Thursday, September 1, 2011

समाचार News 01.09.2011

हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा फसल का पंजीकरण किया जाएगा
सिरसा
1 सितंबर। जिला में किसानों को उनकी कपास एवं बासमती फसल का ज्यादा से ज्यादा मूल्य दिलवाने के उद्देश्य से हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा फसल का पंजीकरण किया जाएगा। किसान संबंधित मार्किट कमेटी कार्यालय में फसल बिजाई का पूरा विवरण देकर कपास व बासमती धान की फसलों का नि:शुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं।
    यह जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि फसल का पंजीकरण करवाने के बाद किसान को फसल उत्पादन मंडी में लाने की तिथि निश्चित की जाएगी ताकि स्पोट एक्सचेंज व सभी खरीद एजेंसियों के सहयोग से किसान को उच्चतम मूल्य दिलवाया जा सके। उन्होंने बताया कि उच्चतम मूल्य दिलवाने के साथ-साथ कृषि उत्पादन की तुलाई एवं मूल्य का भुगतान भी निश्चित समय पर सुनिश्चित किया जाएगा। फसल बिक्री के बाद किसानों को कूपन दिए जाएंगे। कूपनों के आधार पर ड्रा निकाला जाएगा और किसानों को नकद ईनाम दिया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि किसानों के कूपनों के आधार पर 1-1 लाख, 50-50 हजार तथा 25-25 हजार के ड्रा निकाले जाएंगे। किसानों को ड्रा में नकद पुरस्कार देने के साथ-साथ विदेशों में, देश के भीतर तथा राज्य में कृषि ज्ञान यात्रा पर भेजा जाएगा। प्रथम 20 पुरस्कार पाने वाले किसानों को विदेश में, 200 किसानों को देश के विभिन्न राज्यों में तथा 400 किसानों को हरियाणा में ही कृषि ज्ञान यात्रा करवाई जाएगी। इन यात्राओं के दौरान किसानों को अपनी कृषि उपज बढ़ाने में तकनीकी ज्ञान से अवगत करवाया जाएगा जिससे वे उत्पादन बढ़ाने की नवीनतम तकनीकों को बढ़ाकर अपनी फसलों में प्रयोग कर सकेंगे। इस संबंध में और विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए किसान टॉल फ्री नं. 18001802060 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाने के लिए अपनी फसल का पंजीकरण करवाएं।
    उपायुक्त ने बताया कि कपास की अच्छी पैदावार व अच्छे मूल्य को देखते हुए इस बार सिरसा जिला में दो लाख 10 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई है। विभाग द्वारा रखे गए लक्ष्य से भी अधिक भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई। गत वर्ष जहां 1 लाख 89 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई थी इस बार कपास के क्षेत्र में इस बार 21 हजार हैक्टेयर भूमि पर अधिक कपास की बिजाई की गई है। पूरे राज्य में पांच लाख 98 हजार हैक्टेयर भूमि पर कपास फसल की बिजाई की गई जबकि अकेले सिरसा जिला में  35 प्रतिशत से अधिक  कपास बिजाई का क्षेत्र कवर किया गया है। कपास के बिजाई क्षेत्र को देखते हुए फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है विभाग द्वारा इस बार 24 क्विंटल प्रति हैक्टेयर उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है जबकि गत वर्ष 19.5 क्विंटल  प्रति हैक्टेयर का उत्पादन हुआ था।
    उपायुक्त श्री युद्धवीर सिंह ख्यालिया के अनुसार इस बार जहां कपास के क्षेत्र में बढ़ौतरी हुई है वहीं ग्वार व अन्य फसलों का बिजाई क्षेत्र कम हुआ है। उन्होंने बताया कि जिला में इस बार 50 लाख 40 हजार क्विंटल कपास उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। गत वर्ष कपास का जिला में रिकॉर्ड उत्पादन हुआ। हालांकि किसानों ने अपना कपास उत्पादन सिरसा जिला के अलावा फतेहाबाद की मंडियों में बेचा है। यदि किसान अपनी फसल सिरसा जिले की मंडियों में बेचते तो जिला से और अधिक राजस्व की प्राप्ति होती।
   सिरसा जिला में गत वर्ष खरीफ फसलों में सबसे अधिक मार्केट फीस व एचआरडीएफ कपास फसल के अधिक उत्पादन व बिक्री से 32 करोड़ 10 लाख 17 हजार 696 रुपए की राशि राजस्व के रूप अर्जित की गई जो एक रिकॉर्ड है।  यह राजस्व अर्जन कपास फसल में हरियाणा में सबसे अधिक है। जिला की विभिन्न मंडियों में 800 करोड़ से भी अधिक की कपास फसल की बिक्री हुई जिससे किसानों के चेहरों पर और रौनक तो आई ही है प्रदेश के राजस्व में बढ़ौतरी होने से राज्य के विकास को भी गति मिली है। कपास फसल के उत्पादन से जहां राज्य के राजस्व में रिकॉर्ड वृद्धि हुई वहीं जिला में विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार की संभावनाएं भी बढ़ी है।

ऊर्जा संरक्षण 2010 के राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए 7 अक्तूबर 2011 तक आवेदन आमंत्रित किए
सिरसा
1 सितंबर। हरियाणा अक्षय ऊर्जा विभाग ने ऊर्जा संरक्षण उपायों में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं सराहनीय कार्य करने वाले औद्योगिक सरकारी एवं अद्र्धसरकारी, शैक्षणिक तथा वाणिज्यक प्रतिष्ठानों से ऊर्जा संरक्षण 2010 के राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए 7 अक्तूबर 2011 तक आवेदन आमंत्रित किए हैं।
    यह जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त डा. युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने बताया कि 1 मेगावाट से अधिक के लोड वाले बड़े उद्योग, लघु उद्योगों की श्रेणी, सरकारी तथा अद्र्धसरकारी भवन व शैक्षणिक संस्थानों के भवन तथा वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में होटल, अस्पताल, ंशॉपिंग मॉल व प्लाजा शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि बड़े उद्योगों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार के लिए 2 लाख, द्वितीय स्थान के लिए 1 लाख तथा तृतीय के लिए 50 हजार रुपए पुरस्कार, एक-एक प्रशस्ति पत्र व टॉफी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार लघु स्केल इंडस्ट्रीज में प्रथम, द्वितीय स्थान के लिए 1 लाख व 50 हजार रुपए, सरकारी तथा अद्र्धसरकारी भवनों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार के लिए दो लाख व एक लाख रुपए की राशि शामिल है जबकि शैक्षणिक संस्थानों व वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के लिए प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के लिए क्रमश: एक लाख, 50 हजार व 25 हजार रुपए है।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए 7 अक्तूबर को आवेदन प्राप्त होने के उपरांत एक जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया जाएगा जो योग्य उम्मीदवार होंगे उनका आवेदन 14 अक्तूबर तक मंजूर करके राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए नाम आगे भेज दिए जाएंगे।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि भारत सरकार द्वारा देश में ऊर्जा संरक्षण की रणनीति के लिए एक नियामक ढांचा तैयार करने और ऊर्जा संरक्षण अधिनियम-2001 लागू किया गया है। यह अधिनियम 1 मार्च 2002 से शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि कोई भी संस्था अपने कार्य क्षेत्र में विद्युत उपकरण, जल हीटिंग सिस्टम, सीएफएल और टी-5 ट्यूब लाइट्स का उपयोग सरकारी संस्थाएं, आईएसआई स्टार लेबल मोटर पम्प को कृषि के क्षेत्र में उपयोग किया गया। उन्होंने बताया कि सीएफएल, टी-5 ट्यूब लाइट्स और प्रकाश उत्सर्जक डायोड (एलईडी) वाणिज्यिक और संस्थागत क्षेत्रों में तथा बिजली उपभोक्ताओं के लिए इनका उपयोग जरूरी कर दिया जाएगा।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि हरियाणा ऊर्जा संरक्षण कार्य योजना जो माननीय मुख्यमंत्री द्वारा तैयार किया गया है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा तय की गई कम बिजली खपत करने वाले उन उपभोक्ताओं जिन्होंने विभिन्न इकाइयों द्वारा ऊर्जा संरक्षण के उपयोग के लिए बिजली व ईंधन ऊर्जा बचाने में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सरकार उन उपभोक्ताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करेगी। उन्होंने कहा कि इन पुरस्कारों से बिजली उपभोक्ताओं में बिजली खपत कम करने का उत्साह पैदा होगा।
    उन्होंने कहा कि बड़े पैमाना औद्योगिकी क्षेत्रों में ऊर्जा खपत को कम करने वाले उपभोक्ताओं को प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपए, प्रशंसा पत्र तथा ट्राफी भेंट की जाती है। दूसरे स्थान पर रहने वाले उपभोक्ता को 1 लाख रुपए, प्रशंसा पत्र व ट्राफी दी जाती है। इसी प्रकार तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले उपभोक्ता को 50 हजार रुपए, प्रशंसा पत्र व ट्राफी पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी।
    डा. ख्यालिया ने बताया कि इसी प्रकार छोटे औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली की खपत कम करने वाले उपभोक्ताओं को प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपए, प्रशंसा पत्र तथा ट्राफी भेंट की जाएगी। दूसरे स्थान पर रहने वाले उपभोक्ता को 50 हजार रुपए, प्रशंसा पत्र व ट्राफी दी जाएगी। सरकारी व अद्र्ध सरकारी संस्थाओं में बिजली खपत कम करने वाले उपभोक्ताओं को प्रथम पुरस्कार 2 लाख रुपए, प्रशंसा पत्र तथा ट्राफी भेंट की जाएगी। दूसरे स्थान पर रहने वाले उपभोक्ता को 1 लाख रुपए, प्रशंसा पत्र व ट्राफी दी जाएगी। इसी प्रकार शैक्षणिक संस्थाओं में बिजली की बचत करने वाले उपभोक्ताओं को प्रथम पुरस्कार 1 लाख रुपए, प्रशंसा पत्र तथा ट्राफी भेंट की जाएगी। दूसरे स्थान पर रहने वाले उपभोक्ता को 50 हजार रुपए, प्रशंसा पत्र व ट्राफी दी जाएगी। इसी प्रकार तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले उपभोक्ता को 25 हजार रुपए, प्रशंसा पत्र व ट्राफी पुरस्कार के रूप में दी जाएगी।
    उन्होंने बताया कि यह राज्य स्तरीय पुरस्कार व्यावसायिक इमारतें जैसे होस्टल, हॉस्पीटल, शॉपिंग मॉल, प्लाजा क्षेत्रों में बिजली की बचत करने वाले उपभोक्ताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में 1 लाख रुपए, प्रशंसा पत्र तथा ट्राफी भेंट की जाएगी। दूसरे स्थान पर रहने वाले उपभोक्ता को 50 हजार रुपए, प्रशंसा पत्र व ट्राफी दी जाएगी। इसी प्रकार तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले उपभोक्ता को 25 हजार रुपए, प्रशंसा पत्र व ट्राफी पुरस्कार के रूप में दी जाएगी।

मंडियों में धान, गेहूं आदि का भूसा उठाने हेतु खोली बोली 6 सितंबर को प्रात: 11 बजे मार्किट कमेटी कार्यालय में होगी
सिरसा
1 सितंबर।  उपमंडलाधीश श्री रोशन लाल ने बताया कि मंडियों में धान, गेहूं आदि का भूसा उठाने हेतु खोली बोली 6 सितंबर को प्रात: 11 बजे मार्किट कमेटी कार्यालय में होगी। उन्होंने बताया कि मार्किट कमेटी द्वारा अनाज मंडी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ और साथ-साथ इसके अंतर्गत आने वाली सब यार्ड व खरीद केंद्रों में से वर्ष 2011-12 धान, गेहूं इत्यादि से निकला हुआ कूड़ा-कर्कट उठाने हेतु खोली बोली होगी जिसकी मुख्य शर्तें निम्नलिखित हैं।
    उपमंडलाधीश ने बताया कि ठेके की अवधि 31 मार्च 2012 तक होगी। बोलीदाता को बोली में भाग लेने से पहले 50 हजार रुपए धरोहर राशि जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि सफल बोलीदाता की बोली समाप्त होते ही राशि का 25 प्रतिशत भाग मौके पर ही जमा करवाना होगा तथा बाकी 75 प्रतिशत राशि 15 सितंबर तक जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि अन्य शर्तें मार्किट कमेटी सिरसा में किसी भी कार्यदिवस को देखी जा सकती हैं।
    उन्होंने बताया कि मार्किट कमेटी द्वारा 6 सितंबर को दोपहर 1 बजे अनाज मंडी, चतुर्थ में स्थित में धर्मकांटा को लाईसेंस फीस पर देने हेतु खुली बोली करवाई जाएगी। इसी प्रकार 2 बजे नई सब्जी मंडी में स्थित दुकान नं. 7 को लाइसेंस फीस पर देने हेतु खुली बोली करवाई जा रही है। इच्छुक व्यक्ति उक्त तिथि व समयानुसार कार्यालय मार्किट कमेटी सिरसा में पहुंचकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए मार्किट कमेटी में संपर्क किया जा सकता है।

* हल्का सिरसा के 5 गांवों की 16 किलोमीटर सड़कों को मंजूरी : गोबिंद कांडा
सिरसा
, 1 सितम्बर। हरियाणा प्रदेश कांगे्रस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कुशल नेतृत्व में व गृहराज्यमंत्री गोपाल कांडा के प्रयासों से सिरसा का समग्र विकास हो रहा है। सिरसावासियों को मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए अनेक गलियों और सड़को का निर्माण करवाया जा रहा है। यह बात कांडा ने अपने कैंप कार्यालय में जनसमस्याएं सुनने के पश्चात उपस्थित ग्रामिणों से कही। श्री कांडा ने कहा कि गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के प्रयासों से कुकड़थाना से मोचीवाली - 2.20 किलोमीटर, फूलकां से चाडीवाल - 5.60 किलोमीटर, सिरसा-केलनियां से पुराना केलनिरस- 3.15 किलामेटीर, ढ़ाणी बलकार सिंह से ढ़ाणी जांगीर सिंह बाजकां 0.91 किलोमीटर की सड़के  मंजूर हुई है। जिनका निर्माण कार्य शीघ्र ही आरंभ हो जाएगा। कांडा ने कहा कि गांवों में खेल सुविधाएं बढ़ाने के लिए सरकार वचनबद्ध है। इसी के अंतर्गत डिंग, जोधकां, नरायणखेड़ा, शेरपुरा, नेहराना में ग्रामीण खेल स्टेडियमों को मंजूरी मिल चुकी है।
इस अवसर पर  कृष्ण सैनी, प्रेम शर्मा, पृथ्वी भाटिया, भूपेश गोयल, बख्त लूथरा, कमल मेहता, हरजींद्र सिंह बब्बू सरपंच, भूपेंद्र सिंह पचार, दरयाव सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।

सालासर हनुमान मंदिर जी के विशाल जगराते का आयोजन किया गया
सिरसा
। पूर्वांचल सेवा समिति के नवनियुक्त अध्यक्ष बजरंगी गुप्ता द्वारा गत रात्रि सालासर हनुमान मंदिर जी के विशाल जगराते का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहरी कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश मेहता ने अपने कर कमलों से जागरण की ज्योत प्रचंड की व पूर्वांचल सेवा समिति के नवनियुक्त प्रधान बजरंगी गुप्ता और उसके साथियों की इस भ्ज्ञव्य आयोजन के लिए अपनी ओर से बधाई दी और संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर श्री मेहता ने सालासर बाबा हुनमान जी से सब भक्तों की मुराद पूर्ण करने तथा सुख, शांति व समृद्धि देने की कामना की। इस अवसर पर श्री मेहता के साथ जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य विनोद उपाध्याय, राजकुमार मेहता, पूर्वांचल सेवा समिति के अध्यक्ष बजरंगी गुप्ता, राम सुमेर, जितेंद्र ठाकुर, शंभू यादव, अभिमन्यू मलिक, रवि मेहता, कृष्ण सैन, सुल्तान सैनी, सोमनाथ अरोड़ा, जेपी फोटोग्राफर, रामसुमिरन, सुभाष सहित पूर्वांचल सेवा समिति के सभी गणमान्य सदस्य तथा सैंकड़़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। इस अवसर पर जागरण में कलाकारों द्वार मधुरवाणी में सालासर बाबा की महिमा का गुणगान किया गया तथा सुंदर सुंदर झांकियां निकाली गई, जिन्हें श्रद्धालुओं ने खूब सराहा।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में विकास कार्यों को अपने पूर्वकार्यकाल से भी अधिक गति प्रदान की है
सिरसा
, 1 सितम्बर। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में विकास कार्यों को अपने पूर्वकार्यकाल से भी अधिक गति प्रदान की है और आज प्रदेश के हर कोने में विकास कार्य जोरों से चल रहें हैं। यह बात जिला कांग्रेस प्रधान मलकीयत सिंह खोसा ने आज कांग्रेस भवन में आयोजित मासिक बैठक के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता औमप्रकाश केहरवाला, ब्लाक प्रधान भूपेश मेहता, दर्शन इंदौरा, जिला पार्षद कैलाश कंबोज, नगरपार्षद रमेश मेहता, हरदास रिंकू, गिरधारी लाल कस्वां, हनुमानदास पटीर, जरनैल सिंह बराड, रत्नलाल गेदर, रमेश खट्टर, रघुवीर सांई, मा. संतलाल, ओपी एंथोनी, मलकीत सिंह फौजी, कर्मसिंह सरपंच, अश्विनी ढूकडा सरपंच, बलविंद्र सिंह नामधारी, डा.सोहन सिंह थिराज, जगजीवन बाजवा नाईवाला, बुटा सिंह रानियां, भूपेंद्र सिंह राठौर, दाताराम पूर्व सरपंच, निर्मल गनेरीवाला, सहीराम सहारण, राकेश वाल्मीकि, बली सिंह, सुभाष सैनी, रूपराम, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इससे पूर्व खोसा ने गणेश चतुर्थी व ईद की सभी को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने पूरे प्रदेश में दलगत भावना से ऊ पर उठकर कार्य किया है और यही कारण है कि आज प्रदेश का कोई कोना विकास से अछूता नही है। कांग्रेस जिलाप्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े जनप्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाकर पंचायती राज संस्थाओं को और अधिक सशक्त करने का कार्य किया है जिसके लिए प्रदेश की जनता उनका आभार व्यक्त करती है।
खोसा ने कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की निष्ठा व लग्न से ही पार्टी ताकतवर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी कार्यकर्ताओं के सम्मान में किसी प्रकार की कमी नही छोड़ते। कार्यकर्ताओं के लिए उनके दरवाजे हर समय खुले रहते है। खोसा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाए और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें।

पुलिस समाचार
सिरसा,
1 सितम्बर: जिला की ओढ़ा पुलिस ने गत 20 अगस्त की शाम को ओढ़ा क्षेत्र में स्थित एसडी पैट्रोल पंप पर हुई लूट की घटना के चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को ओढ़ा थाना प्रभारी निरिक्षक रवि खुंडिया पर आधारित पुलिस टीम न दबिश देकर पंजाब के बग्गा क्षेत्र से  काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान शैलेन्द्र सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी बग्गा थाना रामां मंडी (पंजाब) के रूप में हुई है। आरोपी को डबवाली अदालत में पेश किया जाएगा। मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए ओढ़ा थाना के प्रभारी निरिक्षक रवि खुंडिया ने बताया  कि गत 20 अगस्त को हुई इस लूट की घटना में आरोपी लगभग 9 हजार की नगदी, तीन मोबाइल फोन लूटकर ले गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि इस संबंध में पैट्रोल पंप के सेल्जमैन राम लाल पुत्र काशीराम निवासी कर्मशाना की शिकायत पर भादस: की धारा 392,342,506,34 के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ की थी। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए इस घटना के तीन आरोपियों रवि पुत्र राजेन्द्र, गुरमीत पुत्र थाना सिंह निवासी बंगी निहालसिंह वाला तथा अंबा पुत्र सतपाल निवासी मलकाना (पंजाब)को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। थाना प्रभारी निरिक्षक रवि खुंडिया ने बताया कि पहले पकड़े गए तीनों आरोपियों को डबवाली अदालत में पेशकर पूछताछ हेतू व लूटी गई राशि व मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। उन्होंने बताया कि रिमांड पर लिए गए आरोपियों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर लूटी गई 3500 रूपए की नगदी,दो मोबाइल फोन वारदात में प्रयुक्त किए गए दो मोटरसाइकिल, एक एयर गन तथा एक 315 बोर का नाजायत पिस्तौल बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए चौथे आरोपी शैलेन्द्र सिंह से पूछताछ कर लूटी गई बाकी राशि बरामद की जाएगी।
सिरसा,1 सितम्बर: जिला की नाथूसरी चौपटा पुलिस ने गत 30 अपे्रल को गांव चाहरवाला में हुई गोलीबारी के मामले में वांछित तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान विनोद कुमार पुत्र शंकर लाल निवासी परलीका राजस्थान के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त 32 बोर का नजायाज पिस्तौल व एक बलौरो गाड़ी भी बरामद कर  ली है। मामले के जांच अधिकारी चौपटा थाना के उपनिरिक्षक श्री भगवान ने बताया कि बीती 30 अपै्रल को गांव चाहरवाला में हुई गोलीबारी में मंगतू राम पुत्र चंदू राम निवासी चाहरवाला घायल हो गया था। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मंगतू राम की शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ भादस: की धारा 148,149,307,506 व शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ था। जांच अधिकारी सहायक उपनिरिक्ष श्रीभगवान ने बताया कि इस घटना के दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
सिरसा,1 सितम्बर: जिला शहर सिरसा पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से यातायात नियमों की अवेहलना करने तथा वाहन ओवरलोडिंग के मामले में दो ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर ट्रक कब्जे में ले लिए हैं। प्रथम घटना में शहर पुलिस ने ट्रक नम्बर 13जीबी 0001 एक चालक सुभाष पुत्र बीरबल निवासी सिवानी, जिला भिवानी को परशुराम चौक क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। उक्त ट्रक में ओवरलोड  रेता भरा हुआ था और ट्रक को लापरवाही व तेजगति से चला रहा था। दूसरी घटना में शहर सिरसा पुलिस ने सांगवान चौक  क्षेत्र से ट्रक नम्बर आरजे 31जीए 0005 के चालक राजेन्द्र सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी रातुसर जिला हनुमानगढ़ (राजस्थान) को गिरफ्तार किया है। उक्त ट्रक में भी ओवरलोड रेता भरा हुआ था और चालक लापरवाही व खतरनाक ढंग से चला रहा था। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में भादस: की धारा 279,336 व पीडीपीपी एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।
सिरसा,1 सितम्बर: शहर सिरसा पुलिस ने गश्त और चैकिंग के दौरान अपराधिक दृष्टि से घूम रहे एक व्यक्ति को 12 इंच लंबे छूरे के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान राकेश कुमार पुत्र  राधेश्याम निवासी थेड़ मौहल्ला सिरसा के रूप में हुई है। आरोपी को छूरे के साथ रानिया गेट सिरसा क्षेत्र से काबू किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना शहर सिरसा में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
    वहींं एक अन्य घटना में शहर सिरसा पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान 12 बोतल देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को ऑटो मार्केट क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कृष्ण पुत्र शंभू नाथ निवासी एमसी कालोनी सिरसा के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं दूसरी ओर रानिया पुलिस ने 19 बोतल देसी शराब के साथ रानिया से एक व्यक्ति को काबू किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान नोरंग राम पुत्र तुलसा राम निवासी वार्ड 9 के रूप में हुई है।

डा. अशोक तंवर ने जिलावासियों को गणेश चतुर्थी और सिरसा जिला के स्थापना दिवस की हाॢदक बधाई और शुभकामनाएं दी
सिरसा
,1 सितंबर: सिरसा लोकसभा के सांसद एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डा. अशोक तंवर ने जिलावासियों को गणेश चतुर्थी और सिरसा जिला के स्थापना दिवस की हाॢदक बधाई और शुभकामनाएं दी है।
                   यहां जारी अपने शुभकामना संदेश में सांसद तंवर ने कहा कि इस दिन गणेशोत्सव पूरे देश में मनाया जाता है। गणेश हमें माता-पिता का आदर करने की प्रेरणा देते हैं क्योंकि माता-पिता की परिक्रमा करके ही उन्होंने पूरी पृथ्वी की परिक्रमा का संदेश दिया था। इसीलिए उन्हें गणपति बप्पा कहा जाता है।
                                       सांसद ने सिरसा जिला के स्थापना दिवस की हाॢदक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सिरसा धार्मिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से काफी समृद्ध जिला है। इस जिला में सरस्वती नदी का उल्लेख आता है वहीं इसे शैरिष्क नगर या सरसाईं नगरी के नाम से भी जाना जाता है। अपनी स्थापना के बाद 36 साल में सिरसा ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। पूरे देश में यह जिला अलग मुकाम रखता है। राजनीतिक रूप से भी इसकी ख्याति देशभर में है। नेत्रदान, रक्तदान के क्षेत्र में भी सिरसा के लोगों ने पूरे देश में नाम कमाया है।                                                    
                                      सांसद अशोक तंवर ने अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि इस जिला को किसी भी सूरत में पिछडऩे नहीं दिया जाएगा। राज्य सरकार सिरसा संसदीय क्षेत्र में एक मेडीकल कॉलेज की स्थापना करने जा रही है। पहले भी यहां शिक्षा की उन्नति के लिए बड़े स्तर पर प्रयास किए गए हैं जिससे अब इस जिला के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। संसदीय क्षेत्र में शिक्षा तंत्र की मजबूती के लिए केंद्र व राज्य सरकार की मदद से कई अहम योजनाओं पर काम जारी है।  इस प्रक्रिया मेंं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से तीन नए कॉलेजों के अलावा एक सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्थापना प्रस्तावित है।  सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्थापना राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर दस पर उपयुक्त स्थान पर की जाएगी।
                सांसद तंवर ने कहा कि इस क्षेत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे के विकास में यहां अभी बहुत काम किए जाने की गुंजाइश है। इस क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा का विस्तार हो और रोजगार के नए अवसर पैदा हों,इसके लिए हर संभव उपाय करने के लिए उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। उन्होंने कहा कि इस साल के रेल बजट में इस क्षेत्र के लिए दो नई रेल लाइनों पर सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ करने का प्रावधान किया गया है। सिरसा रेलवे स्टेशन क ा मॉडल स्टेशन भी इस क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका अदा करेगा।
                  उन्होंने कहा कि सिरसा जिला के लोगों के सहयोग से आने वाले समय में रुके हुए विकास कार्यों को गति दी जाएगी। उन्होंने जिलावासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आने वाले कुछ महीने व्रत, त्योहार और पर्वों के हैं। सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ इन पर्वों की शुचिता को बनाए रखें और आपसी सद्भाव का परिचय दें।
      
किसी को अभाव का तो किसी को स्वभाव का तनाव: मुनि  श्री अर्हत् कुमार
सिरसा
, 1 सितम्बर। आधुनिक युग की भागदौड़ भरी जिंदगी में व्यक्ति के पास सभी प्रकार की सुविधाएं हैं, परंतु फिर भी वह इनका उपयोग उचित प्रकार से नहीं कर पा रहा है, अपितु और अधिक बेचैन और तनावग्रस्त होता जा रहा है। यह विचार मुनि श्री अर्हत् कुमार ने पर्युषण दिवस के सातवें दिन ध्यान दिवस पर तेरापंथ जैन सभा में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि आज के युग में तनाव एक प्रमुख समस्या है। पालक हो या युवा सभी एक ही बात कहते हैं कि वह बहुत ही तनाव में हैं। आज के सुविधावादी युग में हर व्यक्ति तनाव के घेरे में हैं। किसी को अभाव का तनाव है तो किसी को स्वभाव का। इसलिए आज व्यक्ति सबकुछ होने के उपरांत भी भीतर से अधिक बेचैन है। उन्होंने कहा कि आग्रहवाद, सत्ता, स्वार्थ, सहनशीलता की कमी, अंधविश्वास, अहंकार, कषाय की तीव्रता तथा व्यवस्था का अभाव ही मनुष्य की अशांति का प्रमुख कारण है। इन कारणों से मानव अधिक तनाव में आ जाता है और वह भीड़ से भागने का प्रयास करता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को तनाव से मुक्ति पाने के लिए व्यक्ति को प्रेक्षाध्यान का अभ्यास करना चाहिए। दीर्घ श्वास प्रेक्षा, कायोत्सर्ग का प्रयोग व व्यस्तता में से भी थोड़ा समय निकालकर कुछ क्षण का ध्यान करना चाहिए। इसके साथ-साथ व्यक्ति को कार्य का नियोजन करना भी आना चाहिए। व्यवहार में मधुरता, सभी से सम्मान व्यवहार आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं का पालन कर व्यक्ति अपने मंगल भविष्य का निर्माण कर सकता है।
    सहयोगी संत मुनि श्री भरत कुमार जी ने प्रेक्षाध्यान के महत्व पर बल देते हुए कहा कि प्रेक्षाध्यान का अर्थ है, देखना। अर्थात आत्मा को आत्मा के द्वारा देखना।
देखो अपने आप को, जानो अपने आप,
अपने को देखे बिना, मिले न भव संताप।
उन्होंने कहा कि प्रेक्षाध्यान अप्रमाद की साधना है।

आत्मावलोकन का महापर्व संवत्सरी कल
सिरसा
। आत्मावलोकन का महापर्व संवत्सरी कल 2 सितम्बर को तेरापंथ जैन भवन में प्रात: 8 बजे से प्रारंभ हो रहा है, जिसमें पूरे भारतवर्ष के साथ-साथ अनेक देशों में लाखों श्रद्धालु उपवास, पौषध इत्यादि की अराधना करते हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के सचिव संजय गर्ग ने बताया कि यह महापर्व मुनि श्री अर्हत् कुमार के पावन सानिध्य में आयोजित होगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी आत्मा का कल्याण करें।                    

हुडडा सरकार भ्रष्टाचार को हरियाणा से मिटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं
सिरसा
। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने गांव मोचीवाली के पशु अस्पताल में आयोजित एक जनसभा में कहा कि हुडडा सरकार भ्रष्टाचार को हरियाणा से मिटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसके लिए राज्य सरकार ने कमर कस ली है। सरकार रिश्वत लेने और देने वालों के खिलाफ वर्तमान कानून को सख्त बनाने की तैयारी में है। इससे पहले जनसभा में पहुंचने पर श्री शर्मा का लोगों ने स्वागत किया। इस मौके पर मा. राजकुमार वर्मा, सरपंच सज्जन, रवींद्र मलिक, बलजीत महिया, हरीश सोनी, राम सिंह ढिढानिया, पूर्ण चंद गिरधर, संजय शर्मा, बृजदान चारन, ठंडीराम, भगवंत ढाका, शीशपाल, प्रदीप बागड़ी, सुशील बागड़ी, गौतम शर्मा, जुगलाल छिंपा, भीमू छिंपा, मोहनलाल ईरकाण, नत्थू राम पंच सहित अनेक लोग मौजूद थे।
     श्री शर्मा ने लोगों की समस्या सुनी और कहा कि पारदर्शी नीतियों व विकासकारी योजनाओं के सफलतापूर्वक कार्य की बदौलत प्रदेश के गांव आधुनिक बनते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा पंचायतों के सशक्तिकरण तथा ग्राम स्वराज के लिए मजबूत कदम उठाए जा रहे हैं। पेंशन वितरण प्रणाली बेहतर बनाने के लिए इसमें बदलाव किया जा रहा है जिसमें पेंशन अब बंैकों के माध्यम से उनके खातों में डाल दी जाएगी, इससे पेंशन वितरण कार्य में पारदर्शिता बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकार बुजुर्गों की दिक्कत को समझती हैं और अब पेंशन सीधे लाभार्थियों के खातों में जाएगी और कोई बीच का व्यक्ति नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा की कांगे्रस सरकार तथा केन्द्र की यूपीए सरकार अपने लक्ष्य एवं देश का विकसित राष्ट्र बनाने के लिए निरंतर कार्यरत हैं। इस दिशा में हरियाणा सरकार ने अनेक कदम भी उठाए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि राज्य की भूमि अधिग्रहण नीति देश में सबसे ज्यादा प्रचलित हुई और उसे केन्द्र सरकार व अन्य राज्यों की सरकारें ने सराहा है और इसका अनुसरण कर रहे हैं।

श्री गणेश जी भारतीय गणतन्त्र के देवता हैं इसलिए प्रथम पूज्य हैं
 सिरसा
, 1 सितम्बर। श्री गणेश जी भारतीय गणतन्त्र के देवता हैं इसलिए प्रथम पूज्य हैं और हमारे पौराणिक आख्यानों में सर्व साधारण को बताने के लिए कुछ भी बताया गया हो। वे हिमशैल सुता माँ पार्वती और हिमालय में तपस्यारत सर्वमंगलकारी शिवजी के पुत्र हैं ,तो माँ की आज्ञापालन करने के कारण पिता ने उनका सिर काट डाला था ,बाद में हाथी का सिर लगाया। आदि आदि। ये बात इनेलो के जिला प्रैस प्रवक्ता कृष्ण गुम्बर ने गणेश महोत्सव की शुभकामनाएं देते हएु कहीं। उन्होंने कहा कि सही तो बात यह है कि वे भारतीय जन जीवन के प्रतीक हैं। इसीलिए उनका हाथी जैसा शक्तिशाली मस्तक, परम बुद्धिमान, अत्यंत छोटी आँखें, बहुत बड़े कान, बड़ा उदर, मोदक प्रिय ,चूहे की सवारी आदि सब प्रतीक स्वरूप ही हैं।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष की गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है। भारतीय गणतन्त्र जागृत हो रहा है। आइए इस जागरण के महायज्ञ में हम भी अपनी त्याग और संकल्प की आहुति डालें और सर्वपूज्य गणेश जी की सच्चे मन से आराधना करें।
उन्होंने कहा गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर आपका हार्दिक अभिनन्दन है। हमारी चेतना शुभ मार्ग की ओर अग्रसर हो। पाखंड और दिखावे से दूर होकर हम राष्ट्र की आराधना में तन-मन और धन से जुटे और इस देश को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाकर ही चैन की साँस लें।

एफसीआई के कार्यालय में श्री बस्ती राम जी बिश्नोई की सेवानिवृत्ति पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया
ऐलनाबाद
: एफसीआई के कार्यालय में श्री बस्ती राम जी बिश्नोई की सेवानिवृत्ति पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विभाग के सभी कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। श्री बिश्रोई ने 35 साल 3 महीने का अपना कार्यकाल बखूबी से निभाया। बस्ती राम के कार्यालय में पहुंचने पर साथी कर्मचारियों ने ढोल नगाड़े व पटाखे चलाकर और फूल मालाओं से स्वागत कर गुलाल लगाया। कार्यक्रम में भगवान सहाय ने मंच का संचालन बखूबी से किया। उन्होंने श्री बिश्नोई की सर्विस के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की व उन्होंने कहा कि श्री बिश्रोई आने वाले साथियों के लिए सदा ही प्रेरणा का स्त्रोत रहेंगे। इस अवसर पर अनेक साथियों ने अपने विचार रखे जिसमें सर्व श्री शमशेर सिंह पूनियां असिस्टेंट मैनेजर, रमेश स्वामी, पवन शर्मा, जीआर भाटिया, कपिल देव टैक्नीकल असिसटेंट, सुशील सैनी, विजय कुमार, विनोद कुमार व संजीव शर्मा उपस्थित थे।

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर प्रोफेसर संजीव कालड़ा के निवास स्थान पर गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया
सिरसा
, 1 सितम्बर। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर प्रोफेसर संजीव कालड़ा के निवास स्थान पर गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें हरियाणा यूनियन ऑफ जनिलिस्ट्स के प्रदेशा अध्यक्ष बलजीत सिंह ने बतौर मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डबवाली स्कूल के प्रींसिपल मदनलाल कालड़ा ने की। वहीं इस कार्यक्रम में एस.एम शर्मा ने वशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की। इस महोत्सव में संजीव कालड़ा और उनके परिवार द्वारा अपने हाथों से बनाई गई गणेश भगवान की पेंटिंग और तस्वीरें को प्रदर्शित किया गया जिन पर आंखे दान करने और कन्या हत्या जैसे सामाजिक बुराईयों को दूर करने के संदेश अकिंत किए गए है। इस भव्य महोत्सव के मौके पर हयूज के प्रदेशाध्यक्ष बलजीत सिंह ने गणेश महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि आज अत्याधुनिकता के इस दौर में हाथों की कला जिंदा है। उन्होंने कहा कि हमने गणेश भगवान के अनेक रूपों के बारें में सुना तो जरूर था लेकिन आज संजीव कालड़ा की चित्रकारी देख कर लग रहा है कि बाकई ही भगवान गणेश के रूप अनकों है जिसकी शायद काई सीमा नहीं। भगवान गणेश की विभिन्न प्रकार की चित्रकारी बात रही है कि हर शुभ काम करने से पहले उन्हें ही क्यों याद किया जाता है। उनहोंने कहा कि ये और भी अच्छी बात है कि सामाजिक बुराई को भी चित्रकारी के जरिए दूर करने का प्रयास कर रहे है। वहीं इस चित्रकारी के बारें में संजीव कालड़ा का कहना है कि वे सन् 2000 से ही चित्रकारी करते आए है और भगवान गणेश के चित्र बनाते आए है। उनका मानना है कि वे इन पेंटिंग के जरिए समाज को आंखें दान और लड़की बचाओं जैसी कुरूतियों को रोकने का एक अच्छा मैसज दें सकते है। इस मौके पर बलदेव धावड़ा वशिष्ठ अतिथि, सुषमा, वैशाली, आदित्य, सिकन्दर खटर, संजीव मुजाल, नरेन्द्र कटारिया, हरदेव सिंह, राजीव, सुरेन्द्र कुमार सहित अनेक लोगों ने इस महोत्सव में शिरकत की।

डेरा सच्चा सौदा की सिरसा ब्लाक की साध संगत द्वारा नामचर्चा का आयोजन किया गया
सिरसा
। डेरा सच्चा सौदा की सिरसा ब्लाक की साध संगत द्वारा नामचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साध संगत ने 26 जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन वितरित किया।
सरकुर्लर रोड़ पर एलआईसी भवन के पीछे स्थित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के फूड एवं वस्त्र बैंक के समक्ष वीरवार को प्रात: नामचर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में डेराप्रेमियों ने शिरकत की। इस मौके पर कविराज भाइयों ने मधुरवाणी में सतगुरू की महिमा का गुणगान किया। इस अवसर पर ब्लाक भंगीदास कस्तूर इन्सां ने बताया कि गुरूगद्दीनशीं माह के पावन अवसर पर सिरसा ब्लाक की सााध संगत ने 26 जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा है, जिसमें प्रेमी प्रेम धींगड़ा के परिवार का बहुमूल्य सहयोग रहा है। धींगड़ा परिवार ने अपने बेटे के नौकरी लगने की खुशी में राशन वितरण में सहयोग दिया है। उन्होंने बताया कि साध संगत द्वारा हर माह की पहली तारीख को जरूरतमंद परिवारों को एक माह का राशन वितरित किया जाता है। साध संगत पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के वचनों पर अमल करती हुई सप्ताह में एक दिन का उपवास रखती है तथा अपने हिस्से का राशन जरूरतमंद परिवारों के लिए बचाती है। इस मौके पर ब्लाक के जिम्मेवार सदस्य जीत इन्सां, सुरेंद्र इन्सां, सुरेंद्र छाबड़ा, सुरेश मोंगा, औमप्रकाश, हरीकृष्ण, हरी सिंह, गुलजारी लाल, राजेंद्र मिढा, सुजान बहन नीलम, वीणा हंस, प्रवीण,सुदेश सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

विद्यार्थियों ने किया युवा संसद का आयोजन
ओढ़ां
-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिसालियाखेड़ा में राज्य शैक्षणिक अनुसंधान संस्थान की ओर से युवा संसद का आयोजन किया गया जिसमें पर्यवेक्षक के रूप में डिंग डाइट से वरिष्ठ प्रवक्ता हरमेल सिंह और विजय सचदेवा ने भाग लिया। युवा संसद में मुख्य रूप से भ्रष्टाचार, शिक्षा का अधिकार, बाढ़, महंगाई और सामाजिक कुरितियों संबंधी मुद्दे उठाए गए तथा सांसदों के मध्य तीखी बहस भी देखने को मिली।
    युवा संसद के दौरान प्रधानमंत्री की भूमिका कक्षा नौवीं के अजय कुमार ने निभाई। इसी प्रकार वित्त मंत्री के रूप में दस जमा दो के नानक चंद, स्पीकर नौवीं के रोबिन, पयर्टन मंत्री नौवीं के योगेश, संचार मंत्री नौवी के रजनीकांत, कृषि मंत्री नौवीं के अरविंद, श्रम मंत्री नौवीं के अजय, इस्पात मंत्री नौवीं मनोहर लाल, खाद्य मंत्री नौवीं के संदीप कुमार बने तथा युवा संसद में विपक्ष के नेता के रूप में नौवी के अभिषेक, राधेश्याम, सूर्यप्रकाश और सुमित नजर आए। भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर संसद में विपक्षी दलों ने काफी शोर शराबा किया और जनलोपाल बिल को अबिलंब लागू करनेकी मांग की। युवा संसद का कार्यक्रम एक घंटे से ज्यादा समय तक जारी रहा। इस अवसर पर प्रिंसिपल भूप सिंह, प्राध्यापक देवानंद, कमल जैन, रवींद्र पारिक और ओमप्रकाश सहित सभी स्टाफ सदस्य तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।

पैट्रौल पंप पर डकैती के आरोपी न्यायिक हिरासत में
ओढ़ां
-ओढ़ां में जीटी रोड पर स्थित एस.डी पैट्रौल पंप पर डकैती डालने के चारों आरोपियों को गुरुवार को डबवाली स्थित  उपमंडल न्यायिक दंडाधिकारी डॉ. अतुल मडिय़ा की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
    ओढ़ां पुलिस ने 27 अगस्त को डकैती के तीन आरोपियों 24 वर्षीय गुरमीत सिंह उर्फ मोटा निवासी बंगी निहाल सिंह वाला थाना रामां मंडी, 23 वर्षीय रवि कुमार उर्फ लल्ला पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी बंगी निहाल सिंह थाना रामां मंडी और 24 वर्षीय अंबा पुत्र सतपाल निवासी मलकाना थाना रामां मंडी को रिमांड पर लिया था और रिमांड के दौरान पुलिस ने उनके चौथे साथी सलविंद्र सिंह को गिरफ्तार करने के अलावा उनके कब्जे से डकैती में प्रयुक्त दोनों मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन, 10 हजार रुपए की नकदी तथा दो पिस्तौल जिनमें से एक खिलौना पिस्तौल है और दूसरा असली पिस्तौल आदि बरामद किए।
    उल्लेखनीय है कि 20 अगस्त की शाम को सात बजे दो मोटरसाइकिलों पर सवार उक्त चारों आरोपी ओढ़ां में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 10 पर स्थित एस.डी पैट्रौल पंप से पिस्तौल दिखाकर वहां उपस्थित दो कारिंदों से 10 हजार रुपए की नकदी और तीन मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए थे तथा ओढ़ां पुलिस ने सैल्जमैन जिला प्रतापगढ़ यू.पी निवासी रामलाल की शिकायत पर डकैती डालने, जान से मारने की धमकी देने और शस्त्र अधिनियम का मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी थी। छानबीन करते हुए पुलिस ने सी.सी कैमरे में देखे गए फोटो के आधार पर बंगी निहाल सिंह वाला थाना रामां मंडी पंजाब से चार में से उक्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।

ग्राम पंचायत ने करवाया मच्छरमार दवा का छिड़काव
ओढ़ां
-गांव ख्योवाली में ग्राम पंचायत ने मलेरिया व डेंगू पर नकेल डालने के लिए मच्छरमार दवा का छिड़काव करवाया। पिछले दिनों ग्राम पंचायत द्वारा गांव में सफाई अभियान चलाया गया था जिसके तहत गांव की सभी नालियों व गलियों की सफाई करवाई गई थी। इस विषय में गांव की सरपंच रीना बिरट ने बताया कि गांव को साफ सुथरा रखने के लिए गांववासियों का सहयोग अतिआवश्यक है अकेलर ग्राम पंचायत पूरे गांव को साफ सुथरा नहीं रख सकती। इस अवसर पर पंच कुलबीर सिंह, सरस्वती देवी, कृष्णा देवी, असमानी देवी, मंजू बाला, राम सिंह, कृष्ण लाल, रमेश कुमार, कृष्ण श्योराण और भानीराम तथा गांववासी तनसुख नंबरदार, साधूराम, कुंभाराम फौजी, देवीलाल, जीतराम सहायक और जयकिशन गुर्जर सहित अन्य गांववासी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment