Sunday, November 21, 2010

कहानी

    एक व्यापारी था जो बहुत होशियार था। वह जब सामान खरीदने जा रहा था तो रास्ते में उसे एक किसान मिला। उसने पूछा कहां जा रहे हो व्यापारी बोला सामान खरीदने जा रहा हूं। किसान बोला मैं भी वहीं जा रहा हूं तुम मुझे ले चलोगे। व्यापारी बोला आ जाओ। चलते चलते व्यापारी ने बैलगाड़ी वाले से कहा कि तुम आज गाड़ी उधर से ले चलो। बैलगाड़ी वाला बोला वो रास्ता लंबा है। व्यापारी बोला इधर पानी खड़ा है तुम उधर से चलो। गाड़ी वाला बोला ठीक है मालिक। चलते-2 रास्ते में एक नदी आ गई। वहां पर 4 नाव थी और उनमें 4 आदमी भी थे। किसान ने देखा कि पानी काफी तेज है इसलिए उसने पहले नाव वाले से पूछा तुम्हें तैरना आता है वो बोला हां तैरने में मैं सबसे तेज हूं। किसान उसकी नाव में बैठ गया। व्यापारी ने दूसरे से पूछा वो बोला मुझे तैरना आता है, तीसरे से पूछा वो बोला तैरना नहीं आता व्यापारी उसकी नाव में बैठ गया। बताओ व्यापारी न तैरने वाले की नाव में क्यों बैठा?
            मनदीप, माता हरकी देवी सी.सै. स्कूल ओढ़ां

No comments:

Post a Comment