Wednesday, October 19, 2011

समाचार News 20.10.2011

सिरसा की विभिन्न मंडियों मेें अब तक एक लाख 95 हजार 475 क्विंटल कपास की आवक हो चुकी है
सिरसा,
20 अक्तूबर।  सिरसा की विभिन्न मंडियों मेें अब तक एक लाख 95 हजार 475 क्विंटल कपास की आवक हो चुकी है जो हरियाणा में सबसे अधिक है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि सिरसा जिला की पांच मंडियों में कपास की आवक हुई है जिनमें सर्वाधिक 88 हजार 41 क्विंटल कपास की आवक स्थानीय मंडी में हुई है। इसी प्रकार सिरसा मंडी के बाद 43602 क्विंटल कपास कालांवाली में, 30940 क्विंटल कपास की आवक डबवाली की मंडी में हुई है। उन्होंने बताया कि 29914 क्विंटल कपास की आवक ऐलनाबाद में और 2978 क्विंटल कपास की आवक डिंग की मंडी हुई है।
    उन्होंने बताया कि कपास की अच्छी पैदावार व अच्छे मूल्य को देखते हुए इस बार सिरसा जिला में दो लाख 10 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई थी। विभाग द्वारा रखे गए लक्ष्य से भी अधिक भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई। गत वर्ष जहां एक लाख 89 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई थी इस बार कपास के क्षेत्र में  21 हजार हैक्टेयर भूमि पर अधिक कपास की बिजाई की गई है। पूरे राज्य में पांच लाख 98 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई जबकि अकेले सिरसा जिला में  35 प्रतिशत से अधिक  कपास बिजाई का क्षेत्र कवर किया गया है। कपास के बिजाई क्षेत्र को देखते हुए फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है विभाग द्वारा इस बार 24 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है जबकि गत वर्ष 19.5 क्विंटल प्रति हैक्टेयर का उत्पादन हुआ था।
    उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया के अनुसार इस बार जहां कपास के क्षेत्र में बढ़ौतरी हुई है वहीं ग्वार व अन्य फसलों का बिजाई क्षेत्र कम हुआ है। उन्होंने बताया कि जिला में इस बार 50 लाख 40 हजार क्विंटल कपास उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।  सिरसा जिला में गत वर्ष खरीफ फसलों में सबसे अधिक मार्केट फीस व एचआरडीएफ कपास फसल के अधिक उत्पादन व बिक्री से 32 करोड़ 10 लाख 17 हजार 696 रुपए की राशि राजस्व के रूप अर्जित की गई जो एक रिकॉर्ड है।  यह राजस्व अर्जन कपास फसल में हरियाणा में सबसे अधिक है। जिला की विभिन्न मंडियों में 800 करोड़ से भी अधिक की कपास फसल की बिक्री हुई जिससे किसानों के चेहरों पर और रौनक तो आई ही है प्रदेश के राजस्व में बढ़ौतरी होने से राज्य के विकास को भी गति मिली है। कपास फसल के उत्पादन से जहां राज्य के राजस्व में रिकॉर्ड वृद्धि हुई वहीं जिला में विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार की संभावनाएं भी बढ़ी है। गत वर्ष 36 लाख 450 क्विंटल का उत्पादन हुआ था।  कृषि विभाग द्वारा आईसीडीपी व अन्य विभागीय योजनाओं के तहत फार्मर्स फील्ड स्कूलों का आयोजन किया गया। जिला में इस बार 400 फार्मर फील्ड स्कूल आयोजित किए गए जिनमें 30-30 किसानों को विभागीय योजनाओं के तहत इन्पुट व कृषि उपकरण दिए गए। फार्मर्स फील्ड स्कूलों में एक किसान को 1400 रुपए की कीमत के इन्पुट्स दिए गए, जिनमें उर्वरक भी शामिल है। इसके साथ-साथ जिला के प्रगतिशील व अन्य किसानों को विभागीय योजना के तहत 150 टै्रक्टर पम्प स्प्रे भी लगभग आधी कीमत पर उपलब्ध करवाए गए। एक स्प्रे पम्प की कीमत 20 हजार रुपए है जबकि किसानों को यह सबसिडी के रूप में मात्र 10 हजार रुपए में उपलब्ध करवाए गए।
  
सांझी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
सिरसा
, 20 अक्तूबर।  आज सूचना जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्यविभाग द्वारा कार्यालय परिसर में सांझी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में किताबो देवी ए.डी.सी. कॉलोनी, हाउस नं. 148, बरनाला रोड ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बिमला देवी निवासी कीर्तिनगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया जबकि रेखा रानी आंगनबाड़ी वर्कर, सिरसा तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर नगराधीश श्रीमती कमलप्रीत कौर, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रमेश नागपाल ने निर्णायक की भूमिका निभाई। सांझी कृतियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली प्रतिभागियों को नगराधीश श्रीमती कमलप्रीत कौर ने क्रमश: 2500, 2000 व 1500 रुपए के नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
    सांझी कृतियों का अवलोकन करते हुए श्रीमती कमलप्रीत कौर ने कहा कि आज सामाजिक परिवेश में जब आधुनिकता और भौतिकवाद की चकाचौंध से हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का अतिक्रमण हो रहा है। इस विरासत को जीवित रखने के लिए लोक कलाओं, लोक नृत्यों, लोक गीतों व लोकोक्तियों का निरंतर समाज में प्रचलन रहना नितांत आवश्यक है, तभी सांस्कृतिक धरोहर को बचाया जा सकता है।
    श्रीमती कौर ने कहा कि उत्तर भारत मुख्यत: हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश, राजस्थान आदि के काफी क्षेत्रों में सांझी की परम्परा कायम है। इन क्षेत्रों में गांव की महिलाएं व कन्याएं गांव में सांझी कृति बनाती हैं और गांव, समाज व अपने परिवार की सुख समृद्धि की मन्नत मानते हुए तालाबों में सांझी को विसर्जित करती हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत की लोक संस्कृति अब भी गांवों में देखने को मिलती है। राज्य का सूचना एवं जनसंपर्क, सांस्कृतिक कार्यविभाग इस लोक संस्कृति को जीवंत रखने के लिए अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने सांझी कृति प्रतियोगिता में प्रतिभागी महिलाओं से अपील की कि वे इस प्रकार की संस्कृति को आगे बढ़ाने में रूचि लें। उन्होंने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली महिलाओं को बधाई दी।
    जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सतीश कुमार मेहरा ने कहा कि हरियाणा की परम्परागत लोक संस्कृति में सांझी और इससे जुड़े लोकगीतों की गहरी छाप मिलती है। उन्होंने कहा कि विशेषकर ग्रामीण अंचलों में महिलाएं व बालिकाएं इसे बनाती हैं। उन्होंने बताया कि गांवों में दीवारों पर जोहड़ की सौंधी मिट्टी से बनी सांझियां मुखर हो उठती है। इसी मिट्टी से सांझी के सितारे, हाथ, पांव, मुंह तथा आभूषण इत्यादि बनाकर तथा सुखाकर उन्हें खडिय़ा मिट्टी के घोल से पुताई करके उस पर लगाकर एक स्वरूप दिया जाता है। हल्दी और फिर दीवार पर गोबर का लेपकर इन सभी चीजों को उस पर चिपका दिया जाता है। मुख्यत: सांझी के साथ दाएं व बाएं दो छोटी-छोटी आकृतियां भी बनाई जाती है जिन्हें लोक कथाओं में खोडा व धूंधा कहा गया है इनका स्वरूप कुछ कुरूपता लिए हुए बनाया जाता है ताकि वास्तविक सांझी का सौंदर्य बना रहे। उन्होंने कहा कि आजकल कला का बाजारू स्वरूप हो जाने से लोक कलाओं में कुछ-कुछ अंतर जरूर आ गया है फिर भी सूचना जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्यविभाग द्वारा इस संस्कृति को जीवित रखने के लिए प्रतिवर्ष प्रतियोगिताएं करवाई जाती हैं। इसी श्रृंखला में आज यहां प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
    इस अवसर पर सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री आत्मा राम, अधीक्षक गुरदीप सिंह शेखू, अकाउंटेंट श्री मक्खन सिंह, आईसीए श्रीमती रमेश कुमारी, श्रीमती कान्ता जोसन व रोजी कटारिया सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी व अन्य उपस्थित थे। इस मौके पर प्रथम विजेता किताबो देवी ने कहा कि हम तीन बहने हर वर्ष अपनी स्वेच्छा से सांझी बनाती है। सांझी बनाने का शौक हमें बचपन से ही माता के आशीर्वाद से प्राप्त है। उन्होंने बताया कि मेरी बहन प्रेेमलता व इंद्रावती बचपन से ही मेरे साथ सांझी बनाने में पूर्ण सहयोग करती है व उत्साह बढ़ाती है।
    इस मौके पर तीनों बहने व जिलेभर से आए अन्य प्रतिभागियों ने सांझी प्रतियोगिता पर गीत भी गाए। गीत के बोल थे:-ऐ मेरी सांझी के ओरै धोरेै, फैल रही है चोलाई, ए भाण मैं तन्नै बुझूं किताबो कै तेरे भाई, इंद्रा कै तेरे भाई, प्रेम कै तेरे भाई, है मेरा पांच-पचास भतीजे, नौ दस भाई, सांझी री मांगे चमरे के मोजे, किते ल्याऊ सांझी के चमरे के मोजे।

दीवाली के पर्व पर पटाखों की बिक्री पर नियंत्रण तथा चैकिंग करने के आदेश पारित किए
सिरसा
, 20 अक्तूबर।  उपमंडलाधीश श्री रोशन लाल ने आज एक आदेश जारी कर दीवाली के पर्व पर पटाखों की बिक्री पर नियंत्रण तथा चैकिंग करने के आदेश पारित किए हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने अग्निशमन अधिकारी, थाना प्रबंधक सिटी, डिंग, कालांवाली, नाथूसरी चौपटा आदि को भी आदेश दिए कि वे दीवाली के पर्व पर पटाखों की बिक्री पर नियंत्रण रखे तथा चैकिंग करते रहे।
    उपमंडलाधीश ने बताया कि दीवाली के पर्व पर कुछ दुकानदार पटाखे लाकर चोरी-छिपे दुकानों या अपने घरों में बिक्री करने लगते हैं जो कि गैर कानूनी है। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति, दुकानदार सक्षम अधिकारी से लाईसेंस लिए बगैर पटाखों की बिक्री नहीं कर सकता। उन्होंने बताया कि उपमंडलाधीश कार्यालय द्वारा पटाखा मार्केट के लिए लाईसेंस जारी किए जा रहे हैं और जहां पर इन पटाखों की बिक्री की जाएगी वह स्थान भी निश्चित कर दिए जाएंगे। उन्होंने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी है कि गैर कानूनी तरीके से पटाखा बेचने वालों की चैकिंग करें और उचित कार्रवाई अमल में लाए तथा चैकिंग रिपोर्ट उपमंडलाधीश कार्यालय में समय पर भिजवाना सुनिश्चित करें।

28 अक्तूबर तक विभिन्न निर्धारित स्थानों पर सितंबर माह की पेंशन वितरित की जाएगी
सिरसा
,  20 अक्तूबर। उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि बुढ़ापा पेंशन, विधवा और विकलांग पेंशन सिरसा शहर में आज से 28 अक्तूबर तक विभिन्न निर्धारित स्थानों पर सितंबर माह की पेंशन वितरित की जाएगी। इस कार्य के लिए कर्मचारियों व अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है और सचिव कार्यकारी अधिकारी नगरपरिषद सिरसा की देखरेख में पेंशन वितरण का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है। ।
    उन्होंने बताया कि आज वार्ड नं. 1 व 2 की पेंशन सैनी धर्मशाला में बांटी गई। इसी प्रकार वार्ड नं. 3 व 4 की पेंशन खैरपुर स्थित राजकीय स्कूल में तथा वार्ड नं. 5, 6 व 7 की पेंशन एमसी ऑफिस में बांटी गई। उन्होंने बताया कि  वार्ड नं. 9 की पेंशन हनुमान धर्मशाला कीर्तिनगर में तथा वार्ड नं. 10 की पेंशन राजकीय प्राथमिक पाठशाला कीर्तिनगर में और वार्ड नं. 11 की पेंशन बेगू रोड स्थित पशु अस्पताल मेेंं बांटी गई।
    उपायुक्त ने बताया कि 21 अक्तूबर को वार्ड नं. 12 के लिए प्रात: साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक जीपीएस स्कूल मेलाग्राउंड में,  वार्ड नं. 15 में प्रात: साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक सनातन धर्मशाला में, वार्ड नं.17 में प्रात: साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक मुल्तानी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में, वार्ड नं. 16 में प्रात: साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक पुराना एमसी ऑफिस में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड नं. 18 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक कबीर धर्मशाला में, वार्ड नं. 19 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक सेठी धर्मशाला में, वार्ड नं. 20 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक जैन स्कूल में पेंशन बांटी जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 21 में प्रात: साढ़े दस बजे से डेढ़ बजे तक चाचाण धर्मशाला में पेंशन वितरित की जाएगी जबकि वार्ड नं. 8 में सायं 3 बजे से पांच बजे तक खैरपुर के राजकीय स्कूल में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि 24 अक्तूबर को वार्ड नं. 22 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक भगवान वाल्मीकि आश्रम में पेंशन बांटी जाएगी। वार्ड नं. 28 में प्रात: 11 बजे से डेढ़ बजे तक जीआरजी स्कूल में तथा वार्ड नं. 13 में प्रात: साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक सैनी सभा में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार वार्ड नं. 14 में साढ़़े दस बजे से एक बजे तक अग्रसेन स्कूल में, वार्ड नं. 31 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक डबवाली रोड पर स्थित फायर ब्रिगेड ऑफिस में तथा वार्ड नं. 26 में सायं 2 बजे से पांच बजे तक बाजीगर धर्मशाला में पेंशन वितरित की जाएगी।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि वार्ड नं. 25 अक्तूबर को वार्ड नं. 29 में सायं तीन बजे से पांच बजे तक सीएमके कॉलेज में, वार्ड नं. 30 में प्रात: 11 बजे से डेढ़ बजे तक डबवाली रोड स्थित फायर ब्रिगेड ऑफिस में पेंशन वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि वार्ड नं. 27 में प्रात: 11 बजे से डेढ़ बजे तक डबवाली रोड स्थित फायर ब्रिगेड ऑफिस में, वार्ड नं. 23 में प्रात: साढ़े दस बजे से डेढ़ बजे तक गांधी आश्रम में तथा वार्ड नं. 24 में सायं 2 बजे से पांच बजे तक महाबीर दल स्कूल में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार 28 अक्तूबर को वार्ड नं. 25 में सायं दो बजे से पांच बजे तक राजकीय माध्यमिक पाठशाला नं. 2 में पेंशन वितरण का कार्य किया जाएगा। उपायुक्त ने सभी पेंशनधारकों से आग्रह किया कि वे निश्चित तिथि, समय व निर्धारित स्थान पर पहुंचकर अपनी पेंंशन प्राप्त करें।

बाल भवन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है
सिरसा
, 20 अक्तूबर।    जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के अवसर पर बाल भवन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।  प्रतियोगिताओं के चौथे दिन आज रंगोली तथा सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इन प्रतियोगिताओं में विभिन्न स्कूलों के 150 बच्चों ने भाग लिया।
    यह जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती कमलेश चाहर ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 4 नवंबर को तथा सोलो सांग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को 2 नवंबर को हिसार भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि सोलो सांग प्रतियोगिता में सामाजिक कुरीतियों तथा बाल दिवस पर आधारित गीत छाए रहे।
    श्रीमती चाहर ने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता के द्वितीय समूह में शाह सतनाम जी गल्र्ज स्कूल की प्रियल ने प्रथम, राजेंद्रा पब्लिक स्कूल की खुशबू ने द्वितीय, ए.वी. इंटरनेशनल स्कूल के हरविंद्र व सतलुज पब्लिक स्कूल की सुरभि गांधी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रूडैंस स्कूल बाजेकां के विशेष, वैभव व हरदीप ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता के तृतीय समूह में दा सिरसा स्कूल के चितवन ने प्रथम, शाहसतनाम जी गल्र्ज स्कूल की जसप्रीत ने द्वितीय तथा सतलुज पब्लिक स्कूल के अनुभव शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया जबकि दा सिरसा स्कूल की आकांक्षा जोशी, डीएवी स्कूल की आस्था व न्यू सतलुज हाई स्कूल के अभिनंदन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
    उन्होंने बताया कि सोलो सांग के द्वितीय समूह में डीएवी स्कूल की गुंजन ने प्रथम, राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल रानियां के रणबीर सिंह व राजेंद्रा पब्लिक स्कूल के ज्ञान सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सैंट बुद्धा स्कूल के हर्षित व दा सिरसा स्कूल के मोक्षित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राजेंद्रा स्कूल की ज्योतिका को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।  इसी प्रकार सोलो सांग के तृतीय समूह में राजेंद्रा स्कूल की सिमरन ने प्रथम, डीएवी स्कूल के रामभजन ने द्वितीय, राजेंद्रा स्कूल के अंकित ने तृतीय तथा शाहसतनाम गल्र्ज स्कूल की सिमरन ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
    उन्होंने बताया कि रंगोली प्रतियोगिता में चित्रकार श्री शंकर शर्मा, कला अध्यापिका श्रीमती बिमला देवी तथा सोलो सांग में श्री प्रवीण शर्मा, श्रीमती मोनिका सचदेवा व नीलम खट्टर ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।

होल सेल पटाखों के गोदामों का निरीक्षण किया
सिरसा,
  20 अक्तूबर।  उपमंडल अधिकारी (ना.) श्री रोशन लाल ने आज होल सेल पटाखों के गोदामों का निरीक्षण किया। उन्होंने गोदाम मलिकों को दिशा-निर्देश दिए कि वह नियमों के अनुसार ही पटाखों की बिक्री करें। गोदाम परिसर में धूम्रपान न करने दे व रेत की बाल्टियां रखे। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त अग्रि शामक यंत्र भी जो अच्छी गुणवत्ता के हो रखे। उन्होंने कहा कि गोदाम मालिक गोदाम परिसर में ज्यादा भीड़ इकट्ठी न होने दें ताकि अप्रिय घटना से बचा जा सके।

पटाखे बेचने के लिए स्थान निर्धारित किया गया
सिरसा
,  20 अक्तूबर।  उपमंडल अधिकारी (ना.) श्री रोशन लाल ने बताया कि शहर में दीपावली पर्व पर पटाखे बेचने के लिए डबवाली रोड स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के सामने बाईपास का स्थान निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने पटाखे बेचने के लिए अस्थाई लाइसेंस प्राप्त किए हैं वही व्यक्ति चयनित स्थान पर पटाखे बेच सकता है। उन्होंने कहा कि इस स्थान के अलावा अगर कोई व्यक्ति शहर में पटाखे बेचते हुए पाया गया तो उस व्यक्ति के पटाखे जब्त कर लिए जाएंगे व उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति 22 अक्तूबर बाद दोपहर 1 बजे तक अस्थाई लाईसेंस प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकता है। उन्होंने यह भी अपील की है कि बिना अस्थाई लाइसेंस प्राप्त किए पटाखे न बेचे।

आने वाले चुनाव को ध्यान में रखकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें
सिरसा
। हिसार लोकसभा चुनाव में अपने आपको कांग्रेस पार्टी का मजबूत नेता बताने वाले जो लोग अपने वार्ड में ही कांग्रेस को वोट नही दिलवा सके, उन्हें आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से टिकट मांगने का कोई अधिकार नही है। उक्त उदगार किसान खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय प्रवक्ता विनोद उपाध्याय ने पै्रस विज्ञप्ति के माध्यम से कहे। श्री गुप्ता ने कहा कि हिसार लोकसभा उपचुनाव किसी व्यक्ति विशेष का न होकर पूरी कांग्रेस पार्टी का था और जिन लोगों ने भीतरघात करके कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को हराने का काम किया, जो पार्टी के सिद्धांतों के खिलाफ है। ऐसे नेताओं ने जयप्रकाश को नही बल्कि कांग्रेस को हराने का काम किया है। श्री उपाध्याय ने पार्टी हाईकमान से मांग की कि आने वाले चुनाव को ध्यान में रखकर संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें। जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी की मजबूती के लिए कार्य किया है उन्हें आगे लाया जाए तथा लोकसभा व विधानसभा चुनाव में टिकट बांटने में तव्वजों दी जाए। श्री उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कुशल नेतृत्व में देश प्रदेश में रिकार्ड विकास कार्य हुए है तथा उनका फायदा आमजन को पहुंचा है। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती व कार्यकर्ताओं के मान सम्मान से ही पार्टी व प्रदेश का भविष्य सुखद हो सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है, जो सभी वर्गों का भला कर सकती है।

पुलिस समाचार
सिरसा
। जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने ट्रांसफार्मरों में से तांबा तार व तेल चोरी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को सिरसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर ऐलनाबाद अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर ले लिया है। पकड़े गए व्यक्तियों में बूटा पुत्र शेरा, बब्बी पुत्र काकू, सतनाम पुत्र गुरमेल निवासी शेरो पंजाब व छिंदा पुत्र चानन सिंह निवासी बख्शीवाला व रेशम पुत्र काशीराम निवासी बुर्जराठी पंजाब के नाम शामिल हैं। ऐलनाबाद थाना के प्रभारी उपनिरीक्षक बिक्रम नेहरा ने बताया है कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान ऐलनाबाद क्षेत्र में ट्रांसफार्मरों में से तांबा तार व तेल चोरी की करीब आधादर्जन वारदातों को करना कबूल किया है। उन्होंने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा सामान बरामद किया जाएगा।
    जिला की रानियां पुलिस ने दहेज प्रताडऩा के मामले में आरोपी पति रामकुमार पुत्र साजन राम निवासी किशनपुरा राजस्थान को गिरफ्तार किया है। रानियां थाना की जीवननगर चौकी प्रभारी एवं मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक शिव नारायण ने बताया है कि इस संबंध में मंजू देवी पुत्री मुखराम निवासी मत्तुवाला की शिकायत पर बीती 30 सितम्बर को भादसं की धारा 498ए, 323, 406, 506 के तहत पति समेत कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जाच शुरू की गई।
    शहर थाना पुलिस ने बीती 17 अक्तुबर की रात्रि को शहर के खैरपुर क्षेत्र के एक मकान में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में घटना के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमरदीप पुत्र मंगल सिंह निवासी खैरपुर, दारा सिंह पुत्र शमशेर सिंह व बलकरण सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासीयान गांव वैदवाला के रूप में हुई है। इस संबंध में विपिन पुत्र जगदीश निवासी खैरपुर की शिकायत पर भादसं की धारा 323, 324, 307, 506, 452, 148, 149 व शस्त्र अधिनियम के तहत करीब एक दर्जन लोगों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया था। घटना के बाकी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

कांग्रेस सरकार मजदूर वर्ग को शोषित करने में कोई कसर कोई मौका नहीं छोडऩा चाहती
सिरसा
: 20 अक्तूबर:कांग्रेस सरकार मजदूर वर्ग को शोषित करने में कोई कसर कोई मौका नहीं छोडऩा चाहती, जिसके कारण कांग्रेस सरकार की मजदूर विरोधी आम आदमी के समक्ष आता जा रहा है। यह बात इनेलो श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लक्की चौधरी ने संत कबीर साहेब चौक के निकट मंडी शैड के नीचे मंडी मजदूरों को संबोधित करते हुए कहे। लक्की चौधरी ने कहा कि अनाज मंडी में धान व नरमा-कपास की आवक तेज हो चुकी है किन्तु विडंबना यह है कि मंडी मजदूरों में काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी के रेट नहीं बढ़ाए गए। जबकि इसके विपरित प्रतिदिन डीजल,खाद,बिजली व खाद्य पदार्थों के दामों में भारी बढौतरी हो रही है। जिसके कारण मजदूर वर्ग का जीवन यापन करना मुश्किल होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि  बढ़ती महंगाई कारण मजदूर वर्ग आर्थिक रूप से अत्याधिक कमजोर स्थिति में आ गया है। इनेलो नेता लक्की चौधरी ने कहा कि सरकार ने मजदूर दुर्घटना योजना तो बना रखी है लेकिन मजदूर वर्ग को इसकी जानकारी तक नहीं दी जाती। जिसके कारण मजदूर वर्ग इसका लाभ उठाने से पूरी तरह वचिंत रह जाता है।  श्री चौधरी ने कांग्रेस की नीतियों पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता कांग्रेस का हाथ गरीब के साथ का नारा लगा कर गरीब व मजदूर वर्ग को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं जबकि कांग्रेसी नेता इस सबके विपरित कार्य कर गरीब व आम आदमी का शोषण करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि मंडी में काम करने वाले मजदूरों के लिए किसी तरह की कोई ऐसी योजना लागू नहीं की गई जिससे मजदूर वर्ग लाभान्वित हो सके। मजदूरों के काम करने की न कोई  समय सीमा तय की गई है और न ही उनकी सुविधाओं के लिए अन्य कोई कानून बनाए गए हैं। जिसके कारण मजदूर वर्ग दिन-रात शोषित हो रहा है। श्री चौधरी ने कहा कि एक तरफ तो सरकार अपने आस-पास का माहौल स्वच्छ बनाए रखने के लिए खुले में शोच आदि न करने की बात करती है तो दूसरी ओर छोटी खरीद मंडियों में स्नान व शोच आदि की कोई व्यवस्था नहीं है ,जिसके चलते मजदूरी करने वाली महिलाओं को भी खुले में शोच आदि के लिए जाने को मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि मंडी में मजदूरी करने वालों के लिए अनाज मंडी के आस-पास सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं। इस बैठक में पवन कायत, मुकेश नागर, सोनू भोप्पड़, विनोद घारू,संजय ढांगी, गौरव नायक, श्याम दास बमनियां, सिरसा मंडी मजदूर यूनियन के प्रधान करतार सिंह माखेंवाला ने भी मंडी मजदूरों को संबोधित किया।

शोकसभा का आयोजन किया गया
सिरसा
: 20 अक्तूबर:हरियाणा जनहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरभान मेहता के अनाज मंडी स्थित प्रतिष्ठान पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा में नगर के प्रमुख चिकित्सक डा. ओपी बिश्रोई के पुत्र डा. गौरव बिश्रोई व हजकां के महामंत्री मनोहर जांगडा की माता श्रीमती धापा देवी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। इस शोकसभा में पूर्व पार्षद ओमप्रकाश फु टेला,श्याम मेहता, अजमेर सेठी, नीरू बजाज, परूषोतम गर्ग, कृष्ण लाल गर्ग, राय सिंह मोडियाखेड़ा, दीपक भाटिया,कृष्ण जांगड़ा, श्रीराम चौहान आदि ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवगंत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्री मेहता ने कहा कि डा. गौरव बिश्रोई के निधन से चिकित्सा जगत को भारी ठेस पहुंची है और  उनकी कमी अब शायद कभी पूरी नहीं हो पाएगी।

उद्यम सिंह, भगत सिंह जैसे शहीदों की बदौलत ही आज हम आजादी की हवा में सांस ले रहे है
सिरसा
। कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान भूपेश मेहता ने कहा कि उद्यम सिंह, भगत सिंह जैसे शहीदों की बदौलत ही आज हम आजादी की हवा में सांस ले रहे है। शहीद उद्यम सिंह ड्रामेटिक क्लब द्वारा शहीदों से जुडे नाटकों का मंचन करके न केवल आमजन को शहीदों के जीवन के बारे में बतला रहे है बल्कि नाटकों के माध्यम से लोगों को जागरूक भी कर रहे है। श्री मेहता बीती सायं निकटवर्ती गांव सलारपुर में शहीद उद्यम सिंह ड्रामेटिक क्लब द्वारा आयोजित नाटकों के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। गांव में पहुंचने पर ड्रामेटिक क्लब सदस्यों एवं ग्रामीणों ने भूपेश मेहता का फुल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। क्लब सदस्यों द्वारा पांच दिनों तक चले नाटक मंचन के माध्यम से ग्रामीणों को जट्ट जीवना मोड, हरीशचंद्र, मां दी कुख इत्यादि नाटकों का मंचन किया। भूपेश मेहता ने नाटक मंचन करने वाले कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा नाटक मंचन के लिए अपने निजी कोष से 3100 रुपए भेंट किए। इस अवसर पर भूपेश मेहता ने उपस्थित ग्रामीणों को कन्या भू्रण हत्या न करने व नशा त्यागने का संकल्प भी करवाया। क्लब सदस्यों ने भूपेश मेहता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्ल्ब प्रधान महेंद्र पाल सिंह, सरपंच प्रतिनिधि हुकमचंद, पूर्व सरपंच जीत सिंह, ब्लाक समिति सदस्य हंसराज, पूर्व सरपंच अंग्रेज सिंह, पूर्व मैंबर प्रदीप, हरदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, मनजीत सिंह, धर्मपाल, बुटा सिंह,डा. सुरजीत सिंह, गोबिंद, विजय सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। इससे पूर्व श्री मेहता ने गांव के पूर्व सरपंच जीत ङ्क्षसह के निवास पर पहुंचकर जलपान किया। इस अवसर पर श्री मेहता के साथ औमप्रकाश एंथोनी, रामदास बजाज, रवि मेहता, निजी सचिव प्रेम सैनी, मा. किशोर कुमार, अशोक कायत, संदीप इंदौरा व अन्य उपस्थित थे।

शोक सभा आयोजित की गई
सिरसा
। सिरसा के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बी.आर. बिश्नोई के पुत्र व फतेहाबाद के राजनीतिज्ञ दुड़ाराम के दामाद हडडी रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरव बिश्नोई के निधन पर आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा के कार्यालय पर शोक सभा आयोजित की गई। गत दिवस गुडग़ांव के मेडिसिटी हॉस्पिटल में डॉ. बिश्रोई को निधन हो गया था। वे 40 वर्ष के थे। डॉ. गौरव बिश्नोई सिरसा के सिविल अस्पताल में सरकारी सेवा में थे तथा दो दिन पूर्व अचानक उनकी तबीयत बिगडऩे पर18 अक्तूबर की रात्रि को उनका देहांत हो गया। डॉ. गौरव बिश्रोई के असामयिक निधन पर श्री शर्मा के कार्यालय पर शोक सभा में मौजूद लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मिक शांति के लिए प्रार्थना की। श्री शर्मा ने भी मौन रखकर परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए तथा दु:ख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, पार्षद कृष्ण सिंगला, हरीश सोनी, संजय शर्मा, भोला जैन, तिलक चंदेल, राम लाल शर्मा, चंद्र भान गोयल, रविंद्र मलिक, संत लाल गुंबर, पूर्ण चंद गिरधर, भाल चंद भाटीवाल, बृजदान चारन, सुभाष चौधरी, राजरानी जिंदल, रोशनी देवी, नीलम शेखावत, स. दर्शन सिंह, स. इकबाल सिंह, सुखदेव बाजीगर, युसूफ खान, जाफर शरीफ सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम एक ज्ञापन जिला उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया को सौंपा
सिरसा
। हरियाणा के सिक्खों की विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को मानव गौ-रक्षा क्लब, ऐलनाबाद के अध्यक्ष एडवोकेट जरनैल सिंह बराड़ ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम एक ज्ञापन जिला उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया को सौंपा। ज्ञापन के जरिए जरनैल सिंह ने कहा कि यदि केंद्र व राज्य सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लेती और 14 जनवरी 2012 से पहले इन्हें लागू नहीं करती तो वे रतिया में होने जा रहे उपचुनाव से पहले रतिया में भूख हड़ताल शुरू करके महाव्रत करेंगे। जरनैल सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि सरकार राज्य के सिक्खों की लंबे समय से मांग चली आ रही अलग गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी की मांग, सहजधारी सिक्खों को वोट देने का अधिकार व गुरूद्वारा एक्ट में वर्णित पतित शब्द को हटाने की मांग को पूरा करें। उन्होंने कहा कि गुरूग्रंथ साहिब जी की विचारधारा मेें यदि कोई सिक्ख है तो वह पतित नहीं हो सकता और यदि कोई पतित है तो वह सिक्ख नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि सिक्ख के साथ पतित का जुड़ा होना सिक्ख शब्द का घोर अपमान है। इसलिए सिक्ख संगत समूह उपरोक्त मागों को प्रधानमंत्री के संज्ञान में लाकर उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाने की मांग करता है।
जरनैल सिंह : 94165-96588

सज्जन केडिया व भागीरथ गुप्ता की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया
सिरसा
: 20 अग्रवाल सेवा सदन व अग्रवाल सभा के प्रधान सज्जन केडिया व भागीरथ गुप्ता की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सदन और सभा के सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया। अग्रवाल समाज के संरक्षक गोबिंद कांडा ने बैठक में उपस्थित अग्रजनों का महाराजा अग्रसैन जयंति धूमधाम व श्रद्धा से मनाए जाने और विशेष सहयोग दिए जाने पर आभार व्यक्त किया। इस बैठक में अग्रजनों की सहमती से अग्रवाल समाज के उत्थान के लिए विभिन्न परियोजनाओं पर गहनता से विचार विमर्श किया गया और संपूर्ण रूप देने के लिए लागू करने का प्रस्ताव रखा गया। भागीरथ गुप्ता ने गोबिंद कांडा व अन्य सदस्यों से अनुरोध किया कि अग्रवाल सेवा सदन का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ करवाने के लिए भूमि पूजन शीघ्र करवाया जाए ताकि सेवा सदन का निर्माण आरंभ हो सके और आम आदमी इसका लाभ उठाए पाए। गोबिंद कांडा ने सभी सदस्यों को सेवा सदन का भूमि पूजन शीघ्र करवाने और इसका निर्माण आरंभ करवाने का आश्वसन देते हुए कहा कि  इसका निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ होगा और इस धर्मशाला को सभी आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण किया जाएगा। इस बैठक में अग्रवाल जयंति पर हुई आय-व्यय का ब्यौरा देते हुए गोपाल सर्राफ व भीखम चन्द ने बताया कि आय 3.817550 रूपए हुई जबकि व्यय के रूप में 407053 रूपए खर्च हुई। उन्होंने कहा कि  जो भी अग्रबंधु हिसाब-किताब देखना व जानना चाहता हो वह 19 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक सांंय 5 से 7 बजे तक अग्रवाल सभा के कार्यालय से जानकारी हासिल कर सकता है।

गांव ख्योवाली में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है स्वच्छता उत्सव
ओढ़ां
-स्वच्छता उत्सव के दौरान गांव ख्योवाली की ग्राम पंचायत द्वारा गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों की सफाई का कार्य करवाया गया है और पंचायतघर में सफाई का कार्य जारी है। गांव की सरपंच रीना बिरट ने बताया कि जिला उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया के ओशानुसार गांव में स्वच्छता उत्सव मनाया जा रहा है जिसके तहत बंद पड़ी नालियों को खुलवाया गया है और जहां पुलिया नहीं थी वहां पुलियों का निर्माण करवाया गया है ताकि गंदे पानी की निकासी व्यवस्थित ढंग से हो सके। उन्होंने बताया कि गांव के चारों तरफ झाईकस पौधे और गुलाबी रंग के ट्री गार्ड लगवाए गए हैं, गांव की सफाई कमेटी में नए सदस्यों को जोड़ा गया है और बस स्टेंड पर पीने के पानी एवं बैठने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा गांव में स्थित स्कूल के विद्यार्थियों को सफाई अभियान से जोड़ते हुए गांव में जागरूकता रैली निकाली गई और पंचों, सफाई कमेटी के सदस्यों एवं गांववासियों द्वारा प्रभातफेरी निकाल कर गांववासियों से सफाई अभियान में सहयोग देने की अपील भी की गई है। उन्होंने बताया कि गांव की फिरनी पर लगे कूड़े के ढेरों के साथ साथ गांव में से 250 ट्रालियां कूड़ा उठाकर गांव से बाहर फिंकवाया गया है। गांव में स्थित तीनों आंगनबाड़ी केंद्रों की साफ सफाई करवाकर दीवारों पर रंग बिरंगे स्लोगन लिखवाए गए हैं और पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। उन्हांने बताया कि गांव से गंदे पानी की निकासी सुचारू रूप से करने के लिए गंदे पानी के जोहड़ तक नाले का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत गांव के जलघर एवं पानी के टैंकों की सफाई करवाई गई है। उन्होंने बताया कि ख्योवाली से दूसरे गांवों की तरफ जाने वाली सड़कों की सफाई करवाकर सड़कों को चौड़ा किया गया है तथा किसानों के लिए सभी खालों को पक्का करवाकर उनके साथ मिट्टी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा प्रेरित कन्या के जन्म पर कुंआ पूजन करने वाले, सफाई कार्य में सहयोग देने वाले और मनरेगा के तहत अच्छा कार्य करने वाले परिवारों को सम्मानित किया गया है ताकि अन्य परिवारों पर अच्छा प्रभाव पड़े। उन्होंने बताया कि इन सभी प्रयासों के चलते इस बार गांव में कूड़ा कर्कट और गांव कर फिरनी पर कूड़े के ढेर नजर नहीं आ रहे हैं। इस अवसर पर उनके साथ पंच असमानी देवी, कृष्णा देवी, राम सिंह, रमेश कुमार, कृष्ण कुमार, मंजूबाला, कुलबीर सिंह और सरस्वती देवी आदि उपस्थित थे।

रोहिडांवाली में स्वच्छता रैली का आयोजन किया
ओढ़ां
-2 अक्टूबर से 4 नवंबर तक मनाए जा रहे स्वच्छता अभियान के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालय रोहिडांवाली में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। स्वच्छता रैली को गांव के सरपंच बनवारी लाल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वे स्वयं स्वच्छता को अपनाते हुए अपने परिजनों व आसपड़ोस के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें, क्योंकि स्वच्छता के द्वारा हम सभी प्रकार की बिमारियों पर अंकुश लगाकर पूरी तरह से स्वस्थ रह सकते हैं। रैली में शामिल विद्यार्थियों ने अपने हाथों में स्वच्छता अभियान का बैनर थाम रखा था और वे जय स्वच्छता के नारे लगाते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे थे। रैली स्कूल से चलकर गांव की सभी मुख्य गलियों, मार्गों एवं गांव की फिरनी का चक्कर लगाने के बाद वापिस स्कूल पहुंची। इस अवसर पर सहायक सुनील कुमार, मुख्याध्यापक प्रह्लाद सिंह, जयबीर शास्त्री, प्रेमलता शर्मा, राजेंद्र कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बिमला देवी, एएनएम सुलोचना देवी, आशा वर्कर अमनदीप कौर, स्वच्छता अभियान के जिला संयोजक जगदीश दहिया,खंड संयोजक शरणपाल, सहसंयोजक राकेश कुमार और चरणजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और स्टाफ के सभी लोग उपस्थित थे।

सवा तीन मन चावलों का प्रसाद वितरित किया
ओढ़ां
-कार्तिक माह की अष्टमी के अवसर पर बनवाला स्थित श्रीगोगा मैड़ी मंदिर में सवा तीन मन चावलों की कडाही करके प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर भगत नानकराम की देखरेख में सेवादारों व गांववासियों देवीलाल, देवाराम, सुरजीत कुमार, रायसिंह, जगदीश कुमार, सहदेव कुमार और रोहताश कुमार आदि ने 1100 के लगभग लोगों में प्रसाद का वितरण किया। भगत नानकराम ने बताया कि श्रीगोगा मैड़ी में श्रद्धालुओं द्वारा चावल, चीनी, गुड़, खोपरा सहित राशन आदि दान दिया जाता है। राशन खराब न हो इसलिए हर माह अष्टमी और नौवीं के अवसर पर प्रसाद वितरित किया जाता है।

मलेरिया व डेंगू के प्रकोप को रोकने हेतु फोगिंग करवाई
ओढ़ां
-स्वास्थ्य विभाग हरियाणा की ओर से मलेरिया व डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए गांव ओढ़ां में फोगिंग करवाई गई। फोगिंग करने के लिए स्वास्थ्य विभाग सिरसा से जो टीम आई थी उसमें हैल्थ इंस्पैक्टर वरूण कुमार के अलावा सुरेश कुमार, राजेंद्र कुमार और प्रेम कुमार शामिल थे। फोगिंग टीम द्वारा ओढ़ां के कालांवाली रोड, पुरानी अनाज मंडी, जलघर रोड, जीटी रोड, बस स्टेंड, ग्रीन मार्किट, घुकांवाली रोड, नुहियांवाली रोड सहित गांव की सभी गलियों मोहल्लों में फोगिंग की गई।

No comments:

Post a Comment