Friday, February 25, 2011

कब्बड्डी में जीएनएम द्वितीय वर्ष की छात्राएं विजयी

सिरसा
    स्थानीय लार्ड शिवा स्कूल आफ नर्सिंग में चल रही खेल प्रतियोगिताओं के आखिरी दिन खिलाडिय़ों में अत्याधिक जोश देखा गया। खेल प्रतियोगिताओं के समापन समारोह में मुख्यातिथि संस्था के सचिव श्री सोम प्रकश एडवोकेट, विशिष्ठ अतिथि संस्था के निदेशक श्री देश कमल विश्रोई व लार्ड शिवा कालेज आफ फार्मेसी के प्रिंसिपल डा0 यशपाल सिंगला थे। कालेज प्रवक्ता विष्णु शर्मा ने जानकारी दी कि आज रस्सा कस्सी के कड़े मुकाबले में जीएनएम प्रथम वर्ष की छात्राओं ने जीएनएम इन्टर्नशिप की छात्राओं को मात दी।  लांग जम्प में जीएनएम इंटर्नशिप की छात्रा रेणु ने 10.5 मीटर लम्बी छलांग लगाकर प्रथम स्थान हासिल किया, 10.2 मीटर लम्बी छलांग लगाकर जीएनएम प्रथम वर्ष की सुदेश ने द्वितीय स्थान हासिल किया। ऊंची कूद में जीएनएम द्वितीय वर्ष की छात्रा अन्नू ने प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्रा सोनिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कब्बडी के रोमांचक मुकाबले में जीएनएम द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने जीएनएम इंटर्नशिप की छात्राओं को बड़े अंतर से हराया। बालीबाल में इंटर्नशिप ने जीएनएम प्रथम वर्ष को हराया।  विजेता टीमों एवं खिलाडिय़ों को मुख्यातिथि व विशिष्ठ अतिथियों ने अपने संबोधन में बधाई दी व अपने संबोधन में मुख्यातिथि ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का विशेष महत्व है। इस अवसर पर कालेज आफ फार्मेसी के  डा0 जितेन्द्र सिंह, डा0 प्रिती वासिल, विजय नरेश, गौतम कुमार, रमेश कुमार, स्कूल आफ नर्सिंग की जयोति, मधू, रानी व पल्लवी उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment