Friday, April 22, 2011

हरियाणा सरकार कर्मचारियों के साथ निरंतर भद्दा मजाक कर रही है

सिरसा। हरियाणा सरकार कर्मचारियों के साथ निरंतर भद्दा मजाक कर रही है और कर्मचारियों का मार्च माह का वेतन अभी तक नहीं दिया गया है। इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जसबीर सिंह जस्सा ने आज सरकार की ओर से की जाने वाली थोथी घोषणाओं पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए यह बात कही। श्री जस्सा ने कहा कि सरकार में आज एक ब्यान जारी करके कहा है कि अप्रैल माह का वेतन व पेंशन इत्यादि 29 अप्रैल को वितरित किए जाएंगे जबकि सरकार ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि कर्मचारियों को मार्च माह का वेतन कब दिया जाएगा। एक माह पहले का वेतन जारी न करने और इस बार अकेले अप्रैल माह का वेतन देने की घोषणा करके सरकार ने कर्मचारियों को असंमजस में डाल दिया है। जस्सा ने कहा कि कर्मचारियों को यह समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें मार्च माह का वेतन मिलेगा या नहीं। उन्होंने कहा कि यह सरकारी तंत्र की पूरी तरह नाकामी है और वित्तविभाग के अधिकारी यह स्पष्ट नहीं कर पा रहे है कि कर्मचारियों को कितना वेतन और कब तक वेतन दिया जाएगा। उन्होंने मांग की कि 29 अप्रैल से पहले मार्च माह का वेतन और पेंशन इत्यादि भी जारी करने चाहिए।

No comments:

Post a Comment