Saturday, February 26, 2011

मार्ग की हालत खस्ता ग्रामीण परेशान

 ओढ़ां
    गांव बनवाला के नुहियांवाली रोड से लेकर रिसालियाखेड़ा रोड तक मार्ग की हालत खस्ता है। जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों साहबराम नंबरदार, टेकचंद खीचड़, रोहताश गोदारा, रायसिंह, हरीराम, कालूराम, विकास खीचड़, मनफूल व श्रवण आदि ने बताया कि जरा सी बरसात होने पर इस मार्ग पर पानी इकठ्ठा हो जाता है क्योंकि जल निकासी अवरुद्ध है। उन्होंने बताया कि नई ग्राम पंचायत बनने के बाद लगभग सौ वर्ष पुराने जोहड़ की 6 कनाल भूमि पर लोगों ने कब्जा जमाना शुरू कर दिया है और पंचायती भूमि पर मिट्टी डालकर पानी की निकासी को बिल्कुल अवरुद्ध कर दिया है। इसके अलावा नजदीक स्थित खाल के साथ लगाने के लिए पंचायत द्वारा मिट्टी भी डलवाई जा रही है जो इस समस्या को और बढ़ा रही है। ग्रामीणों की मांग है कि इस रास्ते की जल निकासी हेतु नाले का निर्माण किया जाए ताकि ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
    गांव के सरपंच भरत सिंह से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि मार्ग पर खाल के लिए डलवाई गई मिट्टी को जल्द ही उठा लिया जाएगा और मार्ग पर जो पानी एकत्र होता है उसके लिए जल्द ही जोहड़ तक नाला बनाकर इस समस्या को हल कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment