Sunday, April 17, 2011

आसमानी बिजली गिरने से शीशम का पेड़ व ट्रांसफार्मर नष्ट

ओढ़ां
    ओढ़ां से रोहिडांवाली रोड पर गत रात्रि आसमानी बिजली गिर जाने से एक शीशम का पेड़ और ट्रांसफार्मर नष्ट हो गया और पास लगती ढानी के लोग बाल बाल बचे। इसके आसपास स्थित ढानियों के निवासी जगपाल कांडा, प्रवीण कुमार, रणजीत सिंह और जगदीश कुमार आदि ने बताया कि ओढ़ां से 2 किलोमीटर दूर लीलूराम मायला की ढानी के पास गत रात्रि करीब 8 बजे अचानक आसमानी बिजली के गिरने से शीशम का पेड़ दोफाड़ हो गया तथा इसके नजदीक स्थित बिजली का एक ट्रांसफार्मर भी सड़ गया और बिजली व्यवस्था ठप्प होकर रह गई। उन्होंने बताया कि इस स्थान से करीब एक एकड़ दूरी पर स्थित ढानी लीलूराम के लोग तेज गडग़ड़ाहट सुनकर सहम गए और जब उन्होंने ढानी से बाहर आकर देखा तो पाया कि आसमानी बिजली ने शीशम के पेड़ को नष्ट कर दिया है।

छायाचित्र: आसमानी बिजली गिरने से नष्ट हुआ पेड़ एवं ट्रांसफार्मर।

No comments:

Post a Comment