Thursday, February 24, 2011

डा.के.वी.सिंह ने किया पिपली चैक पर सरपंच आटो मार्केट का उद्घाटन

मण्डी डबवाली
मुख्यमन्त्री हरियाणा के पूर्व विशेष कार्यधिकारी डा.के.वी.सिंह ने गांव पिपली के कालांवाली रोड़ स्थित चैक पर पिपली के पूर्व सरपंच रविन्द्र कुमार द्वारा निर्मित सरपंच आटो मार्केट का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमुह को सम्बोधित करते हुए डा.सिंह ने कहा कि रविन्द्र शर्मा द्वारा निर्मित इस आटो मार्केट से यहां के काफी युवाओं को रोजगाार मिलेगा तथा साथ ही आसपास लगते गांवो के किसानो को भी फायदा होगा,क्योकि उनको अपने नजदीक ही यह सुविधा उपलब्ध होने से किसानो को डबवाली या कालांवाली नहीं जाना पड़ेगा इससे उनको धन व समय की बचत होगी। युवाओ को काम मिलने से वे नशे से भी दूर रहेगे तथा उनको अपने परिवार का भरण पोषण मे भी मदद मिलेगी। उन्होने उपस्थित युवाओं से अपील भी की कि आप पढ लिखकर स्वरोजगार अपनाऐं, क्योकि सभी युवाओ को सरकारी नौकरी सम्भव नहीं हैं। डा. सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार ने आज जो भयमुक्त माहौल बनाया है उसी के फलस्वरूप आज गांवो में भी शहरो क तर्ज पर मार्केट सथापित होने लगे हैं,इसका ताजा उदाहरण पिपली चैक पर स्थापित  मार्केट है। उन्होने रविन्द्र शर्मा को सरपंच आटो मार्केट का निर्माण करने पर बधाई देते हुए कहा कि आपका यह प्रयास सराहनीय हैं तथा मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि आपका यह आटो मार्केट निरन्तर सफलता की और अग्रसर रहें। इस सभा को ब्लाक डबवाली शहर के प्रधान पवन गर्ग व परमजीत सिंह माखा ने भी सम्बोधित किया तथा मंच संचालन का कार्य मास्टर शामलाल पिपली ने किया। इस मौके पर डा.के.वी. का रविन्द्र शर्मा व मालवा प्रान्तीय ब्राहम्ण सभा के अध्यक्ष सोमवीर शर्मा शाल औढाकर व पगड़ी पहनाकर सम्मान किया।
              इस अवसर पर डा.सुरेन्द्र पाल जस्सी,सन्दीप चैधरी,राजकुमार शर्मा,दर्शन सिंह हस्सु,गुलाब सिंह नौरंग,बलविन्द्र शर्मा, शमिन्द्र सरपंच,केवल शर्मा,डा.हरविन्द्र सिंह,राजसिंह पिपली,जगराज सिंह खोखर सहित सैकड़ो की संख्ह्यया मे पिपली के आसपास के गणमान्य नागरीक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment