Saturday, November 19, 2011

समाचार News 18.11.2011

जनता के उत्थान के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की हैं
सिरसा
, 18 नवंबर।    जनता के उत्थान के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की हैं। लागू की गई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम आदमी तक पहुचाएं जिससे अधिक से अधिक जनता लाभ उठा सके।
    यह बात सूचना, जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के संयुक्त निदेशक श्री अरुण जौहर ने आज जिले के गांव कोटली में भजन पार्टियों का औचक निरीक्षण करने उपरांत विभागीय मीटिंग में कही। उन्होंने कहा कि सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दो नवंबर से दो दिसंबर 2011 तक विभाग ने विशेष प्रचार अभियान चलाया है। इस अभियान के दौरान वर्तमान सरकार की विकासात्मक नीतियों एवं उपलब्धियों का व्यापक प्रचार किया जा रहा है ताकि लोगों को क्रियान्वित की गई जनकल्याणकारी नीतियों की जानकारी हासिल हो जिससे वे योजनाओं का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि जिला सिरसा में सात भजन पार्टियां तथा एक सिनेमा यूनिट द्वारा जिले के सभी गांवों को कवर करेंगे।
    श्री जौहर ने बताया कि विशेष प्रचार अभियान के दौरान एक दिन में एक भजन पार्टी द्वारा दो-दो कार्यक्रम किए जा रहे हैं। मॉनिंग सैशन में भजन मंडली व सिनेमा यूनिट द्वारा  स्कूलों में शिक्षा, खेल, सामाजिक बुराइयों को खत्म करने, बच्चों में अच्छी आदतें डालने से संबंधित विशेष प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शाम को गांव के मुख्य स्थान पर जहां ज्यादा से ज्यादा लोग एकत्रित हो सके वहां पर भजन मंडलियों द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला जा रहा है। इसके साथ-साथ सूचना जनसंपर्क विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी जनता से रूबरू होकर तथा इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया द्वारा जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनकल्याणकारी नीतियों के प्रचार के साथ-साथ समाज में फैल रही बुराई जैसे कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, नशा, बाल विवाह आदि के बारे में भी जनता को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिनेमा यूनिट द्वारा प्रोजैक्टर के द्वारा लघु फिल्में भी दिखाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इन फिल्मों के माध्यम से जनकल्याणकारी नीतियों पर भी प्रकाश डाला जा रहा है।
    संयुक्त निदेशक ने बताया कि अब तक जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सिरसा की भजन मंडलियों व सिनेमा यूनिट द्वारा 200 से भी अधिक गांवों व ढाणियों में व्यापक जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार किया गया है। उन्होंने बताया कि आगामी दो दिसंबर तक जिले के सभी सात खंड सिरसा, ऐलनाबाद, डबवाली, रानियां, नाथूसरी चौपटा, ओढां, बड़ागुढ़ा के सभी गांवों व ढाणियों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जनकल्याणकारी नीतियों का विशेष प्रचार अभियान के तहत सभी गांवों को कवर करेंगे। उन्होंने बताया कि यह विशेष प्रचार अभियान पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है जहां पर समय-समय पर उच्च अधिकारियों द्वारा औचक निरीक्षण भी किया जा रहा है।
    इससे पूर्व संयुक्त निदेशक श्री जौहर ने बरनाला रोड आबकारी एवं कराधान भवन में स्थित जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों की एक बैठक को संबोधित किया।  बैठक मेें उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को ईमानदारी व निष्ठा से अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ईमानदारी व सच्चाई में सबसे बड़ी ताकत है इसलिए इस रास्ते पर चलते हुए सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के प्रचार के साथ-साथ भलाई के कार्यों में भी विशेष रूचि लेनी चाहिए। उन्होंने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सिरसा को सराहनीय व उत्कृष्ट कार्य करने पर भी बधाई दी।
    इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सतीश मेहरा, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री आत्मा राम, अधीक्षक श्री गुरदीप सिंह शेखू, लेखाकार मक्खन सिंह, आईसीए श्रीमती रमेश कुमारी, श्रीमती कान्ता जोसन व रोजी कटारिया सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में जातपात व छुआछूत जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए अंतर्जातीय विवाह योजना क्रियान्वित की गई है
सिरसा
, 18 नवंबर।      राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में जातपात व छुआछूत जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त करने के लिए अंतर्जातीय विवाह योजना क्रियान्वित की गई है। इस योजना के तहत जिला में कल्याण विभाग द्वारा अंतर्जातीय विवाह करने वाले 11 जोड़ों को अपै्रल 2011 से 18 नवंबर तक पांच लाख 50 हजार रुपए की राशि वितरित की गई है। इससे पूर्व 20 जोड़ों को 10 लाख रुपए की राशि देकर लाभांवित किया गया है।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने बताया कि इस योजना के तहत सरकार द्वारा प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को 50 हजार रुपए की राशि दी जाती है। योजना से जिले में जहां 31 जोड़ों को लाभ हुआ है वहीं प्रदेश में 600 के लगभग नवविवाहित जोड़े लाभांवित हुए है।
    उपायुक्त ने बताया इस योजना का लाभ लेने के  लिए आवेदन वे व्यक्ति कर सकते जो भारत के नागरिक हो और उन्होंने पहले कभी इस योजना का लाभ न लिया हो। उन्होंने कहा कि लाभार्थी को आवेदन शादी के एक वर्ष के अंदर ही कर देना चाहिए। आवेदन पत्र के साथ साथ रिहायशी प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र एवं विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्रों सहित जिला/तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करवाने होंगे। 
    उन्होंनेे बताया कि  जिला में अपै्रल से 18 नवंबर तक बलवीर चंद कम्बोज गांव वैदवाला ने अमनदीप कौर मजहबी सिक्ख निवासी खैरपुर से, रविंद्र कुमार चमार निवासी बेगूरोड ने ज्योति रानी अरोड़ा वार्ड नं. 29 से, भीम सिंह जाट निवासी जोगीवाला ने सुमन जाति चमार निवासी गांव कागदान से, ओमप्रकाश चमार निवासी बेगूरोड ने पुष्पा रानी कुम्हार निवासी पुटी मंगलखां  से, दवेंद्र नाई निवासी गौशाला रोड सिरसा ने दुर्गेश रानी धानक निवासी शिव चौक सिरसा से तथा विनोद कुमार धानक ने निवासी चाडीवाल ने गुंजनबाला अरोड़ा निवासी फतेहाबाद से अंतर्राजातीय विवाह रचाकर अंतर्राजातीय योजना का लाभ उठाया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार गांव खैरेकां निवासी सुभाष कुमार छिम्पा ने सिरसा की सुमन रानी जो चमार जाति से संबंध रखने वाली से शादी की। इसी प्रकार कपिल तरगोहत्रा जो महसा जाति से संबंध रखता है, ने अरोडा़ जाति से संबंध रखने वाली चंडीगढ़ निवासी जगदीप कौर से शादी की तथा सिरसा निवासी संजय कुमार जो चमार जाति से संबंध रखते है ने सिरसा की लुहार जाति की सुमन से वैवाहिक संबंध स्थापित किए। इसी प्रकार से शर्मा समुदाय की युवती मीनाक्षी ने चमार समुदाय से संबंध रखने वाले वीरेन्द्र निवासी सिरसा से शादी कर पूरे समाज के सामने छुआछूत व जातपात का भेदभाव खत्म करने का उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने बताया कि विनोद कुमार जाट निवासी डिगोट ने औढ समुदाय की लड़की पिंकी निवासी कोटली वैवाहिक संबंध कायम किया।
    श्री सरो ने बताया कि इसी प्रकार अरुण सोनी, सूरतगढिय़ा बाजार सिरसा व ज्योति रानी रानियां गेट सिरसा जो रेगर जाति से संबंध रखने वाली से शादी की। इसी प्रकार खैरपुर स्थित कर्मजीत जो खाती जाति से संबंध रखता है ने चमार जाति से संबंध रखने वाली मीना रानी डबवाली से शादी की तथा प्रेम नगर निवासी प्रवीण कुमार जो चमार जाति से संबंध रखते है ने सुनार जाति की मनीषा तेलियां वाली गली से वैवाहिक संबंध स्थापित किए। इसी प्रकार से  जाट समुदाय के युवक उदयपाल जो धांसू गांवके रहने वाले है ने बाजेकां गांव की औढ़ समाज से संबंध रखने वाली मीना से शादी करके पूरे समाज के सामने छुआछूत व जातपात का भेदभाव खत्म करने का उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने बताया कि अजीत कुमार शिव नगर हिसार ने गीता रानी औढ़ बाजेकां सिरसा के साथ वैवाहिक संबंध कायम किया। हरदीप कंबोज मौजूखेड़ा ने राजकुमारी जाति मजहबी सिख शमशाहबाद पट्टी के साथ शादी की। इसी प्रकार जाट समुदाय के डिगोत होडल फरीदाबाद के निवासी है उन्होंने रोशनी देवी  सूचान कोटली सिरसा जो ओढ़ जाति से संबंध रखती है ने अंतर्जातीय विवाह करके समाज को एक नई दिशा प्रदान की है। 20 विवाहित जोड़ों को जिला कल्याण विभाग द्वारा 10 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है। प्रत्येक विवाहित जोड़े को 50 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाती है जिसमें 20 हजार रुपए की नकद राशि व 30 हजार रुपए की राशि डाकघरों में दोनों के नाम से जमा करवाई जाती है ताकि जरुरत पडऩे पर उन्हें काम आए।
    उपायुक्त ने बताया कि उक्त विवाहित जोड़ों ने जातपात का भेदभाव मिटाने के साथ-साथ आपस में प्यार-प्रेम और भाईचारे की भावना को भी कायम किया है।  उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को जातपात से उठकर राष्ट्र हित में कार्य करना चाहिए। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति जातपात से महान न होकर गुणों से महान बनता है और व्यक्ति की उसके गुणों व कार्यशैली से ही पहचान होती है। उन्होंने बताया कि अंतर्जातीय विवाह का मुख्य उद्देश्य जातिपाति, छुआछूत आदि सामाजिक बुराईयों को समाज से खत्म करना है ताकि समाज में समानताएं और लोगों का भविष्य उज्ज्वल हो।

मुख्यमंत्री व डीजीपी को भेजा पत्र
जालसाजी करने का लगाया आरोप
सिरसा
(18-11-2011)शाह सतनाम चौक के समीप हनुमान मंदिर निवासी दीप्ति बठला ने विज्ञापनों के माध्यम से आमजन से की जा रही जालसाजी को लेकर मुख्यमंत्री व डीजीपी को पत्र लिखा है और मामले की जांच कराने की मांग की है।
मुख्यमंत्री व हरियाणा पुलिस के डीजीपी को लिखे अपने पत्र में दीप्ति बठला ने लिखा है कि विभिन्न समाचार पत्रों में कुछ लोगों द्वारा उनके घरों एवं प्रतिष्ठान की छतों पर मोबाइल टॉवर लगाने संबंधी विज्ञापन प्रकाशित कराए जा रहे हैं। इन विज्ञापनों को प्रकाशित कराने वाले लोग अपने नाम का हवाला न देकर केवल मोबाइल नंबर दर्ज करा रहे हैं ताकि आमजन से जालसाजी आसानी से की जा सके। दीप्ति बाठला ने लिखा है कि ऐसे ही एक मोबाइल फोन की कंपनी के नाम पर दिए गए विज्ञापन में दर्ज नंबर पर जब उन्होंने संपर्क साधा तो फोनधारक ने उनसे अनेक बार यूपी के जिले बागपत में स्थापित पीएनबी बैंक में कविता शर्मा पत्नी धर्मपाल नामक महिला के बैंक खाता नंबर 2061000100119766 में राशि डलवाने को कहा गया। दीप्ति बाठला के मुताबिक उन द्वारा फोनधारकों द्वारा मांगी गई राशि के आधार पर बीती 12 व 16 नवंबर को कविता शर्मा के खाते में क्रमश: 3550 एवं 2500 रुपए जमा कराई। बाद में दी गई राशि एवं टॉवर लगाने के संदर्भ में पूछे जाने पर फोनधारकों द्वारा अब केवल गुमराह ही किया जा रहा है। दीप्ति बाठला ने मुख्यमंत्री व डीजीपी से आग्रह किया है कि वे इस मामले में शीघ्र ही उचित कदम उठाएं और आमजन से की जा रही जालसाजी को रोकने के प्रभावी कदम उठाएं।
दीप्ति बाठला- फोन नंबर 09354857009

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने रतिया विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से कांग्रेस को एक मौका देने की अपील की
रतिया,
18 नवम्बर - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने रतिया विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से कांग्रेस को एक मौका देने की अपील की है।
    आज रतिया में कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि आपने पिछले 28 साल में विपक्ष के उम्मीदवारों को जीताया है, अब आप एक बार तीन साल के लिए कांग्रेस को मौका देकर देखे। इससे पूर्व पंजाबी सभा, हरियाणा कम्बोज सभा, भूतपूर्व सैनिक संगठन, राइस शैलर एसोसिएशन सहित अनेक सामाजिक संगठनों ने विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री की उपस्थिति में कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह को समर्थन देने के घोषणा की। अनेक इनेलो, भाजपा, हजकां और अन्य दलों के कार्यकर्ताओं ने आज कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने सभी शामिल हुए कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों और बिरादरियों द्वारा कांग्रेस को समर्थन देने के लिए आभार व्यक्त किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूल चंद मुलाना, सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डा. अशोक तंवर ने भी संगठनों द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि पार्टी की ओर से सभी को पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।
                   जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि अगले तीन साल तक प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और इसके बाद भी कांग्रेस की ही सरकार तीसरी बार बनेगी, यदि इन तीन वर्षों में हम आपको पिछले 28 साल से ज्यादा विकास न कराये तो बेशक हमें वोट मत देना। उन्होंने कहा कि जरनैल सिंह ईमानदार व्यक्ति हैं और आपकी पूरी सेवा करेगा। स्थानीय मांगों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि आचार संहिता के चलते वे कोई घोषणा नहीं कर सकते लेकिन वे एक विश्वास दिलाना चाहते हैं कि जरनैल को विधायक बनने से इलाके के विकास को तेज गति मिलेगी।
                         मुख्यमंत्री ने कहा कि वे मानते हैं कि इलाके में अभी बहुत कुछ करना बाकी है, लेकिन जब तक विधायक इलाके की बात नहीं रखेगा तो उतना विकास सम्भव नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि विधायक तो भगवान को प्यारे हो चुके हैं लेकिन उन्होंने एक बार भी रतिया के विकास की बात नहीं की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान पूरे प्रदेश में विकास हुआ है और विपक्ष का विधायक होने के बावजूद भी पिछले छ: वर्षों में श्री चौटाला के छ: वर्षों के मुकाबले तीन गुणा से ज्यादा विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि इनेलो के शासन में रतिया के विकास पर 96 करोड़ 98 लाख की राशि खर्च हुई जबकि वर्तमान सरकार ने पिछले सात सालों में 330 करोड़ 22 लाख रूपये की राशि रतिया के विकास कार्यो पर खर्च की गई। उत्साही भीड़ के नारों के बीच उन्होंने दोहराया कि कांगे्रस को मौका दो और मनचाहा विकास करवाओ।
                 मिल रहे जनसमर्थन से उत्साहित नजर आ रहे श्री हुड्डा ने कहा कि जनता को पहचानना चाहिए कि उसका असली हितैषी कौन है और कौन इलाके में विकास करा सकता है। कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जिसके लिए देश के हित सर्वाेपरि है और सभी छत्तीस बिरादरी को पूरा मान सम्मान देती है। उन्होंने कहा कि वे किसी के निन्दा करने की आदि नहीं है, लेकिन विपक्षी नेताओं की सोच बड़ी संकुचित हैे और वे परिवार से बाहर नहीं सोच पाते। इनेलो पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि उस पार्टी की नीति तो पंजाबी और बनिया बिरादरी से वोट का अधिकार छीनने की रही है।
    गठबंधनों को स्वार्थ पर आधारित बताते हुए उन्होंने कहा कि ये गठबंधन केवल स्वार्थ के लिए किये जाते हैं और इनका जनता के हितों से कोई लेना देना नहीं होता। उन्होंने भाजपा द्वारा कभी इनेलो और कभी हजकां के साथ गठबंधन करने को भी निशाना बनाते हुए कहा कि इस प्रकार के लोग देश व समाज का कभी भला नहीं कर सकते। उन्होंने विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे स्वार्थ सिद्धि की राजनीति करते हैं, समाज सेवा से इनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में किसान, मजदूर, व्यापारी,बेराजगार, महिलाओं युवाओं सभी के हितों का ध्यान रखा गया है। इसलिए कांग्रेस को रतिया से जीत दिलवाने में सहयोग करें। 
                        भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री हुड्डा ने कहा कि सेना में हर दसवां सैनिक हरियाणा का है। यहां के रणबाकुरों ने देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दुश्मनों को खदेडऩे का काम किया है। आज प्रत्येक प्रदेश वासी को हमारे सैनिकों पर नाज है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आप लोगों ने देश की रक्षा में अहम भूमिका निभाई हैं वहीं अब समाज को सही दिशा दिखाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज अगर देश मजबूत है तो वह उनकी बदौलत और योगदान से है। उन्होंने कहा कि रतिया उप-चुनाव में भूतपूर्व सैनिक संगठनों के समर्थन से कांग्रेस प्रत्याशी को ताकत मिली है। भूतपूर्व सैनिक संगठन के चेयरमैन सूबेदार रघुबीर सिंह सांई, प्रधान कैप्टन जगजीत सिंह, सचिव कैप्टन जगतार सिंह ने भूतपूर्व सैनिकों के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को स्वागत किया।
    हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री फूल चंद मुलाना ने कहा कि विपक्षी दल तो राजनैतिक दल न होकर परिवारिक जमावड़े हैं। सांसद डॉ0 अशोक तंवर ने कहा कि जरनैल की जीत से रतिया में विकास की नई गाथाएं लिखी जाएंगी। सांसद शादी लाल बत्तरा, कृषि मंत्री श्री परमवीर सिंह, हरियाणा कम्बोज सभा के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री गोपी चंद कम्बोज, मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा, विनोद भ्याना, विधायक भारत भूषण बत्तरा, कांग्रेस प्रत्याशी जरनैल सिंह, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह, पूर्व सांसद आत्मा सिंह गिल, डॉ0 सुशील इंदौरा, विधायक श्री कृष्ण हुड्डा के अलावा अनेक स्थानीय कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता भी इन जनसभाओं में उपस्थित थे।

रतिया बार एसोसिएशन ने दिया कांग्रेस को समर्थन का आश्वासन
रतिया
, 18 नवम्बर -    मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने आज रतिया बार एसोसिएशन कार्यालय में जाकर बार सदस्यों से कांग्रेस प्रत्याशी का सहयोग व समर्थन करने की अपील की। बार में पहुंचने पर रतिया बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया और पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
           उन्होंने कहा कि वे स्वयं एक वकील हैं और वकील का कार्य सच को सामने लाना है।  कांग्रेस एक सच्चाई है और सभी अधिवक्ता कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन करें। उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए श्री हुड्डा ने कहा कि रतिया में पिछले काफी समय से इनैलों का विधायक रहा है। परन्तु उन्होंने यहां से कभी भी रतिया की विकास की मांग नही उठाई। ऐसे लोग इस इलाके का कभी भी भला नही कर सकते। उन्होंने कहा कि यहां से पार्टी प्रत्याशी जरनैल सिंह को जीतवाकर इस इलाके का ओर तेजी से विकास करने का मौका दो।
     इस मौके पर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष फूल चंद मुलाना, सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर, राज्यसभा सांसद शादी लाल बत्तरा,  कृषि मंत्री परमवीर सिंह, मुख्य संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिल्लाखेड़ा, विधायक भारत भूषण बत्तरा, पूर्व संसदीय सचिव दिल्लू राम बाजीगर, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह,पार्टी प्रत्याशी जरनैल सिंह, होशियारी लाल शर्मा, गुरदीप चहल, कृष्णा पूनिया, डा. विरेंद्र सिवाच, सुभाष बिश्रोई, नरेश सरदाना सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

स्पेशल नामचर्चा 20 को
सिरसा
। सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह मस्ताना जी महाराज के पवित्र अवतार माह के उपलक्ष्य में  ब्लाक सिरसा की साध-संगत द्वारा  20 नवंबर को स्पेशल नामचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए ब्लॉक भंगीदास कस्तूर इन्सां ने बताया कि यह नामचर्चा सिविल हॉस्पिटल रोड, बी ब्लॉक स्थित राजीव पार्क में आयोजित की जाएगी, जिसका समय सायं 5 बजे से 7 बजे तक का रहेगा। कस्तूर इन्सां ने बताया कि बेपरवाह मस्ताना जी महाराज ने वर्ष 1948 में अपने सतगुरू सावन सिंह जी महाराज के हुकमनुसार सिरसा से करीब दो किलोमीटर दूर एक छोटी सी कुटिया के रूप में डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की तथा लाखों लोगों को राम नाम से जोड़ा। शाह सतनाम जी महाराज ने भी मस्ताना जी महाराज के वचनानुसार डेरा सच्चा सौदा रूपी बगिया को विशाल उपवन का रूप दिया। वर्तमान में संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने डेरा सच्चा सौदा रूपी उपवन की खुश्बू से पूरे विश्व को महकाया हुआ है। डेरा सच्चा सौदा रूहानियत के साथ साथ 70 से अधिक मानवता भलाई कार्य कर रहा है, जिनमें नशा मुक्ति, वेश्यावृति उन्नमूलन, समाज सुधार, सफाई महा अभियान, रक्तदान, पौधारोपण, जरूरतमंदों की सहायता इत्यादि शामिल है।
कस्तूर इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक बेपरवाह मस्ताना जी महाराज का पावन अवतार माह साध संगत धूमधाम से मनाती है इसी कड़ी में 20 नवम्बर को सायं 5 बजे बी ब्लॉक स्थित राजीव पार्क में स्पैशल नामचर्चा का आयोजन किया जाएगा।

गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने अपने सैंकडो समर्थको के साथ करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा कि या
रतिया
,18 नवम्बर। रतिया विधानसभा उपचुनाव में जरनैल सिंह के लिए वोटों की अपील करने हेतु गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने अपने सैंकडो समर्थको के साथ करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा कि या। इस दौरे के दौरान गृह राज्यमंत्री ने लाली, सुखमलपुर, पहनाल सहित अनेक गांवों में घर-घर जाकर मतदाताओं से सम्पर्क  साधा और वीरवार देर शाम टोहाना रोड़ स्थित नामधारी वर्कशॉप के नजदीक एक नुक्कड सभा को सम्बोधित कर कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने का आह्वान किया।  इस जन सम्पर्क अभियान के दौरान कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की नीतियों के फलस्वरूप हरियाणा प्रदेश, देश में नम्बर वन राज्य बनकर उभरा है। राज्य सरकार की खेल नीति, शिक्षा नीति की पूरे देश में प्रशंसा हुई है, जिसे देख अन्य राज्य भी इन नीतियों को अपना रहे हैं। पिछले सात वर्षों में हरियाणा में विदेशी निवेश और प्रतिव्यक्ति आय में अभुतपूर्व वृद्धि हुई है।  कांडा ने कहा कि जरनैल सिंह एक ज़ुझारू नेता व जमीन सेजुड़े व्यक्ति है। यदि रतिया के मतदाता इनको अपना प्रतिनिधि चुनकर विधानसभा में भेजते है तो ये निश्चित रूप से जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेगें और इससे रतिया में विकास की एक नई लहर चलेगी।  इस अवसर पर गृह राज्यमंत्री के साथ मदनलाल सरपंच, काका नामधारी,पार्षद गुरनाम सिंह, कैलाश रानी कम्बोज, सतनाम सिंह लाली, सुशील सैनी, सूरत सैनी, तरसेम गोयल, राजेंद्र मकानी, भूपेश गोयल, अंग्रेज बठला, जय सिंह चेयरमैन, हरप्रीत सिंह, नरेश सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

भाजपा-हजकां के सांझे प्र्रत्याशी महावीर प्रसाद के समर्थन मेंं पूर्व मंत्री एवं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रो. गणेशी लाल ने गांवों का दौरा किया
रतिया
: 18 नवम्बर:भाजपा-हजकां के सांझे प्र्रत्याशी महावीर प्रसाद के समर्थन मेंं पूर्व मंत्री एवं भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष प्रो. गणेशी लाल ने रतिया विधानसभा क्षेत्र के फूलां, तामसपुरा, जांडवाला, ढाणी बीजालांबा, ठोबा ढाणी, मल्हड़, ढाणी छतरियां, ढाणी ढाका, ढाणी ईसर, हिजरावां कलां, हिजरावां खुर्द, दौलतपुर व खान मौहम्मद सहित लगभग डेए दर्जन गांवों का दौरा किया। गांव फूला में सांझे प्रत्याशी महावीर प्रसाद को स्नेह व समर्थन देते हुए ग्रामीणों ने लड्डुओं से तोल कर उनका सम्मान किया और विजयी बनाने का आश्वासन दिया। ग्रामीण चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रो. गणेशी लाल ने कहा कि रतिया विधानसभा क्षेत्र की जनता को भाजपा-हजकां ने ईमानदार व कर्तव्यनिष्ठ प्रत्याशी दिया है जो आपके बीच में रहकर दुख-सुख के साथी हमेशा रहेंगे। उन्होंने कहा कि महावीर प्रसाद के हक में मतदान कर उन्हें विधानसभा में भेजने का काम करें ताकि रतिया विधानसभा क्षेत्र में पूर्ण रूप से विकास करवाया जा सके। प्रो. लाल ने कांग्रेस नेताओं को अवसरवादी करार देेते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा अवसर का फायदा उठाते हुए और सत्ता में रहते हुए केवल धन कमाने की लालसा को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचारियों की पोल अब पूरे देश की जनता के समक्ष आ गई है और शीघ्र ही कांग्रेसी नेता जेल की सलाखों के पीछे होंंगे और वहीं बैठकर बैठकें करते दिखाई देंगे। प्रो. लाल ने कहा कि जहां तक इनेलो की बात है चौ.देवीलाल महापुरूष थे उन्होंने हमेशा देश और आमजन के हितों को देखकर राजनीति की लेकिन उनके बाद उनके सुपुत्रों ने लोभ व लूट खसोट की राजनीति करते हुए प्रदेश की जनता के साथ हमेशा खिलवाड़ करने का काम कर जनता की भावनाओं को आहत किया है। उन्होंने कहा कि अब रतिया के मतदाताओं के पास ऐसे अवसरवादी नेताओं से छुटकारा पाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा देशहित में कार्य कर देश के हर तबके को बराबर का मान-सम्मान दिया है इसलिए आज पूरे देश की जनता भाजपा को आशा भरी निगाहों से निहार रही है और आमजन का यह सपना अब शीघ्र पूरा होगा।
    इस अवसर पर भाजपा-हजकां प्रत्याशी महावीर प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि इस बार वह विजयी होकर आमजन की समस्याओं को समाप्त करने में अहम भूमिका अदा करेंगे बल्कि वर्षों से विकास की बाट जोह रहे रतिया विधानसभा क्षेत्र में प्रमुखता से विकास कार्य करवाएंगे। उन्होंने कहा कि रतिया की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में कोई कौर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर उनके साथ मीडिया प्रभारी राजीव जैन, युवा अध्यक्ष महीपाल ढांडा, हजकां नेता मंगतराम लालवास, बाबा बूटासिंह, कुलवंत बराड़, औमप्रकाश खाई, राजेंद्र चौधरी काका, डा. शाम कंबोज, वेद प्रकाश फूलां, देवेंद्र ग्रोवर, शामसिंह राणा, विनोद जग्गा, फतेहाबाद जिला भाजपा अध्यक्ष मोलूराम रूलहानियां, नरेश नैन, मुकुल, देवेंद्र ग्रोवर, अरविंद, धर्मपाल शर्मा, दर्शन गिल, देवेंद्र लालवास, कुलदीप गुर्जर, राजेंद्र चहल, रोशनलाल, भागाराम, सुभाष खिलैरी, सुनील इंदौरा, रमेश मैहता, सतपाल सिंगला, सतपाल जिंदल, मा. रामपाल रूखी, मुकेश तायल आदि ने भी संबोधित किया।

हजकां सांझे व सशक्त प्रत्याशी महावीर प्रसाद की धर्मपत्नी सविता प्रसाद ने अनेक महिला समर्थकों के साथ आज रतिया के विभिन्न वार्डों में जाकर महिला मतदाताओं से घर-घर जाकर संपर्क किया
रतिया
: 18 नवम्बर:भाजपा-हजकां सांझे व सशक्त प्रत्याशी महावीर प्रसाद की धर्मपत्नी सविता प्रसाद ने अनेक महिला समर्थकों के साथ आज रतिया के विभिन्न वार्डों में जाकर महिला मतदाताओं से घर-घर जाकर संपर्क किया और श्री महावीर प्रसाद के हक में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर  उनके साथ भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सचिव राजबाला एडवाकेट, कृष्णा नारंग, प्रवीण महीपाल, चरणजीत कौर, राजकौर, करणजीत कौर, अनीता इंदौरा सहित अनेक महिलाएं साथ थी। महिला मतदाताओं से संपर्क साधते हुए श्रीमती सविता प्रसाद ने कहा कि कांग्र्रेस के शासन में महिला वर्ग सुरक्षित नहीं है और पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। उन्होंने कहा कि भाजपा व हजकां ही महिलाओं को पूरा मान सम्मान देने में आगे रही है और हमेशा महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे लाने में विश्वास रखती है। उन्होंने महिला मतदाताओं से कहा कि कांग्रेस के शासन में तेजी से बढ़ी महंगाई महिलाओं की आर्थिक स्थित को कमजोर करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को चलता करने के लिए इस उपचुनाव में भाजपा-हजकां के सांझे प्रत्याशी श्री महावीर प्रसाद के हक में मतदान कर उपचुनाव में विजयी बनाने का काम करें ताकि आने वाले समय में भाजपा-हजकां की सांझी सरकार बने और महंगाई और भ्रष्टाचार से आमजन को छुटकारा मिल सके। महिला मतदाओं ने उन्हें विश्वास दिलाया कि इस बार वह नहीं चूकेंगी और महावीर प्रसाद के हक में मतदान कर उन्हें विजयी बनाने में सहयोग करेंगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने साढे सात वर्ष के कार्यकाल में कोरी घोषणाओं के अतिरिक्त आम जनता की भलाई के लिए कोई कार्य नहीं किया है
रतिया:
हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने साढे सात वर्ष के कार्यकाल में कोरी घोषणाओं के अतिरिक्त आम जनता की भलाई के लिए कोई कार्य नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर इनैलो सुप्रीमो औमप्रकाश चौटाला ने अपने साढे छह वर्ष के कार्यकाल में मात्र विकास की दुहाई दी है और गुंडा तत्वों को प्रदेश में अराजकता फैलाने के लिए उत्साहित किया है। यह बात हरियाणा जनहित कांग्रेस के युवा हजकां के प्रभारी कमल सिंह ने भाजपा-हजकां के सांझे प्रत्याशी महावीर प्रसाद के चुनाव कार्यालय में आज युवा हजकां नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हुड्डा अब रतिया विधानसभा क्षेत्र की जनता से किस मुंह से वोट मांग रहे हैं। जबकि अपने साढे सात वर्ष के कार्यकाल में रतिया विधानसभा के लोगों को विकास के नाम पर लुभावने आश्वासन देते रहे हैं। उन्होंने कहा कि सांसद अशोक तंवर के कोटे से रतिया विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए भारी धनराशि जारी की गई लेकिन उसकी एक कौड़ी भी आज तक विकास के नाम पर नहीं लग पाई। कमल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व इनैलो सुप्रीमो औमप्रकाश चौटाला आपस में फिक्सिंग किए हुए हैं ताकि भाजपा हजकां प्रत्याशी को चुनाव में शिक्सत दी जा सके। लेकिन आदमपुर व रतिया विधानसभा के लोग भूपेंद्र सिंह हुड्डा और औमप्रकाश चौटाला की नीयत और नीति को जान चुके हैं और अब उनके बहकावे में आने वाले नहीं है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से हजकां-भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रेणुका बिश्नोई 60 हजार से अधिक वोटों से शानदार विजय हासिल करेंगी वहीं रतिया विधानसभा क्षेत्र के सांझे प्रत्याशी महावीर प्रसाद भी भारी मतों से विजयी होकर कांग्रेस व इनैलो को हार की दहलीज पर ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार मुद्दा विहीन हो चुकी है तथा आम जनता के सामने जाने के लिए कोई मुद्दा शेष नहीं बचा है। युवा हजकां नेता ने कहा कि आमजन की आवाज बनकर चौधरी कुलदीप बिश्रोई उभर रहे हैं। वे भ्र्रष्टाचार, लूट खसोट की राजनीति करने वालों के लिए चुनौति बनकर खड़े हो गए हैं।
    उन्होंने कहा कि युवा हजकां के सभी कार्यकत्र्ता सांझे प्रत्याशी महावीर प्रसाद के हक में धुआंधार प्रचार करेंगे और मतदाताओं के समक्ष जाकर हजकां व भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों को आमजन के समक्ष रखेंगे। इस बैठक में सिरसा युवा हजकां के जिलाध्यक्ष विशाल वर्मा, फतेहाबाद के सुभाष खिलेरी, प्रदेशाउपाध्यक्ष ठाकुर बलवान सिंह, सुमित भट्ट, मुकेश शर्मा, सुरेश गुर्जर, यशपाल शर्मा, दीपसैनी, मामन वाल्मिकी सहित अनेक युवा हजकां नेता व कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

70 की उम्र में योग में जीता गोल्ड
सिरसा
। व्यक्ति में अगर कुछ कर दिखलाने की ललक हो तो उम्र कोई बाधा नही बनती। उम्र के जिस पडाव में लोग घर में आराम से बैठकर अपने पोते पोतियों को खेल खिलाने में समय व्यतीत करना पसंद करते है, ऐसी उम्र में खुद बच्चों की भांति मैदान में तरह तरह के करतब करने व दौड़ में जवानों को मात देना विरले ही कर सकते है। ऐसे लोगों को 70 साल का बुढा नही बल्कि 70 साल का जवां कहें तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी। ऐसी ही प्रतिभा के धनी योग प्रशिक्षक इलम चंद ने अपनी उपलब्धियों में एक साथ दो उपलब्धियों को और जोड़ दिया है। एक तो उन्होंने आल इंडिया योगा चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीता इसके साथ ही उन्होंने नेचूरोपैथी व योग में डिप्लोमा करते हुए मैरिट हासिल की।
इस बारे में जानकारी देते हुए शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के योग प्रशिक्षक इलमचन्द इन्सां ने  बताया कि हरियाणा  के पलवल में 11 से 14 नवंबर को आयोजित हुई आल इंडिया योगा चैम्पियनशिप में  अंडर-70 आयु वर्ग में  खेलते हुए उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के लगभग 850 योग खिलाडिय़ों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि उसने अंडर-70 आयु वर्ग में खेलते हुए सभी खिलाडिय़ों को पछाड़ते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त करके अपना व अपने संस्थान का नाम रोशन किया है। इलम चंद ने बताया कि चैम्पियनशिप के समापन अवसर पर पहुंचे सांसद अवतार सिंह भड़ाना तथा अतिरिक्त उपायुक्त एमपीसिंह  ने उन्हें स्वर्ण पदक, सर्टीफिकेट व ट्रैकशूट देकर सम्मानित किया। वहीं कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य संसदीय सचिव धर्मबीर सिंह ने उनके द्वारा दिखलाए गए योगा के विभिन्न आसनों को देखकर कहा कि  'ओल्ड इज गोल्डÓ  व 'नेवर ओल्डÓ ।
इलमचंद इन्सां ने बताया कि उन्होंने इस आयु में भी अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए गत वर्ष  आवित्य भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद नईदिल्ली से डीएनवाईएस(डिप्लोमा इन नैचेरोपैथीक एंड योगा साईंस)  के प्रथम वर्ष की कक्षा प्रथम श्रेणी से उर्तीण की और द्वितीयवर्ष में इस साल प्रयोगात्मक में मैरिट लेकर प्राकृतिक चिकित्सकों में उत्तम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा को दिया। इलमचन्द इन्सां ने बताया कि अब वह पूज्य गुरू जी की पावन दयामेहर से नेचुरोपैथी अस्पताल में योगा व प्राकृतिक चिकित्सा क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे है इसके साथ ही शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के योग खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण भी दें रहे है।
योगा प्रशिक्षक इलमचन्द इन्सां 98125-07792

पुलिस समाचार
सिरसा
, 18 नवंबर। जिला की कालांवाली पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को 6 किलो 600 ग्राम चूरापोस्त के साथ गांव सिंघपुरा क्षेत्र से काबू किया है। कालांवाली थाना के अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी सिंघपुरा के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक सूरजभान ने बताया है कि पकड़े गए व्यक्ति की पहचान हाकम सिंह पुत्र जागर सिंह व मलकीत सिंह पुत्र जग्गा सिंह निवासी अकालिया थाना दयालपुरा जिला बठिंडा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक अन्य घटना में कालांवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 4 किलो 500 ग्राम चूरापोस्त व 16 सीसी नशीली गोलियों के साथ बस स्टैंड कालांवाली के पास से काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गुरमेल सिंह पुत्र दयाल सिंह निवासी सिंघो थाना तलवंडी साबो पंजाब के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। कालांवाली थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान दो महिलाओं को 11 किलोग्राम चूरापोस्त के साथ मंडी कालांवाली क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान मनजीत कौर पत्नी छिंदा सिंह निवासी गांव डबवाली व शांति देवी पत्नी गुरमेल सिंह निवासी शेरगढ़ थाना रामां मंडी पंजाब के रूप में हुई है। दोनों महिलाओं के विरुद्ध कालांवाली थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
    ऐलनाबाद थाना पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान  एक व्यक्ति को 24 बोतल देसी शराब के साथ रेलवे रोड ऐलनाबाद क्षेत्र से काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान शंकर लाल पुत्र कृष्ण लाल निवासी ऐलनाबाद के रूप में हुई है। एक अन्य घटना में ऐलनाबाद पुलिस ने नरेश कुमार पुत्र गंगा राम निवासी वार्ड नंबर 16 को 12 बोतल देसी शराब व 12 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ नोहर रोड ऐलनाबाद से काबू किया है। ऐलनाबाद पुलिस ने 20 बोतल देसी शराब के साथ वार्ड नंबर 13 ऐलनाबाद निवासी चंचल सिंह पुत्र रणजीत सिंह को नमस्ते चौक ऐलनाबाद क्षेत्र से गश्त के दौरान काबू किया है। एक अन्य मामले में ऐलनाबाद पुलिस ने ममेरां रोड ऐलनाबाद क्षेत्र से गश्त व चैकिंग के दौरान मोहन लाल पुत्र माला राम निवासी वार्ड नंबर 14 ऐलनाबाद को 12 बोतल बीयर व 12 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ काबू किया है। ऐलनाबाद पुलिस ने ही 10 बोतल देसी शराब के साथ महेन्द्र सिंह पुत्र संतलाल निवासी वार्ड नंबर 8 ऐलनाबाद को 10 बोतल देसी शराब के साथ ममेरां रोड ऐलनाबाद से काबू किया है। जिला की नाथूसरी चौपटा पुलिस ने कृष्ण कुमार पुत्र राजकरन निवासी साहुवाला द्वितीय को 24 बोतल देसी शराब के साथ बस स्टैंड दड़बाकलां क्षेत्र के पास से काबू किया है।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलेगी ब्लॉक ओढ़ां की टीम
ओढ़ां
-स्वामी विवेकानंद सीनियर सैकंडरी स्कूल सिरसा में सम्पन्न प्राथमिक विद्यालयों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ब्लॉक ओढ़ां की ओर से खेलते हुए दशमेश प्राइमरी स्कूल चोरमार खेड़ा के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय खेलों में स्थान बनाया है। विजेता बच्चे अब 21 नवंबर को पंचकुला में आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
    यह जानकारी देते हुए स्कूल की मुख्य शिक्षिका मनजीत कौर ने बताया कि लड़कों की खो खो में हरपिंद्र, जसबीर, अर्शदीप, रणदीप, हरमन और साहिल पर आधारित टीम ने प्रथम, लड़कों की कबड्डी में खुशप्रीत, हरप्रीत, अमनप्रीत, हरपिंद्र, अर्शदीप, रणदीप और हरमन पर आधारित टीम ने द्वितीय, लड़कों की रस्साकशी में हरपिंद्र, जसबीर, अर्शदीप, रणदीप, साहिल और हरमन पर आधारित टीम ने प्रथम स्थान, लड़कियों की रस्साकशी में कोमलप्रीत, लवप्रीत, जैसमीन, अनमोल और अमनिंद्र पर आधारित टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार लड़कों की 400 मीटर दौड़ में सतनाम सिंह ने प्रथम, लड़कियों की लंबी कूद में जशनदीप कौर ने द्वितीय, लड़कियों की ऊंची कूद में मीना रानी ने द्वितीय, लड़कों की लंबी कूद व ऊंची कूद में निर्मल सिंह ने तृतीय तथा लड़कियों की रिले रेस में गुरदर्शन कौर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
    उपरोक्त सभी विद्यार्थियों को शुक्रवार को स्कूल प्रांगण में बाबा गुरपाल सिंह गुरुद्वारा चोरमार साहिब, सी.सै स्कूल के प्रिंसिपल हरदेव सिंह, मैनेजर तेजा सिंह एवं मुख्य शिक्षिका मनजीत कौर ने बधाई देते हुए पंरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर उन्होंने कामना की कि बच्चे राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी इसी प्रकार स्कूल का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने खेलों की तैयारी के लिए पीटीआई सुखदेव सिंह को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।
    इस अवसर पर निर्मल सिंह, गुरप्रीत सिंह, जगसीर सिंह, जवाहर सिंह, गुरप्रीत कौर, सर्वजीत कौर, अंतू गोदारा और कुलवंत सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

बीएड परीक्षा में ममता चाहरवाला ने टॉप किया
ओढ़ां
-कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बीएड के वार्षिक परीक्षा परिणाम में माता हरकी देवी शिक्षा महाविद्यालय की ममता चाहरवाला ने 71.7 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कॉलेज में प्रथम और जिला सिरसा के कॉलेजों में टॉप स्थान प्राप्त किया। शिक्षा संस्थान के 200 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी जिनमें से 113 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा प्रथम डिवीजन में उत्तीर्ण की। इसी महाविद्यालय की गुरप्रीत कौर ने 69.2 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय एवं डिंपल और दीपिका मिढ़ा ने 69.1 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
    बीएड में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली ममता चाहरवाला ने साक्षात्कार में बताया कि वे अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं परिजनों विशेष रूप से दादा शेर सिंह बैनिवाल को देती हैं जिन्होंने उसे इस काबिल बनाया। ममता ने कहा कि वे अपने गुरुजनों की तरह प्राध्यापिका बनकर समाज की सेवा एवं शिक्षा के क्षेत्र में काम करना चाहती हैं।
    बीएड में बेहतर परीक्षा परिणाम आने पर संस्था के अध्यक्ष हरदयाल सिंह गदराना, कोषाध्यक्ष मंदर सिंह, डारेक्टर मनीषा गोदारा, प्राचार्या सुनीता स्याल और समस्त स्टाफ ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment