Sunday, November 21, 2010

आपके एसएमएस

आपके एसएमएस

हर इक जज्बात को जुबां नहीं मिलती,
हर इक आरजू को दुआ नहीं मिलती,
मुस्कान बनाए रखो तो दुनिया है वर्ना,
आंसूओं को आंखों में पनाह नहीं मिलती।
    सुभाष नागर, पन्नीवाला मोटा

नसीबां दे लेख कोई मोड़ नहीं सकदा,
रब्ब ते एतबार कोई तोड़ नहीं सकदा,
दुनिया च दोस्त मिलदे तकदीरां नाल,
हर कोई एह रिश्ते जोड़ नहीं सकदा।
    प्रकाश सिंह, घुकांवाली

क्या बनाने आए थे क्या बना बैठे,
कहीं मंदिर बना बैठे कहीं मस्जिद बना बैठे,
हमसे तो परिंदों की जात अच्छी है,
कभी मंदिर पे जा बैठे कभी मस्जिद पे जा बैठे।
        94161-57052

ये जिंदगी भी न जाने कितने मोड़ देती है,
हर मोड़ पर हमें कुछ नए सवाल देती है,
ढूंढ़ते रहते हैं हम जिनका जवाब जिंदगी भर,
पर जवाब मिल जाए तो सवाल बदल देती है।
        95417-98474

खुदा हमको ऐसी जुदाई ना दे,
तेरी यादों से हमें रिहाई ना दे,
मुझे ऐसी जन्नत नहीं चाहिए जहां से,
मुझे मेरा ये दोस्त दिखाई ना दे।
        94683-11784

ए खुदा नजरों को कुछ ऐसी खुदाई दे,
जिधर देखूं उधर वो ही दिखाई दे,
काश ऐसी मेहरबानी हो आज हवा में,
उसको पुकारूं और उसी को सुनाई दे।
        98964-80020

हर इंसान की अलग पहचान होती है,
हमारे एसएमएस की अलग ही शान होती है,
हर किसी को हम एसएमएस नहीं करते,
जिसे करते हैं उनमें हमारी जान होती है।
        99969-62772

ख्वाहिशों को दबाना गलत है,
यूंही किसी को सताना गलत है,
दुश्मन हैं वो इंसानियत के जो,
कहते हैं कि दिल लगाना गलत है।
        94673-64088

मजबूरियों को हम आंखों में छुपा लेते हैं,
हम कहां रोते हैं हालात रूला देते हैं,
हम तो हर पल याद करते हैं उनको,
पर वो याद ना करने का इलजाम लगा देते हैं।
        94663-32235

अमिताभ बच्चन और प्राण
दोनों बस स्टाप पर खड़े थे।
बस आई प्राण उसमें चढ़ गए
पर अमिताभ खड़े रहे, क्योंकि
प्राण जाए पर वचन ना जाए।
        80533-42046

प्रीतो संते नाल बाजार जांदी होई बोली
अज तां तुसीं बिल्कुल मदारी लग रहे हो।
संता-जिहदे नाल तेरे वरगी बांदरी जांदी
होवे होर की ओह साला डीसी लगूगा?
        78764-63984

आओ झुककर सलाम करें हम उनको,
जिनकी हिम्मत से ये मुकाम आता है,
बड़े खुशनसीब होते हैं वो लोग,
जिनका लहू वतन के काम आता है।
        72061-87763

मुस्कुराती आंखों से अफसाना लिखा था,
शायद आपका जिंदगी में आना लिखा था,
जरा तकदीर तो देखो मेरे इन आंसूओं की,
इनका आपकी याद में बह जाना लिखा था।
        95419-42633

संता को वोडाफोन में आप्रेटर की जॉब मिली।
पहले दिन उसे मार मार कर निकाल दिया गया।
क्योंकि जब किसी उपभोक्ता ने कहा कि उसका
वोडाफोन का सिम खराब हो गया है तो उससे
संता बोला कि पागल ऐसा है तो एयरटेल लेले।
        92155-66405

जीवन ते जवानी इक बार औंदे ने,
रूखां ते हरियाली कई बार औंदी ए,
इक तूं ही नहीं औंदा साडे कोल कदे,
पर तेरी याद दिन विच लख औंदी ए।
        95419-42633

दोस्ती इम्तिहान नहीं केवल प्यार मांगती है,
नजर तो अपने दोस्त का दीदार मांगती है,
अपने लिए ये जिंदगी कुछ भी नहीं लेकिन,
आपकी जिंदगी के लिए दुआ हजार मांगती है।
        99960-64139

आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,
कुछ कह ना पाना हमारी मजबूरी है,
आप क्यूं नहीं समझते इस खामोशी को,
क्या खामोशी को जुबान देना जरूरी है?
        94164-04250

अपने एसएमएस 94160-95179 या 96716-63006 पर भेजें।
नोट—एसएमएस के साथ अपना पूरा नाम और गांव का नाम अवश्य
लिखें तथा एक सप्ताह में अपने एक या दो चुनींदा एसएमएस ही भेजें
अन्यथा आपके एसएमएस प्रकाशित नहीं हो पाएंगे।   सतीश गर्ग

No comments:

Post a Comment