Saturday, January 7, 2012

समाचार News 06.01.2012

फोटोयुक्त मतदाता सूची वर्ष 2012 का अंतिम प्रकाशन कल 5 जनवरी वीरवार को मतदान केंद्रों सहित सभी प्रकाशन स्थलों पर कर दिया गया ह
सिरसा, 6 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के आदेश एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हरियाणा द्वारा जारी निर्देशानुसार फोटोयुक्त मतदाता सूची वर्ष 2012 का अंतिम प्रकाशन कल 5 जनवरी वीरवार को मतदान केंद्रों सहित सभी प्रकाशन स्थलों पर कर दिया गया है।
    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री समीर पाल सरो ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि  प्रकाशन के बाद जिला के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के कुल मतदाता 7 लाख 58 हजार 574 हैं जिनमें से 4 लाख 5 हजार 899 पुरूष मतदाता तथा 3 लाख 52 हजार 675 महिला मतदाता है। उन्होंने बताया कि 42-कालांवाली (रिजर्व)विधानसभा क्षेत्र में  कुल 1 लाख 45 हजार 728 मतदाता हैं जिनमें से 78 हजार 31 पुरूष व 67 हजार 697 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 43-डबवाली विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 60 हजार 8 मतदाता हैं जिसमें से 85 हजार 748 पुरूष व 74 हजार 260 महिलाएं मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार 44-रानियां विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 47 हजार 160 मतदाता हैं जिनमें से 78 हजार 700 पुरूष तथा 68 हजार 460 महिलाएं मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 45-सिरसा विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 56 हजार 817 मतदाता है जिसमें से 83 हजार 490 पुरूष तथा 73 हजार 327 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 46-ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 1 लाख 48 हजार 861 हैं जिसमें से 79 हजार 930 पुरूष तथा 68 हजार 931 महिला मतदाता शामिल हैं। उपायुक्त ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपना नाम फोटोयुक्त मतदाता सूची वर्ष 2012 का निरीक्षण कर लें यदि किसी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज न हो तो वह अपना नाम दर्ज करवाने के लिए संबंधित निर्वाचण पंजीयन अधिकारी के पास 5 जनवरी 2012 से 15 जनवरी 2012 तक विशेष अभियान के अंतर्गत किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय समय के दौरान फार्म नं. 6 भरकर अवश्य जमा करवाएं।
    उपायुक्त ने बताया कि यदि किसी मतदाता के नाम व अन्य त्रुटि हो तो वह फार्म नं. 8 भरकर जमा करवाकर अपना नाम ठीक करवा सकता है। पूर्ण रूप से भरे हुए फार्म जिला निर्वाचन कार्यालय नं. 70 लघु सचिवालय सिरसा मेें जमा करवाए जा सकते हैं। फार्म नं. 6 व 8 जिला निर्वाचक पंजीयन अधिकारी कार्यालय तथा सभी संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों के पास नि:शुल्क उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा चंडीगढ़ द्वारा जारी निर्देशानुसार 25 जनवरी 2012 को द्वितीय बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन मतदाता सूची में शामिल हुए सभी नए मतदाताओं को फोटोयुक्त पहचान पत्र संबंधित मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारी द्वारा वितरित किए जाएंगे। सभी नए शामिल होने वाले मतदाताओं से अपील है कि वे 25 जनवरी 2012 को संबंधित मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र अवश्य प्राप्त करें। उन्होंने जिला के सभी पात्र व्यक्तियों से अपील की है कि वह मतदाता सूची का निरीक्षण करके अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज होना सुनिश्चित करें ताकि जिला में किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से वंचित न रहे तथा अपनी मनपसंद सरकार के चयन में अपने अधिकार का प्रयोग कर सकें।

भुगतान से संबंधित कार्य करने वाले कर्मचारियों को 10 जनवरी 2012 को प्रात: 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में प्रशिक्षण दिया जाएगा
सिरसा, 6 जनवरी। जिला के सभी विभागों के उच्चाधिकारी (डीडीओÓएस) जिनका लेन-देन सिरसा खजाना से है उनके साथ बिल सहायक, कंप्यूटर ऑप्रेटर, डाटा एंट्री ऑप्रेटर, जूनियर प्रोग्रामर व कार्यालयों में भुगतान से संबंधित कार्य करने वाले कर्मचारियों को 10 जनवरी 2012 को प्रात: 11 बजे स्थानीय पंचायत भवन में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
    यह जानकारी देते हुए खजाना अधिकारी श्री संतोष बिश्रोई ने बताया कि वित्त विभाग हरियाणा के पत्र क्रमांक 14/11/5एफए-2011 दिनांक 16-8-2011 टीए-एचआर-(पीआरजी)2012/3टी/126-27 दिनांक 4-01-2012 के आदेशानुसार निकट भविष्य में ई-सैलरी सिस्टम के द्वारा भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में जिले के सभी उच्चाधिकारी, डाटा एंट्री ऑप्रेटर, जूनियर प्रोग्राम को इस प्रशिक्षण शिविर में खजाना कार्यालय संबंधी तथा वित्त विभाग व अन्य सभी विभागों से आपसी तालमेल करने, वित्त विभाग की सीडी व ई-मेल जैसे आवश्यक दिशा-निर्देश बारे विस्तार से जानकारी दी जाएगी और ई-सैलरी सिस्टम के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

घरेलू गैस की बुकिंग के लिए सभी गैस एजेंसियों ने जिला में एसएमएस सेवा शुरू कर दी है
सिरसा,  6 जनवरी।  उपायुक्त श्री समीर पाल सरो नेे बताया कि घरेलू गैस की बुकिंग के लिए सभी गैस एजेंसियों ने जिला में एसएमएस सेवा शुरू कर दी है ताकि उपभोक्ताओं को बुकिंग के लिए किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।  यह कार्यवाही जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक विभाग द्वारा पिछले काफी दिनों से शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि गैंस एजेंसियों के नाम व उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस करके गैस की बुकिंग करवा सकते हैं।
    उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा गैस एजेंसी सिरसा का मोबाइल नं. 92550-08793, कसोली गैस एजेंसी सिरसा का मोबाइल नंबर 99963-20771 पर  गैस की बुकिंग करवा सकते हैं। उन्होंने बताया इसी प्रकार सिरसा गैस सर्विस सिरसा के मोबाइल नं. 92152-40387, भूपेंद्रा गैस एजेंसी के मोबाइल नं. 98120-20025, कैलाश गैस एजेंसी के मोबाइल नंबर 93546-99990, रानियां गैस एजेंसी, रानियां के मोबाइल नं. 80532-48906, दित्या ज्योति गैस ऐलनाबाद के मोबाइल नंबर 99926-47653, डबवाली गैस एजेंसी, डबवाली के मोबाइल नं. 94168-81997, करण गैस कालांवाली के मोबाइल नं. 94163-68221 पर एसएमएस करके गैस बुकिंग करवा सकते हैं।  उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को इस संबंध में किसी भी तरह की परेशानी हो तो वे जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं और उपायुक्त कार्यालय को भी अवगत करवा सकते हैं। 

लोहड़ी पर्व पर कार्यक्रम 13 को कांग्रेस भवन में
सिरसा। ब्लाक कांग्रेस कमेटी की तरफ से लोहड़ी पर्व 13 जनवरी को स्थानीय कांग्रेस भवन में प्रात: 10 बजे ब्लाक कांग्रेस कमेटी के शहरी प्रधान भूपेश मेहता की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उनके निजी सचिव प्रेम सैनी ने बताया कि आपसी प्रेम और भाईचारे के प्रतीक लोहड़ी त्यौहार के उपलक्ष्य में ब्लाक कांग्रेस कमेटी सिरसा शहरी द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में सभी जिलावासी व कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता सादर आमंत्रित है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सभी लोग मिल जुल कर त्यौहार की खुशियां मनाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं व जिलावासियों से आह्वान किया कि इस कार्यक्रम में सपरिवार शामिल होकर त्यौहार मनाए।

जिला पुलिस ने गत रात मुस्तैदी दिखाते हुए पंजाब नेशनल बैंक वाली गली में चोरी का प्रयास विफल कर दिया
सिरसा। पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश पर कार्य कर रही जिला पुलिस ने गत रात मुस्तैदी दिखाते हुए पंजाब नेशनल बैंक वाली गली में चोरी का प्रयास विफल कर दिया। पुलिस सतर्कता से नाकाम हुई चोरी के बाद आज सुबह पंजाब नेशनल बैंक वाली गली के दर्जनों दुकानदारों व व्यापारियों ने एकजुट होकर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र यादव की भूरि-भूरि प्रशंसा की। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरा लाल शर्मा की अगुवाई में एकजुट हुए दुकानदार व्यापार मंडल वरिष्ठ उपप्रधान मा. रोशन लाल, जिला महासचिव केदार पाहवा, सचिव जयप्रकाश भोलूसरिया, रतन जमालिया, चमन लाल, हरिभाई सांखूवाले, चिमल लाल गोयल, रमेश ग्रोवर, जगदीश टूटेजा, डॉ. पवन बंसल, जगदीश लाल टूटेजा, अरूण कुमार जैन, राम निवास सतनालीवाले, डॉ. रोशन लाल वत्स, सोम चावला, ललित गोयल, सर्वजीत बहल, मदन बावा सहित अनेक व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक व सिटी एसएचओ सुरेश पाल की तारीफ की। हीरा लाल शर्मा ने कहा कि जब से जिले में एसपी देवेंद्र यादव की नियुक्ति हुई है तब से कानून व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ हुई है। उनके आने से जहां पुलिस का मनोबल बढ़ा है वहीं आपराधिक गतिविधियां पर अकुंश लगा है। सिरसा पुलिस व्यापारी वर्ग तथा आम आदमी के साथ खड़ी दिखाई दे रही है। उन्होंने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया है कि धुंध व कोहरे के मौसम में अपने-अपने बाजारों मेे चौकीदार की व्यवस्था करें ताकि चोरी व सेधमारी की घटनाएं न हो सके। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक देवेंद्र यादव जब से कार्यभार संभाला है जब से चोरी, सेंधमारी की घटनाओं में भारी कमी आई है वहीं श्री शर्मा ने डबवाली में हुए कांड को भी जल्द सुलझाने की मांग की। चमन गोयल ने इस मौके पर कहा कि उन्हें पता चला कि गत रात्रि पुलिस अधीक्षक देवेंद्र यादव सिटी  एसएचओ को रात करीब दो बजे हीरा लाल शर्मा ने सूचना दी की गली में चौकीदार को शिवम ज्वेलर्स पर चोरी का प्रयास होने का शक हुआ है। इस पर पुलिस अधीक्षक ने समय जाया न करते हुए तुरंत दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा करीब एक घंटे तक गली पीएनबी, गली छाजड़ो वाली में सर्च अभियान चलाया। पुलिस को सर्तकर्ता को देखकर हर कोई यही कह रहा था कि देवेंद्र यादव बी.कामराज नहीं तो उनसे कम भी नहीं है।

गउओं की सेवा से मिलता है सुख एवं समृद्धि: भूपेश मेहता
* चौ. देवीलाल गौशाला में रोटरी क्लब सिरसा सीनियर ने दिए 1 लाख 10 हजार
सिरसा। देर सायं स्थानीय चौ. देवीलाल गौशाला खाजाखेड़ा में रोटरी क्लब सिरसा सीनियर के द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में एक लाख दस हजार रुपए की राशि गौशाला संचालकों को प्रदान की गई। क्लब के प्रोजेक्ट चैयरमेन डा. सुभाष नरूला ने बताया कि इस गौशाला में 40 कमरों की एक विंग रोटरी क्लब सिरसा सीनियर द्वारा निर्मित करवाया जा रहा है। इस विंग में दुधारू गउओं को रखने का प्रावधान है, इस विंग के निर्माण हेतू बकाया राशि भी क्लब के सदस्यों के सहयोग से शीध्र प्रदान कर दी जाएगी। इस अवसर पर क्लब के प्रधान भूपेश मेहता ने संबोधित करते हुए कहा कि गउओं की सेवा से सुख एवं समृद्धि प्राप्त होती है। उन्होंने गौशाला समिति के इंचार्ज कुंदन लाल नागपाल व उनके सहयोगियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की व इस पुनित कार्य के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर क्लब के सचिव अनिल डूमरा, कश्मीरी लाल नरूला, हरीश तनेजा, हरीश गुप्ता, धर्मचंद, पराशर महीपाल, पुनित महीपाल, मुरली धर गर्ग, पृथ्वी बांसल, संत लाल गुंबर, अशोक कक्कड़ सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

ओवरलोडिंग के मामले में तीन ट्रकों को कब्जे में लेकर चालकों के खिलाफ यातायात नियमों की अवहेलना करने के आरोप में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया
सिरसा। रोड़ी थाना पुलिस ने विभिन्न जगहों से चावल से भरे ओवरलोडिंग के मामले में तीन ट्रकों को कब्जे में लेकर चालकों के खिलाफ यातायात नियमों की अवहेलना करने के आरोप में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। रोड़ी थाना पुलिस ने गांव रोड़ी क्षेत्र से गश्त के दौरान चावलों से भरे ओवरलोडिड ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक तारा सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी खच्चा जिला जेतों मंडी को गिरफ्तार किया। एक अन्य मामले में रोड़ी थाना पुलिस ने गांव रोड़ी क्षेत्र से ही चावलों से भरे ओवरलोडिड ट्रक को कब्जे में लेकर चालक जगसीर पुत्र नछत्र निवासी जेतों के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। जबकि तीसरे मामले में रोड़ी पुलिस ने चावलों से ओवरलोड किए हुए ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक सतबीर सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी जैतों मंडी को काबू किया। सभी ट्रक चालकों के खिलाफ 3/3 /84 पीडीपीपी अधिनियम के तहत थाना रोड़ी में मामले दर्ज किए गए है।

आंखों की जांच का एक कैंप का आयोजन किया गया
सिरसा,7 जनवरी। श्री तारा बाबा चेरिटेबल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर द्वारा साप्ताहिक शनिवार को अस्पताल प्रांगण में आंखों की जांच का एक कैंप का आयोजन किया गया। इस शिविर में अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. महिप बांसल की सहयोगी टीम द्वारा नेत्र रोगियों की आंखों की जांच की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रवक्ता गुरूराज करन सिंह ने बताया कि इस शिविर कुल 130 मरीजों की नेत्र जांच की गई तथा इनमें से 28 मरीजों का मोतियाबिंद के ऑप्रेशन के लिए चयन किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इन मरीजों के ऑप्रेशन श्री तारा बाबा चेरिटेबल अस्पताल, सिरसा में नि:शुल्क किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि ऑप्रेशन वाले मरीजों के रहने व खाने-पीने की व्यवस्था व दवाईयां तथा काले चश्में अस्पताल की ओर से नि:शुल्क दिये जाएंगे।

आंखों की जांच के विशाल कैंप में ऑप्रेशन के लिए चयनित किये गये 32 मरीजों का श्री बाबा तारा चेरिटेबल अस्पताल में सफलतापूर्वक ऑप्रेशन किये जा चुके हैं
सिरसा, 6 जनवरी। श्री तारा बाबा चेरिटेबल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में हनुमानगढ़ जिला के नोहर कस्बा के गांव ढाणी लाल खां के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगाए गए आंखों की जांच के विशाल कैंप में ऑप्रेशन के लिए चयनित किये गये 32 मरीजों का श्री बाबा तारा चेरिटेबल अस्पताल में सफलतापूर्वक ऑप्रेशन किये जा चुके हैं।
    यह जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रवक्ता गुरूराज करन सिंह ने बताया कि नववर्ष के उपलक्ष्य में राजस्थान में लगाए गए शिविर में कुल 225 मरीजों की नेत्र जांच की गई थी तथा 32 मरीजों को ऑप्रेशन के लिए चयनित किया गया था। जिनके ऑप्रेशन गत दिवस श्री तारा बाबा चेरिटेबल अस्पताल में डॉ. महिप बांसल द्वारा सफलतापूर्वक किये गये। ऑप्रेशन वाले मरीजों को काले चश्में, दवाईयां व खाने-पीने की व्यवस्था भी अस्पताल की तरफ से नि:शुल्क की गई। उन्होंने बताया कि ऑप्रेशन करवाने वाले मरीजों ने इस सेवा के लिए अस्पताल प्रशासन व श्री तारा बाबा कुटिया के मुख्य सेवक श्री गोबिंद कांडा धन्यवाद किया।

कांग्रेस के साथ ही विकास के नए युग की शुरुआत होगी- अशोक तंवर
कानपुर(उप्र),6 जनवरी- कानपुर की धरती ने देश के नेतृत्व में बड़ी भूमिका निभाई है, कांग्रेस पार्टी का इस शहर से पुराना नाता है और मैं इसी हक के साथ आपसे कह सकता हूं कि यहां की माटी से रिश्ता रखने वाला हर व्यक्ति कांग्रेस के साथ है। कांग्रेस और कानपुर के रिश्ते को याद करते हुए यह बात सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने आज यहां पार्टी प्रत्याशियों-कार्यकर्ताओं से मीटिंग के बाद पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। सांसद तंवर का उत्तर प्रदेश के बाराबांकी,फैजावाद,गौरखपुर,वाराणसी,इलाहाबाद और कानपुर में कार्यकर्ताओं द्वारा फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया।
              कांग्रेस कमेटी के सचिव ने पार्टी प्रत्याशियों को कांग्रेस और कानपुर के संबंध को याद दिलाते हुए डा.तंवर ने कहा कि कानपुर की गौरवशाली ऐतिहासिक परंपरा भी रही है। इस गौरवशाली परंपरा को नेहरू गांधी परिवार ने कायम रखने में हमेशा बराबरी की भागीदारी निभाई है। केंद्र से अब यही भागीदारी यूपीए अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गंधी और श्री राहुल गांधी आपको दे रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस को मजबूत बनाना आपकी जिम्मेदारी नहीं, आपका कर्तव्य है। 
                 युवा कांग्रेसी सांसद ने कहा युवा शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में देश के मतदाताओं में 40 प्रतिशत नए युवा मतदाता जुड़ें हैं और आप वो लोग हैं जिन्होंने प्रदेश में कभी कांग्रेस का शासन नहीं देखा। अशोक तंवर ने कहा कि अब आप देश की तकदीर लिखने की प्रक्रिया में शामिल होने जा रहे हैं इसलिए उस पार्टी को चुनिए जो आपके सपनों को आगे ले जाए। तंवर ने कहा कि हरियाणा के उपचुनाव में अन्ना फैक्टर निष्प्रभावी रहा, यूपी में जनता का जो रुझान दिख रहा है उससे यहां कांग्रेस की सरकार बनना तय है।
           डॉ तंवर ने यूपीए सरकार की उपलब्धियों को आम आदमी से जोड़ते हुए कहा कि देश में सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, भोजन का अधिकार, रोजगार के अधिकार के कानून बनाकर आम आदमी का शासन देने का काम कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ही किया है। केंद्र सरकार द्वारा जननी -शिशु सुरक्षा योजना,मनरेगा,भारत निर्माण योजना देश को तरक्की के रास्ते पर ले जा रही हैं और कांग्रेस इन सबकी सूत्रधार है। 
                सांसद तंवर ने कार्यकर्ताओं में उत्साह भरते हुए चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी के लिए रीढ़ का काम करते हैं और जमीनी जंग उन्हीं के हौंसले पर लड़ी जा सकती है। कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही पांच राज्यों में आगामी विधानसभा के चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत होगी और देश में पुन: विकास के नए युग की शुरूआत होगी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति के साफ नाईंसाफी नहीं होने दी जाएगी
सिरसा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति के साफ नाईंसाफी नहीं होने दी जाएगी। ऑटो यूनियन की समस्या को वे प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर दूर करवाएंगे। यह बात उन्होंने अपने कार्यालय पर ऑटो यूनियन के लोगों की समस्याएं सुनते हुए कही। इस मौके पर कृष्ण ताजिया, विक्की अटवाल, ऑटो यूनियन जिला प्रधान बनारसी दास, ऑटो यूनियन कचहरी स्टैंड पूर्ण चंद प्रधान, अमित कुमार, बलजिंंद्र सिंह, संदेश कुमार, विजय कुमार, मुल्खराज सेतिया, अशीश कुमार, नवनीत कुमार, इंद्रजीत, लीलू, गगन, सुनील, इंद्र, राजीव, वेद प्रकाश, धर्म सिंह, वेद प्रकाश, सुशील कुमार, राजेंद्र कुमार चुघ सहित अनेक ऑटो चालक मौजूद थे। श्री शर्मा ने ऑटो यूनियन के लोगों से कहा कि प्रदेश सरकार की नीति हमेशा गरीब व असहायों के लिए बनाई गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हुडडा 36 बिरादरियों को साथ लेकर चलते हैं तथा कांग्रेस पार्टी में कोई भी जात-पात, भाई-भतीजावाद नहीं किया जाता। कांग्रेस की नीति हमेशा हर वर्ग का भला करने की रही है। श्री शर्मा ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस शासनकाल में किसी भी नागरिक को सरकारी शह पर परेशान नहीं किया जाता और न ही लोगों की संपतियों पर कब्जे किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने समाज के सभी वर्गों के हितों के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं और प्रदेश के सभी क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकपाल बिल को संसद में पेश करके यूपीए सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म करने की शुरूआत की है। वहीं विपक्षी पार्टियों द्वारा भ्रष्ट नेताओं को साथ लेना इस बात का सबूत है कि वे स्वयं कितनी भ्रष्ट हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि फरवरी में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी।
 

No comments:

Post a Comment