Monday, November 22, 2010

खंड कृषि कार्यालय में किसान सभा आयोजित की गई

ओढां, हमारी माटी
    खंड कृषि कार्यालय ओढ़ां में किसान सभा का आयोजन किया गया जिसमें गेहूं की फसल के बारे में किसानों को पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। खंड कृषि अधिकारी डॉ. साहब राम ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान भाई गेहूं की अगेती बिजाई 25 नवंबर तक पीबीडब्ल्यू 343, पीबीडब्ल्यू 502, पीबीडब्ल्यू 550, डब्ल्यूएच 711, डब्ल्यूएच 542, एचडी 251, डीबीडब्ल्यू 17 आदि किस्मों की बिजाई करें। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर के पश्चात पीबीडब्ल्यू 373, राज 3765, डब्ल्यूएच 147, पीबीडब्ल्यू 509 की बिजाई करें।
    डॉ. कृष्ण कुमार ने बीज उपचार बारे जानकारी देते हुए बताया कि बिजाई से पहले दिन शाम को 150 मिलीलीटर क्लोरापाइरीफॉस या 350 मिलीलीटर एण्डोसल्फान दवा 5 लीटर पानी में मिलाकर घोल तैयार करके इस घोल से एक किवंटल बीज का उपचार करके रात भर के लिए फैलाकर रख दें। सुबह बिजाई से पहले 100 ग्राम रैक्सिल या 200 ग्राम वीटावैक्स नामक दवाई से एक किवंटल बीज का सूखा उपचार करने के बाद बिजाई करें।
    कृषि विकास अधिकारी डॉ. सुरजीत सिंह ने बताया कि गेहूं की फसल में प्रति एकड़ 10 किलोग्राम जिंक सल्फेट, 20 किलोग्राम म्यूरेट आफ पोटाश, 50 किलोग्राम डीएपी आखिरी जुताई के समय दें तथा सुहागा लगाकर 25 किलोग्राम यूरिया खाद छिड़ककर उपचारित बीज की बिजाई कर दें। इस किसान सभा में किसान मिठू सिंह चकेरियां, सुखप्रीत सिंह व जसकरण सिंह जलालआना, जसकरण सिंह किंगरा, छोटू राम और रिसाल सिंह ओढ़ां सहित अनेक किसान उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment