Friday, December 10, 2010

डॉ. भीमराव अंबेदकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया

पन्नीवाला मोटा—श्रीराम
डॉ. अंबेदकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते दाताराम व अन्य

    राजकीय प्राथमिक पाठशाला पन्नीवाला मोटा में डॉ. भीमराव अंबेदकर युवा क्लब एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेदकर का 54 वां परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। एएसआई बाबू लाल की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच प्रतिनिधि दाता राम बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए।
    इस अवसर पर डॉ. साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए मुख्यातिथि दाता राम ने कहा कि डॉ. साहेब कठिन परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण करते हुए अपने जीवन में निरंतर आगे बढ़े और उन्होंने समाज के उत्थान के लिए ताउम्र संघर्ष किया। डॉ. साहेब के जीवन में तीन बातों का समावेश मिलता है, शिक्षित बनो, संघर्ष करो व संगठित रहो। 
    इस अवसर पर मुख्याध्यापक रामस्वरूप सेठी, हरपाल सिंह तगड़, महेंद्र, रमेश, महिला विंग ओढ़ां कांग्रेस ब्लॉक प्रधान शिमला रानी, डॉ. भीमराव अंबेदकर युवा क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्य, सुनीता देवी, आंगनबाड़ी वर्कर सरना देवी, श्रीराम, विनोद सिंहमार, रोहताश, पंच हेतराम, दीपक सोढ़ी और मोहर सिंह सोढ़ी सहित काफी संख्या में गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment