Friday, December 10, 2010

ओढां की सप्ताह भर की गतिविधियाँ चित्रों की जुबानी

गांव रामगढ़ में मनधीर सैन को सैन समाज के ग्रामीण क्षेत्र का जिलाप्रधान बनाए जाने पर गांव पहुंचने पर उनका फूलमालाएं पहनाकर स्वागत करते गांववासी।

ओढ़ां के एमएचडी स्कूल में विजेता बालीबॉल टीम संस्था के कोषाध्यक्ष मंदर सिंह व कोच के साथ।


ख्योवाली में कढ़ाई सिलाई केंद्र का रिबन काटकर एवं परिचय प्राप्त कर शुभारंभ करती कार्यक्रम अधिकारी अर्चना पांडे।

ख्योवाली में स्थित गोदारा फार्म हाऊस का निरीक्षण करते हुए इजराइली विशेषज्ञ।


 पन्नीवाला मोटा के बस स्टेंड पर हनुमान व शिव मंदिर का नीव पत्थर रखते और इस अवसर पर आयोजित हवन यज्ञ में आहुति डालते डीएसपी डबवाली बाबू लाल व अन्य।




ओढां में ब्रॉडबैंड क्योस्क का उद्घाटन एवं शुभारम्भ करते दूरसंचार विभाग हिसार के महाप्रबधक एम् एम् अग्निहोत्री

ओढ़ां में अपनी मांगों को लेकर कलम छोड़ हड़ताल पर बैठे पैक्स कर्मचारी।
गांव आनंदगढ़ में दुग्ध शीतन मशीन का निरीक्षण करते एवं दुग्ध उत्पादकों को कैनी देकर सम्मानित करते एसएस कोहली।

मनरेगा की राशी न मिलने पर खंड ओढ़ां के सरपंच बीडीपीओ बलराज सिंह मलेठिया को ज्ञापन सौंपते हुए। 

No comments:

Post a Comment