Saturday, February 26, 2011

बरसात से कहीं खुशी कहीं निराशा

 ओढ़ां
    ओढ़ां क्षेत्र में गत रात्रि आई 6 से 8 एमएम बारिश व अंधड़ आने से किसानों को लाभ के साथ साथ नुकसान भी हुआ है। ओढ़ां के किसान कृष्ण लाल, रामचंद्र, राजेद्र कुमार व जगतार सिंह, मिठडी के बलजीत सिंह व दर्शन सिंह मान, बनवाला के साहबराम, भूप सिंह व रामसिंह रिसालियाखेड़ा के अशोक कुमार, संतोष कुमार व जगदीश सुथार और मलिकपुरा के राजबीर सिंह आदि ने बताया कि गत रात्रि वर्षा से पूर्व तेज हवा व आंधी आने से अनेक स्थानों पर सरसों की फसल बिछ गई या टेढ़ी हो गई और टहनियां टूट गई हैं तथा फूल झड़ गए हैं। कई स्थानों पर गेहूं की फसल को तथा हरा चारा जई की फसल को भी नुकसान हुआ है।
    इस संबंध में कृषि विकास अधिकारी सुभाष गोदारा से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि बारिश होने से गेहूं की फसल को एक सिंचाई का फायदा हुआ है और गेहूं की अगेती व ज्यादा बढ़वार वाली फसलों को 15 प्रतिशत नुकसान हुआ है। इसी प्रकार सरसों की फसल को 20 प्रतिशत और हरा चारा की फसल को 50 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी और सरसों की फसल को चेपा नामक कीट से छुटकारा मिल गया है।

No comments:

Post a Comment