Wednesday, April 27, 2011

भगवान परशुराम जयंती पर्व आगामी 5 मई को पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा

सिरसा, 27 अप्रैल: भगवान परशुराम  जयंती पर्व आगामी 5 मई को पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजित किया जाएगा। इस दिन भगवान परशुराम जी की भव्य शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी और परशुराम चौक पर महाआरती होगी। श्री ब्राह्मण सभा के प्रधान आर.पी. शर्मा की अध्यक्षता में छह न्याति ब्राह्मण सभाओं के प्रधान व अन्य गणमान्य विप्रजनों की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में आर.पी. शर्मा ने बताया कि भगवान परशुराम जयंती पर्व पर 5 मई को स्थानीय गीता भवन से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में अनेक आर्कषक झांकियां, ढोल नगाड़े, बैंडबाजों की पाॢटयां मुख्य आर्कषण का केंद्र रहेंगे। यह शोभा यात्रा शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए भगवान परशु राम चौक पर पहुंचेगी तथा यहां विशाल आरती होगी और प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस बैठक में सतीश निर्मल, राधेश्याम दाधिच, श्याम झुंझूनोदिया, भारत भूषण पारीक, बंसीधर जोशी, सुरेश दड़बा, पवन शर्मा, मेघनाथ शर्मा, वैद्य महावीर प्रसाद, बृजमोहन शर्मा, रामप्रताप दाधिच,, सुभाष शर्मा, प्रमोम मोहन गौतम, हरिओम भारद्वाज, बजरंग पारीक, शमशेर शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस संदर्भ में परशुराम जयंती की तैयारियों के लिए आज सायं 7 बजे श्री गीता भवन में ब्राह्मण सभा की बैठक आयोजित की जाएगी।

पुलिस के जवानों को चुस्त दुरूस्त करने के लिए फिजीकल फिटनैस टैस्ट शुरू किया गया
सिरसा
। पुलिस महानिदेश हरियाणा के निर्देश पर प्रदेश भर में पुलिस जवानों को चुस्त दुरूस्त करने की कवायद के तहत जिला सिरसा पुलिस लाईन में पुलिस के जवानों को चुस्त दुरूस्त करने के लिए फिजीकल फिटनैस टैस्ट शुरू किया गया है, जिसके तहत विभाग में कार्यरत ऐसे जवानों को 45 दिनों का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो शारीरिक रूप से भारी नजर आने लगे है। इस फिजिकल फिटनैस कोर्स में सर्वप्रथम 30 जवानों को चयनित किया गया है।
    इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिरसा सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि चयनित किए गए जवानों को हर रोज सुबह पीटी, परेड़ व योगा करवाए जाते है। दोपहर को इन जवानों की इंवेस्टीगेशन क्लासे लगाई जाती है, जिसमें उन्हे विभागीय शिक्षा दी जाती है। इस विभागीय शिक्षा के दौरान उन्हे भारतीय दंड सहिंता, दंडा प्रक्रिया सहिंता तथा विभिन्न अधिनियमों की बारीकियों से अवगत करवाया जाता है। शाम के समय सभी जवानों को विभिन्न प्रकार के खेलकूद करवाए जाते है ताकि वे पूरी तरह से शारीरिक रूप से फिट नजर आए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा समय समय पर कुशल चिकित्सकों को बुलाकर जवानों को फिजीकल फिटनैस रखने के टिप्स भी दिए जाएंगे। इस टै्रनिग के दौरान फिजीकल फिटनैस में बेहतर सुधार करने वाले तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले जवानों को उचित ईनाम देकर सम्मानित भी किया जाएगा। श्री गुप्ता ने बताया कि पुलिस जवानों को चुस्त दुरूस्त करने के लिए यह फिजीकल फिटनैस टैस्ट वर्ष भर चलते रहेंगे।

छह जुआरियों को जुआ राशि व ताश के साथ काबू किया
सिरसा
। जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान मिली सूचना के आधार पर छापामारी करते हुए कस्बा ऐलनाबाद से छह जुआरियों को जुआ राशि व ताश के साथ काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 11015 रूपए की नकदी व ताश बरामद की है। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
जानकारी देते हुए ऐलनाबाद थाना प्रभारी उपनिरीक्षक महावीर ङ्क्षसह ने बताया कि थाना के सहायक उपनिरीक्षक सतबीर ङ्क्षसह पर आधारित पुलिस पार्टी को सूचना मिली थी कि कुछ लोग सार्वजनिक स्थल पर इक्कठा होकर जुआ खेल रहे है। उन्होने बताया कि इस सूचना को पाकर पुलिस पार्टी ने मौके पर दबिश देकर जुआ राशि व ताश के साथ काबू किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कालू पुत्र भाल सिंह निवासी ढाणी लख्जी, सुरेंद्र पुत्र गुरनाम निवासी ठोबरिया, प्रवीण पुत्र रायसिंह, पप्पू पुत्र भानीराम निवासी मि_ी सुरेरां, कुलदीप पुत्र गुरनाम निवासी ऐलनाबाद व नरेश पुत्र लालूराम निवासी मि_ीसुरेरां के रूप में हुई है।

मोटरसाइकिल की चोरी की गुत्थी को सुलझाया
सिरसा
। जिला की थाना शहर सिरसा पुलिस ने बीती 25 जुलाई की रात्रि को द्वारका पुरी क्षेत्र से चोरी हुए मोटरसाइकिल की चोरी की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित एक आरोपी को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सुनील पुत्र प्रेमचंद निवासी अहमदपुर दारेवाला थाना सदर डबवाली के रूप में हुई है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा। जानकारी देते हुए जैजै कालोनी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक दवेंद्र सिंह ने बताया कि वे चैकिंग के दौरान डबवाली रोड़ मैगा मार्ट क्षेत्र में मौजूद थे, इसी दौरान एक युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर शहर सिरसा क्षेत्र से आया, उन्होने बताया कि आरोपी पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल की मलकीयती पेश नही कर सका। शक के आधार पर पूछताछ करने पर आरोपी ने स्वीकार की उसने यह मोटरसाइकिल 25 जुलाई की रात्रि को द्वारका पुरी क्षेत्र से चोरी किया था। चौकी प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में शहर थाना सिरसा में हरदीप पुत्र भोला निवासी ढाणी काहन ङ्क्षसह की शिकायत पर मोटरसाइकिल चोरी का अभियोग दर्ज हुआ था।

साक्षात्कार के लिए अनुपस्थित रहे उम्मीदवारों को एक आखिरी अवसर 3 मई को
सिरसा
। पुलिस अधीक्षक झज्जर एवं अध्यक्ष भर्ती चयन केंद्र झज्जर की तरफ से बताया गया है कि हरियाणा पुलिस में सिपाही पदों के लिए भर्ती चयन केंद्र झज्जर में चल रही साक्षात्कार की भर्ती प्रक्रिया के दौरान शारीरिक दक्षता प्रक्रिया में योग्य पाए गए अब तक साक्षात्कार के लिए अनुपस्थित रहे उम्मीदवारों को एक आखिरी अवसर प्रदान करते हुए 3 मई 2011 की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होने बताया कि जो उम्मीदवार जोकिसी कारणवश साक्षात्कार में हाजिर नही हो सकें। वे दिनांक 3 मई को प्रात: 8 बजे पुलिस भर्ती बोर्ड के सम्मुख अपने पूर्ण कागजात सहित उपस्थित होकर अपना साक्षात्कार दे सकते है।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी द्वारा एक शोक सभा का आयोजन
सिरसा
। ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी द्वारा एक शोक सभा का आयोजन कमेटी के अध्यक्ष भूपेश मेहता की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने श्री रामा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान अश्वनी बठला की माता लाजवन्ती देवी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर लाजवन्ती देवी के निधन पर शोक जताया। उपस्थित सदस्यों ने परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने तथा शोक संतप्त परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस अवसर पर औमप्रकाश एंथोनी, विनोद उपाध्याय, रामदास बजाज, प्रेम सैनी, रमेश गोयल, पवन सिंगला, राजकुमार मेहता, सुरेंद्र कायस्थ, सुखविंद्र दुग्गल, कृष्ण सैन, राजकुमार सेठी, भूप सिंह भांडोरिया, बंसी कायत, मा. रामकुमार, भूप ङ्क्षसह सूथार, राकेश वाल्मीकि सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इनेलो व्यापार प्रकोष्ठ की एक बैठक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रमेश मैहता की अध्यक्षता में सम्मपन्न हुई
सिरसा
, 27 अप्रैल। जनता भवन परिसर में इनेलो व्यापार प्रकोष्ठ की एक बैठक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रमेश मैहता की अध्यक्षता में सम्मपन्न हुई। बैठक में इनेलो जिला अध्यक्ष पदम जैन विशेष रूप से शामिल हुए। बैठक में सभी सदस्यों ने कांग्रेस सरकार द्वारा व्यापारियों पर वैट की दर बढ़ाए जाने की कड़ी निंदा की। इनेलो जिला अध्यक्ष पदम जैन ने सदस्यों को सम्बोधन में कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा आमजन पर पिछले दिनों से रोजाना कोई ना कोई टैक्स लगा कर प्रताडि़त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इनेलो शासन के दौरान जब हरियाणा में वैट लगा था तब कांग्रेसी नेताओं ने चुनावों के दौरान उसे समाप्त करने का वायदा किया था लेकिन आज वैट हटाना तो दूर की बात उसके विपरीत व्यापारियों पर वैट की दर 4 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी कर दी है जिससे व्यापारियों का व्यापार ठप्प होने के कगार पर पहुंच गया है।
 जिला संयोजक रमेश मेहता ने सरकार पर विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तो हरियाणा भर में व्यापारियों को गुंडो द्वारा आंतकित किया जा रहा है। वहीं पर सरकार द्वारा व्यापारियों पर टैक्स लगाकर उनके व्यापार व उद्योगों को बंद करने का षडयंत्र रचा जा रहा है। इस षडयंत्र को व्यापारी वर्ग सफल नहीं होने देगा। उन्होंने कहा कि दाल, तेल व अन्य खाद्य वस्तुओं पर वैट बढ़ाने से महंगाई और बढ़ेगी और आम आदमी दाल-रोटी को भी तरस जाऐगा। मेहता ने कहा कि सिरसा के व्यापारी आगामी 4 मई को इनेलो द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में बढ़चढ़ कर भाग लेंगे और सरकार के विरुद्ध ईंट से ईंट  बजा देंगे।
इस बैठक में सुशील डुंगा बुंगा वाले, मनोहर मेहता, सीता राम बटन वाला, गुरदयाल मैहता, देवराज कम्बोज, चंद्रयश जैन, महावीर शर्मा, पारस जैन, हरिश बाबा, सतपाल अरोड़ा, कुलदीप मैहता, पवन जोशन, कपिल वधवा व चंद्र कम्बोज सहित सैंकड़ो व्यापारी मौजूद थे।


हिसार पुलिस मंडल के 39 प्रधान सिपाही तथा 6 महिला सिपाहियों को मिली पदोन्नति
सिरसा
। पुलिस महानिरीक्षक हिसार मंडल श्री अनंत कुमार ढुल ने आज एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि हिसार पुलिस मंडल के इंटर स्कूल कोर्स पास व योग्य सभी 39 प्रधान सिपाहियों को सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है तथा लोयर स्कूल कोर्स पास व योग्य सभी 6 महिला सिपाहियों को महिला प्रधान सिपाही के पद पर पदोन्नत किया गया है। सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति पाने वालों में जिला हिसार के 14, जिला भिवानी के 3, जिला जींद के 10, सिरसा के 6 व जिला फतेहाबाद के 6प्रधान सिपाहियों के नाम शामिल हैं।
    श्री ढुल ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति पाने वालों में जिला हिसार के प्रधान सिपाही शमशेर 744, प्रधान सिपाही भाकर राम 614, प्रधान सिपाही जयबीर सिंह 115 (अब 196/कैथल), प्रधान सिपाही सतबीर सिंह 623, प्रधान सिपाही ओमप्रकाश 1196, प्रधान सिपाही भागीरथ 1063, प्रधान सिपाही सुरेश कुमार 468, प्रधान सिपाही रामअवतार 401, प्रधान सिपाही विश्वजीत सिंह 39, प्रधान सिपाही सुरेश कुमार 138, प्रधान सिपाही केशर सिंह 746, प्रधान सिपाही नरेन्द्र 361, प्रधान सिपाही सतबीर सिंह 343 व प्रधान सिपाही राजपाल 1269 के नाम शामिल हैं।
    उन्होंने बताया कि जिला भिवानी के प्रधान जोगेन्द्र सिंह 417, प्रधान सिपाही वजीर सिंह 928 व प्रधान सिपाही भूषण कुमार के नाम शामिल हैं। वहीं जींद के प्रधान सिपाही फूल कुमार 761, प्रधान सिपाही बलवान सिंह 733, प्रधान सिपाही मदन लाल 188, विजय कुमार 737, प्रधान सिपाही जयप्रकाश 147, प्रधान सिपाही धर्मबीर 210, प्रधान सिपाही ओमप्रकाश 349, प्रधान सिपाही राजेन्द्र सिंह 38, प्रधान सिपाही बीरबल 628 व प्रधान सिपाही जयभगवान 666 के नाम शामिल हैं।
    श्री ढुल ने बताया कि जिला सिरसा के प्रधान सिपाही ईश्वर सिंह 1200, प्रधान सिपाही हंसराज 494, प्रधान सिपाही धर्मबीर 946, प्रधान सिपाही जसबीर सिंह 801, प्रधान सिपाही इन्द्र सिंह 295 व प्रधान सिपाही देशराज 598 के नाम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला फतेहाबाद के प्रधान सिपाही दयानंद 142, प्रधान सिपाही जगदीश 69, प्रधान सिपाही पुष्पेन्द्र कुमार 72, प्रधान सिपाही गमदूर सिंह 153, प्रधान सिपाही भूप सिंह 6, प्रधान सिपाही टेकचंद 137 के नाम शामिल हैं।
श्री ढुल ने बताया कि महिला प्रधान सिपाही के पद पर पदोन्नति पाने वालों में महिला सिपाही सुलेखा 1558/हिसार, महिला सिपाही उर्मिला 1269/सिरसा, महिला सिपाही मुन्नी देवी 1225/भिवानी, महिला सिपाही शिक्षा देवी 805/फतेहाबाद, महिला सिपाही चंद्रेश 747/जींद व महिला सिपाही गीता देवी 324/जींद के नाम शामिल हैं।

पुराने कण्डम सामान की नीलामी 28 अप्रैल का
सिरसा
, 27 अप्रैल । कल 28 अप्रैल को प्रात: 10 बजे स्थानीय पंचायत भवन में पुराने कण्डम सामान की नीलामी की जाएगी। यह जानकारी जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री अमीचंद सिहाग ने दी ।

जिला जेल सिरसा में विशेष लोक अदालत का आयोजन 7 मई को
सिरसा
, 27अप्रैल। अगामी 7 मई को  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान  में जिला जेल सिरसा में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।  जिसमें दोनो पक्षों  क ी सहमति से लंबित पड़े मामलों का निपटारा मौके पर ही किया जाएगा।   यह जानकारी मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री नरेश कुाार सिंगल ने दी।

 

No comments:

Post a Comment