Thursday, April 21, 2011

तक्ष 2010 पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

ओढ़ां
    चौ. देवीलाल मैमोरियल राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पन्नीवाला मोटा में प्रिंसिपल डॉ. देवेंद्र सिंह मोर की अध्यक्षता में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में जिला उपायुक्त युद्धवीर सिंह ख्यालिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्यकार श्रीमती किरण ख्यालिया उपस्थित हुए। इस अवसर पर उनके साथ डॉ. मनवीर सिंह, सुनीता चौधरी, श्रीमती ब्रह्मलता मोर, कार्यक्रम संयोजक पुनीत चावला, प्राध्यापक रूविंद्र सिंह, अशोक गर्ग, रजनी कंबोज, सुशील बाना और पवन कंबोज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे
    इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री ख्यालिया ने कहा कि ग्रामीण आंचल में ऐसा बढिय़ा कार्यक्रम प्रस्तुत करके विद्यार्थियों ने शहर के कॉलेजों को पीछे छोड़ दिया। यहां के सुंदर वातावरण और विद्यार्थियों में अनुशासन को देखकर बार बार यहां आने को मन करता है। इस अवसर पर उन्होंने वर्ष 2010 की तकनीकी और सांस्कृतिक स्पर्धा तक्ष में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया
    कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वागतगीत के साथ हुआ और फिर प्रिंसिपल डीएस मोर ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर सुनाई। तदुपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति द्वारा सबका मन मोह लिया। तृतीय वर्ष की छात्रा नीरज ने हरियाणवी सोलो डांस-मत छेड़ बलम मेरे चुंदड़ नै हो जावैगी तकरार उरै..., इलैक्ट्रोनिक तृतीय वर्ष के छात्र हरप्रीत सिंह ने सोलो सोंग-मौत नूं मासी आखन वाला आजादी दा यार, भगत सिंह सरदार सूरमा भगत सिंह सरदार...,  मोनू एवं अंकिता ग्रुप द्वारा वेस्टर्न ग्रुप डांस और हरियाणवी ग्रुप डांस छोड दिगर गया ए एवं आ गया मेरा भरतार आज मैं नाचूंगी..., सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र वरूण मट्टू द्वारा सोलो सोंग मां तुझे सलाम वंदे मातरम् वंदे मातरम्..., चंद्रशेखर द्वारा हास्य व्यंग कविता सब कुछ डांवाडोल मिलेगा आने वाली पीढ़ी को, ढोल के भीतर पोल मिलेगा आने वाली पीढ़ी को...सुनाकर सबको लोटपोट कर दिया तथा उपस्थित जनों की मांग पर यह प्रस्तुति दोबारा पेश की गई। इसके अलावा मंजू व अनुराग ग्रुप द्वारा भांगड़ा में लुधियाने जट्टी नचे पटियाला खड़ खड़ वेखदा...और खुह ते मिल मितरा शक करदा पिंड सारा... तथा ऋतंभरा व अर्शदीप कौर ग्रुप द्वारा प्रस्तुत गिद्दा में प्रस्तुत बोलियों गिद्दे विच जद मैं नच्चां सूरज वी मत्था टेकदा..माही माही माही मैनूं छल्ला पवादे...कठियां होके आईयां हान दियां मुटियारा...अखियां मारदा जैलदार दा पोता...दिलदारा खिच लै बांह फडके...अजकल दे मुंडेयां दी अख कुडिय़ां विच रहंदी। आदि प्रस्तुत करके सबको जोश से भर दिया। अंत में कार्यक्रम संयोजक पुनीत चावला इलैक्ट्रिकल व्याख्याता ने सबको धन्यवाद दिया।

ओवरलोड ट्रक चालक सहित काबू
ओढ़ां
    यातायात नियमों की अनदेखी करने के आरोप में थाना ओढ़ां पुलिस ने एक ट्रक चालक के खिलाफ क्षमता से अधिक वजन ले जाने का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार करके उसे अदालत में पेश कर दिया है जहां से उसे जमानत मिल गई है। यह जानकारी देते हुए ओढ़ां पुलिस के एएसआई सुभाषचंद्र ने बताया कि गत रात्रि गश्त के दौरान जीटी रोड पर स्थित धर्मकांटे के निकट एक ट्रक जो पठानकोट से क्रैशर लेकर ओढ़ां आ रहा था। शक के आधार पर जब उसका वजन किया गया तो उसमें 29.90 टन क्रैशर अधिक पाया गया जबकि नियमानुसार ट्रक में 25 टन वजन होना चाहिए लेकिन उक्त ट्रक में 54.90 टन क्रैशर लदा हुआ था। ट्रक चालक की पहचान हरदेव सिंह पुत्र गुरजंट सिंह नरसिंह कालोनी किलेयांवाली पंजाब के रूप में हुई।


लकड़ी चोरों को आज पुन: अदालत में पेश किया जाएगा
ओढ़ां
    ओढ़ां पुलिस द्वारा लकड़ी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को बुधवार को डबवाली स्थित उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. अतुल मडिय़ा की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें एक दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और गुरुवार को पुन: अदालत में पेश किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि 22 वर्षीय रणजीत सिंह पुत्र बूटा सिंह व 24 वर्षीय लखबीर सिंह पुत्र कर्म सिंह निवासी घुकांवाली जो कि मम्मड़ नहर पर रबका नुहियांवाली की बुर्जी नंबर 114-115 पर एक ट्रैक्टर ट्राली में लकड़ी चोरी करके ले जाते मौके पर पकड़े गए थे जबकि उनके दो साथी अन्य साथी सेबू सिंह व लखबीर सिंह भागने में सफल हो गए थे।

No comments:

Post a Comment