Saturday, September 10, 2011

समाचार News 09.09.2011

जिला मुख्यालयों पर कचहरी परिसरों या उनके साथ लगती जमीन पर वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र स्थापित किए जाएंगे
सिरसा,
9 सितंबर।  हरियाणा के सभी जिला मुख्यालयों पर कचहरी परिसरों या उनके साथ लगती जमीन पर वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र (ड्डद्यह्लद्गह्म्ठ्ठड्डह्लद्ब1द्ग ष्ठद्गह्यश्चह्वह्लद्गह्य ह्म्द्गह्यशद्यड्डह्लद्बशठ्ठ ष्टद्गठ्ठह्लद्गह्म्) स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक केंद्र के निर्माण पर 1 करोड़  रुपए की राशि खर्च की जाएगी। यह जानकारी आज यहां हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री दीपक गुप्ता ने दी। वे आज चंडीगढ़ से स्थानीय कचहरी परिसर में वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र के निर्माण के लिए जगह का चयन करने के लिए आए थे। उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुभाष गोयल, उपायुक्त श्री युद्धबीर सिंह ख्यालिया तथा अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन)श्री सुधीर परमार के साथ कोर्ट परिसर में ही जगह का मुआयना किया।
    उन्होंने बताया कि सिरसा में एक हजार वर्ग गज भूमि पर वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र बनाया जाएगा। अन्य जिला न्यायालयों में भी इसी तर्ज पर केंद्र भवनों का निर्माण करवाया जाएगा। इन भवनों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संबंधित जन उपयोगी सेवाएं मुहैया होंगी। इस केंद्र में स्थाई समझौता सदन, मीडियशन सेंटर, लोक अदालत तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव का कार्यालय भी स्थापित होगा। इस प्रकार से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुहैया करवाई जाने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं आमजन को एक छत के नीचे ही मिलेगी।
    उन्होंने बताया कि सर्वाेच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पूरे देश में इस प्रकार के वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र स्थापित किए जाने हैं। 13वें वित्तायोग में इन केंद्रों की निर्माण राशि के लिए पांच हजार करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। इन केंद्रों में लोक अदालतों, स्थाई समझौता सदन, मीडिएशन सेंटर के साथ-साथ सांयकालीन अदालतें भी स्थापित होंगी। इन सभी केंद्रों में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुहैया करवाई जाने वाली सेवाओं की जानकारी देने के साथ-साथ इन सेवाओं को दर्शाते हुए डिस्पले बोर्ड भी लगाए जाएंगे।
    श्री गुप्ता ने बताया कि हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अब एक लाख रुपए तक की वार्षिक आय वाले निर्धन व्यक्तियों को नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी जबकि पहले केवल 75 हजार रुपए तक की वार्षिक आय वाले व्यक्तियों को नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती थी। उन्होंने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति, महिलाओं, बच्चों, मानसिक रोगी, अपंग व्यक्ति, औद्योगिक कर्मकारों, देह व्यापार से पीडि़त एवं बेगार से पीडि़त, स्वतंत्रता सेनानियों और उनके आश्रितों, प्राकृतिक आपदा बाढ़ या भूकंप से पीडि़त, जन याचिका मामलों में, दंगा पीडि़त या उनके आश्रितों, वरिष्ठ नागरिकों, हिजड़ा समुदाय तथा पूर्व सैनिकों को नि:शुल्क विधिक सहायता मुहैया करवाई जाती है।
    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुभाष गोयल ने बताया कि  जिला में अब तक 360 लोक अदालतों का आयोजन किया गया जिसमें 85 हजार 688 मामले रखे गए उनमें से 46 हजार से भी अधिक मामलों का निपटारा किया जा चुका है।

चुनाव-2011 को शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं
सिरसा
9 सितंबर ।  18 सितंबर को होने वाले 9-सिरसा शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव-2011 को शांतिपूर्वक और सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा दृ़ष्टि से कड़े प्रबंध किए गए हैं। मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।  इस चुनाव में तीन उम्मीदवार श्री गुरमीत सिंह गांव तिलोकेवाला से, श्री गुरदीप सिंह खैरपुर वार्ड 7 सिरसा तथा प्रकाश सिंह गांव साहुवाला-प्रथम से चुनाव लड़ रहे हैं।
    इस संबंध में 9-सिरसा शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी चुनाव क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त श्री डीके बेहरा ने बताया कि 67 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें 39 हजार 914 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि गांव 20 संवेदनशील घोषित किए गए हैं जो इस प्रकार से हैं:- देसुमलकाना, कालांवाली, सूरतिया, रोड़ी, अलीकां, गदराना, रोहण, भीवां, मलड़ी, मत्तड़, झोरडऱोही, बड़ागुढ़ा, लकड़ांवाली, साहुवाला-प्रथम, जै-जै कॉलोनी, भावदीन, नेजाडेला कलां, झोरडऩाली, मौजदीन, बप्पां आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 67 मतदान केंद्रों की सूची इस प्रकार से हैं:-गांव मल्लेकां के मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मल्लेकां को मतदान केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि गांव मंगाला, माधोसिंघाना, लीवालवाली, ढाणी काहन सिंह, बरूवाली-2 के मतदाताओं हेतु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगाला को मतदान केंद्र बनाया गया है। गांव भम्बूर, अलानूर उर्फ नानकपुर, अलीपुर, टीटूखेड़ा, रामनगरिया, सलारपुर, केलनियां के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल भम्बूर को, गांव मौजदीन, चक्कराइयां, चक्कसाहिबा, गिदड़ावाली के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल मौजदीन को, गांव झोरडऩाली, ढाणी चार सौ, चामल के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल झोरडऩाली को मतदान केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि गांव शाहपुर बेगू, नटार, रगड़ी, शहीदांवाली, चौबुर्जा, धिंगतानियां, मोडियाखेड़ा के मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहपुर बेगू को, गांव कंगनपुर, बाजेकां के मतदाताओं हेतु कंगनपुर की राजकीय प्राथमिक पाठशाला को, गांव पतली डाबर, मौजूखेड़ा, डिंग, कुक्कड़थाना, मोचीवाली के मतदाताओं के लिए पतली डाबर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को, गांव बगूवाली, नरेलखेड़ा के मतदाताओं के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला बगूवाली को, गांव भावदीन ब्लॉक नं. 1 व 2 के मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भावदीन को मतदान केंद्र बनाया गया है।
    अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि गांव सिकंदरपुर, मोरीवाला, थेड़ी बाबा सावन सिंह, हांडीखेड़ा, बरूवाली-प्रथम के मतदाताओं के राजकीय हाई स्कूल सिकंदरपुर को, गांव सुचान व कोटली के मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुचान को, गांव बड़ागुढा, भंगू के मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागुढ़ा को, गांव रघुआना, दौलतपुर खेड़ा के मतदाताओं के लिए राजकीय मिडल स्कूल रघुआना को, गांव बीरूवाला गुढ़ा के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल बीरूवालागुढ़ा को, गांव अलीकां व नागोकी के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल अलीकां को मतदान केंद्र बनाया गया है। इसी प्रकार से गांव झिड़ी, बप्पा, ढाबां, स्वाईपुर के मतदाताओं के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला झिड़ी को, गांव लहंगेवाला, मत्तड़, रंगा के मतदाताओं के लिए राजकीय मिडल स्कूल लहंगेवाला को, गांव खाजाखेड़ा व शमशाबाद के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला खाजाखेड़ा को, गांव वैदवाला के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल वैदवाला को, गांव नेजाडेला कलां, मल्लेवाला, झोपड़ा के मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नेजाडेला कलां को, गांव खैरेकां, साहरनी, मीरपुर व पंजुआना के राजकीय हाई स्कूल खैरेकां को मतदान केंद्र बनाया गया है।
    रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि गांव पनिहारी, मुसाहिबवाला, फरवाई कलां, फरवाई खुर्द के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल पनिहारी को, गांव कर्मगढ़, खाई शेरगढ़, पन्नीवाला मोटा, खुईयां नेपालपुर, भागसर के मतदाताओं हेतु राजकीय मिडल स्कूल कर्मगढ़ को, गांव किराड़कोट, बुढ़ाभाना, नेजाडेला खुर्द के मतदाताओं के लिए राजकीय मिडल स्कूल किराड़कोट को, गांव साहुवाला-प्रथम, ब्लाक नं. 1 व 2 के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल साहुवाला-प्रथम को, कस्बा सिरसा वार्ड नं. 1 से 10 तक के मतदाताओं हेतु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर को, कस्बा सिरसा वार्ड नं. 11 से 20 तक के मतदाताओं हेतु राजकीय प्राथमिक पाठशाला मेला ग्राउंड, सिरसा कस्बा सिरसा को मतदान केंद्र बनाया गया है। इसी प्रकार से कस्बा सिरसा वार्ड नं. 21 से 31 तक के मतदाताओं हेतु सीएमके गल्र्ज कॉलेज सिरसा कस्बा सिरसा को, गांव लकड़ावाली ब्लॉक नं. 1, ब्लॉक नं. 2, आनंदगढ़, रोहिड़ावाली के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल लकड़ावाली को मतदान केंद्र बनाया गया है। गांव सुखचैन ब्लॉक नं. 1 व 2 तथा सूबाखेड़ा के मतदाताओं हेतु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुखचैन को, गांव खतरावां, डोगरांवाली के मतदाताओं हेतु राजकीय प्राथमिक पाठशाला खतरावां को, गांव तिलोकेवाला के मतदाताओं हेतु राजकीय मिडल स्कूल तिलोकेवाला को, गांव कुरगांवाली, भादड़ा के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल कुरंगावाली को, गांव दादू के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल दादू को मतदान केंद्र बनाया गया है।
    उन्होंने बताया कि गांव झोरडऱोही के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल झोरडऱोही को, गांव रोड़ी ब्लॉक नं. 1, 2 व 3 के मतदाताओं हेतु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोड़ी को, गांव पक्काशहीदां, कमाल के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल पक्का शहीदां को, गांव फग्गू ब्लॉक नं. 1 व 2 के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल फग्गू को, गांव मलड़ी के मतदाताओं हेतु राजकीय मिडल स्कूल मलडी को, गांव भीमां के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल भीमां को, गांव रोहन, देसूखुर्द के मतदाताओं हेतु राजकीय प्राथमिक पाठशाला रोहन को, थिराज ब्लॉक नं. 1 व 2 तथा पंजमाला के मतदाताओं के लिए राजकीय हाई स्कूल थिराज को मतदान केंद्र बनाया गया है। इसी तरह से गांव सूरतिया ब्लॉक नं. 1 व 2 के मतदाताओं क लिए राजकीय हाई स्कूल सूरतिया को, गांव कालांवाली ब्लॉक नं. 1 व 2 के मतदाताओं के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कालांवाली को, गांव देसूमलकाना ब्लॉक नं. 1 व 2 के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल देसूमलकाना को मतदान केंद्र बनाया गया है।
    उन्होंने बताया कि गांव चुकेरिया व जलालआना के मतदाताओं के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला चुकेरिया को, गांव तख्मल के मतदाताओं के लिए राजकीय मिडल स्कूल तख्तमल को, गांव धर्मपुरा के मतदाताओं हेतु राजकीय मिडल स्कूल धर्मपुरा को, गांव सिंघपुरा व रामपुरा के मतदाताओं के लिए राजकीय मिडल स्कूल सिंघपुरा को मतदान केंद्र बनाया गया है। इसी प्रकार से गांव केवल के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल केवल को, गांव तारूआना के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल तारूआना को, गांव गदराना के मतदाताओं हेतु राजकीय हाई स्कूल गदराना को व कस्बा कालांवाली वार्ड नं. 1 से 6 तक मतदाताओं के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कस्बा कालांवाली को मतदान केंद्र बनाया गया है।

लोगों को नि:शुल्क कानूनी जानकारी देने के लिए कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया
सिरसा
9 सितंबर। जिला के गांव सुचान में स्थित सीनियर सैकेंडरी स्कूल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में लोगों को नि:शुल्क कानूनी जानकारी देने के लिए कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सिरसा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नियुक्त एडवोकेट्स वंदना मोंगा, बलवीर कौर, विक्रम सिंह, एएस कालड़ा, मनोज दहिया, सुरेंद्र कुमार आदि अधिवक्ताओं ने ग्रामीणों तथा स्कूली बच्चों से रूबरू होकर विभिन्न कानूनी पहलुओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह आदि की रोकथाम बारे, महिला रोजगार अधिनियम, महिला सशक्तिकरण, मनरेगा, कानूनी सेवा प्राधिकरण के उद्देश्य, आयोजित लोक अदालतों में होने वाले लाभ, सूचना व अधिकार, वातावरण प्रदूषण, हिंदू विवाह अधिनियम, कर्मकार क्षतिपूर्ति अधिनियम की जानकारी दी।

गांव जमाल में ग्रामीण लोक अदालत का  आयोजन किया जाएगा
सिरसा
, 9 सितंबर।      मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेश कुमार सिंघल ने बताया कि  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में कल 10 सितंबर को गांव जमाल में ग्रामीण लोक अदालत का  आयोजन किया जाएगा। जमाल गांव में ब्लैरो वैन के द्वारा विभिन्न अधिवक्ता भी लोक अदालत में शिरकत करेंगे।
    उन्होंने बताया कि जिला में ब्लेरों वैन से पहले साक्षरता मोबाइल वैन द्वारा जिले के 10 गांव में कानूनी जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया तथा एक गांव में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस तरह ब्लैरो वैन द्वारा जिले के विभिन्न गांव में कानून जागरूकता शिविरों के अलावा ग्रामीण विशेष लोक अदालतों का भी आयोजन किया जा रहा है।
    श्री सिंघल ने बताया कि कल शनिवार को आयोजित ग्रामीण लोक अदालत में दोनों पक्षों की सहमति से विभिन्न अदालतों में लंबित पड़े मुकदमों का मौके पर निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ क्षेत्र के लोगों को मुफ्त कानूनी सेवा के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से रजिस्ट्रेशन, जॉब कार्ड, बेरोजगारी भत्ता, जनता को रोजगार देने बारे आवश्यक कार्यों बारे, मस्टर रोल, कार्यस्थल पर दी जाने वाली सुविधाएं, वेतन, बैंक व डाकघर के बचत खाता, मनरेगा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
    मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने बताया कि जिले के गांव जमाल में आयोजित ग्रामीण लोक अदालत में फौजदारी, सिविल, लड़ाई-झगड़े, मोटर वाहन दुर्घटना व हिंदू मैरिज एक्ट से संबंधित मुकदमों के अलावा अन्य प्रकार के मुकदमों का भी दोनों पक्षों की सहमति से निपटारा किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इस लोक अदालत का लाभ उठाए और अपने लंबित मामलों को अदालत में निपटवाएं। इस तरह के मामलों को लोक अदालतों में निपटवाने से कई प्रकार का लाभ मिलता है। लोक अदालतों के माध्यम से मामले निपटवाने से धन और समय की बचत होती है। लोक अदालत में निपटाए गए मामलों को आगे कहीं भी किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी जा सकती यानी सदा-सदा के लिए मामलों का निपटारा हो जाता है।  उन्होंने बताया कि जमाल गांव के अतिरिक्त आसपास के गांव इस लोक अदालत का लाभ उठा सकते हैं।   

मच्छर का लारवा पाए जाने पर हरियाणा नगरपालिका एक्ट 1973 के सैक् शन 214 के अन्तर्गत कार्यवाही की जा सकती है
सिरसा
, 9 सितंबर : जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि शहरी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले किसी भी निजि, कार्यालय या अधिभोगी के मकान में एकत्रित पानी में मच्छर का लारवा पाए जाने पर हरियाणा नगरपालिका एक्ट 1973 के सैक् शन 214 के अन्तर्गत कार्यवाही की जा सकती है।  इसलिए जिला प्रशासन द्वारा सभी भवनों के मालिकों को हिदायत दी गई है कि वे अपने घरों व कार्यालय परिसरों में अनावश्यक रूप से पानी जमा न होने दें और पानी जमा होने के स्रोतो की उचित सफाई करवाएं।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा शहरों में विभिन्न परिसरों, बस्तियों, घरो में निरीक्षण किया जा रहा है। जिन घरों व परिसरों में मच्छरों के लारवा पाए गए उनके मालिकों को नोटिस देकर उक्त एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। इस कार्यवाही में सम्बन्धित मालिकों को न्यायालय द्वारा एक्ट के तहत एक हजार रुपए तक का जुर्माना किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि  जून का महीना मलेरिया नियंत्रण माह के रूप में मनाया गया और जुलाई डेंगू नियंत्रण माह के रूप में मनाया गया। इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा मलेरिया नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलेरिया विरोधी जागरूकता अभियान चलाने के साथ-साथ विभागीय टीमों के माध्यम से लारवा नियंत्रण का कार्य भी किया गया। उन्होंने बताया कि जिला में 237 फीवर ट्रीटमैंट डिपो बनाए गए जहां आशा वर्करों द्वारा बुखार से सम्बन्धित व्यक्तियों की स्लाईड बनाई गई और नि:शुल्क दवाईयां भी दी गई। इन स्लाईडों को नजदीकी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में टैस्ट के लिए भेजा गया। जिला में जनवरी माह से अब तक मलेरिया के लिए 55 हजार से भी व्यक्तियों के रक्त नमूने लेकर मलेरिया की जांच की जा चुकी है जिनमें से 90 के लगभग मलेरिया केस पॉजीटिव पाए गए हैं। इन  सभी पॉजीटिव केसों को विभाग द्वारा रैडीकल ट्रीटमैंट दिया गया है और विभागीय टीम द्वारा मलेरिया पॉजीटिव रोगियों के घरों में डाक्टरों की टीम द्वारा दौरा भी किया गया।
    उन्होने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त कार्यक्रम के तहत जिला में रैपिड रिस्पोंस टीम का गठन किया गया है जिसमें एक डॉक्टर, फार्मेस्टि व एक हैल्पर को शामिल किया गया है। यह टीम मलेरिया पॉजीटिव केस मिलने पर तुरन्त रोगी के पास पहुंचती है और उन्हें उचित उपचार के लिए बाध्य करती है तथा उनका इलाज भी करती है। उन्होंने बताया कि  इस टीम से सम्पर्क करने के लिए क ोई भी व्यक्ति सिविल सर्जन कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01666-240155 पर बात कर सकते हैं।
    सिविल सर्जन डा. दयानंद ने वैक्टरजनिज रोगों के नियंत्रण बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों के 330 तालाबों में कम्बूजिया मछलियां छोड़ी गई है। ये मछलियां मच्छरों के लारवा को खा जाती हैं और इस प्रकार से यह मछलियां मलेरिया नियंत्रण में काफी सहायक सिद्ध हो रही हैं। इसके साथ-साथ जिला में लगभग दो दर्जन गांवों की पहचान की गई है जिनमें गत वर्ष पांच या पांच से अधिक मामले मलेरिया पॉजीटिव के पाए गए थे इन गांवों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा फॉगिंग की गई।  इसके साथ-साथ विभागीय टीम द्वारा भी इन गांवों में दौरा किया गया। उन्होंने बताया कि जिला में डेंगू की रोकथाम के लिए भी जागरूकता अभियान चलाया गया। गत वर्ष जिला के विभिन्न जगहों पर डेंगू के 6 मामले सामने आए थे। इस बार गत वर्ष पाए डेंगू से पीडि़त व्यक्तियों के गांव व क्षेत्रों मे विभागीय डॉक्टरों द्वारा विशेष जांच की गई है और सम्बन्धित गांवों में पहले से ही बचाव के कदम उठाए गए हैं।
    जिला मलेरिया अधिकारी डा0 श्रीमती शील कौशिक  ने कहा कि वैक्टरजनित रोगों से बचाव के लिए आमजन के साथ-साथ सरकारी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों का भी सहयोग नितान्त आवश्यक है। उन्होंने विभागीय अधिकािरयों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में डेंगू व मलेरिया रोग नियंत्रण बचाव के बारे जानकारी दे। उन्होंने जिलावासियों से अनुरोध किया कि अपने घरों में कूलर आदि की सफाई रखें। पानी के सभी बर्तन पूरी तरह ढक कर रखें घरों के आसपास पानी जमा न होंने दें रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग तथा बुखार होने पर तुरन्त जांच करवाएं। उन्होंने नगर परिषद के अधिकारियों से भी कहा कि वे विभागीय टीम के साथ मिलकर शहरी क्षेत्रों में गडढे आदि भरवाने का कार्य करें और ये सुनिश्चित करें कि कहीं भी टायरों आदि में पानी जमा न हो।

26वां नेत्रदान पखवाड़ा सम्पन्न
सिरसा
, 9 सितम्बर। श्री बाबा तारा चेरिटेबल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर सिरसा, जिला अंधता निवारण सोसायटी व लायंस क्लब सिरसा स्टार द्वारा जिला सिरसा में 26वां नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितम्बर 2011 तक मनाया गया। अस्पताल के जनसंपर्क अधिकारी गुरूराज करन सिंह ने बताया कि इस पखवाड़े के तहत लॉर्ड शिवा कॉलेज, जननायक चौ. देवी लाल विद्यापीठ के कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, कॉलेज ऑफ पोलिटेक्निक, राजेन्द्रा नर्सिंग कॉलेज, राजकीय उच्च विद्यालय कीर्तिनगर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय  में जाकर नेत्रदान के बारे में विद्यार्थियों व अध्यापकों-प्राध्यापकों को जागरूक किया गया। इस पखवाड़े में 460 के लगभग नेत्रदान के शपथपत्र भरवाए गए तथा नेत्रदान से संंबंधित 10 हजार पंपलेट वितरित कर लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया गया। इस नेत्रदान पखवाड़े को सफल बनाने में रवि नागवंशी, लायन संजय खन्ना, राम नारायण बत्तरा, रमेश साहुवाला, इन्द्रमोहन गोयल, प्रवीण सचदेवा, लायन मिलन कालड़ा इत्यादि का विशेष योगदान रहा।

 'प्रहरीÓ ने हरियाणा सरकार द्वारा आर.टी.आई. कार्यकर्ताओं को सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए बनाई गई नीति का स्वागत किया है
सिरसा।
जन सूचना अधिकार व सामाजिक कार्यों को समर्पित संस्था 'प्रहरीÓ ने हरियाणा सरकार द्वारा आर.टी.आई. कार्यकर्ताओं को सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए बनाई गई नीति का स्वागत किया है। 'प्रहरीÓ के अध्यक्ष धीरज बजाज कहा कि सरकार ने जो नीति बनाई है उसे ईमानदारी से धरातल पर तुरंत लागू भी करना चाहिए, ताकि जिन आर.टी.आई. कार्यकर्ताओं को भ्रष्टाचार को उजागर करने परेशान किया जाता है उन्हें राहत मिल सके। श्री बजाज ने बताया कि हरियाणा गृह विभाग द्वारा जारी इस आशय की अधिसूचना अनुसार भ्रष्टïाचार के विरूद्घ आवाज उठाने वाले तथा सूचना के अधिकार के कार्यकर्ताओं को यदि उनको या उनके किसी अन्य निकट सम्बन्धी को किसी प्रकार का खतरा है तो वे जहां हरियाणा में वह रह रहा है, सम्बन्धित पुलिस उपायुक्त या जिला पुलिस अधीक्षक को अपने आवेदन दे सकता है। आवेदन प्राप्त करने उपरान्त संबंधित अधिकारी खतरे का पता लगाने के लिये त्वरित कार्यवाही करेगा तथा सम्बन्धित जिला पुलिस निरीक्षक तथा अपराध अन्वेषण विभाग तथा ऐसे अन्य अधिकारियों या आवश्यक समझा जाये तो किसी अन्य कार्यालय से धमकी की विश्लेषात्मक रिपोर्ट मांगेंगे। दी गई धमकी तथ्यों एवं परिस्थितियों पर प्रत्येक व्यक्ति विशेष के मामले पर निर्भर करेगी तथा धमकी की गंभीरता को देखते हुए भ्रष्टïाचार के विरूद्घ आवाज उठाने वाले तथा सूचना के अधिकार के कार्यकत्र्ताओं को सुरक्षा उपलब्ध करवाई जा सकती है। यदि यह पाया जाता है कि आवेदक को विशेष या वास्तव में धमकी दी गई है तो उसे तुरन्त प्रभाव से सुरक्षा उपलब्ध करवाई जायेगी और यह प्रक्रिया जहां तक सम्भव हो यथीशीघ्र पूरी की जायेगी और इसमें एक सप्ताह से ज्यादा का समय नहीं लिया जाना चाहिये। सुरक्षा के आवेदनों की प्रक्रिया के लिये तथा भ्रष्टïाचार के विरूद्घ आवाज उठाने वालों या सूचना के अधिकार के कार्यकत्र्ताओं के विरूद्घ दजऱ् मामलों की जांच की परिवीक्षण के लिये राज्य के मुख्य सूचना अधिकारी या महानिदेशक, पुलिस की सलाह से एक विशेष प्रकोष्ठï सृजित किया जायेगा तथा पता लगाया जायेगा कि मामले द्वेष, दबाव या ठोस कारण के दजऱ् किये गये हैं। भ्रष्टïाचार के विरूद्घ आवाज उठाने वाले तथा सूचना के अधिकार के कार्यकत्र्ताओं को नीति के अन्तर्गत सुरक्षा उपलब्ध कराई जायेगी यदि उन्होंने सूचना या दस्तावेज भलाई के लिये मांगे हैं न कि अपने व्यक्तिगत लाभ या वैर भाव के उद्देश्य से। यदि दी गई धमकी की विश्लेषात्मक रिपोर्ट में यह पाया जाता है कि आवेदक को किसी विशेष प्रकार का खतरा नहीं है तो उस स्थिति में आवेदन फाईल कर दिया जायेगा। बहरहाल, धमकी आंकलन की रिपोर्टों के साथ तथा सम्बन्धित पुलिस उपायुक्त या जिला अधीक्षक द्वारा लिये गये निर्णय की प्रति आवेदन के साथ राज्य के मुख्य आसूचना अधिकारी या पुलिस महानिदेशक को अवलोकनार्थ भेजी जायेगी। वे सुरक्षा के प्रावधान करने के आदेश जारी करने के लिये सक्षम होंगे यदि वे संतुष्टï हो तो ऐसे आदेश जारी करने का कोई आधार नहीं बनता। भ्रष्टïाचार के विरूद्घ आवाज उठाने वाले तथा सूचना के अधिकार के कार्यकत्र्ताओं को उपलब्ध करवाई गई सुरक्षा बढ़ाई या घटाई जा सकती है या वापिस ली जा सकती है और यह सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा धमकी की समीक्षा या रिपोर्ट पर निर्भर करेगा जो हर छ: महीने उपरान्त या इससे पहले की जायेगी और यह परिस्थिति अनुसार की जायेगी। सम्बन्धित पुलिस उपायुक्त या जिला अधीक्षक भ्रष्टïाचार के विरूद्घ आवाज उठाने वाले तथा सूचना के अधिकार के कार्यकत्र्ताओं को सुरक्षा प्रदान करने की स्वीकृति के लिये एक प्रस्ताव सुरक्षा उपलब्ध करवाने के तीन दिनों के अन्दर-अन्दर विस्तृत कारण बताते हुए तथा धमकी की विश्लेषात्मक रिपोर्ट के साथ महानिदेशक पुलिस या राज्य के प्रमुख आसूचना अधिकारी के पास भेेंजेगे। मुख्य आसूचना अधिकारी या इस पर यथाशीघ्र या एक सप्ताह के अन्दर-अन्दर निर्णय लेंगे। उपलब्ध करवाई गई सुरक्षा के दुरूपयोग को गंभीरता से लिया जायेगा और उसके विरूद्घ खर्च की गई वसूली सहित आवश्यक कार्यवाही की जायेगी तथा अन्य कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

डा. अशोक तंवर  11 सितम्बर को सिरसा जिला में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेगें
सिरसा
, 09 सितम्बर : सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर  11 सितम्बर को सिरसा जिला में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेगें। यह जानकारी देते हुए सांसद के निजी सचिव परमवीर सिंह ने बताया कि सांसद तंवर 11 सितम्बर को प्रात: 9 बजे अपने निवास स्थान पर 7 हुड्डा, सैक्टर-20 पर संसदीय क्षेत्र के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनेगें। उन्होंने बताया कि प्रात: 10:00 बजे वे हिसार रोड़  प्रीतम पैलेस के निकट श्री श्याम कॉलेज ऑफ एक्सीलैंस का शुभारंभ करेगें। तत्पश्चात वे 10:30 बजे सांगवान चौक श्री बाला जी टावर में नव निर्मित सिटी क्लब स्लिमिंग सैंटर एवं पूल स्नूकर का शुभारंभ करेगें। उन्होंने बताया कि 11 बजे डा. तंवर गांव ढुढियांवाली में बावरियां समाज जागृति सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेगें। प्रात: 11:30 बजे वे गांव संतनगर की नामधारी धर्मशाला में नव निर्मित लंगर हॉल का उद्घाटन करेगें और गुरू मेला में शिरकत करेगें। दोपहर 12:30 बजे वे एसएस जैन सभा रानियां में जैन गुरूओं से मिलेगें और उनका आशीर्वाद लेगें। उन्होंने बताया कि 1 बजे सांसद तंवर नाथूसरी चौपटा के गांव शक्कर मंदौरी में पिछले वर्ष वर्षा से प्रभावित हुए लोगों को चैक वितरित करेगें। सांय 6 बजे सांसद तंवर वार्ड नं. 18 में नम्बरदार सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि भाग लेगें।

शिव मंदिर में प्रथम विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
सिरसा
। जय बाबा खेत्रपाल सेवा समिति द्वारा स्थानीय गांधी कालोनी स्थित शिव मंदिर में प्रथम विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में के विशिष्ट अतिथि सिरसा कांग्रेस प्रधान भूपेश मेहता थे जबकि मुख्यातिथि के रूप में बाबा औमप्रकाश बब्बर ने शिरकत की। इस रक्तदान शिविर में शिवशक्ति ब्लड बैंक की टीम ब्लड बैंक के संस्थापक डा. वेद बैनीवाल व इंचार्ज डा. आरएम अरोड़ा की अगुवाई में रक्तसंग्रहण के लिए पहुंची। कार्यक्रम में पहुंचने पर समिति के सदस्यों ने फूल मालाएं पहनाकर भूपेश मेहता का स्वागत किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में भूपेश मेहता ने कहा कि  जय बाबा खेत्रपाल सेवा समिति की भांति जिले की अनेक समाजिक, धार्मिक व राजनैतिक संस्थाओं की बदौलत आज सिरसा जिला का नाम रक्तदान के क्षेत्र में विश्वभर में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करके हम किसी के बहुमूल्य जीवन को बचा सकते है। रक्तदान करने से शरीर में किसी तरह की कमजोरी नही आती बल्कि तंदररूस्ती आती है। श्री मेहता ने जय बाबा खेत्रपाल सेवा समिति के द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में किया गया प्रयास अति सराहनीय है, जिसके लिए समिति के सभी सदस्य बधाई के पात्र है। श्री मेहता ने समिति सदस्यों को आश्वासन दिया कि वे समिति के समाजसेवी कार्यों में हर समय हरसंभव मदद के लिए तैयार रहेंगे। इस अवसर पर समिति के प्रधान सोमनाथ नरूला, उपप्रधान श्याम लाल बब्बर, सचिव प्रेम कुमार फुटेला, उपसचिव विजय कुमार सेठी, कोषाध्यक्ष रामलाल मोंगा, सहित जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य राजकुमार मेहता, रमेश गोयल, प्रेम सैनी, पवन सिंगला, अनिल शर्मा, गुरमेल सिंह, संदीप इंदौरा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

अलग गुरुद्वारा समिति से बिना हरियाणा के सिखों का भला नहीं : संत तिलोकेवाला
कालांवाली
, 9 सितम्बर। अलग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बिना हरियाणा की सिख संगत का भला नहीं हो सकता। इसलिए हरियाणा की सिख संगत की अलग कमेटी की मांग जायज है। यह बात सिरसा क्षेत्र से आज़ाद उम्मीदवार के रूप में शिरोमणि कमेटी का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार संत बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला ने गांव रामनगरिया, भंभूर, नानकपुरा, टीटूखेड़ा, मंगाला, ढानी काहन सिंह, मलेकां, माधोसिंघाना समेत एक दर्जन गाँव का दौरा करते समय सिख संगत को संबोधन करते हुए कही। इस मौके पर उनके साथ संत प्रीतम सिंह मलड़ी, संत कुंदन सिंह और मेजर सिंह देसू खुर्द, संत सुखपाल सिंह बड़ागुड़ा, हरबंस सिंह पाना, कुलदीप सिंह गुदराना एड़वोकेट, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रदेश महासचिव प्रो. गुरचरण संह, प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य जगतार सिंह तारी, मलकीत सिंह खोसा, चरणपाल सिंह सूबाखेड़ा, जगसीर सिंह गिल नगर पार्षद कालांवाली, मालक सिंह भावदीन, स्वर्ण सिंह विर्क, मेजर सिंह खतरावां, सुरजीत सिंह भावदीन, सुखदेव सिंह कंगणपुर, मलकीत सिंह खालसा, जरनैल सिंह खालसा तिलोकेवाला, सतनाम सिंह, प्रगट सिंह तिलोकेवाला, सुरजीत सिंह पतली डाबर आदि गणमान्य व्यक्ति थे।
    संत तिलोकेवाला ने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रदेश के सिख पिछले 15 सालों से ज़्यादा समय से हरियाणा में अलग गुरद्वारा कमेटी की मांग कर रहे हैं परन्तु केंद्र और प्रदेश सरकार यह मांग पूरी नहीं कर पा रही क्योंकि पंजाब के पंथक नेता इस में रुकावट डाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सिखों की जायज माँग है जो पूरी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि धर्म का प्रचार तो हमारे जैसे धार्मिक लोग पहले ही कर रहे हैं अब यदि शिरोमणि कमेटी में जाने का मौके सिख संगत ने दिया तो क्षेत्र में शिक्षा संस्थाओं साथ साथ धार्मिक शिक्षा के केंद्र भी खुलवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा की सिख संगत के साथ सदा ही शिरोमणि समिति में अन्याय होता रहा है उस अन्याय और बेइंसाफ़ी के खिलाफ़  भी लड़ाई लड़ी जायेगी। इस मौके पर हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रदेश महासचिव प्रो. गुरचरण सिंह ने कहा कि संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला बचपन से ही सिखी को समर्पित हैं। इन से अच्छा उम्मीदवार क्षेत्र की सिख संगत के लिए ओर कौन हो सकता है। उन्होंने कहा कि अलग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की स्थापना के लिए बादल दल के उम्मीदवारों की जमानतें जब्त करवानी जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि अपनी एक एक वोट संत गुरमीत सिंह तिलोकेवाला को देके पंथ के सचे हतैशी होने का सबूत दो।

प्रकाश सिंह साहूवाला ने की गांवों में वोट की अपील
कालांवाली
, 9 सितम्बर। शिरोमणि अकाली दल बादल के उम्मीदवार प्रकाश सिंह साहूवाला ने अपने समर्थकों के साथ आज क्षेत्र के गाँव रोहण, कुरगांवाली, भादड़ा, झोरडऱोही, तिलोकेवाला, पक्का शहीदां, कमाल, तखतमल और मंडी कालांवाली में वोट की अपील की। उन्होंने लोगों को 11 सितम्बर को कालांवाली की अनाज मंडी में पंजाब के मुख्यमंत्री द्वारा उनके हक की जा रही चुनाव रैली में भी पहुँचने का न्योता दिया। इस मौके पर उनके साथ कालांवाली के विधायक चरणजीत सिंह रोड़ी, एस.जी.पी.सी. के सदस्य हरदम सिंह गिल, इनैलो कालांवाली के प्रधान हरदयाल सिंह गुदराना, जगराज सिंह कमाल, अंग्रेज सिंह सरपंच साहूवाला, , बलकौर सिंह साहूवाला, जगतार सिंह सरपंच रुघूआना, सुखमन्दर सिंह बड़ागुड़ा, बुद्ध सिंह सुखचैन, सोहन सिंह बड़ागुड़ा, गंगा सिंह भीमां, नाजर सिंह मलड़ी, हरदीप सिंह नंबरदार साहूवाला, शिरोमणि अकाली दल बादल के जिला प्रधान हरबंस सिंह कालांवाली, सोहन सिंह जंडवाला आदि भी थे।
    इस मौके पर विधायक चरणजीत सिंह रोड़ी ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल बादल ही सिख पंथ का सच्चा हतैशी है क्योंकि बाकी की सभी पार्टियां अपने हितों की राजनीति करती हैं परन्तु बादल दल पंथ की सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल बादल ने प्रकाश सिंह साहूवाला को टिकट देके हमारे बीच भेजा है अब हमारा कर्तव्य है कि इस सच्चे शुद्ध मनुष्य को ज्यादा से ज्यादा वोटों के फर्क के साथ जिता कर शिरोमणि कमेटी में भेजें जिससे वह हमारे हितों की बात कर सके। उन्होंने कि पंजाब के मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल 11 सितम्बर को मंडी कालांवाली की अनाज मंडी में प्रकाश सिंह साहूवाला के हक में चुनाव रैली करने के लिए पहुंच रहे हैं। हमें सभी को इस रैली में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इस मौके पर प्रकाश सिंह साहूवाला ने कहा कि वह चुनाव जीत कर सिख संगत की सेवा में हर समय हाजिर रहेंगे और क्षेत्र में शिक्षा संस्थाएं शिरोमणि कमेटी की मदद के साथ खुलवाएंगे।

मेला ग्राऊंड स्थित गली नंबर सात में सैन युवा मण्डली की ओर से बीती रात माता का भव्य जागरण आयोजित किया गया
सिरसा
, 9 सितंबर - मेला ग्राऊंड स्थित गली नंबर सात में सैन युवा मण्डली की ओर से बीती रात माता का भव्य जागरण आयोजित किया गया, जिसकी पावन ज्योत हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने प्रज्ज्वलित की। इस मौके पर मशहूर हरियाणवी गायक कर्मवीर फौैजी व प्रसिद्ध गायिका काजल में मां केसुंदर भजन प्रस्तुत किए। गायक कर्मवीर फौजी के भजन मैं मैय्या केदर जाऊंगी, चाल मेरे संग मैय्या के दर, भगत सिंह कदै जी घबरा जावै तेरा बंद मकान में, प्रस्तुत कर उपस्थितजनों को झूमने पर मजबूर कर दिया। जागरणमें भव्य झांकियां सजाई गई थी,मां का दरबार दर्शनीय था। इस मौके पर गोङ्क्षबंद कांडा ने कहा कि सिरसा धर्म नगरी है, जिसमें हर कोने मेें साधु-संतों के डेरे व मठ है। सिरसामेुं ही सर्वाधिक धार्मिक गतिविधियां कीर्तन, सत्संग, कथा और जगराते अधिक होते है। उन्होंने कहा कि सिरसा सचमुच में देवभूमि ही है। उन्होंने कहाकि धार्मिक कार्य हमें अच्छे कर्म करने के लिए प्रेरित करते है, युवाओं में धार्मिक प्रवृत्ति का बढऩा अच्छा संकेत है। धर्म-कर्म से जुड़ा युवा नशे से दूर रहता है और चरित्रवान बनता है, जिसमें धार्मिक गतिविधियां अहम भूमिका निभाती है। इस अवसर पर जागरण केआयेोजन संजय सैन, प्रभुदयाल कौशिक, दलबीर वर्मा, संजय वर्मा ने मुख्य अतिथि गोङ्क्षबद कांडा को स्मृति चिह्नभेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर राजेंद्र मकानी, तरसेम गोयल, लक्ष्मण गुर्जर, भूपेश गोयल, नीतिन सेठी, विजय कुमार, केवल इंसा, मुकेश सर्राफ व अन्य श्री कांडा के साथ थे।

श्री राम नाटक रेलवे क्लब की ओर से इस बार रामलीला का मंचन 24 सितंबर से शुरू किया जाएगा
मंडी डबवाली
.-श्री राम नाटक रेलवे क्लब की ओर से इस बार रामलीला का मंचन 24 सितंबर से शुरू किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए क्लब प्रवक्ता जगमोहन सिंगला ने बताया कि 24 सितंबर को  रामलीला के मंच पर बाला जी की चौकी करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि रामलीला कमेटी ने इस बार दशहरा पर्व भी धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है। क्लब की ओर से कलाकारों के प्रोत्साहन हेतू इस बार शहर के प्रसिद्ध नाटक निर्देशक एवं रंगकर्मी स्व. दर्शन अंजान की याद में दर्शन अंजान अवार्ड शुरू करने का भी निर्णय लिया है। श्री सिंगला नेे बताया कि 7 अक्तूबर को राज तिलक के साथ रामलीला का समापन होगा और इस दिन स्कूली बच्चों का विशेष कार्यक्रम भी करवाने का निर्णय लिया गया है।

एनएसएस शिविर सम्पन्न
सिरसा
,9सितम्बर(): जिला के गांव कंवरपुरा में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयुष विभाग के डा. गिरिश चौधरी के नेतृत्व में विद्यालय की एनएसएस की छात्राओं ने गांव में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के समापन अवसर पर विद्यालय के प्रांगण में एक शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सिरसा के सामान्य अस्पताल की चिकि त्सको ंकी टीम ने शिविर में आए हुए लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी।
विद्यालय के एनएसएस के प्रभारी राजेश कुमार ने इस अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ये अभियान गांव की महिलाओं में खून की कमी, पीने हेतु स्वच्छ पानी, पोषक आहार, घर की सफाई व बच्चों के टीकाकरण के बारे में जागरूक करने के लिए चलाया गया था। इसके लिए एनएसएस की 60 छात्राओं को चार-चार के ग्रुप में बांटकर 15 टीमें तैयार की गई और गांव को भी 15 भागों में विभाजित करके उक्त टीमों को क्षेत्र बांटा गया। उन्होंने बताया कि सभी टीमों ने घर-घर जाकर महिलाओं को स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
राजेश कुमार ने बताया कि इन सभी टीमों को अभियान के आरंभ में डा. गिरिश चौधरी व अन्य चिकित्सकों की टीम ने तीन दिन तक विद्यालय में स्वास्थ्य जागरूकता के लिए तीन दिन तक ट्रेनिंग दी। इस शिविर में छात्राओं के प्रयास से लगभग 240 महिलाओं ने भाग लिया और आए हुए चिकित्सकों से टीम से विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां हासिल की। शिविर में मच्छरों से होने वाली मलेरिया तथा डेंगू जैसी खतरनाक बिमारियों से बचने के उपाय व सावधानी रखने हेतु प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सभी सदस्य, डा. गिरिश चौधरी, विद्यालय के प्रधानाचार्य भगवानदास व स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

खंड स्तरीय पूरक पोषाहार दिवस मनाया गया
ओढ़ां
-बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय ओढ़ां में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओढ़ां के एसएमओ सीपी दाधीच की अध्यक्षता में खंड स्तरीय पूरक पोषाहार दिवस मनाया गया। इस समारोह में सभी सर्किल सुपरवाइजर सेब कौर, चरणजीत कौर व सुरेंद्रपाल और सभी आंगनबाड़ी वर्कर, सहायक, स्वयं सहायता समूह सदस्य, एसएमएस सदस्य और गांव की महिलाओं ने भाग लिया।
    इस अवसर पर सीपी दाधीच ने पूरक पोषाहार पर अपने विचार व्यक्त किए तथा लो कोस्ट रेसिपी और हरी सब्जियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर आंगनबाड़ी वर्करों के लिए पूरक पोषाहार पर स्लोगन प्रतियोगिता और हैल्परों, स्वयं सहायता समूह सदस्यों व एसएमएस सदस्यों के लिए लो कोस्ट रेसिपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को सीपी दाधीच ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।       
    स्लोगन प्रतियोगिता में जलालआना की चरणजीत कौर ने प्रथम, कालांवाली की गुरजीत कौर ने द्वितीय, ओढ़ां की कीर्ति ने तृतीय और पन्नीवाला मोटा की नारायणी देवी ने चौथा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार लो कोस्ट रेसिपी प्रतियोगिता में लकडांवाली की छिंद्रा ने प्रथम, खोर की दर्शना ने द्वितीय, जंडवाला की मलकीत ने तृतीय और कालांवाली की सुदेश ने चौथा स्थान प्राप्त किया।

एक सप्ताह से ठप्प है जल सप्लाई, गुस्साए ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन
ओढ़ां
-खंड के गांव ख्योवाली के जलघर में बने चैंबर में बरसात का पानी भर जाने के कारण एक सप्ताह से गांव की जल सप्लाई ठप्प होने पर गुस्साए गांववासियों ने शुक्रवार को जलघर के गेट के सामने इकठ्ठे होकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करते हुए गांववासी रामकुमार भारी, पंच कुलदीप सिंह, ओमप्रकाश गोदारा, कपिलदेव, धर्मबीर, राकेश कुमार और सतबीर सिंह आदि ने बताया कि बरसात होने के कारण नीचे से लीक चैंबर में बरसात का पानी घुस गया जिसके कारण दो मोटरें 15 हार्स पावर और 5 हार्स पावर जल गई तथा गांव की जल सप्लाई ठप्प होकर रह गई। गुस्साए ग्रामीणों ने बताया कि इस पर विभाग की लापरवाही देखिए कि न तो चैंबर से पानी निकाला गया और न ही मोटरों को ठीक करवाने की जरूरत महसूस की गई। जबकि जल सप्लाई न होने से तंग आए गांववासी या तो पानी मोल लेते हैं, या पानी जलघर से लाते हैं और या फिर नलकूपों का वो पानी पीने पर मजबूर हो रहे हैं जो पीने लायक नहीं है। गांववासियों ने कहा कि यदि उनकी समस्या का शीघ्र निदान न किया गया तो वे जलघर को ताला लगाकर उसके गेट के बाहर धरना देकर बैठ जाएंगे।
    जलघर में मौजूद कर्मचारी बेलदार जोगेंद्र सिंह से बात किए जाने पर उसने बताया कि उसने इसकी सूचना उपमंडल अधिकारी और कनिष्ठ अभियंता को दे दी है।
    कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र ग्रोवर से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि चैंबर में जोंयट लीक होने के कारण चैंबर में पानी घुस गया। उन्होंने कहा कि उसे शीघ्र ही ठीक करवाकर कल तक जल सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।

खंड स्तरीय टीएलएम प्रतियोगिता आयोजित
ओढ़ां
-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढ़ां में आयोजित टीएलएम प्रतियोगिता में खंड ओढ़ां के 7 कलस्टरों ओढ़ां, जंडवाला जाटान, कालांवाली मंडी, कालांवाली गांव, तिगड़ी, पिपली और तिलोकेवाला के 54 प्रतिभागी अध्यापकों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित खंड शिक्षा अधिकारी भूप सिंह ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कक्षा छठी से आठवीं के अध्यापकों को उच्च प्राथमिक और प्राइमरी अध्यापकों को प्राइमरी वर्ग में रखा गया।
    उच्च प्राइमरी वर्ग में भाषा में राजकीय मिडल स्कूल धर्मपुरा के बूटा सिंह ने प्रथम और राजकीय मिडल स्कूल जंडवाला जाटान के कुलदीप सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार गणित में रावमा विद्यालय कालांवाली की वीणा ने प्रथम और राजकीय उच्च विद्यालय तारूआना की सुमन बाला ने द्वितीय, विज्ञान में राजकीय हाई स्कूल पन्नीवाला मोटा की पायल शर्मा ने प्रथम और राजकीय उच्च विद्यालय मिठडी के बलकरण सिंह ने द्व्रितीय, सामाजिक विज्ञान में रावमा विद्यालय पन्नीवाला मोटा की अमिता ने प्रथम और राजकीय उच्च विद्यालय चोरमार के हरविंद्र सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
    प्राइमरी वर्ग में भाषा में ओढ़ां की उर्मिला कुमारी ने प्रथम और ओढ़ां की कृष्णा ने द्वितीय, गणित में जलालआना के रणजीत सिंह ने प्रथम और घुकांवाली के मदनलाल ने द्वितीय, सामाजिक विज्ञान में देसू मलकाना के जगदीश ने प्रथम और चकेरियां के सुखराज ने द्वितीय, विज्ञान में नुहियांवाली के राजेश ने प्रथम और जगमालवाली की प्रोमिला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
    प्रतियोगिता के दौरान जज की भूमिका डिंग डाइट से वरिष्ठ प्रवक्ता हरमेल सिंह व सतनाम, रावमा विद्यालय ओढ़ां के प्राचार्य सुभाष फुटेला और आनंदगढ़ के हैड टीचर हवा सिंह गोदारा ने निभाई। इस अवसर पर एबीआरसी प्रह्लाद मल्हान, राजेंद्र कुमार, रामकुमार और जगतार सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment