Monday, November 22, 2010

ख्योवाली की टीम ने रामगढ़ में फहराया जीत का परचम


ख्योवाली, हमारी माटी
    गांव ख्योवाली की क्रिकेट टीम ने गांव रामगढ़ में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी विजय का परचम लहराया। पिछले कुछ दिनों से 40 टीमों के मध्य चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में ख्योवाली की टीम का मुकाबला रामगढ़ की टीम से तथा दूसरे सेमीफाइनल में मिरजांवाली की टीम का मुकाबला लाखनमाजरा की टीम से हुआ जिसमें जीत प्राप्त करते हुए गांव ख्योवाली व मिरजांवाली की टीमों ने फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में मिरजांवाली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 60 रन बनाए जिसके जवाब में ख्योवाली की टीम ने जीत का लक्ष्य नौ ओवर में प्राप्त करते हुए मैच के साथ साथ टूर्नामेंट भी जीत लिया।
    समापन समारोह में रामगढ़ के सरपंच धर्मपाल भांभू व रामगढ़ सेवा समिति के प्रधान राम प्रताप ने विजेता ख्योवाली की टीम को ट्राफी के साथ 31 हजार रुपए तथा उपविजेता मिरजांवाली की टीम को ट्राफी के साथ 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया। टूर्नामेंट जीतकर वापिस गांव में पहुंचने पर गांव ख्योवाली की सरपंच रीना बीरट ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में वे मेहनत व लगन से खेलते हुए अपनी जीत के सिलसिले को जारी रखें तथा अपनी टीम व गांव का नाम रोशन करें। इस अवसर पर टीम के कप्तान विक्रम श्योराण, महेंद्र खैरवा, विनोद, सुशील श्योराण, रोहताश हुड्डा, विनोद श्योराण, सुरेंद्र श्योराण, कुलदीप गोदारा, रवि श्योराण, सन्नी कस्वां आदि खिलाडिय़ों के अलावा पंच कुलबीर रोलण, सरस्वती देवी, कृष्णा देवी, कृष्ण लाल, रमेश कुमार, असमानी देवी व राम सिंह सहित अनेक गांववासी उपस्थित थे।
छायाचित्र: 14ओडीएन 1.जेपीजी—ओढ़ां। ख्योवाली की विजेता किक्रेट टीम।

No comments:

Post a Comment