तेजपाल तंवर, सुरेंद्र अहलावत, सतनारायण गुर्जर, मनीष ग्रोवर, ललित बतरा, दीपक मंगला, हजकां नेता मंगतराम लालवास, राजेंद्र चौधरी काका, बूटा ङ्क्षसह, जगदीश चोपड़ा, योगेंद्र मल्होत्रा, दीप सैनी, मामनराम सैनी, शामलाल बंसल, ज्ञानचंद गुप्ता, विशाल सिंह, नायब सैनी सहित अनेक अनेक नेताओं ने संबोधित किया।
पिछले 16 वर्ष से रतिया की उपेक्षा करने वाले दलों कांग्रेस एवं इनैलो को चुनाव में नकारना होगा तभी रतिया में विकास की गाड़ी चल सकती है
रतिया, (24 नवम्बर): भाजपा-हजकां गठबंधन प्रत्याशी महावीर प्रसाद ने वीरवार को क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों एवं गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि पिछले 16 वर्ष से रतिया की उपेक्षा करने वाले दलों कांग्रेस एवं इनैलो को चुनाव में नकारना होगा तभी रतिया में विकास की गाड़ी चल सकती है।
शहर की अरोड़ा कालोनी, शिव चौक, इम्पलाईज कालोनी, रामनगर में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में महावीर प्रसाद का गर्मजोशी से स्वागत किया गया तथा फूलमालाओं एवं नोटों की मालाओं से लाद दिया गया। महावीर प्रसाद ने कहा कि दोनों दल चुनाव के ऐन मौके पर क्षेत्र की भोली भाली जनता को सब्जबाग दिखाकर ठगने का काम करते हैं। परंतु स्वार्थ सिद्ध होने के बाद लोगों की जात तक भी नहीं पूछते। तभी तो आज रतिया की यह दुर्दशा है। उन्होंने कहा कि रतिया में अब तक हुए विकास की एक एक ईंट पर स्वर्गीय चौधरी भजनलाल एवं पीरचंद की जोड़ी का नाम खुदा हुआ है और भविष्य में यही काम मैं और कुलदीप बिश्नोई मिल कर करेंगे।
गठबंधन प्रत्याशी ने पूरे दल बल के साथ शहर के बुढलाडा रोड़, पालिका बाजार, टोहाना रोड़ पर एक एक दुकानदार से मिलकर वोट की अपील की। बाजारों में जगह जगह उनका स्वागत किया गया और साथ चल रहे सैंकड़ों कार्यकत्र्ता नारेबाजी करते चल रहे थे। महावीर प्रसाद ने वोट मांगते हुए कहा कि जिनको बार बार परखा है उनको अब परखने की आवश्यकता नहीं है, मुझे भी एक बार मौका देकर देखो अगर आपकी कसौटी पर खरा न उतरूं तो दो वर्ष बाद होने वाले आम चुनाव में मेरा भी साथ मत देना। अनाजमंडी में भी गठबंधन प्रत्याशी ने धान की बोरियां भरने वाले मजदूरों से भी वोट मांगे।
महावीर प्रसाद के साथ पूर्व मंत्री रामविलास शर्मा, पूर्व सांसद किशनसिंह सांगवान, महामंत्री वीर कुमार यादव, सरदारी लाल, विजय चोपड़ा, सुभाष खिलेरी, धर्मपाल शर्मा, पूर्व मंत्री धर्मवीर यादव, तेजपाल गर्ग, रवि सैनी, महीपाल ढांडा, कुलदीप भांभू, विजयपाल एडवोकेट, मंडल प्रधान विनोद जग्गा, पूर्व प्रधान नरेंद्र वधवा, शिव सोनी, शम्मी धींगड़ा, पूर्व विधायक जसबीर मल्लोर, अशोक गोदारा, भूपेंद्र गोदारा, शाम ङ्क्षसह राजा, सतपाल जिंदल, सतपाल करंडी, धन्ना भगत जैन सहित अनेक कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित थे।
भाजपा-हजकां गठबंधन प्रत्याशी महावीर प्रसाद के समर्थन में आगामी 26 नवम्बर को अनाजमंडी में बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा
रतिया, (24 नवम्बर): भाजपा-हजकां गठबंधन प्रत्याशी महावीर प्रसाद के समर्थन में आगामी 26 नवम्बर को अनाजमंडी में बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली को मशहूर क्रिकेटर एवं भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू तथा हिसार से नवनिर्वाचित सांसद कुलदीप बिश्नोई संबोधित करेंगे।
चुनाव प्रभारी एवं पूर्व सांसद रतनलाल कटारिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रैली इतनी बड़ी होगी कि दोनों दलों का चुनाव अभियान इसी दिन ठप्प हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकत्र्ताओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि रैली में केवल रतिया क्षेत्र के मतदाता ही भाग लेंगे। रैली की तैयारी के लिए सभी चुनावी जोन प्रभारियों की बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अनिल विज ने रैली की तैयारी के लिए गांवों में अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोग रैली में पहुंचे इसका प्रबंध करना है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा रैली को दिल्ली के विधायक एवं प्रदेश प्रभारी डा. हर्षवर्धन, प्रदेशाध्यक्ष कृष्णपाल गुर्जर, राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिमन्यु, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश, पूर्व सांसद किशन सिंह सांगवान, सुधा यादव, रामचंद्र बैंदा, विधायक घनश्याम सर्राफ, कविता जैन, पूर्व मंत्री जयनारायण खुंडिया, पूर्व विधायक राकेश कम्बोज सहित अनेक नेतागण संबोधित करेंगे।
प्रत्याशी महावीर प्रसाद का धानक समाज की ओर से फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया
रतिया, (24 नवम्बर): स्थानीय अनाजमंडी में हजकां भाजपा के प्रत्याशी महावीर प्रसाद का धानक समाज की ओर से फूलमालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया। महावीर प्रसाद ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चली है। उन्होंने कहा कि भाजपा 36 बिरादरी आम आदमी व गरीब की पाटी है। लोग कांग्रेस पार्टी की तानाशाही से तंग आ चुके हैं और सत्तापरिवर्तन होगा और प्रदेश में हजकां भाजपा गठबंधन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ही आमजन का विकास कर सकती है। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व मंत्री गणेशीलाल, पूर्व सांसद किशन सिंह सांगवान, प्रधान सुरजन राम सरोलिया, भोलाराम धानक, राजूराम सरोलिया, बूटा ङ्क्षसह, मघर ङ्क्षसह, रोहीराम, सतबीर, पृथ्वी, विक्रम, रमेश इटकान, मा. रामपाल रूखी, सुनील इंदोरा सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
रतिया की अनाजमंडी में दौरा कर धानक समाज से वोटों की अपील की
रतिया, (24 नवम्बर): भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री जयनारायण खुंडिया ने गठबंधन उम्मीदवार के लिए गांव भोडियाखेड़ा, मानावाली, अयालकी, दरियापुर, बादलगढ, बबनपुर ढाणी, बबनपुर, डिग्गी ढाणी, रतिया की अनाजमंडी में दौरा कर धानक समाज से वोटों की अपील की। उन्होंने नुक्कड़ बैठकों में कहा कि कांग्रेस आज हरिजन वर्ग की दुश्मन नंबर एक बन चुकी है और कांग्रेस के राज में हरिजनों पर अत्याचार बढ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हराने से ही गरीबी को खत्म किया जा सकता है व गरीबों का उत्थान हो सकता है। कांग्रेस सरकार में महंगाई व भ्र्रष्टाचार का बोलबाला है जिसके कारण गरीब और गरीब होता जा रहा है। श्री खुंडिया ने कहा कि आज आपको अपने वोट के बल पर गरीबों की दुश्मन कांग्रेस सरकार को उखाड़ फैंकने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय देश में भारतीय जनता पार्टी और प्रदेश में भाजपा-हजकां गठबंधन का है, इसलिए सभी एकजुट होकर गठबंधन के उम्मीदवार को समर्थन दें। उन्होंने विश्वास दिलाया कि रतिया चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस सरकार जायेगी तथा गठबंधन सरकार आएगी। इस अवसर पर उनके साथ संत कबीर शिक्षा समिति के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह बोस, भाजपा के प्रदेश सचिव भारत भूषण खुंडिया, धानक समाज सभा के प्रदेशाध्यक्ष सुनील इंदौरा, खुशीराम नागर, सुरेश बोलान, रमेश इटकान, रोहीराम, जयप्रकाश, संताराम, हजारीराम सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बीकानेर में हुई नई सवेर
* 3 लाख सेवादारों ने बदली बीकानेर की तस्वीर
* आमजन को सफाई के प्रति जागरूक करना ही लक्ष्य: संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां
बीकानेर, 23 नवम्बर। बुधवार का दिन बीकानेर में नई सवेर लेकर आया। एक साथ करीब तीन लाख सेवादार हाथों में झाडू व अन्य सफाई करने के साधन लिए हुए बीकानेर की गली गली कूचे कूचे की सफाई करते नजर आए। यह नजारा था मानवता की सेवा के समुंद्र तथा सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए महा अभियान - हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशाप -का। डेरा सच्चा सौदा के पूजनीय संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां तथा उनकी आदरणीय माता नसीब कौर जी इन्सां ने पीबीएम हस्पताल के सामने से इस सफाई महा अभियान का आगाज स्वयं अपने पावन कर कमलों से झाडू लगाकर किया। पूज्य गुरूजी ने सफाई महा अभियान से संबधित स्लोगन लिखे गुब्बारे आसमान में छोड़े तथा सेवा कार्यों में भाग लेने आए सेवादारों को अपना पावन आशीर्वाद दिया। पूज्य गुरूजी द्वारा हरी झंडी दिखलाने के बाद पूरे बीकानेर शहर में लाखों सेवादार सफाई अभियान में जुट गए। एक साथ लाखों लोगों को सेवा कार्य करते देखकर बीकानेरवासियों के मुुंह से बरबस ही बोल निकल रहे थे:-घणों ई चोखो काम करै से ये तो भाई, इस्यौ तो म्है कठै ही कोणी देखयो। सरसा हाला गुरूजी तो बीकानेर गो नक्सो ही बदल दीयो।
े राजे रजवाडों, वीरों की भूमि तथविश्व प्रसिद्ध पर्यटनस्थल बीकानेर में चलाए गए सफाई महा अभियान के उदघाटन अवसर पर पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने कहा कि आमजन को सफाई के प्रति जागरूक करना ही इस सफाई महा अभियान का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि हमें अपने आस पास के वातावरण को तो स्वच्छ रखना ही चाहिए साथ ही ईश्वर, अल्लाह, राम की भक्ति, ईबादत करके अपने अंतकरण से ठगी, भ्रष्टाचार, बेईमानी, कन्याभू्रण हत्या, मांसाहार, नशे इत्यादि को त्यागकर अपने अंदर की भी सफाई रखनी चाहिए। अगर हमारे अंदर और बाहर दोनो जगहों पर सफाई होगी तो स्वच्छ समाज का निर्माण होगा। पूज्य गुरूजी ने आह्वान किया कि नगरवासी इस अभियान से प्रेरणा ले, कूडा खुले में न फैंके, पान खाने के बाद पिक को जगह जगह न थूके। पूज्य गुरूजी ने कहा कि जो सेवादार परहित परमार्थ के लिए यहां पहुंचे है, ईश्वर, अल्लाह, मालिक उनको दिन दोगुणी रात चौगुणी खुशियां दें। उन्होंने कहा कि धन्य है ऐसे माँ बाप परिवार जिनके बच्चे सेवा कार्यों में जुटे हुए है। उन्होंने बताया कि बीकानेर में शाह सतनाम जी कृपा सागर आश्रम बनाया जा रहा है, जहां खेतीबाड़ी के हाईटेक तरीकों के बारें में बतलाया जाएगा। पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए कहा कि पूज्य गुरूजी ने कि अगर धर्म और राजनीति का मेल हो जाए तथा राजनीति धर्म के अनुसार चले तो रामराज्य स्थापित होते देर नही लगेगी। पूज्य गुरूजी ने प्लस्टिक को पर्यावरण के लिए अति घातक मानते हुए उसका उपयोग न करने की सलाह देते हुए कपड़े से बने थैले प्रयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर पूज्य गुरूजी की आदरणीय माता नसीब कौर इन्सां ने कहा कि उन्हें अपने पुत्र पर गर्व है जो पूरी दूनियां को सुधार रहे है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरूजी का स्वभाव बचपन से ही परहित व समाजसुधार का रहा है।
पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के द्वारा 70 से अधिक मानवता भलाई को समर्पित कार्य किए जा रहे है, जिनमें रक्तदान, पौधारोपण, मरणोंपरांत शरीरदान, नेत्रदान, जीते जी गुर्देदान, वेश्यावृृति उन्नमूलन, विधवा विवाह, जरूरतमंदों को मकान बनाकर देने, रिश्वत न लेने और न देने इत्यादि कार्य शामिल है। उन्होंने बताया कि मानवता भलाई के इन महा कार्यों में अब तक की करीब पांच लाख लोग लिखित में प्रण ले चुके है। पूज्य गुरूजी ने बतलाया कि मरणोंपरांत नेत्रदान करने का प्रण लेन वाले 98518,नियमित रक्तदान करने वाले 87868, मेडिकल शोध कार्यों हेतू मरणोंपरांत शरीरदान करने का लिखित में प्रण लेने वाले 58962, जीते जीते जी गुर्दादान करने का प्रण लेने वाले 51529, रिश्वत नही देने का प्रण लेने वाले 84163,रिश्वत न लेने का प्रण लेने वाले अधिकारी 711, दहेज न लेने का प्रण करने वाले 77760, बच्चे गोद देने का प्रण करने वाले 79,समलैंगिकता त्यागने का प्रण लेने वाले 156, भक्तयोद्धा बनकर वेश्यावृति त्यागकर समाज की मुख्यधाराओं में शामिल होने वाली युवतियों को अपना जीवन साथी के रूप में स्वीकारने का प्रण लेने वाले 1483 युवक है। पूज्य गुरूजी ने बताया कि यह सब उस ईश्वर, अल्लाह, राम का ही कमाल है जो मानवता की सेवा के लिए लाखों लोग आगे आ रहे है। उन्होंने कहा कि अब तक वेश्यावूति त्याग चुकी 11 युवतियों की शादियां करवाई जा चुकी है तथा उनके संताने भी हो गई है। पूज्य गुरूजी ने बताया कि उन युवतियों को उन्होंने अपनी बेटी का दर्जा देते हुए शुभदेवी की उपाधि दी है जबकि इन युवतियों को जीवनसाथी के रूप में स्वीकारने वालों को भक्तयोद्धा की संज्ञा दी है। उन्होंने वेश्यावृति की दलदल में फंसी युवतियों से आह्वान किया कि वे छोड दे इस बुराई को, एक उज्जवल जीवन उनकी राह देख रहा है।
सफाई महा अभियान के इस अवसर पर बीकानेर नगर निगम के मेयर भवानी शंकर शर्मा, उपमहापौर शकीला बानो, पीबीएम अस्पताल के अतिरिक्त प्रधानाचार्य डा. अमी लाल भट्ट, अस्पताल के सर्जरी हैड डा. एसपी चौहान, आयुक्त ओपी बुनकर, स्वास्थ्य विभाग चैयरमैन शिवरी चौधरी , डिप्टी एसपी अनुकृति उजेनिया सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों व चिकित्सकों ने इस महा अभियान की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। ंं
इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता डा. पवन इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए गए सफाई महा अभियान की कड़ी में पूज्य गुरूजी के पावन दिशा निर्देश में 21 व 22 सितम्बर को देश की राजधानी दिल्ली से तथा राजस्थान की राजधानी जयपुर में 1 नवम्बर को महा सफाई अभियान चलाया गया था। उन्होंने बताया कि बीकानेर में चलाए गए सफाई महा अभियान को लेकर पूरे बीकानेर शहर को 9 जोनों में बांटा गया है तथा उन जोनों के आगे 60 वार्ड बनाए हुए है। उन्होंने बताया कि 500 सुपरवाईजरों की डयूटियां लगाई गई है जो प्रत्येक जोन में 10 तथा वार्ड में 7 की संख्या में रहकर सफाई कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं। श्री इन्सां ने बताया कि सफाई महा अभियान में बीकानेर प्रशासन व नगर निगम का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के सेवादार शहर के विभिन्न इलाकों जस्सूसर गेट, सोनगिरी कुआं, दाऊजी रोड़, चूनगरान, पाबू बारी, डागा चौक, खडबावतो का मौहल्ला, जोशीवाडा, जेल रोड़, सिक्को का मोहल्ला, सोनारों की गुवाड, भूजिया बाजार, बागडिया मोहल्ला, दरगड अली, ढढो का चौक, गुजरान, कोचरान, बीदासर, बेगाणी चौक, डागा सेठिया मोहल्ला, रांगंडी रोड़, लुहारान, तेलीवाडा चौक,बिस्सो का चौक, किंकाणी व्यासों का चौक, लखोटिया चौक, मोहता चौक, हर्षाे का चौक, दम्माणी चौक, धान मंडी, बडाबाजार, लक्ष्मीनाथ मंदिर रोड़, हमालों की बारी, गुलजार बस्ती, डारों का मोहल्ला, लालगुफा, गोपेश्वर बस्ती, भदाणी मौहल्ला,गजनेर रोड़, चूंगी चौकी, मुरलीधर व्यास कालोनी, जवाहर नगर, भाटो का बास, नत्थूसर बास, करमीसर, उस्तों की बारी, नत्थूसर गेट, जस्सोलाई, बाहर गुवाड, शीतला माता मंदिर, दर्जियों का गुवाड, उस्ता मोहल्ला, आचार्यों का चौक, में सफाई शेखों का मोहल्ला, गैरसरियों का मोहल्ला, बडी जस्सोलाई, कमला कालोनी, विनोबा बस्ती, कसाईयान, खटीका, जस्सूसर गेट, सर्वोदय बस्ती, बंगला नगर, नायकों का मोहल्ला, चौखुंटी, हरिजन बस्ती, मुक्ताप्रसाद, प्रताप बस्ती, सट्टा बाजार, स्टेशन रोड़, धोबी तलाई, गोगागेट, बांदरों का बास, रानी बाजार, इंडस्ट्रियल एरिया, हास्पिटल रोड़, पवनपुरी, सार्दूल कालोनी, घडसीसर, चौधरी कालोनी, डयूप्लेक्स कालोनी, पटेलनगर, जेएनवी सैक्टर 1,2,3,4, रथखाना, गांधी कालोनी, कैलाशपुरी, आरसीपी कालोनी, बीछवाला औद्योगिक क्षेत्र, उरमूल डेयरी, भूटटो का बास, इंदिरा कालोनी, हनुमान हत्था, धोबी धोरा, जयपुर रोड, शिवबाडी, खतूरिया कालोनी, तिलकनगर , हल्दीराम प्याऊ, जेएनवी सैक्टर 5,6,7,8, लौहार कालोनी, चौधरी कालोनी, श्रीरामसर, सूजानदेसर, गोपेश्वर बस्ती, चोपडा बाडी, खेतेश्वर बस्ती, सारड़ा चौक, गंगाशहर, भीनासर, अमरसिंह पुरा, भूट्टो का बास, फतीपुरा, सुभाषपुरा, पंजाबगिरान, पुरानी गिनाणी, चौतीना कुंआ, अलखसागर, फडबाजार, केईएम चौक, रानीसरबास, पंवारसर कुआ, पुलिस लाईन रोड़, पुरानी रेलवे कालोनी, मुक्ताप्रसाद कालोनी, रामपुरा बस्ती, भीमनगर इत्यादि बाजारों में सफाई अभियान चलाया। सेवादारों ने कूडे कर्कट के ढेर को जगह जगह पर एकत्रित कर देंगे जहां से नगर निगम के कर्मचारी डंपरों के माध्यम से इस कूडे को उठाने का कार्रवाई की।
विशाल रूहानी सत्संग कल :-
बीकानेर। संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां कल 24 नवम्बर को नापासर रोड़ पर विशाल सत्संग फरमाएंगे तथा लोगों को गुरूमंत्र, नामदान की दीक्षा भी देंगे। यह जानकारी देते हुए डेरा के प्रवक्ता डा. पवन इन्सां ने बताया कि सत्संग के आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। करीब 22 बीघा में भव्य सत्संंग पंडाल बनाया गया है। सत्संग में आने वाले श्रद्धालुओं के रहने, ठहरने व उनके वाहनों की पार्किंग इत्यादि की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जारी कर्ता:-डा. पवन इन्सां, प्रवक्ता, डेरा सच्चा सौदा सिरसा, मो. 94162-53459
सैंकड़ो इनेलों व हजकां कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल।
जुड़ रहे है लोग, बन रहा है कारवां
सरकार में सीधी भागीदारी करे : तंवर
रतिया(फतेहाबाद),24 नवम्बर : कांग्रेस पार्टी ने सदा से ही कार्यकर्ताओं का पूरा मान-सम्मान किया है। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो लोगों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरी उत्तरी है। आज रतिया उपचुनाव में लोगों के पास सुनहरा अवसर है कि वे सरकार में सीधी भागीदारी करे और क्षेत्र का विकास करवाएं।
यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा.अशोक तंवर ने इनेलों, हजकां व भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही। गांव बलियाला में स. मान सिंह, हीरा लाल बलाना, अमरीक सिंह, डा. धर्मपाल सिंह इनेलों छोड़कर व स. कुलदीप सिंह बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए, वही गांव रत्तनगढ़ में राजपूत बिरादरी से दर्शन राम ,पोहला राम, जग्गा राम, रामचन्द्र, गोरखराम, मक्खन राम, अंग्रेज राम, भाना राम, जयराम, बिशाखा राम, रमेश राम, भट्टू राम ने भी इनेलों को अलविदा कहकर कांग्रेस में आस्था जताई। इसी तरह गांव बुर्ज में महिन्द्र राम, पल्लू राम, लाल चन्द, बलवीर सिंह, प्रकाश चन्द, दर्शन राम, जटु राम, पहलवान सिंह, बलवीर सिंह, बसन्त राम, जीता राम, प्यारा सिंह, गोगू राम, महिन्द्र राम, दारा राम, करतारा राम ने इनेलों छोड़कर व हरी चन्द, लक्ष्मण दास, जानी राम, तरसेम चन्द, जसवीर, कर्म चन्द, बुटा राम, कुशाल चन्द, खजाना चन्द, सतनाम चन्द,पप्पु राम, सर्बण कुमार, अमरजीत सिंह, हरपाल सिंह हजकां छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। सांसद तंवर ने कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं को भरोसा दिलाया कि उन्हें कांग्रेस पार्टी में उचित मान-सम्मान दिया जाएगा।
सांसद तंवर ने कहा कि इलाके के लोग मानते हैं कि रतिया उप चुनाव प्रदेश सरकार में सीधी भागीदारी करने का एक अवसर है। उन्होंने कहा कि श्री हुड्ïडा ने पिछले सात वर्षों में प्रदेश में चहुँमुखी विकास कराया है और समाज के सभी वर्गों के हित में अनेक लाभकारी योजनाएं लागू करके गरीब तबके के लोगों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार किया है।
कांग्रेस में शामिल होने वाले इन नेताओं ने कहा कि रतिया की जनता ने कांग्रेस पार्टी को मौका देने का पूरा मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि इनेलो सरकार के दौरान रतिया में कोई विकास कार्य नहीं हुए, लेकिन चुनाव के समय में जनता को मूर्ख बनाने के लिये इलाकावाद और जातिवाद का जहर फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग मानते हैं कि इनेलो या किसी भी विपक्षी दल को वोट देना अपना वोट खराब करने के समान है, क्योंकि विपक्षी विधायक कोई भी विकास कार्य करवाने में सक्षम नहीं होता। उन्होंने कहा कि वे पूरी निष्ठा से कांग्रेस पार्टी के लिये कार्य करेंगे और अपने-अपने इलाकों से कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर भेजेंगे।
इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री रामस्वरूप रामा, कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह, रत्तनगढ़ के सरपंच राम लाल, पूर्व सरपंच सज्जन सिंह, गुरदीप चहल, जगजीत हुड्डा, कै.जगजीत सिंह, मिराना सरपंच माई राम व सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
* बीकानेरवासियों ने जाना सत्संग का महत्व
आओ सत्संग में खुद रो थ्हाने बैरो पड़सी रे...
बीकानेर, 24 नवम्बर। जयपुर बाईपास स्थित नापासर रोड़ पर स्थित शाह सतनाम जी कृपासर आश्रम में वीरवार को विशाल रूहानी सत्संग का आयोजन किया गया, जिसमें बीकानेर तथा आसपास के गांवों के अलावा हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों व विदेशों से लाखों श्रद्धालुओं ने शिरकत की। संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने प्रभावशाली वाणी में सत्संग का महत्व बतलाया।
सत्संग के दौरान संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने कहा कि सत्संग का अर्थ है सच का संग । जहां सच का साथ मिले उसे सत्संग कहते है। सच वो है जो कभी झूठा नही हो सकता और सच है ईश्वर, अल्लाह,वाहेगुरू, खुदा, रब्ब का नाम।
सत्संग के दौरान पूज्य गुरूजी ने मधुर वाणी में ठेठ राजस्थानी भाषा में भजन:-
-आओ सत्संग में खुद रो थ्हाने बैरो पडसी रै, संत सत्संग मा साच रो खुलासो कर सी रै आओ सत्संग में-
गाया जिसपर उपस्थित श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर नाच उठे। भजन की व्याख्या करते हुए पूज्य गुरूजी ने कहा कि औम, हरी, अल्लाह, वाहेगुरू, राम सबका दाता है वो मंगता नही है। ईश्वर, अल्लाह,मालिक इंसान के बनाए रुपयों, पैसों का भूखा नही। भगवान वो नही जिसे इंसान ने बनाया है, भगवान तो वो है जिसने सारी सुष्टि का निर्माण किया है।
पूज्य गुरूजी ने कहा कि -लोगन राम खिलौना जाना-
उन्होंने कहा कि हमारे महापुरूषों, अवतारों, संतों, गुरूओं ने कर्मयोगी और ज्ञान योगी बनने का संदेश दिया है। मालिक किसी से कुछ लेता है तो वो है उसकी श्रद्धा, भावना। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बच्चे के रोने पर मां दौडी चली आती है, उसी प्रकार भगवान की याद में तडफने वाले की पुकार सुनकर वो ईश्वर, अल्लाह,राम भी दौड़ा चला आता है। पूज्य गुरूजी ने कहा कि ईश्वर की कण में व्याप्त है तथा जीव के अंदर है। हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई धर्माे में बतलाए नियमों का उल्लेख करते हुए संत जी ने कहा कि हम सब एक है तथा हमारा मालिक एक है।
पूज्य गुरूजी ने निंदा को बुरा करार देते हुए कहा कि धर्मों के मुताबिक निंदा करना महा पाप है, इससे बचो। उन्होंने कहा कि दूसरों की बुराइयां देखने से पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म में नही लिखा कि ठगी मारो, भ्रष्टाचार करों, कन्याभ्रूण हत्या करों,नशे करो, मांस खाओं। बल्कि यह लिखा है कि मेहनत हक हलाल की करके खाओं। ठगी, बेईमानी, पाप कर्मों से बचों और ईश्वर, अल्लाह, मालिक की भक्ति, इबादत करों। पूज्य गुरूजी ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा 70 से अधिक मानवता भलाई के कार्य किए जा रहे है, जिनमें महा सफाई अभियान, पौधारोपण, रक्तदान, मरणोंपरांत शरीरदान, नेत्रदान, वेश्या उद्धार, नशामुक्ति, मांसाहार त्यागना इत्यादि शामिल है। पूज्य गुरूजी ने कहा कि उनके पास कोई जादू या जादू की छडी नही है बल्कि यह तो ईश्वर, अल्लाह, राम का जादू है जो लाखों सेवादार सेवा कार्यों के लिए आ जाते है। पूज्य गुरूजी ने बताया कि ईश्वर, अल्लाह, मालिक को पाने का तरीका है गुरूमंत्र, मेडिटेशन। सच्ची तडप से मालिक को पाने का गुरूमंत्र ले तथा सच्ची भावना से उसका सुमिरन करे तो मालिक की दया, मेहर, रहमत को पाया जा सकता है उसके दर्श दीदार के काबिल बना जा सकता है।
श्रद्धालुओं ने सुनाए भजन:-
सत्संग के दौरान श्रद्धालुओं ने मधुर वाणी में भजन सुनाए,जिनमें राम नाम रो धन साचो, आकर सत्संग में विचार कर ेंले, मानस जन्म का उद्धार कर ले , आ ओ सत्संग में खुद रो थ्हाने बैरो पडसी रै, नाम ध्यालो प्रभू मिलने की बारी है, सत्संग आओ भाग्य बनाओ, जन्म का लाभ उठाओ,
सेवा और सत्संग का अनुपम संगम:-
नापासर रोड़ पर स्थित शाह सतनाम जी कृपासर आश्रम में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में सेवा और सत्संग का अनुपम संगम देखने को मिला। जहां एक तरफ हजारों सेवादार आश्रम में चल रहे निर्माण कार्य में सेवा कार्यों में जुटे हुए थे वहीं दूसरी तरफ आयोजित रूहानी सत्संग में पहुंचे लाखों लोग पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सांं के वचनों को श्रवण करते नजर आए। हजारों महिलाएं व पुरूष आश्रम से बाहर रखी ईंटों को अंदर लेकर आ रहे थे तो सैंकड़ों मिस्त्री निर्माण कार्य में जुटे हुए थे। सेवा कार्यों का यह क्र्रम सुबह सवेरे ही शुरू हो गया तथा अनवरत जारी रहा।
हजारों लोगों ने लिया गुरूमंत्र:-
सत्संग के पश्चात पूज्य गुरूजी ने हजारों लोगों को गुरूमंत्र, नामदान की दीक्षा दी तथा उन्हें नशों, मांसाहार की बुराइयां त्यागने का संकल्प करवाया तथा मानवता की सेवा में बढ चढ कर भाग लेने का आह्वान किया। बीकानेर व आसपास के गांवों में रहने वाले हजारों लोग मानवता भलाई को समर्पित डेरा सच्चा सौदा के बारे में जानने को उत्सुक नजर आए। बीकानेर में चलाए गए सफाई महा अभियान से प्रभावित हजारों बीकानेरी महिलाएं व पुरूष सत्संग श्रवण करने के लिए आश्रम में पहुंंचे। पूज्य गुरूजी के वचनों को सुनकर पंडाल में उपस्थित जनसमूह रह रहकर तालियां बजाकर खुशी का इजहार करता नजर आया। सेवादार हाथ के पंखों से श्रद्धालुओं को हवा करते नजर आए इसके साथ ही । श्रद्धालुओं को लंगर प्रसाद भी वितरित किया गया। पूरा सत्संग पंडाल खचाखच भरा नजर आया।
प्रश्नों के जबाब देकर जिज्ञासाएं की शांत:-
पूज्य गुरूजी ने सत्संग के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा लिखित में भेजे गए प्रश्नों के जबाव देकर उनकी जिज्ञासाएं शांत की। इस अवसर बीकानेर के अनेक गणमान्य लोगों, अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।
हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि कमजोर वर्गों के उत्थान में कांग्रेस ने कभी कसर नहीं छोड़ी
रतिया(फतेहाबाद),24 नवंबर हरियाणा की शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि कमजोर वर्गों के उत्थान में कांग्रेस ने कभी कसर नहीं छोड़ी। विपक्षी दलों को समाज के पिछड़े व कमजोर लोग सिर्फ चुनाव के दिनों में याद आते हैं। शिक्षा मंत्री ने यह बात गुरूवार को रतिया हलके के गांव भरपूर, रत्ताखेड़ा, फूलां, तामसपुरा, हडौली, बीराबदी में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा केे नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने समाज के सभी वर्गो के विकास के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाई है। स्कूलों में अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग के बच्चों को पहली कक्षा से ही छात्रवृति कांग्रेस सरकार ने ही दी है। ताकि समाज के कमजोर वर्गों के बच्चे पढ़-लिख कर तरक्की करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के अधिकार के जरिए हर बच्चे को पढऩे का हक देकर कांग्रेस ने शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर लगाया है। महिलाओं के विकास के लिए भी कांग्रेस ने कई कार्यक्रम शुरू किए है। हाल में यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी ने मेवात से जननी शिशु सुरक्षा योजना शुरू कर ग्रामीण अंचलों में रहने वाली बहनों का सम्मान बढ़ाया है। महिला आरक्षण विधेयक की पहल कर कांग्रेस ने अपनी सकारात्मक सोच का परिचय दिया है।
सभी गांवों में शिक्षा मंत्री का फूल मालाओं और ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया गया। शिक्षा मंत्री ने बुधवार की देर शाम रतिया शहर में भी कई नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस चुनाव में जरनैल सिंह जैसा सुशिक्षित एवं सूझवान प्रत्याशी देकर कांग्रेस ने अपनी विकासशील नजरिए की नजीर पेश की है। रतिया के विकास के लिए इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत बेहद जरुरी है और विकास के इस अवसर को हाथ से न चूकने दें। उन्होंने कहा कि 28 सालों से विपक्षी पार्टियों की कथनी और करनी आप देख चुके हैं। इस बार कांग्रेस को जिताकर आप विकास को गति दें। इस मौके पर मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह,डा वीरेन्द्र सिवाच, पूर्व चेयरमैन जगदीप जग्गी, गुरदीप चहल, शरणजीत कौर, सूरजभान जाखड, साहबदीन, स श्रवण सिंह, पूर्व सरपंच सुखचैन सिंह, भरपूर सरपंच दरिया सिंह, पंच दलीप सिंह, पंच शकरूदीन, पूर्व सरपंच जेठा राम,ठाकरदास नम्बरदार सहित अन्य गणमान्य कांग्रेसी नेता भी उपस्थित थे।
विपक्ष अपनी हार को देखकर बौखलाया- जरनैल
रतिया, 24 नवंबर- कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक जरनैल सिंह ने आज रतिया में चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि विपक्षी नेता अपनी हार को देखकर बौखला गए हैं और इसीलिए कांग्रेस पर सरकारी मशीनरी के दुरू पयोग का आरोप लगा रहे हैं।
मिल रहे जनसमर्थन और लगातार इनेलो, भाजपा, हजकां और बसपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने दल छोडकर कांग्रेस में शामिल होने से उत्साहित श्री जरनैल सिंह ने कहा कि रतिया की जनता भली भांति जानती है कि कौन सी पार्टी और कौन सी सरकार सत्ता व सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करना जानती है। उन्होंने कहा कि हर रोज भारी संख्या में लोग इनेलो और भाजपा छोडकर कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं क्योंकि लोग भली भांति समझ चुके हैं कि विपक्षी दल केवल वोट लेने के लिए जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं और इलाके का विकास व बच्चों का भविष्य कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित है।
जरनैल सिंह ने कहा कि सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग करना कांग्रेस संस्कृति का हिस्सा नहीं हैं और यदि सत्ता का दुरूपयोग करके ही जीतना होता तो कांग्रेस हिसार का लोकसभा उपचुनाव भी जीत लेती। उन्होंने कहा कि इनेलो और भाजपा ने सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग व सरपंचों को डराने-धमकाने का झूठा आरोप लगाकर अपनी कमजोरी स्वीकार की है और अब यह साफ हो गया है कि विपक्ष चुनाव से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुका है। इसके लिए उन्होंने रतिया की बहादुर व समझदार जनता का धन्यवाद भी किया।
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि इलाके के लोग समझ चुके हैं कि रतिया उप चुनाव प्रदेश सरकार में सीधी भागीदारी करने का एक अवसर है। उन्होंने कहा कि श्री हुड्ïडा ने पिछले सात वर्षों में प्रदेश में चहुँमुखी विकास कराया है और समाज के सभी वर्गों के हित में अनेक लाभकारी योजनाएं लागू करके गरीब तबके के लोगों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार किया है।
गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने आज रतिया विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह के लिए वोटों की अपील की
रतिया। गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने आज रतिया विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह के लिए वोटों की अपील की। इस दौरान कांडा ने टिब्बा कालोनी में आयोजित एक नुक्कड़सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अपने सात साल के कार्यकाल में सभी वर्गों और क्षेत्रों का समान विकास किया है। 36 बिरादरियों को एक साथ लेकर चल रहे चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो हरियाणा का समग्र विकास कर सकते हैं। कांडा ने कहा कि चौ. हुड्डा की जनहितैषी और विकास परक नीतियों के परिणाम स्वरूप हरियाणा ने प्रगति की एक नई इबारत लिखी है। इस दौरान भाजपा नेता सूरज भान बागला और आशु बागला ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ हुड्डा सरकार की नीतियों में विश्वास व्यक्त करते हुए गृहराज्यमंत्री के समक्ष कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। 30 वर्ष पुराने भाजपा नेताओं ने इस अवसर पर कहा कि कांडा बंधुओं के विचारों को सुनने के लिए जहां भारी जनसैलाब उमड़ रहा है और वहीं अनेक विपक्षी पार्टियों के नेता गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा व उनके अनुज गोबिंद कांडा के प्रयासों से मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की नीतियों में आस्था जता रहे हैं। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह पिछले 28 बरसों से चल रही परम्परा को तोड़कर एक नए रिकॉर्ड के साथ रतिया विधानसभा क्षेत्र से विजयी परचम लहराएंगे। इसके प्रश्चात गोपाल कांडा ने पुरानी गऊशाला के नजदीक व ढाणी जाखन दादी में नुक्कड़सभाओं को भी सम्बोधित किया। कांडा के इस तूफानी दौरे के दौरान रतिया नगर पालिका के उपाध्यक्ष जसपाल सिंह राली, मदन लाल तनेजा, प्रेम तनेजा, मनोहर चुघ, ओमप्रकाश, ऋषि अरोड़ा, मुकेश चुघ, करण चुघ, शंटी बजाज ने भी गृहराज्यमंत्री को आश्वस्त किया कि वे कांग्रेस प्रत्याशी को जीताने के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे। इसके पश्चात गोपाल कांडा नागपुर, प्रेम नगर, लाली, लालवास, खैरपुर, कलोठा, अलीकां सहित अनेक गांवों में प्रचार हेतु पहुंचे। इस मौके पर जग्गा बराड़, सूरत सैनी, गुरनाम सिंह पार्षद, अंग्रेज बठला पार्षद, प्रेम शर्मा, तरसेम गोयल, राजेन्द्र मकानी, महेन्द्र सेठी, भूपेश गोयल, हरजिन्द्र सिंह बब्बू सरपंच सहित अनेक लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान में भाग लिया।
हजकां-भाजपा गठबंधन को बड़ी कामयाबी, दरियापुर के पूर्व सरपंच साथियों सहित भाजपा में शामिल
फतेहाबाद: रतिया उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे हजकां-भाजपा गठबंधन को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब दरियापुर गांव के पूर्व सरपंच जरनैल सिंह अपने सैंकड़ों साथियों के साथ भाजपा में शामिल हो गए और गठबंधन प्रत्याशी महावीर प्रसाद की जीत के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगाने का ऐलान किया। जरनैल सिंह कम्बोज बिरादरी के एक कद्दावर नेता हैं जिनका कम्बोज बिरादरी में अच्छा प्रभाव है और वे फतेहाबाद ब्लाक के सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। पूर्व सरपंच जरनैल सिंह के हजकां-गठबंधन प्रत्याशी महावीर प्रसाद के समर्थन में खुल कर आने से महावीर प्रसाद की स्थिति और भी मजबूत हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णपाल गुर्जर ने इस मौके पर दरियापुर के पूर्व सरपंच जरनैल सिंह का भाजपा में स्वागत करते हुए कहा कि जरनैल के आने से पार्टी को निश्चित रूप से फायदा होगा। उन्होने जरनैल को पार्टी में पूरा मान-सम्मान देने की भी बात कही। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री वीर कुमार यादव ने कहा कि हवा का रूख हजकां-भाजपा गठबंधन की ओर है और रतिया की जनता महावीर प्रसाद को चुनने का मन बना चुकी है। हजकां जिलाध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी काका ने जरनैल के समर्थन को जीत का इशारा बताते हुए महावीर प्रसाद की जीत का दावा किया। इस अवसर पर भापजा के प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश चोपड़ा, इंद्री के पूर्व विधायक राकेश कंबोज, पाला राम, शम्मी ढींगड़ा, अशोक लांबा, प्रवीन जोड़ा, रामचंद्र रेल्हन, प्रदीप एवं भूषण रुखाया सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक ने 24 अंकों के साथ ओवर ऑल ट्राफी जीती
सिरसा नवम्बर 22। चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा में चल रही अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक ने 24 अंकों के साथ ओवर ऑल ट्राफी जीती। जबकि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ 19 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर और कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
प्रतियोगिता 59 किलोग्राम भार वर्ग के अन्दर महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक की गीता व कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र की पूजा ढांडा के बीच कांटे की टक्कर में कोमनवैल्थ खेलों की स्वर्णपदक विजेता गीता ने बाजी मारी और पहला स्थान हासिल किया। पूजा ढांडा ने दूसरा और इंदौर विश्वविद्यालय की कमलेश व चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की गर्गी यादव को तीसरा स्थान पर रहकर संतोष करना पड़ा।
67 किलोग्राम भार वर्ग में भी महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक की निक्की पहले स्थान पर उतरांचल संस्कृत विश्वविद्यालय की किर्तिशना आर्य दूसरे स्थान पर कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र की किरण और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ की मनु तौमर तीसरे स्थान पर रही। इसी प्रकार 51 किलोग्राम भार वर्ग में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की अर्चना ने स्वर्ण पदक राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर की शीतल तौमर ने रजत पदक व बोम्बे विश्वविद्यालय की कौश्लया व कोटा विश्वविद्यालय की रेखा राठोड को कास्य पदक मिला।
खेल के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं
सिरसा 22 नवम्बर। खेल के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। खिलाडिय़ों को सभी चीजें छोड़कर अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और इस लक्ष्य प्राप्ति के लिए जी तोड़ मेहनत करनी चाहिए।
यह जानकारी चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में चल रही अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता के समापन्न समाहरोह के अवसर पर मुख्यअतिथि के रूप में बोलते हुए अर्जुनअवार्डी गीतिका जाखड़ ने दी। उन्होंने महिला खिलाडिय़ों से आग्रह किया कि वे अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें। और निरन्तर आगे बढऩे के लिए दिन रात मेहनत करें। उन्होंने कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए हार जीत खेलों में ज्यादा मायने नहीं रखती। खेलों से सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है और नेत्रत्व आदि के गुण विकसित होते हैं। इस अवसर पर चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय की खेल परिषद् के अध्यक्ष प्रो0 शमशेर सिंह ने मुख्यअतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि कोमलवैल्थ खेलों की स्वर्ण पदक विजेता गीतिका जाखड़ जुनियर एशियन चैम्पियनशीप में दो बार रजत पदक हासिल किया। अर्जुनअवार्डी गीतिका जाखड़ ने 2003 से लेकर 2009 तक कुश्ती में अपना परचम लहराते हुए हिन्दकेशरी के खिताब पर निरन्तर छह: सालों तक कब्जा रखा। अर्जुनअवार्डी गीतिका जाखड़ फिलहाल खरखोदा सोनीपत में उपनिरीक्षक (हरियाणा पुलिस) के पद पर कार्यरत है। दोहा एशियन खेलों में गीतिका जाखड़ ने रजत पदक जीता था। अंतरविश्वविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता में भी गीतिका जाखड़ ने पांच बार स्वर्ण पदक हॉसिल किये। इस अवसर पर महाविद्यालयों के अधिष्ठाता प्रो0 सुरेश गहलावत ने देश भर से आये हुए खिलाडिय़ों का व उनके प्रशिक्षकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर खेल परिषद् के सचिव डा0 रविन्दपाल्र अहलावत, डा0 ईश्वर मलिक, डा0 मोनिका वर्मा, डा0 अशोक मलिक, डा0 अशोक शर्मा, डा0 दिलबाग सिंह, अमित सांगवान, सतीश वीज संहित अनेक लोग उपस्थित थे।
अभिभावक कार्यशाला का आयोजन किया
ओढ़ां-प्रत्येक बच्चे के जीवन का एक निश्चित उद्देश्य होता है जिसे अभिभावकों के सहयोग से पूर्ण किया जाता है अत: बच्चे के जीवन में अभिभावक अति महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। जिस प्रकार उचित वातावरण व देखभाल के अभाव में हर बीज पौधा नहीं बन पाता ठीक उसी प्रकार माता पिता के मार्गदर्शन के अभाव में बच्चा जीवन के उद्देश्य को प्राप्त नहीं कर पाता। अभिभावकों की बच्चे के विकास में भूमिका के बारे में बताते हुए यह बात बठिंडा के गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज मोहम्मद फैजल ने माता हरकी देवी सीनियर सैकंडरी स्कूल ओढ़ां में गुरुवार को आयोजित अभिभावक कार्यशाला के संचालन के दौरान अपने संबोधन में कही। अब तक वे 100 से ज्यादा स्कूल, कॉलेज व विश्वविद्यालयों में कार्यशालाओं का संचालन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि मनुष्य दृश्यता, श्रवय व स्पर्श के माध्यम से सीखता है। उन्होंने प्रयोग करके दिखाया कि किस प्रकार अभिभावक आंखों की गतिशीलता से बच्चे के गुणों की पहचान कर सकते हैं कि बच्चा किस माध्यम से आसानी से सीख सकता है। उन्होंने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से बताया कि माता पिता किस प्रकार बच्चे में नेतृत्व का गुण विकसित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों में तुलना बच्चे के विकास में वाधक बन सकती है। बच्चे का शारीरिक व मानसिक विकास आवश्यक है लेकिन बच्चे में नकारात्मक विचार न पनपने दें और अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को समय दें। उन्होंने उदाहरणों द्वारा बताया कि वैदिक गणित की सहायता से बच्चों को किस प्रकार आसानी से सिखाया जा सकता है। इस कार्यक्रम में मोहम्मद फैजल ने अभिभावकों के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्या मनीषा गोदारा, नीना, दीपिका, रोहताश, रामचंद्र वर्मा, तमन्ना, कमलेश, अभिभावक विनोद कुमार, प्रेम कुमार, हरपाल सिंह, संदीप कुमार, पवन कुमार और विजय कुमार सहित सभी शिक्षकगणों व काफी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया।
पशु चिकित्सा शिविर में 166 पशुओं का उपचार किया
ओढ़ां-पशु चिकित्सालय किंगरा के अंतर्गत आते गांव चोरमार के पशुधन केंद्र में पशु चिकित्सालय किंगरे के इंचार्ज डॉ. सुखविंद्र सिंह चौहान की देखरेख में पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। इस शिविर में कुल 166 पशुओं का उपचार करके उन्हें दवा दी गई। जिनमें से 102 भेड़ बकरियों व 6 भैंसों को कृमिनाशक दवा पिलाई गई तथा 10 पशुओं के बांझपन का उपचार किया गया। इसके अलावा 48 अन्य पशुओं को विभिन्न रोगों की दवा पिलाई गई। इस शिविर में किंगरे के डॉ. सुखविंद्र सिंह चौहान, वीएलडीए चोरमार दरिया सिंह, फतेह चंद वीएलडीए पिपली, बनवारी लाल वीएलडीए मिठडी आदि ने पशुओं का उपचार किया।
No comments:
Post a Comment