Friday, February 25, 2011

पुलिस समाचार

सिरसा। जिला की सदर डबवाली पुलिस ने मुखबरी के आधार पर गांव रिसालियाखेड़ा में छापामार कर जुआ खेल रहे चार लोगों को काबू कर लिया। पुलिस ने मौके से 36820 रूपए की नकदी व ताश बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। जानकारी मुताबिक गोरीवाला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रमेश कुमार को सूचना मिली कि कुछ लोग गांव रिसालियाखेड़ा में इक_े होकर सुभाष नामक व्यक्ति के खेत में जुआ खेल रहे है। इस सूचना को पाकर पुलिस ने मौके पर दबिश दी, और मौके से चार लोगों को काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान सुभाष पुत्र सहीराम , विनोद पुत्र प्रभूराम, राजेंद्र पुत्र लेखराम निवासी रिसालियाखेड़ा व संदीप पुत्र विश्वामित्र निवासी वनवाला के रूप में हुई है।


सिरसा। रानियां पुलिस ने सट्टाखाईवाली करने के आरोप में सुनील पुत्र रामनिवास निवासी रानियां को 555 रूपए की सट्टाराशि सहित जबकि बग्गा सिंह पुत्र बसंत निवासी संतावाली को 525 रूपए की सट्टाराशि सहित पकड़ा। वहीं एक अन्य घटना में सदर डबवाली पुलिस ने बख्तावर सिंह पुत्र हरफूल सिंह निवासी अमलू पंजाब को 900 ग्राम चूरापोस्त सहित गांव सकताखेड़ा से काबू किया है। शहर डबवाली पुलिस ने जग्गा सिंह पुत्र मोमन सिंह निवासी मंडी डबवाली को 320 रूपए की सट्टाराशि के साथ काबू किया है। शहर डबवाली पुलिस ने मोबाईल चुराने के आरोपी को काबू कर उसके कब्जे से दो मोबाईल फोन बरामद किए है। इस संबंध में मंगतराम पुत्र मदन गोपाल निवासी वार्ड 18 मंडी डबवाली ने आरोपी बिंद्र पुत्र हरदेव निवासी घुक्कांवाली पर दो वोडाफोन के मोबाईल फोन चोरी करने की शिकायत दर्ज करवाई थी। वहीं चौपटा पुलिस ने रविंद्र पुत्र महेंद्र सिंह निवासी नाथूसरी कलां की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ पशु अत्याचार अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान बहादूर पुत्र मंगू निवासी अगरिया, महावीर पुत्र डूंगर निवासी विलासपुर, महेंद्र पुत्र लक्ष्मण निवासी देवखेड़ी, बदरी पुत्र जीवन निवासी विलासपुर जिला भिलवाड़ा राजस्थान तथा श्यामलाल व देहडू पुत्रान अखेराम निवासी नवां गांव हांसी जिला हिसार के रूप में हुई है। गौरतलब है कि बीती रात पुलिस ने दो ट्रकों में भरे 43 बैल पकड़े थे। पकड़े गए पशुओं को नाथूसरी व सिरसा गौशालाओं में भेजा गया है। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment