134 लोगों को विभिन्न प्रकार के व्यवसाय स्थापित करने हेतु 40 लाख 67 हजार रुपए के ऋण उपलब्ध करवाए गए
सिरसा, 22 सितंबर। हरियाणा अनुसूचित जाति वित्तीय एवं विकास निगम द्वारा जिला में चालू वित्त वर्ष के दौरान गत अगस्त माह तक कुल 134 लोगों को विभिन्न प्रकार के व्यवसाय स्थापित करने हेतु 40 लाख 67 हजार रुपए के ऋण उपलब्ध करवाए गए जिनमें से निगम द्वारा राज्य सरकार की योजना के तहत 8 लाख 26 हजार रुपए की सब्सिडी उपलब्ध करवाई गई।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि निगम द्वारा कृषि से जुड़े व्यवसाय डेयरी फार्मिंग के लिए 87 व्यक्तियों को 22 लाख 68 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई जिसमें 4 लाख 9 हजार रुपए की राशि की सब्सिडी दी गई और 18 लाख 59 हजार रुपए का बैंक ऋ ण शामिल है। उन्होंने बताया कि पशु खरीदने के लिए 11 व्यक्तियों को 2 लाख 51 हजार रुपए राशि उपलब्ध करवाई गई जिसमें 1 लाख 96 हजार रुपए बैंक ऋण तथा 55 हजार रुपए कीे सब्सिडी शामिल है।
उपायुक्त ने बताया कि भेड़ पालन योजना के तहत 28 परिवारों को 12 लाख 88 हजार रुपए की राशि विभिन्न बंैकों के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई जिसमें 10 लाख 19 हजार रुपए बैंक ऋण तथा 2 लाख 69 हजार रुपए की सब्सिडी शामिल है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक एवं व्यापारिक गतिविधियों के लिए भी निगम द्वारा 8 व्यक्तियों को 2 लाख 60 हजार रुपए की राशि विभिन्न बैंकों के माध्यम से दिलवाई गई जिसमें 1 लाख 64 हजार बैंक लोन तथा 70 हजार सब्सिडी व 26 हजार सीमांत राशि शामिल है।
डा. ख्यालिया ने बताया कि अनुसूचित जाति के लोगों को आर्थिक रुप से ऊपर उठाने और अपना व्यवसाय स्थापित करने के उद्देश्य से कृषि, औद्योगिक, व्यापारिक क्षेत्रों से जुड़ी गतिविधियों के लिए ऋण सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि डेयरी व्यवसाय में एक पशु खरीदने के लिए 23 हजार 650 रुपए और मुर्गी पालन के लिए 22 हजार रुपए, भेड़ पालन के लिए 47 हजार 700, सूअर पालन के लिए 34 हजार 100 रुपए, झोटा-बुग्गी तथा ऊंंट रेहड़े की एक यूनिट खरीद के लिए 20 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जाती है। इसी प्रकार से लघु उद्योग लगाने के लिए 40 हजार रुपए प्रति व्यक्ति और दुकान आदि खोलने के लिए भी 40 हजार रुपए की राशि प्रति लाभार्थी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा किसी व्यवसाय एवं स्वरोजगार चलाने व कानूनी व्यवसाय आदि तथा फोटोग्राफी के लिए 40-40 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि कार, टैक्सी के लिए 4 लाख 14 हजार रुपए की राशि, आटो रिक्शा डीजल के लिए 1 लाख 18 हजार रुपए, मध्यम वाहन के लिए 5 लाख 35 हजार रुपए, जीप (टैक्सी) दस सीटों वाली खरीदने हेतु 4 लाख 88 हजार, अन्य वाणिज्यिक वाहन जैसे ट्रेक्टर-ट्राली, टेंट हाउस आदि खरीदने के लिए 4 लाख रुपए तक आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए ब्यूटीपार्लर हेतु 60 हजार रुपए व बुटीक हेतु 1 लाख रुपए, भूमि आदि खरीदने के लिए 4 लाख 85 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जाती है जिसमें सब्सिडी व सीमांत राशि भी निगम द्वारा प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के लोगों से अपील की कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाए और निगम में ऋण एवं आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु आवेदन करे।
24 सितंबर को स्थानीय न्यायिक परिसर में विशेष पारिवारिक महिला लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा
सिरसा, 22 सितंबर। 24 सितंबर को स्थानीय न्यायिक परिसर में विशेष पारिवारिक महिला लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेश कुमार सिंघल ने बताया कि जनता को सुलभ, शीघ्र व सस्ता न्याय देने के लिए लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है।
इस विशेष लोक अदालत में केवल महिलाओं से संबंधित ही मामलों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि विशेष पारिवारिक महिला लोक अदालत में महिलाओं से संबंधित लंबित पड़े मामलों का निपटारा करवाकर आयोजित लोक अदालत का फायदा उठाएं। उन्होंने बताया कि लोक अदालतों में लंबित पड़े मामलों को निपटवाने से कई प्रकार के फायदे होते हैं। उन्होंने बताया कि लोक अदालतों के माध्यम से मामले निपटवाने से धन और समय की बचत होती है। लोक अदालत में निपटाए गए मामलों को आगे कहीं भी किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती यानी सदा-सदा के लिए मामलों का निपटारा हो जाता है।
बाल चित्र समिति एवं जिला बाल कल्याण के तत्वावधान में प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक फिल्म दिखाई जाएगी
सिरसा, 22 सितंबर। जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि 24 सितंबर को जिले के गांव बनसुधार, चामल, केलनियां, खैरेकां, झोरडऩाली, बुर्जभंगू, किराड़कोट, बीरूवाला गुढ़ा, झोरडऱोही तथा थिराज आदि गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में स्कूली बच्चों तथा ग्रामीणों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की बाल चित्र समिति एवं जिला बाल कल्याण के तत्वावधान में प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक फिल्म दिखाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में 12 सितंबर से 24 सितंबर तक 100 स्कूलों में गठित की गई टीमों के द्वारा फिल्म दिखाई जा रही है जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और हजारों बच्चों ने बाल फिल्मों से अच्छा ज्ञान हासिल कर रहे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि स्कूली बच्चों तथा ग्रामीणों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की बाल चित्र समिति एवं जिला बाल कल्याण द्वारा बाल फिल्म दिखाने से बच्चों में मनोबल तथा आत्मविश्वास पैदा हुआ है वहीं शिक्षा के क्षेत्र में अवश्य निपुण होंगे और बच्चों को और अधिक ज्ञान मिलने के साथ-साथ समाज व राष्ट्र के बारे में भी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि बाल चित्र समिति भारत सरकार अलग-अलग फिल्मों की 10 डीवीडी जिला बाल कल्याण परिषद सिरसा को उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि जिला में एक ही दिन में 10 स्कूलों में डीवीडी, एलसीडी प्रोजैक्टर के माध्यम से बच्चों को ज्ञानवर्धक, स्वच्छ वातावरण, बौद्धिक विकास, देशभक्ति, अपने कार्य में निपुणता, शिक्षा के प्रति जागरूक करने वाली दिखाई जा रही है। इन फिल्मों को दिखाने का लक्ष्य बच्चों के सामान्य ज्ञान में वृद्धि करना तथा उन्हें सामाजिक कार्यों व शिक्षा के प्रति रूचि पैदा करना है।
उन्होंने अध्यापकों से कहा कि वे बच्चों को सहजता व अनुशासन से पढ़ाएंगे तो बच्चों की शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ेगी। इसके साथ-साथ शिक्षकों को बच्चों में समय-समय पर सामान्य ज्ञान देना चाहिए। विभिन्न फिल्में जैसे एक अजूबा, सिक्सर, लगी शर्त, कभी पास कभी फेल, बंधू बॉक्सर, हाडाहोडा, अभय, करामाती कोट, नंदू का राजा, नेत्रहीन साक्षी आदि फिल्मों के माध्यम से स्कूलों में बच्चों को ज्ञानवर्धक, स्वच्छ वातावरण, राष्ट्रीय भक्ति, देश प्रेम की भावना, राष्ट्रीय सद्भाव, सामाजिक सद्भाव व आत्मविश्वास आदि से जुड़े विषयों पर नि:शुल्क फिल्में दिखाई जाएगी।
25 अक्तूबर को एक दिवसीय पंचायती महिला एवं युवा शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा
सिरसा, 22 सितंबर। जिला में केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं की महिला प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देने के लिए आगामी 25 अक्तूबर को एक दिवसीय पंचायती महिला एवं युवा शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी संबंधित विभागों की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताएंगे। इस जिला स्तरीय सम्मेलन के संबंध में उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने अधिकारियों की बैठक ली और सम्मेलन की तैयारियों बारे दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा 'चलो गांव की ओरÓ कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी जिलों में पंचायत महिला एवं युवा शक्ति अभियान सम्मेलनों का आयोजन किया जाना है। इन सम्मेलनों में पंचायती राज संस्थाओं की महिला प्रतिनिधियों व विभिन्न संगठनों जिस प्रकार नेहरू युवा केंद्र व अन्य संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। सम्मेलन में 1300 से भी अधिक महिलाएं भाग लेंगी। यह सम्मेलन राजीव गांधी राज्य पंचायती राज संस्थान नीलोखेड़ी के सौंजन्य से आयोजित किया जाएगा जिसमें सामुदायिक विकास संस्थान के विशेषज्ञों द्वारा पंचायती राज संस्थाओं से जुड़ी महिला प्रतिनिधियों को संगठित करना, उनमें आत्मविश्वास पैदा करने व नेतृत्व के लिए प्रेरित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस जिला स्तरीय सम्मेलन में पंचायती राज संस्थाओं की प्रतिनिधि महिलाओं को पंचायती राज की अवधारणा, 73वें संवैधानिक संशोधन, हरियाणा पंचायती राज अनिधियम-1994 की विशेषताओं, तीनों स्तरों को आपस में जोडऩे वाले प्रावधानों, जिला परिषद की शक्तियों, कार्यों, बैठकों, उनकी कमेटी व्यवस्था, वित्तीय साधनों व उनके प्रबंधन, ग्रामीण विकास कार्यक्रमों को लागू करने और विकेंद्रित नियोजन में उनकी भूमिका के विषय में अंतरक्रियात्मक भाषणों और लघु फिल्मों तथा समूह चर्चा के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।
पुलिस समाचार
सिरसा,22सितम्बर:जिला की शहर डबवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का अभियोग दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। शहर डबवाली पुलिस ने इस संबंध में शिकायत कर्ता पूजा पुत्री कुलंवत निवासी मंडी डबवाली की शिकायत पर भादस: की धारा 323,406,498ए,504,506 तथा 34 के तहत मामला दर्ज कर थाना के सहायक उपनिरिक्षक राम निवास को जांच सोंप दी है। शिकायतकर्ता पूजा ने अपने पति कुणाल,ससुर सतीश व सास उमा निवासी पंचकूला पर मारपीट करने और दहेज के लिए प्रताडि़त करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
एक अन्य घटना में रानियां पुलिस ने ऐलनाबाद अदालत के निर्देश पर पति व सास-ससुर के खिलाफ भादस: की धारा 498ए,504,506 के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। शिकायतकर्ता ऊषा रानी पुत्र देसराज निवासी रानियां ने अपने पति अमरजीत सिंह,ससुर मेवा राम व सास महेन्द्रा बाई निवासी परलीका (राजस्थान) पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने और स्त्री धन न लौटाने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
वहीं सदर डबवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दहेज प्रताडऩा के संबंध में लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। शिकायतकर्ता सतपाल रानी पुत्री सुखदेव सिंह निवासी कालूआना ने अपने पति अशोक कुमार व सास तुलसी देवी पत्नी रती राम निवासी खारियां (सिरसा)पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने व मारपीट सहित जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सदर डबवाली पुलिस ने भादस: की धारा 323,406,498ए,504,506 तथा 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच गोरीवाला चौकी के प्रभारी उपनिरिक्षक दिवान सिंह को सौंप दिया है।
सिरसा,22सितम्बर:चैयरमैन चयन बोर्ड यमुना नगर एवं पुलिस अधीक्षक कंमाण्डो हरियाणा नेवल (करनाल) की तरफ से बताया गया है कि हरियाणा पुलिस में पुलिस सिपाही की भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों ने वर्ष 2008 में पुलिस अधीक्षक युमनानगर के कार्यालय में आवेदन किया था। उनमें से समान्य वर्ग के पात्र उम्मीदवारों का साक्षात्कार दिनांक 14 सितम्बर को होना था जो कि प्रशासनिक कारणों से स्थगित करके साक्षात्कार दिनांक 28 सितम्बर 2011 को रखा गया था। परंतु 28 सितम्बर 2011 को महाराजा अग्रसैन जंयति होने के कारण साक्षत्कार स्थागित करके अब साक्षात्कार 29 सितम्बर 2011 को कार्यालय पुलिस अधीक्षक कांमाण्डो हरियाणा नेवल, करनाल में होना निश्चित हुआ है।
पंजुआना सब युनिट के कर्मचारियो द्वारा रोष सभा का आयोजन किया गया
सिरसा 22 सितम्बर, एच० एस० ई० बी० वर्कर युनियन द्वारा स्थानीय 33 के० वी० बिजलीघर सिरसा के प्रांगण मे पूर्व घोषित कार्याक्रम अनुसार आज पंजुआना सब युनिट के कर्मचारियो द्वारा रोष सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडो कर्मचारियो ने भाग लिया व सिविल प्रशासन व पुलिस प्रशासन के विरूध नारे बाजी करके रोष प्रकट किया । सभा की अध्यक्षता औम प्रकाश सब युनिट प्रधान पंजुआना ने की । सभा को सम्बोधित करते हुए विजय पाल जाखड़ व देवी लाल बिरडा सर्कल सचिव सिरसा ने संयुक्त रूप से की । मांघोसिंघाना व नई मण्डी सिरसा मे बिजली से हुई दुघर्टना मे मृतको के प्रति गहरा दुख प्रकट किया व इस सम्बन्ध मे युनियन द्वारा विद्युत अधिकारियों से मिलकर पीडित परिवार को यथा सम्भव आर्थिक सहयोग का निवदेन किया । लेकिन बडे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि सिविल प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा बिजली कर्मचारियो का उपरोक्त केस मे उत्पीडऩ जारी है जिसकी युनियन कडे शब्दो मे निन्दा करती है व प्रशासन को समय रहते सचेत करती है कि प्रशासन कर्मचारियो पर दर्ज झुठे मुक्कदमे तुरन्त वापिस करके कर्मचारियो को भय मुक्त अपनी डयुटी निभाने में मदद करे। अभी तक प्रशासन द्वारा इस केस मे कर्मचारियो पर दर्ज झूठे मुकदमो को वापिस करने सम्बन्धी कोई ठोस कदम न उठाने के कारण कर्मचारियो में दिन प्रति दिन रोष बढता जा रहा है व स्थिति किसी समय भी बेकाबू हो सकती है। अत: प्रशासन से निवेदन है कि जल्द से जल्द निर्णय लेकर कर्मचारियो पर दर्ज सभी मुकदमे वापिस लिये जाये । यदि प्रशासन द्वारा समय रहते कर्मचारियो के विरूद्ध दर्ज सभी मुकदमे वापिस नही लिये तो युनियन द्वारा मजबूर होकर आगामी सोमवार से प्रति दिन 5 कर्मचारी क्रर्मिक अनशन पर बैठाये जायेेगे । जिससे उत्पन्न अशान्ति की पुरी जिम्मेवारी सिविल प्रशासन की होगी । जब तक उपरोक्त केस मे कर्मचारियो पर दर्ज मुकदमे वापिस नही लिये जाते कर्मचारियो द्वारा सब युनिट स्तर पर यथावत धरने जारी रहेगें व जरूरत पडऩे पर संघर्ष को जिला स्तर व प्रदेश स्तर तक बढाया जा सकता है। रोष सभा मे के० के० मोंगा, राजमन्दिर शर्मा युनिट प्रधान शहरी युनिट सिरसा, सुरेश कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, सुन्दर सिंह, देवी प्रसाद शर्मा, राजेन्द्र भण्डारी, रमेश कुमार, महेश कुमार, सतिन्द्र सिंह मोंगा, रमेश सैनी, मनदीप सिंह, राम सिंह भाटी आदि नेताओ ने सम्बोधित किया । सोमवार को ओद्योगिक क्षेत्र के कर्मचारी अनशन पर बैठेगे । अन्त मे अपने औम प्रकाश सब युनिट प्रधान पंजुआना ने अपने अध्यक्षीय भाषण मे सभी रोष सभा मे उपस्थित कर्मचारियो का आभार व्यक्त किया व आगामी आन्दोलन मे कर्मचारियो को धरने मे बढचढ कर हिस्सा लेने का आहवान किया ।
जारीकर्ता:- देवी लाल बिरडा सर्कल सचिव सिरसा 98124 52808
हिसार लोकसभा उपचुनाव में कांगे्रस पार्टी के प्रत्याशी रिकॉर्ड मतो से जीत होगी
सिरसा, 22 सितम्बर। हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी प्रतिनिधि गोबिंद कांडा दावा किया कि हिसार लोकसभा उपचुनाव में कांगे्रस पार्टी के प्रत्याशी रिकॉर्ड मतो से जीत होगी। यह बात गोबिंद कांडा ने एम.डी.एल.आर कार्यालय में जनसमस्याएं सुनने के पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं से कही। कांडा ने कहा कि 23 सितम्बर को प्रात: 7 बजे शू-कैम्प से हजारों कार्यकर्ता हांसी के लिए रवाना होंगे। जहां से गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व समर्थकों का एक विशाल जनसमुह कांगे्रस प्रत्याशी जेपी का नामांकन पत्र दाखिल करवाने हिसार लघु सचिवालय में पहुंचेगा तथा कांगे्रस उम्मीदवार का न केवल हौंसला बढ़ाएंगे बल्कि जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लेकर श्री मती सोनिया गांधी व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जनकल्याणकारी नीतियों के विषय में जनमानस को अवगत कराएंगे। कांडा ने कहा कि भय और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देकर मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणावासियों का दिल जीत लिया है। पिछले 7 वर्षों से प्रदेशवासी भय और आतंक के साये से बचकर निर्भय होकर अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं तथा अपना व्यापार कर रहे है। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिसार पहुंचने का आह्वान किया। इस अवसर पर कृष्ण सैनी, रामकुमार खैरेकां, जिला कांगे्रस महासचिव रानी रंधावा, सतपाल ठेकेदार, राजू लाडवाल, भूपेश गोयल, दरयाव सिंह डिंग, चेतराम फुटेला, सज्जन कुलडिय़ा, मक्खन सिंह ख्योवाली, जय सिंह चैयरमेन, तरसेम गोयल, राजेंद्र जिंदल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
भागवत् कथा मनुष्य को धर्मानुसार जीवन जीने की राह दिखाती है
सिरसा, 22 सितम्बर। भागवत् कथा मनुष्य को धर्मानुसार जीवन जीने की राह दिखाती है। भागवत् सुनने वाला और उसके उपदेशों पर अमल करने वाला जीवन में प्रत्येक क्षेत्र में सफलता को तो प्राप्त करता ही है, साथ ही मृत्युउपरांत मोक्ष को प्राप्त होता है। यह बात श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने खैरपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास श्रीमद भागवत् कथा का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करने के पश्चात उपस्थित भक्तजनों से कहे। इस भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हनुमान मंदिर संचालन समिति द्वारा किया गया, जिसमें वृंदावन से आए श्री ललित किशोर जी ने अपने मुखारबिंद से बड़े ही भावपूर्ण ढंग से भागवत् की रस वर्षा की। कथा स्थल पर पहुंचने पर आयोजक लालचंद शर्मा, मीलखराज भाटिया, विरेंद्र बत्रा, राजकुमार भाटिया, सुरेंद्र शर्मा, काला शर्मा, गुरनाम सिंह ने मुख्यातिथि गोबिंद कांडा का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर श्री ललित किशोर ने मुख्यातिथि गोबिंद कांडा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कथा के समापन पर मुख्यातिथि गोबिंद कांडा ने आरती कर परम् पिता परमात्मा का आशीर्वाद लिया। वहीं भादरा बाजार की गली खजांचियों वाली में वृंदावन से आई हरि ओम शास्त्री भारद्वाज की मंडली ने मनमोहक कृष्णलीला का मंचन किया। जिसका आयोजन अंजनी कनोडिय़ा, डॉ. घीसा राम, रजत कनोडिय़ा, मुकेश शर्मा, अंकित महिपाल, राहुल शर्मा, विजय यादव सहित लोगों ने मिलकर किया। इस कृष्ण लीला का शुभारंभ भी श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने पावन ज्योत प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर रासलीला के कलाकारों ने राजा उग्रसैन द्वारा सौंवा यज्ञ कराने का सुंदर मंचन किया तथा कंश द्वारा अपने पिता को कारागार में डालने का भावपूर्ण दृश्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भावव्हील कर दिया। इस अवसर पर कांडा के साथ कृष्ण सैनी, रवि गोदारा, चरण सिंह कैरांवाली, विक्रमजीत सिंह एडवोकेट, जसवंत कैरांवाली, रमेश साहुवाला, भूपेश गोयल, अनुज, लक्ष्मण गुर्जर, अमन सर्राफ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सिरसा ब्लॉक के सरपंचो की एक बैठक स्थानीय अनमोल पैलेस में आयोजित की गई
सिरसा,22 सितम्बर। सिरसा ब्लॉक के सरपंचो की एक बैठक स्थानीय अनमोल पैलेस में आयोजित की गई। जिसमें सरपंचो के समक्ष गांव के विकास कार्यों के दौरान आने वाली समस्याओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर मौजूद सभी सरपंचो ने एक मत से फैसला कर सरपंच एसोसिएशन का गठन करने का निर्णय किया ताकि सरपंचो को आने वाली प्रशासनिक दिक्कतों को सामुहिक रूप से उठाकर प्रशासन को अवगत कराया जा सके। इस अवसर पर सभी सरपंचो सर्वसम्मति से मक्खन सिंह ख्योवाली को सरपंच एसोसिएशन का प्रधान, आत्म प्रकाश मैहता को उपप्रधान, जगदेव सिंह को उपप्रधान, हरजींद्र सिंह बब्बू को सचिव व सीताराम हांडीखेड़ा को कोशाध्यक्ष चुना। इस बैठक मे 32 गांवो के सरपंचो ने शिरक्त की और 8 गांवों के सरपंचो ने दुरभाष पर अपनी सहमती प्रदान की। अध्यक्ष चुने जाने के बाद मक्खन सिंह ख्योवाली ने कहा कि वह सरपंचो के समक्ष आने वाली समस्याओं को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोडेेंगे और ग्रामीण आंचल के विकास के लिए अधिक से अधिक बजट लाने के प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सरपंच अवतार सिंह, टहल सिंह, गुरविंद्र गिल, आत्माराम, जसविर सिंह, आत्माराम जांदू, होशियार सिंह, मदन लाल, सुरजभान, हनुमान बिश्रोई, जगजीत सिंह रंगडी सहित अनेक ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
डा.के.वी.सिंह आज शुक्रवार को डबवाली आयेंगें
मण्डी डबवाली 22 सितम्बर-मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विषेश कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह आज शुक्रवार को डबवाली आयेंगें। यह जानकारी देते हुऐ उनके निजी सचिव बजरंग थालोड़ नें बताया कि डा. सिंह आज प्रात: 10 बजें से दोपहर 1 बजें तक स्थानीय सिरसा रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में जन समस्याऐं सुनेंगे और उनका मौके पर ही समाधान करने का प्रयास करेगें।
साध-संगत द्वारा नियमित रक्तदान, मरणोपरांत नेत्रदान, शरीर दान, अंगदान, बच्चा गोद देने वाले व दहेज न लेने वाले परिवारों के फार्म भरे जा रहे है
सिरसा। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन गुरगद्दी दिवस के उपलक्ष्य में आज नियमित रक्तदान, मरणोपरांत नेत्र दान, शरीर दान, अंगदान, बच्चा गोद देने वाले व दहेज न लेने वाले परिवारों के, वैश्याओं से शादी करने वाले भक्तयोद्धाओं के फार्म भर मानवता भलाई के कार्य करने के लिए ऐतिहासिक संकल्प ले रही है। पूज्य गुरू जी के आह्वान पर साध-संगत ने देश का दिल कहें जाने वाले दिल्ली में भी मंगलवार को महा सफाई अभियान चलाया गया है, जिसका शुभारंभ पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपने पावन कर कमलों से किया था। जिसके तहत साध-संगत पूरी दिल्ली को साफ-सुथरा बनाएगी। लाखों की संख्या में पहुंची हुई साध-संगत ने पहले दिन दिल्ली में लगभग 65 प्रतिशत सफाई कार्य मुकम्मल कर लिया है। मानवता भलाई कार्यों के ऐतिहासिक संकल्प लेने के लिए सुबह 7 बजें से ही शाह सतनाम जी धाम में बने शैड के नीचे बहनों व भाईयों के लिए अलग-अलग से दर्जनों काऊंटर लगाए गए है, जहां सुबह से ही भाई-बहन अलग-अलग लाईनों में लगकर अपने अपने फार्म भर रहे है जो कि मध्यरात्रि तक जारी रहेंगे। साध-संगत द्वारा नियमित रक्तदान, मरणोपरांत नेत्रदान, शरीर दान, अंगदान, बच्चा गोद देने वाले व दहेज न लेने वाले परिवारों के फार्म भरे जा रहे है। इसके साथ-साथ साध-संगत द्वारा रिश्वत कभी भी न लेने व न देने वालों के भी फार्म भरे जा रहे है। वर्णनीय है कि 23 सिंतबर 1990 को पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज ने पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को अपना रूप बनाते हुए गुरुगद्दी पर विराजमान किया। इसलिए यह दिन साध-संगत के लिए काफी महत्व रखता है। इसलिए साध-संगत ने बुधवार को कानूनी कार्रवाई के तहत नेत्रदान, रक्तदान, शरीर दान के अतिरिक्त जीते जी गुर्दा दान व मरणोपरांत ह्दय दान का संकल्प लेकर इस दिन को मना रही है। पूज्य गुरू जी की रहनुमाई में अब डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत करोड़ों में पहुंच चुकी है। पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए साध-संगत लगभग 70 मानवता भलाई के कार्यों में लगी हुई है। पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणा से प्रेरित होकर हर वर्ष लाखों लोग भयानक से भयानक नशों को छोड़कर सुखमई जिंदगी जी रहें है। वहीं करोड़ों की संख्या में साध-संगत ने विभिन्न बुराईयों को छोड़ते हुए गुरूमंत्र की दीक्षा प्राप्त कर ली है जो कि हर समय मानवता भलाई के कार्यों में लगे रहते है। साध-संगत द्वारा समय-समय पर पूज्य गुरू जी की प्रेरणा अनुसार सामाजिक बुराईयों के खिलाफ जागरूकता रैलियां निकालती है। वहीं डेरा सच्चा सौदा में हर माह भारतीय सेना के लिए रक्तदान कैंप भी लगाया जाता है ताकि कोई भी सेना का जवान रक्त की कमी से न मरें। साध-संगत द्वारा वेश्याओं व किन्नरों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए,वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधा रोपण महाअभियान, जरूरतमंदों को मकान बनाकर देना, जरूरतमंदों को राशन देना, गरीबों का इलाज मुफ्त करवाना, छोटी उमर की विधवाओं की पुन: शादी करवाना, कन्या भ्रूण हत्या न करना व नशा छुड़वाने के लिए अभियान चला रही है। फार्म भर रही साध-संगत से जब बातचीत की गई तो उनका कहना है कि पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणा से हमें जीते जी रक्तदान, गुर्दा दान व मरणों परांत शरीर दान व अंगदान का प्रण ले रहे है। उनका कहना है कि इन ऐतिहासिक संकल्प लेकर हम अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रही है। साध-संगत का कहना है कि ऐसा करने के कारण उन्हें अंदर से खुशियां मिलती है। ऐतिहासिक संकल्प ले रही साध-संगत को सुबह की रूहानी मजलिस संत्सग कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पूज्य गुरू संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां नेे साध-संगत से आह्वान किया कि वे इसी तरह मावनता भलाई के कार्यों में अग्रणी बनें रहें। पूज्य गुरू जी ने कहा कि मालिक के प्यार में वो मस्ती है वो खुशियां है जिसे लिख-बोलकर वर्णन नही किया जा सकता। मालिक का नशा जिस जीव को हासिल हो जाता है वो बहुत ही भाग्यशाली है। मालिक का नशा पत्थर दिल को मोम बना देता है। पहाड़ों जैसे कर्मों को कंकर में बदल देते है। पूज्य गुरू जी ने दिल्ली में चलाए गए महा सफाई अभियान के लिए साध-संगत को बधाई देते हुए कहा कि साध-संगत द्वारा मंगलवार को देश का दिल माने जाने वाली दिल्ली में महा सफाई अभियान चलाया गया है जिसके तहत पूरी दिल्ली को साफ-सूथरा बनाया जा रहा है। पूज्य गुरू जी ने कहा कि दिल्ली में चलाए जा रहे महा सफाई अभियान का लगभग 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। पूज्य गुरू जी ने कहा कि मनुष्य की यह फितरत है कि वह जिस वस्तु को बार-बार देखता है तो वह उससे उब जाता है लेकिन मालिक का प्यार ऐसा है जिसको जितना याद किया जाए उतनी ही अधिक खुशियां मिलेगी। पूज्य गुरू जी ने कहा कि आज इंसान छोटी-छोटी बातों पर गुमराह होता रहता है। जिस कारण उसे बहुत दुख उठाने पड़ते है। पूज्य गुरू जी ने कहा कि अगर इंसान बरसती हुई रहमत को पाना चाहता है तो उसे अपने अंदर के बुरे विचारों को बाहर निकालना होगा। पूज्य गुरू जी ने साध-संगत से आह्वान किया कि मानवता भलाई के कार्यो के ऐतिहासिक संकल्प लेने के लिए भरे जा रहे फार्मों में बढ़ चढ़ कर भाग लें।
बनवाला स्कूल में 606 बच्चों का स्वास्थ्य जांचा
ओढ़ां-गांव बनवाला के राजकीय उच्च विद्यालय और प्रथमिक पाठशाला के 12 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग डबवाली की ओर से स्कूल में स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया। इस कैंप में उच्च विद्यालय के 301 विद्यार्थियों में से 47 और प्राथमिक पाठशाला के 305 विद्यार्थियों में से 98 विद्यार्थी रोगग्रस्त पाए गए। इनमें से ज्यादातर बच्चे आंखों की कमजोरी के पाए गए और शेष सिरदर्द, खून की कमी, चक्कर आना और कील मुहांसे आदि बीमारियों से पीडि़त पाए गए। डॉ. राहुल, डॉ. राज वर्मा, मीना जिंदल, बनवाला स्वास्थ्य केंद्र की इंचार्ज उपदेश कुमारी और सहायक वीणा देवी ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की।
इस अवसर पर डॉ. राहुल ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को प्रतिदिन नहाना चाहिए, हाथों व पैरों के नाखून कटे होने चाहिए, पैरों में जूते पहनने चाहिए, सात्विक भोजन करना चाहिए, फलाहार लेना चाहिए, खाना खाने से पहले हाथ अच्छी तरह साबून से साफ करने चाहिए और शरीर में खून की कमी की पूर्ति करने के लिए हरी सब्जियों का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि अच्छा भोजन करने और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने वाले बच्चे कभी बीमार नहीं होते। उन्होंने कहा कि जब भी बच्चे अस्वस्थ हों तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाकर डॉ. के निर्देशानुसार दवाई लेनी चाहिए। एसएमओ डॉ. एमके भादू से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करने हेतु इस प्रकार के कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर स्कूल के इंचार्ज अनुराग, अध्यापक आत्माराम, कमल, गुरसेवक, प्रमोद कुमार, परमजीत कौर और बलजीत कौर आदि उपस्थित थे।
चौहदवां विशाल सालासर भंडारा 1 से 8 अक्टूबर तक
ओढ़ां-श्री हनुमत सेवा समिति ओढ़ां द्वारा 14 वां सालासर भंडारा इस बार एक अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक लगाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए समिति के प्रधान जोतराम शर्मा ने बताया कि श्री हनुमत सेवा समिति ओढ़ां द्वारा भंडारा प्रतिवर्ष की भांति सरदार शहर से 32 किलोमीटर आगे गांव चैनपुरा के बस स्टेंड पर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि भंडारे में सालासर जाने वाले यात्रियों के लिए शुद्ध सात्विक देसी घी से तैयार भोजन, चाय, दवाईयां, फिजियो थैरेपी की सुविधा और पालर पानी का विशेष रूप से प्रबंध किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस भंडारे में यात्रियों के लिए ये सब सुविधाएं समस्त ओढ़ांवासी धर्मप्रेमी सज्जनों के अतुलनीय सहयोग से चौबीसों घंटे नि:शुल्क प्रदान की जाती हैं।
सिरसा, 22 सितंबर। हरियाणा अनुसूचित जाति वित्तीय एवं विकास निगम द्वारा जिला में चालू वित्त वर्ष के दौरान गत अगस्त माह तक कुल 134 लोगों को विभिन्न प्रकार के व्यवसाय स्थापित करने हेतु 40 लाख 67 हजार रुपए के ऋण उपलब्ध करवाए गए जिनमें से निगम द्वारा राज्य सरकार की योजना के तहत 8 लाख 26 हजार रुपए की सब्सिडी उपलब्ध करवाई गई।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि निगम द्वारा कृषि से जुड़े व्यवसाय डेयरी फार्मिंग के लिए 87 व्यक्तियों को 22 लाख 68 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई जिसमें 4 लाख 9 हजार रुपए की राशि की सब्सिडी दी गई और 18 लाख 59 हजार रुपए का बैंक ऋ ण शामिल है। उन्होंने बताया कि पशु खरीदने के लिए 11 व्यक्तियों को 2 लाख 51 हजार रुपए राशि उपलब्ध करवाई गई जिसमें 1 लाख 96 हजार रुपए बैंक ऋण तथा 55 हजार रुपए कीे सब्सिडी शामिल है।
उपायुक्त ने बताया कि भेड़ पालन योजना के तहत 28 परिवारों को 12 लाख 88 हजार रुपए की राशि विभिन्न बंैकों के माध्यम से उपलब्ध करवाई गई जिसमें 10 लाख 19 हजार रुपए बैंक ऋण तथा 2 लाख 69 हजार रुपए की सब्सिडी शामिल है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक एवं व्यापारिक गतिविधियों के लिए भी निगम द्वारा 8 व्यक्तियों को 2 लाख 60 हजार रुपए की राशि विभिन्न बैंकों के माध्यम से दिलवाई गई जिसमें 1 लाख 64 हजार बैंक लोन तथा 70 हजार सब्सिडी व 26 हजार सीमांत राशि शामिल है।
डा. ख्यालिया ने बताया कि अनुसूचित जाति के लोगों को आर्थिक रुप से ऊपर उठाने और अपना व्यवसाय स्थापित करने के उद्देश्य से कृषि, औद्योगिक, व्यापारिक क्षेत्रों से जुड़ी गतिविधियों के लिए ऋण सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि डेयरी व्यवसाय में एक पशु खरीदने के लिए 23 हजार 650 रुपए और मुर्गी पालन के लिए 22 हजार रुपए, भेड़ पालन के लिए 47 हजार 700, सूअर पालन के लिए 34 हजार 100 रुपए, झोटा-बुग्गी तथा ऊंंट रेहड़े की एक यूनिट खरीद के लिए 20 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जाती है। इसी प्रकार से लघु उद्योग लगाने के लिए 40 हजार रुपए प्रति व्यक्ति और दुकान आदि खोलने के लिए भी 40 हजार रुपए की राशि प्रति लाभार्थी प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा किसी व्यवसाय एवं स्वरोजगार चलाने व कानूनी व्यवसाय आदि तथा फोटोग्राफी के लिए 40-40 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि कार, टैक्सी के लिए 4 लाख 14 हजार रुपए की राशि, आटो रिक्शा डीजल के लिए 1 लाख 18 हजार रुपए, मध्यम वाहन के लिए 5 लाख 35 हजार रुपए, जीप (टैक्सी) दस सीटों वाली खरीदने हेतु 4 लाख 88 हजार, अन्य वाणिज्यिक वाहन जैसे ट्रेक्टर-ट्राली, टेंट हाउस आदि खरीदने के लिए 4 लाख रुपए तक आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए ब्यूटीपार्लर हेतु 60 हजार रुपए व बुटीक हेतु 1 लाख रुपए, भूमि आदि खरीदने के लिए 4 लाख 85 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करवाई जाती है जिसमें सब्सिडी व सीमांत राशि भी निगम द्वारा प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के लोगों से अपील की कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाए और निगम में ऋण एवं आर्थिक सहायता प्राप्त करने हेतु आवेदन करे।
24 सितंबर को स्थानीय न्यायिक परिसर में विशेष पारिवारिक महिला लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा
सिरसा, 22 सितंबर। 24 सितंबर को स्थानीय न्यायिक परिसर में विशेष पारिवारिक महिला लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेश कुमार सिंघल ने बताया कि जनता को सुलभ, शीघ्र व सस्ता न्याय देने के लिए लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है।
इस विशेष लोक अदालत में केवल महिलाओं से संबंधित ही मामलों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने जिलावासियों से आग्रह करते हुए कहा कि विशेष पारिवारिक महिला लोक अदालत में महिलाओं से संबंधित लंबित पड़े मामलों का निपटारा करवाकर आयोजित लोक अदालत का फायदा उठाएं। उन्होंने बताया कि लोक अदालतों में लंबित पड़े मामलों को निपटवाने से कई प्रकार के फायदे होते हैं। उन्होंने बताया कि लोक अदालतों के माध्यम से मामले निपटवाने से धन और समय की बचत होती है। लोक अदालत में निपटाए गए मामलों को आगे कहीं भी किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती यानी सदा-सदा के लिए मामलों का निपटारा हो जाता है।
बाल चित्र समिति एवं जिला बाल कल्याण के तत्वावधान में प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक फिल्म दिखाई जाएगी
सिरसा, 22 सितंबर। जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि 24 सितंबर को जिले के गांव बनसुधार, चामल, केलनियां, खैरेकां, झोरडऩाली, बुर्जभंगू, किराड़कोट, बीरूवाला गुढ़ा, झोरडऱोही तथा थिराज आदि गांव के राजकीय उच्च विद्यालय में स्कूली बच्चों तथा ग्रामीणों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की बाल चित्र समिति एवं जिला बाल कल्याण के तत्वावधान में प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक फिल्म दिखाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में 12 सितंबर से 24 सितंबर तक 100 स्कूलों में गठित की गई टीमों के द्वारा फिल्म दिखाई जा रही है जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं और हजारों बच्चों ने बाल फिल्मों से अच्छा ज्ञान हासिल कर रहे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि स्कूली बच्चों तथा ग्रामीणों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली की बाल चित्र समिति एवं जिला बाल कल्याण द्वारा बाल फिल्म दिखाने से बच्चों में मनोबल तथा आत्मविश्वास पैदा हुआ है वहीं शिक्षा के क्षेत्र में अवश्य निपुण होंगे और बच्चों को और अधिक ज्ञान मिलने के साथ-साथ समाज व राष्ट्र के बारे में भी पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि बाल चित्र समिति भारत सरकार अलग-अलग फिल्मों की 10 डीवीडी जिला बाल कल्याण परिषद सिरसा को उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि जिला में एक ही दिन में 10 स्कूलों में डीवीडी, एलसीडी प्रोजैक्टर के माध्यम से बच्चों को ज्ञानवर्धक, स्वच्छ वातावरण, बौद्धिक विकास, देशभक्ति, अपने कार्य में निपुणता, शिक्षा के प्रति जागरूक करने वाली दिखाई जा रही है। इन फिल्मों को दिखाने का लक्ष्य बच्चों के सामान्य ज्ञान में वृद्धि करना तथा उन्हें सामाजिक कार्यों व शिक्षा के प्रति रूचि पैदा करना है।
उन्होंने अध्यापकों से कहा कि वे बच्चों को सहजता व अनुशासन से पढ़ाएंगे तो बच्चों की शिक्षा के प्रति रूचि बढ़ेगी। इसके साथ-साथ शिक्षकों को बच्चों में समय-समय पर सामान्य ज्ञान देना चाहिए। विभिन्न फिल्में जैसे एक अजूबा, सिक्सर, लगी शर्त, कभी पास कभी फेल, बंधू बॉक्सर, हाडाहोडा, अभय, करामाती कोट, नंदू का राजा, नेत्रहीन साक्षी आदि फिल्मों के माध्यम से स्कूलों में बच्चों को ज्ञानवर्धक, स्वच्छ वातावरण, राष्ट्रीय भक्ति, देश प्रेम की भावना, राष्ट्रीय सद्भाव, सामाजिक सद्भाव व आत्मविश्वास आदि से जुड़े विषयों पर नि:शुल्क फिल्में दिखाई जाएगी।
25 अक्तूबर को एक दिवसीय पंचायती महिला एवं युवा शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा
सिरसा, 22 सितंबर। जिला में केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं की महिला प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देने के लिए आगामी 25 अक्तूबर को एक दिवसीय पंचायती महिला एवं युवा शक्ति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी संबंधित विभागों की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताएंगे। इस जिला स्तरीय सम्मेलन के संबंध में उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने अधिकारियों की बैठक ली और सम्मेलन की तैयारियों बारे दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय द्वारा 'चलो गांव की ओरÓ कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी जिलों में पंचायत महिला एवं युवा शक्ति अभियान सम्मेलनों का आयोजन किया जाना है। इन सम्मेलनों में पंचायती राज संस्थाओं की महिला प्रतिनिधियों व विभिन्न संगठनों जिस प्रकार नेहरू युवा केंद्र व अन्य संस्थाओं से जुड़ी महिलाओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। सम्मेलन में 1300 से भी अधिक महिलाएं भाग लेंगी। यह सम्मेलन राजीव गांधी राज्य पंचायती राज संस्थान नीलोखेड़ी के सौंजन्य से आयोजित किया जाएगा जिसमें सामुदायिक विकास संस्थान के विशेषज्ञों द्वारा पंचायती राज संस्थाओं से जुड़ी महिला प्रतिनिधियों को संगठित करना, उनमें आत्मविश्वास पैदा करने व नेतृत्व के लिए प्रेरित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस जिला स्तरीय सम्मेलन में पंचायती राज संस्थाओं की प्रतिनिधि महिलाओं को पंचायती राज की अवधारणा, 73वें संवैधानिक संशोधन, हरियाणा पंचायती राज अनिधियम-1994 की विशेषताओं, तीनों स्तरों को आपस में जोडऩे वाले प्रावधानों, जिला परिषद की शक्तियों, कार्यों, बैठकों, उनकी कमेटी व्यवस्था, वित्तीय साधनों व उनके प्रबंधन, ग्रामीण विकास कार्यक्रमों को लागू करने और विकेंद्रित नियोजन में उनकी भूमिका के विषय में अंतरक्रियात्मक भाषणों और लघु फिल्मों तथा समूह चर्चा के माध्यम से जानकारी दी जाएगी।
पुलिस समाचार
सिरसा,22सितम्बर:जिला की शहर डबवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का अभियोग दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। शहर डबवाली पुलिस ने इस संबंध में शिकायत कर्ता पूजा पुत्री कुलंवत निवासी मंडी डबवाली की शिकायत पर भादस: की धारा 323,406,498ए,504,506 तथा 34 के तहत मामला दर्ज कर थाना के सहायक उपनिरिक्षक राम निवास को जांच सोंप दी है। शिकायतकर्ता पूजा ने अपने पति कुणाल,ससुर सतीश व सास उमा निवासी पंचकूला पर मारपीट करने और दहेज के लिए प्रताडि़त करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
एक अन्य घटना में रानियां पुलिस ने ऐलनाबाद अदालत के निर्देश पर पति व सास-ससुर के खिलाफ भादस: की धारा 498ए,504,506 के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। शिकायतकर्ता ऊषा रानी पुत्र देसराज निवासी रानियां ने अपने पति अमरजीत सिंह,ससुर मेवा राम व सास महेन्द्रा बाई निवासी परलीका (राजस्थान) पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने और स्त्री धन न लौटाने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
वहीं सदर डबवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर दहेज प्रताडऩा के संबंध में लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। शिकायतकर्ता सतपाल रानी पुत्री सुखदेव सिंह निवासी कालूआना ने अपने पति अशोक कुमार व सास तुलसी देवी पत्नी रती राम निवासी खारियां (सिरसा)पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने व मारपीट सहित जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। सदर डबवाली पुलिस ने भादस: की धारा 323,406,498ए,504,506 तथा 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच गोरीवाला चौकी के प्रभारी उपनिरिक्षक दिवान सिंह को सौंप दिया है।
सिरसा,22सितम्बर:चैयरमैन चयन बोर्ड यमुना नगर एवं पुलिस अधीक्षक कंमाण्डो हरियाणा नेवल (करनाल) की तरफ से बताया गया है कि हरियाणा पुलिस में पुलिस सिपाही की भर्ती के लिए जिन उम्मीदवारों ने वर्ष 2008 में पुलिस अधीक्षक युमनानगर के कार्यालय में आवेदन किया था। उनमें से समान्य वर्ग के पात्र उम्मीदवारों का साक्षात्कार दिनांक 14 सितम्बर को होना था जो कि प्रशासनिक कारणों से स्थगित करके साक्षात्कार दिनांक 28 सितम्बर 2011 को रखा गया था। परंतु 28 सितम्बर 2011 को महाराजा अग्रसैन जंयति होने के कारण साक्षत्कार स्थागित करके अब साक्षात्कार 29 सितम्बर 2011 को कार्यालय पुलिस अधीक्षक कांमाण्डो हरियाणा नेवल, करनाल में होना निश्चित हुआ है।
पंजुआना सब युनिट के कर्मचारियो द्वारा रोष सभा का आयोजन किया गया
सिरसा 22 सितम्बर, एच० एस० ई० बी० वर्कर युनियन द्वारा स्थानीय 33 के० वी० बिजलीघर सिरसा के प्रांगण मे पूर्व घोषित कार्याक्रम अनुसार आज पंजुआना सब युनिट के कर्मचारियो द्वारा रोष सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडो कर्मचारियो ने भाग लिया व सिविल प्रशासन व पुलिस प्रशासन के विरूध नारे बाजी करके रोष प्रकट किया । सभा की अध्यक्षता औम प्रकाश सब युनिट प्रधान पंजुआना ने की । सभा को सम्बोधित करते हुए विजय पाल जाखड़ व देवी लाल बिरडा सर्कल सचिव सिरसा ने संयुक्त रूप से की । मांघोसिंघाना व नई मण्डी सिरसा मे बिजली से हुई दुघर्टना मे मृतको के प्रति गहरा दुख प्रकट किया व इस सम्बन्ध मे युनियन द्वारा विद्युत अधिकारियों से मिलकर पीडित परिवार को यथा सम्भव आर्थिक सहयोग का निवदेन किया । लेकिन बडे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि सिविल प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा बिजली कर्मचारियो का उपरोक्त केस मे उत्पीडऩ जारी है जिसकी युनियन कडे शब्दो मे निन्दा करती है व प्रशासन को समय रहते सचेत करती है कि प्रशासन कर्मचारियो पर दर्ज झुठे मुक्कदमे तुरन्त वापिस करके कर्मचारियो को भय मुक्त अपनी डयुटी निभाने में मदद करे। अभी तक प्रशासन द्वारा इस केस मे कर्मचारियो पर दर्ज झूठे मुकदमो को वापिस करने सम्बन्धी कोई ठोस कदम न उठाने के कारण कर्मचारियो में दिन प्रति दिन रोष बढता जा रहा है व स्थिति किसी समय भी बेकाबू हो सकती है। अत: प्रशासन से निवेदन है कि जल्द से जल्द निर्णय लेकर कर्मचारियो पर दर्ज सभी मुकदमे वापिस लिये जाये । यदि प्रशासन द्वारा समय रहते कर्मचारियो के विरूद्ध दर्ज सभी मुकदमे वापिस नही लिये तो युनियन द्वारा मजबूर होकर आगामी सोमवार से प्रति दिन 5 कर्मचारी क्रर्मिक अनशन पर बैठाये जायेेगे । जिससे उत्पन्न अशान्ति की पुरी जिम्मेवारी सिविल प्रशासन की होगी । जब तक उपरोक्त केस मे कर्मचारियो पर दर्ज मुकदमे वापिस नही लिये जाते कर्मचारियो द्वारा सब युनिट स्तर पर यथावत धरने जारी रहेगें व जरूरत पडऩे पर संघर्ष को जिला स्तर व प्रदेश स्तर तक बढाया जा सकता है। रोष सभा मे के० के० मोंगा, राजमन्दिर शर्मा युनिट प्रधान शहरी युनिट सिरसा, सुरेश कुमार, सुरेन्द्र शर्मा, सुन्दर सिंह, देवी प्रसाद शर्मा, राजेन्द्र भण्डारी, रमेश कुमार, महेश कुमार, सतिन्द्र सिंह मोंगा, रमेश सैनी, मनदीप सिंह, राम सिंह भाटी आदि नेताओ ने सम्बोधित किया । सोमवार को ओद्योगिक क्षेत्र के कर्मचारी अनशन पर बैठेगे । अन्त मे अपने औम प्रकाश सब युनिट प्रधान पंजुआना ने अपने अध्यक्षीय भाषण मे सभी रोष सभा मे उपस्थित कर्मचारियो का आभार व्यक्त किया व आगामी आन्दोलन मे कर्मचारियो को धरने मे बढचढ कर हिस्सा लेने का आहवान किया ।
जारीकर्ता:- देवी लाल बिरडा सर्कल सचिव सिरसा 98124 52808
हिसार लोकसभा उपचुनाव में कांगे्रस पार्टी के प्रत्याशी रिकॉर्ड मतो से जीत होगी
सिरसा, 22 सितम्बर। हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी प्रतिनिधि गोबिंद कांडा दावा किया कि हिसार लोकसभा उपचुनाव में कांगे्रस पार्टी के प्रत्याशी रिकॉर्ड मतो से जीत होगी। यह बात गोबिंद कांडा ने एम.डी.एल.आर कार्यालय में जनसमस्याएं सुनने के पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं से कही। कांडा ने कहा कि 23 सितम्बर को प्रात: 7 बजे शू-कैम्प से हजारों कार्यकर्ता हांसी के लिए रवाना होंगे। जहां से गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं व समर्थकों का एक विशाल जनसमुह कांगे्रस प्रत्याशी जेपी का नामांकन पत्र दाखिल करवाने हिसार लघु सचिवालय में पहुंचेगा तथा कांगे्रस उम्मीदवार का न केवल हौंसला बढ़ाएंगे बल्कि जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लेकर श्री मती सोनिया गांधी व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की जनकल्याणकारी नीतियों के विषय में जनमानस को अवगत कराएंगे। कांडा ने कहा कि भय और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देकर मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणावासियों का दिल जीत लिया है। पिछले 7 वर्षों से प्रदेशवासी भय और आतंक के साये से बचकर निर्भय होकर अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं तथा अपना व्यापार कर रहे है। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिसार पहुंचने का आह्वान किया। इस अवसर पर कृष्ण सैनी, रामकुमार खैरेकां, जिला कांगे्रस महासचिव रानी रंधावा, सतपाल ठेकेदार, राजू लाडवाल, भूपेश गोयल, दरयाव सिंह डिंग, चेतराम फुटेला, सज्जन कुलडिय़ा, मक्खन सिंह ख्योवाली, जय सिंह चैयरमेन, तरसेम गोयल, राजेंद्र जिंदल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
भागवत् कथा मनुष्य को धर्मानुसार जीवन जीने की राह दिखाती है
सिरसा, 22 सितम्बर। भागवत् कथा मनुष्य को धर्मानुसार जीवन जीने की राह दिखाती है। भागवत् सुनने वाला और उसके उपदेशों पर अमल करने वाला जीवन में प्रत्येक क्षेत्र में सफलता को तो प्राप्त करता ही है, साथ ही मृत्युउपरांत मोक्ष को प्राप्त होता है। यह बात श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने खैरपुर स्थित हनुमान मंदिर के पास श्रीमद भागवत् कथा का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ करने के पश्चात उपस्थित भक्तजनों से कहे। इस भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हनुमान मंदिर संचालन समिति द्वारा किया गया, जिसमें वृंदावन से आए श्री ललित किशोर जी ने अपने मुखारबिंद से बड़े ही भावपूर्ण ढंग से भागवत् की रस वर्षा की। कथा स्थल पर पहुंचने पर आयोजक लालचंद शर्मा, मीलखराज भाटिया, विरेंद्र बत्रा, राजकुमार भाटिया, सुरेंद्र शर्मा, काला शर्मा, गुरनाम सिंह ने मुख्यातिथि गोबिंद कांडा का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर श्री ललित किशोर ने मुख्यातिथि गोबिंद कांडा को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। कथा के समापन पर मुख्यातिथि गोबिंद कांडा ने आरती कर परम् पिता परमात्मा का आशीर्वाद लिया। वहीं भादरा बाजार की गली खजांचियों वाली में वृंदावन से आई हरि ओम शास्त्री भारद्वाज की मंडली ने मनमोहक कृष्णलीला का मंचन किया। जिसका आयोजन अंजनी कनोडिय़ा, डॉ. घीसा राम, रजत कनोडिय़ा, मुकेश शर्मा, अंकित महिपाल, राहुल शर्मा, विजय यादव सहित लोगों ने मिलकर किया। इस कृष्ण लीला का शुभारंभ भी श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने पावन ज्योत प्रज्जवलित करके किया। इस अवसर पर रासलीला के कलाकारों ने राजा उग्रसैन द्वारा सौंवा यज्ञ कराने का सुंदर मंचन किया तथा कंश द्वारा अपने पिता को कारागार में डालने का भावपूर्ण दृश्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भावव्हील कर दिया। इस अवसर पर कांडा के साथ कृष्ण सैनी, रवि गोदारा, चरण सिंह कैरांवाली, विक्रमजीत सिंह एडवोकेट, जसवंत कैरांवाली, रमेश साहुवाला, भूपेश गोयल, अनुज, लक्ष्मण गुर्जर, अमन सर्राफ सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सिरसा ब्लॉक के सरपंचो की एक बैठक स्थानीय अनमोल पैलेस में आयोजित की गई
सिरसा,22 सितम्बर। सिरसा ब्लॉक के सरपंचो की एक बैठक स्थानीय अनमोल पैलेस में आयोजित की गई। जिसमें सरपंचो के समक्ष गांव के विकास कार्यों के दौरान आने वाली समस्याओं पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर मौजूद सभी सरपंचो ने एक मत से फैसला कर सरपंच एसोसिएशन का गठन करने का निर्णय किया ताकि सरपंचो को आने वाली प्रशासनिक दिक्कतों को सामुहिक रूप से उठाकर प्रशासन को अवगत कराया जा सके। इस अवसर पर सभी सरपंचो सर्वसम्मति से मक्खन सिंह ख्योवाली को सरपंच एसोसिएशन का प्रधान, आत्म प्रकाश मैहता को उपप्रधान, जगदेव सिंह को उपप्रधान, हरजींद्र सिंह बब्बू को सचिव व सीताराम हांडीखेड़ा को कोशाध्यक्ष चुना। इस बैठक मे 32 गांवो के सरपंचो ने शिरक्त की और 8 गांवों के सरपंचो ने दुरभाष पर अपनी सहमती प्रदान की। अध्यक्ष चुने जाने के बाद मक्खन सिंह ख्योवाली ने कहा कि वह सरपंचो के समक्ष आने वाली समस्याओं को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए कोई कसर नहीं छोडेेंगे और ग्रामीण आंचल के विकास के लिए अधिक से अधिक बजट लाने के प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सरपंच अवतार सिंह, टहल सिंह, गुरविंद्र गिल, आत्माराम, जसविर सिंह, आत्माराम जांदू, होशियार सिंह, मदन लाल, सुरजभान, हनुमान बिश्रोई, जगजीत सिंह रंगडी सहित अनेक ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
डा.के.वी.सिंह आज शुक्रवार को डबवाली आयेंगें
मण्डी डबवाली 22 सितम्बर-मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विषेश कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह आज शुक्रवार को डबवाली आयेंगें। यह जानकारी देते हुऐ उनके निजी सचिव बजरंग थालोड़ नें बताया कि डा. सिंह आज प्रात: 10 बजें से दोपहर 1 बजें तक स्थानीय सिरसा रोड़ स्थित कांग्रेस कार्यालय में जन समस्याऐं सुनेंगे और उनका मौके पर ही समाधान करने का प्रयास करेगें।
साध-संगत द्वारा नियमित रक्तदान, मरणोपरांत नेत्रदान, शरीर दान, अंगदान, बच्चा गोद देने वाले व दहेज न लेने वाले परिवारों के फार्म भरे जा रहे है
सिरसा। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन गुरगद्दी दिवस के उपलक्ष्य में आज नियमित रक्तदान, मरणोपरांत नेत्र दान, शरीर दान, अंगदान, बच्चा गोद देने वाले व दहेज न लेने वाले परिवारों के, वैश्याओं से शादी करने वाले भक्तयोद्धाओं के फार्म भर मानवता भलाई के कार्य करने के लिए ऐतिहासिक संकल्प ले रही है। पूज्य गुरू जी के आह्वान पर साध-संगत ने देश का दिल कहें जाने वाले दिल्ली में भी मंगलवार को महा सफाई अभियान चलाया गया है, जिसका शुभारंभ पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपने पावन कर कमलों से किया था। जिसके तहत साध-संगत पूरी दिल्ली को साफ-सुथरा बनाएगी। लाखों की संख्या में पहुंची हुई साध-संगत ने पहले दिन दिल्ली में लगभग 65 प्रतिशत सफाई कार्य मुकम्मल कर लिया है। मानवता भलाई कार्यों के ऐतिहासिक संकल्प लेने के लिए सुबह 7 बजें से ही शाह सतनाम जी धाम में बने शैड के नीचे बहनों व भाईयों के लिए अलग-अलग से दर्जनों काऊंटर लगाए गए है, जहां सुबह से ही भाई-बहन अलग-अलग लाईनों में लगकर अपने अपने फार्म भर रहे है जो कि मध्यरात्रि तक जारी रहेंगे। साध-संगत द्वारा नियमित रक्तदान, मरणोपरांत नेत्रदान, शरीर दान, अंगदान, बच्चा गोद देने वाले व दहेज न लेने वाले परिवारों के फार्म भरे जा रहे है। इसके साथ-साथ साध-संगत द्वारा रिश्वत कभी भी न लेने व न देने वालों के भी फार्म भरे जा रहे है। वर्णनीय है कि 23 सिंतबर 1990 को पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज ने पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां को अपना रूप बनाते हुए गुरुगद्दी पर विराजमान किया। इसलिए यह दिन साध-संगत के लिए काफी महत्व रखता है। इसलिए साध-संगत ने बुधवार को कानूनी कार्रवाई के तहत नेत्रदान, रक्तदान, शरीर दान के अतिरिक्त जीते जी गुर्दा दान व मरणोपरांत ह्दय दान का संकल्प लेकर इस दिन को मना रही है। पूज्य गुरू जी की रहनुमाई में अब डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत करोड़ों में पहुंच चुकी है। पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणा पर चलते हुए साध-संगत लगभग 70 मानवता भलाई के कार्यों में लगी हुई है। पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणा से प्रेरित होकर हर वर्ष लाखों लोग भयानक से भयानक नशों को छोड़कर सुखमई जिंदगी जी रहें है। वहीं करोड़ों की संख्या में साध-संगत ने विभिन्न बुराईयों को छोड़ते हुए गुरूमंत्र की दीक्षा प्राप्त कर ली है जो कि हर समय मानवता भलाई के कार्यों में लगे रहते है। साध-संगत द्वारा समय-समय पर पूज्य गुरू जी की प्रेरणा अनुसार सामाजिक बुराईयों के खिलाफ जागरूकता रैलियां निकालती है। वहीं डेरा सच्चा सौदा में हर माह भारतीय सेना के लिए रक्तदान कैंप भी लगाया जाता है ताकि कोई भी सेना का जवान रक्त की कमी से न मरें। साध-संगत द्वारा वेश्याओं व किन्नरों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए,वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधा रोपण महाअभियान, जरूरतमंदों को मकान बनाकर देना, जरूरतमंदों को राशन देना, गरीबों का इलाज मुफ्त करवाना, छोटी उमर की विधवाओं की पुन: शादी करवाना, कन्या भ्रूण हत्या न करना व नशा छुड़वाने के लिए अभियान चला रही है। फार्म भर रही साध-संगत से जब बातचीत की गई तो उनका कहना है कि पूज्य गुरू जी की पावन प्रेरणा से हमें जीते जी रक्तदान, गुर्दा दान व मरणों परांत शरीर दान व अंगदान का प्रण ले रहे है। उनका कहना है कि इन ऐतिहासिक संकल्प लेकर हम अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रही है। साध-संगत का कहना है कि ऐसा करने के कारण उन्हें अंदर से खुशियां मिलती है। ऐतिहासिक संकल्प ले रही साध-संगत को सुबह की रूहानी मजलिस संत्सग कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पूज्य गुरू संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां नेे साध-संगत से आह्वान किया कि वे इसी तरह मावनता भलाई के कार्यों में अग्रणी बनें रहें। पूज्य गुरू जी ने कहा कि मालिक के प्यार में वो मस्ती है वो खुशियां है जिसे लिख-बोलकर वर्णन नही किया जा सकता। मालिक का नशा जिस जीव को हासिल हो जाता है वो बहुत ही भाग्यशाली है। मालिक का नशा पत्थर दिल को मोम बना देता है। पहाड़ों जैसे कर्मों को कंकर में बदल देते है। पूज्य गुरू जी ने दिल्ली में चलाए गए महा सफाई अभियान के लिए साध-संगत को बधाई देते हुए कहा कि साध-संगत द्वारा मंगलवार को देश का दिल माने जाने वाली दिल्ली में महा सफाई अभियान चलाया गया है जिसके तहत पूरी दिल्ली को साफ-सूथरा बनाया जा रहा है। पूज्य गुरू जी ने कहा कि दिल्ली में चलाए जा रहे महा सफाई अभियान का लगभग 65 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। पूज्य गुरू जी ने कहा कि मनुष्य की यह फितरत है कि वह जिस वस्तु को बार-बार देखता है तो वह उससे उब जाता है लेकिन मालिक का प्यार ऐसा है जिसको जितना याद किया जाए उतनी ही अधिक खुशियां मिलेगी। पूज्य गुरू जी ने कहा कि आज इंसान छोटी-छोटी बातों पर गुमराह होता रहता है। जिस कारण उसे बहुत दुख उठाने पड़ते है। पूज्य गुरू जी ने कहा कि अगर इंसान बरसती हुई रहमत को पाना चाहता है तो उसे अपने अंदर के बुरे विचारों को बाहर निकालना होगा। पूज्य गुरू जी ने साध-संगत से आह्वान किया कि मानवता भलाई के कार्यो के ऐतिहासिक संकल्प लेने के लिए भरे जा रहे फार्मों में बढ़ चढ़ कर भाग लें।
बनवाला स्कूल में 606 बच्चों का स्वास्थ्य जांचा
ओढ़ां-गांव बनवाला के राजकीय उच्च विद्यालय और प्रथमिक पाठशाला के 12 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग डबवाली की ओर से स्कूल में स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया। इस कैंप में उच्च विद्यालय के 301 विद्यार्थियों में से 47 और प्राथमिक पाठशाला के 305 विद्यार्थियों में से 98 विद्यार्थी रोगग्रस्त पाए गए। इनमें से ज्यादातर बच्चे आंखों की कमजोरी के पाए गए और शेष सिरदर्द, खून की कमी, चक्कर आना और कील मुहांसे आदि बीमारियों से पीडि़त पाए गए। डॉ. राहुल, डॉ. राज वर्मा, मीना जिंदल, बनवाला स्वास्थ्य केंद्र की इंचार्ज उपदेश कुमारी और सहायक वीणा देवी ने बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की।
इस अवसर पर डॉ. राहुल ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों को प्रतिदिन नहाना चाहिए, हाथों व पैरों के नाखून कटे होने चाहिए, पैरों में जूते पहनने चाहिए, सात्विक भोजन करना चाहिए, फलाहार लेना चाहिए, खाना खाने से पहले हाथ अच्छी तरह साबून से साफ करने चाहिए और शरीर में खून की कमी की पूर्ति करने के लिए हरी सब्जियों का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि अच्छा भोजन करने और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने वाले बच्चे कभी बीमार नहीं होते। उन्होंने कहा कि जब भी बच्चे अस्वस्थ हों तो तुरंत स्वास्थ्य केंद्र में जांच करवाकर डॉ. के निर्देशानुसार दवाई लेनी चाहिए। एसएमओ डॉ. एमके भादू से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से बच्चों के स्वास्थ्य की जांच करने हेतु इस प्रकार के कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर स्कूल के इंचार्ज अनुराग, अध्यापक आत्माराम, कमल, गुरसेवक, प्रमोद कुमार, परमजीत कौर और बलजीत कौर आदि उपस्थित थे।
चौहदवां विशाल सालासर भंडारा 1 से 8 अक्टूबर तक
ओढ़ां-श्री हनुमत सेवा समिति ओढ़ां द्वारा 14 वां सालासर भंडारा इस बार एक अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक लगाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए समिति के प्रधान जोतराम शर्मा ने बताया कि श्री हनुमत सेवा समिति ओढ़ां द्वारा भंडारा प्रतिवर्ष की भांति सरदार शहर से 32 किलोमीटर आगे गांव चैनपुरा के बस स्टेंड पर लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि भंडारे में सालासर जाने वाले यात्रियों के लिए शुद्ध सात्विक देसी घी से तैयार भोजन, चाय, दवाईयां, फिजियो थैरेपी की सुविधा और पालर पानी का विशेष रूप से प्रबंध किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस भंडारे में यात्रियों के लिए ये सब सुविधाएं समस्त ओढ़ांवासी धर्मप्रेमी सज्जनों के अतुलनीय सहयोग से चौबीसों घंटे नि:शुल्क प्रदान की जाती हैं।
No comments:
Post a Comment