Thursday, February 24, 2011

155 रूपये मासिक की बढ़ोतरी की घोषणा श्रमिकों के साथ किया गया मजाक :लक्की चौधरी

  इंडियन नेशनल लोकदल श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लक्की चौधरी ने मुख्यमंत्री भुपिन्द्र सिंह हुड्डा द्वारा गत् दिवस राज्य के कुशल श्रेणी तथा ईंट भट्ठा श्रमिकों के वेतनमान में 155 रूपये मासिक की बढ़ोतरी की घोषणा को श्रमिकों के साथ किया गया मजाक करार देते हुए इसकी कटु आलोचना की है। आज यहां जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से इस श्रमिक नेता ने कहा कि कांग्रेस राज में बेलगाम हुई मंहगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है। ऐसे में इस मामूली मासिक वृद्धि की घोषणा से राज्य का मजदूर वर्ग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्री शिवचरण शर्मा भी मुख्यमंत्री भुपिन्द्र सिंह हुड्डा की तरह ही केवल घोषणा मंत्री बनकर रह गये हैं और वे मजदूरों के हितों की रक्षा करने के स्थान पर कोरी घोषणाओं से श्रमिक वर्ग को लुभाने के असफल प्रयास कर रहे हैं। लक्की चौधरी ने कहा कि इस वक्त हरियाणा का श्रमिक वर्ग चौतरफा मंहगाई,अशिक्षा तथा बेरोजगारी का बुरी तरह से शिकार है और राज्य सरकार द्वारा लगातार लागू की जा रही जनविरोधी नीतियों के कारण उसका जीना दूभर हो गया है। श्रमिक नेता ने राज्य की कांग्रेस सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपनी नीतियों में शीघ्र अतिशीघ्र परिवर्तन करते हुए उन्हें मजदूर हितैषी बनाने के लिए कदम उठाए अन्यथा राज्य का पूरा श्रमिक वर्ग इनैलो के नेतृत्व में इन नीतियों के विरूद्ध उठ खड़ा होगा तथा राज्य सरकार को उसके रोष का सामना करना पड़ेगा। श्री चौधरी ने कहा कि राज्य का मजदूर वर्ग बड़ी तेजी से इनैलो श्रमिक प्रकोष्ठ से जुड़ रहा है तथा उसे विश्वास हो गया है कि केवल इनैलो ही उनकी सभी समस्याओं का समाधान कर सकती है। उन्होंने सभी मजदूरों को श्रमिक प्रकोष्ठ से जुडऩे का आह्वान करते हुए कहा कि इनैलो के नेतृत्व में मजदूर विरोधी कांग्रसी सरकार को उखाड़ फैंकना ही श्रमिको के सर्वाधिक हित में है।

No comments:

Post a Comment