Saturday, February 26, 2011

प्रादेषिक समाचार, हिन्दी तिथिः-26.02.2011

मुख्य समाचारः
ऽ  सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती अंबिका सोनी ने कहा है कि आकाषवाणी के विस्तार के
तीसरे चरण में 800 नए एफ एम स्टेषन स्थापित किए जाऐगे जिनमें से लगभग 22 नए
स्टेषन पंजाब और चंडीगढ़ में बनेंगे।
ऽ  विदेष मंत्रालय ने लीबिया में फंसे भारतीयों को निकालने के प्रयास षुरू कर दिए है।
ऽ  योजना आयोग द्वारा हरियाणा के लिए 20 हजार 358 करोड़ रूपए की वर्ष 2011-12 की
वार्षिक योजना राषि स्वीकृत की गई है।
ऽ  हरियाणा के मुख्यमंत्री ने केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से फरीदाबाद स्थित गैस आधारित बिजली
संयंत्र के लिए गैस मुहैया कराने की अपील की है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती अंबिका सोनी ने कहा है कि देष में एफ एम रेडियों के
विस्तार से तीसरे चरण में लगभग 800 एफ एम स्टेषन जारी किए जाएंगे। इनमें से चंड़गीढ़ को
2 एफ एम स्टेषन मिलेंगे जिससे नगर के एफ एम स्टेषनों की संख्या बढ़कर 5 हो जाएगी।
जबकि पंजाब को लगभग 20 और स्टेषन दिए जाएंगे। श्रीमती सोनी कल षाम चंडीगढ़ के
टैगोर थियेटर में आयोजित किए गए आकाष्वाणी राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह को संबोधित कर
रही थी। उन्होने आगे कहा कि वर्ष 2017 तक रेडियों  और दूरदर्षन दोनों पूरी तरह से
डिजीटल हो जाएगे और सरकार ने इस कार्य के लिए लगभग साढ़े 8 अरब रूपए की रकम
आबंटित की है। पंजाब के राज्य पाल श्री षिवराज वी पाटिल इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे।
उन्होने अपने सम्बोधन में कहा कि आकाष्वाणी और दूरदर्षन ने देष के दूरदराज क्षेत्रों में
किसानों को क्षेष्ठ कृषि विधियों की जानकारी देने में अमूल्य योगदान दिया है। स्वास्थ्य एवं
षिक्षा के क्षेत्र में भी यह माध्यम अत्यन्त उपयोगी रहा है परन्तु विषाल भिन्नताओं वाले भारत
देष में एकता एवं अखण्डता को बनाए रखने में आकाषवाणी का योगदान अनुपम हैं इससे पहले
प्रसार भारती की अध्यक्ष श्रीमती मृणाल पाण्डे ने अपने सम्बोान में कहा कि वर्ष 1947 में ऑल
इंडिया रेडियों 6 स्टेषनों और 18 ट्रांसमिटर्स के साथ अपनी यात्रा षुरू कर आज 237 स्टेषनों
एवं 300 ट्रांसमिटर्स वाला सुदृढ़ प्रसार माध्यम बन चुका है पहले जहॉ इसकी पहुॅच  केवल 2.5
प्रतिषत क्षेत्र और 11 प्रतिषत आबादी तक थी वही आज यह देष के लगभग 42 प्रतिषत क्षेत्र में
प्रायः पूरी जनसंख्या तक पहुॅचता हैं ऑल इडिया रेडियों की महानिदेषक श्रीमती नोरीन नक्की
ने अपने स्वागत भाषण में रेडियों के अस्तित्व के 80  वर्षों में इसकी भूमिका एवं भविष्य की
योजनाओं पर प्रकाष डाला। पुरस्कार वितरण समारोह में 210 लोगों को 32 वर्गो में पुरस्कृत
किया गया। इनमें श्रेष्ठ रेडियों नाटक, डॉकयूमेटरी, संगीत कार्यक्रम, युवाओं, किसानों एवं
महिलाओं के विषेष कार्यक्रम षामिल है। महिलाओं संबंधी कार्यक्रमों की श्रेणी में इस वर्ष एक
विषेष पुरस्कार प्रारंभ किया गया है। पुरस्कार प्राप्त कर्ताओं में वर्ष 2010 के इंटरनैषनल एरिया
ब्रॉडकास्टिग सेषन पुरस्कार के विजेता भी षामिल थे। प्रोग्रामिग, इंजीनियरिग, राजभाषा, श्रोता
अनुसंधान इकाई के क्षेत्र में भी पुरस्कार प्रदान किए गए।
------------------------------------

लीबिया में फंसे भारतीयों को निकालने का काम आज षुरू हो जाएगा लीबिया सरकार ने
रोजाना एयर इंडिया के दो जहाजों को उतरने की इजाजत दी है। कल नई दिल्ली में पत्रकारों
से बातचीत में निवेष मंत्री श्री एस एम कृष्णा ने बताया कि लीबिया सरकार ने दस दिन तक
प्रतिदिन दो उड़ानों की अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि भारत ने लीबिया सरकार से अनुरोध
किया है कि अगर इस अवधि के दौरान सभी नागरिकों को वापिस नही लाया जा सका तो और
उड़ानों की अनुमति दी जाए भारत अपने नागरिकों को लीबिया से वापिस लाने के लिए कुछ
जहाज पहले ही भेज चुका है जो मिस्त्र से रवाना हो चुके है।
------------------------------------

रिवाड़ी जिला प्रषासक ने आम नागरिकों की समस्याओं के तुरन्त समाधान के लिए टोल फ्री
नम्बर की सुविधा षुरू की है। जिला मुख्यालय पर यह सुविधा अगले माह षुरू हो जाएगी।
जिला उपायुक्त अजीत बाला जी जोषी ने पत्रकारों को बताया कि इस सुविधा के बाद लोगों को
सरकारी कार्यालयों के चक्कर नही लगाने पड़ेगे और यह टोल फ्री नम्बर 01274 के एस टी डी
कोड के साथ 1077 है। यह सुविधा 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी। उपायुक्त ने बताया कि इससे
पहले यह सुविधा सोनीपत जिले में षुरू की जा चुकी है।

------------------------------------
 योजना आयोग ने वर्ष 2011-12 के लिए हरियाणा की 20 हजार 358 करोड़ रूपए की वार्षिक
योजना राषि को स्वीकृति दे दी है। यह राषि पिछले वर्ष की 18 हजार 260 रूपए की योजना
राषि से लगभग साढ़े 11 प्रतिषत अधिक हैं योजना अयोग के उपाध्यक्ष श्री मोर्टक सिंह
आहलुवालिया और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच कल नई दिल्ली में हुई
बैठक में योजना राषि तय की गई। 20 हजार 358 करोड़ रूपए की आबंटित योजना राषि में
सात हजार 158 करोड़ रूपए की वह राषि भी षामिल है जो राज्य के सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों
और स्थानीय निकायों द्वारा जुटाई जानी है। इसमें से 6 हजार 108 करोड़ रूपए की रकम
सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम और 1 हजार 50 करोड़ रूपए की रकम स्थानीय निकाय अपने साधनों
से जुटाएंगे। इस राषि को छोड़कर वित्तवर्ष 2011-12 के लिए राज्य की षुद्ध योजना राषि 13
हजार 200 करोड़ रूपए होगी।
------------------------------------

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केंद्रीय बिजली मंत्री श्री सुषील कुमार षिंदे से
फरीदाबाद के बिजली संयंत्र के लिए प्राकृतिक गैस के आबंटन की सिफारिष करने का आग्रह
किया है। राज्य सरकार ने उन्हें योजनाबद्ध क्षमता वृद्धि के तहत फरीदाबाद में 750-750
मैगावाट के दौ गैस आधारित बिजली संयत्रों की स्थापना के प्रस्ताव की जानकारी दी ।
मुख्यमंत्री के अनुसार बिजली की अधिकतम मांग को पूरा करने के लिए गैस आधारित बिजली
संयत्र की यू सी आर क्षेत्र में 60 अतः इसे साफ ईंधन प्राकृतिक गैस आधरित बनाए जाने की
योजना है।
------------------------------------

दिल्ली की रोहणी अदालत की विषेष न्यायधीष सुश्री कामिनी लाऊ ने आज हिसार जिले के
मिर्चपुर गांव का दौरा किया । उन्होंने गांव में एक दलित उत्पीड़न मामले में मारे गए ताराचंद
एवं उनकी  विकलांग बेटी के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने गांववासियों से मिलकर इस
मामले की सभी वास्तविक जानकारी भी हासिल की। इसके इलावा सुश्री लाऊ ने हांसी विश्राम
गृह में प्रषासनिक अधिकारियों से चर्चा कर मामले में अब तक के घटनाक्रम का जायजा लिया।
गौरतलब है कि इस मामले की सुनवाई अब रोहिणी अदालत द्वारा की जा रही है।
------------------------------------

No comments:

Post a Comment