Sunday, November 21, 2010

गेस्ट टीचर भर्ती की जांच की मांग

ओढ़ां, हमारी माटी
    गेस्ट टीचरों को लेकर सरकार द्वारा जो नई प्रक्रिया शुरू की गई है कि उनके प्रमाणपत्रों की जांच की प्रक्रिया जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा की जा रही है। इस संबंध में शैक्षिक बेरोजगार संगठन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र गर्ग व अन्यों ने शिक्षा मंत्री से मांग की है कि यह जांच उन टीचरों की की जा रही है जो लगाए गए हैं लेकिन जो नहीं लगाए गए उनके द्वारा जमा करवाए गए आवेदनपत्रों की भी जांच की जानी चाहिए ताकि यह पता चले सके जो लगाए गए हैं और जो नहीं लगाए गए उनमें क्या अंतर है तथा उनके चुनाव में कितनी पारदर्शिता अथवा अनियमितता बरती गई है। इसकी जांच शिक्षा से संबंधित उन अधिकारियों से न करवाई जाए जो कि नियुक्तियों के समय भी उपस्थित थे बल्कि हायर एजूकेशन के अधिकारियों या किसी प्राइवेट एजेंसी से करवाई जाए ताकि यह उजागर हो सके कि इनकी भर्ती के दौरान किस प्रकार की अनियमितता बरती गई और किन किन लोगों ने अपने चहेतों को प्राथमिकता दी। सरकार ये भी बताए कि गेस्ट टीचरों को लगाने के संबंध में किस किस समाचारपत्र में विज्ञापन दिए गए और भर्ती के समय किन किन शर्तों का पालन किया गया।

No comments:

Post a Comment