Saturday, December 3, 2011

समाचार News 30.11.2011

अबूबशहर का किन्नू ग्रेडिंग प्लांट किन्नू उत्पादक किसानों के लिए पिछले तीन सत्रों में वरदान साबित हुआ है
सिरसा
, 30 नवंबर।  अबूबशहर का किन्नू ग्रेडिंग प्लांट किन्नू उत्पादक किसानों के लिए पिछले तीन सत्रों में वरदान साबित हुआ है। जिला के आसपास के किसानों ने और इस क्षेत्र में कार्य करने वाले निर्यातक एजेंसियों ने अबूबशहर किन्नू प्लांट से ग्रेडिंग कर तीन सत्रों में पांच करोड़ 80 लाख 25 हजार रुपए का किन्नू विदेशों में इग्लैंड, बांगलादेश, श्रीलंका के साथ-साथ दक्षिण भारत के मैट्रो पॉलिटीन शहरों में भेजा है जहां निर्यातक एजेंसियों और किसानों को खुली मार्किट से दोगुने तक के भाव मिले हैं। उक्त जानकारी उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने दी।
    उन्होंने बताया कि इस किन्नू ग्रेडिंग प्लांट में गत तीन सत्रों में अढ़ाई हजार टन से भी अधिक किन्नू की ग्रेडिंग कर निर्यात किया जा चुका है। चालू सीजन में 2 हजार टन किन्नू की ग्रेडिंग करने का लक्ष्य रखा गया है क्योंकि जिला में किसानों द्वारा 19 हजार 400 एकड़ भूमि पर किन्नू के बाग लगाए हुए हैं। इन बागों में पैदावार को मद्देनजर रखते हुए चालू सत्र के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया। उन्होंने बताया कि यह किन्नू ग्रेडिंग प्लांट 2008 में शुरू किया गया था। पहले सत्र में 500 टन और दूसरे सत्र में 2009 में 900 टन तथा तीसरे सत्र  2010 में 1017 टन किन्नू ग्रेडिंग करके विभिन्न शहरों व विदेशों में भेजा गया जिससे किसानों को  अढ़ाई करोड़ से भी ज्यादा की आय अर्जित हुई।
     हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा यहां किन्नू ग्रेडिंग प्लांट में कृषि व्यापार प्रबंधक (एग्री बिजनेस मैनेजर) के पद पर नियुक्त श्री महावीर सिंह भाटी के अनुसार शुरू के दो सत्रों में किन्नू ग्रेडिंग प्लांट का संचालन हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा किया गया जबकि गत वर्ष से इसका संचालन निजी क्षेत्र की मोती राम एंड संस नामक कंपनी को दिया गया है जो किसानों से किन्नू ग्रेडिंग के श्रम के रूप में बहुत ही कम पैसे वसूल कर रही है। किन्नू उत्पादन के मामले में सिरसा जिला में कान्टैक्ट फार्मिंग की भी शुरूआत हुई है क्योंकि कोलकता, हैदराबाद, बंगलौर व अन्य शहरों की खरीद एजेंसियां स्थानीय किसानों से बागों को कान्टैक्ट पर ले रही हैं और किन्नू उत्पादन में नई तकनीक का प्रयोग करके बढ़ावा करने का कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि किन्नू उत्पादन में अच्छे प्रबंधन और नई तकनीकों का प्रयोग होने से इस बार किन्नू का उत्पादन अढ़ाई हजार टन से भी अधिक होने की संभावना है। इसी कारण से किन्नू ग्रेडिंग प्लांट से 2 हजार टन किन्नू ग्रेडिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शेष किन्नू उत्पाद खुले बाजार में बिकने की संभावना है।
    उन्होंने बताया कि किन्नू उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए किसानों को बागवानी विभाग द्वारा 50 प्रतिशत सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए कम मूल्य पर किन्नू की ग्रेडिंग, वाशिंग व वेटिंग की जाती है। उन्होंने बताया कि देश में अबूबशहर की किन्नू ग्रेडिंग मशीन अपने आप में एक पहली किस्म की इलैक्ट्रॉनिक विश्व स्तरीय मशीन है जिसमें ग्र्रेडिंग बाइसाइज, बाई वेट और कलर शॉटइंग सहित वेटिंग होती है।
    उन्होंने कहा कि इस मशीन से किन्नू की ग्रेडिंग होने के बाद किसान को किन्नू बाजार में डेढ़ गुणा से दो गुणा ज्यादा कीमत मिलती है। उन्होंने कहा कि किन्नू की ग्रेडिंग होने के बाद किन्नू काफी दिन तक सुरक्षित रहता है तथा लाइफ बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि यह पैक हाउस लगातार तीन साल से बेहतर ढंग से कार्य कर रहा है। यह चौथा सीजन है, सीजन वाइज किन्नू आवक में बढ़ौतरी हो रही है। इस विश्वस्तरीय मशीन के कारण अबूबशहर ब्रांड बन चुका है। इसके अलावा पैक हाउस के साथ लगते ही 100 टन के कूलर स्टोर बनाए गए हैं जिन किसानों ने कूलर स्टोर का प्रयोग किया है उनको भी 50 प्रतिशत का ज्यादा मिला है।

खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश को हरियाणा में इजाजत न देने की घोषणा करें
रतिया
, (30 नवम्बर): भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने कहा है कि यदि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा छोटे दुकानदारों एवं फल सब्जी की रेहड़ी लगाने वलों के सही मायनों में शुभचिंतक हैं तो खुदरा व्यापार में विदेशी निवेश को हरियाणा में इजाजत न देने की घोषणा करें।
    बुधवार को भाजपा मीडिया प्रभारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार चाहे खुदरा व्यापार में 51 प्रतिशत तथा एकल ब्रांड में सौ प्रतिशत विदेशी निवेश की इजाजत दे दे परंतु यदि राज्य सरकार चाहे तो पंजाब शॉप एवं कमर्शियल एक्ट तथा ट्रेड लाईसेंस एक्ट के तहत किसी भी दुकान या कारोबार का लाईसेंस देने से मना कर सकती है क्योंकि जो भी विदेशी कंपनियां खुदरा करोबार करने के लिए किसी राज्य में आयेगी उन्हें इस एक्ट के तहत लाईसेंस लेना अनिवार्य होगा। उदाहरण के तौर पर राजीव जैन ने बताया कि पहले भी राज्य सरकारों के विरोध के कारण झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तरप्रदेश सहित कई राज्यों में रिलायंस सहित कई रिटेल कंपनियों के शोरूम बंद करने पड़े थे।
    भाजपा नेता ने कहा कि विदेशी कंपनियों के खुदरा बाजार में उतरने से सबसे बड़ा खतरा यह उत्पन्न होगा कि विदेशी कंपनियां पहले तो अपने उत्पाद सस्ते दामों पर बेचेगी और जब 5 करोड़ स्वदेशी दुकानों को बड़े मगरमच्छ की तरह खा लेंगी तो बाद में अपना सामान मनमर्जी की दरों पर बेचेंगी। उन्होंने देश के पेयजल बाजार में उतरी पेप्सी, कोका कोला आदि मल्टीनेशनल कंपनियों का उदाहरण देते हुए बताया कि इन कंपनियों ने भी पहले तो सस्ते पेयजल उपलब्ध करवाये और अब मनमाने दाम वसूल कर रही है। कांग्रेस नेताओं द्वारा यह योजना किसानों के लिए फायदेमंद बताने की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि हो सकता है शुरू में विदेशी कंपनियां किसानों को कुछ लॉलीपॉप देकर महंगी फसलें खरीदे। जब देश की कृषि व्यवस्था एवं बाजार उनके हाथ में आ जायेगा तो फिर बहुराष्ट्रीय कंपनियां किसानों को भी ठेंगा दिखाने से पीछे नहीं हटेंगी।
    राजीव जैन ने कांग्रेस के नेताओं को विदेशी एजेंट करार देते हुए आरोप लगाया कि उक्त प्रस्ताव पास करवाने के लिए भी कुछ केंद्रीय मंत्रियों ने विदेशी कंपनियों से अब भी अंडर दी टेबल रिश्वत ली है क्योंकि ऐसा खुलासा हुआ है कि विदेशी कंपनियों ने 58 करोड़ रूपये की रकम इस काम के लिए खर्च की है। उन्होंने कहा कि जिस तरह कांग्रेस नेताओं ने देश को लूट लूटकर चार लाख करोड़ रूपये विदेशी बैंकों में जमा करवा रखे हैं उसी तरह भविष्य में भी कांग्रेसी नेता विदेशी कंपनियों में अप्रत्यक्ष रूप से साझेदारी करके और भी ज्यादा लूट मचाना चाहते हैं। उन्होंने चुटकी ली कि यह काम अब तो चोरी छिपे हो रहा था परंतु अब उन्हें विदेश में पैसा ले जाने का लाईसेंस मिल जायेगा।
    भाजपा नेता ने कहा कि जब से देश में परदे के पीछे से सोनिया गांधी का राज स्थापित हुआ है तब से देश धीरे धीरे गुलामी की तरफ बढता जा रहा है। ऐसा लगता है कि जिस देश को अंग्रेेजों के चंगुल से आजाद करवाने का श्रेय  कांग्रेस को जाता था, अब देश को गुलाम करवाने का श्रेय भी कांग्रेस लेना चाहती है। उन्होंने ऐलान किया कि यह काला कानून वापिस नहीं लिया गया तो सड़क पर लड़ाई लडऩे के बाद विधानसभा के अगले सत्र में भी विदेशी कंपनियों को हरियाणा के खुदरा बाजार में घुसने देने की इजाजत पर रोक लगाने के लिए आवाज उठाई जाएगी।

सामाजिक लेखा परीक्षण के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा
सिरसा
, 30 नवंबर।    बड़ागुढ़ा ब्लॉक के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री छबील दास ने बताया कि एक दिसंबर से 13 दिसंबर तक ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष 2011-12 का सामाजिक लेखा परीक्षण के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि एमजी नरेगा योजना के तहत 1 अपै्रल से 30 सितंबर 2011 तक करवाए गए कार्यों का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए सभी गांवों में बैठकों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक से पहले गांव में मुनियादी करवाई जाएगी। करवाए गए कार्यों का विवरण तैयार करके गांव के सार्वजनिक स्थल पर चस्पा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपमंडल अभियंता, सामाजिक शिक्षा एवं पंचायत अधिकारी, सहायक खंड कार्यक्रम अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।  इसके साथ-साथ ग्राम सभा की बैठकों में समस्त पंजीकृत मजदूरों को भी शामिल किया जाएगा।
    खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2011-12 में ग्राम सभाओं के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए निगरानी एवं सतर्क ता समिति तथा लाभार्थी समितियों का गठन किया गया था। इन ग्राम सभाओं में पुन: अनुमोदनार्थ रखा जाएगा। इसके साथ-साथ सामाजिक लेखा परीक्षण का कार्य शुरू करने से पहले सोशल ऑडिट कमेटी का गठन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठकों में पूरा रिकॉर्ड ग्राम सचिव व सरपंच द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। 
    उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर को खंड बड़ागुढ़ा के गांव बड़ागुढ़ा, रघुआना, दौलतपुर खेड़ा, सूबाखेड़ा आदि में एमजी नरेगा योजना के तहत करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 2 दिसंबर को खंड के गांव बीरूवाला गुढ़ा, झोरडऱोही, भादड़ा, दड़बां आदि में एमजी नरेगा योजना के तहत करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 3 दिसंबर को खंड के गांव कुरंगावाली, कमाल, पक्का शहीदां व सुखचैन आदि में एमजी नरेगा योजना के तहत करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।
    श्री छबील दास ने बताया कि 5 दिसंबर को खंड के गांव थिराज, देसुखुर्द, फग्गू, रोहन व 6 दिसंबर को भीमां, मलड़ी, झिड़ी, अलीकां तथा 7 दिसंबर को खंड के गांव रंगा, लहंगेवाला, मत्तड़ वच रोड़ी आदि में एमजी नरेगा योजना के तहत करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।  उन्होंने बताया कि इसी प्रकार खंड के शेष बचे गांवों में 8 दिसंबर से 13 दिसंबर तक महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष 2011-12 का सामाजिक लेखा परीक्षण के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।

ऊंची आवाज में लाउड स्पीकर के प्रयोग व आतिशबाजी व पटाखों के प्रयोग पर कड़ी नजर रखनी जरूरी
सिरसा
, 30 नवंबर। जिलाधीश श्री समीर पाल सरो ने बताया कि जिला में शादी-विवाह, जागरण, जन्मदिन इत्यादि के घरेलू समारोहों और धार्मिक तथा अन्य त्यौहारों के अवसर, दुकानों की एडवरटाइजमेंट पर लोगों द्वारा ऊंची आवाज में लाउड-स्पीकर का प्रयोग किया जाता है व उच्च क्षमता वाली आतिशबाजी व पटाखे इत्यादि बजाए जाते हैं और यदि इसे रोकने के लिए उपयुक्त कदम न उठाए गए तो इन लोगों ने अवैध गतिविधियों से विद्यार्थियों की पढ़ाई, बीमार व बुजुर्ग व्यक्तियों के आराम व शांति में व्यवधान, तनाव परेशानी, साधारण दिनचर्या में बाधा, जान-माल को हानि, आमजन की शांति-व्यवधान और झगड़े होने की आशंका है कि सिरसा जिला में किसी भी अवसर पर ऊंची आवाज में लाउड स्पीकर के प्रयोग व किसी भी तरह की आतिशबाजी व पटाखों के प्रयोग पर कड़ी नजर रखनी जरूरी है।
    जिलाधीश ने बताया कि इसलिए वैधिक कर्मचारियों, जानमाल, विद्यार्थियों की पढ़ाई, बीमार व बुजुर्ग व्यक्तियों के आराम व शांति तथा आमजन की शांति को खतरे से बचाने के लिए निर्देश देना अति आवश्यक हो चुका है। इस संबंध में जिलाधीश श्री समीर पाल सरो ने दंड प्रक्रिया की संहिता 1973 की धारा 144 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश पारित कर दिए हैं। आदेशों में जिला के सभी क्षेत्रों में किसी भी अवसर पर ऊंची आवाज में लाउड स्पीकर के प्रयोग व उच्च क्षमता वाली आतिशबाजी व पटाखे इत्यादि बजाने पर पूर्णतया प्रतिबंध है। इन आदेशों के उल्लंघनकर्ता भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अनुसार दंड के पात्र होंगे। आपातकालीन स्थिति के मद्देनजर यह आदेश एकतरफा जारी किए गए हैं। यह आदेश तुरंत प्रभाव से आज से जिला की सीमा में लागू रहेंगे तथा आवश्यकतानुसार आगे भी बढ़ाए जा सकते हैं।

आगामी 3 दिसंबर को राष्ट्रीय विकलांग दिवस मनाया जाएगा
सिरसा
, 30 नवंबर।     नगराधीश श्रीमती कमलप्रीत कौर ने बताया कि आगामी 3 दिसंबर को राष्ट्रीय विकलांग दिवस मनाया जाएगा जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां आरंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि विकलांग दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद की प्रतियोगिता किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विशेष बच्चों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण देकर सम्मानित भी किया जाएगा। इस संबंध में नगराधीश की अध्यक्षता में आज एक बैठक का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।

सिरसा शहर को शीघ्र ही आवारा पशु मुक्त शहर बनाया जाएगा
सिरसा
, 30 नवंबर।    सिरसा शहर को शीघ्र ही आवारा पशु मुक्त शहर बनाया जाएगा जिससे शहर में दुर्घटना में तो कमी आएगी ही साथ ही शहर की स्वच्छता को भी चार चांद लग जाएंगे। यह बात सिरसा के उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने स्थानीय पंचायत भवन में आयोजित अधिकारियों की बैठक में कही।
    उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन, जिला नगरपरिषद द्वारा गऊ सेवा समिति और विभिन्न गौशालाओं के सहयोग से शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को जिला की विभिन्न गौशालाओंं में प्रतिदिन भेजी जा रही है। शहर में गौवंश को गौशाला में भेजने के सकारात्मक परिणाम भी दिखने लगे हैं। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे शहर को साफ-सुथरा व स्वच्छ तथा आवारा पशु मुक्त बनाने में प्रशासन का सहयोग दें। उन्होंने कहा कि स्थानीय उपमंडलाधिकारी (ना.) श्री रोशनलाल व नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी इस कार्य में जुटे हुए हैं। उन्होंने नगरपरिषद व यातायात पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर में ठंड के मौसम को मद्देनजर रखते हुए यातायात सुरक्षा को पूरी तरह चाक-चौबंद करें जिन चौराहों, कटों, साइन बोर्डों व यातायात नियमों के तहत विभिन्न संकेतिक इशारों पर मैटेलिक  पेंट करवाएं जिससे वाहन चालकों को यातायात से संबंधित सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा यातायात सुरक्षा को दुरूस्त करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा संस्था का गठन भी किया जा रहा है जिसमें विभिन्न संस्थाओं के प्रतियोगियों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने यातायात पुलिस अधिकारी से कहाकि वे सुनिश्चित करें कि शहर में कोई भी वाहन विशेष रूप से ट्रैक्टर-ट्राली पर रिफेल्क्टर लगा होना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि संबंधित विभागों के वाहनों में पीली लाइट अवश्य लगवाएं।
    उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा कि शहर में सीवरेज व्यवस्था को बिना किसी विलंब के दुरूस्त रखें और आमजन की शिकायतों को तुरंत अटेंड कर उनका निपटारा करें। इसके साथ-साथ हृुडा, लोक निर्माण, हरियाणा राज्य मार्केटिंग बोर्ड व हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारियों को भी सड़क मार्गों की मरम्मत व पैच वर्क करने के लिए कहा। इस कार्य के लिए उन्होंने समय सीमा भी तय की।
    इस बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक श्री देवेंद्र सिंह यादव ने नगरपरिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शहर के विभिन्न बाजारोंं से जहां दुकानदारों ने रेत बजरी, सरिया आदि डालकर अतिक्रमण किया हुआ है उन्हें पुलिस की सहयोग से तुरंत हटवाएं।

ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए बैठकों का आयोजन किया जाएगा
सिरसा
, 30 नवंबर।     खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी सिरसा के श्री सुखदेव शर्मा ने बताया कि 1 दिसंबर से 10 दिसंबर तक खंड के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में एमजी नरेगा योजना के तहत करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक, ग्राम सचिव व पंचायती राज संस्थाओं के जूनियर इंजीनियर की अध्यक्षता में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।
    श्री शर्मा ने बताया कि एमजी नरेगा योजना के तहत 1 अपै्रल से 30 सितंबर 2011 तक करवाए गए कार्यों का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए सभी गांवों में बैठकों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक से पहले गांव में मुनियादी करवाई जाएगी। करवाए गए कार्यों का विवरण तैयार करके गांव के सार्वजनिक स्थल पर चस्पा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्राम सभाओं की अध्यक्षता के लिए राजकीय स्कूलों के प्रिंसीपल, मुख्याध्यापक की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। इसके साथ-साथ ग्राम सभा की बैठकों में समस्त पंजीकृत मजदूरों को भी शामिल किया जाएगा।
    खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2011-12 में ग्राम सभाओं के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए निगरानी एवं सतर्क ता समिति तथा लाभार्थी समितियों का गठन किया गया था। इन ग्राम सभाओं में पुन: अनुमोदनार्थ रखा जाएगा। इसके साथ-साथ सामाजिक लेखा परीक्षण का कार्य शुरू करने से पहले सोशल ऑडिट कमेटी का गठन भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठकों में पूरा रिकॉर्ड ग्राम सचिव व सरपंच द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।   उन्होंने बताया कि 1 दिसंबर को खंड सिरसा के गांव नेजाडेला कलां, पनिहारी, भम्बूर, अलानूर, नानकपुर, नरेलखेड़ा, पतली डाबर, खैरेकां आदि में एमजी नरेगा योजना के तहत करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर को मुसाहिबवाला, संगर, खाजाखेड़ा, रामनगरिया, ढाणी खुहवाली, बग्गूवाली, चामल आदि में एमजी नरेगा योजना के तहत करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी तरह 3 दिसंबर को गांव भरोखां, फरवाई खुर्द, शाहपुर बेगू, रंगड़ी खेड़ा, भावदीन, ढाणी ख्योवाली आदि में एमजी नरेगा योजना के तहत करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार 5 दिसंबर को ढाणी भरोखां, बरूवाली-प्रथम, शहीदांवाली, नटार, बाजेकां, कुसंभी, चतरगढ़पट्टी आदि में एमजी नरेगा योजना के तहत करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का ग्राम सभाओं के माध्यम से सामाजिक लेखा परीक्षण करवाने के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक सिरसा खंड के शेष बचे गांवों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत वर्ष 2011-12 का सामाजिक लेखा परीक्षण के लिए ग्राम सभाओं की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।

खैरेकां में नेत्रजांच शिविर 3 को
सिरसा
, 30 नवम्बर। सरकुलार रोड स्थित अमित वासिल आंखों का अस्पताल एवं ग्राम पंचायत खैरेकां के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 3 दिसम्बर शनिवार को खैरेकां के पंचायत घर में नि:शुलक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता सरपंच भाला राम भाटिया करेंगे। यह जानकारी देते हुए अस्पताल प्रवक्ता धनराज सोनी ने बताया कि कैंप में प्रसिद्ध रेटिना विशेषज्ञ डा. अमित वासिल आंखों की जांच करेंगे व नि:शुल्क दवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि जिन मरीजों को सफेद मोतियाबिंद पाया जाएगा, उनके लैंस वाले ऑप्रेशन बिना टांका पट्टी दूरबीन द्वारा किया जाएगा। शिविर में शूगर के मरीजों के आंखों के पर्दे की जांच नि:शुल्क की जाएगी।

डा. के.वी सिंह 1 दिसम्बर को डबवाली आयेगे
मण्डी डबवाली
30 नवम्बर- मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा. के.वी सिंह 1 दिसम्बर को डबवाली आयेगे। यह जानकारी देते हुऐ उनके निजी सचिव बजरंग थालोड़ ने बताया कि डा.सिंह गुरूवार को दोपहर 12 बजें सें सांय 5 बजें तक सिरसा रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे और इस दौरान डा.सिंह लोगो की जनससमयाऐं सुनेंगे और उनका मौके पर ही समाधान करवाने का प्रयास करेंगे।

खंड स्तरीय एचआइवी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया
ओढ़ां
-नेहरू युवा केंद्र सिरसा द्वारा शिव शक्ति क्लब नुहियांवाली के सहयोग से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नुहियंावाली में खंड स्तरीय एचआइवी जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पन्नीवाला मोटा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्रपाल सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उन्होंनें युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एड्स ने एक महामारी का रूप ले लिया है। अगर समय रहते इस पर काबू न पाया गया तो आने वाले समय में ये हमारे व हमारे परिवार के लिए घातक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह बीमारी एचआइवी वायरस के कारण फैलती है जिसका कोई इलाज नहीं है। उन्होंने इसके लक्षण व कारणों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की। कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे जिला युवा समन्वयक नरेंद्र यादव ने युवाओं को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। श्री यादव ने नेहरू युवा केंद्र के कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा कहा कि युवा समाज का कर्णधार होता है जिसके लिए युवाओं को नशों से दूर रहने की विशेष आवश्यकता है। नशा नाश का ही दूसरा नाम है। अनिल कुमार जैन ने युवाओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग पाया जाता है। जब तक हम स्वयं स्वस्थ नहीं होंगे तब तक सुदृढ़ समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती। इस अवसर पर गांव चोरमार, घुकांवाली, पन्नीवाला मोटा, ओढ़ां, रत्ताखेड़ा, मलिकपुरा व नुहियांवाली गांव के लगभग 50 प्रतिभागी उपस्थित थे। कार्यशाला के सफल आयोजन में क्लब प्रधान अनिल कुमार, हनुमान सिंह, पवन कुमार, संदीप कुमार, नसीब सिंह, रामजी लाल, अरविंद, गुरदीप ङ्क्षसह, मंगतराम आदि का विशेष योगदान रहा।

ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन 1 से 12 दिसंबर तक
ओढ़ां
-मनरेगा के तहत एक अप्रैल से तीस सितंबर तक करवाए गए विकास कार्यों का लेखा जोखा प्रस्तुत करने को लेकर खंड ओढ़ां के गांवों में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन एक दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक किया जाएगा। इन बैठकों में विकास कार्यों को लेकर गहन विचार विमर्श किया जाएगा।
    यह जानकारी देते हुए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी ओढ़ां बलराज सिंह ने बताया कि खंड ओढ़ां की कुल 37 ग्राम पंचायतों द्वारा किए गए कार्यों का लेखा परीक्षण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 1 दिसंबर को गांव ख्योवाली, नुहियांवाली, सालमखेड़ा, सिंघपुरा खोखर और तिलोकेवाला में, 2 दिसंबर को गांव मलिकपुरा, घुकांवाली, चोरमार, धर्मपुरा, माखा और कालांवाली में, 5 दिसंबर को गांव नौरंग, आनंदगढ़, टप्पी, केवल और गदराना में, 7 दिसंबर को गांव तिगड़ी, रोहिडांवाली, किंगरे, दादू, असीर और खतरावां में, 8 दिसंबर को गांव चठ्ठा, पन्नीवाला मोटा, पिपली, तख्तमल, देसू मलकाना और लकडांवाली में, 9 दिसंबर को गांव जंडवाला जाटान, ओढ़ां, जगमालवाली, चकेरियां, जलालआना और तारूआना में तथा 12 दिसंबर को गांव मिठडी और हस्सू में ग्राम सभा की बैठकों का आयोजन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment