Friday, December 10, 2010

मुन्नावाली पंचायतघर की रिपेयर की मांग

बनवाला—जसवंत जाखड़

    गांव मुन्नावाली में स्थित जलघर के निकट स्थित पंचायतघर की हालत जर्जर हो चुकी है और बरामदे की दीवारों में दरारें आ गई है।
मुन्नावाली में स्थित पंचायतघर का दृश्य
    गांववासी संदीप कुमार, महेंद्र आचार्य, धर्मबीर, राम सिंह, सुनील कुमार, रवि कुमार और सुरेंद्र कुमार आदि ने बताया कि करीब 20 वर्ष पूर्व बनाए गए पंचायतघर में छह कमरे व एक बरामदा है और इसके बाहर एक चबूतरा बना हुआ है। इस पंचायतघर में बिजली की भी कोई व्यवस्था नहीं है। बिजली का कनेक्शन कट जाने के बाद इसमें की गई फिटिंग को शरारती तत्वों ने तोड़ फोड़ दिया है तथा पंचायतघर का मुख्य द्वार भी तोड़ दिया गया है। यह पंचायतघर बुजुर्गों के आराम करने के लिए तथा पंचायत की बैठक के लिए बनाया गया था लेकिन इसकी हालत जर्जर होने के कारण अब इसका कोई उपयोग नहीं हो रहा। इसमें पानी की व्यवस्था हेतु एक नलकूप भी लगाया गया था जो कि अनेक वर्षों से बंद पड़ा है। गांववासियों की मांग है कि इसकी रिपेयर करवाकर इसे इस योग्य बनाया जाए कि इसका उपयोग हो सके।
    इस विषय में गांव की सरपंच इंद्रा देवी से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि पंचायतघर के लिए रेजूलेशन डाला गया है और ग्रांट की राशी आते ही इसकी चारदीवारी व मुख्य द्वार बनाकर इसकी सफाई और रिपेयर करवा दी जाएगी ताकि यह गांववासियों के किसी काम आ सके।

No comments:

Post a Comment