Tuesday, May 10, 2011

प्रादेशिक समाचार, हिन्दी तिथिः-10.05.2011

मुख्य समाचार:-
* हरियाणा में जापान द्वारा कमजोर वर्गो के लिये दी गई राशि के गलत इस्तेमाल की जांच की जाएगी।
* हरियाणा सरकार किशोर बच्चों की देखरेख एवं बचाव के लिए पानीपत में स्पेशलाईज अडोपेंशन एजेंसी
स्थापित करेंगी।
* राज्य निर्वाचन आयोग ने 15 मई को गुड़गांव में होने वाले नगर निगम कें आम चुनावों के बाद मतों की
गिनती उसी दिन होगी।
* कैथल पुलिस ने महिलाओं से सोने के कड़े काटने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है।
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय हरियाणा में एक विदेशी एजेंसी द्वारा कमजोर वर्गो के लिये आय के साधन
जुटाने हेतु दिये जाने वाले फंड में से धोखे और गलत ढंग से पैसा निकालने के मामले की जांच करेगा। यह फंड
अंर्तराष्ट्रीय सहयोग बारे जापानी बैंक द्वारा संगठित प्राकृतिक स्त्रोत प्रबंध और गरीबी उन्मूलन प्रोजेक्ट के तहत
दिये गये थे। इन फंड से संबधित पैसे को जिससे 2007-08 और 2010 के दौरान झज्जर जिले के कई गांवों में
कमजोर वर्गों के लिये आय के स्त्रोत पैदा किये जाने थे, को महिला स्वयंसेवी समूह के खातों से धोखे से
निकलवा लिया गया था। केंद्रीय मंत्रालय ने गत वर्ष नवंबर में झज्जर और हिसार जिले में इन फंड के दुरूपयोग
की मिली शिकायतों के बाद इस मामले में हस्तक्षेप करते हुये गत 18 अप्रैल को प्रदेश के वन विभाग को फंड के
दुरूपयोग पर रिपोर्ट देने को कहा है। इससे पूर्व केंद्रीय मंत्रालय द्वारा प्रदेश की मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी को
फरवरी में इस संबंध में लिखे पत्र का कोई उत्तर नहीं मिला है। वन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी का दावा है
कि फंड के प्रयोग में कोई गंभीर अनियममितता नहीं है और मामलें की जांच की जा रही है। इससे पहले केंद्रीय
मंत्रालय ने राज्य में पौधारोपण प्रोजेक्ट में हुयी अनियमितताओं को भी गंभीरता से लिया है।
------------------------------------
राज्य निर्वाचन आयोग ने 15 मई को गुड़गांव में होने वाले नगर निगम कें आम चुनावों के बाद मतों की गिनती ,
मतदान खत्म होने के तुरंत बाद मतदान केंद्रों पर ही कराने का निर्णय लिया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री
धर्मवीर ने बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतों का ब्यौरा पीठासीन अधिकरी तैयार करेंगे और मतों की
समेकित गणना के लिये रिटर्निग अधिकारी को भेजा जायेगा। उनहोंने बताया कि मतदान की अवधि दौरान
अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने को कहा गया है।
------------------------------------
गुड़गांव के जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा बोगस या एक से अधिक राशन कार्ड रखने वाले दोषी कार्ड
धारक के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायगी। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार एक
से अधिक राशन कार्ड रखने वाले या नकली अथवा बोगस राशन कार्ड वाले तुरंत अपने राशन कार्ड विभाग
कार्यालय में जमाकर जांच के दौरान दोषी पाये जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायगी।
------------------------------------
कैथल पुलिस ने महिलाओं के हाथ से शातिराना तरीके से सोने के कड़े काटने वाले गिरोह की पंजाब निवसी
महिला को गिरफार करने में सफलता हासिल की है। काटे गये सामान की बरामदी के हलये आरोपी महिला को
कैथल अदालत में पेंश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया है गिरोह के अन्य महिला सदस्यों की पहचान कर उनकी
तलाश जारी है इससे कैथल के कई मामलें सुलझाने की उम्मीद है।
------------------------------------
प्रदेश सरकार किशोर न्याय अधिनियम 2000 के तहत पानीपत में स्पैशलिस्ट एडोपशन ऐंजसी स्थापित करेगी।
इसके लिये जिले के पंजीकृत स्वयं सेवी संगठनों से आवेदन मांगे गये है। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार इस
एजेंसी के माध्यम से अनाथ, परिव्यक्त, आत्मसमर्पण , बच्चों को गोद लेने हेतु सरकार द्वारा समय समय वपर जारी
दिशा निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जायगी। सभी मूलभूत सुविधाओं से लैस इस एजेंसी परिसर में कै्रडिल बेबी
रिस्पेंशन सेंटर भी स्थापित किया जायगा। यहॉ अनाथ त्याग हुये आत्मसमर्पित बच्चों का दाखिला व पंजीकरण
किया जायगा।
------------------------------------
पुलिस ने सिरसा में दुर्घटना ग्रस्त गाड़ियां के इंजन व चेसिस नंबर लगाकर गाड़िया पास कर फर्जीवाड़ा करने के
मामले में एक व्यक्ति को गिरफतार कर एक इनोवा गाड़ी बरामद की है। पुलिस ने आरेपी को अदालत में पेश कर
पुछताछ के लिये पुलिस रिमांड पर ले लिया है।
------------------------------------
झज्जर के उपायुक्त चंद्रप्रकाश ने कहा है कि कन्या भ्रूण हत्या, समाज पर कलंक है और इस घ्रणित अपराध को
रोकने के लिए राज्य सरकार कर्द सार्थक कदम उठा रही हैं साथ ही इसमें आमजन सहित बुद्धिजीवी समाज सेवी,
धार्मिक व स्वयं सेवी संस्थाओं की सहभागिता भी जरूरी है। उन्होंने सूचना एवंज न संपर्क विभाग की ओर से
चलाये जा रहे कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के प्रचार प्रसार अभियान जरिये समाज में चेतना लाने के प्रभाव की
सराहना की है।
------------------------------------
दक्षिण हरियाणा बिजली निगम द्वारा शुरू की गई कम्प्यूटर आधरित उपभेक्ता शिकायत निवारण प्रणाली
उपभोक्ताओं में काफी प्रचलित हो रही है। गत दो महीनों में निगम ने इस माध्यम से प्राप्त बिजली आपूर्ति मीटर
रीडिंग , मीटर में खराबी संबंधी दो सौ 76 शिकायतों में से 268 का निवारण कर दिया है। निगम के प्रवक्ता ने
हिसार में बताया कि प्रणाली बद्ध ढंग से शिकायतें दर्ज करवाने और उनके उचित समाधान में यह प्रणाली
लाभदायक है।
------------------------------------
हरियाणा में कांग्रेस भाखड़ा के पानी के मुद्दे को अपनी राजनीतिक के लिये प्रयोग करती है और सत्ता में आने
के बाद इसे पूरी तरह भूल जाती है। यह आरोप राज्य सभा सांसद रणबीर सिंह गंगवा ने मुख्यमंत्री द्वारा दादरी
रैली में भाखड़ा का पानी लाने के दावे पर प्रतिक्रियरा व्यक्त करते हुये आज हिसार में लगाये। उन्होंने कहा कि
मुख्यमंत्री स्पष्ट करें कि आखिर आज तक उन्होंने इस मामलें पर किया ही क्या है यदि कांग्रेस की नियत पानी
लाने की होती तो आज राज्य का आधा हिस्सा पेयजल व सिंचाई जल के अभाव में नहीं रहता । घोषणा पत्र में
एस वाई एल की प्राथमिकता को सत्ता में आने के बाद ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।
-----------------------------------
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के परिसरीय विद्यालय यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल का वार्षिक पुरस्कार वितरण
समारोह कलइ टैगोर सभागर में आयोजित किया जायगा जिसमें हरियाणा बाल विकास परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती
आशा हुड्डा मुख्य अतिथि होंगे और एम डी यू के कुलपति डा आर पी हुड्डा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
------------------------------------
हरियाणा सरकार ने सोनीपत के जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा इलैक्ट्रानिक प्रणाली से बुढ़ापा सम्मान पेंशन
देने में की गई देरी और अन्य अनियमितताओं का कड़ा संज्ञान लिया है और अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई
शुरू कर दी है। इस अधिकारी पर अधिकृत बैंक को पेंशन देने के लिये आवश्यक सूचना न देने का भी आरोप है।
सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग ने उक्त अधिकारी को तुरंत प्रभाव से जबरी रिक्वर करने और
अनियमितताओं के लिये उसके खिलाफ चार्जशीट दायर करने की सिफारिश की है हालांकि शुरू में विभाग के
निदेशक ने उसे सर्विस से बर्खास्त करने की सिफारिश की थी पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गत पांच मई
को एक आदेश जारी करके उक्त अधिकारी को मुअन्तल कर दिया था।
------------------------------------
पुलिस अकादमी मधुबन में आज तीन दिवसीय गोल्फ टूर्नामेंट शुरू हुआ जिसका उद्घाटन बी एस एफ अकादमी
के निदेशक वी एन रे ने किया। टूर्नामेंट में हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, आध्रा, महाराष्ट्र, व केरल सहित विभिन्न
राज्यों के 90 खिलाड़ी भाग ले रहे है।
------------------------------------

No comments:

Post a Comment