Wednesday, August 31, 2011

समाचार News 31.08.2011

रानियां चुंगी से गांव भंभूर तक बनाए जाने वाली सड़क का गोबिंद कांडा ने धार्मिक रस्म अदायगी से शुभारंभ किया
सिरसा
, 31 अगस्त : रानियां चुंगी से गांव भंभूर तक बनाए जाने वाली सड़क का हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने धार्मिक रस्म अदायगी से शुभारंभ किया। इस सड़क के निर्माण पर सात करोड़ 63 लाख 81 हजार रुपये खर्च आएगा। गांव रामनगरिया तक 2.4 किलोमीटर तक यह सड़कचारमार्गीय होगी। इस सड़क निर्माण की प्रस्तावित अवधि 9 माह है लेकिन लोगों की समस्या को देखते हुए इसे चार माह में तैयार करने के निर्देश दिए गए है। यह सड़क एक्सप्रेस हाईवे की भांति होगी, जिस पर डिवाइडर होंगे और रोशनी का बेहतरीन प्रबंध होगा। सड़क निर्माण के शुभारंभ मौके पर लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता राय सिंह, उपमंडल अभियंता पीके जिंदल, कनिष्ठ अभियंता हरिद्वारी लाल व ओपी कामरा, विद्युत निगम के अधीक्षण अभियंता आरकेजैन, उपमंडल अभियंता शिवराज सिंह चौहान व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
    इस मौके पर गोबिंद कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने कार्यकाल में हर जिले का समान रूप से विकास करवाया है। उन्होंने सिरसा जिले की सड़कों के निर्माण व मरम्मत पर करोड़ों रुपये की राशि जारी की है। उन्होंने बताया कि हुड्डा सरकार के कार्यकाल में 38274 किलोमीटर सड़कों का जीर्णोद्वार किया गया है, जबकि वर्ष 2004-05 में केवल मात्र 28276 किलोमीटर ही था। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राजीव गांधी पुल एवं सड़क आधारभूत संरचना विकास कार्यक्रम के तहत 5000 करोड़ रुपये के दूसरे चरण को शुरू किया है। उन्होंने कहा कि रानियां रोड के निर्माण से राजस्थान को जाने वाले यात्रियों को इससे लाभ पहुंचेगा। इस अवसर पर कृष्ण सैनी, मक्खन सिंह ख्योवाली, गोङ्क्षबदराम गोयल, राजेंद्र जिंदल, भूपेश गोयल, नरेश सैनी, राजेंद्र मकानी, तरसेम गोयल व अन्य उपस्थित थे।

पीसीए बना छठी ट्रयू ट्राफी का विजेता
सिरसा
। शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम में चल रही छठी ट्रयू ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला शाह सतनाम जी स्टेडियम क्रिकेट एकेडमी तथा पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन कीटीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मेजबान शाह सतनाम जी क्रिकेट स्टेडियम की टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया तथा निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए। इसके जबाब में मैदान में उतरी पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल करके ट्राफी अपने नाम की।
फाईनल मुकाबले मे आरंभ में शाह सतनाम जी स्टेडियम क्रिकेट एकेडमी की टीम ने शानदार शुरूआत की। मेजबान टीम के खिलाड़ी मनील इन्सां ने धुआंधार पारी खेलते हुए 51 गेंदों पर 8 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। पुनित यादव ने 11 गेंदों में 1 चौका व 2 छक्के लगाकर 20 रन बनाए। राजेश बिश्नोई ने 27 गेंदों में 4 चौकों तथा एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए।
जसकरण ने 12 गेंदों में नाबाद 11 रन बनाए।  पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की टीम के गेेंदबाज मनप्रीत गोनी ने धुआंधार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में केवल 20 रन देकर मेजबान टीम के 4 खिलाडिय़ों को पेवेलियन की राह दिखलाई। वरिंद्र ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 1 तथा राहुल ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
इससेे बाद मैदान में उतरी पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.3 ओवरों में 5 विकेट गवाकर 154 रन बना लिए तथा छठी ट्रयू ट्राफी का विजेता बनने का गौरव हासिल किया। पंजाब टीम के खिलाडी इशान मल्होत्रा ने 10 गेंदों में 2 चौके व 2 छक्के जड़कर 21 रन बनाए। मनन बोहरा ने 21 गेंदों में 1 चौका व एक छक्का लगाकर 22 रन बनाए। मयंक सिडाना ने जिम्मेवारी भरी पारी खेलते हुए 48 गेंदों में 6 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए तथा अपनी टीम के सिर जीत का सेहरा बांधा। शाह सतनाम जी स्टेडियम क्रिकेट एकेडमी टीम के गेंदबाज पीसीए की टीम को बांध पाने में असफल नजर आए। मेजबान टीम के अश्विनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में 40 रन देकर 2, अमरिंद्र ने 4 ओवरों में 15 रन देकर 1 तथा पुनित यादव ने 3.3 ओवरों में 22 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।
वर्णनीय है कि तीन दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में छह टीमों ने भाग लिया था।

श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के सम्पूर्णन्ता दिवस पर शहर में नगर कीर्तन निकाला गया
सिरसा ;
31 अगस्त को सिरसा शहर में श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के सम्पूर्णन्ता दिवस पर शहर में नगर कीर्तन निकाला गया। सिख संगत मे, श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी के सम्पूर्णन्ता दिवस को लेकर बहुत उत्साह था। शहर मे नगर कीर्तन श्री गुरू नानक नगर गुरूद्वारा से होता हुआ बरनाला रोड होता हुआ हुडडा कालोनी के गुरूद्वारा होकर वापिस श्री गुरू नानक नगर गुरूद्वारा पहुचां।

पंजाब क्रिकेट एसोशिएसन की टीम ने मेजबान शाह सतनाम जी स्टेडियम क्रिकेट टीम को 5 विकेट से मात देकर ट्राफी अपने नाम की
सिरसा
। शाह सत्रनाम जी क्रिकेट स्टेडियम में चल रही छठी ट्रयू ट्राफी प्रतियोगिता के अंतिम दिन हुए फाईनल मुकाबले में पंजाब क्रिकेट एसोशिएसन की टीम ने मेजबान शाह सतनाम जी स्टेडियम क्रिकेट टीम को 5 विकेट से मात देकर ट्राफी अपने नाम की। पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां तथा शाह सतनाम जी स्टेडियम क्रिकेट एकेडमी की टीम के अध्यक्ष जसमीत ङ्क्षसह इन्सां ने विजेता व उपविजेता टीम को क्रमश 1 लाख तथा 75 हजार रूपए रूपए के चैक व ट्राफी देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए,जिनका मैदान में उपस्थित हजारों दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया। सर्वप्रथम कन्याभ्रूण हत्या महापाप का संदेश देती हरियाणवी हास्य स्किट प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात पूज्य संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी द्वारा डिजाईन किए गए अत्याधुनिक पिच कवर को प्रदर्शित किया गया, जो बरसात आने पर चंद ही मिनटों में एक साथ तीन पिचों को ढक सकता है। इन अत्याधुनिक पिच कवर में टायर लगे हुए है। इस पिच कवर को देखकर मैदान में उपस्थित दर्शकों के साथ साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आई टीमों व खेल से जुड़े लोगों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
तत्पश्चात पंजाबी कलाकार प्रगट भागू इन्सां ने अपनी मधुर आवाज में 'ट्रयू ट्राफी क्रिकेट मुकाबला था बड़ा प्याराÓ गाकर सुनाया, जिस पर मैदान में उपस्थित दर्शक व खिलाडी झूम उठे। शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने पंजाबी लघुनाटिका प्रस्तुत करके सबको हंसा हंसाकर लोटपोट कर दिया। तत्पश्चात शाह सतनाम जी संस्थान के विद्यार्थियों ने 'प्यारे पापा कोचÓ गीत पर आकर्षक डांस प्रस्तुत कर पूज्य गुरू जी के प्रति आभार प्रकट किया, जिनके पावन दिशा निर्देशन में वे अनेक खेलों में पारंगत हुए है तथा विश्वस्तर पर संस्थान को पहचान मिली है।
कार्यक्रम की अगली कड़ी में तीन दिन तक चली छठी ट्रयू ट्राफी में अहम भूमिका निभाने वाले कैमरामैनों, मीडियापर्सन, अंपायर्स तथा खेल से जुड़ी अनेक हस्तियों को पूज्य गुरू जी ने अपने पावन कर कमलों से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, जिनके पाकर वे फूले नही समां रहे थे।
समापन अवसर पर पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां, शाह सतनाम जी स्टेडियम क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष जसमीत सिंह इन्सां ने छठी ट्रयू ट्राफी में अव्वल स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों को सम्मानित किया। सर्वप्रथम मैन आफ द मैच पुरूस्कार के लिए पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन टीम के खिलाड़ी मनप्रीत गोनी को 5000 रुपए व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया, उन्होंने 4 ओवरों में 20 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। इसके पश्चात बेस्ट फिल्डर के लिए शाह सतनाम जी स्टेडियम क्रिकेट एकेडमी टीम के अश्विनी को 5000 रूपए तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। बेस्ट बेटसमैन के रूप में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन टीम के खिलाडी मयंक को 5000 रूपए व ट्राफी प्रदान की गई, मयंक ने 93 गेंदों पर 114 रन बनाए थे। बेस्ट गेंदबाज का पुरूस्कार पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन टीम के खिलाडी मनप्रीत गोनी को मिला, मनप्रीत ने पूरी प्रतियोगिता में 11.3 ओवरों में 68 रन दिए तथा 10 अमूल्य विकेट चटकाए।  मैन आफ द टूर्नामैंट का खिताब से शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के खिलाड़ी पुनित यादव को नवाजा गया। पूज्य गुरू जी तथा शाह सतनाम जी स्टेडियम क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष जसमीत सिंह इन्सां ने पुनित यादव को 10000 रुपए तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया। छठी ट्रयू ट्राफी में उपविजेता रही शाह सतनाम जी स्टेडियम क्रिकेट एकेडमी की टीम को 75000 रुपए का चैक तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर टीम के खिलाडिय़ों के साथ साथ टीम के प्रबंधक चरणजीत इन्सां भी उपस्थित थे। विजेता रही पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की टीम को 1 लाख रुपए का चैक व ट्राफी प्रदान की गई। इस अवसर पर पीसीए के कोच व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी विक्रम राठौर भी उपस्थित थे। सभी खिलाडिय़ों ने उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं व मैदान की खुले दिल से प्रशंसा की।
इस अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए पूज्य संत गुरमीत राम रहीम ङ्क्षसह जी इन्सां ने कहा कि आत्मबल सफलता की कुंजी है, जिसे वैज्ञानिक भी स्वीकार कर चुके है। पूज्य गुरू जी ने कहा कि दूनियां में ऐसा कोई टॉनिक नही है, जिससे आत्मबल बढ़ता हो, आत्मबल बढ़ाने का एकमात्र टॉनिक है, जिसे  हिंदू धर्म में गुरूमंत्र, इंग्लिश में मेथर्ड आफ मेडिटेशन, इस्लाम धर्म में कलमा, तथा सिख धर्म में नाम शबद कहते है। इसके निरंतर जाप से आत्मबल बढ़ता है। इस अवसर पर पूज्य गुरू जी ने खिलाडिय़ों को शाकाहारी व सात्विक भोजन खाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि शुद्ध देसी घी तथा दूध से शरीर को पूरी ताकत मिलती है इसके अलावा खिलाडी सोयाबीन व उसके बने दूध, पनीर इत्यादि का प्रयोग कर सकता है। इनके सेवन से खिलाडिय़ों को पूरी ताकत मिलेगी साथ ही मोटापा भी नही आएगा। उन्होंने खिलाडिय़ों से आह्वान किया कि वे खेलों में मेहनत और लग्न से आगे बढ़े। इस अवसर पर सादगी पूर्ण ढंग से दो शादियंा भी संपन्न हुई। इस अवसर पर शाह सतनाम जी एजूकेशनल विंग के अध्यक्ष रूह ए मीत इन्सां सहित शाही परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।

रानियां रोड व गौशाला रोड पर लोगों ने लगाया जाम
सिरसा
, 31  अगस्त : सीवरेज समस्या को लेकर अलग-अलग कालोनियों में लोगों का गुस्सा बुधवार को भड़क उठा और उन्होंने मार्ग जाम कर अपने गुस्से का इजहार किया। लोगों ने जिला उपायुक्त व पब्लिक हेल्थ के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रानियां रोड पर सब्जी मंडी चोकी पुलिस के निकट वार्ड नंबर 26 के लोगों ने मार्ग जामकर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। विरोध ्रप्रदर्शन में भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। प्रदर्शनकारियों नेतृत्व सतपाल ठेकेदार कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले एक माह से सीवरेज व्यवस्था ठप पड़ी है, गंदा पानी लोगों के घरों व सड़क पर फैल रहा है, लेकिन पब्लिक हेल्थ कर्मचारी व जिला प्रशासन उनकी कोई सुध नहीं ले रहा।
    उधर, वार्ड नंबर 21 गौशाला मोहल्ला में पूर्व पार्षद सुशील सैनी की अगुवाई में लोगों ने शिवपुरी मार्ग पर जाम लगा दिया। इस मोहल्ला निवासी सोहन सिंह,विजय सिंह, राजकुमार, सूरती देवी, मूर्ति देवी व अन्य ने बताया कि पिछले तीन माह से उनका जीना मुश्किल हो गया है। सीवर ओवरफ्लो होने से मलयुक्त पानी पूरी गली में फैल रहा है और बार-बार शिकायत करने पर भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही। पूर्व पार्षद सुशील सैनी ने रोष का इजहार करते हुए बताया कि वे पब्लिक हेल्थ विभाग के जेई, एसडीओ, एक्सईएन से लेकर एसई तक शिकायत कर चुके है, लेेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त सिरसा को देश का पहला स्वच्छ जिला होने का दावा करते है, जबकि सारा शहर गंदगी से अटा पड़ा है, हर वार्ड में सीवर जाम है, लोग चिल्ला रहे है, कहीं कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त को लोगों की समस्याएं दिखाई नहीं पड़ रही,वे केवल रक्तलाप्ता वाले जिले में लोगों का रक्त एकत्रित करने में जुटे हुए है।

मारूति मंदिर में गुरूवार को गणेश चतुर्थी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा
सिरसा
। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से नोहरिया बाजार वाली गली, मारूति मंदिर में गुरूवार को गणेश चतुर्थी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस यह कार्यक्रम 1 से 3 सितंबर तक रोजाना शाम 5 से 7 बजे तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में श्री आशुतोष महाराज की शिष्याओं साध्वी सुश्री रविंद्रा भारती, साध्वी ईश्वरी भारती, साधवी गिरजा, साध्वी प्रिया भारतीभारती गणेश चतुर्थी पर्व के गूढ़ रहस्यों को भजन व विचारों के माध्यम से भक्तजनों को उजागर करेंगी। यह जानकारी देते हुए संस्थान सेवक राजे श दुआ ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज श्री मारूति भंडारा संघ परिवार के पदाधिकारी, सदस्य व मंदिर के पंडित जी द्वारा ज्योत प्रज्जवलित करके किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यकम के दौरान गणेश तपवत है क्यों ? उनका साकार स्वरूप इतना विचित्र क्यों हैं  ? मानव देह पर हाथी का शीश, विशाल उदर, मुसक वाहन ये सभी बहुत ही गूढ होते हैं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जाया जाएगा।

डा. अशोक तंवर ने देश व प्रदेश वासियों को ईद-उल-फितर पर्व के मुबारक अवसर पर हाॢदक बधाई और शुभकामनाएं दी
सिरसा
, 31 अगस्त: सिरसा लोकसभा के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने देश व प्रदेश वासियों को ईद-उल-फितर पर्व के मुबारक अवसर पर हाॢदक बधाई और शुभकामनाएं दी है।
                   यहां जारी अपने शुभकामना संदेश में सांसद तंवर ने कहा कि यह त्यौहार आपसी भाईचारे, सद्भावना एवं एकता का प्रतीक है। ऐसे त्यौहार हमारे सांस्कृतिक तंत्र और राष्टï्रीय एकता एवं अखण्डता को और मज़बूत करने में सहायक होते हैं। डा. अशोक तंवर ने देश व प्रदेश वासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
                           उन्होंने ईद के पावन मौके पर प्रदेश के मुस्लिमों को एक बड़ा तोहफा देने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का आभार व्यक्त किया हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने रमजान के महीने में ईद के मौके पर प्रदेश के मुस्लिमों को एक बड़ा तोहफा दिया है। प्रदेश सरकार ने हरियाणा राज्य हज कमेटी को गुडग़ांव में 1627 वर्ग मीटर जमीन अलॉट की है।

पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की दो घटनाओं की गुत्थी को सुलझाया
सिरसा
,31अगस्त: जिला की शहर सिरसा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की दो घटनाओं की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस संबंध में घटना क दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरीशुदा मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिए हैं। शहर थाना पुलिस ने बीती 27 अगस्त को शहर के झूंथरा धर्मशाला क्षेत्र से चोरी हुए मोटरसाइकिल के आरोप में संदीप पुत्र रामजस निवासी लुदेसर को गिरफ्तार कर सिरसा अदालत में पेेशकर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस ने आरोपी संदीप की निशानदेही पर चोरीशुदा मोटसाइकिल बरामद कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ के दौरान इस घटना के दूसरे आरोपी की भी पहचान कर ली है। जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मेला ग्रांऊड निवासी अमर सिंह का मोटरसाइकिल बीती 27 अगस्त को झूंथरा धर्मशाला क्षेत्र से चोरी हो गया था पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। वहीं शहर थाना की बस अड्डा पुलिस चौकी ने बीती 31 जनवरी को बांसल कालोनी क्षेत्र से चोरी हुए मोटरसाइकिल की  गुत्थी को सुलझाते हुए घटना के आरोपी मुकेश कुमार पुत्र सोहन लाल निवासी सुरेशिया बस्ती हनुमानगढ़ (राजस्थान) को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश कर तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है। इस संबंध में बांसल कालोनी निवासी ओमप्रकाश की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ की गई थी।
सिरसा,31अगस्त: रानिया थाना की करीवाला पुलिस चौकी ने दो मामलों में वाछिंत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति मोहकम सिंह पुत्र दया सिंह निवासी करीवाला की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त एक 315 बोर का अवैध पिस्तौल भी बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का ऐलनाबाद अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि उससे पूछताछ कर अवैध पिस्तौल सप्लायर का नाम पता मालूम कर उसे भी गिरफ्तार किया जा सके। विस्तृत जानकारी देते हुए करीवाला चौकी पुलिस प्रभारी  एवं मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरिक्षक कर्ण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ गत 15 मई को सूच्चा सिंह पुत्र अत्तर सिंह निवासी करीवाला की शिकायत पर भादस: की धारा 148,149,447,427,506 व 380 के तहत रानिया थाना में मामला दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरूद्ध दूसरा मामला बीती 27 मई को गुरजंट ङ्क्षसह पुत्र दीदार सिंह निवासी करीवाला की शिकायत पर भादस: की धारा 379,427,506 व शस्त्र अधिनियम के तहत थान रानिया में मामला दर्ज हुआ था। चौकी प्रभारी ने बताया कि उपरोक्त दोनों मामलों में आरोपी की गिरफ्तारी बकाया थी और उसे गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी। उन्होंने बताया कि  आरोपी को कल विशेष सूचना के आधार पर करीवाला क्षेत्र से काबू किया गया है।
सिरसा,31अगस्त: जिला की कालांवाली पुलिस ने दहेज प्रताडऩा के संबंध में बीती 20 अगस्त को दर्ज हुए मामले में दहेज पीडि़ता के पति प्रवीण कुमार पुत्र देवराज निवासी हिसार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज डबवाली अदालत में पेश किया जाएगा। मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरिक्षक बलवंत सिंह ने बताया कि इस संबंध में कालांवाली निवासी अनामिका पुत्री जगदीश राय की शिकायत पर पति प्रवीण कुमार सहित पांच लोगों के खिलाफ थाना कालांवाली में भादसा: की धारा 498ए,406 व 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की गई थी। उन्होंनेे बताया कि इस मामले के बाकी आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

वाहन ओवरलोडिंग के मामले में ट्रक चालक गिरफ्तार
सिरसा
,31अगस्त: शहर सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान यातायात नियमों की अवेहलना कर वाहन ओवरलोडिंग करने के मामले में एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान ओमप्रकाश पुत्र कालूराम निवासी बरड़ासर, जिला चुरू(राजस्थान )के रूप में हुई है। पुलिस ने उक्त ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है । आरोपी के खिलाफ भादस: की धारा 279,336 व ईपीडीपीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है।  मामले के जांच अधिकारी सहायक उपनिरिक्षक रामधारी ने बताया है कि पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि  उक्त ट्रक नम्बर 31जीए-5400 जिसका चालक ओमप्रकाश ट्रक में पत्थर ओवरलोड करके राजस्थान से सिरसा की ओर आ रहा था। उन्होंने बताया कि आरोपी उक्त ट्रक को लापरवाही व तेजगति से चला रहा था और जैसे ही इस रूकवाकर चैक किया तो पाया कि ट्रक ओवरलोड किया हुआ है। जिसकी पुष्टि धर्मकांटे पर वजन करवाने के बाद हुई।

हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने ईद के पर्व पर सभी देशवासीयों को बधाई दी
सिरसा
, 31 अगस्त। हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने ईद के पर्व पर सभी देशवासीयों को बधाई दी। स्थानीय एमडीएलआर कार्यालय में आए अनेक मुस्लिम समाज के प्रतिष्ठित लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए श्री कांडा ने कहा कि ईद भारत ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व हर्षाेल्लास से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि ईद पर्व समृद्धि और  भाईचारे का प्रतिक है। इस अवसर पर याकू मुगल जाफर हुसैन, सखर खान, कबीर खान, मोहम्मद अनारल, माखीद खुसी, इस्लामुद्दिन, सलीम खान, मोहम्मद याकूब, मकबूल हुसैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थै।

श्रीगोगा मैड़ी पर जागरण का आयोजन किया
ओढ़ां
-गांव बनवाला में श्रीगोगा मैड़ी पर जागरण का आयोजन किया गया। जागरण छापांवाली राजस्थान के श्रद्धालुओं रामकुमार, मांगेलाल, धर्मपाल, रामप्रताप तथा सुभाष टाडा द्वारा करवाया गया। जागरण में छापांवाली राजस्थान से आई अमीचंद एण्ड पार्टी ने श्रीगोगा जी महिता गाकर भक्तों को निहाल किया। सर्वपथम भजन पार्टी के सदस्यों ने श्रीगणेश वंदना और मां सरस्वती वंदना से जागरण की शुरूआत की और फिर श्रीगोगाजी के सुंदर भजनों से ऐसा समां बांधा कि श्रद्धालु पूरी रात पंडाल में डटे रहे। जागरण के उपरांत पतासे, नारियल, चावल और खीर का प्रसाद वितरित किया गया। छापांवाली के रामप्रताप टाडा ने बताया कि श्रीगोगा मैड़ी पर जागरण करवाने से मनोकामना पूर्ण होती है और हर प्रकार के रोगों से छुटकारा मिलता है तथा सर्प के डसे लोगों का उपचार हो जाता है।

कार्यकारी प्राचार्या डॉ. अनीता छाबड़ा को भावभीनी विदाई दी
ओढ़ां
-माता हरकी देवी महिला महाविद्यालय ओढ़ां की कार्यकारी प्राचार्य डॉ अनीता छाबड़ा का सरकारी सेवा में चयन होने के कारण विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कॉलेज की पूर्व प्राचार्या डॉ. शमीम शर्मा ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि परिश्रम कभी निष्फल नहीं होता अत: मनुष्य को अपने कर्तव्यों का निर्वाह निष्ठापूर्वक करते रहना चाहिए क्योंकि परिश्रम ही सफलता का मूल है। मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष हरदयाल सिंह गदराना ने डॉ. अनीता छाबड़ा की निष्ठा की प्रशंसा करते हुए उन्हें निरंतर सफल होने का आशीर्वाद दिया। महाविद्यालय की निदेशिका मनीषा गोदारा ने कहा कि ईमानदार व मेहनती लोग ही किसी संस्था की प्रगतिके लिए जिम्मेवार होते हैं। बी.एड की प्राचार्य सुनीता कक्कड़ ने उन्हें बधाई देते हुए उनके काम की प्रशंसा की। इस अवसर पर मैनेजिंग कमेटी के कोषाध्यक्ष मंदर सिंह, गिरधारी लाल बिस्सू, श्रवण डुडी, अमर सिंह मुंदलिया, सुखदेव पोटलिया, बलविंद्र सिंह, ओमप्रकाश पोटलिया और बुध सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

बिज्जूवाली में रामलीला मंचन के लिए झंडा लगाया
बिज्जूवाली
, 31 अगस्त ( हेमराज बिरट )-श्री सरस्वती रामलीला सोसायटी बिज्जूवाली व ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा रामलीला गाऊंड में रामलीला मंचन के लिए झंडा लगाया गया। पंडित अर्जुनदास ने विधिवत पूजा-अर्चना करके झंडा लगवाया। रामलीला सोसायटी के प्रधान अनिल कुमार नंदन ने बताया कि गांव बिज्जूवाली में लगभग 40 सालों से लगातार रामलीला हो रही है और हर साल की तरह इस साल भी दशहरा व रामलीला धूमधाम से मनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रामलीला में नए व पुराने कलाकार भाग लेंगे, जिनकी रिहर्सल आज से व रामलीला 27 सितंबर से शुरू होगी। इस मौके पर सरपंच राजाराम बिरट, सोसायटी उपप्रधान महेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष विनोद जांगड़ा, वॉलंटियर प्रधान रामप्रताप, संदीप बिरट, जगदीश, बंसी, हीरालाल, रामकिशन, राणा, देवीलाल, मलकीत मान, संजय, नंद किशोर व ग्राम पंचायत तथा शहीद भगत सिंह युवा कल्ब के सदस्य मौजूद थे।

पुलिस बल की मौजूदगी में नामचर्चा शांतिपूर्वक सम्पन्न
ओढ़ां
-खंड के गांव किंगरे में डेरा सच्चा सौदा के ब्लॉक दारेवाला की नामचर्चा शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गई। बुधवार की सुबह जैसे ही नामचर्चा की सूचना मिली तो भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव किंगरे के निकट स्थित कुलवंत सिंह पुत्र बलबीर सिंह की ढानी पर पहुंची जिनमें डबवाली के डी.एस.पी बाबू लाल, थाना प्रभारी ओढ़ां रवि खुंडिया, इंस्पैक्टर महा सिंह और रमेश कुमार सहित अनेक पुलिस कर्मचारी शामिल थे। उधर गांव के गुरुद्वारा में अंग्रेज सिंह खालसा के नेंतृत्व में करीब 15-20 सिखों ने इकठ्ठे होकर नामचर्चा रोकने के लिए ढानी की तरफ जाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया और मौके पर मौजूद डबवाली के एस.डी.एम डॉ. मुनीश नागपाल, तहसीलदार डबवाली, डी.एस.पी बाबू लाल, एस.ई.पी.ओ भूप सिंह और दलबीर सिंह एस.ए आदि ने उन्हें समझा बूझाकर वापिस लौटा दिया। सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर के एक बजे तक नामचर्चा चली जिसमें करीब 500-600 डेरा प्रेमियों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment