Saturday, November 19, 2011

समाचार News 20.11.2011

हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग ने स्पैट योजना के तहत 8 से 19 वर्ष आयु वर्ग के खिलाडिय़ों के पंजीकरण की तिथि 25 नवम्बर तक बढ़ा दी है
सिरसा
, 20 नवम्बर । हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग ने स्पैट योजना के तहत 8 से 19 वर्ष आयु वर्ग के खिलाडिय़ों के पंजीकरण की तिथि 25 नवम्बर तक बढ़ा दी गई है ताकि जो खिलाड़ी किसी कारणवश अपना पंजीकरण नही करवा पाए, वे इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकें। अभी तक हरियाणा में स्पैट योजना के सिरसा जिला में कुल 12 हजार 430 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया  जबकि प्रदेश स्तर पर इस योजना के तहत 3 लाख 57 हजार 342 विद्यार्थी पंजीकरण करवा चुके हैं।
    उक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि स्पेट योजना के तहत सबसे अधिक 53 हजार 176 विद्यार्थियों का रजिस्टे्रशन भिवानी जिला से हुआ है। रजिस्टे्रशन की संख्या में दूसरा स्थान हिसार जिले का है जहां से 24 हजार 579 विभिन्न आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।  उन्होंने बताया  कि विभाग द्वारा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्पैट योजना के तहत पंजीकृत किया जा रहा है। यह पंजीकरण 25 नव बर तक विभाग की वैबसाईट श्चद्यड्ड4द्घशह्म्द्बठ्ठस्रद्बड्डह्यश्चड्डह्ल२०१२ पर ऑनलाइन करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस योजना में राजकीय विद्यालयों के साथ-साथ मान्यता प्राप्त और निजी विद्यालयों के 8 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सपैट के तहत राज्य स्तर की प्रतियोगिता में 75 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले 8 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को 1500 रूपए तथा 15 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को 2000 रूपए प्रतिमास की दर से छात्रवृति दी जाएगी।
    श्री सरौ ने बताया कि स्पैट में शारीरिक परक विभिन्न सात मानदंड निर्धारित किए गए हैं जिनमें एक एथलीट को अपनी पूरी क्षमता का प्रदर्शन करना होता है। इसमें 800 मीटर की दौड़, 30 मीटर की दौड़,  6310 शटल रन, मेडिसिन बॉल थ्रो, दंड बैठक, ऊंची कूद और लंबी कूद शामिल हैं। इन मानदंडों में विद्यार्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि स्पैट कार्यक्रम के लिए राज्य के सभी सरकारी एवं निजी स्कूलों में आगामी 8 से 17 दिसंबर तक खेल सप्ताह भी मनाया जाएगा।
    उपायुक्त के अनुसार प्रदेश में अनुसूचित जाति के युवाओं को खेलों के प्रति ओर अधिक आकर्षित करने के उद्देश्य से प्लेयर प्ले योजना भी तैयार की गई है। इस योजना के तहत अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर स्थान पाने वाले अनुसूचित जाति के खिलाडिय़ों को वजीफा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पहले तीन स्थानों पर रहने वाले अनुसूचित जाति के खिलाडिय़ों को क्रमश: सात हजार, छह हजार व पांच हजार रुपए की राशि वजीफा के रूप में दी जाएगी। राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में पहले तीन स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों को पांच हजार, चार हजार व तीन हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार से राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान पाने वाले खिलाडिय़ों को तीन हजार से 3500 रुपए, 2500 और 1500 रुपए की राशि वजीफा के रूप में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला एथलैटिक्स के लिए उक्त राशि के साथ-साथ एक-एक हजार रुपए की राशि अधिक दी जाएगी। यह वजीफा की राशि एक वर्ष तक के लिए दी जाएगी। इसके साथ-साथ अनुसूचित जाति के अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय मैडल विजेता खिलाडिय़ों को विभाग द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण यात्रा और सभी प्रकार के खेल उपकरण भी मुहैया करवाए जाएंगे।
    उन्होंने बताया कि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में 138 राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसरों और 235 मिनी स्टेडियमों का निर्माण करवाया गया है। प्रदेश में नौ स्विमिंग पुल, पांच मल्टीप्रपज हॉल, तीन स्निथैंटिक व एथलैटिक और पांच हॉकी एस्ट्रोट्रफ बनाए गए हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को और ज्यादा बढ़ावा देने के लिए 36 खंडों पर स्टेडियम तथा 1857 गांवों और स्कूलों में पायका केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके साथ-साथ 55 राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसरों का भी निर्माण कार्य जारी है। इस प्रकार से कहा जा सकता है कि हरियाणा देश में खे्रल मैदान क्षेत्र उपलब्ध करवाने वाला पहला प्रदेश है। उन्होंने बताया कि सिरसा जिला में  अनुसूचित जाति की 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या वाले गांव जोधपुरिया, कुईमलकाना और मसीतां में 12-12 लाख रुपए की लागत से खेल स्टेडियमों का निर्माण किया गया है। इसके साथ-साथ इन गांवों में 22-22 लाख रुपए की लागत से बहु उद्देशीय हॉल भी बनाए जाएंगे। सिरसा जिला के 7 खंडों में 8 खेल स्टेडियमों का भी निर्माण करवाया जा चुका है।

सम्मान एवं पुस्तक लोकार्पण समारोह सम्पन्न
सिरसा।
छत्रपति सम्मान-2011 से सम्मानित होकर जहां मैं अपने आपको गौरान्वित महसूस कर रहा हूं वहीं इस सम्मान के मिलने से सामाजिक सरोकारों के प्रति मेरी जिम्मेदारीऔर अधिक बढ़ गई है। यह सम्मान मुझे समाज के प्रति मेरी जिम्मेदारियों के बारे में भी सचेत करता रहेगा। यह विचार अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नाटककार एवं रंगकर्मी प्रो. अजमेर सिंह औलख ने छत्रपति सम्मान प्राप्त करने के उपरान्त अपने उद्बोधन में व्यक्त किए। 'संवादÓ की ओर से युवक साहित्य सदन में आयोजित सम्मान एवं पुस्तक लोकार्पण समारोह में छत्रपति की शहादत के प्रति नतमस्तक होते हुए कहा कि वह इस सम्मान से सदैव प्रेरित होते रहेंगे। उन्होंने संवाद संस्था का भी इस सम्मान के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। प्रो. औलख को यह सम्मान ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित पद्मश्री प्रो. गुरदयाल सिंह ने प्रदान किया। समारोह की शुरूआत तरन्नुम भारती द्वारा एक क्रांतिकारी गीत की प्रस्तुति से हुई। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष परमानन्द शास्त्री ने प्रो. गुरदयाल सिंह, प्रो. अजमेर सिंह औलख के साथ-साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. मधुसूदन पाटिल व अन्य आमंत्रितजनों का परिचय देते हुए सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो. अजमेर सिंह औलख को प्रदान किए गए प्रशस्ति पत्र को अंशुल छत्रपति ने पढ़कर सुनाया और अधिवक्ता लेखराज ढोट ने छत्रपति के जीवन वृतांत के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।
    कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कुमार साइल के गजल संग्रह 'हवाएं खिलाफ थींÓ व डा. हरविन्दर सिंह की समीक्षा पुस्तकें 'प्रगतिवादी काव चिंतनÓ व 'आधुनिक पंजाबी कविताÓ का लोकार्पण किया गया। गजल संग्रह व समीक्षा पुस्तकों पर क्रमश: डा. मीत व का. स्वर्ण सिंह विर्क ने शोध-पत्र प्रस्तुत किए। 'हवाएं खिलाफ थींÓ पर समीक्षा करते हुए डा. मीत ने कहा कि इस संग्रह की गजलों में इन्सानी अहसास, तुजुर्बे और सोच-फिक्र के रंग झलकते हैं। ल$फ्ज़ों के करघे पर कुमार साइल ने मोहब्बत, सियासत, जोरो-जुल्म, जाति व फलसफाना के ख्यालों के धागों से पेचीदा परन्तु दिलकश तस्वीर बुनी है। 'प्रगतिवादी काव चिंतनÓ और 'आधुनिक पंजाबी कविताÓ पर समीक्षा प्रस्तुत करते हुए का. स्वर्ण सिंह विर्क ने कहा कि प्रगतिवादी एवं आधुनिक पंजाबी काव्य क्षेत्र में  इन समीक्षा पुस्तकों ने एक विशेष पहचान अर्जित की है। इन पुस्तकों से प्रबुद्ध पाठकों के साथ-साथ शोधार्थी भी विशेष लाभ उठा पाएंगे।
    अपने उद्बोधन में प्रो. गुरदयाल सिंह ने शहीद पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति की शहादत को बेमिसाल करार देते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की। प्रो. अजमेर सिंह औलख के इस सम्मान के लिए चुनाव को उन्होंने यथायोग्य ठहराते हुए कहा कि प्रो. औलख ही उन जैसी बुलंदियों को छूने में सक्षम हैं। उन्होंने तीनों पुस्तकों के सम्बन्ध में भी सारगर्भित टिप्पणियां कीं। साहित्य एवं समाज के सम्बन्ध में विचार व्यक्त करते प्रो. गुरदयाल ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के प्रतिबद्ध साहित्य ही अपनी पहचान बनाए रखने में सक्षम रह पाएगा। उन्होंने 'संवाद सिरसाÓ के इस प्रयास को भी बेहद सराहनीय ठहराते हुए इस कार्यक्रम की निरन्तरता को बनाए रखने का आह्वान किया। अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में डा. मधुसूदन पाटिल ने कहा कि वह इस कार्यक्रम में शिरकत कर अपने आपको अभिभूत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब धर्म धंधा हो गया है और धंधे का कोई धर्म नहीं होता। आज सियासत भी एक धंधा बन कर रह गई है। उन्होंने तमाम रूढिय़ों, पाखंडों एवं कर्मकांडों के त्याग का आह्वान करते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाए जाने पर विशेष बल दिया। समारोह में प्रो. हरभगवान चावला, सुतंतर भारती, राजीव गोदारा, पूर्ण मुद्गिल, जसमेल कौर, डा. शील कौशिक, राजकुमार निजात, तेजेन्द्र लोहिया, हरीश सेठी, अविनाश कम्बोज, जगरूप सिंह, रामस्वरूप, दयानन्द शर्मा, सुरेन्द्र भाटिया, राजेन्द्र ढाका, चिरंजी लाल, राजेन्द्र प्रसाद, भूपिन्द्र पन्नीवालिया, प्रभुदयाल, डा. रामजी जयमल, वीरेन्द्र सिंह चौहान, डा. जी.डी. चौधरी, प्रो. रूप देवगुण, डा. दर्शन सिंह, मा. सुरेन्द्रपाल सहित अन्य वरिष्ठ व्यक्ति उपस्थित थे। अंत में संस्था के सचिव वीरेन्द्र भाटिया ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार की सक्रिय सहभागिता की उम्मीद जताई। अंत में संस्था द्वारा सभी आमंत्रित अतिथियों को स्नेह प्रतीक भेंट किए गए।

बाबा साहिब डॉ. भीम राव अम्बेडकर संघ ने दिया कांग्रेस को समर्थन
मुलाना, तंवर ने किया स्वागत
रतिया
(फतेहाबाद), 20 नवम्बर : बाबा साहिब डॉ. भीम राव अम्बेडकर संघ ने कांग्रेस को समर्थन देने की घोषणा की है। बाबा साहिब डॉ. भीम राव अम्बेडकर संघ के प्रदेशाध्यक्ष अफसर सिंह नम्बरदार ने यह घोषणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष फूलचंद मुलाना, सांसद अशोक तंवर की उपस्थिति में की।
    संघ का स्वागत करते हुए श्री मुलाना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम आदमी, गरीब की एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने समाज के 36 बिरादरियों को पूरा मान सम्मान दिया है। उन्होंने  कहा कि कांग्रेस पार्टी ही समाज के हर वर्ग का भला कर सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा अनेकों कल्याणकारी घोषणायें की गई है जिसके परिणाम स्वरूप केन्द्र व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आम आदमी को सुख सुविधायें उपलब्ध करवा रही है।
    श्री मुलाना ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वार अनुसूचित जाति के बच्चों को मुफ्त शिक्षा व वजीफा प्रदेश की सरकार दे रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की सोच विकासशील है। उन्होंने कहा कि समाज के जिन लोगों ने कांग्रेस पार्टी को समर्थन दिया है। उन्हें मान सम्मान दिया जायेगा।
    सांसद अशोक तंवर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की जबरदस्त लहर है समाज के हर वर्ग के लोग आज कांग्रेस पार्टी  के साथ कंधे से कंधा मिला कर जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही सबका भला कर सकती है। उन्होंने कहा कि  विकास के लिए ही रतिया क्षेत्र की जनता कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी जरनैल सिंह को भारी बहुमत से जीताकर विधानसभा में भेजेगी। जिससे रतिया क्षेत्र के विकास की गति और तेज होगी। उन्होंने कहा कि विपक्षियों ने हमेशा चुनाव के समय ही लोगों को याद किया है। चुनाव के उपरान्त ना तो उनकी पार्टी के नेता नजर आते हैं और न ही कार्यकत्र्ता नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि आज पार्टी में शामिल हुए सभी बाबा साहिब डॉ. भीम राव अम्बेडकर संघ के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि वे गांव-गांव व शहर-शहर के हर घर में जाकर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी जरनैल सिंह के लिए वोटों की अपील करें ताकि कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी भारी बहुमत से विजयी हो।
               इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि गोबिन्द काण्डा, भवानी सिंह, कुलदीप सिंह बाजीगर, मंदीप कौर गिल, शम्मी रति, जयबीर भरपूर, कृष्ण तनेजा, सुभाष बिश्नोई, डॉ. राजेश वैद्य, लेखराज लाली सहित बाबा साहिब डॉ. अम्बेडकर संघ के सभी पदाधिकारी व सदस्य भी मौजूद थे।

वर्ष 2011-12 में दो लाख नब्बे हजार हैक्टेयर की भूमि पर गेहूं फसल की बिजाई का लक्ष्य रखा गया हैं
सिरसा
20 नवम्बर । जिला सिरसा में इस वर्ष 2011-12 में दो लाख नब्बे हजार हैक्टेयर की भूमि पर गेहूं फसल की बिजाई का लक्ष्य रखा गया हैं। यह जानकारी देते हुए  उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि रबी  फसल में जिला में इस बार  10000 हैक्टेयर भूमि पर जौ फसल, चना फसल का 10000 हैक्टेयर, सरसों फसल का 55000 हैक्टेयर क्षेत्र में बिजाई हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है।        
     उन्होंने बताया कि अभी तक गेहूं फसल  125000 हैक्टेयर भूमि पर, 500 हैक्टेयर में जौ फसल , चना फसल 9500 हैक्टेयर भूमि पर ,  42000 हैक्टेयर भूमि पर सरसों की बिजाई की गई हैं। उन्होंने बताया कि रबी फसलों की अच्छी पैदावार लेने हेतु किसानों को कृषि विभाग द्वारा बीज उपचारित करके बोने की पूर्ण तकनीकी जानकारी 1 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक बीज उपचार अभियान के माध्यम से दी गई। उपायुक्त ने बताया कि  अतिरिक्त किसानों को बिजाई से पहले अपने-अपने खेतों की मिट्टी की जांच करवाकर जांच के आधार पर संतुलित खाद का प्रयोग करके पैदावार बढ़ाएं। किसानों को किसान प्रशिक्षण कैम्प व किसान गोष्ठियों के माध्यम से रबी फसलों की पूर्ण जानकारी दी जा रही है।
    उन्होनें बताया कि चना फसल को बढ़ावा देने हेतु सिरसा जिला के ब्लाक नाथूसरी चौपटा में 1000 हैक्टेयर क्षेत्र में चना फसल के प्रदर्शन प्लाट ए 3पी स्कीम के तहत आयोजित किए गए हैं जिनमें किसानों को 5040 रुपये की कृषि सामग्री दी गई है। तिलहन फसल को बढ़ावा देने हेतु किसानों को 70 प्रतिशत अनुदान पर जिप्सम दी जा रही है। इसके साथ-साथ किसानों को विभिन्न किस्मों के सरसों के मिनीकिटस मुफ्त  दिए गए हैं।
    उन्होंने बताया कि जिप्सम प्राप्त करने के लिए किसान अपने-अपने क्षेत्र के कृषि विकास अधिकारी से संपर्क करें। जिला में जिप्सम 4000 एमटी आईएसओपीओएम स्कीम, 500 एमटीएनएफएसएफ स्कीम, 2251 एमटीआरकेवीवाई स्कीम के तहत देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रबी फसलों की बिजाई बीज उपचारित करके ही बोएं तथा किसान भाई सरकारी एजेंसी से प्रमाणित बीज लेकर बोएं ताकि किसानों की रबी फसलों की पैदावार बढ़े।

गौ प्रबंधन समिति, समाज सेवी एवं स्वयं सेवी संगठनों  की एक बैठक का आयोजन किया गया
सिरसा
,  20 नवंबर।  स्थानीय पंचायत भवन में उपमंडलाधीश  (ना0) श्री रोशन लाल की अध्यक्षता में गौ प्रबंधन समिति, समाज सेवी एवं स्वयं सेवी संगठनों  की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें शहर में घूम रहे आवारा, बेसहारा सांड व गाय को गौ शाला में रखने हेतू विचार किया गया इसमें उपस्थित जिले के सात गांव अबूबशहर, चक्का, अलीमोहम्मद, ढुढिय़ावाली, खारियां ,संतनगर ,कालुआना तथा माधोसिंघाना गौशालाओं के प्रतिनिधियों ने  शहर में घूम रही बेसहारा  गौवंश को लेने का निर्णय लिया है।
    उपमंडलाधीश ने बताया कि गांव बकरियावाली के सरपंच ने 40 एकड़ जमीन गौशाला   का निर्माण करने के लिए  जय सांईराम चैरिटेबल ट्रस्ट को दी। उन्होंने बताया कि इसी तरह अगर हम सब एक दूसरे के सहयोग से गौवंश के लिए कार्य करेें तो कोई भी  गौवंश हमें बेसहारा घूमते नजर नहीं आएगें।  उन्होंने बताया कि  जिले में बेसहारा गऊओं व पशुओं को आसरा देने के लिए सभी गौ प्रबंधन समिति, समाज सेवी एवं स्वयं सेवी संगठनों तथा आम आदमी को इस पुण्य के कार्य में पूर्ण रूप से सहयोग देना चाहिए। उन्होंनेे बेसहारा पशुओं को आसरा देने के लिए जिले में सभी गौशालाओं के प्रबंधको से 50-50 पशुओं को अपनी गौशाला में रखने को आग्रह किया। 
    उपमंडलाधीश ने कहा कि  बेसहारा गऊओं को आसरा देने व शहर को स्वच्छ तथा सुंदर बनाने के लिए विशेष अभियान भी चलाया है।  उन्होंने कहा कि  यह पुण्य का कार्य लगातार चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि नामधारी गौशाला टिब्बा फार्म संतनगर जिला सिरसा ने भी बेसहारा गऊओं को आसरा देने के लिए सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि बेसहारा गऊओं को विभिन्न गौशालाओं को भेजने के लिए यह कार्य लगातार चलेगा। भरोखां, चक्कां आदि गौशालाओं में बेसहारा गऊओं को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पुण्य के कार्य को सुचारू रूप से चलाने तथा शहर व गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए आमजन को सहयोग देना होगा। उन्होंने कहा कि जिला को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने के लिए प्रशासन से सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में प्रत्येक व्यक्ति निस्वार्थ भावना से सहयोग करेगा तो हमारा जिला आने वाले दिनों में स्वच्छ, स्वस्थ  एवं सुंदर होगा वहीं बेसहारा पशुओं से जिला मुक्त होगा।
    इस मौके पर गौरक्षक समिति के प्रतिनिधि आनंद बियाणी, हीरालाल शर्मा,   श्री सुरेंद्र भाटिया संगठन सचिव रमेश मेहता, वेद प्रकाशगोयल, तथा गोवंश की सेवाओं से जुडे पथ राम, कोभ राम, संतलाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव व हिसार जोन प्रभारी श्री मूलचंद राठी ने हल्का ऐलनाबाद के गावों का दौरा किया
जनसम्पर्क
अभियान के तहत बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव व हिसार जोन प्रभारी श्री मूलचंद राठी ने हल्का ऐलनाबाद के गावों दड़बा, लुदेसर, रूपाना, रूपावास, गंजा रूपाना, रणधावा, बकरियांवाली, अरनियांवाली इत्यादि का दौरा किया। उनके साथ बसपा हल्का के प्रभारी श्री प्रदीप कुमार , कागडाना हल्का प्रधान श्री धर्मपाल माखुसरानी, इंचार्ज श्री प्रभाती राम , श्री जयपाल  साथ में थे। ग्रामीणों को अपने सम्बोधन में श्री राठी ने कहा कि आज प्रदेश के राजनेता वोट बटोरने के लिये गरीबों, दलितों, पिछड़ो के लिये उत्थान जगह जगह रैलियां निकालकर बात करते है लेकिन ये तो अभी तक उनकी मूलभूत समस्याओं की हल नही कर पाए है। उन्होने आगे कहा कि प्रदेश में कर्मचारी वर्ग व्यापारी वर्ग, दलित मजदूर पिछड़ा अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त के कार्यालय पर रोजमर्रा धरना प्रदर्शन करके सरकार के प्रति रोष प्रकट करतें है। जिससे जग जाहिर है कि प्रदेश का शासन प्रशासन पंगु हो गया है। और प्रदेशवासियों का कांग्रेस पार्टी से मोह भंग होता जा रहा है। उन्होने आगे कहा कि अनुसूचित जाति, व पिछड़े वर्ग का वैकलांग कर्मचारी का अभी तक नही पूरा हुआ है और न ही अनुसूचित जाति के कर्मचारियों का 85वां संशोधन लागू हुआ है। इस स्थिति में बसपा ही एक ऐसा राजनैतिक दल है जो कि ग्रामीणवासियों की प्रत्येक समस्या पर कसौटी पर पूरा उतर सकता है। उन्होने ग्रामीणों को आवाहन किया कि वे बसपा के सदस्य बनकर भविष्य में  अपनी सरकार बनाए तभी सर्वसमाज का भला हो सकता है।
मूलचंद राठी पूर्व प्रदेश महासचिव बसपा

रतिया विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस जैसी जनविरोधी सरकार से आप लोगों को छुटकारा मिल जाएगा
रतिया
:20 नवम्बर:रतिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा-हजकां के सांझे प्रत्याशी महावीर प्रसाद के समर्थन में हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्रोई ने अपने दो दिवसीय तूफानी दौरे के दौरान आज दूसरे दिन गांव भून्दड़, रतनगढ़, मिराना, बलियाला, बोड़ा, खाई, मैहमदकी, पिलछियां, लाधुवास, नंगलन व बाहमणवाला गांव में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रतिया विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस जैसी जनविरोधी सरकार से आप लोगों को छुटकारा मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुशासन से आमजन दुखी और परेशान हो चुका है और शीघ्र ही छुटकारा पाना चाहता है। कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि हरियाणाा के मुख्यमंत्री पिछले साढ़े सात वर्ष से जनता के समक्ष झूठे वायदे और झूठे आश्वासन देकर आपकों बरगलाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि झूठ और फरेब की राजनीति करने वाले मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने अपने कार्यकाल में केवल रोहतक जिले का ही विकास करवाया जबकि प्रदेश के अन्य जिलों को विकास के मामले में पूरी तरह अपेक्षित रखा गया। जिसके चलते प्रदेश के लोग मुख्यमंत्री हुड्डा से पूरी तरह खफा हैं और उन्हें अब मुख्यमंत्री के पद पर बर्खश्त करना नहीं  चाहते हैं। कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि महंगाई और भ्रष्टाचार का प्रायय बन चुकी है कांग्रेस। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गुंडातत्वों के हौंसले बुलंद है और सरकार ऐसे गुंडातत्वों को शह दे रही है। श्री बिश्रोई ने कहा कि वहीं दूसरी और इनेलो सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला एक बार फिर से लूट-खसूट की राजनीति करने के लिए अपनी सरकार बनाने के झूठे दावे कर रहे हैं जबकि प्रदेश की जनता उनके कुशासन को भी देख चुकी है। उन्होंने कहा कि इनेलो सुप्रीमों ओमप्रकाश चौटाला के शासन में जहां भूमाफियों ने गुंडात्तवों के बल पर आमजन  का शोषण किया जिसे जनता आज तक नहीं भूली है। उन्होंने कहा कि रतिया और आदमपुर के उपचुनाव में हजकां-भाजपा प्रत्याशी विजयी होंगे और प्रदेश की राजनीति की नई दिशा मिलेगी। उन्होंने आमजन से मतदान की अपील करते हुए कहा कि रतिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा-हजकां के सांझे उम्मीदवार महावीर प्रसाद को इस बार विजयी दें तो आगामी 6 माह के भीतर हुड्डा सरकार को चलता कर देंगे और आम चुनावों में हजकां-भाजपा की सरकार बनेगी और प्रदेश में अमनचैन व खुशहाली के मार्ग खुलेंगे। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि इस बार धोखे और फरेब की राजनीति करने वालों की बातों में न आकर स्वच्छ व इमानदार व्यक्ति को नुमाइंदा चुनें। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के महामंत्री वीर कुमार यादव, हरियाणाा भाजपा के मीडिया प्रभारी राजीव जैन, प्रो: गणेशी लाल, रतन लाल कटारिया, नरेश नैन, मा. रामपाल रूखी, मुकेश तायल, सुनील इंदौरा, पूर्व सरपंच सरदार वजीर सिंह,धर्मपाल बिश्रोई, राजेन्द्र खटीक, सौदागर प्रसाद बावरिया, जीत सिंह सैनी, धर्मपाल शर्मा,कुलवंत बराड़, दर्शन सिंह गिल,सुभाष खलेरी,मंगत राम लालवास,रमेश मेहता,विनोद जग्गा, वीरभान मेहता, पाला सिंह कंबोज, वेद फूला,पार्षद सुखविन्द्र सिंह, जगदीश उर्फ जग्गी,सुरेश सिंगला,दलीप जांगड़ा सहित अनेक भाजपा व हजकां नेताओं ने संबोधित किया।

राजेन्द्र खटीक सहित अनेकों ने कांग्रेस छोड़ हजकां में हुए शामिल
रतिया
:20 नवम्बर:भाजपा-हजकां प्रत्याशी महावीर प्रसाद के समर्थन में खटीक मौहल्ले में हुई जनसभा में कांग्रेसी नेता राजेन्द्र खटीक ने अपने सैंकडों समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़कर हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्रोई में आस्था व्यक्त करते हुए हजकां में शामिल होने की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि राजेन्द्र खटीक बसपा  के बैनर तले रतिया विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं और पिछले कई वर्षों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के रूप मे कार्य कर रहे थे। राजेन्द्र खटीक के हजकां में शामिल होने पर हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि हजकां में शामिल होने वाले सभी नेताओं को पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।  राजेन्द्र खटीक के साथ कांग्रेस का दामन छोड़कर हजकां में अपनी आस्था व्यक्त करने वालों में  धर्मपाल बिश्रोई रत्ताखेड़ा,रिखिया राम नम्बरदार,सरदार वजीर सिंह पूर्व सरपंच रत्नगढ़, श्री ओकंार यादव, पे्रम कुमार शर्मा, मोहन लाल ठकर,डा. अमरिक सिंह, जसविन्द्र सिंह बिलासपुर,डा. अमर दीप होली,छबील दास चेतीवाल,शाम लाल हड़ोली, मा. बिशम्बर दयाल, शेर सिंह मान, सुनील,गोबिंद,राजेश खटीक, सौदागर प्रकाश बावरिया, केशव राम, राम हड़ोली व जीत सिंह सैनी आदि शामिल हैं। इस अवसर पर कांग्रेस में शामिल हुए नेताओं ने कुलदीप बिश्रोई को आश्वासन दिया कि भाजपा-हजकां प्रत्याशी महावीर प्रसाद को रतिया विधानसभा से विजयी बनाने में कोई कसर नहीं रहने देंगे और उनके सिर पर जीत का सेहरा बांधकर उनका मान-सम्मान बढाएंगे।
    वहीं दूसरी ओर गांव रत्नगढ़ मेंं मक्खन सिंह ,लीलाल सिंह , भगवान सिंह, बलजीत सिंह बच्चन सिंह, यशपाल सिंह,खुशपाल सिंह, दिलबारा सिंह, परमजीत, देसराज,पाला राम,इन्द्रपाल, राजपाल,सुखलाल,सल्लूराम बाजीगर सहित अनेक लोगों ने इनेलो व कांग्रेस छोड़कर कुलदीप बिश्रोई में अपनी आस्था व्यक्त करते हुए हजकां पार्टी में कुलदीप बिश्रोई की उपस्थिति में शामिल होने की घोषणा की। कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि हजकां का परिवार दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है और इस परिवार में शामिल होने वाले सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बराबर का मान सम्मान दिया जाएगा।

सच की राह पर चलते हुए और जनसेवा का भाव अपनाकर राजनीति करे
रतिया
:20 नवम्बर:हरियाणा जनहित कांग्रेस के सुप्रीमों कुलदीप बिश्रोई व रतिया विधानसभा के भाजपा-हजकां के सांझे प्रत्याशी महावीर प्रसाद ने जैन संत सुमन मुनि जी व सुमन्त भद्र मुनि जी महाराज का आशिर्वाद लिया और जैन मुनियों ने उन्हें विजयीभव का आशिर्वाद दिया। इस अवसर पर जैन समाज के प्रधान अनिल जैन, सुरेन्द्र जैन, पदम जैन, राजेन्द्र मित्तल, प्रवीण जैन, सुरेश मुंजाल, रमेश जैन आदि सहित जैन समाज के अनेक लोग मौजूद थे। इस अवसर जैन मुनियों ने कहा कि सच की राह पर चलते हुए और जनसेवा का भाव अपनाकर राजनीति करें ताकि इस समाज और देश में वात्सल्य और शांति का माहौल कायम हो सके तथा लोगों में देश भक्ति जज्बा उत्पन्न हो। भाजपा-हजकां प्रत्याशी महावीर प्रसाद और हजकां सुप्रीमों कुलदीप ने सत्य और देशसेवा के मार्ग पर चलते हुए जनसेवा का प्रण लिया।

रतिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा-हजकां के सांझे प्रत्याशी महावीर प्रसाद को प्रत्येक वर्ग का भरपूर समर्थन मिल रहा है
रतिया
:20 नवम्बर:रतिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा-हजकां के सांझे प्रत्याशी महावीर प्रसाद को प्रत्येक वर्ग का भरपूर समर्थन मिल रहा है और वह लगातार जीत की ओर अग्रसर हो रहे हैं। बीती शाम रतिया की भोजा राम धर्मशाला में पंजाबी सभा द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंजाबी समुदाय ने हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्रोई की अध्यक्षता में इस उपचुनाव में हजकां-भाजपा प्रत्याशी महावी प्रसाद को पूरा समर्थन देने की घोषणा की। इस अवसर पर मंडल प्रधान विनोद जग्गा, युवा पंजाबी सभा के प्रधान विज्ञान सागर, विजय चुघ, धमेन्द्र ललित,नरेन्द्र वधवा, हरबंस गिल्होत्रा, बिट्टी कालड़ा, नरेन्द्र बजाज, फकीर चंद अनेजा,सुभाष ठकराल, राजीव चुघ,रमेश मेहता, लवली गिल्होत्रा, सुभाष सरदाना, विष्ण मेहता, भूषण बजाज, पे्रम मेहता, गोबिंद कक्कड़, ओमप्रकाश तनेजा, संजय बत्तरा सहित पंजाबी समाज के सैंकडों मौजिज लोग मौजूद थे। इस अवसर पर संबोधित करते हुए हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्रोई ने कहा कि कांग्रेस व इनेलो ने हमेशा पंजाबी समुदाय अपेक्षा की है वहीं इनेलो ने तो अपने कार्यकाल के दौरान पंजाबियों से मताधिकार भी छिनने का भरसक प्रयास किया। श्री बिश्रनोई ने कहा कि उनके पिता स्व. भजन लाल ने जितना मान-सम्मान पंजाबी वर्ग को दिया वह मान सम्मान आज तक कोई राजीनीतिज्ञ नहीं दे पाया। जिसके कारण पंजाबी वर्ग स्वयं को अपेक्षित महसूस करने लगा था। उन्होंने कहा कि हजकां-भाजपा की सरकार बनने पर पंजाबी वर्ग पहले जैसे मान-सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर इस उपचुनाव में महावीर प्रसाद को विजयी बनाकर राजनीति के समीकरण बदलने में सहयोग करें ताकि प्रदेश के सभी वर्गों को बराबर का मान सम्मान प्राप्त हो सके।

कांगे्रस जैसे भ्रष्ट शासन से छुटकारा पाने और रतिया विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास करवाने के लिए उन्हें विजयी बनाएं
रतिया:
20 नवम्बर:रतिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा-हजकां के सांझे सशक्त प्रत्याशी महावीर प्रसाद की धर्म पत्नी सविता प्रसाद ने उनके समर्थन चुनाव प्रचार करते हुए आज अनेक महिला साथियों के साथ अरोड़ा कॉलोनी में जनसंपर्क किया और घर-घर जाकर महिला मतदाताओं से संपर्क करते हुए महावीर प्रसाद के हक में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि कांगे्रस जैसे भ्रष्ट शासन से छुटकारा पाने और रतिया विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास करवाने के लिए उन्हें विजयी बनाएं। श्रीमती सविता प्रसाद ने कहा कि आज महिला वर्ग की सत्तारूढ़ दल द्वारा अपेक्षा की जा रही है और महिलाओं के अधिकारों का लगातार हनन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकार पाने के लिए कांग्रेस सरकार के खिलाफ लड़ाई लडऩे की सख्त आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और हरियाणा जनहित कांग्रेस पार्टी मिलकर भविष्य में प्रदेश में सरकार बनाएगी और प्रदेश का चहुंमुखी विकास करवाएंगी। उन्होंने कहा कि इन उपचुनावों के बाद कांग्रेस सरकार का पतन तय है इसलिए अपने क्षेत्र के विकास के लिए और अपने बच्चों के लिए शिक्षा के द्वार खोलने के लिए आगमी 30 नवम्बर को मतदान के दिन कमल के फूल के निशान वाला बटन दबाकर श्री महावी प्रसाद को विजयी बनाने में सहयोग करें। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा प्रदेश सचिव राजबाला एडवोकेट, कृष्णा मोंगा, प्रवीण महीपाल, चरणजीत कौर, राजकौर,करणजीत कौर, अनिता इंदौरा, महेन्द्र कौर,कृष्णा देवी सहित अनेक महिला नेत्रियों ने मतदान की अपील की।

रतिया विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में वर्षोंं से पिछड़ा हुआ जिसका मुख्य कारण इस क्षेत्र के राजनीतिज्ञों द्वारा अपेक्षित किया जाना है
रतिया:
20 नवम्बर:रतिया विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में वर्षोंं से पिछड़ा हुआ जिसका मुख्य कारण इस क्षेत्र के राजनीतिज्ञों द्वारा अपेक्षित किया जाना है। यह बात भाजपा-हजकां के सांझे प्रत्याशी महावीर प्रसाद ने कलर कॉलोनी में एक चुनावी नक्कड़सभा को संबोधित करते हुए कहे। महावीर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के शासन में रतिया के लोगों को जहां महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है वहीं यहां  की जनता को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रखा गया है। उन्होंने कहा कि आज आपकी आवाज को बलंद करने वाला कोई नेता न तो कांग्रेस के पास है और न ही इनेलो के पास जिसके कारण रतिया क्षेत्र विकास के मामले में लगतार कई वर्षों से पिछड़ रहा है। श्री प्रसाद ने कहा कि मेरे पिता स्व.पीर चंद ने अपने कार्यकाल के दौरान आप लोगों की भरपूर सेवा की लेकिन उनके  बाद रतिया क्षेत्र के लोगों को ऐसा कोई नेता नहीं मिला जो आपकी आवाज विधानसभा में उठा सकता। इसलिए इस बार उन्हें सेवा का अवसर दें और भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजें ताकि मैं आपकी आवाज को बुलंद कर सकूं और रतिया विधानसभा क्षेत्र का चंहु और विकास करवा सकूं। इस अवसर पर महेन्द्र कौर, सोनू, जसबीर सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

कांग्रेस ने सभी वर्गों के लिए लागू की लाभकारी योजनाएं: जरनैल
रतिया/फतेहाबाद
,20 नवम्बर - रतिया से कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने समाज के सभी वर्गों के हित में लाभकारी योजनाएं बनाकर लागू की हैं और विधायक बनने पर रतिया का पूरा हिस्सा ब्याज सहित लेकर आऊंगा।
    जनता से सेवा करने का मौका मांगते हुए रतिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरे के दौरान श्री जरनैल सिंह ने कहा कि सतापक्ष का विधायक इलाके में विकास कार्य और नई-नई योजनाएं ला सकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के बचे हुए तीन वर्षों के कार्यकाल में वे विकास कार्यों की झड़ी लगवा देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा स्पष्ट रूप से कह चुकें हैं कि आप वोटों की लगा दो, मैं विकास की झड़ी लगां दूंगा। उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग व आर्शीवाद रहा तो कांग्रेस अगले पांच वर्ष भी जनता की सेवा करेगी।
     विपक्षी नेताओं द्वारा विधायक बनने पर अपनी सरकार बनाने के दावों को हास्यास्पद बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता पांच साल के लिए प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को जनमत दे चुकी है और आज विपक्ष के पास 88 में से केवल 36 विधायक हैं जबकि कांग्रेस सरकार के पक्ष में 52 विधायक हैं। ऐसे में एक विधायक के दम पर सरकार बनाने के दावे केवल झूठे और गुमराह पूर्ण ही हो सकते हैं।  उन्होंने कहा कि आम चुनाव में सरकारें बनती हैं और जनता फैसला करती है कि किसकी सरकार बनेगी। आपने पिछले आम चुनाव में केन्द्र और प्रदेश में कांग्रेस की सरकारें बनाई हैं। उपचुनाव से राज बनते बिगडते नहीं हैं।
    श्री सिंह ने कहा कि इनेलो के शासन काल में किसान, आम जनता और गरीब वर्ग से जुडे सभी लोगों का बुरा हाल था जबकि कांग्रेस सरकार में सभी वर्गों के विकास के लिए लाभकारी नीतियां बनाई गई है जिनसे सभी वर्गों को फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गरीब, दलित व पिछडों को सौ-सौ गज के प्लाट दिए हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में ऐसी कोई योजना कहीं नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिसके अंतर्गत गरीब विद्यार्थियों को वजीफा प्रदान किया जा रहा है। कांग्रेस सरकार 18 लाख गरीब बच्चों को वजीफा दे रही हैं।

चौटाला देख रहे हैं मुंगेरी लाल के हसीन सपने: हुड्डा
केवल जनता को गुमराह करके और झूठ बोलकर वोट लेना चाहते हैं
रतिया,
20 नवम्बर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने 2009 के आम चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में जनादेश दिया था और आज 88 विधायकों में से कांग्रेस के पक्ष में 53 तथा विपक्ष में 35 विधायक हैं। ऐसे में श्री चौटाला द्वारा रतिया से उनका विधायक चुने जाने पर अपनी सरकार बनाने के दावे मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने जैसी बात है जो कभी पूरी नहीं होगी।
    रतिया विधानसभा क्षेत्र के ढाणी चाननवाली, करनौली, अहलीसदर, हजरांवा कलां, हजरावां खुर्द और दौलतपुर गांवों में चुनाव प्रचार करते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि उन्हें हैरानी होती है प्रदेश में 6 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहने वाले श्री चौटाला ऐसी आधारहीन बातें क्यों कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि सब जानतें हैं कि सरकार विधायकों से बनती है और कांग्रेस के पक्ष में स्पष्ट बहुमत है। उन्होंने कहा कि श्री चौटाला केवल जनता को गुमराह करके और झूठ बोलकर वोट लेना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि श्री चौटाला ने सरकार गिरने के ऐसे ही दावे ऐलनाबाद, हिसार के उपचुनावों में भी किए थे और अब एक बार फिर ऐसे आधारहीन दावे कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि अगले तीन वर्ष तक तो कांग्रेस की सरकार है और प्रदेश की जनता के हित में ओर भी ज्यादा विकास के कार्य करवाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता के आर्शीवाद से प्रदेश में तीसरी बार भी फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।
    श्री हुड्डा ने कहा कि श्री चौटाला अब सात पीढ़ीयों के जुगाड़ की बात कह रहें हैं लेकिन वे एक काम भी बताएं जो उन्होंने सरकार रहते हुए किया हो । वे बताएं कि उन्होंने सरकार रहते हुए क्या कोई ब्याज या कर्जा माफ किया, फसलों के भाव बढ़ाए, किसी को भी कोई प्लाट दिया हो या किसी बच्चे को वजीफा दिया हो। उन्होंने कहा कि श्री चौटाला ने अपनी 6 पीढ़ीयों का तो जुगाड़ जरूर कर लिया था। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी गेहूं के भाव 165 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाए गए हैं जबकि श्री चौटाला के 6 सालों में भी इतने नहीं बढ़ाए गए थे। उन्होंने कहा कि मुच्छल धान और बासमती के भाव अंतर्राष्ट्रीय कीमतों और व्यापार पर निर्भर करतें हैं।
    श्री हुड्डा ने कहा कि किसी भी सरकार अथवा पार्टी की कार्यप्रणाली को देखने के लिए तीन वर्ष बहुत होतें हैं लेकिन आपने तो विपक्ष के पक्ष में 28 वर्ष से जनमत दिया है, ऐसे में कांग्रेस को एक मौका दें। यदि बचे हुए तीन वर्षों में विपक्ष के 28 वर्षों से ज्यादा विकास कार्य ना करवाएं जाएं तो अगली बार बेशक कांग्रेस को वोट मत देना। उन्होंने कहा कि विधायक ही गांव, ढाणी व शहर की समस्याओं को सरकार व विधानसभा के समक्ष उठाता है, इसलिए आप जरनैल सिंह को वोट दें जोकि पढ़ा-लिखा और ईमानदार व्यक्ति है। पूर्व मुख्यमंत्री औम प्रकाश चौटाला पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश के लोग भलीभांति जानते हैं कि श्री चौटाला व उनके परिवारजन भ्रष्टाचार में किस कदर लिप्त हैं। उन्होंने पूछा कि श्री चौटाला पर मुकद्में किस बात के चल रहें हैं।
               सिरसा के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने उपचुनाव में जुट जाने का आह्वान करते हुए कहा कि पार्टी ने रतिया उपचुनाव में एक मजबूत, मेहनती, कर्मठ, ईमानदार व लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने वाले जरनैल सिंह को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। श्री सिंह पहले भी रतिया क्षेत्र से विधायक रहकर लोगों की सेवा कर चुके है और अब भी इस क्षेत्र का जनादेश पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में है। उन्होंने दावा किया कि रतिया हलके में आज कांग्रेस की लहर है और क्षेत्र के लोग बदलाव के मूड में है। सांसद ने कहा कि रतिया क्षेत्र में पिछले 29 सालों के इतिहास में यहां के लोगों की कभी भी सरकार में हिस्सेदारी नही रही, परन्तु आज यहां के लोग बदलाव चाहते है और विकास चाहते है। लोग चाहते है कि जरनैल सिंह यहां से विधायक बने और क्षेत्र का विकास करे। सांसद ने कहा कि कांग्रेस सरकार का हरियाणा में अभी तीन सालों का कार्यकाल शेष है और रतिया की जनता के सहयोग से यह क्षेत्र विकास के नये आयाम स्थापित करेगा। 
    हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष फूल चन्द मुलाना, सांसद अशोक तंवर, कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह, सरदूलगढ़ के विधायक अजीत पाल सिंह मौफर, मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद ङ्क्षसह गिल्लाखेड़ा, पूर्व सांसद सुशील इन्दौरा, आत्मा सिंह गिल, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव दिल्लू राम बाजीगर, पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, कांग्रेस नेता कृष्णा पुनिया, आनन्द बयानी, मुख्तियार सिंह सदर, आत्म प्रकाश मेहता, मलकीयत सिंह खोसा, विनोद गढ़वाल, गुलबहार सिंह, हरजन्ट सिंह चेयरमैन, रणजीत बाजीगर, राजेन्द्र बलोदा, जयवीर सरपंच, जयवीर भरपूर आदि अनेक कांग्रेसी नेता भी उनके साथ थे।

भैरव भगवान शिव के स्वरूप हैं       
सिरसा
। भैरव भगवान शिव के स्वरूप हैं। उनके भक्त भैरवाष्टमी को कालाष्टमी के नाम से भी मनाते हैं। भगवान भोले नाथ के इस भैरव रूप के स्मरण मात्र से ही सभी प्रकार के पाप, ताप एवं कष्ट दूर हो जाते हैं। भैरव जी की पूजा उपासना मनोवांछित फल देने वाली होती है तथा भैरवनाथ अपने भक्तों की सदैव रक्षा करते हैं। यह बात गत रात्रि प्रदेश कांग्रेस कमेटी होशियारी लाल शर्मा ने पुरानी कमेटी वाली गली में स्थित श्री बटुक भैरव मंदिर में आयोजित 59वें विशाल भैरव जागरण में बतौर मुख्यअतिथि कही। इस मौके पर उनके साथ हरीश सोनी, पं. हरि किशन पुरोहित व पुजारी पं. कृष्ण पुरोहित भी मौजूद थे। श्री बटुक भैरव जयंती के अवसर पर छप्पन भोग, फूलों की वर्षा व भव्य दरबार आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहे। इस मौके पर अनेक भक्तों ने ज्योत जलने के पश्चात भैरवनाथ आशीर्वाद ग्रहण किया। इस दौरान पं. हरि किशन ने बताया कि वशीकरण, उच्चाटन, सम्मोहन, स्तंभन, आकर्षण और मारण जैसी तांत्रिक क्रियाओं के दुष्प्रभाव को नष्ट करने के लिए भैरव साधना की जाती है। इनकी साधना करने से सभी प्रकार की तांत्रिक क्रियाओं के प्रभाव नष्ट हो जाते हैं। अत: भैरव जी की पूजा अर्चना करने तथा भैरवाष्टमी के दिन व्रत एवं षोड्षोपचार पूजन करना अत्यंत शुभ एवं फलदायक माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन श्री कालभैरव जी का दर्शन एवं पूजन मनवांछित फल देने वाला होता है। इस मौके पर श्री बटुक भैरव भजन मंडली ने भैरवनाथ के भजनों का सुंदर गुणगान किया। सुबह जागरण समाप्त होने पर भंडारे का आयोजन भी किया गया।

अवङ्क्षतका संस्था द्वारा दिल्ली के ङ्क्षहदी भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सिरसा,
20 नवम्बर (): अवङ्क्षतका संस्था द्वारा दिल्ली के ङ्क्षहदी भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र ङ्क्षसह हुड्डा की धर्मपत्नी आशा हुड्डा उपस्थित हुई, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद डा. अशोक तंवर ने की। अवंतिका संस्था द्वारा करवाई गई ग्रीङ्क्षटग कार्ड, पेङ्क्षटग तथा निबंध लेखन प्रतियोतिाओं में डी.ए.वी. स्कूल सिरसा के कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्याॢथयों ने बढ़चढ़ कर बड़े उत्साह व जोश के साथ न केवल भाग ही लिया, बल्कि अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अधिकतर छात्रों ने गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक जीते। कई प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैरिट सॢटफिकेट भी प्राप्त किए। विद्यालय की इस उपलब्धि के लिए तथा शिक्षा, खेल व अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में स्कूल को ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिए प्राचार्य राजीव उतरेजा को इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि आशा हुड्डा ने 'साहित्य श्री सम्मान 2011Ó का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जो डी.ए.वी. विद्यालय व सिरसा जिला के लिए गर्व की बात है। इस उपलब्धि पर स्कूल के स्टाफ सदस्यों, एल.एम.सी. सदस्य व डी.ए.वी. मैनेङ्क्षजग कमेटी के सदस्यों ने उन्हें बधाई व हाॢदक शुभकामनाएं दीं।
फोटो: डी.ए.वी. स्कूल के प्राचार्य राजीव उतरेजा को सम्मानित करती मुख्यातिथि आशा हुड्डा।

डा. अशोक तंवर कल 21 नवम्बर को रतिया विधानसभा क्षेत्र के गांवो का दौरा करेगें
रतिया (फतेहाबाद),
20 नवम्बर : सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर कल 21 नवम्बर को रतिया विधानसभा क्षेत्र के गांवो का दौरा करेगें और पार्टी प्रत्याशी जरनैल सिंह के पक्ष में मतदान की अपील करेगें। यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री मनदीप कौर गिल ने बताया कि सांसद तंवर कल हलके के गांव सहनाल, सुखमनपुर, गुरूसर, पालसर, पाण्डरी, शेखुपुर, रामपूरा, अहलीसदर बरोटा, बहलभूमिया, रजाबाद, काताखेड़ी, बोसवाल, धिड, अयाल्की, ढाणी चानचक, बीजालाम्बा, ढोबा ढाणी, खान मोहम्मद, ढाणी छततियां, मल्हड़, ढाणी ढाका,ढाणी ईसर आदि का दौरा करेगें और लोगों से मतदान की अपील करेगें।

22 नवम्बर को प्रात: 9 बजे सिरसा संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई है
रतिया (फतेहाबाद)
, 20 नवम्बर : स्थानीय भोजा राम धर्मशाला में 22 नवम्बर को प्रात: 9 बजे सिरसा संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई है। यह जानकारी देते हुए पार्टी के जिला प्रधान रणधीर सिंह ने बताया कि इस बैठक को पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष फूल चंद मुलाना, सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर, मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेता सम्बोधित करेगें और पार्टी कार्यकर्ताओं को इस उपचुनाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देगें।

गोबिंद कांडा ने आदमपुर मण्डी में कांग्रेस प्रत्याशी कुलबीर बैनीवाल के पक्ष में डोर-टू-डोर सम्पर्क अभियान चलाकर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की
आदमपुर
, 20 नवम्बर। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने आदमपुर मण्डी में कांग्रेस प्रत्याशी कुलबीर बैनीवाल के पक्ष में डोर-टू-डोर सम्पर्क अभियान चलाकर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की। गोबिंद कांडा के साथ पूर्व पार्षद प्रेम शर्मा, भूपेंद्र सिंह, लीलू माचरा, रमेश कडवासरा, राजेंद्र कडवासरा, सुभाष मेहता, अशोक कुमार, राजू लाडवाल, सिकन्दर खट्टर, सुशील सैनी, सूरत सैनी, पार्षद गुरनाम सिंह, भूपेश गोयल, अमन सर्राफ, राजेंद्र जिन्दल, तरसेम गोयल सहित अनेक कार्यकत्र्ताओं ने इस जन-सम्पर्क अभियान में शिरक्त की। अपने जन-सम्पर्क अभियान के दौरान कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा पिछले सात वर्षों में करवाए गए विकास कार्यों का मुकाबला अन्य कोई नेता नहीं कर सकता। मुख्यमंत्री हुड्डा अपने इस कार्यकाल में हरियाणा को शिक्षा का हब बनाकर व अतुलनिया खेल नीति लागू कर प्रदेश को न.1 राज्य बनाने में सफल रहे हैं। कांडा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही हरियाणा और पूरे देश में भय व भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन दे सकती है। जन सूचना अधिकार अधिनियम कांगे्रस की ही देन है। इसी प्रकार कांग्रेस पार्टी देश से भ्रष्टाचार को जड़ मूल से खत्म करने के लिए सख्त कानून बनाने के पक्ष में है। कांडा ने आदमपुर में मतदाताओं से अपील की कि वें कुलबीर बैनीवाल को विजयी बनाकर मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हाथ मजबूत करें।

रतिया और आदमपुर दोनों उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विजय का परचम फहराएगें
रतिया
, 20 नवम्बर। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने फतेहाबाद रोड़ विश्वकर्मा धर्मशाला के नजदीक एक नुक्कड सभा को सम्बोधित करते हुए दावा किया कि रतिया और आदमपुर दोनों उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी विजय का परचम फहराएगें। कांडा ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह भारी बहुमत से जीत दर्ज करेंगे और राज्य सरकार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर कांडा ने रतिया नगरपालिका के उपाध्यक्ष जसपाल सिंह लाली के कांग्रेस में शामिल होने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी उनक ा पूर्ण मान-सम्मान प्रदान करेंगी। कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ही सभी वर्गो और क्षेत्रों का बिना किसी भेदभाव के विकास कर सकते हैं और रतिया की जनता अवश्य ही कांग्रेस प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देकर उनकी कल्याणकारी नीतियों पर मोहर लगाएगीं।  इस अवसर पर  प्रेम शर्मा, अविनाश चन्द्र कालड़ा, श्याम लाल गोयल, मास्टर जितेंद्र सिंह, बिल्लू सिंह, नगर पार्षद गुरनाम सिंह, हरप्रीत सिंह, पंडित कमल शर्मा, मोती सैनी, नीतिन सेठी, जय सिंह चेयरमैन, तरसेम गोयल, मक्खन सिंह ख्योवाली, भूपेश गोयल, ओम डावला, नरेश तनेजा, मनोहर लुथरा, सूरत सैनी, गुरदयाल सैनी, पूर्व पार्षद सुशील सैनी, हरजिंद्र सिंह बब्बू, राज मेहता, राजेंद्र पप्पु सहित अनेक कार्यकत्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जनसम्पर्क अभियान में भाग लिया।

मां भगवती के भव्य जागरण की ज्योत प्रज्जवलित की और आशीर्वाद ग्रहण किया
रतिया
, 20 नवम्बर। श्री बाबा तारा कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने गांव नागपुर के बस स्टैण्ड के नजदीक न्यू युवा जागरण ग्रुप द्वारा आयोजित मां भगवती के भव्य जागरण की ज्योत प्रज्जवलित की और आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए कांडा ने कहा कि हरियाणा ऐसा राज्य है जोकि पूरे देश में साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। हरियाणा की भूमि पर ही भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था, साधु-संतओं की इस त्पोभूमि पर सभी धर्मों के लोग सदैव मिलजुल कर धार्मिक आयेाजन करते हैं और रतिया का यह सौभाग्य है कि यहां के युवाओं का रूझान पश्चिम संस्कृति की तरफ न होकर भारत की प्राचीन सभ्यता, संस्कृति और धार्मिक परंपराओं की ओर बढ़ रहा है। इस अवसर पर जागरण के आयोजकों ने गोबिंद कांडा को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। जागरण के दौरान विजय एण्ड पार्टी और बाहर से आए हुए अन्य भजन गायकों ने सुन्दर शब्दों में माता का गुणगान किया और भव्य झांकियां प्रस्तुत की। इस अवसर नगरपालिका उपाध्यक्ष जसपाल सिंह लाली,जग्गा सिंह बराड़, नरेश तनेजा, आत्म प्रकाश, इन्द्र, अविनाश चंद्र कालड़ा, हरप्रीत सिंह, मनोहर लुथरा, भूपेश गोयल सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

क्या वर्तमान समय में मनुष्य शरीर धारी जीव वास्तव में मनुष्य कहलाने का हकदार है?
सिरसा
। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के संस्थापक श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री प्रिया भारती जी ने गांव निरबाण में आयोजित सत्संग कार्यक्रम में मानव तन पर प्रकाश डालते हुए फरमाया कि क्या वर्तमान समय में मनुष्य शरीर धारी जीव वास्तव में मनुष्य कहलाने का हकदार है? शास्त्रों के अनुसार मनुष्य की परिभाषा को बताते हुए उन्होंने कहा कि जो मनन करने की शक्ति से संपन्न है वही मनुष्य है। परंतु आज भाग्य की विडंबना यह है कि मनुष्य केवल बाहरी संसार को जानने की ईच्छा में अपना संपूर्ण जीवन लगा देता है। वह कभी सामाजिक क्षेत्र में रूचि रखता है तो कभी आर्थिक। परंतु जब धार्मिक क्षेत्र की बात आती है तो मनुष्य एकदम निरस दिखाई पड़ता है। कितनी आश्र्चय की बात है मनुष्य संसार की विभिन्न वस्तुओं व एशवर्य के साधनों में प्रयाप्त रूचि रखता है परंतु उसके अंतर में संसार के निर्माता ईश्वर को जानने की जिज्ञासा कभी उत्पन्न नही होती। उसकी तुलना एक ऐसे व्यक्ति से की जा सकती है जो कोढिय़ों को प्राप्त करने हेतू तो दिन रात दौड़ रहा है। लेकिन अपने भीतर मौजूद अमूल्य निधि को पाने में थोड़ा सा भी उत्सुक नही है। जबकि वास्तव में मनुष्य तो वही है जो जिज्ञासा रखे तो ईश्वर को जाने। मनन प्राप्त करे तो ईश्वर प्राप्ति के उपाय की। प्रभु प्राप्ति के पथ पर बढ़कर ही मनुष्य जीवन सार्थक हो सकता है। यही मनुष्यता की कसौटी है। 

ख्योवाली से लापता छात्रों का सुराग नहीं लगा
ओढ़ां
-गांव ख्योवाली के तीन छात्रों ने गांव के एक किसान के खेत से नरमा चोरी कर लिया। चोरी पकड़े जाने पर अपने घर वालों के डर से छात्र घर छोड़कर भाग गए और चार दिन से लापता हैं।
    लापता छात्रों संदीप व रवि के पिता प्रेम कुमार व विकास के पिता प्रह्लाद कुमार ने दैनिक भास्कर को बताया कि उनके पुत्र राजकीय माध्यमिक विद्यालय ख्योवाली में संदीप कुमार कक्षा दसवीं, रवि कुमार कक्षा सातवीं और विकास कुमार कक्षा आठवीं में पढ़ते हैं। सुनने में आया है कि इन तीनों ने 16 नवंबर को गांव के एक किसान सुरजीत सिंह के खेत से नरमा चोरी कर लिया। 17 नवंबर को जब इस बात का पता सुरजीत सिंह को लगा तो उसने यह बात स्कूल के इंचार्ज कला अध्यापक जगरूप सिंह को बताई। जगरूप सिंह द्वारा छानबीन किए जाने पर पता चला कि संदीप और रवि दोनों भाई स्कूल नहीं आए जबकि विकास स्कूल में हाजिर था। स्कूल इंचाज जगरूप सिंह ने उन दोनों को भी घर से बुला लिया और तीनों ने नरमा की चोरी स्वीकार कर ली। चोरी किए जाने की बात स्वीकार करने पर किसान ने कहा कि उसका नरमा वापिस किया जाए और तीनों ने नरमा स्कूल में लाकर किसान को लौटा दिया। तब स्कूल इंचार्ज ने उन्हें अपने अपने पिता को स्कूल में लाने को कहा। इस पर तीनों छात्र स्कूल से गायब हो गए। शाम को संदीप व रवि के पिता प्रेम कुमार और विकास के पिता प्रह्लाद कुमार मजदूरी करने के बाद घर लौटे तो बच्चों को घर पर न पाकर उनकी तलाश में जुट गए। उन्होंने अपनी रिश्तेदारियों में पता किया लेकिन वे नहीं मिले। तब किसी ने बताया कि 17 नवंबर को आखरी बार उन्हें ओढ़ां के बस स्टेंड पर देखा गया था। दो दिन बाद शनिवार को उन्होंने ओढ़ां थाना में बच्चों की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दी। उन्होंने बताया कि वे किसान या स्कूल अध्यापकों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते क्योंकि उनका कोई कसूर नहीं है और वे चाहते हैं कि उनके बच्चे घर लौट आएं।
    इस संबंध में स्कूल इंचार्ज जगरूप सिंह से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि संदीप और रवि 16 नवंबर से स्कूल नहीं आए और विकास 17 नवंबर को छुट्टी लेकर चला गया और वापिस स्कूल नहीं आया। जिसकी सूचना उन्होंने उनके घर वालों दे दी थी।
    इस संबंध में थाना प्रभारी ओढ़ां रवि खुंडिया से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि तीनों छात्रों की रिश्तेदारियों व संभावित ठिकानों पर पुलिस पार्टी हैडकांस्टेबल साधूराम के नेतृत्व में जा रही है और शीघ्र ही छात्रों का पता लगा लिया जाएगा।

लापरवाह कंबाइन चालक काबू
ओढ़ां
-गांव राजपुरा में ग्वार निकाल रही एक कंबाइन की चपेट में आने से एक मजदूर मृत्यु हो जाने के आरोपी कंबाइन चालक को ओढ़ां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और सोमवार को उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
    यह जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ओढ़ां रवि खुंडिया ने बताया कि पुलिस ने कंबाइन चालक 26 वर्षीय जसकरण सिंह पुत्र लीला सिंह को उसके गांव ढिलवां थाना कोटकपुरा जिला फिरोजपुर पंजाब से छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि 16 नवंबर की रात्रि को रकबा नुहियांवाली में बृजलाल अपने खेत में कंबाइन द्वारा ग्वार निकलवा रहा था और उसका पड़ोसी बलबीर सिंह व शीशपाल उर्फ कालू पुत्र भादरराम उसके साथ काम करवा रहे थे कि कंबाइन चालक ने लापरवाही बरतते हुए कंबाइन को पीछे की ओर मोड़ दिया जिसके कारण पीछे काम कर रहा शीशपाल उसके नीचे आ गया। घायल शीशपाल को बलबीर और बृजलाल गांव के एक डाक्टर से दवा दिलवाकर घर छोड़ आए जिसकी सुबह मृत्यु हो गई जबकि कंबाइन चालक मौके से फरार हो गया था। ओढ़ां पुलिस ने अज्ञात कंबाइन चालक के खिलाफ लापरवाही से कंबाइन चलाते हुए जान से मारने का मामला दर्ज करके कंबाइन चालक की तलाश शुरू कर दी थी।

No comments:

Post a Comment