Thursday, April 21, 2011

सेव मदर अर्थ विषय पर 22 अप्रैल 2011 को एक दिवसीय राष्टरीय कार्यशाला का आयोजन

हिसार
गुरू  जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार का  पर्यावरण विज्ञान एवं अभियंत्रिकी विभाग पृथ्वी दिवस के अवसर पर सेव मदर अर्थ विषय पर 22 अप्रैल 2011 को एक दिवसीय राष्टरीय कार्यशाला का आयोजन करेगा। कार्यशाला का उदघाटन विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा करेंगे। उदघाटन सत्र में नैश्नल फिजिकल लैबोट्री, नई दिल्ली के डा एच एन दत्ता व पर्यावरण संरक्षक डा राम निवास यादव विशेष भाषण देंगे।
पर्यावरण विज्ञान एवं अभियंत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि  दोपहर बाद के सत्र में सोसायटी फार प्रमोशन आफ सांईस एण्ड टैक्नलाजी के प्रैजिडेंट व हरियाणा राज्य के इलैक्शन कमीशनर श्री धर्मवीर, आई ए एस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे व कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डा एम एल रंगा करेंगे। प्रो बिश्नोई ने बताया कि इस एक दिवसीय कार्यशाला में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के प्रो वी राज मनी व दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो दिवेश के सिन्हा विशेष व्याख्यान देंगे। उन्होने बताया कि प्रश्नोत्तरी, सलोगन व पोस्टर के विजेताओं को भी विभिन्न तकनीकी सत्रों में पुरस्कृत किया जाएगा। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के शिक्षण खंड-4 के सेमिनार हाल में आयोजित किया जाएगा।    

No comments:

Post a Comment