Saturday, April 30, 2011

फोरलेन सड़क मार्ग निर्माण कार्य के लिए स्थानीय निवासियों ने गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा का आभार जताया

सिरसा, 30 अप्रैल। रानिया चुंगी से रामनगरिया तक तीव्रता से चल रहे फोरलेन सड़क मार्ग निर्माण कार्य के लिए स्थानीय निवासियों ने गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा का आभार जताया है। रानियां चुंगी से रामनगरिया पेट्रोल पंप तक की 2.4 किलोमीटर लंबी व 81 फुट चौड़ी सड़क का निर्माण 10 करोड़ रुपये की लागत से करवाया जा रहा है। इस सड़क निर्माण के मार्ग में करीब 143 बिजली के खंबे और कुछ पेड़ अवरोधक बने हुए थे, जिनको हटाने के लिए संबंधित विभागों से मंजूरी लेने के बाद गृह राज्यमंत्री के निजी प्रयासों से कार्य में तेजी लाई गई है। गोपाल कांडा के प्रयासों से बिजली, वन, राजस्व और बी. एंड आर. विभाग में व्याप्क तालमेल बैठाया गया है, ताकि सड़क निर्माण कार्य मई माह में ही पूर्ण कर लिया जाए। स्थानीय निवासी पार्षद राजेन्द्र गुर्जर, पार्षद परमजीत कौर, सतपाल ठेकेदार, ओम डाबला, पूर्व पार्षद गुरमुख, रवि फुटेला, रवि मेहता सहित अनेक लोगों ने सड़क निर्माण प्रगति पर संतोष जताते हुए गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा का तीव्र गति से निर्माण कार्य करवाने पर आभार प्रकट किया है। स्थानीय निवासियों ने कहा कि शहर का यह मार्ग पिछले 25 सालों से उपेक्षा का शिकार रहा है, जिससे वाहन चालकों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, पर अब इन सब परेशानियों से उन्हें निजात मिल जाएगी। उल्लेखनीय है कि फोरलेन बनने वाले इस 2.5 किलोमीटर मार्ग का एक्सप्रैस हाईवे की तर्ज पर निर्माण किया जा रहा है, जिसमें डिवाइडर, स्ट्रीट लाईट के पोल, बरसाती पानी के लिए ड्रेनेज और फव्वारे लगाने सहित अनेक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
फोटो परिचय:- सड़क किनारे से बिजली के खंबे और वृक्ष हटाते विभागीय कर्मचारी।

No comments:

Post a Comment