Thursday, April 21, 2011

युवा बदल सकते है देश की तकदीर: भूपेश मेहता

सिरसा। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव  राहुल गांधी, मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व सांसद डा. अशोक तंवर की सदैव एक सोच रही है कि युवाओं की उर्जा का उपयोग देश की समृद्धि और विकास के साथ साथ सामाजिक कार्योंे के साथ साथ राजनैतिक क्षेत्र में हो। इसके लिए यह आवश्यक है कि युवा वर्ग के लिए इस प्रकार की नीतियों का निर्माण हो ताकि देश उन्नति व तरक्की के मार्ग की ओर तेजी से अग्रसर हो। यह बात ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान एवं हरियाणा खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव श्री भूपेश मेहता ने आज गांव सलारपुर में युवाओं को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर श्री मेहता ने युवा साथियों को क्रिकेट का सामान उपलब्ध करवाया तथा उनसे राहुल गांधी, मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा व सांसद डा. अशोक तंवर द्वारा युवाओं को आगे लाने की मुहिम में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर श्री मेहता ने युवाओं से 21 अपै्रल को गुडग़ांव में होने वाले युवा सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने तथा राहुल गांधी के विचार सुनने का आह्वान किया। इस अवसर पर औमप्रकाश एंथोनी, विनोद उपाध्याय, ब्लाक सदस्य हंसराज, पुन्नूराम, धर्मपाल, मोनू, करतार ङ्क्षसह, दर्शन ङ्क्षसह, मक्खन सिंह, मनजीत मैंबर, औमप्रकाश मैंबर, भूराराम, करतार सिंह, प्रेम सैनी, प्रदीप कुमार, कुलवंत सिंह, बुटा सिंह व गांव के सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।
फोटो:- गांव सलारपुर में युवाओं को क्रिकेट किट भेंट करते ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी के प्रधान एवं हरियाणा खेत मजदूर कांग्रेस के प्रांतीय सचिव श्री भूपेश मेहता।

No comments:

Post a Comment