Saturday, April 30, 2011

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश को नम्बर वन बनाने का संकल्प ले रखा है

सिरसा, 30 अप्रैल (): मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश को नम्बर वन बनाने का संकल्प ले रखा है और इस दिशा में निरंतर प्रयास कर रहे हैं। पूर्व सांसद डा. सुशील इंदौरा ने आज कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं की कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। डा. इंदौरा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जहां प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि के माध्यम से विकास कार्यों को गति दे रहे हैं, वहीं स्वयं भी प्रत्येक क्षेत्र का स्वयं को प्रतिनिधि मानकर सीधे विकास कार्य करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब सारा दायित्व कार्यकत्र्ताओं का है कि वे किसी प्रकार से सरकार की योजनाओं को गंभीरता से लेकर गांव-गांव घर-घर तक पहुंचाते हैं। यदि संगठन को मजबूत रखते हुए सभी कार्यकत्र्ता विकास कार्यों में रूचि लें तो प्रदेश शीघ्र ही नम्बर वन बन सकता है। डा. इंदौरा ने कार्यकत्र्ताओं की मांग पर आश्वासन दिया कि शीघ्र ही वे मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कालांवाली में आमंत्रित करेंगे तथा उनके आगमन पर कालांवाली का उपमंडल का दर्जा दिलवाए जाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए नसीहत भी दी कि वे पार्टी के भीतर विरोधी विचारधाराओं के चक्कर में न उलझें और सभी कांग्रेस नेताओं व कार्यकत्र्ताओं का सम्मान करते हुए उनके माध्यम से पार्टी को मजबूत करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में सबसे बेहतरीन लोकतंत्र है, क्योंकि यहां यदि एक नेता सुनवाई नहीं करता तो दूसरा व्यक्ति उपलब्ध है। बैठक को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा, कुलदीप गदराना, ऐलनाबाद नगरपालिका की पूर्व प्रधान कमलेश शर्मा, ब्लाक प्रधान दर्शन इंदौरा ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सेवादल के जिलाप्रधान आर.के. वर्मा, जगजीत कुरंगावाली, संजय शर्मा, दर्शन सिंह तारुआना, जगतार सिंह सरपंच, गुरदास सरपंच, यशपाल, वेदपाल नेहरा, नैन सिंह थिराज, पूर्ण सिंह, जगसीर सिंह, मेजर सिंह, बचन सिंह, नंदलाल, हनुमान बिश्राई, जगदेव सिंह, दलीप सिंह, इकबाल सिंह, रमेश वैदवाला, हरङ्क्षवद्र सिंह रोड़ी, मा. बचन सिंह सहित अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।
फोटो: कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते डा. सुशील इंदौरा।

No comments:

Post a Comment