प्रसार भारती
आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा सरकार ने निःशुल्क और अनिवार्य बालशिक्षा के अधिकार अधिनियम को
स्वीकृति दी है।
* जल एवं वायु प्रदूषण संबंधी कानूनों का उल्लंघन करने वाली राज्य की 639
औद्योगिक इकाईयों को बंद करने के आदेश दिये गये है।
* पंचकूला की एक अदालत ने समझौता एक्सप्रैस विस्फोट मामले में आरोपी की
न्यायिक हिरासत 7 जून तक बढ़ा दी है।
* नागरकि उड्डयन महानिदेशक के अनुसार फरीदाबाद के विमान हादसे का कारण
खराब मौसम था।
* राज्य में आज से स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में आज चंडीगढ़ में हुई हरियाणा मंत्री
मंडल की बैठक में निःशुल्क और अनिवार्य बालशिक्षा का अधिकार अधिनियम को स्वीकृति
प्रदान कर दी गई है। इससे लगभग 22 लाख बच्चे लाभान्वित होंगे। नियमों के प्रावधानों
को लागू करने के लिए प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में राज्य परामर्श परिषद का गठन
होगा। शहरी क्षेत्रों में एक वार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत के लिये एक
किलोमीटर की परिधि में एक प्राथमिक स्कूल तथा तीन किलोमीटर की परिधि में एक
मिडिल स्कूल होगा। आयु प्रमाण न होने पर किसी बच्चे को दाखिले से इंकार नही
किया जायेगा। निजी स्कूलों तथा सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों पर भी शिक्षा का
अधिकार के प्रावधान लागू होंगे। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप
से कमजोर वर्ग कल्याण निगम की अधिकृत हिस्सा पूजी को 20 करोड़ से बढ़ाकर 40
करोड़ रूपए करने के अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रस्ताव को भी
स्वीकृति दे दी ।
मंत्रिमंडल की बैठक में लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना के लिए पात्रता की शर्ते
तर्क संगत बनाने हेतु परिवार के सभी स्त्रोंतों से वर्तमान कुल आय एक लाख 44 हजार
से बढ़ाकर दो लाख रूपये वार्षिक करने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल में निर्णय हुआ कि राज्य में सी आई डी के लिये एक अल काडर होगा। इस
संबंधी संशोधित किये जाने वाले नियम अब पंजाब पुलिस नियम 2000 कहलायेगे। जो
विशिष्ट व्यावसायिक जरूरतों के मद्देनजर सी आई डी कर्मचारियों की नियुक्ति प्रशिक्षण
पदोन्नति प्रतिनियुक्ति तथा अन्य प्रशासनिक मामले विनियमित करेंगे। बैठक में केंद्रीय
पुलिस कैंटीनों द्वारा खरीदे जाने वाले माल पर वैट की कम दर जोकि पांच प्रतिशत
लगाये जाने के आबकारी कारधान विभाग के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई।
राष्ट्रीय सलाहकार काउंसिल ने केंद्र सरकार के पास यह प्रस्ताव रखने का फैसला किया
है कि विकास के लिए अधिग्रहीत की जाने वाली भूमि के मालिक किसानों को रजिस्ट्री
की कीमत का छह गुणा मुआवजा दिया जाय। कल नई दिल्ली में सोनिया गांधी की
अध्यक्षता में हुई काउंसिल की बैठक में भूमि अधिग्रहण करने संबंधी संशोधित विधेयक
और पुर्नवास संबंधी विभिन्न बिलों को एक ही राष्ट्रीय विकास, अधिग्रहण, विस्थापन एवं
पुर्नवास बिल के रूप में लागू करने की सिफारिश की गई।
मुख्यमंत्री ने उन 6 सौ 39 उद्योगिक इकाईयों को बंद करने के आदेश दिए है जिन्होंने
2010-11 में जल एवं वायु प्रदूषण संबंधी कानूनों की उल्लघंन किया है।
पर्यावरण एवं वन मंत्री अजय सिंह यादव ने कहा है कि सरकार ने अन्य 151 इकाईयों के
खिलाफ फरीदाबाद एवं कुरूक्षेत्र की विशेष पर्यावरण अदालतों में मुकदमे दायर किए है
तथा नौ हजार दो सौ उनतालीस इकाईयों को प्रदूषण नियंत्रण यंत्र लगाने को कहा है।
श्री यादव ने कहा कि किसी भी इकाई को प्रदूषण नियंत्रण यंत्र लगाए बिना उत्पादन की
आज्ञा नही दी जाएगी।
श्री यादव ने कहा कि प्लास्टिक कैरी बैंग का निर्माण करने वाली इकाईयों को बंद करने
के आदेश दिए गए है। उन्होंने कहा कि अत्यधिक प्रदूषण फैलाने वाली 17 वर्गीकृत
विर्सजन इकाईयों को विर्सजन के माप दण्डों की आनलाईन मॉनीटिरिग करने को कहा
गया है।
करनाल राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान में हुई सार्क देशो के प्रतिनिधियों की दो
दिवसीय बैठक में डेरी सैक्टर से जुड़े तीन मुख्य मुद्दो पर विचार विमर्श किया गया
जिनमे डेरी प्रोडक्शन, क्वालिटी और मार्केटिंग प्रमुख रूप से ष्शामिल रहे। वैज्ञानिकों ने
जहां बैठक में पशुपालन को लेकर एक उूसरे के अनुभवों को सॉझा किया वही सार्क
देशों में दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक जैसी नीति बनने पर भी सहमति जताई
गई।
राष्ट्रीय कृषि एवं आर्थिक नीति अनुसंधान केंद्र के निदेशक डज्ञॅक्टर रमेश चंद ने बताया
कि दो दिवसीय बैठक में दूध उत्पादकों की क्वालिटी और खाद्य कानून को प्रभावी ढंग
से अमल में लाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सार्क देशों में दूध
उत्पादकों की मांग व खपत तेजी से बढ़ रही है, जिसके लिए उत्पादन को बढ़ाना जरूरी
हो गया है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज हरियाणा के सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में आधार
एवं स्मार्ट कार्ड के लिए पंजीकरण की औपचारिक शुरूआत की। इस मौके खाद्य एवं
आपूर्ति मंत्री हरमोहिन्द्र सिंह चट्ठा एवं मुख्य संसदीय सचिव अनीता यादव भी उपस्थित
थी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने कहा कि आधार लोगों को पहचान ही नही
देगा बल्कि बहुत सी सेवाएं भी सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि 12 अंक का यह
आजीवन पहचान प्रमाण निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है और यह पुरे देश में वैध
माना जाएगा।
स्मार्ट राशन कार्ड के बारे श्री हुड्डा ने कहा कि इस प्रोजैक्ट के मुकम्मल होने से पुराने
राशन कार्ड खत्म हो जाएंगे और पारिवारिक सदस्यों की उगलियों के निशान वाले
माइक्रोचिप युक्त इस कार्ड से राशन मिलने में होने वाली गड़बड़ी की काई आशंका नहीं
रहेगी।
पंचकूला की एक अदालत ने समझौता एक्सपैस विस्फोट मामले में आरोपी असीमानंद की
न्यायिक हिरासत अगले महीने की 7 जून तक बढ़ा दी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आलत
को विश्वास दिलाया कि वह अगली सुनवाई पर आरोप पत्र दाखिल कर देगी। अदालत
की यह सुनवाई विडियो कॉन्फेंस के जरिये की गई असीमानंद अंबाला की सेन्ट्रल जेल में
बंद है।
असीमानंद की जमानत अर्जी सत्र अदालत ने इस महीने की 12 तारीख को खारिज कर
दी थी। उसने इस बात का खंडन किया है कि वह समझौता एक्सपै्रस विस्फोट कांड में
शामिल था। पानीपत के दिवाना गांव में समझौता एक्सप्रैस में हुए विस्फोट में 68 लोग
मारे गये थे। जिनमें अधिकांश पाकिस्तानी थे।
इससे पहले सात मई को जयपुर में सीबीआई अदालत ने 2007 में अजमेर दरगाह
विस्फोट मामले में असीमानंद की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।
नागरीय उड्डयन महानिदेशक ने कहा कि फरीदाबाद के रिहायशी इलाके में एक चार्टड
विमान के हादसे का शिकार होने का कारण खराब मौसम था। आंधी के कारण पायलट
विमान को नियंत्रण में नहीं रख सका जिस कारण विमान बेकाबू हो कर नीचे गिर गया।
उधर हरियाणा सरकार ने इस हादसे पर अफसोस जताया है और मरने वालों के परिवारों
के पति सहानुभूति प्रगट की हैं हरियाणा सरकार ने इस हादसे में मारी गई फरीदाबाद
की तीन महिलाओं को दो-दो लाख रूपए और गम्भीर रूप से घायल फरीदाबाद के
तीन व्यक्तियों को 20-20 हजार रूपए मुआवजा देने की घोषणा की है। सरकारी प्रवक्ता
के अनुसार सरकार ने हादसे में क्षतिग्रस्त हुए मकानों की मुरम्मत के लिए मुआवजा देने
का भी निर्णय लिया है।
हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस ने आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के सुवा अध्यक्ष श्री भूपेंद्र
कासनिया के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुये उन्हे संगठन से निष्कासित कर
दिया है। प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव व हिसार लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी श्री
शीशपाल के हरवाल ने बताया है कि श्री कासनिया को संगठन विरोधी गतिविधियों के
लिये कुछ समय पहले निलंिबत किया गया था और आज उन्हें पार्टी से निष्कासित कर
दिया गया।
भारतीय जनता पार्टी ने महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आज रोहतक में प्रदर्शन
किया। इस प्रदर्शन की अगुवाई पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिमन्यु ने की। उन्हांेने
बढ़ती महंगाई के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि महंगाई
ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है, लेकिन कांग्रेस सरकार को आम आदमी
की चिंता ही नहीं है। वहीं, भ्रष्टाचार के लिए भी पूर्ण रूप से सरकार ही जिम्मेदार है।
भाजपा नेता और कार्यकर्ता रोहतक में हुडा कांप्लेक्स में प्रदर्शन किया।
प्रसार भारती
आकाशवाणी चण्डीगढ़
प्रादेशिक समाचार, हिन्दी
(तिथिः-25.05.2011) 1810 शाम
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा की निःशुल्क प्रसूति की सराहना करते हुए केंद्र सरकार ने ऐसी योजना
देश भर में शुरू करने का फैसला किया।
* सार्क देशों में दूध के उत्पादन को बढ़ाने और डेयरी क्षेत्र के विस्तार संबंधी सार्क
देशो के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में शुरू हुई।
* मेवात जिले के छह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को इस सत्र से दसवीं
कक्षा तक कर दिया जायेगा।
* पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने कुल रिक्तयों से तीन गुणा उम्मीदवारों को
साक्क्षातकार के लिए बुलाए जाने के निर्देश दिए है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रदेश के ग्रामीण इलाके में निःशुल्क संस्थागत प्रसूति को
बढ़ावा देने की राज्य सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए पूरे देश में इस तरह
की व्यापक योजना है तैयार करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत गांवों में
गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुॅचने के लिए वाहन भी उपलब्ध कराए जाते है। नई
दिल्ली में इस बाबत हुई बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र ने भी भाग लिया।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत गर्भावती महिलाओं को प्रसूति
के समय चिकित्सीय व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और इस तरह की पहली योजना
मेवात जिले के मेढी खेढ़ा में शुरू की जाएगी।
सार्क देशों में दूध के उत्पादन बढ़ाने और डेरी क्षेत्र के विस्तार को लेकर आज राष्ट्रीय
डेयरी अनुसंधान संस्थान करनाल सार्क देशों के वरिष्ठ अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक
शुरू हुई।
संस्थान के निदेशक और डीम्ड यूनिवर्सिटी के उपकुलपति डॉक्टर ए के श्रीवास्तव ने
कहा कि इस बैठक में भारत, नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका के वरिष्ठ
अधिकारी दो दिनों तक डेरी उत्पादन, गुण्वत्ता नियंत्रण, प्रसंस्करण व विपणन पर आपसी
विचार विमर्श कर रहे है। बैठक में ऐसी तकनीक पर भी चर्चा की जा रही है जिससे इन
देशों में दूध उत्पादन को बढ़ाया जा सके।
डॉक्टर श्रीवास्तव ने कहा कि भारत इस समय ग्यारह करोड़ बीस लाख टन दूध उत्पादन
के साथ पहले स्थान पर है परन्तु बढ़ती जनसंख्या और घटते कृषि क्षेत्र के चलते, आने
वाले समय में दूध उत्पादन को बढाना एक चुनौती बन गया है। उन्होंने कहा कि भारत
और पाकिस्तान को छोड़कर, अन्य सार्क देशों में दूध उत्पादन की स्थिति चिंताजनक है
और भारत इन देशों में दूध का निर्यात कर मौके का फायदा उठा सकता है।
मेवात जिले के छह कस्तूरबा गांधी बालिका विधालयों को इस सत्र से दसवीं कक्षा तक
कर दिया गया है। उपायुक्त बलराज सिंह मोर ने बताया कि मेवात, देश में ऐसा पहला
जिला है जहां इन स्कूलों को 10 वीं तक किया गया है। उन्होंने बताया कि इन स्कूलों
में छठी से 10 वीं तक एक हजार से अधिक ऐसी लड़कियॉं भी पढ़ रही हैं जो पहले
अपनी पढ़ाई छोड़ चुकी थीं। उन्होंने यह भी बताया कि करोड़ो रूपये की लागत से इन
स्कूलों की इमारत बनाई जा रही है।
शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के लिए जिला फतेहाबाद में पांच माडल स्कूल
खोले जायेंगे। उपायुक्त ने बताया है कि यह स्कूल जिला के गांव बनगांव, डूल्ट,
सरकपुर, कन्हड़ी व जल्लोपुर में खोले जायेंगे। प्रत्येक स्कूल पर तीन से चार करोड़
रूपये की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्कूल का भवन पांच एकड़
में तथा दो एकड़ में छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण करवाया जायेगा। इन
छात्रावासों का लाभ दूसरे स्कूलों में पढ़ रही अनुसूचित जाति , जनजाति व बी पी एल
परिवारों की छात्राएं भी उठा सकेंगी।
पंजाब और हरियाणा उच्चन्यायालय ने हरियाणा में लैक्चरों की भर्ती के लिए महिला और
पुरूष उम्मीदवारों की अलग अलग योग्यता सूची बनाए जाने के खिलाफ दायर
याचिकाओं की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को आदेश दिए है कि लिखित परीक्षा के
आधार पर महिला और पुरूष उम्मीदवारों की एक साथ योग्यता सूची बुनाई जाए। इसके
अलावा कुल रिक्तयों से तीन गुणा उम्मीदवारों को साक्क्षातकार के लिए बुलाया जाया।
महिला उम्मीदवारों की दलील थी कि कुल सीटों में से 35 प्रतिशत सीटें ही महिलाओं के
लिए है जबकि शेष पुरूषों के लिए है। जिसके कारण योग्यता सूची में उपर होने के
बावजूद महिला उम्मीदवार चयन प्रक्रिया में छूट जाती है।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए
है कि हिसार के वेद पाल तंवर को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
उच्च न्यायालय में दायर अपनी अर्जी में श्री तंवर ने कहा है कि मिर्चपुर पीड़ितो को
अपने फार्म हाउस में आश्रय देने के लिए उन्हे धमकियां मिल रही है। उनके अनुसार
फार्म हाउस में करीब पचास परिवार सुरक्षा की गुहार करते हुए अपने इच्छा से फार्म
हाउस में डेरा डाले हुए है। इस मामले की अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी।
पंजाब के मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती सुरेंद्र कौर बादल के पार्थक शरीर का आज उनके
गांव बादल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस समय विभिन्न राजनीति दलों के
नेताओं के अलावा क्षेत्र के हजारो लोग उन्हें श्रद्धाजंलि देने के लिए पहुॅचे उनकी चिंता
को आग उनके पुत्र सुखबीर सिंह बादल ने दिखाई। इस समय केंद्र से डॉक्टर फुर्ख
अब्दुला और सचिन पायलट पहुॅचे हुए थे। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व
इंडियन नैशनल लोकदल के प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने भी श्रद्धाजंलि दी। सुरेंद्र कौर
बादल का कल चंडीगढ़ में देहांत हो गया था।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय द्वारा पंजाब में 20 वीं भारत निर्माण
जन सूचना महिम आज मुक्तर जिले के गांव दोधा में शुरू हुई इस मुहिम का उद्घाटन
करते हुए कृषि विरासत मिशन के एसोसिएट डारेक्टर अजय कुमार तिरपाठी ने कहा कि
इस तरह के कार्यक्रम लोगों को जागरूक करने में विशेष योगदान डालते है। इस
कार्यक्रम में केंद्र और राज्य के विभिन्न विभाग शामिल हुए है।
आकाशवाणी चण्डीगढ़
प्रादेशिक समाचार, हिन्दी
तिथिः-23.05.2011 1810 शाम
मुख्य समाचार:-
* मुख्यमंत्री ने केंद्र से अपील की है कि राज्यों को ग्रांट देते समय व्यापक दृष्टिकोण अपनाया जायें।
* नारनौल जिले के अटेली और कनीना क्षेत्र में सीवरेज प्रणाली और जल वृद्धि योजनाओं पर 19 करोड़
रूपए खर्च होंगे।
* कृषि विज्ञानिक चयन बोर्ड शीघ्र ही 300 पदों पर वैज्ञानिकों की नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया ष्शुरू
करेंगा।
* चंडीगढ़ की तारिणी गोयल ने एशियाई चैस चेम्पियनशिप में चार पदक हासिल किए है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने योजना आयोग से अपील की है कि राज्यों को ग्रांट देते समय व्यापक
दृष्टिकोण अपनाया जाए तथा उन्हे अपनी जरूरतों और प्राथमिकताओं के अनुरूप खर्च करने की छूट दी जाए।
नई दिल्ली में 12 वीं पंचवर्षीय योजना की विचार विमर्श बैठक में उन्होंने कहा कि केंद्र ने बहुत सी योजनाएं
ष्शुरू की है लेकिन वो राज्यों की जरूरतों के मुताबिक नही है। श्री हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में हो रहे ष्शहरी
करण के मद्देनजर राज्य को लोगों का विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने की आवश्सकता है क्योंकि राज्य सरकार
उन्हे सभी सहूलियतें मुहैया नही करा सकती।
पर्यावरण मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा है कि राज्य में पर्यावरण आधरित पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा
है ताकि पर्यटकों को प्राकृतिक व सांस्कृतिक धरोहर के बारे जानकारी मिल सके।
रिवाड़ी जिले के धारूखेड़ा में राजीव गांधी हर्बल पार्क का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए
उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा मिलने से लोगों को विभिन्न स्थानों पर चल रहे विकास कार्यों के बारे में
जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि राज्य में थपाली, लाल मुनिया विश्राम घर, मोरनी किला, कालेसर, चुहड़पुर
हर्बल पार्क आदि प्राकृतिक शिविर स्थापित किए गए है। श्री यादव ने यह भी कहा कि धारूखेड़ा में मसानी बराज
के पास राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर आठ पर बनने वाले इस पार्क में देश विदेश से पर्यटक आएंगे।
नारनौल जिलें के अटेली और कनीना क्षेत्र में सीवरेज प्रणाली और जल वृद्धि योजनाओं पर लगभग 19 करोड़
रूपये खर्च किए जाएॅंगे। कल नारनौल में लगभग 9 करोड़ रूपए की लागत की सीवरेज प्रणाली का उदघाटन
करने के बाद पत्रकारों से बाचतीत करते हुए प्रदेश की जनस्वास्थ्य, आबकारी व कराधार मंत्री किरण चौधरी ने
कहा कि क्षेत्र में पेयजल योजना पर 10 करोड 22 लाख रूपए खर्च किए जाएॅंगे और इस योजना के पूरा हो जाने
पर लोगों को प्रतिदिन 135 लीटर पानी प्रति व्यक्ति उपलबध होगा। उन्होने यह भी बताया कि अटेली हलके के
दस गॉवों में करीब 9 करोड़ रूपए की लागत से आर ओ प्लॉंट लगाए जाएॅंगे।
अखिल भातीय कांग्रेस समिति के सचिव व हरियाणा मामला विभाग के प्रभारी बी के हरि प्रसाद ने कहा है कि
हरियाणा देश का अग्रणी राज्य है जिसने केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गये भारत निर्माण कार्यक्रम को सबसे पहले
लागू किया है। यह कार्यक्रम आम लोगों के सामाजिक व आर्थिक सुधार के लिए शुरू किया गया है।
आदमपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत एक लाख 75 हजार करोड़
रूपये, बुनियादी योजनाओं से जुड़ी 16 योजनाओं में खर्च किए गए है।
उन्होंने कहा कि 2004 से पहले जब देश में एन डी ए सरकार का कार्यकाल था, उस दौरान गलत कृषि नीतियों
के कारण हरियाणा व आध्र प्रदेश के किसान आत्महत्या कर रहे थे। 2004 में लोगों ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में
कांग्रेस पार्टी पर अपना भरोसा जतया जिसने भारत निर्माण के तहत कई कार्यक्रम शुरू किए ।
कृषि वैज्ञानिक चयन बोर्ड के अध्यक्ष डा सी डी माई ने कहा है कि इस समय देश में वैज्ञानिकों को की कमी के
चलते निर्धारित पदों में से करीब बीस प्रतिशत पद खाली पड़े है।
आज करनाल के राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा माई ने कहा कि देश में
हर वर्ष करीब छह हजार वैज्ञानिकों की जरूरत होती है और इसे पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय में अध्यापक
वैज्ञानिको को लिया जाएॅगा। उन्होंने बताया कि चयन बोर्ड तीन सौ पदों पर वैज्ञानिकों की नियुक्ति के लिए भर्ती
प्रक्रिया शुरू करेगा। प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों को व शोध कार्यों से जोड़ने की आवश्यकता पर बल देते हुए बोर्ड के
अध्यक्ष ने कहा कि हर वर्ष शोध कार्यों के लिए विश्वविद्यालय को पांच करोड़ रूपए दिए जाते है।
सी बी एस ई की बारहवीं की परीक्षाओं में इस बार 81 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। इस बार भी
लड़कियो ने बाजी मारी है। उनका उत्तीर्ण प्रतिशत 86 दशमलव 93 प्रतिशत है जबकि लड़कों का 77 दशमलव 83
प्रतिशत है। चेन्नई क्षेत्र का प्रदर्शन 91 दशमलव 32 प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा है। पटना क्षेत्र को छोड़कर
सभी क्षेत्रों के नतीजे आज घोषित किए गए। बॉर्ड ने परीक्षा परिणामों की वजह से होने वाले तनावो को दूर करने
के उद्देश्य से विद्यार्थियों औेर माता पिताओं के लिए काउॅंसलिग भी शुरू कर दी हैं जो अगले महीने की 6
तारीख तक चलेगी। चंडीगढ़ क्षेत्र में कुल परिणाम 79.92 प्रतिशत रहा। लड़कियों का परिणाम 85.92 प्रतिशत रहा ।
सेक्रेड हार्ट सेकण्डरी स्कूल चंडीगढ़ की तारिणी गोयल ने पिलीपीन में हाल में सम्पन्न एशियाई युवा चेस
चैम्पियनशिप में इस वर्ष से कम श्रेणी में बेहतरी प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और दो रजत हासिल किया है।
तारिणी ने चार पदकों के साथ इसे चैम्पियनशिप में सबसे अधिक व्यक्तिगत पदक प्राप्त किए । इस प्रतियोगिता में
एशिया के 29 देशों से करीब 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसे प्रदर्शन से तारिणी को आगामी विश्व व एशियाई
युवा चेस चैम्पियनशिप में सीधे प्रवेश मिल गया है।
आकाशवाणी चण्डीगढ़
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा सरकार ने निःशुल्क और अनिवार्य बालशिक्षा के अधिकार अधिनियम को
स्वीकृति दी है।
* जल एवं वायु प्रदूषण संबंधी कानूनों का उल्लंघन करने वाली राज्य की 639
औद्योगिक इकाईयों को बंद करने के आदेश दिये गये है।
* पंचकूला की एक अदालत ने समझौता एक्सप्रैस विस्फोट मामले में आरोपी की
न्यायिक हिरासत 7 जून तक बढ़ा दी है।
* नागरकि उड्डयन महानिदेशक के अनुसार फरीदाबाद के विमान हादसे का कारण
खराब मौसम था।
* राज्य में आज से स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में आज चंडीगढ़ में हुई हरियाणा मंत्री
मंडल की बैठक में निःशुल्क और अनिवार्य बालशिक्षा का अधिकार अधिनियम को स्वीकृति
प्रदान कर दी गई है। इससे लगभग 22 लाख बच्चे लाभान्वित होंगे। नियमों के प्रावधानों
को लागू करने के लिए प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में राज्य परामर्श परिषद का गठन
होगा। शहरी क्षेत्रों में एक वार्ड और ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत के लिये एक
किलोमीटर की परिधि में एक प्राथमिक स्कूल तथा तीन किलोमीटर की परिधि में एक
मिडिल स्कूल होगा। आयु प्रमाण न होने पर किसी बच्चे को दाखिले से इंकार नही
किया जायेगा। निजी स्कूलों तथा सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों पर भी शिक्षा का
अधिकार के प्रावधान लागू होंगे। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप
से कमजोर वर्ग कल्याण निगम की अधिकृत हिस्सा पूजी को 20 करोड़ से बढ़ाकर 40
करोड़ रूपए करने के अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के प्रस्ताव को भी
स्वीकृति दे दी ।
मंत्रिमंडल की बैठक में लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना के लिए पात्रता की शर्ते
तर्क संगत बनाने हेतु परिवार के सभी स्त्रोंतों से वर्तमान कुल आय एक लाख 44 हजार
से बढ़ाकर दो लाख रूपये वार्षिक करने का भी निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल में निर्णय हुआ कि राज्य में सी आई डी के लिये एक अल काडर होगा। इस
संबंधी संशोधित किये जाने वाले नियम अब पंजाब पुलिस नियम 2000 कहलायेगे। जो
विशिष्ट व्यावसायिक जरूरतों के मद्देनजर सी आई डी कर्मचारियों की नियुक्ति प्रशिक्षण
पदोन्नति प्रतिनियुक्ति तथा अन्य प्रशासनिक मामले विनियमित करेंगे। बैठक में केंद्रीय
पुलिस कैंटीनों द्वारा खरीदे जाने वाले माल पर वैट की कम दर जोकि पांच प्रतिशत
लगाये जाने के आबकारी कारधान विभाग के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गई।
राष्ट्रीय सलाहकार काउंसिल ने केंद्र सरकार के पास यह प्रस्ताव रखने का फैसला किया
है कि विकास के लिए अधिग्रहीत की जाने वाली भूमि के मालिक किसानों को रजिस्ट्री
की कीमत का छह गुणा मुआवजा दिया जाय। कल नई दिल्ली में सोनिया गांधी की
अध्यक्षता में हुई काउंसिल की बैठक में भूमि अधिग्रहण करने संबंधी संशोधित विधेयक
और पुर्नवास संबंधी विभिन्न बिलों को एक ही राष्ट्रीय विकास, अधिग्रहण, विस्थापन एवं
पुर्नवास बिल के रूप में लागू करने की सिफारिश की गई।
मुख्यमंत्री ने उन 6 सौ 39 उद्योगिक इकाईयों को बंद करने के आदेश दिए है जिन्होंने
2010-11 में जल एवं वायु प्रदूषण संबंधी कानूनों की उल्लघंन किया है।
पर्यावरण एवं वन मंत्री अजय सिंह यादव ने कहा है कि सरकार ने अन्य 151 इकाईयों के
खिलाफ फरीदाबाद एवं कुरूक्षेत्र की विशेष पर्यावरण अदालतों में मुकदमे दायर किए है
तथा नौ हजार दो सौ उनतालीस इकाईयों को प्रदूषण नियंत्रण यंत्र लगाने को कहा है।
श्री यादव ने कहा कि किसी भी इकाई को प्रदूषण नियंत्रण यंत्र लगाए बिना उत्पादन की
आज्ञा नही दी जाएगी।
श्री यादव ने कहा कि प्लास्टिक कैरी बैंग का निर्माण करने वाली इकाईयों को बंद करने
के आदेश दिए गए है। उन्होंने कहा कि अत्यधिक प्रदूषण फैलाने वाली 17 वर्गीकृत
विर्सजन इकाईयों को विर्सजन के माप दण्डों की आनलाईन मॉनीटिरिग करने को कहा
गया है।
करनाल राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान में हुई सार्क देशो के प्रतिनिधियों की दो
दिवसीय बैठक में डेरी सैक्टर से जुड़े तीन मुख्य मुद्दो पर विचार विमर्श किया गया
जिनमे डेरी प्रोडक्शन, क्वालिटी और मार्केटिंग प्रमुख रूप से ष्शामिल रहे। वैज्ञानिकों ने
जहां बैठक में पशुपालन को लेकर एक उूसरे के अनुभवों को सॉझा किया वही सार्क
देशों में दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक जैसी नीति बनने पर भी सहमति जताई
गई।
राष्ट्रीय कृषि एवं आर्थिक नीति अनुसंधान केंद्र के निदेशक डज्ञॅक्टर रमेश चंद ने बताया
कि दो दिवसीय बैठक में दूध उत्पादकों की क्वालिटी और खाद्य कानून को प्रभावी ढंग
से अमल में लाने पर भी विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सार्क देशों में दूध
उत्पादकों की मांग व खपत तेजी से बढ़ रही है, जिसके लिए उत्पादन को बढ़ाना जरूरी
हो गया है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज हरियाणा के सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में आधार
एवं स्मार्ट कार्ड के लिए पंजीकरण की औपचारिक शुरूआत की। इस मौके खाद्य एवं
आपूर्ति मंत्री हरमोहिन्द्र सिंह चट्ठा एवं मुख्य संसदीय सचिव अनीता यादव भी उपस्थित
थी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने कहा कि आधार लोगों को पहचान ही नही
देगा बल्कि बहुत सी सेवाएं भी सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि 12 अंक का यह
आजीवन पहचान प्रमाण निशुल्क उपलब्ध करवाया जा रहा है और यह पुरे देश में वैध
माना जाएगा।
स्मार्ट राशन कार्ड के बारे श्री हुड्डा ने कहा कि इस प्रोजैक्ट के मुकम्मल होने से पुराने
राशन कार्ड खत्म हो जाएंगे और पारिवारिक सदस्यों की उगलियों के निशान वाले
माइक्रोचिप युक्त इस कार्ड से राशन मिलने में होने वाली गड़बड़ी की काई आशंका नहीं
रहेगी।
पंचकूला की एक अदालत ने समझौता एक्सपैस विस्फोट मामले में आरोपी असीमानंद की
न्यायिक हिरासत अगले महीने की 7 जून तक बढ़ा दी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आलत
को विश्वास दिलाया कि वह अगली सुनवाई पर आरोप पत्र दाखिल कर देगी। अदालत
की यह सुनवाई विडियो कॉन्फेंस के जरिये की गई असीमानंद अंबाला की सेन्ट्रल जेल में
बंद है।
असीमानंद की जमानत अर्जी सत्र अदालत ने इस महीने की 12 तारीख को खारिज कर
दी थी। उसने इस बात का खंडन किया है कि वह समझौता एक्सपै्रस विस्फोट कांड में
शामिल था। पानीपत के दिवाना गांव में समझौता एक्सप्रैस में हुए विस्फोट में 68 लोग
मारे गये थे। जिनमें अधिकांश पाकिस्तानी थे।
इससे पहले सात मई को जयपुर में सीबीआई अदालत ने 2007 में अजमेर दरगाह
विस्फोट मामले में असीमानंद की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।
नागरीय उड्डयन महानिदेशक ने कहा कि फरीदाबाद के रिहायशी इलाके में एक चार्टड
विमान के हादसे का शिकार होने का कारण खराब मौसम था। आंधी के कारण पायलट
विमान को नियंत्रण में नहीं रख सका जिस कारण विमान बेकाबू हो कर नीचे गिर गया।
उधर हरियाणा सरकार ने इस हादसे पर अफसोस जताया है और मरने वालों के परिवारों
के पति सहानुभूति प्रगट की हैं हरियाणा सरकार ने इस हादसे में मारी गई फरीदाबाद
की तीन महिलाओं को दो-दो लाख रूपए और गम्भीर रूप से घायल फरीदाबाद के
तीन व्यक्तियों को 20-20 हजार रूपए मुआवजा देने की घोषणा की है। सरकारी प्रवक्ता
के अनुसार सरकार ने हादसे में क्षतिग्रस्त हुए मकानों की मुरम्मत के लिए मुआवजा देने
का भी निर्णय लिया है।
हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस ने आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के सुवा अध्यक्ष श्री भूपेंद्र
कासनिया के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करते हुये उन्हे संगठन से निष्कासित कर
दिया है। प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव व हिसार लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी श्री
शीशपाल के हरवाल ने बताया है कि श्री कासनिया को संगठन विरोधी गतिविधियों के
लिये कुछ समय पहले निलंिबत किया गया था और आज उन्हें पार्टी से निष्कासित कर
दिया गया।
भारतीय जनता पार्टी ने महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आज रोहतक में प्रदर्शन
किया। इस प्रदर्शन की अगुवाई पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिमन्यु ने की। उन्हांेने
बढ़ती महंगाई के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि महंगाई
ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है, लेकिन कांग्रेस सरकार को आम आदमी
की चिंता ही नहीं है। वहीं, भ्रष्टाचार के लिए भी पूर्ण रूप से सरकार ही जिम्मेदार है।
भाजपा नेता और कार्यकर्ता रोहतक में हुडा कांप्लेक्स में प्रदर्शन किया।
प्रसार भारती
आकाशवाणी चण्डीगढ़
प्रादेशिक समाचार, हिन्दी
(तिथिः-25.05.2011) 1810 शाम
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा की निःशुल्क प्रसूति की सराहना करते हुए केंद्र सरकार ने ऐसी योजना
देश भर में शुरू करने का फैसला किया।
* सार्क देशों में दूध के उत्पादन को बढ़ाने और डेयरी क्षेत्र के विस्तार संबंधी सार्क
देशो के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक में शुरू हुई।
* मेवात जिले के छह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को इस सत्र से दसवीं
कक्षा तक कर दिया जायेगा।
* पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने कुल रिक्तयों से तीन गुणा उम्मीदवारों को
साक्क्षातकार के लिए बुलाए जाने के निर्देश दिए है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रदेश के ग्रामीण इलाके में निःशुल्क संस्थागत प्रसूति को
बढ़ावा देने की राज्य सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए पूरे देश में इस तरह
की व्यापक योजना है तैयार करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत गांवों में
गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुॅचने के लिए वाहन भी उपलब्ध कराए जाते है। नई
दिल्ली में इस बाबत हुई बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राव नरेंद्र ने भी भाग लिया।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत गर्भावती महिलाओं को प्रसूति
के समय चिकित्सीय व अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी और इस तरह की पहली योजना
मेवात जिले के मेढी खेढ़ा में शुरू की जाएगी।
सार्क देशों में दूध के उत्पादन बढ़ाने और डेरी क्षेत्र के विस्तार को लेकर आज राष्ट्रीय
डेयरी अनुसंधान संस्थान करनाल सार्क देशों के वरिष्ठ अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक
शुरू हुई।
संस्थान के निदेशक और डीम्ड यूनिवर्सिटी के उपकुलपति डॉक्टर ए के श्रीवास्तव ने
कहा कि इस बैठक में भारत, नेपाल, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका के वरिष्ठ
अधिकारी दो दिनों तक डेरी उत्पादन, गुण्वत्ता नियंत्रण, प्रसंस्करण व विपणन पर आपसी
विचार विमर्श कर रहे है। बैठक में ऐसी तकनीक पर भी चर्चा की जा रही है जिससे इन
देशों में दूध उत्पादन को बढ़ाया जा सके।
डॉक्टर श्रीवास्तव ने कहा कि भारत इस समय ग्यारह करोड़ बीस लाख टन दूध उत्पादन
के साथ पहले स्थान पर है परन्तु बढ़ती जनसंख्या और घटते कृषि क्षेत्र के चलते, आने
वाले समय में दूध उत्पादन को बढाना एक चुनौती बन गया है। उन्होंने कहा कि भारत
और पाकिस्तान को छोड़कर, अन्य सार्क देशों में दूध उत्पादन की स्थिति चिंताजनक है
और भारत इन देशों में दूध का निर्यात कर मौके का फायदा उठा सकता है।
मेवात जिले के छह कस्तूरबा गांधी बालिका विधालयों को इस सत्र से दसवीं कक्षा तक
कर दिया गया है। उपायुक्त बलराज सिंह मोर ने बताया कि मेवात, देश में ऐसा पहला
जिला है जहां इन स्कूलों को 10 वीं तक किया गया है। उन्होंने बताया कि इन स्कूलों
में छठी से 10 वीं तक एक हजार से अधिक ऐसी लड़कियॉं भी पढ़ रही हैं जो पहले
अपनी पढ़ाई छोड़ चुकी थीं। उन्होंने यह भी बताया कि करोड़ो रूपये की लागत से इन
स्कूलों की इमारत बनाई जा रही है।
शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के लिए जिला फतेहाबाद में पांच माडल स्कूल
खोले जायेंगे। उपायुक्त ने बताया है कि यह स्कूल जिला के गांव बनगांव, डूल्ट,
सरकपुर, कन्हड़ी व जल्लोपुर में खोले जायेंगे। प्रत्येक स्कूल पर तीन से चार करोड़
रूपये की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक स्कूल का भवन पांच एकड़
में तथा दो एकड़ में छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण करवाया जायेगा। इन
छात्रावासों का लाभ दूसरे स्कूलों में पढ़ रही अनुसूचित जाति , जनजाति व बी पी एल
परिवारों की छात्राएं भी उठा सकेंगी।
पंजाब और हरियाणा उच्चन्यायालय ने हरियाणा में लैक्चरों की भर्ती के लिए महिला और
पुरूष उम्मीदवारों की अलग अलग योग्यता सूची बनाए जाने के खिलाफ दायर
याचिकाओं की सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को आदेश दिए है कि लिखित परीक्षा के
आधार पर महिला और पुरूष उम्मीदवारों की एक साथ योग्यता सूची बुनाई जाए। इसके
अलावा कुल रिक्तयों से तीन गुणा उम्मीदवारों को साक्क्षातकार के लिए बुलाया जाया।
महिला उम्मीदवारों की दलील थी कि कुल सीटों में से 35 प्रतिशत सीटें ही महिलाओं के
लिए है जबकि शेष पुरूषों के लिए है। जिसके कारण योग्यता सूची में उपर होने के
बावजूद महिला उम्मीदवार चयन प्रक्रिया में छूट जाती है।
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिए
है कि हिसार के वेद पाल तंवर को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई जाए।
उच्च न्यायालय में दायर अपनी अर्जी में श्री तंवर ने कहा है कि मिर्चपुर पीड़ितो को
अपने फार्म हाउस में आश्रय देने के लिए उन्हे धमकियां मिल रही है। उनके अनुसार
फार्म हाउस में करीब पचास परिवार सुरक्षा की गुहार करते हुए अपने इच्छा से फार्म
हाउस में डेरा डाले हुए है। इस मामले की अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी।
पंजाब के मुख्यमंत्री की पत्नी श्रीमती सुरेंद्र कौर बादल के पार्थक शरीर का आज उनके
गांव बादल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस समय विभिन्न राजनीति दलों के
नेताओं के अलावा क्षेत्र के हजारो लोग उन्हें श्रद्धाजंलि देने के लिए पहुॅचे उनकी चिंता
को आग उनके पुत्र सुखबीर सिंह बादल ने दिखाई। इस समय केंद्र से डॉक्टर फुर्ख
अब्दुला और सचिन पायलट पहुॅचे हुए थे। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व
इंडियन नैशनल लोकदल के प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला ने भी श्रद्धाजंलि दी। सुरेंद्र कौर
बादल का कल चंडीगढ़ में देहांत हो गया था।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय द्वारा पंजाब में 20 वीं भारत निर्माण
जन सूचना महिम आज मुक्तर जिले के गांव दोधा में शुरू हुई इस मुहिम का उद्घाटन
करते हुए कृषि विरासत मिशन के एसोसिएट डारेक्टर अजय कुमार तिरपाठी ने कहा कि
इस तरह के कार्यक्रम लोगों को जागरूक करने में विशेष योगदान डालते है। इस
कार्यक्रम में केंद्र और राज्य के विभिन्न विभाग शामिल हुए है।
आकाशवाणी चण्डीगढ़
प्रादेशिक समाचार, हिन्दी
तिथिः-23.05.2011 1810 शाम
मुख्य समाचार:-
* मुख्यमंत्री ने केंद्र से अपील की है कि राज्यों को ग्रांट देते समय व्यापक दृष्टिकोण अपनाया जायें।
* नारनौल जिले के अटेली और कनीना क्षेत्र में सीवरेज प्रणाली और जल वृद्धि योजनाओं पर 19 करोड़
रूपए खर्च होंगे।
* कृषि विज्ञानिक चयन बोर्ड शीघ्र ही 300 पदों पर वैज्ञानिकों की नियुक्ति के लिए भर्ती प्रक्रिया ष्शुरू
करेंगा।
* चंडीगढ़ की तारिणी गोयल ने एशियाई चैस चेम्पियनशिप में चार पदक हासिल किए है।
मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने योजना आयोग से अपील की है कि राज्यों को ग्रांट देते समय व्यापक
दृष्टिकोण अपनाया जाए तथा उन्हे अपनी जरूरतों और प्राथमिकताओं के अनुरूप खर्च करने की छूट दी जाए।
नई दिल्ली में 12 वीं पंचवर्षीय योजना की विचार विमर्श बैठक में उन्होंने कहा कि केंद्र ने बहुत सी योजनाएं
ष्शुरू की है लेकिन वो राज्यों की जरूरतों के मुताबिक नही है। श्री हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में हो रहे ष्शहरी
करण के मद्देनजर राज्य को लोगों का विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने की आवश्सकता है क्योंकि राज्य सरकार
उन्हे सभी सहूलियतें मुहैया नही करा सकती।
पर्यावरण मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा है कि राज्य में पर्यावरण आधरित पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा
है ताकि पर्यटकों को प्राकृतिक व सांस्कृतिक धरोहर के बारे जानकारी मिल सके।
रिवाड़ी जिले के धारूखेड़ा में राजीव गांधी हर्बल पार्क का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए
उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा मिलने से लोगों को विभिन्न स्थानों पर चल रहे विकास कार्यों के बारे में
जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि राज्य में थपाली, लाल मुनिया विश्राम घर, मोरनी किला, कालेसर, चुहड़पुर
हर्बल पार्क आदि प्राकृतिक शिविर स्थापित किए गए है। श्री यादव ने यह भी कहा कि धारूखेड़ा में मसानी बराज
के पास राष्ट्रीय राजमार्ग नम्बर आठ पर बनने वाले इस पार्क में देश विदेश से पर्यटक आएंगे।
नारनौल जिलें के अटेली और कनीना क्षेत्र में सीवरेज प्रणाली और जल वृद्धि योजनाओं पर लगभग 19 करोड़
रूपये खर्च किए जाएॅंगे। कल नारनौल में लगभग 9 करोड़ रूपए की लागत की सीवरेज प्रणाली का उदघाटन
करने के बाद पत्रकारों से बाचतीत करते हुए प्रदेश की जनस्वास्थ्य, आबकारी व कराधार मंत्री किरण चौधरी ने
कहा कि क्षेत्र में पेयजल योजना पर 10 करोड 22 लाख रूपए खर्च किए जाएॅंगे और इस योजना के पूरा हो जाने
पर लोगों को प्रतिदिन 135 लीटर पानी प्रति व्यक्ति उपलबध होगा। उन्होने यह भी बताया कि अटेली हलके के
दस गॉवों में करीब 9 करोड़ रूपए की लागत से आर ओ प्लॉंट लगाए जाएॅंगे।
अखिल भातीय कांग्रेस समिति के सचिव व हरियाणा मामला विभाग के प्रभारी बी के हरि प्रसाद ने कहा है कि
हरियाणा देश का अग्रणी राज्य है जिसने केंद्र सरकार द्वारा शुरू किये गये भारत निर्माण कार्यक्रम को सबसे पहले
लागू किया है। यह कार्यक्रम आम लोगों के सामाजिक व आर्थिक सुधार के लिए शुरू किया गया है।
आदमपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत एक लाख 75 हजार करोड़
रूपये, बुनियादी योजनाओं से जुड़ी 16 योजनाओं में खर्च किए गए है।
उन्होंने कहा कि 2004 से पहले जब देश में एन डी ए सरकार का कार्यकाल था, उस दौरान गलत कृषि नीतियों
के कारण हरियाणा व आध्र प्रदेश के किसान आत्महत्या कर रहे थे। 2004 में लोगों ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में
कांग्रेस पार्टी पर अपना भरोसा जतया जिसने भारत निर्माण के तहत कई कार्यक्रम शुरू किए ।
कृषि वैज्ञानिक चयन बोर्ड के अध्यक्ष डा सी डी माई ने कहा है कि इस समय देश में वैज्ञानिकों को की कमी के
चलते निर्धारित पदों में से करीब बीस प्रतिशत पद खाली पड़े है।
आज करनाल के राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा माई ने कहा कि देश में
हर वर्ष करीब छह हजार वैज्ञानिकों की जरूरत होती है और इसे पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय में अध्यापक
वैज्ञानिको को लिया जाएॅगा। उन्होंने बताया कि चयन बोर्ड तीन सौ पदों पर वैज्ञानिकों की नियुक्ति के लिए भर्ती
प्रक्रिया शुरू करेगा। प्रतिभाशाली वैज्ञानिकों को व शोध कार्यों से जोड़ने की आवश्यकता पर बल देते हुए बोर्ड के
अध्यक्ष ने कहा कि हर वर्ष शोध कार्यों के लिए विश्वविद्यालय को पांच करोड़ रूपए दिए जाते है।
सी बी एस ई की बारहवीं की परीक्षाओं में इस बार 81 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। इस बार भी
लड़कियो ने बाजी मारी है। उनका उत्तीर्ण प्रतिशत 86 दशमलव 93 प्रतिशत है जबकि लड़कों का 77 दशमलव 83
प्रतिशत है। चेन्नई क्षेत्र का प्रदर्शन 91 दशमलव 32 प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा है। पटना क्षेत्र को छोड़कर
सभी क्षेत्रों के नतीजे आज घोषित किए गए। बॉर्ड ने परीक्षा परिणामों की वजह से होने वाले तनावो को दूर करने
के उद्देश्य से विद्यार्थियों औेर माता पिताओं के लिए काउॅंसलिग भी शुरू कर दी हैं जो अगले महीने की 6
तारीख तक चलेगी। चंडीगढ़ क्षेत्र में कुल परिणाम 79.92 प्रतिशत रहा। लड़कियों का परिणाम 85.92 प्रतिशत रहा ।
सेक्रेड हार्ट सेकण्डरी स्कूल चंडीगढ़ की तारिणी गोयल ने पिलीपीन में हाल में सम्पन्न एशियाई युवा चेस
चैम्पियनशिप में इस वर्ष से कम श्रेणी में बेहतरी प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण और दो रजत हासिल किया है।
तारिणी ने चार पदकों के साथ इसे चैम्पियनशिप में सबसे अधिक व्यक्तिगत पदक प्राप्त किए । इस प्रतियोगिता में
एशिया के 29 देशों से करीब 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसे प्रदर्शन से तारिणी को आगामी विश्व व एशियाई
युवा चेस चैम्पियनशिप में सीधे प्रवेश मिल गया है।
No comments:
Post a Comment