Thursday, April 28, 2011

प्रदेश सरकार हर वर्ग को बुनियादी सहुलतें उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है

सिरसा (२८ अप्रेल) मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हर वर्ग को बुनियादी सहुलतें उपलब्ध करवाने के लिए कृतसंकल्प है। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने बीती शाम गांव नटार में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए कही। गांव में पहुंचने पर ग्राम पंचायत की ओर से श्री शर्मा का पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उनके साथ मा. राजकुमार वर्मा, संजय शर्मा, गांव बनसुधार के राजेश गोस्वामी व सूरज गोस्वामी भी मौजूद थे। गांव में बिजली, पानी, कच्ची सड़क की समस्या सहित अन्य समस्याओं से काफी समय जूझ रहे ग्रामीणों ने श्री शर्मा के समक्ष अपनी समस्या बयान की। इस दौरान श्री शर्मा ने कहा कि गांव में सड़क के निर्माण के लिए वे निजी स्तर पर संबंधित अधिकारियों के संपर्क करके उसे पूरा करवाने की प्रयास कर रहें हैं । उन्होंने कहा कि सरकार ने भी किसानों को उनकी फसल के हिसाब से अच्छा सरकारी रेट निर्धारित किया हुआ है। जिससे प्रदेश के किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिती बेहतर होगी। श्री शर्मा ने यह भी कहा कि गरीब लोगों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाएं जमीनी स्तर पर कामयाब बनाई जा रहीं है। जनता को भयमुक्त शासन देना ही कांग्रेस पार्टी का मुख्य लक्ष्य बताते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में क्राईम काफी हद तक कम हो चुका है। इस मौके पर सरपंच मंजीत सिंह, पूर्व सरपंच राकेश कुमार, गुरनाम सिंह, शेरचंद पंच, कृष्ण लाल कंबोज, ज्योत सिंह, हरीश कुमार, सुरेंद्र पाल, रजत सिंह ढिल्लों, रमन, मुख्तयार सिंह, बूटा सिंह, जीतो बाई, निर्मला रानी, गुरनाम चंद, सतनाम चंद सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment