Tuesday, December 13, 2011

समाचार News 13.12.2011

बाल श्रम रोकने के उद्देश्य से श्रम विभाग द्वारा आगामी 20 से 31 दिसम्बर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा
सिरसा
, 13 दिसंबर    जिला में बाल श्रम रोकने के उद्देश्य से श्रम विभाग द्वारा आगामी 20 से 31 दिसम्बर तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त श्री समीरपाल सरो ने आज बंधुआ मजदूरी एवं बालश्रम रोकने के उद्देश्य से बुलाई गई लेबर एडवाईजरी कमेटी की बैठक में दी। इस बैठक में श्रम अधिकारी श्री आर एस फौगाट, भट्टा एसोसिएशन के प्रतिनिधि भीम झूथरा, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन से डा0 वेद बैनीवाल, सुरेन्द्र भाटिया, ओ पी एंथोनी सहित स्वास्थ्य तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
    उन्होंने कहा कि इस विशेष अभियान के दौरान बाल मजदूरी करवाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे, जो बाल मजदूर पाए जाने वाले संस्थानों, दुकानों, मकानों के मालिकों के चालान करेंगे। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से ढाबों विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों की जांच की जाएगी और जहां कहीं भी बाल मजदूरी करते हुए बच्चे पाए गए उनके मालिकों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
    उपायुक्त ने कहा कि जिला में बंधुआ मजदूरी पर भी पूरी तरह अंकुश लगाया जाएगा इसके लिए उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी भ_ों पर कार्य करने वाले मजदूरों की अदायगी से सम्बन्धित सभी प्रकार का रिकार्ड व्यवस्थित हो और मजदूरों का पंजीकरण हो।  इसके साथ-साथ सभी भ_ा मालिक श्रम कानून में दिए गए विभिन्न प्रावधानों का अनुसरण करें। उन्होंने कहा कि भ_ों पर काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी की अदायगी करने के लिए बैंकों में संयुक्त खाते खुलवाए जाएंगे। बैंकों के माध्यम से ही उन्हें अदायगी की जाएगी ताकि बंधुआ मजदूरी से सम्बन्धित भट्ठा मालिकों और मजदूरों में पूरी पारदर्शिता बरती जा सके। इन संयुक्त खातों में उपमण्डल अधिकारी ना0, श्रम विभाग के प्रतिनिधि के साथ-साथ मजदूर के नाम खाता होगा। उन्होंने कहा कि इस खाते में मजदूरी का पैसा पहले ही डाल दिया जाएगा।
    श्री सरो ने यह भी कहा कि भ_ों पर कार्य करने वाले मजदूरों के परिवारों को सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे ये सुनिश्चित करें कि भ_ा मजदूरों के बच्चों के लिए स्कूली शिक्षा की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इसके साथ-साथ भ_ा मजदूर परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएंगी इसके लिए इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग द्वारा खण्ड स्तर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा जिसमें मजदूर परिवारों के सभी सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी और बीमारी आदि पाए जाने पर उन्हें पूरी चिकित्सा सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में छोटी से छोटी बीमारी से लेकर कैंसर तक की बीमारियों की जांच होगी और चिकित्सा सुविधाएं प्रदान होंगी। इन स्वास्थ्य शिविरों में भ_ा मजदूर परिवारों के सदस्यों की सभी तरह की यूरीन, शुगर, हीमोग्लोबिन व अन्य प्रकार की जांच की जाएगी। जरूरत पडऩे पर कैंसर व अन्य क्रॉनिक बीमारियों के ईलाज के लिए राष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा संस्थाओं से भी सम्पर्क किया जाएगा। विशेष रूप से कैंसर की जांच व ईलाज के लिए नरगिस दत्त फांउडेशन संस्थान से सम्पर्क किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि इस प्रकार के शिविर एक बार नहीं बल्कि बार-बार लगाए जाएंगे और रोगियों की विभिन्न बीमारियों का फॉलोअप किया जाएगा ताकि प्रत्येक व्यक्ति को इन शिविरों का लाभ मिल सके।
    उपायुक्त ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे भ_ा मजदूर परिवारों के राशन कार्ड की सुविधा मुहैया करवाने के लिए कार्ड बनवाने के लिए अपना अलग से स्टाल लगाएंगे। उन्होंने  जिला प्रशासन की ओर से व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के मालिकों से अपील की कि वे 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से किसी भी प्रकार का श्रम न करवाएं क्योंकि यह कानूनी अपराध होने के साथ साथ नैतिक रूप से भी सही नहीं है। उन्होने बताया कि ष्द्धद्बद्यस्र द्यड्डड्ढशह्वह्म् श्चह्म्शद्धद्बड्ढद्बह्लद्बशठ्ठ  ड्डष्ह्ल 1986 के तहत किए गए चालान सम्बधित मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी की अदालत में पेश किए जाएंगे जो भी प्रतिष्ठिान व उनके मालिक इस मामलें में दोषी पाए जाएगे उन्हे 10 से 20 हजार रूपए का जुर्माना व एक साल तक की सजा हो सकती है इसके अलावा दोषी व्यक्ति को 20 हजार रूपए की राशि जिला बाल श्रम पुनर्वास फंड में भी जमा करवानी होगी ।

आमजन की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनें और समस्या लेकर आने वाले लोगों से नम्रता से पेश आएं
सिरसा
, 13 दिसंबर    उपायुक्त श्री समीरपाल सरो ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनें और समस्या लेकर आने वाले लोगों से नम्रता से पेश आएं ताकि आमजन का प्रशासन के प्रति और ज्यादा विश्वास प्रगाढ़ हो।
    श्री सरो आज अपने कार्यालय में विभिन्न अधिकारियों के साथ आमजन की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी 11 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर लोगों की समस्याओं का निपटारा करें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि वे या उनके विभाग के कर्मचारी सम्बन्धित विभागों द्वारा चलाए जा रही सरकार की विकासकारी एवं कल्याणकारी नीतियों से भी आमजन को अवगत करवाएं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग सरकार की नीतियों से लाभान्वित हो सकें।

जिला के सभी गांवों में राजस्व अधिकारियों द्वारा इंतकाल तसदीक शिविर आयोजित किए जाएंगे
सिरसा
, 13 दिसंबर   उपायुक्त श्री समीरपाल सरो ने बताया कि आगामी 30 दिसम्बर तक जिला के सभी गांवों में राजस्व अधिकारियों द्वारा इंतकाल तसदीक शिविर आयोजित किए जाएंगे। प्रशासन द्वारा इस कार्यक्रम का पूरा विवरण तैयार कर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे कलस्टर वार पहुंचकर कलस्टर के तहत आने वाले गांवों के लोगों के इंतकालों को तसदीक करें।
    उन्होंने बताया कि आगामी 19 दिसम्बर तक सिरसा, खाजाखेड़ा,चतरगढ़पट्टी, झोंपड़ा, नेजाडेलाकलां, खैरेकां, सहारणी, वैदवाला, खैरपुर, पनिहारी, मुसाहिबवाला, भरोखां, बुर्जकर्मगढ्, फरवाई, मीरपुर, अहमदपुर गांवों के इंतकाल तसदीक उप-तहसीलदार सिरसा द्वारा सिरसा में किया जाएगा। इसी प्रकार 21 दिसम्बर तक मंगाला, माधोसिंधाना, लिवालवाली, अलीपुर टीटूखेड़ा, मल्लेकां, भम्भूर, अलानूर, मौजदीन, गिदड़ावाली, चकखीवा, चक्कासाहिबां, चकराइया, झोरडऩाली गांवो के इंतकाल सम्बन्धित उप-तहसीलदार द्वारा मंगाला गांव में शिविर लगा कर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 23 दिसम्बर तक धिंगतानिया, चौबुर्जा, शाहपुर बेगू, बाजेकां, कंगनपुर, खण्डावाली, फूलकां, मोडियाखेड़ा, नटार, रंगड़ीखेड़ा, सलारपुर, शहीदांवाली, रामनगरिया, कंवरपुरा, कुसुम्बी, शमशाबाद केलनियां उप तहसीलदार सिरसा द्वारा शाहपुर बेगू में इंतकाल तसदीक सम्बन्धी मामले निपटाए जाएंगे।
    उपायुक्त ने बताया कि 27 दिसम्बर तक पंजुआना, नेजाडेलाखुर्द, मल्लेवाला, चकबनी, बुढाभाना, किराड़कोट, बुर्जभंगू, सवाईपुर, साहुवाला-प्रथम, चामल, बनसुधार, शेखुपुर, फतेहपुर नियामतखा, कर्मगढ़, भागसर, खुइयानेपालपुर, खाईशेरगढ़, पन्नीवाला मोटा गांवों की इंतकाल तसदीक पंजुआना में तहसीलदार सिरसा की देखरेख में की जाएगी। इसी प्रकार 28 दिसम्बर तक बढ़ागुढ़ा, छतरियां, भंगू, झिड़ी, लहंगेवाला, मत्तड़, अलीकां, रंगा, बप्प, ढाबां, बीरूवालागुढ़ा, रघुआना, नागोकी गांवों के इंतकाल तसदीक का कार्य बड़ागुढ़ा में तथा 30 दिसम्बर तक पतलीडाबर, मौजूखेड़ा, नरेलखेड़ा, बग्गूवाली, भावदीन, कोटली, सिकन्दरपुर, बरूवाली, मोरीवाला, संगरसरिस्ता, शक्करखेड़ा, सुचान, दड़बी, रसूलपुर, थेड़ी बाबा सावन सिंह, हांडीखेड़ा, कासनखेड़ा गांवों के इंतकाल सम्बन्धी तसदीक का कार्य सिकन्दरपुर में तहसीलदार सिरसा द्वारा किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि उप तहसीलदार कालांवाली द्वारा 28 दिसम्बर तक कालांवाली, देसूमलकाना, तख्तमल, तारूआना, केबल, धर्मपुरा, सिंहपुरा, रामपुरा, गदरना, जलालआना व चकेरियां का कालांवाली में तथा 29 दिसम्बर तक लकड़वाली, सूबाखेड़ा, दौलतपुर खेड़ा, सुखचैन, कुरंगावाली, तिलोकेवाला, खतरावां, डोगरांवाली, झोरडऱोही, भादड़ा, दादू, आनन्दगढ़, रोहिड़ावाली, ख्योवाली गांवों का लकड़वाली में तथा 30 दिसम्बर तक रोड़ी, सुरतिया, फग्गू, मल्लड़ी, भीमां, थिराज, पंजमाला, रोहन, देसुखुर्द, पक्का व कमाल गांवों का रोड़ी में इंतकाल तसदीक का कार्य उप तहसीलदार कांलावाली द्वारा किया जाएगा। इसी प्रकार 18 दिसम्बर तक जमाल, कुतियाना, ढुकड़ा, निरबान, बरासरी, जोडिया, रूपावास, रायपुर, बरूवाली, गुडियाखेड़ा, बकरियांवाली का जमाल में, नाथूसरीकलां, खुर्द, लुदेसर, रामपुरा ढिल्लो, रंधावा, दड़बाकलां, लहरांवाली, रूपाणा, दड़बाखुर्द, माखोसरानी, हंजीरा, अरनियावाली का नाथूसरी चोपटा मे, 25 दिसम्बर तक डिंग, कुकड़थाना, जोधकां, मोचीवाली, नारायणखेड़ा, गदली, कैरांवाली, शेरपुरा, ताजियाखेड़ा, साहुवाला, चाडीवाल, नहराना, नेजियाखेड़ा, अलीमोहम्मद गांवों का डिंग में तथा 25 दिसम्बर तक ही चाहरवाला, रामपुरा बागडिय़ान, शाहपुरिया, शक्करमंदोरी, गंजारूपाण, रूपाणा बिश्रोइयां, जोगीवाला, कागदाना, गीगोरानी, जसानिया, कुम्हारिया, खेड़ी, गुसाइयाना, राजपुरा साहनी गांवों का उप तहसीलदार नाथूसरी चोपटा द्वारा इंतकाल तसदीक का कार्य नाथूसरी चोपटा में किया जाएगा।
    उपायुक्त ने बताया कि 25 दिसम्बर तक ओढां, बनवााल, रिसालियाखेड़ा, नुहियांवाली, घुक्कांववाली, रामगढ़, सालमखेड़ा, मुन्नावाली, गोरीवाला, मोडी, गोदिकां, अहमदपुरदारेवाला, बिज्जुवाली, गंगा, गिदडख़ेड़ा, लम्बी का ओढां में,  26 दिसम्बर तक पिपली, जगमालवाली, तिगड़ी, च_ा, पाना, माखा, हैबुआना, हास्सू, नौरंग, फुलो, असीर, चौटाला, तेजाखेड़ा, बारूखेड़ा, आशाखेड़ा, जण्डवाला बिश्रोइयां, कालूआना का पिपली में तहसीलदार डबवाली द्वारा इंतकाल तसदीक कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार 19 दिसम्बर तक  डबवाली गांव, सांवतखेड़ा, पन्नीवाला, मोरिकां, देसूजोधा, जोगेवाला, मसीता, अलीकां व शेरगढ़ का डबवाली में तथा 20 दिसम्बर तक अबूबशहर, सकताखेड़ा, लोहगढ़, जूतांवाली, लखुआना, गोबिन्दगढ़, सुखेराखेड़ा, खुइयां मलकाना, मिठड़ी, पन्नीवाला रूलदू, जण्डवाला जाटान, किंगरे, मौजगढ़, रामपुरा बिश्रोइयां, मलिकपुरा, मठदादू, दीवानखेड़ा का अबूबशहर में उप तहसीलदार डबवाली द्वारा इंतकाल तसदीक का कार्य किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि 27 दिसम्बर तक ऐलनाबाद कलस्टर में  शेखुखेड़ा, हुमायूखेड़ा, मूसली, कुताबढ़, रताखेड़ा, मौजूखेड़ा, किरपाल पट्टी, केसुपुरा, कोटली, उमेदपुरा, मेहनाखेड़ा, चिलकनीढाब, खारी सुरेरां, मिठी सुरेरा का ऐलनाबाद में तहसीलदार ऐलनाबाद की देखरेख इंतकाल तसदीक का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार 28 दिसम्बर तक ऐलनाबाद, मिठनपुरा, नीमला, कर्मशाना, बेहरवालाखुर्द, धौलपालिया, तलवाड़ाखुर्द, ढाणी जाटान, अमृतसर गांवों का ऐलनाबाद में उप तहसीलदार द्वारा इंतकाल तसदीक सम्बन्धित कार्य किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि 19 दिसम्बर तक रानियां कलस्टर के गांव ढुढियावाली, गिदड़ा, सादेवाला, मत्तुवाला, बाहिया, केहरवाला, मम्मडख़ेड़ा, नथोर, बचेर, सैनपाल, नकोड़ा, संतनगर, हरिपुरा, भड़ोलांवाली, जीवननगर, करीवाला, बणी का रानियां में तहसीलदार रानियां द्वारा इंतकाल तसदीक सम्बन्धित कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार 27 दिसम्बर तक रानियां कलस्टर के गांव रानियां, अभोली, फिरोजाबाद, ओटू, अबूतगढ़, धनूर, बालासर, नाईवाला, महमदपुरिया, फतेहपुरिया, सुलतानपुरिया, धोतड़, जोधपुरिया, पीरखेड़ा, दारियावाला, मोडावाली, खारियां, बुखाराखेड़ा, मेहनाखेड़ा, कुस्सर, घोड़ावाली, खाजाखेड़ा गांवो का रानियां में उप तहसीलदार रानियां द्वारा इंतकाल तसदीक सम्बन्धित कार्य किया जाएगा।

रतिया उपचुनाव ने विपक्ष को आइना दिखाने का काम किया है
सिरसा
। मुख्यमंत्री के पूर्व ओएसडी डॉ. केवी सिंह ने कहा कि रतिया उपचुनाव ने विपक्ष को आइना दिखाने का काम किया है। मुख्यमंत्री द्वारा रतिया रैली में की गई 300 करोड़ रुपये की घोषणाओं से रतिया की तस्वीर बदलेगी।  वे आज बरनाला रोड स्थित अपने निवास पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे तथा जनसमस्याएं सुन रहे थे। इस मौके पर उनके साथ गोपीराम चाडीवाल, रामसिंह कागदाना, जिला पार्षद जसवंत कस्वां, रणजीत सिंह सरपंच, सुरेन्द्र बैनीवाल, मा. सूबे सिंह, मा. बूटा सिंह, देवकी अलीमोहम्मद, अमर सिंह सरपंच,श्रवण सिंह जज, मा. दलीप सिंह, भोला सिंह सरपंच, मुकेश खिच्चड़ सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। अपने संबोधन में डॉ. केवीसिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदेश प्रगति पथ पर अग्रसर है तथा प्रदेशवासी खुशहाल हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों ने मन बना लिया है कि आने वाले विधानसभा चुनावों में लगातार तीसरी बार भी प्रदेश की कमान कांग्रेस के हाथों में सौंपेंगे। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने जनसमस्याएं सुनते हुए उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।

शहरों की तर्ज पर अब सिरसा संसदीय क्षेत्र की सभी ढ़ाणियों में भी शत प्रतिशत बिजली की सप्लाई दी जाएगी
सिरसा/फतेहाबाद
,13 दिसम्बर : सिरसा के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अशोक तंवर ने कहा कि शहरों की तर्ज पर अब सिरसा संसदीय क्षेत्र की सभी ढ़ाणियों में भी शत प्रतिशत बिजली की सप्लाई दी जाएगी। इसके लिए जिन ढ़ाणियों में बिजली कनेक्शन नहीं हैं उन्हें विद्युत विभाग द्वारा चिन्हित करवाया गया है ताकि उनके एस्टीमेट बनवाकर उन्हें कनेक्शन दिया जा सके।            तंवर ने कहा कि उनका प्रयास है कि संसदीय क्षेत्र की सभी ढ़ाणियों को विद्युत सप्लाई से जोड़ा जाए ताकि गांव के साथ-साथ ढ़ाणियों में रह रहे लोगों को बिजली की समस्या से दो चार न होना पड़े। उन्होंने कहा कि रतिया की धन्यवाद रैली में भी मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द सिंह हुड्डा ने रतिया विधानसभा क्षेत्र की सभी ढाणियों में बिजली की समस्या को देखते हुए एक नई योजना बनाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि पहले ढाणियों में बिजली के कनैक्शन लेने के लिए 50 प्रतिशत खर्च स्वंय उपभोक्ता को उठाना पड़ता था,जिसे अब घटाकर कम किया जाएगा।
              सांसद ने बिजली कनेक्शनों से वंचित ढ़ाणियों में रहने वाले लोगों से कहा कि वे सिरसा लोकसभा क्षेत्र के संबंधित जिलों के विद्युत विभाग के अधीक्षक अभियंता को एस्टीमेट बनवाकर अपना आवेदन पत्र जमा करवा दें ताकि उनकी ढ़ाणियों में भी बिजली कनेक्शन दिए जा सकें। डा. तंवर ने बताया कि जिले में उपभोक्ताओं की लगातार बढ़ती संख्या और बिजली की मांग में बढ़ोतरी के दृष्टिगत बिजली वितरण प्रणाली की क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यकता बनती जा रही है। प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम और हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की व्यापक योजना है।
                            सांसद तंवर नेे कहा कि लगातार बढ़ रही आबादी के साथ ही बिजली की मांग और खपत भी काफी बढ़ गई है। ऐसे में सरकार यह पूरा प्रयास कर रही है कि हर नागरिक को भरपूर बिजली मिले। प्रदेश में इसी के चलते राज्य सरकार ने खेदड़, कुम्हारिया और झाड़ली में बिजली के प्लांट लगाए हैं। प्रदेश भर में 33 केवी बिजली घरों का विस्तार किया जा रहा है।

20वां याद ए मुर्शिद शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप का पहला दिन:-
पूज्य गुरूजी की पावन उपस्थित में हुआ पहला आप्रेशन
सिरसा
। डेरा सच्चा सौदा सिरसा के दूसरे गद्दीनशीं संत बेपरवाह शाह सतनाम सिंह जी महाराज की पावन स्मृति में आयोजित 20वें याद ए मुर्शिद शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप के पहले दिन आज से रोशनी से वंचित आंखों को रोशन करने का अभियान आरंभ हो गया। पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल स्थित आप्रेशन थियेटर में पहुंचकर आप्रेशन कैंप का निरीक्षण किया तथा कैंप में सेवाएं देने के लिए आए नेत्ररोग विशेषज्ञों तथा मरीजों को अपने पावन आशीर्वाद से लाभांवित किया।  पूज्य गुरूजी के पावन सानिध्य में डा. आदित्य इन्सां ने शिविर का पहला आप्रेशन किया।
शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवल्पमेंट फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस विशाल नेत्र जांच व आप्रेशन शिविर में सफेद मोतिया के लैंस के आप्रेशन तथा काले मोतिया एवं पर्दे के आप्रेशन लेजर तकनीक द्वारा किए जा रहे है इसके साथ ही विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा पुतली, भैंगापन, काला मोतिया, पर्दा रोग तथा नासुर इत्यादि आंखों की बीमारियों की जांच की जा रही है। मरीजों के रहने, खाने पीने तथा दवाइयों इत्यादि का बेहतरीन प्रबंध किया गया है।
शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में आंखों के आप्रेशन के लिए पांच अत्याधुनिक आप्रेशन थियेटर बनाए गए है तथा 14 टेबल लगाई गई है, जिन पर मरीजों के आपे्रशन किए जाएंगे। शिविर में अब तक 5962 लोगों की रजिस्ट्रेशन हो चुकी है, जिनमें 2679 पुरूष तथा 3283 महिलाएं है। आंखों के आप्रेशन के लिए 879 लोगों का चयन किया जा चुका है, इनमें 368 पुरूष तथा 511 महिलाएं है। आप्रेशन किए हुए मरीजों की सारी जानकारी ऑन लाईन भी उपलब्ध करवाई जा रही है।
शाह सतनाम जी धाम में विशेषज्ञ डाक्टर मरीजों की जांच कर रहें है तथा आप्रेशन के लिए चयनित मरीजों को शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल में बने अत्याधुनिक आप्रेशन थियेटर में ले जाया जाता है,जहां विशेषज्ञ डाक्टर उनका आप्रेशन कर रहे है। आप्रेशन किए हुए मरीजों के लिए शाह सतनाम जी धाम स्थित सचखंड हाल में बनाए गए मेडिकल हाल में सुव्यवस्था की गई है, जहां मरीजों के आराम, रहने, खाने पीने इत्यादि के इंतजाम किए गए है तथा हजारों की संख्या में सेवादारों की डयूटियां लगाई गई हैं।
शाह सतनाम जी महाराज की स्मृति में आयोजित इस तीन दिवसीय कैंप में देश के सुप्रसिद्ध नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉक्टर पदमश्री डॉ. वीके दादा, डॉ. तनुज दादा, डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ. राजपाल, डॉ. विनोद बयाला, डॉ. मोहित, डॉ. अनीता पांडा, दिल्ली से डॉ. दिनेश तलवाड़, नई दिल्ली डॉ. वीपी गुप्ता,चंडीगढ़ से डॉ. अविनीश, डॉ. मनीष धवन, डॉ. हरप्रीत, डॉ. विजय चलाना, नई दिल्ली से डॉ. अशोक, राजस्थान के श्री गुरूसरमोडियां से डॉ. राजकुमार इन्सां, चण्डीगढ़ से डॉ. सुविक्रम, डॉ. बेदी रमन, डॉ. आशुतोश, रोहतक से डॉ. अरूण खुराना, रोहतक से विवेक   और शाह सतनाम जी स्पैशेलिटी हॉस्पिटल से नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आदित्य इन्सां व मोनिका इन्सां सहित देशभर से विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं दें रहे है।
वर्णनीय है कि शाह सतनाम जी महाराज की स्मृति में हर वर्ष 13,14 व 15 दिसम्बर को नेत्र जांच व आप्रेशन शिविर आयोजित किए जाते है तथा वर्ष 1992 से लेकर अब तक आयोजित 19 शिविरों में 18,185 लोगों की आंखों के आप्रेशन किए जा चुके है तथा हजारों लोगों की नेत्ररोगों संबधित जांच की गई है तथा उन्हें निशुल्क दवाइयां दी गई है।

अपने नवजात शिशु को 12 वर्ष से निसंतान दंपत्ति को गोद देकर उसकी सुनी बगिया को महका दिया
सिरसा
। भगवान श्री कृष्ण को जन्म देने वाली तथा उनका पालन करने वाली माताएं देवकी तथा यशोदा की याद बीती शाम उस समय सबके जहन में ताजा हो गई जब डेरा सच्चा सौदा में आयोजित सत्संग कार्यक्रम के दौरान संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन उपस्थिति में उनके वचनों पर अनुसरण करते हुए सिरसा जिला के गांव गोरीवाला निवासी दंपति ने अपने नवजात शिशु को 12 वर्ष से निसंतान दंपत्ति को गोद देकर उसकी सुनी बगिया को महका दिया। जसप्रीत कौर पत्नी हरपाल सिंह ने अपने बच्चे को गोद देकर डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे 70 मानवता भलाई कार्यों में से एक 'दीप दान Ó में अपना योगदान दिया। वर्णनीय है कि पूज्य गुरूजी ने निसंतान दंपत्तियों को अपना बच्चा गोद देने वाले परिवारों को धन्य कहा है तथा इस दान को दीप दान की संज्ञा दी है, क्योंकि एक दीप की भांति वह बच्चा उसके कुल को रोशन करता है।

आध्यात्मिक कार्यक्रम करवाया गया
सिरसा
। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तत्वावधान में राजकीय मिडल स्कूल, निरबाण में एक आध्यात्मिक कार्यक्रम करवाया गया। इस कार्यक्रम में परम पूज्नीय आशुतोष महाराज जी के शिष्या साध्वी सुश्री ईश्वरी भारती जी ने विद्यार्थियों को कहा कि यदि आपका धन खो गया तो आपने कुछ भी नहीं खोया, क्योंकि धन पुन: कमाया जा सकता है। यदि आपका स्वास्थ्य खराब हो गया तो नि:संदेह आपने कुछ खोया है। क्योंकि स्वास्थ्य परमात्मा की एक नियामत है। यदि आपने चरित्र गवां दिया तो आपने सबकुछ खो दिया। क्योंकि यदि चरित्र एक बार चला जाए तो फिर उसे पुन: प्राप्त नहीं किया जा सकता। चरित्र हमारे जीवन का सबसे अनमोल रतन है। यही हमें सफलता की ऊंचाईयों या पतन की खाईयों में धकेलता है। यदि वह सुंदर व श्रेष्ठ होता है तो सफलता हमारे कदम चुमती है। यदि वह निकृष्ठ होता है तो हम जीवन की बाजी हार जाते हैं। एक दार्शनिक ने बहुत खूब कहा कि जीवन रूपी कहानी में विचारणीय बात यह नहीं कि वह कितनी लंबी है, बल्कि यह है कि वह कितनी अच्छी है। अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहिम लिंकन ने अपनी वाणी में कहा था कि मानव का सबसे बड़ा गुण है सदचरित्र। उन्होंने कहा कि केवल शिक्षा के द्वारा चरित्र में परिवर्तन नहीं लाया जा सकता। जब हमारे विचार शुद्ध होंगे तो चरित्र खुद ही पवित्र हो जाएगा और विचार केवल आध्यात्म के द्वारा ही पवित्र हो सकते हैं। इस मौके पर स्कूल स्टाफ ने संस्थान का आभार व्यक्त किया तथा स्कूली बच्चों ने भी इस आध्यात्मिक कार्यक्रम का लाभ कमाया।

अगर हौंसले बुलंद हो तथा दृढ़ निश्चय हो तो उम्र कोई मायने नही रखती
सिरसा
। अगर हौंसले बुलंद हो तथा दृढ़ निश्चय हो तो उम्र कोई मायने नही रखती। 80 साल का बुढा कहलाने वाला आदमी बच्चों की तरह दौड़े तथा युवाओं को हरा दे, है तो यह बात असंभव परंतु ऐसा कर दिखलाया है 80 बसंत देख चुके योग व एथेलेटिक्स चैंपियन इलमचंद इन्सां ने , जिनके बुलंद हौंसलों के आगे बढ़ती उम्र भी नतमस्तक नजर आने लगी है।  80 वर्षीय इलमचंद इन्सां ने अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताआों में भाग लेकर न केवल मैडलों का अंबार लगा दिए बल्कि अपनी से आधी और उससे भी कम उम्र के प्रतिद्वंद्वियों को मात दी। हाल ही में गुजरात के सोमनाथ मंदिर में आयोजित योग प्रतियोगिता में इन्होंने 25 वर्ष के गु्रप में भाग लेकर आज के युवाओं को पछाड़कर गोल्ड़ मैडल हासिल की, और साबित कर दिया कि वाकई 80 साल का यह 'छोराÓ किसी भी मायने में आज के युवाओं से कम नही है।
प्रतियोगिता से वापिस लौटकर बीती सायं वयोवृद्ध दिखलाई देने वाले इस योग खिलाड़ी ने अपने प्रेरणास्त्रोत संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां से आशीर्वाद लिया। पूज्य गुरूजी ने इलमचंद की इस उपलब्धि पर उनके हौंसले बढ़ाते हुए कहा कि एक तरफ आज के युवा 40 साल की उम्र में ही खुद को बुढा कहलाने लग जाते है, और दूसरी तरफ यह है तो बुढापे में भी युवाओं को मात दे रहे है। पूज्य गुरूजी ने युवाओं से आह्वान किया कि वे खेलों में भाग लें तथा नियमित रूप से कसरत करें।
* सब गुरूजी का ही कमाल है: इलमचंद
80 साल की उम्र में योग तथा एथेलेटिक्स में पदकों का सैंकड़ा जमाने के निकट पहुंच चुके इलम चंद का कहना है कि भई ये तो सब गुरूजी का ही कमाल है। उन्होंने उसे योग करने की प्रेरणा दी तथा उन्ही के आशीर्वाद से इस उम्र में भी वे बच्चों की तरह खेल रहे है। इलमचंद ने बताया कि उसने कुल 92 मैडल हासिल किए है, जिनमें 51 नैशनल तथा 41 इंटरनैशनल प्रतियोगिताओं के है। इनमें 16 गोल्ड एथेलेटिक्स में तथा 9 गोल्ड मैडल योग में है। वर्तमान में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के बच्चों को योग सिखलाने तथा प्राकृतिक चिकित्सालय में योग के द्वारा बीमारियों को भगाने के गुर सिखला रहे इलमचंद ने बताया कि नियमित अभ्यास व गुरूजी के आशीर्वाद से उनके खेल में निरंतर सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2009 में उन्होंने 1 मीटर 10 सै.मी. उंची कूद लगाई थी, वर्ष 2010 में 1 मीटर 6 सै.मी तथा वर्ष 2011 में 1 मीटर 15 सै.मी. उंची कूद लगाने में सफल रहें है। उन्होंने बताया कि फरवरी 2011 में 21 किलोमीटर लंबी मवाना मैराथन को 2 घंटे तथा 45.9 मिनट में पूरा किया था जबकि 27 दिसम्बर 2011 की 21 किालोमीटर लंबी इंटरनेशनल एयरटेल हाफ मैराथन को उन्होंने 2 घंटे तथा 38.53 मिनट में पूरा कर लिया।
उन्होंने बताया कि योग में भी निरंतर वे बुलंदियां छू रहें है। इलमचंद ने बताया कि वर्ष 2011 में बागपत में आयोजित राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में उन्होंने 40 वर्ष की आयु वर्ग में भाग लेकर गोल्ड मैडल लिया। इसके बाद 2011 में ही दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित वल्र्ड कप योगा में 35 वर्ष की आयु वर्ग में गोल्ड मैडल हासिल किया तथा अब 4 से 6 दिसम्बर तक गुजरात के सोमनाथ में आयोजित योग प्रतियोगिता में 25 वर्ष के युवाओं के साथ योग मुकाबले में सबको पछाड़ते हए गोल्ड मैडल हासिल किया है। उन्होंने बताया कि इस खेल मुकाबले को देखने के लिए आए स्थानीय तथा विदेशी दर्शकों ने उनकी खूब प्रशंसा की। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री किशोर भाई पटेल, गृहराज्यमंत्री महेंद्र सिंह तथा सोमनाथ संस्कृत युनिवर्सिटी के पंकज कुमार तथा योग संस्था के अध्यक्ष संतोष कामदार ने उन्हें मैडल देकर सम्मानित किया।
इलमचंद कहते है उन्हें प्रतियोगिता में योगासन तथा एथेलेटिक्स के कतब करते देख उनके प्रतिद्वंद्वियों के मुंह से अकसर निकल पड़ता है कि वाह ताऊ तन्नै तो कमाल कर दिया। वहीं आयोजनों में आने वाले मुख्यातिथि व गणमान्य लोग भी उनके खेल को देखकर हैरत में पड़ जाते है।

पुलिस लाईन सिरसा में कुछ सफेदों की नीलामी करवाई जा रही है
सिरसा
, 13 दिसम्बर। जिला पुलिस द्वारा 18 दिसम्बर 2011 को पुलिस लाईन सिरसा में कुछ सफेदों की नीलामी करवाई जा रही है। जिला पुलिस द्वारा जारी प्रैस विज्ञप्ति में बताया गया है कि बोलीदाता रविवार (18 दिसम्बर) को 12 बजे पुलिस लाईन सिरसा में पहुंचकर इसमें भाग ले सकते हैं। पुलिस विभाग की तरफ से बताया गया है कि बोली की शर्तें मौके पर सुनाई जाएंगी।

पुलिस समाचार
सिरसा
। जिला की कालांवाली पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 65 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान सरदूल सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह निवासी बहमन कौर वाला जिला बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है। पुलिस ने अफीम को कब्जे में लेकर आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत थाना कालांवाली में मामला दर्ज कर दिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।
    जिला की रानियां थाना पुलिस ने ऐलनाबाद अदालत के निर्देश पर दहेज प्रताडऩा का एक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता सिमरनजीत कौर पत्नी बलकार सिंह निवासी जगमलेरा ने अपने पति बलकार सिंह पुत्र सुच्चा सिंह निवासी करीवाला पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने, मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। रानियां पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर भादसं की धारा 498ए, 323, 406, 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच का जिम्मा जीवननगर पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक शिवनारायण को सौंप दिया है।

तरूण ने अंडर-14 आयु वर्ग के खेल में स्वर्ण पदक हासिल करके जिले का नाम रोशन किया
सिरसा
। हनुमानगढ़ (राजस्थान) में चौ. देवीलाल लाल खिलेरी की स्मृति में आयोजित हुई ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता, 2011 में सिरसा के 11 साल के तरूण ने अंडर-14 आयु वर्ग के खेल में स्वर्ण पदक हासिल करके जिले का नाम रोशन किया है। यह जानकारी देते हुए बैडमिंटन कोच हरीश शर्मा ने बताया कि 8 से 11 दिसंबर तक हनुमानगढ़ में तीन राज्यों जिसमें हरियाणा, पंजाब व राजस्थान के खिलाडिय़ों ने भाग लिया। सिरसा की ओर से अलग-अलग आयु वर्ग से कुल 10 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में तरूण ने कर्णपुर (राजस्थान) के खिलाड़ी को 21-12, 21-15 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। जीत पर तरूण को 3100 रूपये और ट्र्रॉफी मिली। इसके अलावा उसे टूर्नामेंट का बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया जिसके लिए उसे ट्रॉफी व 500 रूपये भी मिले। कोच हरीश शर्मा नेे बताया कि तरूण सिरसा के सेंट फ्रांसिस स्कूल का विद्यार्थी है। स्कूल की प्रिंसीपल मिस रोजारिया ने बताया कि तरूण शुरू से ही पढ़ाई व खेल में बड़ा एक्टिव रहा है। उसने स्टेट में अंडर-10 में गोल्ड और अंडर-13 व 14 में ब्रोंज मेडल भी हासिल कर चुका है। उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि तरूण भविष्य में एक अच्छा खिलाड़ी बनेगा और जिला के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी रोशन करेगा।

बस के बंद हो जाने से ग्रामीण परेशान
बिज्जूवाली
—हेमराज बिरट-पिछले लंबे समय से क्षेत्र के गांव कालुआना से कालांवाली जाने वाली बस के बंद हो जाने से यात्रियों व विद्यार्थियों को प्रतिदिन भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के गांव बिज्जूवाली, गोदिकां, कालुआना, मुन्नावाली, दारेवाला, रिसालियाखेड़ा, बनवाला आदि गांवों के छात्र कालांवाली व ओढां पढऩे के लिए आते हैं और बस के बंद हो जाने से मजबूरीवश अन्य वाहनों को सहारा अथवा वाया डबवाली होकर आना पड़ता है। जिससे उनका समय तो बर्बाद होता ही है साथ ही खर्चा भी अधिक करना पड़ रहा है। इसके अलावा छात्र समय पर स्कूल-कालेज में नहीं पहुंच पाते और जैसे-तैसे वे स्कूल में पहुंचते है तो समय पर न पहुंचने पर उन्हें स्कूल में नहीं घुसने दिया जाता है। छात्र संदीप कुमार, पवन, राकेश, रोहताश, अनिल, संजय, भूपेन्द्र व छात्रा मंजु, दीपिका, सुमन, सुनिता आदि ने बताया कि बस न चलने के चलते व स्कूल में न पहुंचने से उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। विद्यार्थियों ने बताया कि उनके द्वारा पहले भी कई बार बस समस्या को लेकर रोड़ जाम किया गया था, लेकिन उस समय प्रशासन के अधिकारियों व पुलिस ने मौके पर आकर बस समस्या को जल्द ही सुलझाने का आश्वासन देकर जाम खुलवा दिया था, लेकिन अभी तक तो कोई समाधान नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि अगर जल्द ही यातायात समस्या का हल नहीं किया गया तो उन्हें फिर से रोड़ जाम करना पड़ सकता है। वहीं ग्रामीण रामकुमार, पंकज, वीरभान सहित कई ग्रामिणों ने बताया कि जिस व्यक्ति के पास अपना खुद का कोई वाहन नहीं है, उसके लिए तो कहीं आने जाने के लिए बस ही एकमात्र सहारा है, ऐसे में बस के बंद हो जाने से उनका तो आना-जाना ही बंद हो गया है। वहीं दूसरी तरफ गांव रामगढ़, चकजालु आदि गांवों के ग्रामीण दीपक, विनोद, सुरेश, बलवंत, सुशील व रमेश सहित अन्य ग्रामिणों ने बताया कि उनके गांव में प्रतिदिन हरियाणा रोडवेज की मात्र एक बस आती है, वो भी सिर्फ 2 टाईम एक तो सुबह 9 बजे व शाम को 6 बजे। लेकिन उस बस का भी कुछ पता नहीं कभी आती है तो कभी नहीं आती है। उन्होंने बताया कि बस न आने पर उन्हें नजदीकी गांव गोरीवाला या बिज्जूवाली तक पैदल जाकर वहां से बसों पर अपने गतव्य तक पहुंचना पड़ता है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि बसों की कमी के कारण उन्हें परेशानी तो उठानी पड़ ही रही है वहीं दूसरी ओर अवैध तौर पर चलने वाले वाहनों की भरमार होने की वजह से यात्रियों को मजबूरी में अपनी जान-जोखिम में डालकर सफर करने पर मजबूर होना पड़ता है। बसों की कमी के कारण ग्रामीणों को हर रोज परेशानी से दो-चार हो पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने संबंधित विभाग व प्रशासन से इस रूट पर बस चलाने को लेकर कई बार लिखित व मौखिक रूप में अवगत करवाया, लेकिन विभाग के अधिकारियों ने आज तक कोई सुनवाई नहीं की है। ग्रामिणों व छात्रों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द उनके रूट पर बस लगवाई जाए, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े।
    इस विषय में आरटीओ सिरसा संत लाल पचार से बात किए जाने पर उन्होंने बताया कि कालांवाली से कालूआना कौन से ट्रांसपोर्ट की बस चलती थी इसका पता लगाकर शीघ्र ही उसे फिर से शुरू करवा दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment