Sunday, May 22, 2011

प्रादेशिक समाचार, हिन्दी

तिथिः-20.05.2011
मुख्य समाचार:-
* हरियाणा के सिंचाई मंत्री ने पंजाब सरकार एवं पंजाब के नेताओं द्वारा हांसी बुटाना नहर के मामले पर
मीडिया में भ्रामक ब्यानबाजी पर आपत्ति जताई है।
* देश का दूसरा आधुनिक वाहन इन्सपैक्शन व टैस्टींग सैंटर रोहतक जिले के कन्हेड़ी गांव में स्थापित किया
जायेगा।
* हरियाणा पुलिस को अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया जायेगा।
* हरियाणा सरकार प्रदेश की विभिन्न औद्योगिक इकाईयों में कार्यरत श्रमिकों की लड़कियो का खर्चा स्वयं
वहन करेगी।
वित्त एवं सिंचाई मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने पंजाब सरकार एवं पंजाब के नेताओं द्वारा हांसी बुटाना नहर के
मामलें पर मीडिया में भ्रमक ब्यान बाजी करने पर कड़ी आपत्ति जताई है। चंडीगढ़ से जारी एक वक्तव्य में कैप्टन
यादव ने कहा कि यह दुर्भाग्य पूर्ण है कि पंजाब में होने वाने विधान सभा चुनावों के दृष्टिगत राजनेता इस मुद्दे
को उठा रहे है कि जबकि वे जानते है कि इससे पंजाब राज्य का कोई लेना देना नही है उनहोंने कहा कि यह
मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचारधीन है और उनके द्वारा इस पर टिप्पणी करना ाही नही है। उन्होंने कहा कि
सर्वविदित है कि घग्गर क्षेत्र बाढत्र संभावित है और हांसी बुटाना पहर के बनने से पहले भी बाढ़ कई बार आ
चुकी हैं इसी लिये राष्ट्रीय प्राधिकरण ने बाढ़ के पानी के उपयोग की योजना बनाई है जिसे पांजाब पने अपनी
सैडान्तिक मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों की बी बी एम बी से अध्कि बिजली उत्पादन, घग्गर क्षेत्रं
वर्षा के जल के उपयोग भाखड़ा व पौंग बांधों में अध्रिक जलस्तर से पैदा स्थिति काबू करने जैसे पारस्परिक
हितों के मुद्दे पर ध्यान देना ही समय की मांग है।

देश का दूसरा आधुनिक वहान इंस्पेकशन व टेस्ंिटग सेटर हरियाणा को मिला हैं सांसद श्री दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने
केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री सी पी जोशी से मुलाकात के बाद यह जानकारी देते हुये बताया कि
रोहतक के कन्हेड़ी गांव में 14 करोड़ रूपये लागत से स्थापित होने वाले इस सेंटर में हर वर्ष सवा से डेढ़ लाख
वाहनों का निरीक्षण व परीक्षण किया जा सकेगा। केंद्रीय मंत्रालय ने 11 वीं योजना के तहत देश भर में इस तरह
के दस मॉडल सेंटर मंजूर किये है जिसमें से रोहतक के इस केंद्र को औपचारिक स्वीकृति मिल गई है। केंद्र ने
योजना के क्रियान्वयन के लिये इंटरनैशनल सेंटर फॅार ओटोमैटिक टैक्नॉलोजी को अधिकृत किया हैं सांसद ने
बताया कि इस वाहन इंस्पेकशन व टेस्टिंग सेंटर से सड़क सुरक्षा के साथ साथ व्यावसायिक वाहनों को चलाने की
लागत संबंधी अनुमान भी लग सकेगा। ऐसा देश का पहला सेंटर मध्यप्रदेश के छिदवाड़ा में स्थापित हैं

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की वितायुक्त एवं प्रधान सचिव श्रीमती नवराज संधु ने कहा है कि हरियाणा के चार
खंडों सिरसा, अंबाला, सोनीपत व घरौंडा में स्मार्ट कार्ड बनाने का पायलट प्रोजैक्ट कल से ष्शुरू किया जायगा।
श्रीमतजी संधू ने यह जानकारी सिरसा, अंबाला , सोनीपत व करनाल के उपायुक्तों से विडीयों कॉन्फग्रेसिग से
बातचीत के बाद देते हुये कहा कि सिरसा ग्रामीण खं डमें कुल 40 हजार 70 स्मार्ट कार्ड बनाये जायेंगे। इसके
लिये गांव व जिला स्तर पर कमेटियां बनाई गई है। कार्ड बनाने के कैंप स्कूलों में नम्बर दारों व सरपंचों के
सहयोग से लगाये जायेंगे और समय समय पर घर घर जा कर प्रचार प्रसार भी किया जायगा।

मुख्यमंत्री संसदीय सचिव अनील यादव ने कहा है कि नारनौल में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने में कोई
कसर नही छोड़ी जायगी। इसके लिये मुख्यमंत्री ने रिवाड़ी जिले के अटेली मंडी क्षेत्र के गावों में बोरवेल कराने के
लिये 50 लाख रूपये मंजूर किये गये है। अटेली मंडी कस्बे में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि क्षेत्र की
ग्राम पंचायतों से पेयजल संकट वाले गांवों में बोरवेल लगाने के प्रस्ताव मांगे जा रहे है इसका पूरा खर्च सरकार
वहन करेगी।

हरियाणा पुलिस को दंगाइयों से निपटने के लिये दंगा विरोधी उपकरण सहित अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया
जायगा। हिसार मंडल के पुलिस महानिरीक्षक ने सभी एस पी एस की हिसार में आयोजित एक अपराध गोष्ठह में
बताया कि अपराधों पर निमंत्रण हेतु , चुरापोस्त व अफीम लाने वाले अपराधिक गैंगों की गतिविधियों, ठिकानों पर
छापे मारी कर उन्हे सजा दिलाई जाय। साथ दी सूचीगत अपराधियों का वर्गी करण कर, अतिवांछित के लिये
ईनाम घोषित हो तथा आधुनिक वैज्ञानिक प्रणाली का प्रयोग किया जाय। उन्होंने बताया कि एक अंर्तराष्ट्रीय संस्था
द्वारा किये गये एक सर्वेक्षण में शामिल भारत के विभिन्न थानों में हरियाणा के 23 आर्दा थाने शामिल थे उसमें से
हिसार मंडल के चार थानों ने पहला, दूसरा , तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त किया।

प्रदेश सरकार स्कूल निरीक्षण प्रणालियों को सुदृढ़ करने के लिये मुख्यालय पर एक स्वतंत्र निरीक्षण सेल स्थापित
करेगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने चंडीगढ़ में बताया है कि प्रत्येक राजस्व मंडल के लिये इस सेल
की एक टीम होगी तथा प्रिंसीपल स्तर के दो अधिकारी पर कुल आठ कर्मचारी इस काम के लिये मुख्यालय पर
प्रतिनियुक्ति पर लिये जायेंगे ।

राज्य सरकार प्रदेश की विभिन्न औद्योगिक इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों की लड़कियों की पढ़ाई का खर्च
उठायेगी और वित्तीय मदद पांचवी से आठवी कक्षा तक की छात्राओं को दी जायेगी। सरकारी प्रवक्ता ने बताया
कि श्रमिकों की लड़कियों को वर्दी , पाठय पुस्तकें व अन्य सामग्री देने के लिये प्रत्येक श्रमिक को दो हजार रूपये
की एक मुश्त सहायता राशि दी जायेगी। योजना के तहत श्रमिकों की तीन लड़कियों तक यह सुविधा मिलगी और
यह लाभ उन्ही श्रमिकों को मिलेगा जिन्होंने किसी संस्था में दो वर्ष कार्यकाल पूरा किया हो और वेतन प्रतिमाह
पांच हजार से कम हो।

यमुनानगर में बाढ़ रोकथाम के सभी कार्य कल तक पूरे कर लिये जायेंगे। जिला उपायुक्त श्री अशोक सांगवान ने
बताया है कि हथिनी कुंड बैराज की मरम्मत पर दो करोड़ 18 लख रूपये खर्च किये गये है और गत वर्ष आई
बाढ़ के बाद ताजेवाला हैड वर्क वर काम चल रहा है जिस पर पौने चार करोड़ रूपये खर्च आयेंगे। उपायुक्त ने
बताया कि जिले में बाढ़ रोकथाम प्रबंधों पर 68 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जा रही है।

फतेहाबाद पुलिस ने शहर के इंडस्ट्रियल एयरा में स्थित एक पशु आहार बनाने वाली फर्म के खिलाफ मामला दर्ज
किया है। कुछ दिन पूर्व स्थानीय एस डी एम ने वहॉ छापा मार कर आहार में मिलाये जा रहे रंग पिसे पत्थर व
अन्य मिलावटी सामान बरामद किया था।

हरियाणा पर्यावरण विभाग द्वारा 22 मई रविवार को अंर्तराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर पंचकूला जिले
के मल्लाह पिंजौर हर्बल गार्डन में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजिन किया जा रहा है।
विभाग के प्रवक्ता ने चंडीगढ़ में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग के निदेशक डाक्टर अवतार सिंह समारोह
का उद्घाटन करेंगे जबकि समापन अवसर पर एस आर एम तकनीकी महाविद्यालय बरवाला के प्राचार्य श्री वी के
गर्ग मुख्य अतिथि होंगे।

हरियाणा की विभिन्न मंडियों में अब तक 67 लाख 88 हजार टन गेहॅू की आवक हुई है जिसमें सये 67 लाख 84
हजार टन गेहॅू की खरीद 6 सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा तथा 4084 टन गेहॅू की खरीद व्यापारियों द्वारा की गई
है।

No comments:

Post a Comment